Thursday, April 24, 2008

माखन लाल चतुर्वेदी स्मृति समारोह 26-27 को सीहोर में

सीहोर 22 अप्रैल (नि.सं.)। मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी, संस्कृति परिषद के तत्वाधान में भारतीय आत्मा कहे जाने वाले राष्ट्रीय काव्यधारा के कवि, पत्रकार, संपादक, स्वतंत्रता सेनानी पं. माखनलाल चतुर्वेदी की स्मृति में दो दिवसीय माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति समारोह का आयोजन 26-27 अप्रैल को सीहोर में किया जा रहा है ।
साहित्य अकादमी के निदेशक डा. देवेन्द्र दीपक ने बताया कि समारोह का शुभांरभ 26 अप्रैल को प्रात: 9 बजे केन्द्रीय विद्यालय सभागार, सीहोर में होगा । शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता कृष्णकांत सक्सेना करेंगे। समारोह में माखनलाल चतुर्वेदी की कविताओं की विद्यार्थियो द्वारा पाठ प्रस्तुति प्रतियोगिता भी होगी । शुभारंभ के बाद समारोह का आयोजन स्थल शासकीय आवासीय खेलकू द संस्थान, सभागार, भोपाल नाका सीहोर होगा । इस दिन शाम 7 बजे के सत्र की अध्यक्षा शिमला के डा. चमनलाल गुप्ता करेंगे । इस मौके पर शुभारंभ वक्तव्य डा. कृष्णदत्त पालीवाल, दिल्ली एवं रमेश शर्मा, उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय एकता समिति का होगा । समारोह में सुप्रसिद्ध नाटय निर्देशक आलोक चटर्जी के निर्देशन में दोस्त नाटय संस्था द्वारा कृष्णाअर्जुन युद्ध नाटय की प्रस्तुति होगी । दो दिवसीय माखनलाल चतुर्वेदी समारोह में अगले दिन 27 अप्रैल के सत्र की अध्यक्षा इंदौर के कृष्ण कुमार अष्ठाना करेंगे । इस मौके पर समापन वक्तव्य आयुक्त, भोपाल संभाग, डा. पुखराज मारू का होगा । इस दिन हमें आज माखनलाल चाहिये विषय पर डा. नीरजा माधव, सारनाथ, डा. रामप्यारी धुर्बे, डा. राजेश श्रीवास्तव, शंम्बर, पंकज पुरोहित, विनय त्रिपाठी और विजय एस.गौर वक्तव्य देंगे । इस कार्यक्रम के समन्वयक पाठक मंच सीहोर के संयोजक डा. हुकुम सिंह मण्डलोई होंगे । साहित्य अकादमी के निदेशक डा. देवेन्द्र दीपक ने साहित्य प्रेमियों से अपील की है कि वे इस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों ।