आष्टा 28 मार्च (नि.प्र.)। केरल प्रांत के कन्नूरजिले में मार्क्सवादी कम्यूनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्र वादी संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 4 स्वयं सेवकों की क्रूरता पूर्वक हत्या किये जाने के विरोध में आज सभी स्थानों पर तहसील स्तरीय धरना आंदोलन कर विरोध प्रकट किया । आज आष्टा तहसील मुख्यालय में बड़ा बाजार में भी राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के स्वंय सेवकों ने धरना दिया 3 बजे से 4 बजे तक दिये उक्त धरने में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वंय सेवक भाजपा व अन्य हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । उक्त धरना स्थल पर वरिष्ठ स्वयं सेवक जगदीश पटेल एवं दिलीप महांकाल ने केरल में घटी उक्त घटना की विस्तृत जानकारी अपने उद्बोधन में दी। यहाँ पर संचालन मनोहर साहू ने किया। तथा आभार संदीप जैन ने व्यक्त किया। आज धरना प्रदर्शन में फूलचन्द वर्मा, अतुल राय, दिलिप महाकांल, ललित नागौरी, सुशील संचेती, मुकेश बड़जात्या, जगदीश पटेल, गोपाल दास राठी, संदीप जैन, मनोहर साहू, राजेन्द्र सोलंकी, प्रवीण धाड़ीवाल, राजेश फूलवानी, कालू भटट , कैलाश बगाना, पीयूष मोटवानी, जीतमल नायक, जयंत जोशी, जितेन्द्र सोनी, महेन्द्र सुराना, रमेश मालवीय, राम भाऊदादा, आशीष सोनी, प्रहलाद पंवार, जुगल मालवीय, मनोज विश्वकर्मा, भैय्या माथूर, श्याम सिलोदिया, मदन मोहन पाठक, धरन सिंह आर्य, राजेश सोनी, दिनेश सोनी, पुष्पेन्द्र ठाकूर, सजन सिंह मेवाड़ा, शिवचरण सेन, किसन केप्टन, राजेन्द्र साहू, मुकेश मकवाना, विशाल चौरसिया, मुकेश माहेश्वरी, शिवेन्द्र सिंह छुकर, मदन राठौर मारखन कुशवाह, गब्बू कुशवाह, सुधीर जोशी, त्रिलोक बोहरा, कन्हैया गेहलोत, आनंन्द लाल सोनी, विकास चौरसिया, देवेन्द्र ठाकूर, सुरेन्द्र भाटी, आनंद जैन, आदेश शर्मा, सतीश रारावत, मेहरवान सिंह , किशोर सिंह पाटीदार आदि उपस्थित थे ।
Friday, March 28, 2008
केशियर से धोखा खाये बैंक के ग्राहकों द्वारा भूख हड़ताल प्रारंभ
जावर 27 मार्च (नि.सं.)। भारतीय स्टेट बैंक की जावर शाखा के उन ग्राहकों ने आज से बैंक के सामने भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी जिनके रुपये बैंक के तत्कालीन केशियर एडी शिवनानी ने अपने कार्यकाल के दौरान ग्राहकों से उनके खातों के लिये जमा तो किये लेकिन खातों में जमा नहीं हुए थे। पिछले दिनों ऐसे प्रभावित ग्राहकों ने एक ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी थी कि अगर उनका भुगतान बैंक द्वारा नहीं किया गया तो वह भूख हड़ताल करेंगे तब बैंक के आर.एम. भोपाल से जावर पहुँचे और उन्होने सभी प्रभावित ग्राहकों को आश्वासन दिया था कि उन्हे उनकी राशि शीघ्र भुगतान की जायेगी लेकिन उनका आश्वासन जब पूरा नहीं हुआ तब आज से जावर स्टेट बैंक की शाखा के सामने मोहन भावसार एवं जयंत बिल्लोरे अपने 17-18 सहयोगियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गये। सहयोगियों के नाम रमेश पाटीदार, बृज सिंह, रमेश मालवीय, कृपाल सिंह, मांगीलाल जाट, शंकरलाल पाटीदार, श्रीमहाराज, कैलाश चंद, राम सिंह, कमल सिंह, बलवान सिंह, अजय सिंह, राम सिंह, हरनाथ सिंह, फूल सिंह, गंगाराम, मान सिंह आदि हैं।
