Tuesday, August 26, 2008

कांग्रेस के आव्हान पर रहा सफल बंद

सीहोर 25 अगस्त (नि.सं.)। आज राकेश राय को अध्यक्ष पद से राय शासन द्वारा हटा दिये जाने के विरोध में नगर बंद का आव्हान किया गया था। सुबह से ही नगर बंद की नजर आया। जो दोपहर 2 बजे तक बंद रहा। कुछ होटल खुले ही नहीं। कांग्रेस ने सभी व्यापारियों का सहयोग के लिये आभार माना है।
नगर पालिका अध्यक्ष के पद निर्वाचित अध्यक्ष राकेश राय को मध्य प्रदेश शासन द्वारा किन्ही कारणों से हटा दिया गया है और इनके स्थान पर उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया को पूरे अधिकारों के साथ बैठा दिया गया है।
इस संदर्भ में कांग्रेस ने नगर बंद का आव्हान किया था जो आज सोमवार को दोपहर 2 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से बंद रहा । शहर के मुख्य बाजार सहित अन्य सभी हिस्सों के व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर तक बंद रहे। बंद को लेकर लेकर जिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, भाराछासं, सेवादल सहित कांग्रेस के मोर्चा संगठनों के कार्यकर्ता सुबह से ही बड़ी संख्या में बंद को सफल बनाने के लिये व्यापारियों से अपील करते रहे।
वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार एवं वरिष्ठ नेताओं तथा बड़ी संख्या में युवकों ने कोतवाली चौराहे पर आमसभा को संबोधित किया।
श्री परमार ने आम सभा में कहा कि मुख्यमंत्री ने बौखलाहट में ही श्री राय को पद से हटाने का निर्णय किया है। उन्होने कहा कि अपने राजनैतिक जीवन में सीहोर शहर को बंद के आयोजन को लेकर इतना अभूतपूर्व जनसमर्थन कभी नहीं मिला।
इस अवसर पर मौजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने मंच से कहा कि नागरिकों को बंद के दौरान होने वाली असुविधा को देखते हुए ही 2 बजे तक के लिये ही बंद क आयोजन किया था। आम सभा को कांग्रेस नेता महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी एवं सुरेश साबू ने भी संबोधित किया। बंद को सफल बनाने के लिये कांग्रेस पार्षद दल, महिला कांग्रेस एवं सभी मोर्चा संगठनों ने एक जुटता की मिसाल पेश की।
बंद को सफल बनाने में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, सुरेश साबू, राजेश आजाद, सुश्री रुकमणी रोहिला पूर्व नपाध्यक्ष, राजेन्द्र शर्मा कल्लू, राजेन्द्र वर्मा, मेहफूज बंटी, पार्षद हफीज चौधरी, इरफान बेल्डर, शमीम अहमद, अशफाक खान, जितेन्द्र पटेल, पवन राठौर, राहुल यादव, अनिल मिश्रा, राम प्रकाश चौधरी, मनोज गुजराती, राजाराम बड़े भाई, मृदुलराज तोमर, हनीफ कुरैशी, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, पंकज गुप्ता, संजय राय, धर्मेन्द्र यादव, दीपू राजपूत, विजय राय, राशिद खान, रिजवान पठान, शाकिर खान, नरेश राय, राजीव गुजराती, प्रताप पंवार आदि।
जिला कांग्रेस कमेटी ने नागरिकों, व्यापारियों के प्रति बंद को सफल बनाने के लिये आभार व्यक्त किया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगे-श्री सक्सेना

