Tuesday, March 25, 2008
दहेज लोभियों के खिलाफ मामला दर्ज
इछावर 25 मार्च (नि.प्र.)। ससुराल वालो द्वारा दहेज की मांग को लेकर दी जाने वाली प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने थाना इछावर में रिर्पोट दर्ज कराई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम आमला नवाबाद निवासी शीलाबाई पुत्री देवकरण नाई 22 साल का विवाह करीब 6-7 पूर्व श्यामपुरा टप्पा निवासी मानसिंह के साथ हुआ था । बताया जाता है कि 11 मार्च को शीलाबाई के पति मानसिंह ने दहेज और अन्य बातों को लेकर प्रताड़ित किया जिसमें उसकी सास सुगनबाई, देवर महेश ने सहयोग किया , और मारपीट कर उसके मायके छोड़ आये । इस प्रताड़ना से तंग आकर शीलाबाई इछावर थाने में रिर्पोट दर्ज कराई पुलिस ने पति मानसिंह, सास सुगनबाई और देवर महेश के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर लिया है ।
धोखा धड़ी करने वाला बैंक लेखापाल पकड़ाया
जावर 24 मार्च (नि.सं.)। बैंक उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले बैंक पूर्व केशियर ए.डी.शिवनानी गिरफ्तार, आज न्यायालय में पेश हुए जहाँ से पुलिस ने 3 दिन के रिमांड पर लिया।
थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक शाखा में पूर्व में पदस्थ केशियर एडी शिवनानी द्वारा बैंक के उपभोक्ताओं के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी की थी। उक्त मामला 18 अगस्त 07 को उजागर हुआ था तब से ही शिवनानी फरार चल रहे थे। पुलिस भी लम्बे समय से उसकी तलाश कर रही थी। कल रात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि शिवनानी आष्टा बस स्टेण्ड पर घूम रहा है इसके बाद पुलिस तत्काल आष्टा पहुँची और शिवनानी को गिरफ्तार कर लाई। शिवनानी को गिरफ्तार करने की खबर आग की तरह फैली और आज जावर थाने में बड़ी संख्या में लोग पहुँच गये थे। सोमवार को पुलिस द्वारा शिवनानी को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ पुलिस ने न्यायालय से 6 दिन के रिमांड पर मांगा था इस पर न्यायालय ने 3 दिन के रिमांड पर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने अभी तक उनके मामले का निराकरण नहीं होने की स्थिति में 27 मार्च से भूख हड़ताल करने की चेतावनी दे रखी है। जिलाधीश के नाम पीड़ित लोगों ने एक ज्ञापन भी सौंप दिया है। देखते हैं मामला क्या रंग लाता है।
थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक शाखा में पूर्व में पदस्थ केशियर एडी शिवनानी द्वारा बैंक के उपभोक्ताओं के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी की थी। उक्त मामला 18 अगस्त 07 को उजागर हुआ था तब से ही शिवनानी फरार चल रहे थे। पुलिस भी लम्बे समय से उसकी तलाश कर रही थी। कल रात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि शिवनानी आष्टा बस स्टेण्ड पर घूम रहा है इसके बाद पुलिस तत्काल आष्टा पहुँची और शिवनानी को गिरफ्तार कर लाई। शिवनानी को गिरफ्तार करने की खबर आग की तरह फैली और आज जावर थाने में बड़ी संख्या में लोग पहुँच गये थे। सोमवार को पुलिस द्वारा शिवनानी को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ पुलिस ने न्यायालय से 6 दिन के रिमांड पर मांगा था इस पर न्यायालय ने 3 दिन के रिमांड पर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने अभी तक उनके मामले का निराकरण नहीं होने की स्थिति में 27 मार्च से भूख हड़ताल करने की चेतावनी दे रखी है। जिलाधीश के नाम पीड़ित लोगों ने एक ज्ञापन भी सौंप दिया है। देखते हैं मामला क्या रंग लाता है।