निर्माण कार्य के लिये आया 10 क्विंटल सरिया पंचायत सचिव ने वाले-वाले बेचा
आष्टा 27 मार्च (नि.सं.)। ग्राम पंचायत अरनियागाजी के सरपंच सवाईगिर गोस्वामी ने कल अनु. अधिकारी आष्टा, थाना प्रभारी जावर एवं मु.कार्य. अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा को लिखित में शिकायत की है कि वर्ष 07-08 में शिशु मंदिर कार्य के निर्माण हेतु लगभग 2-3 माह पूर्व पंचायत की और से 10 क्विंटल सरिया खरीदा था उक्त सरिया सचिव के घर पर सुरक्षा की दृष्टि से निर्माण कार्य शुरु होने के तक रख दिया गया था। सरपंच ने अपनी शिकायत में लिखा है कि जब अब उक्त निर्माण कार्य प्रारंभ करना है और सचिव से उक्त सरिया मंगाया तब सचिव ने बताया कि मैने उसे बेच दिया। बाद में ला दूंगा। लेकिन सचिव उस सरिये को नहीं लाया और सरपंच के पूछने पर उसके साथ गाली गलौच कर चेतावनी दी कि अगर मेरी नौकरी में हस्तक्षेप किया तो बंदूक की गोली से मार दूंगा। इतना होने के बाद सरपंच ने उक्त सचिव की शिकायत विभिन्न अधिकारियों के यहाँ की। आज इस संबंध में जब फुरसत ने तहसील कार्यालय व जावर थाने में बात की तब इन दोनो स्थानों से बताया गया कि सरपंच ने सचिव द्वारा 10 क्विंटल सरिया बेचे जाने की शिकायत की है। अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से उक्त शिकायत को अतिरिक्त तहसीलदार जावर को भेजा गया है। सरपंच ने उक्त शिकायत में स्पष्ट लिखा है कि उक्त सचिव को अगर ग्राम पंचायत से 5 दिन के अंदर नहीं हटाया तो मैं भूख हड़ताल पर बैठूंगा।
सीहोर में नगर पालिका का बजट पारित
सीहोर 27 मार्च (नि.सं.)। नपा परिषद का आगामी वर्ष के लिये बजट पास हो गया जिसमें नगर विकास, पेयजल प्रदाय व्यवस्था आदि को सर्वोपरि रखते हुए परिषद द्वारा ध्वनिमत से बजट पास किया गया। आंक ड़ो के जादू के तहत 32 करोड़ 49 लाख 68 हजार की आय और 32 करोड़ 40 लाख 60 हजार का व्यय कर 9 लाख 8 हजार का लाभ बजट में दर्शाया गया है। पालिका अध्यक्ष राकेश राय की अध्यक्षता में बैठक आज दोपहर 3 बजे शुरु हुई जिसमें अशोक सिसोदिया, दिनेश भैरवे, जितेन्द्र पटेल, मनोज गुजराती, शमीम अहमद, अर्जुन राठौर उपस्थित थे।
हास्य व्यंग्य से भरपूर समारोह में प्रदान किये गए टेपा सम्मान
सीहोर 27 मार्च (नि.सं.)। शिवना द्वारा स्थानीय नगर पालिका भवन में आयोजित टेपा सम्मेलन में शहर में नौ विशिष्ट जनों को टेपा सम्मान प्रदान किये गए । दर्शकों से खचाखच भरे सभागार में हास्य तथा व्यंग्य के अनूठे सम्मिश्रण के चलते श्रोताओं के ठहाके बंद ही नहीं हो पाए ।
शिवना द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नागरिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रेमबंधु शर्मा द्वारा पूर्व पार्षद पायल जान के चित्र पर माल्यर्पण कर तथा चिमनी प्रगावलित करके किया गया । सूत्रधार पंकज सुबीर ने टेपाओं सर्वश्री शंकरलाल जी साबू, मदन लाल जी त्यागी, राकेश राय, राजकुमार गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, डॉ. कैलाश गुरू स्वामी, डॉ. आर सी जैन, श्रीमती रीता दुबे, सुशांत समाधिया का परचिय प्रस्तुत किया एवं संयोजक महेंद्र सिंह ठाकुर तथा सह संयोजक अनिल राय ने टेपाओं को मंचासीन