Wednesday, March 12, 2008

वार्ता एजेंसी को खबर देने वाले पत्रकार की पिटाई का मामला विधानसभा में गूंजा, रायपाल को ज्ञापन दिया

सीहोर 11 दिसम्बर (फुरसत)। राष्ट्रीय यूनिवार्ता एजेंसी के स्थानीय प्रमुख और राज एक्सप्रेस अखबार के ब्यूरो प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार रामनारायण ताम्रकार की दुकान पर कल नगर पालिका ने एसडीएम की उपस्थिति में जिस प्रकार बर्वरता पूर्वक जेसीबी चलाकर पूरा सामान नष्ट कर दिया, और आर्थिक क्षति पहुँचाई उसके बाद यहाँ जिले भर में इस घटना को लेकर तीव्र रोष है। कांग्रेसजनों ने कल ही घटना का विरोध किया, आज रायपाल से मिलकर घटना के विरोध में संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग उठाई। साथ विधानसभा अध्यक्ष श्री ईश्वर दास रोहाणी ने पहली बार किसी मामले में सीधे बोलते हुए कहा कि यदि इस तरह की घटना घटी है तो सर्वप्रथम अब अगली सारी कार्यवाही रोकी जाये। आज दिनभर ताम्रकार समाज की दुकानें विरोध स्वरुप बंद रहीं। जनता आज भी मौन दिखी, लेकिन न सिर्फ चौराहों बल्कि हर दुकान, हर घर में घटनाक्रम की निंदा होती रही। साथ ही निरंकुश पुलिस प्रशासन का भय भी बन गया है। आज अभिभाषक संघ ने भी घटना पर तीव्र रोष व्यक्त किया है साथ ही कल आंशिक रुप से काम भी बंद रखा है।
वरिष्ठ पत्रकार रामनारायण ताम्रकार से समाचारों की खुन्नस के प्रतिफल स्वरुप कल स्थानीय बस स्टेण्ड पर भारी भीड़ की उपस्थिति में जिस प्रकार पुलिस ने डंडे चलाकर माहौल में दहशत पैदा की, कईयों को पकड़कर वाहन में बैठाया और उसके बाद प्रसिध्द ससुराल चौपाटी गिफ्ट हाउस की एक माह पूर्व नये सामान के साथ बनी दुकान को तोड़-फोड़ डाला गया ।
नगर पालिका की जेसीबी मशीन ने जिस प्रकार न सिर्फ अतिक्रमण हटाया, बल्कि लाखों रुपये के कीमति सामान, कुर्सियां और चद्दरें जेसीबी का हाथ मार-मार क्षतिग्रस्त कर दीं, एक पानी की सिंटेक्स टंकी को जानबूझकर तोड़ दिया, बल्कि एक लाख रुपये से यादा का कीमति सजावट का सामान के ऊपर से जेसीबी निकाली इतना ही नहीं बल्कि कुछ बच न सके इसलिये बाद में मिट्टी भी सामान के ऊपर डाल दी गई थी। जिसे बड़ी संख्या में यहाँ उपस्थित लोगों ने चुपचाप देखा था। एक कम्प्यूटर को उठाकर इस मशीन ने फेंक दिया था। ऐसे न जाने कितने दृश्य उपस्थित हुए थे जो लोगों के जहन में यही सवाल पैदा कर रहे थे कि क्या सामान खुद यह नगर पालिका वाले ही हटा नहीं सकते थे ? क्या यह सामान खुद पुलिस उठाकर जप्त नहीं कर सकती थी? क्या सामान तोड़ा जाना जरुरी था ? क्यों किया जा रहा है इस कीमति सामान का नुकसान?
उल्लेखनीय है कि संबंधित दुकान मालिक वरिष्ठ पत्रकार रामनारायण ताम्रकार चूंकि वार्ता जैसी राष्ट्रीय एजेंसी के संवाददाता हैं इसलिये उनके द्वारा विगत दिवस कुछेक खबरें एजेंसी को जारी की गई थी। यह खबरें यहाँ मध्य प्रदेश शासन के कुछेक लोगों को काफी बुरी लगी थीं। इसके बाद यहाँ लगातार मामला गर्माते हुए सिर्फ तीन दिन बाद ही यह घटना घटी। खुद पीड़ित पत्रकार, अभिभाषक व कांग्रेस नेता रामनारायण ताम्रकार ने यहाँ स्पष्ट कहा है कि उनके साथ बदले की भावना से प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
इस मामले से कांग्रेसजन भी विक्षुब्ध हो गये और लोकप्रिय कांग्रेस नेता सजन भैया को कल ही अवगत कराया गया। पूर्व मंत्री सजन वर्मा ने कल विधान सभा में इस पर चर्चा की और आज विधानसभा में ध्यानाकर्षण भी कराया गया, इस मामले की जानकारी जब विधानसभा अध्यक्ष श्री ईश्वर दास रोहाणी को लगी तो उन्होने भी मामले में किसी पत्रकार के साथ हुए क्रूर व्यवहार को अति संवेदना के साथ लिया और गृहमंत्री को स्पष्ट निर्देश दिये कि वह अगली कार्यवाहियां रुकवाये और पहले मामले को समझा जाये।
इधर सजन भैया की उपस्थिति में कांग्रेस के वरिष्ठ प्रादेशिक नेताओं ने रायपाल श्री बलराम जाखड़ से भी मुलाकात की। आज ताम्रकार से अनेक प्रादेशिक कांग्रेस नेता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी राजीव सिंह जी, प्रवक्ता माणक अग्रवाल, अरविन्द मालवीय जी, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल व अन्य जन बल्कि सीहोर विधायक रमेश सक्सेना भी भोपाल स्वास्थ्य लाभ पूछने पहुँचे। सांसद व केन्द्रिय मंत्री सुरेश पचौरी ने भी श्री ताम्रकार से दूरभाष पर बातचीत करते हुए घटनाक्रम पर दुख प्रकट किया उन्होने दूरभाष पर कहा कि मैं माननीय रायपाल जी व मुख्य सचिव से भी बात कर रहा हूं उन्होने बर्बरता पूर्वक की गई कार्यवाही की भर्त्सना की। इधर नगर के वरिष्ठ कांग्रेसजन अध्यक्ष कैलाश परमार, दमदार कांग्रेस नेता जसपाल अरोरा आदि भी लगातार श्री ताम्रकार के पास बने हुए हैं।
इधर सीहोर में आज मंगलवार बाजार के दिन ताम्रकार समाज ने विरोध स्वरुप दिनभर अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। ताम्रकार समाज में घटना को लेकर खासा आक्रोश है, क्योंकि श्री रामनारायण ताम्रकार समाज के पूर्व अध्यक्ष हैं और समाज के वरिष्ठ भी हैं। समाज ऊपर तक मामले को ले जाकर इस प्रकार की गई घटना को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट करने की योजना भी बना रहा है।
उधर अभिभाषक संघ ने आज एक बैठकर घटनाक्रम पर रोष प्रकट किया है साथ ही कल कार्य नहीं करने का कदम भी उठाया है।
आज दिनभर नगर में कल की घटना ही चर्चा में रही। चर्चा इतनी अधिक थी कि न सिर्फ चौराहों पर बल्कि हर दुकान पर दो लोगों के मिलने पर एक ही चर्चा हो रही थी देखो किस प्रकार पूरी दुकान तोड़ दी गई, तोड़ना ही था तो अतिक्रमण तोड़ते, पूरी दुकान क्यों नष्ट की। इन चर्चाओं के साथ ही आज हर वर्ग में एक अनजान भय का वातावरण भी दिखा।

