Tuesday, September 2, 2008

राकेश राय को मिली राहत, पुन: बनेंगे अध्यक्ष

राय समर्थकों ने आतिशबाजी चलाई, मिठाई बांटी, आज विशाल जुलूस, स्टे की कापी आज सौंपेंगे

सीहोर 1 सितम्बर (नि.सं.)। नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर विगत सप्ताह भर से जो असमंजस की स्थिति बनी हुई थी अंतत: आज माननीय उच्च न्यायालय से कुछ हद तक स्पष्ट हो गई। मध्य प्रदेश शासन द्वारा राकेश राय को अध्यक्ष पद से हटा दिये जाने के निर्णय पर माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर की खण्डपीठ ने आज स्टे दे दिया है।

यह खबर आते ही राय समर्थकों में खुशी छा गई, उन्होने आतिशबाजी चलाकर खुशी मनाई और मिठाई बांटी। उधर स्वयं राकेश राय अभी जबलपुर से सीहोर के लिये रवाना हो गये हैं और स्वयं जिला प्रशासन को स्टे सौपेंगे। कल ही नगर में एक विशाल स्वागत जुलूस भी निकलेगा।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय के खिलाफ 9 पार्षदों के एक शिकायती पत्र तथा उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया द्वारा भी एक शिकायत पत्र राय शासन को प्रस्तुत किया गया था। जिसमें राकेश राय की कार्यप्रणाली तथा उनके द्वारा की गई विभिन्न अनियमितताओं का वर्णन करते हुए यह प्रार्थना की गई थी कि इनके मद्देनजर राकेश राय को अध्यक्ष पद से हटाने की कार्यवाही धारा 41 (क) म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 के अन्तर्गत की जाये। जिसमें प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा उपरोक्त धारा के तहत नगर पालिका अध्यक्ष पद से राकेश राय को पृथक किया गया था।

इसके पश्चात धारा 37 (2) में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए अशोक सिसोदिया उपाध्यक्ष नगर पालिका सीहोर को अध्यक्ष की समस्त शक्तियाँ तथा कर्तव्यों का पालन करने के लिये नाम निर्दिष्ट किया गया था।

लेकिन अशोक सिसोदिया के अध्यक्ष बन जाने के बावजूद यह बात लगातार चर्चाओं में बनी हुई थी न्यायालय से मामले में स्टे लेकर आया जायेगा।

उधर एक रात देर तक विधायक रमेश सक्सेना निवास पर हुई बैठक और दूसरे ही दिन सुबह से जबलपुर में इसी मामले में एक साथ दो तरफा वकील खड़े किये जाने की चर्चाएं चल पड़ी थी। शासन द्वारा पहले से अपना पक्ष नहीं रखने की बात तो चल ही रही थी लेकिन विधायक जी अनुभवों को कोई भी कमतर नहीं आंक रहा था।

यह भी माना जा रहा था कि तत्काल अशोक सिसोदिया को अध्यक्ष बनवाया जाने के पीछे यही बात है कि माननीय उच्च न्यायालय स्टे यथा स्थिति का देगा तो भी अध्यक्ष तो सिसोदिया ही रहेंगे। लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस प्रकार का स्टे तो मिल भी रहा था जिसे राकेश राय के वकीलों ने नहीं लिया । सूत्रों का कहना है कि राकेश राय की तरफ पूरे प्रदेश के सबसे नामचीत वकीलों ने एक साथ खड़े होकर दलीलें दी तब आज उनके पक्ष में माननीय न्यायालय की खण्डपीठ ने निर्णय दिया। स्टे इस बात पर मिला है कि जो मध्य प्रदेश शासन ने आदेश दिया है उसे निरस्त किया जाये और पूर्ववर्ती स्थिति कायम रहे।

आज इस संदर्भ में जब राकेश राय से फुरसत ने बातचीत की तो उन्होने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से हमें स्टे तो मिल गया है, उन्होने कहा कि मैं जबलपुर ही हूँ, कल सीहोर में इसे पेश किया जायेगा और आगे की कार्यवाही होगी।

इधर आज नगर पालिका अध्यक्ष के लिये राकेश राय को जैसे ही स्टे मिला वैसे ही नगर में राय समर्थकों का उत्साह दोगुना हो गया। उन्होने सीहोर टाकीज चौराहे पर जहाँ आतिशबाजी चलाई वहीं मिठाई भी बांटी। मण्डी में कुछ ने जुलूस तक निकाल लिया। कल एक जोरदार स्वागत जुलूस की तैयारियाँ कर ली गई हैं। मंगलवार को एक आकर्षक जुलूस निकलेगा।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

...जब वो बोल बैठे : कांग्रेस को जिताना है दिग्विजय को लाना है

सीहोर। कल भाजपा की श्यामपुर में आयोजित पालक संघ और विधानसभा चुनाव से जुड़ी बैठक का आयोजन हुआ था। इस आयोजन में क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद कैलाश जोशी, लोकप्रिय विधायक रमेश सक्सेना, जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र सक्सेना, नपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया, भाजपा नेता मेहरबान सिंह बलभद्र, सन्नी महाजन, वरिष्ठ भाजपा नेता बालकृष्ण नामदेव सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। यहाँ आयोजित बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही भाजपा की जनआशीर्वाद रैली को लेकर भी भाजपा नेताओं ने मंत्रणा की थी।
बैठक के दौरान सभी नेताओं को बारी-बारी से कार्यकर्ताओं ने जोश भरने के लिये और सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के लिये मंच पर बुलाया गया। सभी ने बारी-बारी से मंच पर आकर भाषण दिये और भाजपा सरकार के विकास कार्य को गिनाते हुए पुन: शिवराज सरकार को लाने की बात कही।
लेकिन उस समय असमंजस की स्थिति बन गई जब उपरोक्त नेताओं में से ही एक नेताजी जब सरकार की उपलब्धियाँ गिनाने के लिये भाषण देना शुरु किया और धीरे-धीरे दोनो हाथों की बांहे चढ़ाकर वह जोश में आते हुए उत्तेजित होते हुए बोले की ''हम सभी को सरकार के विकास कार्य जनता के बीच ले जाना है और अगली सरकार कांग्रेस की बनाना है..दिग्विजय सिंह को फिर मुख्यमंत्री बनाना है''
नेताजी का बस इतना बोलना हुआ था कि अचानक भाजपा सांसद कैलाश जोशी ने इन्हे बीच में ही रोक दिया और मंच से बुलाकर कहा कि आप यह क्या बोल रहे हैं ? तब इन नेताजी को अपनी गलती याद आई...और इन्होने सांसद जी को सफाई में कहा कि साहब मैं उत्तेजित हो जाता हूँ और इसी उत्तेजना में यह बोल पड़ा... हालांकि नेताजी ने अपनी गलती को सुधारते हुए पुन: मंच पर पहुँचकर माईक संभाला और फिर कहा ''हमें शिवराज भाई को सरकार में लाना है''

12 पार्षदो की उपस्थिति में हुई परिषद की बैठक, लिये निर्णय

नगर पालिका परिषद की बैठक का पार्षदों ने किया बहिष्कार, विधायक सक्सेना रहे उपस्थित
सीहोर 1 सितम्बर (नि.सं.)। अशोक सिसोदिया के नगर पालिका अध्यक्ष बनाये जाने के बाद आज परिषद की साधारण सम्मेलन की बैठक आहूत की गई थी। जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाना तय थी। लेकिन जहाँ कल उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ था उसकी एक झलक आज नगर पालिका की होने वाली बैठक दिखाई दी। बडी संख्या में पार्षद उपस्थित नहीे हुए । तब कोरम संख्या में ही बैठक विधायक रमेश सक्सेना की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
आज परिषद की साधारण बैठक थी। लेकिन 11 बजे तक इस बैठक में कोई पार्षद उपस्थित ही नहीं हुआ। हालांकि अध्यक्ष अशोक सिसोदिया के समर्थक पार्षद और अध्यक्षीय समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे लेकिन बड़ी संख्या में कांग्रेस, निर्दलीय व भाजपा के पार्षद नहीं आये। मजबूरी में बैठक स्थगित हुई और नियमानुसार समय के बाद पुन: सिर्फ कोरम संख्या के आधार पर बैठक की गई इसमें भी 12 लोग उपस्थित हुए इनमें अशोक सिसोदिया अध्यक्ष, रमेश सक्सेना विधायक, विपिन सास्ता, लीलाबाई पार्षद, कमला पिपलोदिया, माखन सिंह परमार, श्रीमति सरोज सिंह, प्रदीप गौतम, श्रीमति रजनी ताम्रकार, रंजीत सिंह वर्मा, सीताराम अहिरवार, रामचन्दर पटेल उपस्थित थे। यह बैठक अध्यक्ष के उसी कक्ष में सम्पन्न हुई जो कक्ष चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर के ठीक पीछे बना हुआ है तथा जो वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार उचित नहीं माना जाता। यहीं आज विधायक रमेश सक्सेना बैठ गये और फिर बैठक हुई। बैठक में जल संकट के समय हुए लाखों रुपये कार्यों के भुगतान तथा उनके लंबित भुगतान के संबंध में चर्चा हुई तथा इसके सत्यापन किये जाने का निर्णय लिया गया । फोटोकापी मशीन, इंटरकाम, फेक्स मशीन क्रय की स्वीकृति भी हुई। कई मामलों पर चर्चा हुई।