करवाया एवं गोबर से बने बैज लगाए । शहर के गणमान्य नागरिकों के हाथों सभी टेपाओं को उपाधियां प्रदान की गईं । सम्मान के तहत टेपाओं को पेटीकोट धारण करवा के आकर्षक टेपा मुकुट पहना के सम्मान पत्र प्रदान किये गए । सुरेंद्र सिंह ठाकुर, अब्दुल कादिर खान, धर्मेंद्र कौशल तथा सनी गोस्वामी ने टेपाओं का मेकअप कर उनको टेपा स्वरूप में प्रदान किये । टेपाओं का सम्मान पंडित शैलेष तिवारी तथा पंडित जूनियर शर्मा के मंत्रोच्चार के बीच किया गया । टेपा श्रंगार सामग्री श्रीमती कांता देवी तथा श्रीमती गंगा देवी के द्वारा तैयार की गई थी। इसके बाद टेपाओं की मंगल आरती सुंकवी रमेश हठीला , डी के मालवीय, हरीओम शर्मा दाऊ, जोरावर सिंह, ब्रजेश शर्मा, भारत अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत की गई । संगत ढोलक पर नारायण सिंह द्वारा दी गई इसके बाद टेपा जज ओम मोदी के अदालत में टेपों पर जनता के टेपा बकील वसंत दासवानी ने मुकदमें चलाए । चुटीले संवादों के माध्यम से अदालत की कार्यवाही संपन्न हुई जिसमें श्रोताओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया । सभी टेपों पर इल्जाम लगाए गए तथा जज द्वारा विभिन्न सजाएं सुनाई गईं। लगभग एक घंटे चली टेपा अदालत का श्रोताओं ने खूब आनंद लिया । टेपा जज ओम मोदी द्वारा जनता पर की जा रही चुटकियों ने लोगें को खूब गुदगुदाया । श्रोताओं से खचाखच भरे सभागार में देर रात तक ये आयोजन चलता रहा । कार्यक्रम के अंत में पंकज सुबीर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
शिवना द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नागरिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रेमबंधु शर्मा द्वारा पूर्व पार्षद पायल जान के चित्र पर माल्यर्पण कर तथा चिमनी प्रगावलित करके किया गया । सूत्रधार पंकज सुबीर ने टेपाओं सर्वश्री शंकरलाल जी साबू, मदन लाल जी त्यागी, राकेश राय, राजकुमार गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, डॉ. कैलाश गुरू स्वामी, डॉ. आर सी जैन, श्रीमती रीता दुबे, सुशांत समाधिया का परचिय प्रस्तुत किया एवं संयोजक महेंद्र सिंह ठाकुर तथा सह संयोजक अनिल राय ने टेपाओं को मंचासीन करवाया एवं गोबर से बने बैज लगाए । शहर के गणमान्य नागरिकों के हाथों सभी टेपाओं को उपाधियां प्रदान की गईं । सम्मान के तहत टेपाओं को पेटीकोट धारण करवा के आकर्षक टेपा मुकुट पहना के सम्मान पत्र प्रदान किये गए । सुरेंद्र सिंह ठाकुर, अब्दुल कादिर खान, धर्मेंद्र कौशल तथा सनी गोस्वामी ने टेपाओं का मेकअप कर उनको टेपा स्वरूप में प्रदान किये । टेपाओं का सम्मान पंडित शैलेष तिवारी तथा पंडित जूनियर शर्मा के मंत्रोच्चार के बीच किया गया । टेपा श्रंगार सामग्री श्रीमती कांता देवी तथा श्रीमती गंगा देवी के द्वारा तैयार की गई थी। इसके बाद टेपाओं की मंगल आरती सुंकवी रमेश हठीला , डी के मालवीय, हरीओम शर्मा दाऊ, जोरावर सिंह, ब्रजेश शर्मा, भारत अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत की गई । संगत ढोलक पर नारायण सिंह द्वारा दी गई इसके बाद टेपा जज ओम मोदी के अदालत में टेपों पर जनता के टेपा बकील वसंत दासवानी ने मुकदमें चलाए । चुटीले संवादों के माध्यम से अदालत की