Friday, January 18, 2008

अर्न्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि पवन जैन को जनार्दन सम्मान

सीहोर 16 जनवरी (फुरसत)। साठोत्तरी न्दिी कविता के यशस्वी कवि जनार्दन शर्मा की 30वीं पुण्यतिथि पर 19 जनवरी की रात्रि 8 बजे स्थानीय ब्ल्यू स्कूल के सभागार में आयोजित काव्याालि कार्यक्रम स्वर्गीय श्रीमति चन्द्रकान्ता कुइया स्मृति न्यास अर्न्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि पवन जैन को जनार्दन सम्मान प्रदान करेगा। इस आशय की जानकारी न्यास के अध्यक्ष पुरूषोत्तम कुईया ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रदान की है । सुकवि पं. जनार्दन शर्मा की पुण्यतिथि पर विगत 29 वर्षो से लगातार आयोजित इस पुण्य स्मरण काव्याजली संगोष्ठी के साहित्यिक आयोजन में हर वर्ष स्वर्गीय श्रीमति चन्द्रकान्ता कुइया स्मृति न्यास द्वारा भोपाल संभाग के सर्वश्रेष्ठ कवि का चयन कर उन्हें जनार्दन सम्मान से सम्मानित करने की परम्परा रही है । अभी तक विदिशा के कवि नरेन्द्र जैन होशंगाबाद के कवि अखिल पगारे, भोपाल के कवि सुधीर मोता तथा रमेश यादव और कवियत्री श्रीमति मंगला अनुजा इटारसी के कवि रामकिशोर नाविक को न्यास जनार्दन सम्मान प्रदान कर सभादृत कर चुका है ।
इस वर्ष भोपाल में पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक पवन जैन को जनार्दन सम्मान प्रदान कर सम्मानित करने का निर्णय चयन समिति ने सर्व सम्मति से किया है । चयन समिति के सदस्यों की बैठक गत रविवार को वरिष्ठ साहित्कार नारायण कासट नदीम की अध्यक्षता में संपन्न हुई थी । जिसमें आयोजन के सूत्रधार अम्बा दत्त भारतीय, आयोजक संस्था प्रज्ञा भारती के अध्यक्ष जयन्त शाह, म.प्र. आंचलिक पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर लाल साबू, न्यास के अध्यक्ष पुरूषोत्तम कुईया, श्रीमति जमना देवी मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष वसन्त दासवानी तथा समाजसेवी राजकुमार गुप्ता उपस्थित थे । चयन समिति के इस सर्व सम्मत निर्णय की जानकारी देते हुए न्यास के अध्यक्ष पुरूषोत्तम कुईया ने बताया कि इस वर्ष सम्मानित किये जा रहे सुकवि पवन जैन ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी होते हुए कविता के क्षैत्र में अलग पहचान बनाई है ।
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा न्यूयार्क में संपन्न हुये विश्व हिन्दी सम्मेलन में काव्य पाठ कर उन्होंने विश्व मंच पर हिन्दी-कविता का मान बढ़ाया है । आज वे अर्न्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि है । जिनकों सम्मानित कर न्यास स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहा है ।

मध्यान्ह भोजन की टंकिया ले उड़े चोर

सीहोर 16 जनवरी (फुरसत)। समीपस्थ ग्राम के एक शासकिय विद्यालय से गई रात ताला काटकर अज्ञात चोर यहाँ रखी दो गैस की टंकियाँ तथा रेग्यूलेटर चुरा कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम जहाँगीरपुरा की शासकिय माध्यमिक शाला में स्थित मध्यान्ह भोजन बनाने के लिये बने किचन शेड में चोरी हो गई।
अज्ञात चोरों ने यहाँ रात ताला काटकर रखी दो गैस की टंकी व एक रेग्यूलेटर कीमत 3600 से अधिक चुरा लिये। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उधर मध्यान्ह भोजन गैस के अभाव में यहाँ प्राचार्य व शिक्षकों ने कण्डो पर बनवाया।

पाईप लाईन चोरी कर रहे ब्राउन शुगर वाले

सीहोर 16 जनवरी (फुरसत)। वार्ड 1 कोलीपुरा में सांसद निधि से डली पाईप लाईन को आज तक नगर पालिका ने अपने हाथ में नहीं लिया है और नगर की सबसे अच्छी मोटी व मजबूत डली यह पाईप लाईन जबरन बिना उपयोग के बर्वाद हो रही है। पिछले कुछ दिनों से चोरो की निगाह इस महंगी पाईप लाईन पर पड़ गई है जिसके कारण रात को गश्त करने वालों की मदद से तथा पुलिस के आशीर्वाद से चल रहे कबाड़ियों को यह पाईप खोलकर बेचने का धंधा बना चुके हैं। यहाँ अभी तक 4-5 पाईप अज्ञात चोरों ने खोल लिये हैं और संभवत: वह इसे बेच कर नशा-पत्ता कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि नगर में लोहा चुराने की बीमारी यहाँ ब्राउन शुगर पीने वाले लोगों को ही है।