Thursday, December 25, 2008

त्यौहार की तरह मना महाबलि का जन्मदिन

सीहोर 24 दिसम्बर (नि.सं.) सीहोर विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय जन नेता एवं विधायक रमेश सक्सेना के 60 वें जन्म दिवस पर आज पूरे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली जैसा माहौल बन गया सैकड़ों स्थानों पर अपने लाडले नेता के स्वागत में जोरदार आतिशबाजी एवं दीप प्रावलित कर उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं ने त्यौहार जैसा माहौल निर्मित् कर दिया श्री सक्सेना क मात्र ऐसे जन नेता है जिनका जन्मदिवस हर वर्ष भरपूर उत्साह के साथ सम्पूर्ण क्षेत्रों में मनाया जाता है।

      आज सुबह से ही विधायक रमेश सक्सेना के निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा विधायक रमेश सक्सेना सर्वप्रथम भोपाल नाका पहुंचे और वहां बजरंग बली के मेंदिर में पूजा अर्चना की इसके बाद श्री सक्सेना एवं श्रीमती सक्सेना गणेश मंदिर पहुंचे जहां भगवान श्री गणेश जी की विधिवत पूजा अर्चना की श्री गणेश की पूजन के पश्चात श्री सक्सेना ने हनुमान फाटक पहुंचकर श्री हनुमान दादा के दर्शन किये इसके पश्चात श्री सक्सेना मठ मंदिर पहुंचे और बजरंग बली के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया इसके पश्चात श्री मनकामेश्वर मंदिर में पहुंचकर भगवान भोले नाथ से सीहोर की सुख समृद्ध की कामना की भगवान भोले नाथ के दश्रन के पश्चात इन्दौर नाका क्षैत्र के आधा दर्जन स्थानों पर विधायक श्री रमेश सक्सेना जी का जन्म दिवस मनाया गया कही कार्यकर्ताओं ने अपने लाड़ले नेता का स्वागत किया तो किसी ने फटाके फोड कर खुशी का इजहार किया। इसके बाद श्री सक्सेना ने जिन निवास पहुंचकर ग्रामीण क्षेत्र से आये सैकड़ों लोगों की बधाई को स्वीकार किय। श्री सक्सेना के निवास पर भाजपा महिला मोर्चा एवं महिला पार्षदों ने श्री सक्सेना का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया इसके पश्चात श्री सक्सेना ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किये चिकित्सालय के बाद श्री सक्सेना भाजपा के युवा मोर्चा महामंत्री सुशील ताम्रकार के यहां पहुंचे जहां  पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने फटाके फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया वही अपने लाडले नेता की दीर्घायु की कामना की वही सुशील ताम्रकार ने श्री सक्सेना का मंगल तिलक कर भव्य स्वागत किया यहां उपस्थित सैकड़ों नागरिकों ने भी अपने लाड़ले नेता को जन्म दिवस की बधाई दी। इसके पश्चात श्री सक्सेना भाजपा नेता गोपाल सोनी के निवास पहुंचे जहां सोनी परिवार एवं मित्रों द्वारा श्री सक्सेना का जोरदार स्वागत किया गया। इसके पश्चात श्री सक्सेना गांधी रोड स्थित किशन सोनी के निवास पहुंचे जहां सोनी परिवार एवं व्यापारियों द्वारा श्री सक्सेना का स्वागत कर जन्म दिवस मनाया गया इसके पश्चात श्री सक्सेना ने सिद्धेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किये वही समिति द्वारा श्री सक्सेना का स्वागत किया इसके पश्चात श्री सक्सेना जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पहुचे जहां बेंक अध्यक्ष रमाकांत भार्गव एवं आष्टा विधायक रणजीत सिंह गुणवान की उपस्थिति में सहकारी नेता और विधायक श्री रमेश सक्सेना का जन्म दिवस मनाया गया इसके पश्चात श्री सक्सेना का जन्म दिवस भाजपा नेता अमरसिंह नाथ के निवास पर भी कार्यकर्ताओं ने श्री सक्सेना का भव्य स्वागत कर मनाया श्री नाथ के निवास से श्री सक्सेना जनपद कार्यालय पहुंचे जहां पंचायत सचिवों एवं सरपंचों ने अपने लाड़ले नेता का जन्म दिवस मनाकर खुशी का इजहार किया वही बजरंग बली की गदा स्मृति चिन्ह के रूप में अपने लाड़ले नेता को भेंट कि इसके उपरांत श्री सक्सेना अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के तहत ग्वालटोली में गब्बर पहलवान के निवास एवं पुराना बस स्टेण्ड पहुंचे जहां हिन्दु उत्सव समिति ने श्री सक्सेना का सम्मान कर स्वागत किया इसके पश्चात विधायक श्री सक्सेना का स्वागत मोहन सोनी सॉईनाथ डेकोरेशन पर भी किया गया इसके पश्चात श्री सक्सेना बड़ा बाजार पहुंचे जहां विनोद जैन मित्र मण्डली ने श्री सक्सेना का जोरदार स्वागत किया वही श्री सक्सेना के जन्म दिन के उपलक्ष्य में 100 से अधिक निर्धन बालक-बालकिओं को अध्ययन सामग्री भेंट की गई इसके पश्चात श्री सक्सेना चौकसे द्वारा राठौर धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित कर अपने लाडले नेता का जन्म दिवस मनाया गया निजामत रोड़ पर राजेश पहलवान, चर्च ग्राउंड पर मनोज कन्नौजिया, सीहोर टॉकीज पर चम्पा यादव मित्र मण्डली एवं सत्यनारायण वारिया के निवास पर श्री सक्सेना का जन्म दिन मनाया गया वहीं श्री सक्सेना का हर जगह जोरदार स्वागत किया गया।

