जावर 18 जून (नि.प्र.)। बी.पी.एल. व अन्त्योदय के राशन कार्डधारियों को मिलने वाला राशन अब नई व्यवस्था के मान से माह में चार दिन ही मिलेगा वही सामान्य वर्ग के लोगों को केरोसीन उचित मूल्य की दुकान से प्रति दिन मिलेगा नई व्यवस्था लागू करने के लिए शनिवार को एस.डी.एम. जी.व्ही. रश्मि की अध्यक्षता में आष्टा ब्लाक में क्षैत्र के सेल्समैनों व नोडल अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें एसडीएम रश्मि ने सभी को नई व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी दी इस नई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए नोडल अधिकारी भी बनाये गये है। जिनकी देख रेख में राशन का अनाज बांटा जायेगा । सेल्समेन शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि इस नई व्यवस्था के बाद से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वी.पी.एल. अन्त्योदय और अन्य योजना के राशन कार्डधारियों को माह में चार दिन 18 से 21 तारीख तक बांटा जायेगा ।
बी.पी.एल. के नीचे राशन कार्ड धारियों को शासन की योजना के मुताबिक 20 किलो तीन रुपये के भाव से दिये जायेगें।
अन्त्योदय योजना जिनके पास पीले राशन कार्ड है उनको 33 किलो दो रुपये के भाव से व चावल दो किलो चावल तीन रुपये के भाव से दिये जायेंगे । जबकि केरोसिन सामान्य कार्डधारियों को प्रतिदिन दिया जायेगा ।
Thursday, June 19, 2008
मवेशियों से भरा ट्रक जप्त 6 गिरफतार 20 गाय ठूंस कर भरी थी वाहन में
सीहोर 18 जून (नि.सं.)। मण्डी पुलिस ने आज इन्दौर से भोपाल राजमार्ग रिथत ठाकुर ढाबा रफीकगंज के समीप से मवेशियों से भरे एक ट्रक को जप्त कर 06 लोगों को गिरफ्तार किया ।
मण्डी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रक क्रमांक एमपी -09- के डब्ल्यू - 5493 में क्रूरूतापूर्वक मवेशियों को भरकर ले जा रहा है । इस सूचना पर पुलिस ने ठाकुर ढाबा रफीकगंज के समीप पहुंचकर उक्त ट्रक को रोका व चेंक किया तो इसमें 20 नग गाय पाई गई जिन्हें पुलिस ने मुक्त कराकर समीपवर्ती गौ शाला मे भिजवा दिया है । पुलिस से ने इस मामले में ग्राम मनाखेडा निवासी अमीन. आ. बर्शीर खा. अमीन.खा जफर मोहम्द तथा आष्टा निवासी आविद.आ रफीक भूरा अरमान शमशेर आ. सईद खां अफसर आ. मन्नू खां को पशु क्रूरूता अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर गिरफतार कर लिया है।
मण्डी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रक क्रमांक एमपी -09- के डब्ल्यू - 5493 में क्रूरूतापूर्वक मवेशियों को भरकर ले जा रहा है । इस सूचना पर पुलिस ने ठाकुर ढाबा रफीकगंज के समीप पहुंचकर उक्त ट्रक को रोका व चेंक किया तो इसमें 20 नग गाय पाई गई जिन्हें पुलिस ने मुक्त कराकर समीपवर्ती गौ शाला मे भिजवा दिया है । पुलिस से ने इस मामले में ग्राम मनाखेडा निवासी अमीन. आ. बर्शीर खा. अमीन.खा जफर मोहम्द तथा आष्टा निवासी आविद.आ रफीक भूरा अरमान शमशेर आ. सईद खां अफसर आ. मन्नू खां को पशु क्रूरूता अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर गिरफतार कर लिया है।
नेत्र शिविर में चार सौ तीन मरीजों की जांच की गई