सीहोर 25 अगस्त (नि.सं.)। जो जैसा करेगा वैसा भरेगा, साल भर पहले से चल रही प्रक्रिया के तहत राकेश राय को हटाया गया है यह शासन की प्रक्रिया है। इसमें किसी का कोई लेन-देन नहीं। लेकिन अब चूंकि नगर पालिका का कार्यभार अशोक सिसोदिया के संभाल रहे हैं तब निश्चित हम सारे प्रयास करते हुए मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगे।
उपरोक्त बात आज लोकप्रिय विधायक रमेश सक्सेना ने यहाँ आयोजित एक अनौपचारिक पत्रकार वार्ता में कही। श्री सक्सेना ने कहा कि वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष जमीन पर चलने वाला आदमी है, यह जमीन से जुड़े हुए हैं और जानते हैं कि नगर में क्या-क्या समस्याएं हैं। पत्रकार साथी भी इन्हे नगर के समस्याओं की तरफ ध्यान दिलायें निश्चित ही यह पूरे प्रयास कर व्यवस्थाओं को सुधरवायेंगे।
पत्रकार वार्ता में नगर की मूलभूत समस्याएं जैसे पेयजल वितरण व्यवस्था के लिये कुछ नई मोटरें खरीदने की बात कही गई। मच्छरों के लिये फाग मशीन से धुंआ नियमित छुड़वाने, सफाई व्यवस्था के लिये विशेष ध्यान रखने, स्ट्रीट लाईटों को व्यवस्थित लगवाने, नगर पालिका का मालखाना व्यवस्थित करने, सड़क नहीं बन सकती तो कम से कम अभी गड्डे भरने, नगर पालिका में अधिकारी-कर्मचारियों के नियमित बैठने आदि के संबंध में अध्यक्ष अशोक सिसोदिया ने बातचीत कर शीघ्रता पूर्वक कदम उठाने की बात कही।
आज विधायक रमेश सक्सेना से पूछा गया कि राकेश राय सहित कांग्रेस का यह कहना है कि आपने उन्हे हटवाने में भूमिका निभाई है तो श्री सक्सेना ने बड़ा आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि यह कैसे कह रहे हैं ? विगत 1 वर्ष से उनके खिलाफ करीब 6 मामले लंबित थे जो लगातार फाईलों में चल रहे थे और पूरी प्रक्रिया के तहत वह हटे हैं यह शासन का काम है, यदि मेरा काम होता, मुझे हटवाना ही होता तो मैं बहुत पहले ही माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करके हटवा देता। लेकिन वह जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि हैं और भाजपा शासन जनता जनार्दन का सम्मान करता है। श्री सक्सेना ने यह भी कहा कि राकेश भाई बहुत सीधे और सजन आदमी हैं उनका कुछ लोगों ने दुरुपयोग किया है।
आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के संबंध में जब उनसे पूछा गया कि चर्चा है कि आप चाहते हैं कि नहीं लड़ूंगा क्या यह सत्य है ? तो इस पर भी विधायक श्री सक्सेना ने कहा कि वैसे तो यह हमारे घर का मामला है लेकिन मुझे कोई टिकिट थोड़ी मिल गया है तो मैं यह कहूं की नहीं लड़ना। पार्टी जिसे भी टिकिट देगी उसे लड़ना है, मुझे देगी तो लड़ूंगा, मैने अभी संयास नहीं लिया है।



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

बस की टक्कर से ग्रामीण की मौत

सीहोर 25 अगस्त (नि.सं.)। आष्टा कन्नौद रोड स्थित वेयर हाउस के समीप बस की टक्कर लगने से एक ग्रामीण की मौत हो गई।
ग्राम रिछाड़िया निवासी 50 वर्षीय जटाल सिंह पुत्र राम रतन मेवाड़ा आज दोपहर को आष्टा से पैदल अपने गांव जा रहा था तभी आष्टा कन्नौद रोड स्थित वेयर हाउस के समीप आष्टा तरफ आ रही पटेल बस सर्विस एमपी 41पी 1077 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जटाल सिंह को टक्कर मार दी। परिणाम स्वरुप दुर्घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। एक अन्य दुर्घटना में नस.गंज थाना क्षेत्र के ग्राम रुजनखेड़ी बस स्टेण्ड के समीप अज्ञात बाइक चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक से जा रहे ग्राम निमना निवासी रामभरोस व उसके जीजा बलराम को टक्कर मारकर घायल कर दिया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