नलों में कीड़े-मकोड़े और पक्षी की टांगे निकल रही

आष्टा 1 सितम्बर (नि.प्र.)। नगर पालिका का जल विभाग धृतराष्ट्र बना हुआ है अभी तक तो आष्टा के जल उपभोक्ता नलों में नगर पालिका द्वारा जो जल वितरण किया जाता है उसके अन्दर कीड़े निकलते हैं कि शिकायतें थी कई क्षेत्रों में गंदा बदबूदार पानी आता है और अब तो हद हो गई। गत दिवस आष्टा नगर के वार्ड क्रमांक 9 के जल उपभोक्ता जिनके यहाँ नल कनेक्शन नगर पालिका का है उनके यहाँ 28 अगस्त को नलों में आये पानी के साथ पक्षी की टांगे निकली यह देख कर उक्त परिवार स्तब्ध रह गया। उक्त खबर नगर पालिका के जल विभाग के प्रमुख तक भी पहुँची है जो दबाने के प्रयास में हैं। आष्टा नगर पालिका में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी को देखना चाहिये की जिनके जिम्मे जो कार्य है। वे उक्त कार्य को कितनी मुस्तैदी से करते हैं। स्मरण रहे आष्टा में लगर फिल्टर प्लांट वर्षों से बंद पड़ा है वहाँ केवल गारे से युक्त फिटकरी डालकर पानी को शुध्द करने का दावा किया जाता है। आश्चर्य जिस फिटकरी में गारा लगा होता है उससे पानी कैसे शुध्द होता होगा। नगर पालिका अध्यक्ष जी आपकी नगर पालिका में यह क्या हो रहा है जरा देखो ।
प्रतिक्रिया- आष्टा नगर पालिका जल कार्य विभाग के प्रभारी प्रमोद कुमार साहू इंजिनियर ने जब इस संबंध में चर्चा की तो उन्होने बताया कि इस प्रकार की शिकायत मुझे बताई की नल में पानी के साथ पक्षी की हड्डियां आ रही हैं जब मैने देखा तो हड्डी नहीं पक्षी के पंखे थे उन्होने बताया कि फिल्टर प्लांट पर जो सब मेल है वो खुला रहता है पक्षियों का पंख कहीं से उड़कर आ गया होगा और वो नलों में पहुँच गया होगा।

विद्युत तार चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार

आष्टा 1 सितम्बर (नि.प्र.)। 22 अगस्त को आष्टा थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मुगली निवासी बल्देव सिंह खाती की टयूबवेल के पास से तीन खम्बे के लगभग 300 मीटर एल्यूमिनियम के विद्युत तार अज्ञात चोर चुरा ले गये थे। पुलिस ने ग्राम ढाकनी विजेन्द्र सिंह पुत्र शिवनारायण जाती बलाई एवं मान सिंह पुत्र दरियाव सिंह जाति बलाई को गिरफ्तार कर इनके घर से 300 मीटर एल्यूमिनियम के तार बरामद किये हैं। इस संबंध में एमपीईबी मुगली के लाईन मेन अनार सिंह ने आष्टा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इन दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पालिका में ताला लगा आये...

आष्टा 1 सितम्बर (नि.प्र.) शांति समिति की बैठकों में प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर साफ-सफाई प्रकाश व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश के बाद भी जब आव्यवस्था नजर आई तो आज नेता प्रतिपक्ष पार्षद रवि सोनी न.पा. पहुंचे और कई चौराहों पर लगी चार बत्ती, बन्द पड़ी स्ट्रीट लाईट को चालू करने के लिए जब न.पा. पहुंचकर प्रश् किया तो संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नाराज सोनी ने सी.एम.ओ. कक्ष एवं विद्युत कक्ष में ताला ठोंक दिया पार्षद सोनी ने बताया कि न.पा. कहती है कि उसके पास बल्व नहीं है जो जबाव दिया वो गैर जिम्मेदाराना है न.पा. कहीं से भी व्यवस्था करें और त्यौहारों पर प्रकाश की व्यवस्था होना चाहिये ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टोर में बल्व नहीं होने से कई चौराहें पर अंधेरा है वहीं दो दिन बाद से ही नगर में गणेशोत्सव की धूम शुरू हो जायेगी निश्चित अंधेरा का आसामाजिक तत्व फायदा उठाते है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

