सीहोर 25 अप्रैल (विधि सूत्र)। आज विशेष न्यायाधीश श्री एम.के.महेन्द्रा ने अ.रहमान उर्फ दन्नुलाला निवासी मूंडला खुर्द थाना मंडी को धारा 821 एनडीपीएस एक्ट में दोषी पाकर 5 वर्ष का कारावास एवं 5 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।
अपर लोक अभियोजक एनडीपीएस एक्ट के अनिल शर्मा ने बताया कि 21.6.07 को थाना प्रभारी मंडी धीरेन्द्र वाजपेयी को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मूंडला का अ.रहमान उर्फ छन्नुलाला ग्राम संग्रामपुर पुलिया के पास ब्राउन शुगर बेचने आने वाला है ।
सूचना पर धीरेन्द्र वाजपेयी मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुँचे तो आरोपी से 10 ग्राम ब्राउन शुगर उसके कब्जे से पायी गई। न्यायालय में अभियोजन की और से साक्षी पवन वर्मा, आरक्षक ठाकुर प्रसाद, विजय कोठारी, करन सिंह, बाबूलाल, उमराव, प्रधान आरक्षक ऋषी देव, राम दत्त सिंह एवं एसआई के.आर. चौधरी तथा धीरेन्द्र वाजपेयी एवं नगर निवासी अतीक अहमद खान के कथन कराये गये दोनो पक्षों की बहस सुनने के उपरांत आरोपी पर आरोप सत्य पाकर उसे 5 वर्ष के कारावास से दंडित किया। प्रकरण में म.प्र.शासन की और से अनिल शर्मा ने पैरवी की।
Saturday, April 26, 2008
कांग्रेस नेता के खेत से 10 लाख की अंग्रेजी शराब जप्त
जावर 25 अप्रैल (नि.सं.)। बीती रात पुलिस ने अवैध रुप से मेहतवाड़ा निवासी भीष्म सिंह के खेत पर बने मकान में रखी 563 पेटी अंग्रेजी शराब की जप्त की। जप्त की गई शराब की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात मुखबिर द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई थी कि मेहतवाड़ा निवासी भीष्म सिंह जिनका खेत बीलपान के रास्ते पर स्थित है। जहाँ मकान भी बना है उसमें अवैध रुप से शराब रखी हुई है। इस पर टीआई ने पहले मेहतवाड़ा चौकी में पदस्थ एएसआई महेश चन्द्र उपरीन, आरक्षक वीरेन्द्र व सैनिक जीवन को भेजा। बाद में थाना प्रभारी भी मौके पर दल बल के साथ पहुँचे। मकान का दरवाजा खोलकर देखा तो शराब की पेटियां भारी मात्रा में रखी हुई थी। पुलिस ने रात 1 बजे से 3 बजे तक तलाशी अभियान चलाया। जिसमें व्हिस्की की 195, जिन की 271 और बियर की 97 पेटी कुल 563 पेटी व 44 ड्रम प्लास्टिक के खाली जप्त किये। जप्त किये गये सामान की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि यहाँ बेचने के साथ ही शराब बनाई भी जाती थी जो इन ड्रमों में भरकर आसपास के गांवों में सप्लाई की जाती थी। इसके अलावा पुलिस ने यहीं कुएं पर से 15 नग कीमति सागौन के भी जप्त किये हैं। जिसकी कीमत 7 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने भीष्म सिंह पुत्र भीम सिंह व नौकर हरीनाल के खिलाफ धारा 34, 36 सी, 49 क के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। हरिनाल को गिरफ्तार भी कर लिया है। भीष्म सिंह फरार है। मामले की जांच खुद थाना प्रभारी बी.के.उपाध्याय कर रहे हैं।
मवेशियों से भरे 6 ट्रक जप्त
सीहोर 25 अप्रैल (नि.सं.)। जिले के इछावर पुलिस ने बीती रात थाने के सामने से 6 ट्रकों में क्रूरता पूर्वक बांध कर ले जाये जा रहे 86 बैलों को जहाँ मुक्त कराया है वहीं 6 आरोपियों को पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचित मिली थी कि सीहोर तरफ से कुछ ट्रकों में अवैध रुप से कुछ मवेशियों को क्रूरता पूर्वक बांध कर नस.गंज तरफ ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर इछावर पुलिस ने थाने के पास निगरानी प्रारंभ कर दी। बताते हैं कि जैसे ही ट्रक क्रं. आरजे 25 जी 7723 सहित पांच ट्रक थाने के सामने से गुजर रहे थे। थाने के स्टाफ ने इन ट्रकों को रोकना चाहा ट्रक चालकों ने पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद वहाँ नहीं रोका और उन्होने भागने की चेष्टा की पुलिस कर्मियों ने जब इन ट्रकों को रोक लिया गया तब इनमें से 86 बैल बरामद किये गये। पुलिस ने ट्रकों में सवार नवल किशोर पुत्र चौकीलाल मीणा, निवासी बड़ोदा, असगर पुत्र लियाकत निवासी बाड़कला गंगापुर सिटी, जितेन्द्र पुत्र प्रभुलाल गूजर निवासी गंगापुर सिटी, सुरेन्द्र सिंह पुत्र छोटू सिंह निवासी गंगापुर सिटी, इन्द्रा पुत्र कमरुद्दीन निवासी बाड़कला, छुट्टन पुत्र अर्जुन मीणा निवासी परीता को पशु क्रू रता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
पति को भेजकर जल गई विवाहिता
जावर 25 अप्रैल (नि.सं.)। नजदीकि ग्राम खजूरिया जावर में एक विवाहित महिला ने घांसलेट डालकर आग लगा ली जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार खजूरिया निवासी मदन सिंह पत्नि श्रीमति रेखा 32 वर्ष कुछ दिनों से उदास रह रही थी इस पर मदन ने पूछा तो रेखा ने कहा कि मुझे यहाँ अच्छा नहीं लग रहा है। मुझे मेरे मायके छोड़ आओ। इस पर मदन ने कहा कि मैं तेरी माँ को यहीं ले आता हूँ। यह कहकर घर से निकल गया। थोड़ी देर बाद मदन को सूचना मिली कि पत्नि ने घांसलेट डालकर आग लगा ली। मदन तत्काल घर पहुँचा जब तक महिला जलकर मर चुकी थी। पुलिस ने मृतक के पति व चौकीदार की शिकायत पर मर्ग कायम कर लिया है।
सीहोर में सड़क दुर्घटना में 7 घायल
सीहोर 25 अप्रैल (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 7 लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम भोजनगर निवासी प्यारेलाल गत दिवस अपनी बाइक पर राकेश को बैठाकर शादी में फरड़ जा रहा था तभी रलावती के रास्ते पर सामने से आ रहे महुआखेड़ी निवासी गब्बर सिंह ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर प्यारेलाल की बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
जिसे उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया। उधर बुदनी थाना क्षेत्र में बुदनी निवासी प्रवीण शर्मा की बाइक में बिना नंबर की मारुति के चालक ने रेहटी सड़क पर स्थित वर्धमान फेक्ट्री के समीप लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल प्रवीण शर्मा को उपचार हेतु नर्वदा अस्पताल होशंगाबाद दाखिल कराया गया।
इसी प्रकार आज बुदनी थाना क्षेत्र के तालपुरा के समीप वर्धमान फेक्ट्री में मालवीय कैन्टीन में काम करने वाले एक व्यक्ति ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पलट दिया जिससे हीरालाल श्रीवास घायल हो गया। बताया जाता है कि हीरालाल इस बाइक से लिफ्ट लेकर बुदनी तरफ आ रहा था। इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में पहलवान डेरी के समीप दूध लेकर खड़े छोटी ग्वाल टोली निवासी विनय राठौर को बाइक चालक अजय राठौर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पीछे से टक्कर मार दी।
इसी प्रकार आज सुबह मजदूरी करने आ रही देवनगर कालोनी निवासी 40 वर्षीय चन्द्र कला बाई को झागरिया मार्ग पर मारुती क्रमांक एमपी 04 सीई 4133 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया उधर आष्टा थाना क्षेत्रान्तर्गत राजमार्ग स्थित विश्मिला ढाबा के समीप मजदूरी कर साईकिल से ग्राम बाउपुरा जा रहे जितेन्द्र सिंह को सामने से आ रहे बाइक क्रमांक एमपी 04 डब्ल्यू 2747 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दिया। इसी प्रकार आज सुबह अदालत रोड आष्टा के समीप आष्टा निवासी नारायण सिंह कुशवाह की बाइक एम.पी.37 डीए 7213 में घर जाते समय सामने से आ रहे बाइक एमपी 37 बी 8551 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम भोजनगर निवासी प्यारेलाल गत दिवस अपनी बाइक पर राकेश को बैठाकर शादी में फरड़ जा रहा था तभी रलावती के रास्ते पर सामने से आ रहे महुआखेड़ी निवासी गब्बर सिंह ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर प्यारेलाल की बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
जिसे उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया। उधर बुदनी थाना क्षेत्र में बुदनी निवासी प्रवीण शर्मा की बाइक में बिना नंबर की मारुति के चालक ने रेहटी सड़क पर स्थित वर्धमान फेक्ट्री के समीप लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल प्रवीण शर्मा को उपचार हेतु नर्वदा अस्पताल होशंगाबाद दाखिल कराया गया।
इसी प्रकार आज बुदनी थाना क्षेत्र के तालपुरा के समीप वर्धमान फेक्ट्री में मालवीय कैन्टीन में काम करने वाले एक व्यक्ति ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पलट दिया जिससे हीरालाल श्रीवास घायल हो गया। बताया जाता है कि हीरालाल इस बाइक से लिफ्ट लेकर बुदनी तरफ आ रहा था। इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में पहलवान डेरी के समीप दूध लेकर खड़े छोटी ग्वाल टोली निवासी विनय राठौर को बाइक चालक अजय राठौर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पीछे से टक्कर मार दी।
इसी प्रकार आज सुबह मजदूरी करने आ रही देवनगर कालोनी निवासी 40 वर्षीय चन्द्र कला बाई को झागरिया मार्ग पर मारुती क्रमांक एमपी 04 सीई 4133 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया उधर आष्टा थाना क्षेत्रान्तर्गत राजमार्ग स्थित विश्मिला ढाबा के समीप मजदूरी कर साईकिल से ग्राम बाउपुरा जा रहे जितेन्द्र सिंह को सामने से आ रहे बाइक क्रमांक एमपी 04 डब्ल्यू 2747 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दिया। इसी प्रकार आज सुबह अदालत रोड आष्टा के समीप आष्टा निवासी नारायण सिंह कुशवाह की बाइक एम.पी.37 डीए 7213 में घर जाते समय सामने से आ रहे बाइक एमपी 37 बी 8551 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दिया।
आग से जली विवाहिता की मौत
सीहोर 25 अप्रैल (नि.सं.)। जिले के आष्टा क्षेत्र में आग से जली एक विवाहिता की मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम मुगली में रहने वाले देवकरण मालवीय की 29 वर्षीय पत्नि सेवंता बाई आज सुबह अपने ही घर में आग से झुलस गई। गंभीर रुप से जली हुई सेवंता बाई को इलाज के लिये अस्पताल आष्टा में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सेवंता बाई खाना बनाते हुए स्टोप फटने से झुलस गई।
पं. माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति समारोह का सीहोर में शुभारंभ आज
सीहोर 25 अप्रैल (नि.सं.)। साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा भारतीय आत्मा कहे जाने वाले राष्ट्रीय काव्यधारा के कवि, पत्रकार, संपादक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. माखनलाल चतुर्वेदी की स्मृति में 26 एवं 27 अप्रैल को भोपाल नाका स्थित शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर में समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यम में भोपाल संभाग के आयुक्त डॉ. पुखराज मारू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
सीहोर नगर आयोजित पं. माखनलाल चतुर्वेदी की स्मृति समारोह के प्रथम दिवस 26 अप्रैल,08 को प्रात: 9.00 बजे श्री कृष्णकांत सक्सेना की अध्यक्षता में पं. माखनलाल चतुर्वेदी की कविताओं की विद्यार्थियों द्वारा पाठ प्रस्तुति प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस कार्यम में समस्त हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं पाठ प्रस्तुति प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