10 वीं अनुत्तीर्ण हुआ तो फांसी लगा ली

सीहोर 25 अगस्त (नि.सं.)। दसवीं कक्षा का एक ग्रामीण छात्र परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के कारण फांसी के फंदे पर झूल गया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम हेतु भेज मर्ग कायम कर लिया है।
सिध्दिकगंज निवासी 18 वर्षीय अनिल पुत्र राम सिंह अनुसूचित जाति 10 वीं कक्षा का छात्र था ने गत रविवार की रात्रि अपने बाड़े पर बनी टापरी में म्याल से लायलोन की रस्सी बांधकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि अनिल 10 वीं कक्षा की पूरक परीक्षा दिया था जिसका रिजल्ट घोषित होने पर उसमें वह अनुत्तीर्ण हो गया था। जिससे दुखी होकर उसने यह कदम उठज्ञया पुलिस ने अनिल के पास से एक सोसाईट नोट भी बरामद किया है। जिसमें उसने लिखा है कि मेरी पढ़ाई ने साथ नहीं दिया। घटना के वक्त मृतक के पिता घर पर नहीं था सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्ट मार्टम हेतु भेजा एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

10 वीं अनुत्तीर्ण हुआ तो फांसी लगा ली

सीहोर 25 अगस्त (नि.सं.)। दसवीं कक्षा का एक ग्रामीण छात्र परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के कारण फांसी के फंदे पर झूल गया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम हेतु भेज मर्ग कायम कर लिया है।
सिध्दिकगंज निवासी 18 वर्षीय अनिल पुत्र राम सिंह अनुसूचित जाति 10 वीं कक्षा का छात्र था ने गत रविवार की रात्रि अपने बाड़े पर बनी टापरी में म्याल से लायलोन की रस्सी बांधकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि अनिल 10 वीं कक्षा की पूरक परीक्षा दिया था जिसका रिजल्ट घोषित होने पर उसमें वह अनुत्तीर्ण हो गया था। जिससे दुखी होकर उसने यह कदम उठज्ञया पुलिस ने अनिल के पास से एक सोसाईट नोट भी बरामद किया है। जिसमें उसने लिखा है कि मेरी पढ़ाई ने साथ नहीं दिया। घटना के वक्त मृतक के पिता घर पर नहीं था सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्ट मार्टम हेतु भेजा एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

एक महिला चिकित्सक को हटाया जा सकता है...

आष्टा 25 अगस्त (नि.प्र.)अपने कार्य के प्रति लापरवाह, अपने व्यवहार के कारण एवं लापरवाही के कारण हमेशा चर्चाओं में बनी रहने वाली सिविल अस्पताल आष्टा में पदस्थ एक महिला चिकित्सक जिससे अब हर कोई परेशान हो चुका है को आष्टा से हटाने के लिए विभाग को लिखा गया है स्मरण रहे उक्त महिला चिकित्सक जब से आष्टा सिविल अस्पताल में पदस्थ हुई है कई बार कई मामलों में चर्चाओं में रही हैँ

रात्री गश्त के नाम पर राज्यमार्ग पर होती है रस्मी अदायगी

आष्टा 25 अगस्त (सुशील संचेती)। कहने को एवं थानों में रिकार्ड में तो प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस निश्चित सयम पर रात्रि गश्त के लिए रवाना होती है एवं निश्चित समय पर उनकी वापसी भी होती है लेकिन वास्तव में अगर देखा जाये तो खास-कर इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर आष्टा, जावर अमलाहा चौकी की पुलिस जिसके जिम्मे गश्त का कार्य इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर गश्त की भी बड़ी जिम्मेदारी होती है लेकिन अक्सर इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर जो गशती दल निकलता है वो गश्त के नाम पर गश्त कम और रस्म अदायगी अधिक करता है इस रोड पर अधिकांश ढाबे स्थित है उक्त गश्ती दल के पुलिस कर्मियों का रात्री में इन ढाबों पर मौज-मस्ती आराम करते देखा जाता है कई पुलिस वाले तो इस रोड के ढाबों के मालिकों को तरह-तरह से परेशान करे उन्हें डरा धमकाकर उनका शोषण तक करते है। रात्री गश्त पर आने वाले इन पुलिस वालों को ढाबे के मालिको को पूरी रात सेवा करना पडती है सेवा के नाम पर ये ढाबों पर चाय नाश्ता, भोजन लेते है। आराम करते है और कई-कई ढाबों वालों से जो रात के अंधेरे काला काम करते हे उन्हें एक निश्चित सेवा के बदले ये पुलिस वाले इनका काम करने वाले ढाबों को अपना आशीर्वाद भी प्रदान करते है। नवागत एस.डी.ओ.पी. ओंकार सिंह कलेश को अभी तक जो कुछ हो रहा था उसे देखना होगा एवं रात्री गश्त व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाना होगा तभी इस रोड पर लूट-ट्रक कटिंग, चौरी व अन्य अवेध कार्य रुक पायेगा।



