सीहोर 28 मार्च (नि.सं.)। एक आटो की बेटरी में शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे आटो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। इससे 20 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हो गया। आटो मालिक राजेश राठौर निवासी शिव मंदिर गंज सीहोर ने उक्त आटो समूह लोन के माध्यम से 24 हजार रुपये का प्राप्त कर आटो क्रय किया था लेकिन अचानक हुई आगजनी से आज राजेश राठौर की आय का एक मात्र स्त्रोत बंद हो गया है ।
Saturday, March 29, 2008
नगर के प्रत्येक क्षैत्र में जल प्रदाय हेतु दिवस निर्धारित, नागरिक जल का सदुपयोग करें
सीहोर 29 मार्च (नि.सं.)। नगर सीहोर में विगत दिनों उत्पन्न हुई जल प्रदाय समस्या के निराकरण में नगर पालिका परिषद सीहोर एवं जिला प्रशासन के सहयोग से जल प्रदाय व्यवस्था में सुधार हुआ है । अब नगर के प्रत्येक क्षैत्र में कलेक्ट्रेट पानी टंकी, एवं मण्डी में सप्ताह में एक दिन जल प्रदाय किया जायेगा जिसके लिए दिवस निर्धारित कर दिये गये है । उक्त आशय की विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि नगर में जल प्रदाय को लेकर उत्पन्न व्यवधान पर न.पा. परिषद तथा जिला प्रशासन, निकाय स्तर पर सभी सार्थक प्रयास किये गये जिसके परिणाम स्वरूप अब पेयजल वितरण को लेकर जनाक्रोश काफी कम हो गया है । नगर पालिका द्वारा अब उपलब्ध पेयजल स्त्रोतों से पानी भंडारित करते हुए नगर के प्रत्येक क्षैत्र में सप्ताह में एक दिवस जल प्रदाय किया जाना निश्चित किया गया है । जिसके लिए जारी दिवस सारिणी संलग् है । उक्त सारणी अनुसार नागरिकों को उनके क्षैत्र में जल प्रदाय किया जायेगा । न.पा. अध्यक्ष राकेश राय, जल प्रभारी शमीम अहमद एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी डी.के. श्रीवास्तव, ने नागरिकों से अपील की है कि नगर में किये जाने वाला जल प्रदाय पार्वती नदी तथा जमोनिया जलाशय से किया जा रहा है । अत: समस्त नागरिकों से अनुरोध है कि प्रदाय किये जाने वाले पानी को उबाल कर तथा छानकर पीने हेतू उपयोग किया जावें । तथा जल का सदुपयोग करते हुए अनावश्यक जल नही बहाये तथा नगर पालिका को सहयोग प्रदान करते हुए प्रदाय किये जाने वाले पानी का उपयोग उचित रूप से करें ।
सर्कस बना मनोरंजन का साधन
इछावर 28 मार्च (नि.प्र.)। इन दिनों इछावर में आए हुए सर्कस के विभिन्न करतब स्थानीय लोगों के साथ ही इछावर के आसपास के ग्रामीण क्षैत्रों के लोगों का आर्कषण के केन्द्र बन गए है । इछावर वासी मनोरंजन के इस साधन का भरपूर लुत्फ उठा रहे है । अंचल के लोग रोज शाम होते ही इछावर पहुंचने लगते है । लोगों की आवाजाही से देर रात तक इछावर में चहल-पहल दिखाई देती है । सर्कस में दिखाए जाने वाले आयटमों में बच्चों की खासी दिलचस्पी बनी हुई है ।
सीहोर में नृसिंह मंदिर में फाग महोत्सव देर रात तक झूमते रहे श्रोता
सीहोर 28 मार्च (नि.सं.)। प्राचीन श्री नृसिंग मंदिर कस्बा में फाग महोत्सव 2008 संपन्न हुआ । सायं 7 बजे आरती के साथ कार्यक्र म प्रारंभ हुआ । जिसके पश्चात महिला मण्डल द्वारा फाग उत्साह गायन किया गया । रात्रि 9 बजे से विभिन्न मण्डलो द्वारा फाग गायन प्रारंभ हुआ । सर्वप्रथम दीप प्रावलन कर भगवान नृसिंह व राधा कृष्ण जी को पुष्प फाग अर्पित किए गए ।