भेज दिया गया जेल, अशोक सुमित ताम्रकार व घनश्याम को भोपाल अस्पताल से ले आई पुलिस सीहोर। आज अचानक पुलिस हमीदिया अस्पताल पहुँची और वहाँ भर्ती वरिष्ठ पत्रकार रामनारायण ताम्रकार के घायल पुत्र जिसकी पीठ पुलिस के डंडो की मार से लाल हो रही थी उसे, श्री ताम्रकार के भाई अशोक ताम्रकार प्रसिध्द आदर्श तुलसी मानस मण्डल के अध्यक्ष को अपने साथ बैठाकर सीहोर ले आई तथा श्रमिक नेता व राज एक्सप्रेस के कर्मचारी घनश्याम यादव को पुलिस ने सीहोर से गिरफ्त में लेकर कोतवाली में बैठा लिया। तीनों को सुबह से दोपहर तक कोतवाली में बैठाये रखा गया और दोपहर बाद करीब 4 बजे अचानक दो वाहनों के काफिले व पुलिस बल के साथ इन्हे न्यायालय में उपस्थित किया गया। जहाँ सिर्फ 3 मिनिट में माननीय न्यायाधीश जी ने मामले को समझते हुए जेल वारंट कर दिया। यहाँ अभिभाषक एक गैरजमानती धारा के कारण जब अन्य न्यायाधीश के समक्ष मामले को ले जा रहे थे उसी दौरान यहाँ पुलिस तीनों को जेल ले गई। कुल मिलाकर आज माननीय न्यायालय से जमानत नहीं हो सकी।