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

पानी सड़क से निहाल हुआ इछावर 11 करोड़ का मिला वरदान

इछावर से नादान की सड़क बनेगी 5 करोड़ में

सीहोर 25 अगस्त (नि.सं.)। प्रदेश के ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) करण सिंह वर्मा ने आज इछावर क्षेत्र में 11 करोड़ 13 लाख 90 हजार की लागत के विकास कार्यों की आधार शिला रखी और एक करोड़ 26 लाख के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया।

कार्यम प्रदेश भाजपाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुए। इस अवसर पर आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, संगठन मंत्री देवीसिंह रघुवंशी, महामंत्री लीलाधर जोशी, मंडल अध्यक्ष कैलाश चन्द्रवंशी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शशि सुराना, भोपाल दुग्ध संघ अध्यक्ष धरमसिंह वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश सुराना, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केलीबाई बारेला, मेहरबान सिंह बलभद्र, सन्नी महाजन, दशरथ सिंह परमार, सरपंच श्रीमती सुशीला पप्पू नागर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद थे।

विकास कार्यो की आधारशिला

प्रदेश के ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) करण सिंह वर्मा ने आज इछावर के नजदीक ग्राम बोरदी में दो करोड़ 35 लाख 12 हजार के बोरदी जलाशय, 82 लाख 30 हजार के डाकपुलिया जलाशय और ग्राम चौडी में तीन करोड़ 72 लाख 22 हजार के चौंडी तालाब की आधारशिला रखी। इसी तरह उन्होंने इछावर में 5 करोड़ की लागत से बनने वाली इछावर नादान सड़क, 7 लाख 32 हजार लागत वाले 23 मिडिल स्कूलों और 16 लाख की लागत से निर्मित होने वाले तीन डाक्टर्स आवास का शिलान्यास किया। उन्होंने यहां चार आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी भूमिपूजन किया।

विकास कार्यों का लोकार्पण

प्रदेश के ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) करण सिंह वर्मा ने आज इछावर में एक करोड़ 26 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया। श्री वर्मा ने 50 लाख से निर्मित बस स्टेण्ड एवं रैन बसेरा, 59 लाख की इछावर जल आवर्धन योजना, 14 लाख के डॉ. अम्बेडकर मांगलिक भवन और तीन लाख की लागत से निर्मित आयुर्वेद यूनानी अस्पताल का लोकार्पण किया। इस अवसर 39 हितग्राहियों को मुख्य मंत्री आवास योजना के तहत पट्टे वितरित किए गए।

विकास महसूस किया जा

सकता है - करणसिंह वर्मा

शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश में हुए विकास को आज जनता सहज रूप में स्वयं महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में ऐसे कार्य किए हैं जिनसे समाज का कोई भी तबका अछूता नहीं बचा है। प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हर तबके की पंचायतें बुलाकर उनसे चर्चा की और उनकी जरूरत के मुताबिक जमीनी योजनाएं तैयार की गई। नतीजा यह हुआ कि इन योजनाओं के बेहतर परिणाम सामने आए।

सड़क के मामलों में

इछावर आत्म निर्भर

श्री वर्मा ने कहा कि सड़क के मामलों में इछावर क्षेत्र आत्म निर्भर बना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के छोटे से छोटे गांव सडक से जुड़ गए हैं या उनके लिए सड़कें मंजूर की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत इछावर में ही तीन करोड़ के कार्य किए जा चुके हैं।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

पाँचवा वेद कहा गया है श्रीमद भागवत को-स्वामी रंगनाथाचार्य जी

सीहोर 25 अगस्त (नि.सं.)। चार वेद तो सभी को पता है किंतु कलियुग में मनुष्यों के लिये अत्यंत सरल भाष में उन्ही वेदों की ऋचाओं, मंत्रों को सुन्दर उपाख्यानों, सरल उदाहरणों के द्वारा समझाने के लिये वेद व्यास जी ने श्रीमद भागवत जी की रचना की है ताकि जीवन भक्तिमय, प्रेममय और समर्पणमय बन सके। श्रीमद भागवत को पांचवा वेद कहा गया है चारों वेदों में जो ऋचाएं हैं, जो मंत्र हैं, वे सब वैदिक व्याकरण में हैं और वैदिक व्याकरण समझ पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती, इसको केवल वैदिक व्याकरण का ज्ञान रखने वाले ही समझ पाते हैं किं तु श्रीमद भागवत जी से वेदों को पढ़ने की ही भांति ज्ञान और भक्ति की प्राप्ति होती है।
उक्त आशय के उद्गार स्थानीय बड़ा बाजार में श्री रामानुज मंडल के तत्वाधान में चल रहे श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव के पांचवे दिन उजैन से पधारे परम पूयनीय संत प्रवर 1008 श्री स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज व्याकरण वेदांताचार्य श्री रामानुज कोट उजैन ने अपनी ओजस्वी एवं अमृतमयी वाणी से बड़ी संख्या में उपस्थित श्रध्दालुजनों को कथामृत का पान कराते हुए व्यक्त किये। स्वामी जी ने कहा कि लोग कहते हैं कि हमने मन ही मन भगवान का नाम ले लिया इसलिये अब पूजा अर्चना करने की या मंदिर जाकर भगवान की सेवा करने की जरुरत नहीं है किन्तु क्या वे लोग मन ही मन भोजन भी कर सकते हैं। जिस प्रकार बाहरी पदार्थ खाने से ही भूख मिटती है उसी प्रकार आंतरिक पूजा के साथ बाहरी पूजा भी आवश्यक है।
उन्होने कहा कि जब भगवान श्री कृष्ण ने कारागार में जन्म लिया तो वासुदेव जी उन्हे छोड़ने के लिये गोकुल गए, उस समय उनकी सारी बेड़ियां अपने आप खुल गई, कारागार के द्वार खुल गऐ, बाद में वापिस अपने पर पुन: द्वार बंद हो गये और बेड़िया फिर से लग गई। इसके पीछे रहस्य यह है कि जब वासुदेव जी कारागार से चले थे तब उनके साथ भगवान थे, जिसके साथ भगवान हो उसे कोई सोने-चाँदी या लोहे की बेड़ी नहीं बांध सकती और उसके लिये मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं किन्तु जब वासुदेव जी लौटे तब उनके साथ भगवान की योगमाया थी, जिसके साथ भगवान की माया हो, वह संसार के बंधनों में जकड़ जाता है और मोक्ष का द्वार नहीं खुल पाता। स्वामी जी ने कहा कि यदि कोई स्त्री बाहरी शरीर से सुन्दर हो लेकिन उसका व्यवहार खराब हो तो वह पूतना के समान है क्योंकि जब पूतना भगवान को मारने गई तब उसने भी अत्यंत सुंदर रुप धारण किया था किन्तु जब भगवान ने उसके प्राण खींचे तब उसका विकराल रुप सामने आ गया। स्वामी जी ने कहा कि चूंकि भगवान ने पूतना के स्तनों से दूध पीने के बहाने उसके प्राण खींचे थे, इसलिये उन्होने उसे अपने परमधाम में स्थान दिया। उन्होने कहा कि यदि बच्चों को नजर लग जाये तो पूतना प्रसंग के छह श्लोक हैं, जिन्हे पूतनाष्टक कहा जाता है, उससे बच्चें की नजर उतारी जा सकती है। स्वामी जी ने बताया कि जन्माष्टमी लगातार तीन दिन से मनाई जा रही है उन्होने जानकादी दी कि चूंकि भगवान श्री कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था और आज भी रोहिणी नक्षत्र उदयाकाल में था इसलिये आज भी जन्माष्टमी मानी जा रही है। उन्होने जानकारी दी कि उदयाकाल यानी सूर्योदय के समय में जो भी नक्षत्र होता है उसी नक्षत्र को चौबीस घंटे माना जाता है। स्वामी जी ने पालने में झूले नं दलाल, झूला हल्के से दी जो जैसे अत्यंत सुंदर भजन समेत अन्य भजन सुनाए। जिससे श्रोतागण आंनद मग्न हो गये। श्रीमद भागवत कथा को सुनने पूरे शहर भर के लोग एकत्रित हो रहे हैं। महिलाओं की संख्या श्रोताओं में सर्वाधित रहती है। श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव के मुख्य यजमान विधायक रमेश सक्सेना ने सभी श्रध्दालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुण्यलाभ प्राप्त करें।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

सीहोर 25 अगस्त (नि.सं.)। अपने घर में बहु को दहेज के लिये सताने वाले ससुरालियों के खिलाफ नस.गंज थाना पुलिस ने दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। ग्राम बोदागांव थाना टिमरनी हरदा निवासी 22 वर्षीय लीला बाई का विवाह 2 साल पूर्व ग्राम बालागांव के लखनलाल के साथ हुआ था बताया जाता है कि लालीबाई का पति लखनलाल और अधिक दहेज में लालीबाई से टी.वी. एवं पचास हजार रुपये की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगा पति लखनलाल के इस कार्य में लालीबाई क ससुर पूनम एवं सास हीरुबाई तथा जेठ जगराम द्वारा भी सहयोग किया जाता रहा। ससुराल पक्ष की इस प्रताड़ना से तंग आकर लालीबाई ने उक्त आशय की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है।

बस ने टक्कर मारी, एक मृत
आष्टा 25 अगस्त (नि.सं.)। आज आष्टा कन्नौद रोड पर पदमसी के बाद पटेल बस एमपी 41 बी 1077 के चालक ने बस को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आष्टा से अपने ग्राम रिछड़िया जा रहे जटाल सिंह पुत्र रामरतन मेवाड़ा उम्र 50 वर्ष को टक्कर मार दी जिससे जटाल सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने बस जप्त कर ली है, चालक फरार है।

उन्हे इतना पीटा की एक मर गया, दूसरा गंभीर घायल है
आष्टा 25 अगस्त (नि.सं.)। आज शाम ऐसी जानकारी मिली है एक प्रायवेट दूध डेयरी के टैंकर पर चलने वाले आष्टा के दो लोगों को मुम्बई में एक दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने इतना पीटा की खबर है कि इसमें एक की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रुप से घायल है। यह खबर देर रात तक नगर के चौराहों पर चर्चा का विषय बनी हुई है लेकिन विस्तृत जानकारी नहीं मिल पा रही है।

बकरे को मार डाला
सीहोर 25 अगस्त (नि.सं.)। ग्राम उमरखाल निवासी दो लड़को ने पीछा करने पर बकरे की गर्दन मरोड़कर मार डाला सूचना पर इछावर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
ग्राम मूण्डला निवासी विश्राम जो कैलाश पटेल यहां पर काम करता हैं। गत शुक्रवार को शाम चार बजे पटेल के कुंए पर था ओर वहां पर उसका 6 माह का बकरा खेत में चल रहा था तभी उमरखाल के महेश मोंगिया एवं उसके साथ एक अन्य लड़का आये ओर उसका बकरा उठाकर चलने लगे जिस पर विश्राम ने अपने पिता व वीरेन्द्र के साथ इनका पीछा किया तो दोनों ने विश्राम के बकरे की गर्दन मरोड़कर मार दिया और पटक कर भाग गये।
इधर कोतवाली थाना अन्तर्गत दीवानबाग कस्बा सीहोर में आज सुबह दीवान बाग सीहोर निवासी मा. इशराक आ. मो. इजराइल अपने घर से पैदल बैंक डियूटी के लिये जा रहे थे कि बाइक चालक एम.पी. 04 एमई 1198 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक से चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया।

बस ने मारूति को टक्कर मारी 1 घायल
आष्टा 25 अगस्त (नि.प्र.) देवास से भोपाल रक्षा बंधन का पर्व मनाकर जा रहे सक्सेना दम्पत्ति की मारूति कार क्रमांक एम.पी. 04-सीए-3204 को खड़ी गाडी में इंदौर से सतना जा रही बस ने किलेरामा के पास टक्कर मारकर गाड़ी के पीछे का पूरा हिस्सा दबा दिया वही मारूति में बैठी कु. गुंजन को घायल कर दिया घटना के बाद बस को ड्राइवर भगा ले गया। जिसे बाद में पकड़ लिया आष्टा पुलिस ने प्रीति सक्सेना निवासी भोपाल की रिपोर्ट पर बस क्रमांक एम.पी. 33-ई-1590 के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी आष्टा निवासी योगी सक्सेना के रिश्तेदार बताये जाते है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