कार्यवाही संपन्न हुई जिसमें श्रोताओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया । सभी टेपों पर इल्जाम लगाए गए तथा जज द्वारा विभिन्न सजाएं सुनाई गईं। लगभग एक घंटे चली टेपा अदालत का श्रोताओं ने खूब आनंद लिया । टेपा जज ओम मोदी द्वारा जनता पर की जा रही चुटकियों ने लोगें को खूब गुदगुदाया । श्रोताओं से खचाखच भरे सभागार में देर रात तक ये आयोजन चलता रहा । कार्यक्रम के अंत में पंकज सुबीर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
विधायक श्री सक्सेना द्वारा कराये गऐ बोर में निकला पाँच इंच पानी
सीहोर 27 मार्च (नि.सं.)। विधायक रमेश सक्सेना ने शहर में तेजी से गहराते जा रहे जलसंकट से नागरिकों को निजात दिलाने के लिये विधायक निधि से स्वीकृत किये गये 7 बोरों में से पहला बोर पूरी तरह सफल रहा। विधायक निधि से छावनी क्षेत्र में नगर पालिका स्टोर रुप के पीछे कराये गये 8 इंची बड़े बोर में पाँच इंची पानी निकला। भरपूर मात्रा में पानी निकलने पर सभी लोगों में हर्ष व्याप्त है। आज रंगपंचमी के अवसर पर इस सौगात से सभी प्रसन्न हैं।
आज रंगपंचमी के अवसर पर विधायक श्री सक्सेना ने सुबह साढ़े आठ बजे छावनी क्षेत्र में नगर पालिका स्टोर रुप के पीछे विधायक निधि से स्वीकृत किये गये बोर का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। इस बोर में पी.एच.ई. विभाग द्वारा पानी चैक कराया गया था। आज बुधवार से विधायक निधि से शहर में पेयजल सप्लाई के लिये बडे बोर करने का सिलसिला शुरु हो गया है। विधायक निधि से दो बडे बोर काहिरी में, दो बड़े बोर जमोनिया तालाब में, तथा तीन बोर शहर में स्वीकृत किये गये हैं। विधायक श्री सक्सेना ने पी.एच.ई. अधिकारियों को निर्देशित किया था कि पहले पानी चैक कराए उसके बाद ही बोर कराएं ताकि जनहित में भरपूर पानी मिल सके। उन्होने यह भी कहा कि पूरी खुदाई के साथ-साथ केसिंग भी लगाया जाय ताकि बोर का पानी हमेशा मिल सके। आज पी.एच.ई. विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि नगर पालिका स्टोर रुप के पीछे चैक कराए गए बोर में अच्छा पानी मिल सकता है, इस पर विधायक श्री सक्सेना ने तत्काल स्वीकृति देते हुए बोर का भूमिपूजन किया। आज शाम तक तीन सौ फिट बोर खुदाई में पाँच इंच पानी निकला है। यह खबर सुनते ही समस्त क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। सभी ने विधायक श्री सक्सेना के प्रति हार्दिक धन्यवाद दिया है। शाम तक इस बोर की खुदाई का काम चल रहा था ताकि और अधिक पानी मिल सके। आज सुबह भूमिपूजन के अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर, भोपाल दुग्ध संघ अध्यक्ष धरम सिंह वर्मा, समाजसेवी हरीश चन्द्र अग्रवाल, मनोहर सोनी, गोपाल सोनी, शील जैन, क्षेत्रीय पार्षद आशीष गेहलोत, गोपाल रैकवार, अनिल पारे, ओम शर्मा, पुरुषोत्तम कुईया सहित ईई पी.एच.ई. पीसी पंचरतन चन्द्रमोहन मिश्रा, तहसीलदार राजेश शाही सहित अनेक लोग प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