वार्ता एजेंसी पत्रकार पिटाई मामला : अभिभाषक संघ जिला सीहोर ने हड़ताल करने का मन बनाया

सीहोर 11 मार्च (फुरसत)। जिला अभिभाषक संघ सीहोर की आकस्मिक आमसभा अघ्यक्ष मुकेश सक्सेना की अध्यक्षता में 11 मार्च को हुई। इस बैठक में अधिवक्ता रामनारायण ताम्रकार का भवन मनमाने ढंग से तोड़ने तथा श्री ताम्रकार से अमानवीय व्यवहार किये जाने की सर्व सम्मति से घोर निंदा की है । संघ द्वारा विचार किया गया है कि प्रशासन ने दिनांक 10 मार्च को जो अतिक्रमण हटाने की मुहिम जानबूझकर एवं बर्बता पूर्वक की वह निंदनीय है ।
अभिभाषक संघ द्वारा बैठक आयोजित की गई थी उसमें एस.के. महाजन, एन.पी.उपाध्याय, महेश दयाल चौरसिया, के.यू.कुरैशी, के.एस.भार्गव, मेहरवान सिंह, बलभ्रद, अनिल दुबे, जय कृष्ण त्यागी, सुन्दरलाल तिवारी, बी. आर.सोलंकी, एस.पी.दलोदिया, एच. डी.सक्सेना, आदि ने संबोधित करते हुये घटना की निदां की तथा मामले की न्यायिक जांच कराने तथा मानव अधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराने के अतिरिक्त न्यायालय में दोषी अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत द्वेष से अतिक्रमण हटाने के कारण आपराधिक प्रकरण के परिवाद प्रस्तुत करने का प्रस्ताव रखा । लगभग 2 घंटो चली इस मीटिंग में उपरोक्त प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया तथा सर्व सम्मति से यह यह भी तय किया गया कि अभिभाषक संघ द्वारा विरोध स्वरूप 12 मार्च को जिला न्यायालय में सांकेतिक हड़ताल रखी गई है इस दिन अधिवक्तागण न्यायालयों में पैरवी नही करेंगे । जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने पत्र लिखकर सभी न्यायालयों से निवेदन किया है कि इस को नियत प्रकरणों की तिथि बढ़ाई जावे तो अभिभाषक संघ उनका आभारी रहेगा । आज अभिभाषक खासा आक्रोशित दिखा।

यूएनआई में खबर देने का मामला : कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

सीहोर 11 मार्च (फुरसत)। आज शाम 5 बजे राज भवन भोपाल में म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री सानसिंह वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधि मंडल ने म.प्र. के राज्यपाल बलराम जाखड़ जी से भेंट कर सीहोर में गत दिवस वरिष्ठ पत्रकार रामनारायण ताम्रकार के व्यावसायिक स्थल एवं कांग्रेस नेता व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के अध्यक्ष उदय सिंह आर्य के निवास स्थान पर अतिक्रमण के नाम पर जिला प्रशासन एवं नपा प्रशासन ने दमन पूर्वक कार्यवाही कर अतिक्रमण के नाम पर तोड़-फोड़ की है तथा पत्रकार श्री ताम्रकार के स्थल को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है तथा उनके साथ उनके पुत्र व भाई को पुलिस ने मारपीट की है एवं उनके खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज किया है।
इसी के साथ कांग्रेस के दोराहा के सरपंच कलीम पठान के खिलाफ पुलिस झूठा प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही कर रही है।
उक्त घटना के खिलाफ आज कांग्रेसजनों के प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम को अवगत कराया एवं ज्ञापन सौपकर न्याय की गुहार की जिस पर महामहिम ने विस्तार से पक्ष सुनकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया तथा वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया
प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मंत्री श्रीवर्मा, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व विधायक शंकर साबू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपालसिंह अरोरा, पूर्व नपा अध्यक्ष रूक्मणी रोहिला, पत्रकार बसंत दासवानी, कांग्रेस नेता मांगीलाल मंजेड़ा, पवन राठोर, हरिश राठौर, शैलेष पटेल, प्रदीप प्रगति, ममता त्रिपाठी, कलीम पठान सरपंच, कल्पना हर्णे, राजकुमार कसोटिया, कुसुम सरेआम, रिजवान पठान, आदि शामिल थे ।

मंदिर में काम करने वाले ही निकले मूर्ति चोर

आष्टा 11 मार्च (नि.प्र.)। श्री दिगम्बर जैन मंदिर किला आष्टा से पीछले दिनों जो दिन दहाड़े अष्टाधातु की पदमावती देवी की जो मूर्ति चोरी गई थी अंतत: उक्त मूर्ति चोरी के चौर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गये चोरी के बाद से ही पुलिस की शंका की सुई उस और थी कि जो भी चौर है वो मंदिर से परिचित है पुलिस ने कड़ी पुछताछ की और निगाह रखी तो पुलिस को मूर्ति चौरों तक पहुंचने में देर नही लगी मूर्ति चुराने वाले और कोई नही इसी मंदिर में काम करने वाले मजदूर कमलेश आ. हरनाथ निवासी इन्द्रा कालोनी एवं सुनील जो कि चिन्ताबाई का पुत्र है और किले पर ही रहता है । ने पहले तो निगाह रखी और एक दिन मौका पाते ही उक्त मूर्ति चुरा कर ले गये । पुलिस ने इस दोनो को गिरफ्तार किया पुछताछ की तो इन्होंने बताया कि उक्त मूर्ति कबाड़ी सादाब के यहां पर है । पुलिस ने सादाब के यहां से मूर्ति को बरामद की है । सादाब को भी इस मामले में पुलिस ने मुलजिम बनाया है । उक्त चोरी बरामद होने के बाद अब पुलिस श्वैताम्बर जैन मंदिर में आये मुंबई के एक यात्री के नगदी जेवर के मामले में जुटी है । एसडीओपी मनुव्यास ने बताया कि आज किला क्षैत्र में मंदिर के पीछे के खंडर व अन्य स्थानों पर सर्च कराई है । पूरे प्रयास कर रहे है कि इस चौरी के चोर भी पकड़े जाये ।

गाजे-बाजे के साथ चतुर्विध संघ संचेती निवास से किला मंदिर पहुंचा, सभी ने प्रभु के दर्शन किये