जैन समाज ने पयूर्षण पर्व में कत्लखाने बंद कराने हेतु ज्ञापन सौंपा

सीहोर 25 अगस्त (नि.सं.) श्री जैन श्वेताम्बर सकल श्री संघ सीहोर एवं जैन युवा मण्डल नवरत्न परिवार नगर सीहोर की ओर से जैन समाज के प्रमुख पर्यूषण पर्व के 9 दिनों तक धार्मिक भावना को दृष्टिगत तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के 14 मार्च 2008 के निर्देश एवं आदेशानुसार सीहोर व जिले के समस्त पशुओं के कत्लखाने व मछली, मांस अण्डा आदि मांसाहार सामग्री का पर्व अवधि तक विक्रय प्रतिबंधित आदेश शीघ्र प्रसारित किया जावें। इस हेतु ज्ञापन जिलाधीश महोदय, सीहोर के नाम से सौंपा गया।
ज्ञापन में उल्लेखनीय किया गया है कि र्जन धर्म में अहिंसा एवं जीवों के अभयदान का विशेष महत्व है जैन धर्मावलंबियों के लिये पर्वाधिराज पयूषण का विशिष्ट महत्व होकर पर्व दिवस में धर्म आराधना का उत्कृष्ट दौरन चलता रहता है। जैन समुदाय की धार्मिक भावनाओं को सम्मान करते हुये। सीहोर व जिले के समस्त कत्लखाने व मांसाहार संबंधित व्यवसाय को पर्व अवधि में प्रतिबंधित किया जावें व हमारी धार्मिक भावना को प्रदेश सरकार को अवगत कराने हेतु सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में पर्यूषण पर्व अवधि में कत्लखाने व संबंधित व्यवसाय पर प्रतिबंध लगाने हेतु, ऐसे ज्ञापन की प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, माननीय गृहमंत्री हिम्मत कोठारी म.प्र. शासन भोपाल एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, सीहोर को प्रेषित की गई।
ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर महोदया श्रीमति भावना वालिम्बे को सौंपा, ज्ञापन का वाचन जयंतभाई शाह मण्डी द्वारा किया गया ज्ञापन सौंपते समय जैन समाज के वरिष्ठ अध्यक्ष मानकचन्द्र गोलेछा, दिलीप भाई शाह, राजेश गोलेछा, जयंत भाई शाह, प्रोफेसर रायचन्द्र जैन, अशोक नाहटा, गणेश गोलेछा, पार्श्वनाथ चिन्तामणी आराधना भवन कस्बा के कोषाध्यक्ष-कमलबाबू श्रीश्रीमाल, दिलीप गांधी, दिनेश शाह, सुधाकर शाह, अशोक गोलेछा, गौतम शाह, श्री जैन युवा नवरत्न परिवार के जिला उपाध्यक्ष-रूपेश गोलेछा, सीहोर नगर अध्यक्ष निलेश श्रीश्रीमाल, उपाध्यक्ष-कपिल बनवट, कोषाध्यक्ष- मयंक जैन, सहसचिव प्रतीक शाह, प्रचार मंत्री अंकित गांधी, सुमित गालेछा, रूपेश लालका, लखन गांधी, संदीप सोलंकी आदि सदस्य एवं नगर उपस्थित थे।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