      इसके पश्चात श्री सक्सेना का सिन्धी समाज द्वारा सम्मान सिन्धी धर्मशाला में आयाजित किया गया जहां समाज के लोगों ने श्री सक्सेना का स्वागत किया। इसके पश्चात श्री सक्सेना का जन्म दिवस मण्डी थाने के सामने एवं बिजौरी रोड़ पर रोधश्याम मेवाड़ा मित्र मण्डली द्वारा मनाया गया वही श्यामपुर में लक्ष्मीनारायण पाटीदार एवंत ताराचन्द चौहान द्वारा श्री सक्सेना का जन्म दिवस मनाया गया वही श्री सक्सेना का जोरदार स्वागत किया गया वहीं दौराहा में अपने लाडले विधायक श्री सक्सेना का स्वागत विनोद चेयरमेन के नेतृत्व में किया गया।

 

महाबलि के जन्मदिन पर करीबी क्या कहते हैं

            सीहोर। साठवें बसंत में प्रवेश कर रहे तथा लगातार चौथी बार महाविजय प्राप्त करने वाले रमेश सक्सेना के जिनके करीबी हैं, आज वह उनकी उपलब्धि पर क्या महसूस करते हैं, साथ ही वह श्री सक्सेना से क्या चाहते हैं.....

      इस संबंध में प्रकाश व्यास काका का कहना है कि हम गर्व महसूस करते हैं, कि आज वह इस ऊँचाई पर पहुँचे हैं। अब नगर की एक सबसे बड़ी समस्या पानी की है, उसे जितनी जल्दी से जल्दी हो दूर की जाये, भले ही इसके लिये आंदोलन भी क्यों ना करना पड़े, अवश्य करें। लेकिन पानी लायें।

      भाजपा नेता गिरधर कुईया ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि पर सर्वप्रथम तो उन्हे बड़ी खुशी है, इस महाविजय में उनके मित्रों का भी बड़ा सहयोग रहा। वहीं संगठन के प्रभावशाली लोगों ने उन्हे हराने का प्रयास भी किया। यह विजय उनकी व्यक्तिगत एवं कुशल संचालन की विजय है। शहर की मुख्य समस्या पानी है जिसकी वजह से उद्योग नहीं लग पा रहे हैं, विधायक जी ने पहले भी प्रयास किये थे, अब चूंकि मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत संबंध विधायक जी के बहुत अच्छे हैं, इसलिये वह इस समस्या का हल कराने में सफल होंगे ऐसा मुझे विश्वास है।

      प्रेमबंधु शर्मा ने इस संबंध में कहा कि वो जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं, आज जिस मुकाम पर हैं उससे मुझे भी बहुत खुशी होती है। उन्होने जो कहा है वह किया है इसलिये आज इस मुकाम पर हैं और दूसरे लोग उनसे बहुत पिछड़ गये, समाप्त हो गये। मुझे विश्वास है कि नगर की पानी की समस्या का हल वह शीघ्र ही करायेंगे ।

      अभिन्न मित्र मेहफूज भाई ने कहा कि रमेश भाई साफ सुथरे इंसान हैं और आज जिस मंजिल पर हैं, काफी मेहनत, मशक्कत के बाद पहुँचे हैं, वह जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं इसलिये हकीकत की बात करते हैं, वो जिस मुकाम पर हैं उन्हे देखकर खुशी होती है। मेरी यही दुआ है कि वह आगे बढ़े मालिक उन्हे हर मंजिल पर कामयाबी दे। 

बजरंग कालोनी विकास की दौड़ में शामिल होगी, गुणवान का अभिनन्दन

      आष्टा 24 दिसम्बर (नि.प्र.)। नव निर्वाचित विधायक रंजीतसिंह गुणवान का गत दिवस बजरंग  कालोनी के निवासियों द्वारा स्वागत तथा सम्मान समारोह सेक्रेट र्हाई स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष ललित नागौरी ने की।

      इस अवसर पर पंधाना विधायक अनार सिंह वासकले, वरिष्ठ भाजपा नेता अनोखीलाल खंडेलवाल पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, देवीसिंह परमार जिला सहकारी संघ अध्यक्ष, पूर्व पार्षद नगीनचंद्र जैन एड., संतोष झंवर नगर भाजपा अध्यक्ष, राकेश बड़जात्या जिला कोषाध्यक्ष, अजय टेलर महामंत्री युवा सहकारी नेता कृपालसिह पटाड़ा आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए। सर्वप्रथम समस्त अतिथियों ने दीप प्रावलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। अतिथियों का साल श्रीफल तथा पुष्प मालाओं से स्वागत करने वालों में आर.पी. शुक्ला, कूपर सा.डैडी सेक्रेट हाई स्कूल के समिति अध्यक्ष अनिल नायर, माखनलाल पटवारी, आलोक सिंह, कैलाशचन्द्र शर्मा, हरीबाबू जैन, पार्षद आनंद जैन, षाजू एंटोनी, संतोष विश्वकर्मा, राजकुमार जैन, एचएन शर्मा अनिता यादव एडा., भूपेन्द्र माथुर, डा. मुरारीलाल वर्मा, नीतिशे शुक्ला, रमेश कृष्णन, अजय द्विवेदी, कुशलपाल लाला, बबली खंडेलवाल, भाजयुमो नगर अध्यक्ष विशाल चौरसिया, बाबूलाल मालवीय, कीर्तिमान, आलोक सिंह, रमेशचंद वर्मा, कमलेश वर्मा, सुरेन्द्र जैन, मांगीलाल विश्वकर्मा, सिद्धूलाल मालवीय, संतोष विश्वकर्मा  किराना, हेतराम चोधरी आदि ने भावभीना स्वागत किया। इस अवसर पर आरपी शुक्ला ने बजरंग कालोनी की प्रमुख समस्याओं अवैध कालोनी, सड़क, नाली, स्ट्रीट लाईट से विधायक तथा जिला भाजपा अध्यक्ष को अवगत कराते हुए बताया कि विकास के मामले में बजरंग कालोनी अत्यंत पिछड़ी हुई है। पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अनोखीलाल खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जब नगर पालिका जलकर, संपत्ति कर लेती है तो अवैध कालोनी होने कैसे हो गई, उन्होंने मतदाताओं का भारी मतों से जिताने के लिए आभार व्यक्त किया।

      विधायक श्री गुणवान ने अपने संबोधन में कहा कि मैं सभी भाजपा पार्षदों से उनके वार्डो के कार्यो की सूची प्राप्त कर उन्हें पूरा कराने का प्रयास करूंगा, मुझे विधायक निधी अप्रेल से आवंटित होगी, इसके बाद विकास कार्यो के लिए राशि दूंगा, सभी भाजपा पार्षदों से अनुरोध किया कि वे अपने वार्ड के विकास कार्यो के स्टीमेट बनाकर मुझे देदें। उन्होंने नागरिकों को विश्वास दिलाया कि मैं पूर्ण समर्पण भाव से क्षैत्र की जनता की सेवा करूंगा। जिला भाजपा अध्यक्ष ललित नागौरी ने अपने संबोधन में कहा कि विधायक जी शीघ्र ही बजरंग कालोनी की सभी समस्याओं का निराकरण कराएंगे, यह वार्ड बहुत बड़ा है इसके वार्ड के लिए हम कार्यवाही करेगे, अवैध कालोनी के संबंध में कहा कि जब आपने नगर पालिका से अनुमति लेकर मकान बनाया है तो अवैध कालोनी होने का प्रश् नहीं उठता, आप लोग बिना किसी चिंता के रहे, कोई आपको परेशान करे तो हम बैठे है। आप लोगों ने हमें विधानसभा में जीत दिलाई, अब लोकसभा चुनाव में फिर जितवाएं और फिर नगर पालिका के चुनाव में भाजपा के अध्यक्ष को जिताएं जिसका लाभ यह होगा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार होने से भाजपा का आष्टा नगर पालिका अध्यक्ष ज्यादा विकास कर पाएगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि अभी मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है, आप लोग अपने नाम चेक कर लें कि वौटर लिस्ट में लिखे है या नहीं, नहीं लिखे है तो आज ही फार्म भरकर नाम लिखवा लें। संचालन भाजपा नेता सुशील संचेती ने तथा आभार प्रदर्शन अजय द्विवेदी ने कर नवनिर्वाचित विधायक श्री गुणवान को हार्दिक शुभकामनाएं बजरंग कालोनी निवासियों की ओर से प्रस्तुत की।  

आष्टा में पुलिस का होना, नहीं होने के बराबर, चोर पुलिस वाले की मोटर सायकल ही चुरा ले गये