आज रंगपंचमी के अवसर पर विधायक श्री सक्सेना ने सुबह साढ़े आठ बजे छावनी क्षेत्र में नगर पालिका स्टोर रुप के पीछे विधायक निधि से स्वीकृत किये गये बोर का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। इस बोर में पी.एच.ई. विभाग द्वारा पानी चैक कराया गया था। आज बुधवार से विधायक निधि से शहर में पेयजल सप्लाई के लिये बडे बोर करने का सिलसिला शुरु हो गया है। विधायक निधि से दो बडे बोर काहिरी में, दो बड़े बोर जमोनिया तालाब में, तथा तीन बोर शहर में स्वीकृत किये गये हैं। विधायक श्री सक्सेना ने पी.एच.ई. अधिकारियों को निर्देशित किया था कि पहले पानी चैक कराए उसके बाद ही बोर कराएं ताकि जनहित में भरपूर पानी मिल सके। उन्होने यह भी कहा कि पूरी खुदाई के साथ-साथ केसिंग भी लगाया जाय ताकि बोर का पानी हमेशा मिल सके। आज पी.एच.ई. विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि नगर पालिका स्टोर रुप के पीछे चैक कराए गए बोर में अच्छा पानी मिल सकता है, इस पर विधायक श्री सक्सेना ने तत्काल स्वीकृति देते हुए बोर का भूमिपूजन किया। आज शाम तक तीन सौ फिट बोर खुदाई में पाँच इंच पानी निकला है। यह खबर सुनते ही समस्त क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। सभी ने विधायक श्री सक्सेना के प्रति हार्दिक धन्यवाद दिया है। शाम तक इस बोर की खुदाई का काम चल रहा था ताकि और अधिक पानी मिल सके। आज सुबह भूमिपूजन के अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर, भोपाल दुग्ध संघ अध्यक्ष धरम सिंह वर्मा, समाजसेवी हरीश चन्द्र अग्रवाल, मनोहर सोनी, गोपाल सोनी, शील जैन, क्षेत्रीय पार्षद आशीष गेहलोत, गोपाल रैकवार, अनिल पारे, ओम शर्मा, पुरुषोत्तम कुईया सहित ईई पी.एच.ई. पीसी पंचरतन चन्द्रमोहन मिश्रा, तहसीलदार राजेश शाही सहित अनेक लोग प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
मानव अधिकार आयोग ने आई.जी.से रिपोर्ट मांगी
सीहोर 27 मार्च (नि.सं.)। अधिवक्ता, पत्रकार रामनारायण ताम्रकार के साथ जिला प्रशासन द्वारा की गई दमनात्मक कार्यवाही के मामले में अब मानव अधिकार आयोग ने जांच शुरु कर दी। आयोग ने दो मामले कायम कर पुलिस महानिरीक्षक भोपाल रेंज से तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिये हैं।
जिला अभिभाषक संघ संघर्ष समिति के प्रवक्ता के.यू.कुरैशी ने बताया कि संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष मेहरबान सिंह बलभद्र के नेतृत्व में मानव अधिकार आयोग पहुँचा था।
जहाँ संघर्ष समिति ने तथा सुमन ताम्रकार ने 10 मार्च को बस स्टेंड स्थित संस्थान पर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के आदेश पर सी.एम.मिश्रा, राजेश शाही, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, नरेन्द्र चौहान, राजीव सक्सेना के साथ नगर पालिका, पुलिस प्रशासन, लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने अमानवीय तरह से ताम्रकार परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर उनकी निजी स्वामित्व की भूमि पर बने संस्थानों, अभिभाषकीय कार्यालय को पूरी तरह ध्वस्त कर 25 लाख रुपया से अधिक की क्षति पहुँचाई। उससे सीधे-सीधे मानवीय अधिकारों का हनन हुआ है।
मानव अधिकार आयोग की एक सदस्यीय बेंच ने सम्पूर्ण मामले को सुना, अभिलेख तथा छायाचित्रों का अवलोकन कर प्रकरण प्रथम दृष्टी में गंभीर मानवीय प्रताड़ना का पाकर दर्ज करने के निर्देश दिये।