अतिथि स्वरूप पधारे श्रीनाथ जी की हवेली के प्रधान मुखिया का अभिवादन व स्वागत किया गया । कस्बा क्षैत्र के प्रसिद्ध व वयोवृद्ध फाग गायक शिवप्रसाद भावसार ने गणपति बन्दना की तथा उसके पश्चात अपनी सुप्रसिद्ध फाग प्रस्तुति दी । उनके पश्चात पं. प्रदीप मिश्रा श्री वैष्णव भजन मण्डल ने अपनी मोहक व नृत्यकीय फाग गाकर सभी भक्तों को नृत्य कराया । भारत अग्रवाल तथा देवेद्र चौरसिया ने सरस फाग गाकर सभी को भक्ति रस में सरोबर कर दिया । संगीतिका संगीत महाविद्यालय के लालाराम सूर्यवंशी तथा मांगीलाल ठाकूर ने कलात्मक शास्त्रीय फाग प्रस्तुतियां दी। सत्येदव आराधना मंडल के गयाप्रसाद जोशी ने अपनी प्रसिद्ध फाग सुनाकर पुरानी फाग को पुन: याद दिलाया उनकी प्रस्तुतियां बहुत सराही गई । उनके पश्चात बैरागढ़ भोपाल से पधारे धर्मेन्द्र सांरग ने भजनों की प्रस्तुति दी । मण्डी निवासी खाटू श्याम के भजनों में पूरे प्रदेश में ख्याति प्राप्त श्रीमति ममता गुप्ता ने आकर्षक भजन गाकर भक्तों को स्थिरमूर्त सा कर दिया । श्री हरि आराधना मंडल के दयालाल शाल्य , जनाब शमीम भाई , रामू शंकर एवंपार्टी ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां दी । कालापीपल व बरखेड़ी से पधारें श्रोताओं मे कालापीपल की एक भजनन मंडली ने भी होली गीत गाये । उनके पश्चात पं. राजेन्द्र व्यास , पं. चेतन उपाध्याय, ने अपनी प्रस्तुतियां दी । पं. चेतन जीने मंच संचालन किया । मंदिर व्यवस्थापक पं. रामचन्द्र, पं. सुरेश चंद्र, पं. शेषनारायण तिवारी, ने सभी कलाकारों को प्रतिक चिन्ह दिये , पं. हरीश तिवारी ने आभार मानते हुये सभी को धन्यवाद दिया ।
अतिथि स्वरूप पधारे श्रीनाथ जी की हवेली के प्रधान मुखिया का अभिवादन व स्वागत किया गया । कस्बा क्षैत्र के प्रसिद्ध व वयोवृद्ध फाग गायक शिवप्रसाद भावसार ने गणपति बन्दना की तथा उसके पश्चात अपनी सुप्रसिद्ध फाग प्रस्तुति दी । उनके पश्चात पं. प्रदीप मिश्रा श्री वैष्णव भजन मण्डल ने अपनी मोहक व नृत्यकीय फाग गाकर सभी भक्तों को नृत्य कराया । भारत अग्रवाल तथा देवेद्र चौरसिया ने सरस फाग गाकर सभी को भक्ति रस में सरोबर कर दिया । संगीतिका संगीत महाविद्यालय के लालाराम सूर्यवंशी तथा मांगीलाल ठाकूर ने कलात्मक शास्त्रीय फाग प्रस्तुतियां दी। सत्येदव आराधना मंडल के गयाप्रसाद जोशी ने अपनी प्रसिद्ध फाग सुनाकर पुरानी फाग को पुन: याद दिलाया उनकी प्रस्तुतियां बहुत सराही गई । उनके पश्चात बैरागढ़ भोपाल से पधारे धर्मेन्द्र सांरग ने भजनों की प्रस्तुति दी । मण्डी निवासी खाटू श्याम के भजनों में पूरे प्रदेश में ख्याति प्राप्त श्रीमति ममता गुप्ता ने आकर्षक भजन गाकर भक्तों को स्थिरमूर्त सा कर दिया । श्री हरि आराधना मंडल के दयालाल शाल्य , जनाब शमीम भाई , रामू शंकर एवंपार्टी ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां दी । कालापीपल व बरखेड़ी से पधारें श्रोताओं मे कालापीपल की एक भजनन मंडली ने भी होली गीत गाये । उनके पश्चात पं. राजेन्द्र व्यास , पं. चेतन उपाध्याय, ने अपनी प्रस्तुतियां दी । पं. चेतन जीने मंच संचालन किया । मंदिर व्यवस्थापक पं. रामचन्द्र, पं. सुरेश चंद्र, पं. शेषनारायण तिवारी, ने सभी कलाकारों को प्रतिक चिन्ह दिये , पं. हरीश तिवारी ने आभार मानते हुये सभी को धन्यवाद दिया ।