आष्टा 11 मार्च (नि.प्र.)। मालव गिरनार तीर्थ स्वरूप तीर्थ नगरी आष्टा में श्री नेमिनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर में पूज्य आचार्य देवश्री अजितसेन सू.म.सा. पूज्य आचार्य देवश्री विजय नयवर्धन सू.म.सा. पन्यास प्रवर पूज्य श्री हर्षतिलक विजयजी म.सा. की निश्रा में कल भगवान नेमिनाथ जी की प्रतिष्ठा विधि प्रधान के साथ संपन्न होने के बाद आज 11 मार्च को प्रात: 5.45 बजे पूरा चतुर्विध संघ राजमल छगनमल संचेती के बड़ा बाजार स्थित निवास पर पहुंचा और द्वार उद्धाटन की बोली का लाभ लेने वाले श्री संचेती परिवार को साथ लेकर गाजे-बाजे के साथ श्री श्वेताम्बर जैन मंदिर पहुंचा । यहां पर आचार्य ने भगवान के प्रथम दर्शन एवं द्वार उद्धाटन के पहले मंत्रोच्चार कराया और बाद में दिलीप संचेती, नवनीत संचेती, पुनीत संचेती, पंकज भाई जवेरी, अरूणा बेन आदि ने द्वार पर लगे ताले को खोला और मंदिर में प्रवेश कर मंदिर की सफाई कर सभी को भगवान के विधि-विधान के साथ प्रथम दर्शन कराये। इस अवसर पर कुछ पूजन आदि की बोलियां भी लगाई गई । इसके बाद गुरू मंदिर का भी द्वार उद्धाटन पंकजभाई एवं नवनीत संचेती परिवार ने किया और गुरूमूर्ति के दर्शन कराये गये। प्रात: आचार्य श्री विजय नयवर्धन सू.म.सा. ने सासंघ आष्टा से सेवदा के लिये मंगल विहार किया। रास्ते में मुनि संघ कैलाश वोहरा, विनीत सिंगी, नवनीत संचेती, रविन्द्र रांका, पारस मल सिंघवी आदि श्रावकों के निवास पर भी पहुंचें यहां पर गुरूपूजन किया गया । इसके बाद मुनि संघ आष्टा से सेवदा के लिये रवाना हो गया । आचार्य श्री को सेवदा श्रावक-श्राविकाये विदा करने पहुंचे। आचार्य श्री ने पुन: आष्टा पधारने एवं एक चातुर्मास आष्टा में करने की भी विनती की गई । इसके बाद किला मंदिर जी में सत्तरभेदी पूजन कार्यक्रम का लावा श्री नथमल ताराचंद रांका परिवार ने लिया । आज की नौकारसी का लाभ श्री भाविक भाई, मोतीचंद भाई झवेरी, निर्मल कुमार रांका, दिलीप कुमार, नवनीत कुमार संचेती एवं स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी प्रेमकुमार, हेमंत-विनित सिंगी एवं श्रीमति चन्दा बेन गोखरू ने लिया । प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे विधि -विधान से संपन्न कराने वाले प्रतिष्ठा चार्य श्री नवीन भाई जामनगर, गुजरात का प्रतिष्ठा महोत्सव समिति आष्टा ने आभार व्यक्त किया ।

माफ किये 60 हजार करोड़ की व्यवस्था कहां से कैसे करेंगे वित्त मंत्री-वित्तमंत्री राघव जी