गुरुग्रंथ साहिब के प्रकाश उत्सव पर सिक्ख समाज ने किया रक्तदान

सीहोर 1 सितम्बर (नि.सं.) स्थानीय गुरु सिंह सभा के सचिव राजिन्दर सिंह लाम्बा ने बताया कि आज गुरुद्वारा में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का ती सौ सालाना प्रथम प्रकाश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

इस शुभ अवसर पर प्रात: 9 बजे से ही विशेष दिवान सजाया गया, जिसमें गुरु की वाणी के शब्द कीर्तन का रस गायन किया गया वहीं समाज के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह अरोरा मिन्दी की प्रेरणा से समाज के सदस्य हरभजन सिंह उप्पल ने ग्राम रामनगर इछावर की निवासी कुमारी निकिता पुत्र लखन मालवीय जोकि पीलिया रोग से पीड़ित है, जिसमें खून की कमी के कारण व जीवन से संघर्ष कर रही है, जब इसकी जानकारी बच्चे के पिता ने गुरुद्वारा आकर बताई तो इस पावन पर्व पर समाज की ओर से श्री उप्पल ने समाज के मिन्दी अरोरा, श्री लाम्बा, गुरमीत सिंह, सलूजा की उपस्थिति में रक्तदान कर, सिक्ख गुरुओं के उपदेशों का पालन कर बच्ची को जीवनदान देने की कोशिश की गई। लाम्बा ने बताया कि इस शुभ अवसर पर प्रात: 11 बजे से गुरुद्वारा में गुरु का (लंगर) भण्डार का भी आयोजन किया गया।

जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं भक्तिों ने शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुचरण सिंह सेठी, चरनजीत सिंह चन्ना, पूरनसिंह राजपाल, गुरमीत सिंह दुआ, जसवीर सिंह रतन, कर्नल सिंह बग्गा, त्रिलोक सिंह राजपाल, अर्जुनसिंह चावला, जोरावर सिंह, लवीन अरोरा, टिंक्वल अरोरा, सेक्की, रतन, सेक्की सलूजा, सोहनी सेठी, विक्की चावला, पुनीत खानूजा, सन्नी तलवार, गुरवचनसिंह होरा, धर्मेन्द्र सिंह खालसा, खनूजा, असबीर सिंह बग्गा सहित समस्त सिक्ख समाज का सराहनीय सहयोग रहा।



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

हनुमान मठ पर 12 दिवसीय अखण्ड रामायण होगी

सीहोर 1 सितम्बर (नि.सं.)। प्राचीन श्री मठ खेड़ापति हनुमान मंदिर इन्दौर नाका पर 12 दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जायेगा। प्रतिवर्षानुसार इसका शुभारंभ भाद्रपद गणेश चतुर्थी के साथ होगा। समिति ने नगर की जनता से यहाँ उपस्थित होने की अपील की है।

श्री मठ हनुमान मंदिर पर 12 हर वर्ष 11 दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है। इस बार चूंकि गणेश उत्सव तिथि बढ़ने से 12 दिन का है इसलिये रामायण पाठ का आयोजन भी 12 दिन को हो गया है। इस प्रकार गणेश जन्मोत्सव चतुर्थी 3 सितम्बर से 14 सितम्बर तक यहाँ रामायण पाठ चलेगा। 3 सितम्बर को प्रात: काल 6 बजे से ही अखण्ड रामायण जी बैठेंगी। हर वर्ष यहाँ यह आयोजन समिति द्वारा किया जाता है।

इसमें प्रायश्चित संकल्प, नांदी श्राध्द, गणपति पूजन, मातृका पूजन, गृहमण्डल पूजन, सर्वतो भद्रमण्डल पूजन एवं भगवान विष्णु जी का प्रतिदिन दुग्ध अभिषेक एवं रामायण पूजन व पाठ का श्री गणेश एवं अनंत चतुर्दशी को हवन शांति, होगी इसके बाद महाआरती व प्रसाद वितरण तथा कन्या भोज किया जायेगा।

समिति ने नगर की समस्त मानस मण्डलियों को आमंत्रित किया है। सभी धर्मप्रेमी बंधुओं को भी यहाँ आने का आमंत्रण दिया है।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

शिक्षक के साथ छात्रों ने की मारपीट

आष्टा 1 सितम्बर (नि.प्र.) शा.उ. मा. कुरावर में अतिथि शिक्षक प्रथम श्रेणी गजराजसिंह गूजर के साथ विद्यालय के कुछ छात्रों द्वारा स्कूल में मारपीट की गई है। शिक्षक ने उक्त घटना की प्राचार्य को लिखित में छात्र अजय सिंह नरेन्द्र सिंह, अर्जुनसिंह आदि की शिकायत की है। शिक्षक का कहना है कि उन्होंने छात्रों को डांटा इसके बदले उन्हें यह सजा भुगतना पड़ी है।

मोटर चोरी गई
आष्टा 1 सितम्बर (नि.प्र.) एक बार फिर नगर में चोरियों की घटनाओं में वृद्धि होने लगी है। नगर के पुराना बस स्टेण्ड पर स्थित श्री दिगम्बर जैन धर्मशाला में से एक विद्युत मोटर चोर चुरा ले गये है। प्रबंधक गुलाबचन्द्र जैन ने आष्टा थाने में रिपोर्ट लिखाई है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

डीपी बंद कर ताला लगा गये

आष्टा 1 सितम्बर (नि.प्र.)। नगर की शांति नगर कालोनी कल किसी स्वार्थी एवं मंडल के किसी कर्मचारी की मिली भगत के कारण अंधेरे में डूबी रही। यहाँ के नागरिक घंटो परेशान होते रहे।
इस क्षेत्र के निवासी राजमल सेठी ने बताया कि मंडल के किसी कर्मी से मिलकर किसी स्वार्थी ने शांति नगर में लगी उक्त डीपी का ताला खोलकर उसके कट आऊट निकालकर क्षेत्र की बिजली बंद कर दी और कटाऊट जमीन पर फेंक गये तथा डीपी पर अपना निजि ताला लगा गया।
प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक इस कारण से क्षेत्र के नागरिक गर्मी से परेशान हुए बिजली नही रहने से कई कार्य प्रभावित हुए। शिकायत की तो लाईन मेन आया तो देखा किसी का प्रायवेट ताला लगा है और कटाऊट नीचे बाहर पड़े हैं। सेठी ने मंडल के अधिकारियों से मांग की है कि इसकी जांच करा कर दोषी कर्मचारी और उस व्यक्ति के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाये जिसने उक्त शासकिय सम्पत्ति के साथ छेड़छाड़ कर नागरिकों को परेशान किया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

5 दिवसीय युग शिल्पी प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह

सीहोर 1 सितम्बर (नि.सं.) स्थानीय जन जागृति केन्द्र गायत्री शक्तिपीठ सीहोर पर युग शिल्पी कार्यकर्ता प्रशिक्षण के समापन दिवस पर जोनल प्रभारी शांतिकुंज प्रतिनिधि शिव कुमार पाण्डेय ने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें गुरुदेव के अंग अवयवों की तरह कार्य करना चाहिए ।
हम गुरुदेव के अंग अवयव बन जावें आचार्य श्री ने अपने सहृदय आत्मीय प्रेम ईमानदार निष्पक्ष उज्‍जवल चरित्र भेदभाव रहित जीवन जिया। जो कहा उसी अनुरूप अपने आपको ढाला गढ़ा गुरु अनुशासन उसी अनुरुप हमें भी वही जीवन जीने की प्रेरणा सभी कार्यकर्ताओं को दी गई। हमें अपने आचरण पर विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि जनता हमारे भाषण प्रवचन से नहीं सीखती अगर सीखती होती तो कभी का युग निर्माण हो गया होता। जनता हमारे आचरण कर्म व्यवहार से ज्यादा प्रभावित होती है।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जो कि 8 नवम्बर 08 को होना है उक्त परीक्षा जो कि गति देने हेतु कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज बच्चों में मानव मूल्यों का ह्रास हो रहा है। उसकी परिणती माता पिता व गुरुजी को बच्चे सम्मान नहीं करते यहां तक कि महाविद्यालयों में अपमान ही नहीं करते बल्कि उनकी हत्याकर दी जाती है भारतीय संस्कृति का ज्ञान परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में मानव मूल्यों का विकास करना है।
बच्चे माता पिता गुरु जी का व अपने बयोवृद्धों का सम्मान करना सीखे। इस हेतु प्रत्येक गांव-गांव विद्यालय -विद्यालय जाऐं प्रधान अध्यापकों प्राचार्यो से परीक्षा में शामिल हेतू प्रेरित करने हेतु निवेदन करें ताकि बच्चे अधिक से अधिक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे और हमारी गौरव शाली परम्परा की पुर्नस्थापना करने में सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान करें।
सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने गांव विद्यालयों में परीक्षा कराने हेतु संकल्प लिया व छात्र-छात्राओं हेतु उपयोगी साहित्य भी अपने साथ लेकर खुशी-खुशी बिदा हुए बिदाई का क्षण बड़ा मार्मिक था कार्यकर्ता एक दूसरे को छोड़ने में असहाय महसूस कर रहे थे।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।