विद्वान साध्वी मधुबाला जी का वर्षावास इस वर्ष आष्टा में
आष्टा 28 मार्च (नि.प्र.)। पूज्य आचार्य श्री उमेश मूनि अणु की आज्ञानुवर्ती साध्वी प्रसिद्व प्रवचन कार श्री मधुबाला जी आदि ठाणा 3 का चातुमास इस वर्ष आष्टा में होगा श्री वर्घमान स्थानकवासी श्रावक संघ आष्टा का एक मंडल होली चातुमार्स मे खाचरौद पहुंचा अध्यक्ष लोकेन्द्र बनवट , महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति साधना रांका के नेतृत्व में आचार्य श्री के समझ इस वर्ष उक्त साध्वी जी का चातुमार्स प्रदान करने की विनती की ।
उदार मना आचार्य श्री ने आष्टा श्रावक संघ की भावना को देखते हुए साध्वी श्री मघ बालाजी, सुनीताजी, एवं चरित्राप्रभा जी का चातुमार्स आष्टा में की घोषणा की । खाचरौद पहुंचे श्रावक प्रसन्न बनवट, शांतिलाल रांका, सुशील संचेती, अक्षत रूनवाले, चान्द मल सुराना, राजेन्द्र बनवट, नगीन डूगरवाले, रिलेश बोथरा, महेन्द्र रूनवाल, बसंत सुराना, राहुल रांका, डा. विनोद छाजेड, संतोष टांटीया, सहित लगभग 40 सदस्यों का मंडल आचार्य श्री की सेवा में खाचरौद पहुंचा था । श्री मधुबाला जी का चातुमार्स आष्टा में स्वीकृत होने पर श्वैताम्बर जैन श्री संघ में अपार उत्साह छाया है ।
उदार मना आचार्य श्री ने आष्टा श्रावक संघ की भावना को देखते हुए साध्वी श्री मघ बालाजी, सुनीताजी, एवं चरित्राप्रभा जी का चातुमार्स आष्टा में की घोषणा की । खाचरौद पहुंचे श्रावक प्रसन्न बनवट, शांतिलाल रांका, सुशील संचेती, अक्षत रूनवाले, चान्द मल सुराना, राजेन्द्र बनवट, नगीन डूगरवाले, रिलेश बोथरा, महेन्द्र रूनवाल, बसंत सुराना, राहुल रांका, डा. विनोद छाजेड, संतोष टांटीया, सहित लगभग 40 सदस्यों का मंडल आचार्य श्री की सेवा में खाचरौद पहुंचा था । श्री मधुबाला जी का चातुमार्स आष्टा में स्वीकृत होने पर श्वैताम्बर जैन श्री संघ में अपार उत्साह छाया है ।
शीतला सप्तमी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई
आष्टा 28 मार्च (नि.प्र.)। आज आष्टा में शीतल सप्तमी का त्यौहार महिलाओं ने सीतला माता की पूजन ब्रत आदि के साथ मनाया । अर्द्धरात्रि में ही नगर के सीतला माता मंदिर पर महिलाओं का पूजन के लिए आना प्रारंभ हो गया था । सुबह-सुबह सैकड़ो महिलाओं की भीड़ मंदिर पर एकत्रित हो गई उन्हें सीतला माता की पूजन के लिए अपने नम्बर आने का इंतजार करना पड़ा व अर्द्धरात्रि से शुरू हुआ पूजन का सीलसिला सुबह तक चला आज घरों में एक दिन पूर्व बनाया ठंडा भोजन ही महिलाओं ने परिवार के साथ ग्रहण किया पूजन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये थे वही म.प्र. विद्युत मंडल आष्टा के डीई श्यामलाल नरेडा ने बताया कि सीतला सप्तमी पर रात्रि में ही पूजन शुरू हो जाती है । इसलिए विद्युत सप्लाई बराबर रहे इसलिए विशेष परमिट लिया था । पूरी रात्रि में बिजली सप्लाई चालू रही ।
बैंक ग्राहकों को जमा की गई राशि ब्याज सहित मिलेगी, आश्वासन के बाद भूख हड़ताल खत्म
जावर 28 मार्च (नि.सं.)। भारतीय स्टेट बैंक जावर शाखा के जो ग्राहक केशियर शिवनानी के शिकार हुए थे कल से उन्होने अपनी राशि पाने के लिये बैंक के सामने भूख हड़ताल प्रारंभ की थी उसका असर हुआ।
आज सहायक महाप्रबंधक भोपाल का एक पत्र इन ग्राहकों के पास पहुँचा जिसमें उन्होने लिखा कि आप सभी 17 हितग्राही जिन्होने मय प्रमाण के अपने प्रकरण प्रस्तुत किये थे उन सभी को जमा की गई राशि 15 लाख 12 हजार 408 रुपये मय ब्याज के बैंक द्वारा भुगतान किया जायेगा। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन सभी के प्रकरण स्वीकृत कर दिये गये हैं। उक्त आश्वासन मिलने के बाद आज जावर शाखा प्रबंधक राजेश कुमार करपाते ने सभी भूख हड़ताल पर बैठे ग्राहकों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई। खबर है कि आरोपी केशियर शिवनानी को आज रिमांड अवधि खत्म होने के बाद जेल भेज दिया गया है।
आज सहायक महाप्रबंधक भोपाल का एक पत्र इन ग्राहकों के पास पहुँचा जिसमें उन्होने लिखा कि आप सभी 17 हितग्राही जिन्होने मय प्रमाण के अपने प्रकरण प्रस्तुत किये थे उन सभी को जमा की गई राशि 15 लाख 12 हजार 408 रुपये मय ब्याज के बैंक द्वारा भुगतान किया जायेगा। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन सभी के प्रकरण स्वीकृत कर दिये गये हैं। उक्त आश्वासन मिलने के बाद आज जावर शाखा प्रबंधक राजेश कुमार करपाते ने सभी भूख हड़ताल पर बैठे ग्राहकों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई। खबर है कि आरोपी केशियर शिवनानी को आज रिमांड अवधि खत्म होने के बाद जेल भेज दिया गया है।
सीहोर में गायत्री के हत्यारों को आजीवन कारावास
सीहोर 28 मार्च (नि.सं.)। आज विशेष न्यायाधीश महोदय सीहोन एम.के.महेन्द्रा ने आरोपी गण सुरेश आ. हेमराज खाती, देवीसिंह आ. उमरावसिंह निवासी ढाबला राय एवं कैलाश आ. नाथूराम निवासी लालाखेड़ी को गायत्री हत्याकांड में दोषी पाकर 302,302-34 भादवि. में आजीवन कारावास एवं पांच -पांच हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया । प्रकरण अनिल शर्मा अपर लोक अभियोजक के अनुसार दि. 28.04.07 को प्रात: 8 बजे मृतिका गायत्री घर से इछावर जाने को निकली थी तभी पुरानी रंजीश को लेकर सुरेश, देवसिंह, कैलाश ने गायत्री को लोहे की टामी से गंभीर चोटें पहुंचाई जिसके कारण गायत्री की मृत्यु हो गई न्यायालय ने साक्ष्य का मूल्यांकन करने के उपरांत दोनो पक्षों की बहस सुनने के बाद आरोपी गण को दोषी पाकर आजीवन कारावास से दंडित किया प्रकरण में अभियोजन म.प्र. शासन की और से अपर लोक अभियोजक अनिल शर्मा ने पैरवी की।
गन्ने के खेत में अज्ञात लोगों ने आग लगाई, हजारो की फसल खाक
जावर 28 मार्च (नि.प्र.)। थाना क्षैत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खेड़ी में कुछ लोगों ने मिलकर मेहतवाड़ा निवासी चन्दरसिंह के गन्ने के खेत में आग लगा दी जिससे एक एकड़ का गन्ना जल गया इसके अलावा खेत की मेढ़ पर रखे कृषि उपकरण भी जल गये एक आम के पौधो को भी नुकसान होना बताया जा रहा है । आग लगने की खबर आष्टा फायर ब्रिगेट को भी पुलिस के माध्यम से कर दी थी फायर बिग्रेड आई इसके पहले ही ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था । मेहतवाड़ा चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात मेहतवाड़ा निवासी चन्दरसिंह जिनका खेत खेड़ी के जंगल में स्थित है बुधवार की रात आठ बजे अज्ञात लोगों ने गन्ने के खेत करीब एक एकड़ में आग लगा दी । जिससे पूरा गन्ना जल गया नुकसान हजारों का