जावर 18 जून (नि.प्र.)। सोमवार को जिला अंत्धव निवारण समिति सीहोर एवं सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया शिविर में आये नेत्र रोगियों की जांच सेवा सदन से आये विशेषज्ञ डा. महेश अग्रवाल द्वारा की गई एवं मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां वितरीत कि गई । नेत्र शिविर में कुल 403 मरीज आये । जिनमें से 130 मरीजों की जांच उपरांत आप्रेशन के लिये सेवा सदन अस्पताल के वाहनों से भोपाल भेजा गया । शेष बचे 230 मरीजो की जांच के बाद आप्रेशन नही होने की दशा में उनको दवाई गोली नि:शुल्क देकर वापस उनके घर भेज दिया गया । उक्त नेत्र शिविर में अस्पताल प्रभारी डा. गजराज गुर्जर नेत्र सहायक अतुल उपाध्याय, बाबूलाल रामचन्द धावरे, संतोष वेद्य, के.के.खत्री, ए.आर.गोयल का सराहनीय सहयोग रहा ।
हकीमाबाद सरपंच सचिव को नोटिस जारी
आष्टा 18 जून। पिछले दिनो ग्रामीणों द्वारा हकीमाबाद पंचायत की सरपंच की शिकायतें की गई थी जिस पर एसडीएम श्री रश्मि ने तहसीलदार एवं श्रम निरीक्षक को जांच का कार्य सौंपा था। खबर है की जांच पूरी हो गई है तथा शिकायतों में कई मामले पुष्ट पाये गये हैं खबर है कि एस डीएम द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव व उपयंत्री को नोटिस जारी किये गये हैं।
6 जुंआरी धराये
सीहोर 18 जून (नि.सं.)। मण्डी थाना पुलिस ने आज मुखबिर सूचना पर ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुंआ खेलते हुये राजकुमार जगदीश राठौर जगदीश कुशवाहा कमल यादव संजय राठौर व प्रदीप राठौर को रंगे हाथों गिरफतार किया है पुलिस ने इनके कब्जें से 720-रूपये नगदी व ताश पत्ते जप्त कर धूत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी प्रकार मंडी पुलिस ने जमोनिया निवासी जीवन आ. हरिसिंह खाती को अवैध रूप से सट्टा उपकरण जप्त कर धूत अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया है इधर अहमदपुर पुलिस ने ग्राम देहरी निवासी उर्फ गौरेलाल आ. काशीराम मीना को अवैध रूप से लोहे की छुरी लेकर धुमते हुये गिरफतार किया । पुलिस ने इस विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
इसी प्रकार मंडी पुलिस ने जमोनिया निवासी जीवन आ. हरिसिंह खाती को अवैध रूप से सट्टा उपकरण जप्त कर धूत अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया है इधर अहमदपुर पुलिस ने ग्राम देहरी निवासी उर्फ गौरेलाल आ. काशीराम मीना को अवैध रूप से लोहे की छुरी लेकर धुमते हुये गिरफतार किया । पुलिस ने इस विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
आंगनबाड़ी वार्ड 28 में दो बच्चों का जन्मदिन मनाया
सीहोर 18 जून (नि.सं.)। वार्ड क्रमांक 28 केन्द्र क्र.93 की कार्यकर्ता कु. मेघा शर्मा ने आप अपने केन्द्र पर नियमानुसार माह के तीसरे मंगलवार की 1 माह के अन्दर जिन बच्चो का जन्म दिन होता है । उनका जन्मदिन का कार्यक्रम आयोजित कर दो बच्चो का जन्मदिन मनाया । कु. राधिका राठौर आठ वर्ष एवं अफसान ढाई साल को इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने बधाई आर्शीवाद दिया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को चाकलेट बांटी गई व मिठाई खिलाई गई । दोनों बच्चो को उपहार भी दिये गये । उपस्थित लोगों में कार्यकर्ता मेघा शर्मा के साथ राधिका, बन्दना दुबे, अधिकारी श्रीमति शांति राठौर, और श्रीमति अनामिका भोपाल ने इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग व प्रोत्साहन प्रदान किया ।