राजस्व न्या. का बहिष्कार करेंगे वकील राजनैतिक नहीं अन्याय की लड़ाई है
सीहोर 24 मार्च (नि.सं.)। पत्रकार रामनारायण ताम्रकार के विरुध्द की गई दमनात्मक कार्यवाही के विरोध में जो लोग आये हैं उनकी राजनैतिक विचारधारा अलग है पर वह अन्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं इसे राजनीति रंग दिया जाना गलत है। संघर्ष समिति सम्पूर्ण घटना के साथ ही राजनैतिक रंग दिये जाने की निंदा करती है। साथ ही राजस्व न्यायालयों के वकीलों द्वारा बहिष्कार का निर्णय लेती है। जिला अभिभाषक संघ द्वारा गठित संघर्ष समिति ने सर्वदलीय बैठक में सोमवार को निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह बलभद्र ने की।
जिला अभिभाषक संघ के सभागृह में आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों, व्यापारिक संगठनों, पत्रकारों तथा अभिभाषक शामिल हुए। आरंभ में पीड़ित पक्ष रामनारायण ताम्रकार ने 10 मार्च को घटित घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, वरिष्ठ भाजपा नेता अधिवक्ता सुदर्शन महाजन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष नौशाद खान, भाजपा नेता प्रतिष्ठित व्यवसायी दिनेश जायसवाल, मुल्ला हकीमुद्दीन, वरिष्ठ पत्रकार डॉ.एम.हैदर, बसंत दासवानी, राजेन्द्र कसौटिया, सुरेश साबू, राजेश आजाद, दर्शन वर्मा, वन कर्मचारी नेता श्री बैरागी, राजकुमार ताम्रकार, हिन्दु नेता अजीत शुक्ला, अधिवक्ता एन.पी.उपाध्याय, महेश दयाल चौरसिया ने विस्तारपूर्वक चर्चा कर दमनात्मक विधि विपरीत कार्य की न केवल घोर निंदा की बल्कि उत्तरदायी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। बैठक में शहर भर से दो सौ से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता सुदर्शन महाजन ने स्पष्ट रुप से कहा कि यह लड़ाई कांग्रेस भाजपा की नहीं बल्कि अन्याय, अत्याचार की लड़ाई है। यह संघर्ष समिति इसे लड़ेगी। जिला अभिभाषक संघ द्वारा गठित संघर्ष समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह बलभद्र ने विचार उपरांत निर्णय लिया। जिसमें सम्पूर्ण घटनाक्रम की घोर भर्त्सना की गई। अभिभाषक अनि- श्चितकालीन के लिये राजस्व न्याया-लयों का बहिष्कार करेंगे। बैठक में आगामी रणनीति बनाने के लिये संघर्ष समिति को अधिकृत किया गया। बैठक का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता केयू.कुरैशी ने किया तथा जिला अभिभाषक संघ के सचिव अरुण टिंगोरिया ने आभार व्यक्त किया।
लोक निर्माण विद्युत मण्डल ने भी दिये नोटिस
संघर्ष समिति अध्यक्ष मेहरबान बलभद्र ने बताया कि प्रताड़ना का सिलसिला थमा नहीं है। लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री ने सोमवार को एक नोटिस चस्पा कर पत्रकार कोटे से आबंटित भवन का बकाया किराया 40 हजार 489 रुपये 17 मार्च तक जमा कराने को कहा गया है। किराया कब का है, किस दर से कोई उल्लेख नहीं है। इसी तरह विद्युत मण्डल ने भी दो नोटिस देकर बकाया राशि जमा करने को कहा जबकि इसमें से एक दैयक की सम्पूर्ण राशि फरवरी माह में ही जमा हो गई है। दूसरे नोटिस में सात हजार रुपये बकाया बताया है जबकि 15 मार्च की तिथि तक मात्र तीन हजार भुगतान होना था।