आष्टा 24 दिसम्बर (नि.प्र.)। आष्टा में जब नये एस.डी.ओ. जी के रूपये ओकारसिंह कलेश एवं टी.आई. हनुमंत सिंह राजपूत ने पदभार ग्रहण किया तथा जब उन्होंने पत्रकारों से बातचीत कर अपनी जो बात कही की उससे लग रहा था कि अब अपराधियों पर खाकी वर्दी का खोफ नजर आयेगा पुलिस क्या होती है यह भी मालुम पड जायेगा लेकिन जिस गति से आष्टा में चौर एक के बाद एक मोटर सायकल चुराकर ले जा रहे है अभी तक तो नागरिकों की ही मोटर सायकल चुराकर ले जा रहे थे खबर है की अब तो उन्होंने सीधी चुनौती पुलिस वाले की मोटर सायकल चुराकर दे दी है की आष्टा में खाकी वर्दी चाहेगी वो  नही हम जो चाहेगे वो ही होगा। दोनों अधिकारियों को अब तो सक्रिय होना चाहिये और बताना चाहिए की आष्टा में पुलिस है और जो वो चाहेगी वो ही होगा खबर हे की दो दिन पूर्व आष्टा थाने में पदस्थ एक पुलिस वाले की मोटर सायकल रात्री में 9 से 10 बजे अज्ञात चौर उस वक्त चुरा ले गये जब उक्त पुलिस वाले भैया अपनी मोटर सायकल सुभाष नगर में अपने किराये के मकान के बहार खडी कर घर में भोजन करने गये थे बदनामी के डर से इस चौरी को अभी छुपाकर रखा जा रहा है क्योंकि अगर रिपोर्ट लिखवाई जाती है तो पुरी पुलिस की बदनामी होगी और जनता कहेगी जब तुम अपनी सम्पत्ति की ही रक्षा नहीं कर सकते तो हमारी क्या करोगे यही हाल चौरों के है जो अभी तक तो इन्दौर भोपाल रोड़ पर रात में ट्रकों की कटिंग कर सामान उतारते थे अब तो वे दिन में ही चलते वाहनों से समान उतार रहे है खेतों पर धड़ल्ले से नेपा वसूली हो रही है पुलिस दलालों के साथ घुमती फिरती है और मजे लुट रही है जब तो खाकी वर्दी वाले की ही मोटर सायकल चोरी गई है अब तो अपनी नाक बचाने के लिए जाग जाओं ऐसा नहीं है पुलिस को नहीं मालुम है की मोटर सायकल चौर कौन हो सकते है ट्रक कटिंग कौन कर रहा है, नेपा बसूली कौन कर रहे है दलाल कौन है, कटिंग का माल कौन खरीद रहा है कहा छुपाया जाता है कंजरों को शरण कौन देता है लेकिन सब कुछ मालुम हो सकता है लेकिन अगर ऐसा पुलिस करेगी तो उसकी दुनिया कौसे चलेगी जिला पुलिस अधीक्षक की शायद आष्टा में जो कुछ हो रहा है उसे नजर अंदाज करके चल रहे है उनका नजर अंदाज करना यहां के पुलिस वालों के लिए बल्ले-बल्ले साबित हो रहा है आष्टा से चोर पुलिस वालों की मोटर सायकल पहली बार नहीं ले गये इसके पहले भी इसी कालोनी से एक ओर पुलिस वाले की मोटर सायकल चुराकर पहले भी ले जा चुके है जावर से एक बार एक पुलिस अधिकारी की बन्दूक ले जा चुके है। सिद्धीकगंज क्षेत्र में तो एक पुलिस वाले के पूर्व में कपडे उतार कर बांध गये थे क्या सुस्त पडी पुलिस अब जागेगी?

पुलिस चाहे तो.... पुलिस चाहे तो अपराध रोक सकते है अपराधियों पर खौप कायम हो सकता है, चौरिया बंद की जा सकती है लेकिन यह सब तब सम्भव है जब पुलिस वर्दी धारण करते वक्त जो शपथ लेती है उस शपथ को अमल में पुरी तरह से लाते हुए जनता की सेवा करें और अपराधियों पर कडी नजर रखे लेकिन जब पुलिस अपराधियों की ओर अनदेखी करे, तो सब कुछ केसे सम्भव है।

विधायक जी इधर भी देखो..... चुनाव हो गये जनता ने वही उम्मीद के साथ रंजीत सिंह गुणवान को विजय बनाया अब विधायक जी को समय निकाल कर जरा पुलिस के आला स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठकर आष्टा क्षैत्र में क्या हो रहा है, की समीक्षा कर कुछ निर्देश देना चाहिये जनता को आपसे उम्मीद है पुरी करोगे तो सिर आंखों पर नहीं करोगे तो परिणाम समय पर नजर आयेगा...