खुदा 405 फिट तो 250 पर मोटर क्यों अटक रही है? (खास खबर)
3 सड़के सीमेंट कांक्रीट सड़क देखी, तीनों में गड़बड़ी, डामर पर बना दी सीमेंट सड़क
सीहोर 18 जून (नि.सं.)। नगर पालिका परिषद के निर्माण कार्य एवं कांक्रीट रोड निर्माण कार्य में एक करोड़ रुपये से यादा के भ्रष्टाचार का आरोप पिछले दिनों 13 पार्षदों ने लगाया था लेकिन अब यह आरोप धीरे-धीरे सामने सिध्द होने की स्थिति में आने लगा है। तीन दिन से भोपाल से नगरीय प्रशासन विभाग के संभागीय कार्यपालन यंत्री ए.जी.खान स्वयं यहाँ जांच कर रहे हैं। उन्होने सारे जांच के बिन्दुओं पर बारीकी से जांच शुरु कर दी है। हालांकि अभी मामला ढुलमुल लग रहा है लेकिन जितनी भी जांच हुई है उसमें गड़बड़ी पाई गई है। 13 पार्षद जांच के समय की पूरी वीडियोग्राफी भी इसलिये बनवा रहे हैं कि यदि जांच अधिकारी बाद में रिपोर्ट बदल दें तो सारे सबूत सामने रह सकें। महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय से लगी मस्जिद के सामने वाली सड़क सहित अन्य सड़कें जहाँ सीमेंटीकरण हुआ है जांच के दौरान सड़क खोदने पर नीचे डामर की सड़क निकली है जो नियमों के विपरीत है। देखते हैं यह जांच का मामला क्या रंग लाता है ?
भोपाल से आये जांच दल ने तीन दिन से नगर पालिका को हिलाकर रख दिया है और उन सारे ठेकेदारों के होंश उड़े हुए हैं जिन्होने पिछले दिनों काम किया है। पिछले दिनों जो सड़के बनी हैं और बोर खनन हुआ है उनमें जहाँ-जहाँ अनियमितताएं हुई हैं उसकी जांच शुरु हो चुकी है और अब सामने भी आने लगी है। पिछले दिनों जिन 13 पार्षदों ने नगर पालिका की कार्यपध्दति से नाराज होकर इसके खिलाफ एकत्रित होकर आंदोलन शुरु किया है उन्होने दूसरी टेढी संख्या 17 का उपयोग करते हुए 17 बिन्दुओं का जांच पत्र भोपाल में प्रभारी मंत्री को सौंपा था। प्रभारी मंत्री ने आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल को इन 17 बिन्दुओं पर जांच के आदेश दिये थे। जिसकी जांच होना भी शुरु हो गई है।
दो रविवार को जांच अधिकारी कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन भोपाल संभाग ए.जी.खान ने सीहोर आकर नगर पालिका के सारे रिकार्ड की जांच अचानक शुरु कर दी थी। जांच में उन्होने जो तथ्य पाये वह शिकायत के बहुत कुछ अनुरुप मिले जिसके चलते श्री खान ने यह पूरे कागजात ही जप्त कर लिये।
इसके बाद नम्बर आया मौका मुआयना का। सीहोर नगर की जनता जो पानी के लिये हर वर्ष परेशान होती है और नगर पालिका पेयजल के लिये आने वाले रुपयों का किस प्रकार गलत-सलत उपयोग करके उसे बर्वाद कर देती है इसका जीता जागता उदाहरण काहिरी बंधान पर देखने को मिला। श्री खान जब काहिरी पर गये और उन्होने वहाँ दर्शाये गये लाखों रुपये के कार्य जिनका भुगतान न सिर्फ मुख्य नगर पालिका अधिकारी बल्कि अध्यक्ष के हस्ताक्षर से ही होता, उसकी जांच की। जांच में पता चला कि जो कार्य हुआ उसकी लागत कम है और बिल कुछ यादा का है। लेकिन इस संबंध में अभी श्री खान ने अधिकृत रुप से कुछ नहीं कहा है।
इसके बाद जांच दल के अधिकारी ए.जी.खान अपने दल के साथ पं.दीनदयाल नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी पहुँचे जहाँ बनी सीमेंट की सड़क की जांच में पाया गया कि यहाँ सड़क बनाने के पूर्व जिस तरह का मटेरियल आदि डाला जाता है वह नहीं डाला गया बल्कि पूर्व में बनी यहाँ की डामरीकृत सड़क पर ही सीमेंट का घोल डालकर सड़क बना दी गई। इस प्रकार डामर के ऊपर ही बनाई गई यह सड़क भी नियमों के अन्तर्गत नहीं आ पाई और इसकी जांच का पंचनामा बना लिया गया है।
पिछले दिनों जलसंकट के दौरान कुछ पार्षदों को खुश करने के लिये अंधाधुंध नलकूप खनन कराया गया था।
अनेक स्थानों पर हुए नलकूप खनन में पीछे से पार्षदों की ही ठेकेदारी के चर्चे आम थे और यह भी चर्चाएं आम थी कि कई नलकूप जितने खुद दर्शाये जा रहे हैं उतनी खुदाई उनकी हुई ही नहीं है और बिल फर्जी बनाये गये हैं।
इसी तारतम्य में 13 पार्षदों द्वारा नलकूपों की जांच की मांग भी की गई थी जिसके तहत यहाँ कोतवाली चौराहा पर राजगढ़ बैंक के सामने हुए एक नलकूप की जांच की गई। यहाँ की गहराई 410 बताई जा रही है। जबकि इसमें मोटर डेढ़ सौ फिट डाली गई थी। जब जांच की गई तो कोई भी वस्तु जो जांच के लिये रस्सी के साथ अंदर उतारी वह 250 फिट के आसपास जाकर अटक गई। कुल मिलाकर जिस बोर की गहराई 410 फिट दर्शाई गई वह मात्र 250 फिट ही गहरा कैसे रह गया? यह प्रश् उठ गया और जांच अधिकारी श्री खान ने इसके संबंध में पूरा लिखा-पढ़ी पक्की कर ली।
इसके बाद महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय और टैगोर स्कूल के पास से गई सड़क जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचती है उसकी भी जांच अधिकारी ने की। ज्ञातव्य है कि यह वार्ड 29 है जिसके पार्षद राहुल यादव हैं। यहाँ सड़क की मोटाई को लेकर स्पष्ट बात सामने नहीं आई कि वह कितनी मोटी होनी चाहिये लेकिन यह सड़क जांच दल के सामने अपना दुखड़ा रो बैठी। जब सड़क खोदी गई तो पता चला नीचे डामर की सड़क ही निकल आई। मतलब यहाँ भी सीमेंट के नीचे पहले बेस तैयार नहीं किया गया ? पहले डामर की सड़क खोदकर डामर हटाया नहीं गया और उस पर पत्थर-मुरमी-गिट्टी डालकर उस पर रोलर नहीं फिर और फिर उस पर सीमेंट नहीं कराया गया । जिस किसी ठेकेदार ने इस सड़क को बनवाया है बड़ा ही गलत कार्य किया है। श्री खान ने फुरसत संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि यहाँ नीचे डामर निकला है जो गलत है।
इसके बाद तिलक पार्क के सामने हुए बोर की जांच करने यह दल गया था ? यहाँ हुए बोर का रोचक घटनाक्रम कल के फुरसत में आपको विस्तार से पढ़ने को मिलेगा। इसके अलावा आज जांच दल भोपाल फाटक से कस्बा क्षेत्र के अंदर एक सीमेंट की सड़क पर भी जांच करने पहुँचा जहाँ आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। यहाँ भी गड़बड़ झाला ही था।
