Thursday, March 6, 2008

सीहोर में शिवरात्री अवकाश पर भी खुलेगा सेंटएनीस स्कूल

सीहोर 5 मार्च (फुरसत)। राष्ट्रीय स्तर पर महाशिवरात्री पर्व की छुट्टी पर भी ईसाई मिशनरी का सेंटएनीस स्कूल आज खुलेगा जहाँ नन्हे पाँचवी तक के बच्चों की परीक्षा ली जायेगी। जबकि यह स्कूल ईसाई समुदाय के हर छोटे मोटे उत्सव को भी धूमधाम से मनाता ।
इस संबंध में शिक्षा अधिकारी ने फुरसत को बताया कि हम इसके लिये कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि यह हमारे हाथ में नहीं है वरना करते। उल्लेखनीय है जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों के बच्चे यहीं पढ़ते हैं।

श्रीजी की हवेली पर कुंज एकादशी एवं वैष्णवों ने फाग उत्सव मनाया

सीहोर 5 मार्च (फुरसत)। श्रीनाथजी की हवेली पर आज कुंज एकादशी का उत्सव श्रद्धा पूर्वक फूलों के मण्डप एवं गुलालों के साथ मनाया । पुष्टि मार्गिय वैष्णव मण्डल के शांतिलाल साबू द्वारा बताया गया कि बंसत के इस मनमोहक मौसम में परमंपरा श्रीकुंज एकादशी पर हवेली पर भव्य श्रंगार किया एवं फूलों से दिव्य साा की गई । भजन कीर्तन हुये तथा फाग उत्सव का आनंद मनाया । पं. प्रदीप मिश्रा की फाग मण्डली ने सुंदर फाग गायन किया ।

आष्‍टा में प्रतिष्ठा महोत्सव में आज भगवान का च्यवनकल्याणक मनाया

आष्टा 5 मार्च (फुरसत)। मालवा के गिरनार तीर्थ स्वरुप आष्टा तीर्थ में श्री नेमिनाथ श्वेताम्बर जैन किला मंदिर जी में चल रहा भगवान के प्रतिष्ठा एवं अंजल शलाका महोत्सव के आज चौथे दिन महामंगलकारी पंच कल्याणक महोत्सव का शुभारंभ प्रात: 8.30 बजे च्यवन कल्याणक विधान के साथ हुआ।
प्रात: मंदिर में पूय आचार्य देव श्रीमद अजित सेन सू.म.सा. पूय आचार्य देव श्रीमद विजय नयवर्धन सू.म.सा. पन्यास प्रवर पूय श्री हर्ष तिलक विजय जी आदी ठाणा एवं साध्वी मण्डल की निश्रा में इन्द्र इन्द्राणी एवं माता पिता प्रतिष्ठाचार्य धर्माचार्य की स्थापना गुरुपूजन एवं वाराणसी नगरी की महारानी द्वारा देखे चौदस स्वप् दर्शन का धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम मंदिर जी में विधि-विधान की क्रियाएं हुई।
उसके पश्चात वाराणसी नगरी के स्वरुप के स्टेज पर चौदस स्वप् दर्शन का बड़ा ही सुन्दर एवं आकर्षक कार्यक्रम हुआ। जिसमें महाराजा-महारानी इन्द्र-इन्द्राणी, महामंत्री नगर सेठ, राज योतिष, सेनापति, कोषाध्यक्ष, छडीदार का दरबार सजा इन पात्रों की बोली लेने वाले पात्रों ने शास्त्रों के हिसाब से अपना-अपना किरदार निभाया मंच का शानदार संचालन हितेश भाई ने किया। जिस प्रकार भगवान माता की कुक्षी में पधारे उसके बाद माता ने चौदस स्वप् निंद्रा में देखे और उन स्वप् का जो अर्थ वाराणसी के दरबार के राजयोतिष ने बताया इन सब का सजीव चित्रण मंच के पात्रों ने किया। इसके बाद आज किला मंदिर जी से च्यवन कल्याणक का विशाल वरघोड़ा हाथी, घोड़े, बैण्ड बाजे के साथ नगर में निकला जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुन: मंदिर जी पहुँचा। वरघोड़े में हाथी पर भगवान के माता-पिता बनने की बोली लेने वाले मुम्बई निवासी निलेश भाई एवं उर्वशी बेन भगवान के लिये वरघोड़े में शामिल थे।
वहीं विभिन्न महिला मण्डल की सदस्याएं सिर पर कलश लिये अपनी निर्धारित वेशभूषा में सिर पर कलश लिये शामिल थी। आज वरघोड़े में च्यवन कल्याणक दिवस के अवसर पर श्वेताम्बर समाज के प्रतिष्ठान लगभग बंद रहे। महामंगलकारी पंच कल्याणक दिवस के शुभारंभ के अवसर पर आज म.प्र. के वित्तमंत्री श्री राघवजी भाई की धर्मपत्नि एवं माँ आशापुरा दरबार भोपाल की प्रमुख माता जी गीताबहन जी विशेष रुप से उपस्थित थीं। वरघोड़े में साधु-साध्वी, श्रावक-श्राविकाएं बड़ी संख्या में शामिल थे। जुलूस का स्थान-स्थान पर रंग बिरंगी पन्नी के कतरने उड़ाकर स्वागत किया गया। वरघोड़े का समापन किला मंदिर जी पर हुआ।

सीहोर में हत्या के फरार आरोपी गिरफ्तार

सीहोर 5 मार्च (फुरसत)। दोराहा थाना पुलिस ने गत दिवस ग्राम पाटन में इमरान पर प्राणघातक हमला कर हत्या करने वाले फरार आरोपी गीताप्रसाद आ. बल्देव प्रसाद खाती एवं संतोष तथा रामराज पुत्रगण गीताप्रसाद खाती निवासी ग्राम पाटन को गिरफ्तार किया है ।

बाइक भिंडत में चार घायल

सीहोर 5 मार्च (फुरसत)। सीहोर इछावर मार्ग पर मंगलवार क ी शाम डाक पुलिया के समीप बाइक भिंडत में चार लोग घायल हो गये जिनमें से एक को गंभीर चोट होने से जिला चिकित्सालय सीहोर में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रिफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सतपिपलिया निवासी भोलाराम वर्मा अपने साथी कन्हैयालाल के साथ इछावर से सीहोर बाइक क्रं. एमपी-42-एमए-4761 से आ रहे थे कि तभी सीहोर तरफ से बाइक क्रं. एमपी-37-एमए-9422 से जा रहे जितेन्द्र ने मंगलवार की शाम डाल पुलिया के समीप लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर राग साइड से भोपाल राम की बाईक में टक्कर मार दी परिणाम स्वरूप जितेन्द्रवर्मा व उसके साथी जगदीश, विजय व भोलाराम घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचारहेतू जिला चिकित्सालय सीहोर में दाखिल कराया गया जहां से जितेन्द्र वर्मा को गंभीर चोट होने से उपचार हेतू भोपाल रिफर कर दिया गया । उधर नसरूल्लागंज थाना क्षैत्र में सुदामा पुरी निवासी दीपक अग्रवाल का पुत्र रजत अपने घर के सामने खेल रहा था कि तभी शास्त्री कालोनी निवासी सचिन मीना ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाइक से टक्कर मार दी । इसी प्रकार कोतवाली थाना अंतर्गत विगत 27 नवम्बर को शेरसिंह आ. अमानसिंह अजा. निवासी थूना अपने साथी गनपत आ. कालूराम अजा. के साथ बाइक क्र . एमपी-37-7264 से थूना से लसूड़िया जा रहे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर गिर जाने से गनपत को चोट आई ।

सीहोर में जिला उपभोक्ता फोरम ने बिल निरस्त कर दिलाया हर्जाना

सीहोर 5 मार्च (फुरसत)। जिला उपभोक्ता फोरम ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में आवेदक ओंकार प्रसाद आ. गौरीशंकर शर्मा निवासी साईबाबा मंदिर के पास गंज सीहोर को अनावेदक विद्युत वितरण कंपनी से 27.07.07 को दिया गया बिल 13,438 रुपये का निरस्त कर मानसिक क्षतिपूर्ति के रूप में 5000रुपये दिलाये जाने के एंव 1000-रुपये परिवाद व्यय दिलाये जाने के आदेश पारित किये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक को अनावेदक द्वारा दिनांक 27.07.07 को 13,438-रुपये का बिल दिया था जिसमें परिवादी के पुत्र पर बकाया राशि जो उसके पुत्र ने विद्युत मण्डल को अदा नही की थी । 12,737- रुपये भी सम्मिलित थी दिया था परिवादी आवेदक ने विद्युत मण्डल से कहा कि उसका पुत्र 12 वर्षो से उससे अलग रह रहा है उसके पुत्र की बकाया रात्रि मुझसे वसूलने के अधिकारी नही है ।
परंतु अनावेदक विद्युत वितरण कंपनी परिवादी की बात नही मानी और कहा कि आपसे ही राशि वसूली जायेगी दुखी होकर आवेदक परिवादी ने अपने अधिवक्ता जी.डी.बैरागी से सलाह लेकर मा. फोरम के आवेदन प्रस्तुत किया। अनावेदक की ओर से अधिवक्ता ने उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत किया ।
जिला उपभोक्ता फोरम के विद्वान अध्यक्ष ए.के.तिवारी सदस्य अम्बादत्त भारती सदस्या श्रीमति शकुन विजयवर्गीय ने दोनो अधिवक्ताओं के तर्क श्रवण कर एवं रिर्काड का अवलोकन कर दिवादित बिल रुपये 13438 का निरस्त कर 5000- रु. क्षतिपूर्ति हर्जाना स्वरूप दिलाने एवं 1000रुपये परिवाद व्यय दिलाये जाने के आदेश पारित किये । आवेदक की और से प्रकरण में पैरवी अधिवक्ता जी.डी.बैरागी ने की ।

उपचार के दौरान तीन की मौत

सीहोर 5 मार्च (फुरसत)। विभिन्न कारणों से उपचार हेतू भोपाल में भर्ती 3 लोगों की मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना क्षैत्र के श्रीराम कालोनी निवासी 45 वर्षीय लखन आ. रामसिंह को जहरीली वस्तु खाने से तथा ग्राम सेकड़ाखेड़ी निवासी 5 वर्षीय मुस्कान पुत्री सगीर खान को एक्सीडेन्ट में आई चोटों से एवं बड़ियाखेड़ी निवासी 35 वर्षीय सीताबाई पत्नी कैलाश को गंभीर रूप से जलने के कारण उपचार भोपाल अस्प. मे भर्ती कराया गया था जहां पर उपचार के दौरान इनकी मौत हो गई ।