पं. माखनलाल चतुर्वेदी की कविताओं की सर्वोत्तम पाठ प्रस्तुति करने पर चयनित विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार में एक हजार, द्वितीय पुरस्कार में सात सौ और तृतीय पुरस्कार में पांच सौ रूपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया जायगा। साहित्य अकादमी ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस पाठ प्रस्तुति प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए आव्हान किया है। प्रतियोगिता केन्द्रीय विद्यालय सीहोर के सभागार में आयोजित होगी।
इसी दिन 26 अप्रैल,08 की शाम 7.00 को डॉ. चमनलाल की अध्यक्षता में कृष्णार्जुन युध्द का आलोक चटर्जी के निर्देशन में दोस्त की प्रस्तुति का शुभारंभ डॉ. कृष्णदत्त पालीवाल करेंगे। इसके मुख्य वक्ता श्री रमेश शर्मा होगे।
पं. माखनलाल चतुर्वेदी पर केन्द्रित स्मृति समारोह के दूसरे दिन 27 अप्रैल,08 को श्री कृष्ण कुमार अष्ठाना की अध्यक्षता में हमें आज माखनलाल चाहिए विषय पर कार्यम आयोजित किया गया है जिसका समापन भोपाल संभाग के आयुक्त डॉ. पुखराज मारू करेंगे।
वक्ता के रूप में डॉ. नीरजा माधव, डॉ. रामप्यारी धुर्वे, डॉ. राजेश श्रीवास्तव शम्बर, श्री पंकज पुरोहित, श्री विनय त्रिपाठी और श्री विजय गौर उपस्थित रहेगे। यह कार्यम भोपाल नाका स्थित शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर के सभागार में आयोजित किया गया है। साहित्य अकादमी के निदेशक डाक्टर देवेन्द्र दीपक द्वारा समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि वे पं.माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लें।
सीहोर नगर आयोजित पं. माखनलाल चतुर्वेदी की स्मृति समारोह के प्रथम दिवस 26 अप्रैल,08 को प्रात: 9.00 बजे श्री कृष्णकांत सक्सेना की अध्यक्षता में पं. माखनलाल चतुर्वेदी की कविताओं की विद्यार्थियों द्वारा पाठ प्रस्तुति प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस कार्यम में समस्त हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं पाठ प्रस्तुति प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
पं. माखनलाल चतुर्वेदी की कविताओं की सर्वोत्तम पाठ प्रस्तुति करने पर चयनित विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार में एक हजार, द्वितीय पुरस्कार में सात सौ और तृतीय पुरस्कार में पांच सौ रूपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया जायगा। साहित्य अकादमी ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस पाठ प्रस्तुति प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए आव्हान किया है। प्रतियोगिता केन्द्रीय विद्यालय सीहोर के सभागार में आयोजित होगी।
इसी दिन 26 अप्रैल,08 की शाम 7.00 को डॉ. चमनलाल की अध्यक्षता में कृष्णार्जुन युध्द का आलोक चटर्जी के निर्देशन में दोस्त की प्रस्तुति का शुभारंभ डॉ. कृष्णदत्त पालीवाल करेंगे। इसके मुख्य वक्ता श्री रमेश शर्मा होगे।
पं. माखनलाल चतुर्वेदी पर केन्द्रित स्मृति समारोह के दूसरे दिन 27 अप्रैल,08 को श्री कृष्ण कुमार अष्ठाना की अध्यक्षता में हमें आज माखनलाल चाहिए विषय पर कार्यम आयोजित किया गया है जिसका समापन भोपाल संभाग के आयुक्त डॉ. पुखराज मारू करेंगे।
वक्ता के रूप में डॉ. नीरजा माधव, डॉ. रामप्यारी धुर्वे, डॉ. राजेश श्रीवास्तव शम्बर, श्री पंकज पुरोहित, श्री विनय त्रिपाठी और श्री विजय गौर उपस्थित रहेगे। यह कार्यम भोपाल नाका स्थित शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर के सभागार में आयोजित किया गया है। साहित्य अकादमी के निदेशक डाक्टर देवेन्द्र दीपक द्वारा समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि वे पं.माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लें।
Subscribe to:
Posts (Atom)