आग लगने से मकान राख 1 लाख रुपये का नुकसान

  जावर 24 दिसम्बर (नि.सं.)। नजदीक ग्राम अरोलिया जावर में अरोलिया जावर के एक मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से पूरा मकान जलकर राख हो गया। आग से करीब 1 लाख रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। तहसीलदार ने क्षतिपूर्ति के लिये प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 10 बजे अरोलिया जावर की विधवा जमना बाई 65 वर्ष के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे 9 म्याल का मकान जलकर राख हो गया है। घर गृहस्थी का पूरा सामान जल गया करीब 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग जनी की सूचना मिलते ही नगर पंचायत ने अपने टैंकर व आष्टा से फायर ब्रिगेड भी आग बुझाने आई बाद में ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई।

      वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही तहसीलदार शिवराम कनासे व टीआई कुशवाह भी घटना स्थल पर पहुँच गये थे। कनासे ने बताया की आग से 10 नगदी सहित 1 लाख रुपये का सामान जल गया है जिसका पंचनामा बनाकर क्षतिपूर्ति के लिये प्रस्ताव भेजा है।

 

अज्ञात कारणों से ग्रामीण की मौत

      सीहोर 24 दिसम्बर (नि.सं.)। अज्ञात कारणों के एक ग्रामीण की मृत्यु हो गई सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम पुरानी चंदेरी निवासी 40 वर्षीय राधेश्याम आ. गनपत मेवाड़ा की आज अज्ञात कारणों से चलते मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।

 

 

 

सड़क हादसे में तीन घायल

      सीहोर 24 दिसम्बर (नि.सं.) जिले में घटित अलग- अलग सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले कायम कर लिये हैं।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार दोराहा थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम महुंआखेड़ा निवासी चैनसिंह आ.हरिसिंह सोमवार की सुबह सायकल से अपने घर आ रहा था तभी दोराहा तरफ से आ रहें बाइक क्रमांक एमपी-04-एमए-9923 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाह पूर्वक चलाते हुये चैनसिंह की सायकल में टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल चैनसिंह को उपचार हेतू एल.बी.एस. अस्पताल भोपाल भेजा गया।

      इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम बायपास मार्ग बिलकिसंगज चौराहा के  समीप बाइक इन्दौर तरफ जा रहे साकेतनगर देवास नाका इन्दौर निवासी अनुराग की बाइक क्रमांक में सामने से आ रहे अज्ञात काले रंग के वाहन ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये अनुराग की बाइक में टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप अनुराग एवं बाइक पर सवार भेरु घायल हो गये। जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया। 

फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पांच हजार नगद ईनाम की घोषणा

      सीहोर। जिला पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पांच हजार रूपये नगद ईनाम की उदघोषणा जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आरोपी लाड़सिंह आत्मज रामप्रसाद बलाई निवासी धबोटी के विरूद्ध थाना कोतवाली सीहोर में हत्या जैसे जघन्य अपराध कर आरोपी लम्बे अंतराल से अपनी गिरफ्तारी से बच रहा है। इस आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 130-98 धारा 341, 323, 34 अपराध क्रमांक 671-99 धारा 354, अपराध क्रमांक 4-2000 धारा 341, 324, 498-, 506 अपराध क्रमांक 299-01 धारा 406, अपराध क्रमांक 50305 धारा 323, 294, 506 अपराध क्रमांक 206-06 धारा क्रमांक 341, 294, 323, 327, 506, 34 अपराध क्रमांक 604-07 धारा 450, 376 तथा अपराध क्रमांक 576-08 धारा 302 भादवि के पंजीबद्ध है, जिसमें इसकी आवश्यकता है। इस आरोपी को गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये गये, किन्तु अभी तक गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त नहीं हुई हैँ।

      अत: प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा 80-ए में निहित शक्तियों को उपयोग करते हुये फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पांच हजार रूपये नगद ईनाम की घोषणा की गई है। जो कोई व्यक्ति उक्त अपराध में फरार लाड़सिंह बलाई को बंदी करेगा या करायेगा या बंदी करवाने में सही सूचना देगा, उपरोक्त घोषित नगर पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा। ईनाम के संबंध में पुलिस अधीक्षक सीहोर का निर्णय अंतिम होगा।