आयोग के सदस्य नारायण सिंह आजाद ने शिकायत की प्रति पुलिस महानिरीक्षक भोपाल रेंज को भेजकर निर्देशित किया कि वह दोनो मामलों में 28 मार्च तक अपनी रिपोर्ट दें। इस प्रतिनिधि मण्डल में श्री बलभद्र के अलावा वरिष्ठ सदस्य के.यू.कुरैशी, एन.पी.उपाध्याय, वी.के. श्रीवास्तव शामिल थे।
जिला अभिभाषक संघ संघर्ष समिति के प्रवक्ता के.यू.कुरैशी ने बताया कि संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष मेहरबान सिंह बलभद्र के नेतृत्व में मानव अधिकार आयोग पहुँचा था।
जहाँ संघर्ष समिति ने तथा सुमन ताम्रकार ने 10 मार्च को बस स्टेंड स्थित संस्थान पर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के आदेश पर सी.एम.मिश्रा, राजेश शाही, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, नरेन्द्र चौहान, राजीव सक्सेना के साथ नगर पालिका, पुलिस प्रशासन, लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने अमानवीय तरह से ताम्रकार परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर उनकी निजी स्वामित्व की भूमि पर बने संस्थानों, अभिभाषकीय कार्यालय को पूरी तरह ध्वस्त कर 25 लाख रुपया से अधिक की क्षति पहुँचाई। उससे सीधे-सीधे मानवीय अधिकारों का हनन हुआ है।
मानव अधिकार आयोग की एक सदस्यीय बेंच ने सम्पूर्ण मामले को सुना, अभिलेख तथा छायाचित्रों का अवलोकन कर प्रकरण प्रथम दृष्टी में गंभीर मानवीय प्रताड़ना का पाकर दर्ज करने के निर्देश दिये।
आयोग के सदस्य नारायण सिंह आजाद ने शिकायत की प्रति पुलिस महानिरीक्षक भोपाल रेंज को भेजकर निर्देशित किया कि वह दोनो मामलों में 28 मार्च तक अपनी रिपोर्ट दें। इस प्रतिनिधि मण्डल में श्री बलभद्र के अलावा वरिष्ठ सदस्य के.यू.कुरैशी, एन.पी.उपाध्याय, वी.के. श्रीवास्तव शामिल थे।
सीहोर में सीवन नदी के मोहर खोल नदी खाली कीं
सीहोर 27 मार्च । कल रंग पंचमी पर सुबह जब चद्दर पुल पर देखा गया तो वहाँ पता चला कि एक मोहरा खोल दिया गया है। जिसके कारण लबालब भरी नदी पूरी खाली हो गई। जिला प्रशासन ने भी निरीक्षण किया।
आष्टा में निकली विशाल रंगारंग गैर पूरे नगर में बरसा केशरिया रंग
आष्टा 27 मार्च (नि.सं.)। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दूर-दूर तक प्रसिध्द आष्टा नगर की रंगपंचमी का त्यौहार आष्टा में उत्साह उमंग एवं रंग गुलाल के साथ मनाया गया। आज सुबह से ही हुरियारे रंग खेलने के लिये बाजार में आ गये थे। दिन भर यार दोस्तों के साथ रंग खेला। दोपहर बाद हिन्दु उत्सव समिति के तत्वाधान में रंगारंग गैर निकली। और पूरे नगर में रंग खेलने का बुलावा दिया। 3 बजे बाद परदेशीपुरा से बड़ा रंग शुरु हुआ जो बुधवारा, गल चौराहा, गाँधी चौक, बड़ा बाजार, भवानी चौक आदि क्षेत्रों में हुरियारों की गैर पहुँची और यहाँ पर जमकर केशरिया रंग खेला गया। वहीं आज सुबह से ही नगर में हुरियारों की कपड़ा फाड़ होली भी शुरु हो गई थी जो शाम तक चरम पर पहुँच गई थी। अधिकांश हुरियारों के कपड़े फट चुके थे। सभी क्षेत्रों में हाेंली उत्सव समितियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पर्याप्त रंग, गुलाल की व्यवस्था की तथा टैंकरों में केशरिया रंग घोला गया और सभी ने मिलकर उक्त केशरिया रंग जमकर खेला।