होना बताया जा रहा है । चौकी में पदस्थ हेड कास्टेवल सानसिंह ने बताया कि चन्दरसिंह ने चौकी में गुरूवार को आवेदन दिया है । इसकी जांच करवाई जायेगी। जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी उधर चन्दरसिंह का कहना है कि मैने गन्ने के खेत में आग लगाने वालों को देखा है यह लोग दो बाइक से आये थे और आग लगाकर भाग गये इनमें एक तो कल्लू शाह, व दूसरा ईस्माईल खां दो को पहचान पाया बाकी लोग बाईक लेकर भाग गये , इन दोनो की मेरे द्वारा नामजद रिर्पोट की गई है । आग से मेरा करीब एक लाख रुपये का नुकसान हो गया है । इन लोगों द्वारा मेरे को पूर्व मे भी काफी नुकसान पहुंचा चुके है । और यह जाते-जाते यह भी धमकी दे गये की अभी तो गन्ना ही जलाया है आगे तेरे को भी जिंदा जला देगें । चन्दरसिंह ने कल्लू शाह, व ईस्माईल खां के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है ।
गरबे में आया युवक श्यामपुरा की युवती को भगाकर ले गया
आष्टा 28 मार्च (नि.प्र.)। सिध्दिकगंज थाने के अन्तर्गत आने वाले एक ग्राम श्यामपुरा टप्पा से लगभग 15-20 दिन पूर्व एक सहयोगी के सहयोग से उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक जिसका नाम बंटी उर्फ हीरालाल ग्राम निनौरा इस ग्राम की एक लाबालिक लड़की को भगा ले गया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
सिध्दिकगंज थाना प्रभारी एस.एन.पाण्डेय फुरसत को बताया कि 2-3 माह पूर्व श्यामपुरा में गरबा का कार्यक्रम था उक्त युवक गरबे में आया था जो डांस करता था उस वक्त इस युवक के नयन इस लड़की से लड़ गये तभी उक्त लड़की को बड़ोदिया गाडरी निवासी छोटे खां अपने यहाँ लगे टेलिफोन से बंटी से बात कराया करता था। एक दिन छोटे खां ने बंटी को आष्टा बुला लिया और इधर से छोटे खां उक्त युवती को लेकर आष्टा पहुँच गया और बकरी के साथ उक्त युवती को भगवा दिया। इधर सिध्दिकगंज में उक्त युवती के गायब होने पर गुम इंसान कायम किया गया। पुलिस खोज में जुटी और नीलगंगा थाना क्षेत्र से उक्त युवती को बरामद कर बंटी उर्फ हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया। पाण्डे ने बताया कि छोटे खां फरार है। पुलिस ने इस मामले में धारा 363, 366, 376, 506, 34, 3-2-5 एस सी एसटी एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सिध्दिकगंज थाना प्रभारी एस.एन.पाण्डेय फुरसत को बताया कि 2-3 माह पूर्व श्यामपुरा में गरबा का कार्यक्रम था उक्त युवक गरबे में आया था जो डांस करता था उस वक्त इस युवक के नयन इस लड़की से लड़ गये तभी उक्त लड़की को बड़ोदिया गाडरी निवासी छोटे खां अपने यहाँ लगे टेलिफोन से बंटी से बात कराया करता था। एक दिन छोटे खां ने बंटी को आष्टा बुला लिया और इधर से छोटे खां उक्त युवती को लेकर आष्टा पहुँच गया और बकरी के साथ उक्त युवती को भगवा दिया। इधर सिध्दिकगंज में उक्त युवती के गायब होने पर गुम इंसान कायम किया गया। पुलिस खोज में जुटी और नीलगंगा थाना क्षेत्र से उक्त युवती को बरामद कर बंटी उर्फ हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया। पाण्डे ने बताया कि छोटे खां फरार है। पुलिस ने इस मामले में धारा 363, 366, 376, 506, 34, 3-2-5 एस सी एसटी एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)