पं. कमलकिशोर नागर जी के जन्म दिन पर भक्तों ने दूध व फल का वितरण

आष्टा 25 अगस्त (नि.प्र.)। मालवा माटी के संत पूज्यनीय पं. कमलकिशोर जी नगर के जन्म दिन जन्माष्टमी पर उनके भक्त समुदाय ने शासकीय सिविल अस्पताल आष्टा में मरीजों को दूध एवं फल का वितरण किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर एवं नगर पालिका परिषद आष्टा के अध्यक्ष कैलाश परमार उपस्थित थे।
इस अवसर पर पं. रोहित पाठक, पटेल जगन्नाथ सिंह परमार, पटेल माखनसिंह परमार, मार्केटिंग सोसायटी सदस्य शिवनारायण परमार, पूर्व सरपंच अनारसिंह मेवाडा, अजीत जैन, आस्था, सुनील प्रगति, अम्बाराम यादव, मनोहर शर्माद्व चंद्रपालसिंह ठाकुर, करण सिंह अध्यापक, धनसिंह यादव, पटेल प्रेमसिंह परमार, प्रताप सिंह यादव, भेरूलाल परमार, जादू सिंह परमार, प्रेम लाईनमेन, फूलसिंह सरपंच, प्रमोद ठाकुर, कल्याण सिंह मेवाड़ा, माखन शुक्ला, पर्वतसिंह पटवारी, सुरेन्द्र सिंह परमार एडवोकेट, जितेन्द्र परमार,भगवान सिंह परमार, बल्देव परमार, रामचंदर परमार, राजेन्द्र परमार, फूलसिंह ठाकुर, लोकेन्द्र परमार, जीवन सिंह गाजना आदि सहित ग्राम बगडावदा, लक्ष्मीपुर, हकीमाबाद, लोरासकलां, हीरापुर, धनाना, पटारिया, मूंडला, सेवादा, खामखेडा के कई भक्तों ने अस्पताल के सभी वार्डों में उपचार रत मरीजों को दूध व फल का वितरण किया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सोयाबीन फसल को पीला मौजेक रोग से बचायें

सीहोर 25 अगस्त (नि.प्र.)। जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय के सीहोर स्थित आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय के आष्ठिाता डॉ. एस.के. श्रीवास्तव ने अपनी विज्ञप्ति में बतलाया कि वर्तमान स्थिति में सोयाबीन फसल पर आक्रमण करने वाला विषाणु जनित पीला मौजेक रोग कुछ क्षेत्रों में दिखलाई पड़ रहा है।
रोग के लक्षण पौधों की नई निकलने वाली पत्तियों पर प्रकट होते है तथा उन पर बेतरतीब से फैले बड़े-बड़े चमकीले पीले धब्बे बन जाते है। पत्ती का मुख्य शिरा के साथ पीली पट्टी सी बन जाती है व बाद में पूरी पत्ती पीली पड़ जाती है। पीले क्षेत्रों में मोर्चे के रंग के छोटे-छोटे भूरे धब्बे बन जाते है रोगी पौधों में फलिया कम लगती है व बीज की संख्या व आकार घट जाता है। यदि रोग का आक्रमण फूल आने से पहले हो जाता है तो उपज में भारी 60 से 80 प्रतिशत तक कमी आती है। फूल व फली बनने के बाद आक्रमण होने की स्थिति में हानि कम 15 से 25 प्रतिशत रहती है। इस रोग के विषाणु को रस चूसने वाली सफेद मक्खी रोगी पौधों से स्वस्थ पौधों पर फैलाती है। यह रोग बीज के द्वारा नहीं फैलता है।
रोगी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है कि अपनी फसल का नियमित निरीक्षण करें एवं प्रारंभ में जब रोग 5 से 10 प्रतिशत पौधों तक सीमित हो रोगी पौधे को उखाड़ कर जमीन में दबाकर नष्ट कर दें तथा वाहक कीट, सफेद मक्खी को नियंत्रित करने हेतु कीटनाशक दवाओं, इथोफेन प्राक्स ई.सी. का 1.0 लीटर या इथियान 50 ई.सी. धानुमिट या फासमिट या मिट 1.5 लीटर या एसीटामाप्रिड 20 एस.पी. धनप्रीत, प्राइड, रेकार्ड 200-250 ग्राम प्रति हेक्टर की दर से छिड़काव करें व 15 दिनों के अंतर से पुन: छिड़काव करें यह दवाएं उपलब्ध न होने पर मिथइल डिमेटान 25 ई.सी. मेटासिस्टाक्स दवा का 1 लीटर प्रति हेक्टर की दर से 15 दिनों पर नियमित छिड़काव करें।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।