जिला अभिभाषक संघ के सभागृह में आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों, व्यापारिक संगठनों, पत्रकारों तथा अभिभाषक शामिल हुए। आरंभ में पीड़ित पक्ष रामनारायण ताम्रकार ने 10 मार्च को घटित घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, वरिष्ठ भाजपा नेता अधिवक्ता सुदर्शन महाजन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष नौशाद खान, भाजपा नेता प्रतिष्ठित व्यवसायी दिनेश जायसवाल, मुल्ला हकीमुद्दीन, वरिष्ठ पत्रकार डॉ.एम.हैदर, बसंत दासवानी, राजेन्द्र कसौटिया, सुरेश साबू, राजेश आजाद, दर्शन वर्मा, वन कर्मचारी नेता श्री बैरागी, राजकुमार ताम्रकार, हिन्दु नेता अजीत शुक्ला, अधिवक्ता एन.पी.उपाध्याय, महेश दयाल चौरसिया ने विस्तारपूर्वक चर्चा कर दमनात्मक विधि विपरीत कार्य की न केवल घोर निंदा की बल्कि उत्तरदायी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। बैठक में शहर भर से दो सौ से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता सुदर्शन महाजन ने स्पष्ट रुप से कहा कि यह लड़ाई कांग्रेस भाजपा की नहीं बल्कि अन्याय, अत्याचार की लड़ाई है। यह संघर्ष समिति इसे लड़ेगी। जिला अभिभाषक संघ द्वारा गठित संघर्ष समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह बलभद्र ने विचार उपरांत निर्णय लिया। जिसमें सम्पूर्ण घटनाक्रम की घोर भर्त्सना की गई। अभिभाषक अनि- श्चितकालीन के लिये राजस्व न्याया-लयों का बहिष्कार करेंगे। बैठक में आगामी रणनीति बनाने के लिये संघर्ष समिति को अधिकृत किया गया। बैठक का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता केयू.कुरैशी ने किया तथा जिला अभिभाषक संघ के सचिव अरुण टिंगोरिया ने आभार व्यक्त किया।
लोक निर्माण विद्युत मण्डल ने भी दिये नोटिस
संघर्ष समिति अध्यक्ष मेहरबान बलभद्र ने बताया कि प्रताड़ना का सिलसिला थमा नहीं है। लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री ने सोमवार को एक नोटिस चस्पा कर पत्रकार कोटे से आबंटित भवन का बकाया किराया 40 हजार 489 रुपये 17 मार्च तक जमा कराने को कहा गया है। किराया कब का है, किस दर से कोई उल्लेख नहीं है। इसी तरह विद्युत मण्डल ने भी दो नोटिस देकर बकाया राशि जमा करने को कहा जबकि इसमें से एक दैयक की सम्पूर्ण राशि फरवरी माह में ही जमा हो गई है। दूसरे नोटिस में सात हजार रुपये बकाया बताया है जबकि 15 मार्च की तिथि तक मात्र तीन हजार भुगतान होना था।
राजस्व न्या. का बहिष्कार करेंगे वकील राजनैतिक नहीं अन्याय की लड़ाई है
सीहोर 24 मार्च (नि.सं.)। पत्रकार रामनारायण ताम्रकार के विरुध्द की गई दमनात्मक कार्यवाही के विरोध में जो लोग आये हैं उनकी राजनैतिक विचारधारा अलग है पर वह अन्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं इसे राजनीति रंग दिया जाना गलत है। संघर्ष समिति सम्पूर्ण घटना के साथ ही राजनैतिक रंग दिये जाने की निंदा करती है। साथ ही राजस्व न्यायालयों के वकीलों द्वारा बहिष्कार का निर्णय लेती है। जिला अभिभाषक संघ द्वारा गठित संघर्ष समिति ने सर्वदलीय बैठक में सोमवार को निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह बलभद्र ने की।
जिला अभिभाषक संघ के सभागृह में आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों, व्यापारिक संगठनों, पत्रकारों तथा अभिभाषक शामिल हुए। आरंभ में पीड़ित पक्ष रामनारायण ताम्रकार ने 10 मार्च को घटित घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, वरिष्ठ भाजपा नेता अधिवक्ता सुदर्शन महाजन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष नौशाद खान, भाजपा नेता प्रतिष्ठित व्यवसायी दिनेश जायसवाल, मुल्ला हकीमुद्दीन, वरिष्ठ पत्रकार डॉ.एम.हैदर, बसंत दासवानी, राजेन्द्र कसौटिया, सुरेश साबू, राजेश आजाद, दर्शन वर्मा, वन कर्मचारी नेता श्री बैरागी, राजकुमार ताम्रकार, हिन्दु नेता अजीत शुक्ला, अधिवक्ता एन.पी.उपाध्याय, महेश दयाल चौरसिया ने विस्तारपूर्वक चर्चा कर दमनात्मक विधि विपरीत कार्य की न केवल घोर निंदा की बल्कि उत्तरदायी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। बैठक में शहर भर से दो सौ से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता सुदर्शन महाजन ने स्पष्ट रुप से कहा कि यह लड़ाई कांग्रेस भाजपा की नहीं बल्कि अन्याय, अत्याचार की लड़ाई है। यह संघर्ष समिति इसे लड़ेगी। जिला अभिभाषक संघ द्वारा गठित संघर्ष समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह बलभद्र ने विचार उपरांत निर्णय लिया। जिसमें सम्पूर्ण घटनाक्रम की घोर भर्त्सना की गई। अभिभाषक अनि- श्चितकालीन के लिये राजस्व न्याया-लयों का बहिष्कार करेंगे। बैठक में आगामी रणनीति बनाने के लिये संघर्ष समिति को अधिकृत किया गया। बैठक का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता केयू.कुरैशी ने किया तथा जिला अभिभाषक संघ के सचिव अरुण टिंगोरिया ने आभार व्यक्त किया।
जिला अभिभाषक संघ के सभागृह में आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों, व्यापारिक संगठनों, पत्रकारों तथा अभिभाषक शामिल हुए। आरंभ में पीड़ित पक्ष रामनारायण ताम्रकार ने 10 मार्च को घटित घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, वरिष्ठ भाजपा नेता अधिवक्ता सुदर्शन महाजन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष नौशाद खान, भाजपा नेता प्रतिष्ठित व्यवसायी दिनेश जायसवाल, मुल्ला हकीमुद्दीन, वरिष्ठ पत्रकार डॉ.एम.हैदर, बसंत दासवानी, राजेन्द्र कसौटिया, सुरेश साबू, राजेश आजाद, दर्शन वर्मा, वन कर्मचारी नेता श्री बैरागी, राजकुमार ताम्रकार, हिन्दु नेता अजीत शुक्ला, अधिवक्ता एन.पी.उपाध्याय, महेश दयाल चौरसिया ने विस्तारपूर्वक चर्चा कर दमनात्मक विधि विपरीत कार्य की न केवल घोर निंदा की बल्कि उत्तरदायी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। बैठक में शहर भर से दो सौ से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता सुदर्शन महाजन ने स्पष्ट रुप से कहा कि यह लड़ाई कांग्रेस भाजपा की नहीं बल्कि अन्याय, अत्याचार की लड़ाई है। यह संघर्ष समिति इसे लड़ेगी। जिला अभिभाषक संघ द्वारा गठित संघर्ष समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह बलभद्र ने विचार उपरांत निर्णय लिया। जिसमें सम्पूर्ण घटनाक्रम की घोर भर्त्सना की गई। अभिभाषक अनि- श्चितकालीन के लिये राजस्व न्याया-लयों का बहिष्कार करेंगे। बैठक में आगामी रणनीति बनाने के लिये संघर्ष समिति को अधिकृत किया गया। बैठक का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता केयू.कुरैशी ने किया तथा जिला अभिभाषक संघ के सचिव अरुण टिंगोरिया ने आभार व्यक्त किया।
जेल में हुई असामायिक मृत्यु से आक्रोशित जनता को खदेड़ा
सीहोर 24 मार्च (नि.सं.)। बढ़ियाखेड़ी निवासी दूध के व्यापारी गेंदा राय को विगत चार दिन पूर्व सीहोर जेल में बंद किया गया था। करीब 20 साल पुराने एक नकली दूध के मामले में पेशियों पर नहीं जा पाने के कारण इन्हे सजा हुई थी। तीन दिन पूर्व सजा होने के बाद इन्हे स्थानीय जेलर ने भोपाल भेज दिया था जहाँ उनकी कल शाम मृत्यु हो गई। यह खबर सीहोर आते ही यहाँ खासा आक्रोश छा गया। बढ़ियाखेड़ी के लोगों में आक्रोश फूटा तो उन्होने एकत्र होकर यहाँ नदी चौराहा पर आकर जेल के सामने चक्काजाम किया। लेकिन वर्तमान जिला प्रशासन की स्थिति को कौन नहीं समझता। एसडीएम और एसडीओपी सहित अनेक पुलिस के वाहन यहाँ बड़ी संख्या में आये और एक त्र आक्रोशित भीड़ को सीधे खदेड़ दिया गया। ना सुनी गई ना स्थिति बताई गई।
सूखा राहत में रोजगार के लिए 8.13 लाख स्वीकृति
सीहोर 24 मार्च (नि.सं.)। जिलाधीश द्वारा सूखाग्रस्त बुधनी तहसील की ग्राम पंचायत नयागांव के ग्राम ककरदा में जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 8 लाख 13 हजार रुपयों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई । राहत कार्यो का संचालन शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक कराने के निर्देश दिए गए है । इस सिलसिले में कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर दिए हैं ।
जारी आदेश के मुताबिक ग्राम ककरदा में मुख्य सड़क से नहर तक पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 4.06 लाख और ककरदा से नदी तक नाला गहरीकरण निर्माण हेतू 4.07 लाख की राशि स्वीकृत की गई है । ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर द्वारा दी गई तकनीकि स्वीकृत के अनुसार उक्त कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है । निर्माण कार्य के लिए ग्राम पंचायत नयागांव की क्रियान्वयन एजेन्सी बनाया गया है । जारी प्रशासकीय स्वीकृति की शर्तो में कहा गया है कि कार्य स्थल पर बाकायदा मानचित्र तैयार कराया जाकर कार्य प्राक्कलन और प्रशासकीय स्वीकृति के मुताबिक कराए जाएंगे । राहत कार्यो में व्यय पर लगातार नजर रखी जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि आबंटित राशि से अधिक का व्यय न हो । राहत कार्य में मशीनों का उपयोग कतई नही किया जायेगा । मंजूर की गई राशि का 75 फीसदी भाग मजदूरी पर व्यय किया जायेगा । सामग्री पर अधिकतम 25 फीसदी व्यय किया जा सकता है । मजदूरी का भुगतान श्रम आयुक्त द्वारा कृषि नियोजन में लगने वाले अकुशल श्रमिकों के लिए निर्धारित दर पर किया जायेगा । राहत कार्य में मजदूरी का भुगतान टास्क बेसेस पर करने की ताकीद की गई । मजदूरी के रूप में तीन किलो खाद्यान्न प्रति मानव दिवस तथा शेष मजदूरी का भुगतान नकद किया जायेगा । यह सुनिश्चित करने की ताकीद की गई है कि मजदूरी का भुगतान नियमित रूप से निर्धारित समयावधि में हो । भुगतान के दस दिन से अधिक लम्बित रहने की दिशा में संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी । मजदूरों की सूची और भुगतान का विवरण पंचायत के दृश्य पटल पर चस्पा किया जायेगा । कार्य स्थानीय मजदूरो से कराने और कम उम्र के बाल श्रमिकों को रोजगार में नही लगाने की ताकीद की गई है ।
जारी आदेश के मुताबिक ग्राम ककरदा में मुख्य सड़क से नहर तक पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 4.06 लाख और ककरदा से नदी तक नाला गहरीकरण निर्माण हेतू 4.07 लाख की राशि स्वीकृत की गई है । ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर द्वारा दी गई तकनीकि स्वीकृत के अनुसार उक्त कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है । निर्माण कार्य के लिए ग्राम पंचायत नयागांव की क्रियान्वयन एजेन्सी बनाया गया है । जारी प्रशासकीय स्वीकृति की शर्तो में कहा गया है कि कार्य स्थल पर बाकायदा मानचित्र तैयार कराया जाकर कार्य प्राक्कलन और प्रशासकीय स्वीकृति के मुताबिक कराए जाएंगे । राहत कार्यो में व्यय पर लगातार नजर रखी जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि आबंटित राशि से अधिक का व्यय न हो । राहत कार्य में मशीनों का उपयोग कतई नही किया जायेगा । मंजूर की गई राशि का 75 फीसदी भाग मजदूरी पर व्यय किया जायेगा । सामग्री पर अधिकतम 25 फीसदी व्यय किया जा सकता है । मजदूरी का भुगतान श्रम आयुक्त द्वारा कृषि नियोजन में लगने वाले अकुशल श्रमिकों के लिए निर्धारित दर पर किया जायेगा । राहत कार्य में मजदूरी का भुगतान टास्क बेसेस पर करने की ताकीद की गई । मजदूरी के रूप में तीन किलो खाद्यान्न प्रति मानव दिवस तथा शेष मजदूरी का भुगतान नकद किया जायेगा । यह सुनिश्चित करने की ताकीद की गई है कि मजदूरी का भुगतान नियमित रूप से निर्धारित समयावधि में हो । भुगतान के दस दिन से अधिक लम्बित रहने की दिशा में संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी । मजदूरों की सूची और भुगतान का विवरण पंचायत के दृश्य पटल पर चस्पा किया जायेगा । कार्य स्थानीय मजदूरो से कराने और कम उम्र के बाल श्रमिकों को रोजगार में नही लगाने की ताकीद की गई है ।
ट्रेक्टर ट्राली के नीचे आने से बालक की मौत
सीहोर 24 मार्च (नि.सं.)। रविवार की शाम नसरूल्लागंज थाना क्षैत्र के ग्राम मगरिया में ट्रेक्टर ट्राली के पहिये के नीचे आ जाने से एक बालक की दर्दनाक मौत हो गई । इधर रेहटी थाना अर्न्तगत एक गुमशुदा बालक की जंगली जानवर के खाने से मृत्यु हो गई है । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मगरिया में रहने वाले इत्तू खां का 8 वर्षीय पुत्र अरबाज ररिवार की शाम पांच बजे खेलते हुए घर के सामने ढालान पर खड़ी ट्रेक्टर ट्राली पर पहुंच गया तभी ट्रेक्टर ट्राली सहित ढालान से आगे बढ़ गई और अर- बाज उस पर से नीचे गिर पड़ा जिसके सिर पर ट्राली का पहिया चढ़ने से उसकी दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । बताया जाता है कि चालक रामनारायण ने ढालान पर ट्रेक्टर ट्राली खड़ा करते समय ठेक नही लगाया था। रेहटी थाना अर्न्तगत आंवली- घाट निवासी श्रीकिशन अजा. का 7 वर्षीय देवकुमार गत शुक्रवार की शाम से घर से गायब था जिसके गुमने की रिर्पोट उसके परिजनों द्वारा थाना रेहटी में दर्ज कराई गई थी । गुमशुदा बालक को ढूंढने पर उसका शव आज कोसी नाला के समीप पड़ा पाया गया जिसे किसी जंगली जानवर ने खा लिया।
धूमधाम से मनी होली, न.पा. के खिलाफ आक्रोश फूटा
सीहोर 24 मार्च (नि.सं.)। इस बार भी धूमधाम से होली मनी, दो दिन जमकर होली हुई, नगर भी बंद रहा लेकिन नगर पालिका ने इस बार निकम्मेपन का इतिहास बना दिया और पूरे नगर में होली पर जो जल वितरण टैंकर से किया जाता है वह नहीं किया गया बल्कि होली पर नल तक नहीं दिये गये। जनता खासी आक्रोशित रही। लाल टंकी पर जाकर दो-तीन अलग-अलग चौराहों के युवकों हुरियारों ने मुर्दाबाद के नारे लगाये थे लेकिन इसके बावजूद कुछ नहीं हुआ।
होली का दो दिवसीय त्यौहार बड़ी धूमधाम से मना। नगर भर में होली खेली गई, हर एक चौराहें पर उत्साह छाया हुआ था। पहले दिन गमी की होली पर इस बार गैर निकालने की परम्परा और भी व्यवस्थित नजर आई। कुछ नये समाजों ने इस तरह की परम्परा को शुरु किया है जिसके तहत सभी मिलजुलकर ऐसे गमी वाले परिवारों में बड़ी संख्या में पहुँचे तथा वहाँ गमी वाले परिवारों को गम भुलाकर अब बाहर निकलने की समझाईश, उन्हे होली का रंग लगाकर कहा कि आओ अब गम छोड़ो और होली में बाहर निकलो हम सब तुम्हारे साथ हैं। पहली दिन गमी की होली धूमधाम से हुई। दूसरे दिन कल भाईदूज पर नगर में होली का उत्साह देखते ही बन रहा था। हर एक चौराहे पर होली का उत्साह