आज नगर पालिका ने भी हमेशा की तरह हुलियारों को होली खेलने के लिये पानी की काफी अच्छी व्यवस्था की थी। बिजली विभाग की भी सराहनीय व्यवस्था रही। इस कारण सभी क्षेत्रों में पर्याप्त रुप से पानी पहुँचता रहा। रंग पंचमी पर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से चुस्त और मुस्तैद रहा। एसडीओपी मनु व्यास, तहसीलदार बिहारी जी, सीएमओ दीपक राय अपने-अपने अधिनस्थों के साथ नगर में व्यवस्थाओं को देखते रहे। अधिकारी गण मोबाइल वाहनों में सादल बल के दिनभर पूरे नगर में घूमते नजर आये। रंगारंग गैर जब नगर में रंग खेलने निकली तो सिकंदर बाजार में साम्प्रदायिक एकता का अनूठा नजारा देखने को मिला यहाँ पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के भाईयों ने हुरियारों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। आज नगर में कालोनी चौराहा, अदालत रोड, इन्द्रा कालोनी, सुभाष नगर, अलीपुर, सांई कालोनी सहित नगर के अन्य क्षेत्रों में भी रंगारंग रंगपंचमी मनाई गई।
आज नगर पालिका ने भी हमेशा की तरह हुलियारों को होली खेलने के लिये पानी की काफी अच्छी व्यवस्था की थी। बिजली विभाग की भी सराहनीय व्यवस्था रही। इस कारण सभी क्षेत्रों में पर्याप्त रुप से पानी पहुँचता रहा। रंग पंचमी पर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से चुस्त और मुस्तैद रहा। एसडीओपी मनु व्यास, तहसीलदार बिहारी जी, सीएमओ दीपक राय अपने-अपने अधिनस्थों के साथ नगर में व्यवस्थाओं को देखते रहे। अधिकारी गण मोबाइल वाहनों में सादल बल के दिनभर पूरे नगर में घूमते नजर आये। रंगारंग गैर जब नगर में रंग खेलने निकली तो सिकंदर बाजार में साम्प्रदायिक एकता का अनूठा नजारा देखने को मिला यहाँ पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के भाईयों ने हुरियारों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। आज नगर में कालोनी चौराहा, अदालत रोड, इन्द्रा कालोनी, सुभाष नगर, अलीपुर, सांई कालोनी सहित नगर के अन्य क्षेत्रों में भी रंगारंग रंगपंचमी मनाई गई।
रंग पंचमी का जुलूस निकला फिर जल वितरण नहीं हुआ, हुरियारे रहे नाराज
सीहोर 27 मार्च (नि.सं.)। एक बार फिर वही हालत रही, न जल वितरण किया गया ना बिजली की व्यवस्था की गई, विधायक जी नलकूप खनन करवाते रहे और हुरियारे विद्युत के नाम आक्रोशित रहे। कस्बे के एक नेताजी के पुत्र के साथ पुलिस व प्रशासन ने विद्युत मण्डल कार्यालय पर अभद्रता करके भाजपाईयों को ठीक कर देने का अपना क्रम बरकरार रखा। पानी की भारी कमी के दौर में ही हिन्दु उत्सव समिति का जुलूस ताम-झाम के साथ निकला जिसका जोरदार स्वागत नमक चौराहा व बड़ा बाजार में हुआ।
आज हिन्दु उत्सव समिति ने का जुलूस ग्वाल टोली से प्रारंभ हुआ जहाँ भगवान राधा कृष्ण मंदिर में आरती के साथ जुलूस शुरु हुआ। यहाँ से जुलूस उठा जो कुम्हार मोहल्ला, राजोरिया मोहल्ला, आराकस मोहल्ला, कोतवाली चौराहा, गाँधी रोड, नमक चौराहा, चरखा लाईन, बड़ा बाजार, खजांची लाईन, सीहोर टाकीज चौराहा होता हुआ कस्बा पहुँचा। जुलूस में आगे-आगे घुड़सवार और फिर ऊँट सवार भी चल रहे थे जो गुलाल फेंक रहे थे। इनके पीछे चार टैंकर शामिल थे। कोतवाली चौराहे पर विधायक रमेश सक्सेना व जसपाल अरोरा समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया, इसके