सीहोर 18 जून (नि.सं.)। नगर पालिका परिषद के निर्माण कार्य एवं कांक्रीट रोड निर्माण कार्य में एक करोड़ रुपये से यादा के भ्रष्टाचार का आरोप पिछले दिनों 13 पार्षदों ने लगाया था लेकिन अब यह आरोप धीरे-धीरे सामने सिध्द होने की स्थिति में आने लगा है। तीन दिन से भोपाल से नगरीय प्रशासन विभाग के संभागीय कार्यपालन यंत्री ए.जी.खान स्वयं यहाँ जांच कर रहे हैं। उन्होने सारे जांच के बिन्दुओं पर बारीकी से जांच शुरु कर दी है। हालांकि अभी मामला ढुलमुल लग रहा है लेकिन जितनी भी जांच हुई है उसमें गड़बड़ी पाई गई है। 13 पार्षद जांच के समय की पूरी वीडियोग्राफी भी इसलिये बनवा रहे हैं कि यदि जांच अधिकारी बाद में रिपोर्ट बदल दें तो सारे सबूत सामने रह सकें। महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय से लगी मस्जिद के सामने वाली सड़क सहित अन्य सड़कें जहाँ सीमेंटीकरण हुआ है जांच के दौरान सड़क खोदने पर नीचे डामर की सड़क निकली है जो नियमों के विपरीत है। देखते हैं यह जांच का मामला क्या रंग लाता है ?
भोपाल से आये जांच दल ने तीन दिन से नगर पालिका को हिलाकर रख दिया है और उन सारे ठेकेदारों के होंश उड़े हुए हैं जिन्होने पिछले दिनों काम किया है। पिछले दिनों जो सड़के बनी हैं और बोर खनन हुआ है उनमें जहाँ-जहाँ अनियमितताएं हुई हैं उसकी जांच शुरु हो चुकी है और अब सामने भी आने लगी है। पिछले दिनों जिन 13 पार्षदों ने नगर पालिका की कार्यपध्दति से नाराज होकर इसके खिलाफ एकत्रित होकर आंदोलन शुरु किया है उन्होने दूसरी टेढी संख्या 17 का उपयोग करते हुए 17 बिन्दुओं का जांच पत्र भोपाल में प्रभारी मंत्री को सौंपा था। प्रभारी मंत्री ने आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल को इन 17 बिन्दुओं पर जांच के आदेश दिये थे। जिसकी जांच होना भी शुरु हो गई है।
दो रविवार को जांच अधिकारी कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन भोपाल संभाग ए.जी.खान ने सीहोर आकर नगर पालिका के सारे रिकार्ड की जांच अचानक शुरु कर दी थी। जांच में उन्होने जो तथ्य पाये वह शिकायत के बहुत कुछ अनुरुप मिले जिसके चलते श्री खान ने यह पूरे कागजात ही जप्त कर लिये।
इसके बाद नम्बर आया मौका मुआयना का। सीहोर नगर की जनता जो पानी के लिये हर वर्ष परेशान होती है और नगर पालिका पेयजल के लिये आने वाले रुपयों का किस प्रकार गलत-सलत उपयोग करके उसे बर्वाद कर देती है इसका जीता जागता उदाहरण काहिरी बंधान पर देखने को मिला। श्री खान जब काहिरी पर गये और उन्होने वहाँ दर्शाये गये लाखों रुपये के कार्य जिनका भुगतान न सिर्फ मुख्य नगर पालिका अधिकारी बल्कि अध्यक्ष के हस्ताक्षर से ही होता, उसकी जांच की। जांच में पता चला कि जो कार्य हुआ उसकी लागत कम है और बिल कुछ यादा का है। लेकिन इस संबंध में अभी श्री खान ने अधिकृत रुप से कुछ नहीं कहा है।
इसके बाद जांच दल के अधिकारी ए.जी.खान अपने दल के साथ पं.दीनदयाल नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी पहुँचे जहाँ बनी सीमेंट की सड़क की जांच में पाया गया कि यहाँ सड़क बनाने के पूर्व जिस तरह का मटेरियल आदि डाला जाता है वह नहीं डाला गया बल्कि पूर्व में बनी यहाँ की डामरीकृत सड़क पर ही सीमेंट का घोल डालकर सड़क बना दी गई। इस प्रकार डामर के ऊपर ही बनाई गई यह सड़क भी नियमों के अन्तर्गत नहीं आ पाई और इसकी जांच का पंचनामा बना लिया गया है।
पिछले दिनों जलसंकट के दौरान कुछ पार्षदों को खुश करने के लिये अंधाधुंध नलकूप खनन कराया गया था।
अनेक स्थानों पर हुए नलकूप खनन में पीछे से पार्षदों की ही ठेकेदारी के चर्चे आम थे और यह भी चर्चाएं आम थी कि कई नलकूप जितने खुद दर्शाये जा रहे हैं उतनी खुदाई उनकी हुई ही नहीं है और बिल फर्जी बनाये गये हैं।
इसी तारतम्य में 13 पार्षदों द्वारा नलकूपों की जांच की मांग भी की गई थी जिसके तहत यहाँ कोतवाली चौराहा पर राजगढ़ बैंक के सामने हुए एक नलकूप की जांच की गई। यहाँ की गहराई 410 बताई जा रही है। जबकि इसमें मोटर डेढ़ सौ फिट डाली गई थी। जब जांच की गई तो कोई भी वस्तु जो जांच के लिये रस्सी के साथ अंदर उतारी वह 250 फिट के आसपास जाकर अटक गई। कुल मिलाकर जिस बोर की गहराई 410 फिट दर्शाई गई वह मात्र 250 फिट ही गहरा कैसे रह गया? यह प्रश् उठ गया और जांच अधिकारी श्री खान ने इसके संबंध में पूरा लिखा-पढ़ी पक्की कर ली।
इसके बाद महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय और टैगोर स्कूल के पास से गई सड़क जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचती है उसकी भी जांच अधिकारी ने की। ज्ञातव्य है कि यह वार्ड 29 है जिसके पार्षद राहुल यादव हैं। यहाँ सड़क की मोटाई को लेकर स्पष्ट बात सामने नहीं आई कि वह कितनी मोटी होनी चाहिये लेकिन यह सड़क जांच दल के सामने अपना दुखड़ा रो बैठी। जब सड़क खोदी गई तो पता चला नीचे डामर की सड़क ही निकल आई। मतलब यहाँ भी सीमेंट के नीचे पहले बेस तैयार नहीं किया गया ? पहले डामर की सड़क खोदकर डामर हटाया नहीं गया और उस पर पत्थर-मुरमी-गिट्टी डालकर उस पर रोलर नहीं फिर और फिर उस पर सीमेंट नहीं कराया गया । जिस किसी ठेकेदार ने इस सड़क को बनवाया है बड़ा ही गलत कार्य किया है। श्री खान ने फुरसत संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि यहाँ नीचे डामर निकला है जो गलत है।
इसके बाद तिलक पार्क के सामने हुए बोर की जांच करने यह दल गया था ? यहाँ हुए बोर का रोचक घटनाक्रम कल के फुरसत में आपको विस्तार से पढ़ने को मिलेगा। इसके अलावा आज जांच दल भोपाल फाटक से कस्बा क्षेत्र के अंदर एक सीमेंट की सड़क पर भी जांच करने पहुँचा जहाँ आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। यहाँ भी गड़बड़ झाला ही था।
8 इंची चौड़े नलकूप में केसिंग भी डला है तो 8 इंची ? है ना आश्चर्य
सीहोर। यहाँ कोतवाली चौराहे पर आज जिस नलकूप की जांच हुई उसकी गहराई 410 फिट कागजों पर दर्शाई गई थी साथ ही यह 8 इंची का बड़ा बोर था। जबकि इसमें जो केसिंग डाला गया था उस केसिंग का पाईप ही 8 इंच चौड़ा था तो फिर बोर क्या 8 इंच से कम चौड़ा था।