था। लेकिन नगर पालिका ने इस उत्सव में सारे विघ् उत्पन्न किये। सुबह जहाँ 8-9 बजे से पानी के टैंकर चलने चाहिये थे वह दोपहर 12 बजे तक चलना शुरु हुए और जो चले तो एक-एक बार पानी भरकर फिर ऐसे गायब हुए कि कहीं नजर ही नहीं आये। हुरियारे खासे नाराज हुए, अनेक चौराहों पर पानी नहीं आने के कारण वहाँ होली ठीक से नहीं मन पाई, राकेश राय मुर्दाबाद के नारे अनेक चौराहों पर लगे, इसके अलावा अनेक नारे भी लगाये गये, जिला प्रशासन हाय-हाय के नारे तो खुद जिला प्रशासन के सामने लाल टंकी पर हुरियारों ने जाकर लगाये लेकिन इसके बाद भी पानी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई। नमक चौराहा और गंज क्षेत्र सहित कुछ अन्य स्थानों की टोलियाँ भी लालटंकी बाल विहार मैदान पहुँची जहाँ पानी के टैंकर नहीं भेजने को लेकर हाट-टाक हुई, नारेबाजी हुई उसके बाद बमुश्किल पानी भेजा गया। कुल मिलाकर नगर पालिका ने होली जैसे त्यौहार पर कोई पुराना बदला ले लिया। इतना ही नहीं जब होली हो गई तो नगर में नल आने की परम्परा की खंडित कर दी गई, हालांकि जिला प्रशासन ने यह व्यवस्था कथित रुप से अपने कब्जे में ले रखी है लेकिन इस मामले में सिर्फ दादागिरी ही नजर आई व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं किया गया, पानी आया ही नहीं, लोग होली के बाद नल के लिये तरसते रहे और आक्रोशित रहे।
होली का दो दिवसीय त्यौहार बड़ी धूमधाम से मना। नगर भर में होली खेली गई, हर एक चौराहें पर उत्साह छाया हुआ था। पहले दिन गमी की होली पर इस बार गैर निकालने की परम्परा और भी व्यवस्थित नजर आई। कुछ नये समाजों ने इस तरह की परम्परा को शुरु किया है जिसके तहत सभी मिलजुलकर ऐसे गमी वाले परिवारों में बड़ी संख्या में पहुँचे तथा वहाँ गमी वाले परिवारों को गम भुलाकर अब बाहर निकलने की समझाईश, उन्हे होली का रंग लगाकर कहा कि आओ अब गम छोड़ो और होली में बाहर निकलो हम सब तुम्हारे साथ हैं। पहली दिन गमी की होली धूमधाम से हुई। दूसरे दिन कल भाईदूज पर नगर में होली का उत्साह देखते ही बन रहा था। हर एक चौराहे पर होली का उत्साह था। लेकिन नगर पालिका ने इस उत्सव में सारे विघ् उत्पन्न किये। सुबह जहाँ 8-9 बजे से पानी के टैंकर चलने चाहिये थे वह दोपहर 12 बजे तक चलना शुरु हुए और जो चले तो एक-एक बार पानी भरकर फिर ऐसे गायब हुए कि कहीं नजर ही नहीं आये। हुरियारे खासे नाराज हुए, अनेक चौराहों पर पानी नहीं आने के कारण वहाँ होली ठीक से नहीं मन पाई, राकेश राय मुर्दाबाद के नारे अनेक चौराहों पर लगे, इसके अलावा अनेक नारे भी लगाये गये, जिला प्रशासन हाय-हाय के नारे तो खुद जिला प्रशासन के सामने लाल टंकी पर हुरियारों ने जाकर लगाये लेकिन इसके बाद भी पानी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई। नमक चौराहा और गंज क्षेत्र सहित कुछ अन्य स्थानों की टोलियाँ भी लालटंकी बाल विहार मैदान पहुँची जहाँ पानी के टैंकर नहीं भेजने को लेकर हाट-टाक हुई, नारेबाजी हुई उसके बाद बमुश्किल पानी भेजा गया। कुल मिलाकर नगर पालिका ने होली जैसे त्यौहार पर कोई पुराना बदला ले लिया। इतना ही नहीं जब होली हो गई तो नगर में नल आने की परम्परा की खंडित कर दी गई, हालांकि जिला प्रशासन ने यह व्यवस्था कथित रुप से अपने कब्जे में ले रखी है लेकिन इस मामले में सिर्फ दादागिरी ही नजर आई व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं किया गया, पानी आया ही नहीं, लोग होली के बाद नल के लिये तरसते रहे और आक्रोशित रहे।
Subscribe to:
Posts (Atom)