बाद नमक चौराहे पर संतरों से जोरदार स्वागत किया गया, यहाँ हुरियारों को संतरे बांटे गये। बड़ा बाजार में पानी के पाउच बांटकर स्वागत किया गया। आज भी रंगपंचमी पर पेयजल की अव्यवस्था रही। जल वितरण किया ही नहीं गया, थोड़े बहुत ना के बराबर टैंकर चले, हर एक चौराहे पर जहाँ हुरियारों ने खर्च कर अपने टैंकर डलवाये बस वहीं होली मन सकी। इसी प्रकार सुबह से ही विद्युत काट दी गई थी जिससे हुरियारे होली के गीत नहीं बजा सके और ना ही नाच सके। इस पर भी प्रशासन की दादागिरी यह थी कि जब विद्युत मण्डल पर कस्बे के कुछ युवक एक भाजपा नेता के पुत्र के नेतृत्व में पहुँचे तो वहाँ सीधे आव देखा ना ताव पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया, एक युवक को सीधे चांटा भी मारा गया बल्कि इन्हे कोतवाली में भी बैठा लिया गया। भाजपा नेताओं की लगातार हो रही दुर्गति का यह और वलंत उदाहरण बन गया। खबर यह भी है कि जब जुलूस कस्बा पहुँचा तो वहाँ तिलक पार्क पर युवकों ने जुलूस तभी आगे बढ़ने की बात कही जब एसडीएम आकर माफी मांगे इस पर उन्हे समझा बुझाकर किसी तरह जुलूस आगे बढ़ाया गया। आज विधायक जी द्वारा मामले में कुछ हस्तक्षेप कर किसी तरह कोतवाली से बैठे हुरियारों को छुड़वाने की भी खबर है।
आज हिन्दु उत्सव समिति ने का जुलूस ग्वाल टोली से प्रारंभ हुआ जहाँ भगवान राधा कृष्ण मंदिर में आरती के साथ जुलूस शुरु हुआ। यहाँ से जुलूस उठा जो कुम्हार मोहल्ला, राजोरिया मोहल्ला, आराकस मोहल्ला, कोतवाली चौराहा, गाँधी रोड, नमक चौराहा, चरखा लाईन, बड़ा बाजार, खजांची लाईन, सीहोर टाकीज चौराहा होता हुआ कस्बा पहुँचा। जुलूस में आगे-आगे घुड़सवार और फिर ऊँट सवार भी चल रहे थे जो गुलाल फेंक रहे थे। इनके पीछे चार टैंकर शामिल थे। कोतवाली चौराहे पर विधायक रमेश सक्सेना व जसपाल अरोरा समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया, इसके बाद नमक चौराहे पर संतरों से जोरदार स्वागत किया गया, यहाँ हुरियारों को संतरे बांटे गये। बड़ा बाजार में पानी के पाउच बांटकर स्वागत किया गया। आज भी रंगपंचमी पर पेयजल की अव्यवस्था रही। जल वितरण किया ही नहीं गया, थोड़े बहुत ना के बराबर टैंकर चले, हर एक चौराहे पर जहाँ हुरियारों ने खर्च कर अपने टैंकर डलवाये बस वहीं होली मन सकी। इसी प्रकार सुबह से ही विद्युत काट दी गई थी जिससे हुरियारे होली के गीत नहीं बजा सके और ना ही नाच सके। इस पर भी प्रशासन की दादागिरी यह थी कि जब विद्युत मण्डल पर कस्बे के कुछ युवक एक भाजपा नेता के पुत्र के नेतृत्व में पहुँचे तो वहाँ सीधे आव देखा ना ताव पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया, एक युवक को सीधे चांटा भी मारा गया बल्कि इन्हे कोतवाली में भी बैठा लिया गया। भाजपा नेताओं की लगातार हो रही दुर्गति का यह और वलंत उदाहरण बन गया। खबर यह भी है कि जब जुलूस कस्बा पहुँचा तो वहाँ तिलक पार्क पर युवकों ने जुलूस तभी आगे बढ़ने की बात कही जब एसडीएम आकर माफी मांगे इस पर उन्हे समझा बुझाकर किसी तरह जुलूस आगे बढ़ाया गया। आज विधायक जी द्वारा मामले में कुछ हस्तक्षेप कर किसी तरह कोतवाली से बैठे हुरियारों को छुड़वाने की भी खबर है।
Subscribe to:
Posts (Atom)