नियम है कि जितना चौड़ा बोर खुदवाया जाता है उसमें शुरुआत से ही 2 इंच बढ़ाकर खुदाई की जाती है ताकि नीचे जब पत्थर आ जाये तो निश्चित इंच की खुदाई की जा सके। लेकिन यहाँ कोतवाली चौराहे पर जिस 8 इंची बोर की जांच हुई पता चला कि उसमें तो केसिंग ही 8 इंची डली है इसका मतलब हुआ कि या तो यह बोर 6 इंच खुदा है या 7 इंची। इसकी जांच स्वयं जांच दल के अधिकारी ने की।
नियम है कि जितना चौड़ा बोर खुदवाया जाता है उसमें शुरुआत से ही 2 इंच बढ़ाकर खुदाई की जाती है ताकि नीचे जब पत्थर आ जाये तो निश्चित इंच की खुदाई की जा सके। लेकिन यहाँ कोतवाली चौराहे पर जिस 8 इंची बोर की जांच हुई पता चला कि उसमें तो केसिंग ही 8 इंची डली है इसका मतलब हुआ कि या तो यह बोर 6 इंच खुदा है या 7 इंची। इसकी जांच स्वयं जांच दल के अधिकारी ने की।
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ ने मंहगाई के खिलाफ मनमोहनसिंह का पुतला फुंका
आष्टा 18 जून (नि.प्र.)। म.प्र. भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के निर्देश पर आज आष्टा के पुराना बस स्टेण्ड पर भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ ने देश में बड़ी मंहगाई को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह का पुतला क्षैत्र के विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुशील संचेती, भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष झवंर के नेतृत्व में आग के हवाले किया । इस अवसर पर व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुशील संचेती ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यापारी प्रकोष्ठ की मांग है कि पेट्रोल डीजल पर की गई मूल्य वृद्धि वापस ली जाए । वायदा व्यापार से सभी खाद्य वस्तुओं को बाहर किया जाए। घरेलू एवं व्यावसायिक गैस सिलेण्डरों में की गई मूल्यवृद्धि भी वापस ली जायें तथा देश में बढ़ रही मंहगाई को रोका नही तो मनमोहन सिंह गद्दी छोड़ो । पुतला दहन स्थल पर पूर्व विधायक रणजीतसिंह गुणवान, व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंकज नाकोड़ा, प्रेम महांकाल, बाबूलाल सोनी, तुलजाराम भोजवानी, राकेश सुराना, लीलाधर जोशी, देवीसिंह परमार, श्रीराम सोनी, अशोक शीतल, जयंत जोशी, राहुल चतरमुथा, बबली खण्डेलवाल, अजय टेलर, लईक भाई, तारिक मेहमूद, कालू भट्ट, विशाल चौरसिया, मुकेश बड़जात्या, जगदीश खत्री, कृपालसिंह ठाकूर, जावर से राकेश सेंधव, बाबूलाल पटेल, जीवन राठौर, राजीव पंवार, राजेश सोनी, राकेश रावत, प्रवीण भूतिया, मनोज दादलानी, शिव प्रजापति, अफसर भाई, सुरशे कुशवाह, सुशील सोनी, गोविन्द चौहान, शिव मेवाड़ा, सत्यनारायण वर्मा, हेमंत त्यागी, सवाई जैन, योगेन्द्र शर्मा, प्रहलाद पंवार, पप्पू भाई, जुगल मालवीय, प्रदीप धाड़ीवाल, नगीन जैन, उमेश शर्मा, भूरू भाई, अनवार भाई, बाबूलाल मालवीय, कन्हैया गेहलोत, चांद मियां, तोषनारायण भूतिया, संजय अजमेरा, कोमल जैन, सुरेश परमार, धनरूपमल जैन, आनन्द जैन, आरिफ शेख, बब्बन भाई, पुष्प जैन, सत्यनारायण मालवीय, घनश्याम खत्री एवं बड़ी संख्या में व्यापारी प्रकोष्ठ एवं भाजपा के कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।
Subscribe to:
Posts (Atom)