आष्टा 11 मार्च (नि.प्र.)। केन्द्र सरकार ने बजट में किसानों के जो 60 करोड़ के ऋण माफ करने की घोषणा की लेकिन वित्तमंत्री ने पूरे बजट में यह कहीं नही बताया कि जो 60 करोड़ माफ किया जा रहा है उसकी भरपाई वे कैसे करेंगे ऋण माफी की घोषणा केवल चुनावी स्टंट है इस घोषणा से बैंकों पर ज्यादा बोझ आयेगा यह करना है म.प्र. के वित्तमंत्री राघव जी भाई का। वित्तमंत्री श्री राघव जी कल सपत्निक किला मंदिर पर श्री नेमिनाथ दादा की प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने आचार्य श्री का आशीर्वाद लेने आष्टा पधारे थे ।
फुरसत के क्षण में फुरसत प्रमुख सुशील संचेती ने फुरसत के लिए चर्चा की चर्चा के दौरान वित्तमंत्री ने खुलकर बात की उन्होंने किये गये प्रश्‍नों का जवाब देते हुए कहा कि वित्तमंत्री ने बजट में किसानों के 60 करोड़ के ऋण तो माफ कर दिये लेकिन यह नही बताया कि इसकी व्यवस्था वे कैसे कहा से करेंगे । कई किसान तो ऐसे है जिनकी बकाया राशि कई बैंक पहले ही बट्टे खाते लिखकर डाल चुके है । उन्होंने कहा कि जो किसान आत्महत्या कर रहे है । वे किसान बैंक के ऋण वाले नही है । ऐसे किसान आत्म हत्या कर रहे है जिन्होंने ऊंची ब्याजदर पर साहूकारों से ऋण ले रखा है । खासकर जो आत्म हत्याऐं हो रही वो महाराष्ट्र में ज्यादा है वहां साहूकारों की ब्याज दर काफी ऊंची है। ऐसे किसानों को साहूकारों के चुंगल से कैसे निकाला और बचाया जाये । इसके लिये वित्तमंत्री ने कुछ नही सोचा केन्द्र के बजट में जो यह ऋण माफी की घोषणा की है वो केवल चुनावी स्टंट और बोट की राजनीति ज्यादा है । किसान घोषणा के बाद समझा गया है और वो चुनाव में इन्हें जवाब जरूर देगा । म.प्र. के बारे में राघव जी ने कहा कि म.प्र. में पुन: भाजपा की सरकार बनेगी कांग्रेस म.प्र. में मुद्दा विहिन है । उनके पास कोई मुद्दे ही नही है जिसे लेकर वे जनता के पास जाये । म.प्र. में भाजपा की सरकार ने विकास का एक ऐसा इतिहास लिखा है जिसे प्रदेश की जनता कभी नही भूल सकेगी । श्री राघव जी ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किये गये वजट पर कहा कि केन्द्र का बजट आते ही देश में मंहगाई का ग्राफ और ऊॅचा चला गया । गरीब और मध्यम वर्ग के लिए तेल, दाल, चावल, आटा, खरीदना मुश्किल हो गया है। केन्द्र सरकार को बढ़ती मंहगाई क्यों नजर नही आ रही है। मंहगाई ने गरीब, मजदूर, किसान की कमर तोड़ दी है । अब उसे तेल, दाल आटा खरीदने के लिए सोचना पड़ रहा है । बढ़ी मंहगाई से गरीब परिवार का पुरा बजट बिगड़ गया है । साहूकारों की ब्याज दरों पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में साहूकारों की ब्याज दर काफी अधिक है । म.प्र. में साहूकारों की ब्याज दर महाराष्ट्र के साहूकारों से काफी कम है, और यही कारण है कि महाराष्ट्र में किसान आत्महत्या ज्यादा कर रहे है । उन्होंने कहा कि केन्द्र के बजट में जो 60 हजार करोड़ की राशि किसानों की ऋण की माफ की उसकी व्यवस्था बजट में करके देश की जनता के सामने रखना चाहिये था ।

हमलावरों ने 85 हजार लूटे

सीहोर 11 मार्च (फुरसत)। नर्मदा खादी ग्रामोद्योग केंद्र पर सोमवार की रात अचानक असामाजिक गुंडा तत्वों ने हमला कर 85 हजार की राशि पर हाथ साफ कर दिया, वहीं केन्द्र संचालक एस मंगलसिंह एवं पुत्र प्रशांत को धारदार हथियारों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जाते जाते बदमाश केंद्र के दरवाजे, खिड़की एवं सुरक्षा दीवार भी तोड़ गए । घायल पिता पुत्र उपचार्थ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है । सुदामा नगर वार्ड 12 गंज क्षैत्र अंतर्गत संचालित लद्यु नर्मदा खादी ग्रामोद्योग के संचालक एस मंगलसिंह ने बताया कि केंद्र के आसपास असामाजिक गुंडातत्व अकसर जुआं, शराब एवं अश्लील भाषा में बातचीत करते है । बताया जाता है कि उक्त लोगों द्वारा केंद्र पर आए दिन पत्थर भी बरसा जाते है । विरोध करने वर सोमवार की रात 15 लोगों ने अचानक पत्थरों, डंडो, हाकियां समेत चाकू से हमला कर श्रीसिंह एवं प्रशांत को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गौरतलब है कि ग्रामोद्योग के संचालक श्रीसिंह ने केंद्र के विस्तार के लिए पिछले दिनों बैंक से ऋण के रूप में एक लाख रुपये की राशि प्राप्त की थी । जो कि केंद्र में ही सुरक्षित रखी थी । असामाजिक तत्वों ने उक्त राशि के शेष बचे 85 हजार भी लूट लिए, साथ ही जाते-जाते केंद्र के दरवाजे, खिड़की सहित बाउंड्री वाल भी तोड़ फोड़ गए । पिता व पुत्र उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है । पीड़ित संचालक द्वारा नामजद रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराते प्रशासन से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ।