Friday, May 23, 2008

साहब का पान था कि रुपयों का बंडल.....

आष्टा 22 मई (नि.सं.)। यूँ तो इन दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा उनकी धर्मपत्नि क नाम ले-लेकर सीहोर जिले में भ्रष्टाचार चरमोत्कर्ष पर पहुँच गया है। मुख्यमंत्री व उनकी धर्मपत्नि के नाम से हर एक कार्यालय में अधिकारियों और ठेके दारों के बीच लेन-देन की प्रक्रिया जितनी तेजी से पिछले 2-3 सालों में बढ़ी है उससे नगर में मुख्यमंत्री की छवि और उनके प्रति एक अलग ही वातावरण पूरे नगर में फैलता जा रहा है। हर तरफ अधिकारियों द्वारा फैलाई हुई एक ही चर्चा रहती है कि भोपाल में नोट गिनने वाली मशीनों के लिये चारा एकत्र करने में सीहोर सबसे आगे हैं और इसके लिये सीहोर के अधिकारियों को खुली छूट दे दी गई है।
हालांकि कुछ भाजपा नेता भी इस काम में बहुत तल्लीनता के साथ लगे हुए हैं और वह भी खुले आम अधिकारियों का साथ देकर यह जताने में लगे रहते हैं कि अधिकारी जो कर रहे हैं वही शाश्वत धर्म है...।
इसी तारतम्य में एक किस्सा बड़ा चर्चित हो रहा है... हुआ यह कि तहसील कार्यालय में नगर पालिका के एक अधिकारी गत 19 मई को पहुँचे। इनके हाथ में एक पान का बंडल था.....पान मतलब पान.....अरे भाई आप भी बस समझते नहीं है....स्वयं नगर पालिका के वह संबंधित अधिकारी कह रहे थे कि यह पान का बंडल है....तो फिर हमें क्या मतलब जब कह रहे हैं तो पान ही होगा....उन्होने तहसील कार्यालय में उस अधिकारी जिनके पास यह गये थे उनका पूछा, पता चला कि वह बैठे हुए हैं....फिर उन्होने बाहर से ही किसी से कहा कि जाओ साहब से कहना कि मैं आया हूँ और उनके लिये पान लाया हूँ....अब चूंकि साहब को पान खाते कम ही लोगों ने देखा था इसलिये साहब के लिये कोई पान लाये और वह भी इतना बड़े बंडल में तो स्वभाविक है चर्चा तो होगी ही....बस चर्चा चल निकली।
पान के पैकेट का आकार उतना ही बड़ा था कि समझ लो जैसे 500 के नोटों की 4 गड्डियाँ रखी हों और उस पर कागज लिपटा हो और उस पर पन्नी लगी हो यह पैकेट जैसा हो जायेगा उतना ही बड़ा पान का वह पैकेट था जो नगर पालिका वाले वो अधिकारी जी लाये थे। अब सीहोर का वह कौन-सा पान बनाने वाला है जो इस प्रकार चौकोर बंडल बनाकर देता है और क्या सप्ताह भर के पान इसमें भर देता है यह राम ही जाने....लेकिन यह सच है कि जब पान का बंडल साहब के हाथों में गया तब तक पूरी तहसील में हल्ला मच गया था कि साहब के लिये पान आया है...।
अब बताईये आप.....यूं खुले आम दिन दहाड़े....कोई शासकिय अधिकारी दूसरे विभाग के अधिकारी कर्मचारी से बेचारा पान भी नहीं खा सकता, पान भी खाता है तो लोग तरह-तरह की बातें, काना-फूसी करते हैं...यह भी कोई बात है भला...क्या अब कोई पान भी न खाये...।

सडक़ हादसे में 11 घायल

सीहोर 22 मई (नि.सं.)। जिले के विभिनन थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोग घायल हो गये पुलिस ने मामले दर्ज कर लिये हैं।
जानकारी के अनुसार बुदनी थाना क्षेत्र में टीटीसी के समीप बस एमपी 04 पीए 0342 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक नई पेस्टाकार में टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप बस में सवार बसंत साईवार एवं श्याम सुन्दर सोनी तथा कार में सवार रुपेश विजयवर्गीय घायल हो गये जिनमें रुपेश को होशंगाबाद अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। इधर इछावर थाना क्षेत्र में ग्राम खेड़ीपुरा निवासी चंदर खाती अपने कुएं से सायकिल से घर आ रहा था तभी ढाबला माता रोड के समीप इछावर तरफ से आ रहे बाइक क्रमांक एमपी 37 बीए 1276 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में अशोक सोलंकी को बाइक क्रमांक एमपी 37 डीसी 2386 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर खजांची लाईन के पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इसी प्रकार थूना कलां के समीप टाटा सूमो क्रमांक एमपी 04 एच. 0961 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाइक सवार अमित पुत्र कमलेश राठौर व संदीप चौहान को भोपाल जाते समय टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिन्हे उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
उधर आष्टा थाना क्षेत्र में परोलिया पार के समीप गांव के रास्ते पर पैदल जा रहे हरि सिंह सेंधव को ट्रेक्टर एमपी 37 ए 1098 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार कर घायल कर दिया जिसे इलाज हेतु इन्दौर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
इसी प्रकार लसूड़िया विजय सिंह के समीप फूफोड़ निवासी कैलाश खाती जो अपनी बाइक से गांव जा रहा था को जीप क्रमांक एमपी 41 टीओ 139 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे इलाज हेतु आष्टा अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उधर नस.गंज क्षेत्र में टाटा सूमो क्रमांक एमपी. 09 एमए 5580 के चालक ने आज सुबह लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर राला नहर नेहरु गांव के बीच पलट दिया परिणाम स्वरुप सूमों में सवार ग्राम पचौर निवासी राम सिंह एवं समौताबाई घायल हो गई। समौताबाई को उपचार हेतु भोपाल भेजा गया है।

यात्री को बस से उतारकर मारापीटा, 5 हजार रु. छीने

आष्टा 22 मई (नि.सं.)। आज शाम को लगभग 3 से 4 बजे के मध्य आष्टा से खरीदी के लिये जा रहे महेन्द्र सिंह ठाकुर एवं डॉक्टर हरि सिंह ठाकुर को इसी बस में यात्रा कर रहे खोयरा के चार लोगों में से दो लोग जिनके नाम इन्होने पुलिस को इब्बु उर्फ इब्राहिम निवासी खोयरा तथा सलीम निवासी खोयरा सहित 15-20 अन्य लोग खोयरा के बताया है ने खड़ी जोड़ पर इन दोनो को बस से नीचे उतारा। मारापीटा तथा महेन्द्र सिंह ठाकुर का कहना है कि इन लोगों ने मेरी जेब में रखे 5 हजार रुपये छीन लिये तथा मोबाइल भी यह लोग ले गये। जबकि पुलिस रुपये छीनने की बात से इंकार कर रही है। तथा मारपीट होना बता रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा के यह दोनो लोग बस से इन्दौर जा रहे थे तभी किसी बात को लेकर इनका इसी बस में बैठे खोयरा के लोगों से कुछ विवाद हो गया तब खड़ी जोड़ आते ही इन लोगों ने इन दोनो को गिरेबान पकड़कर उतारा तथा वहाँ पर अन्य लोग भी शायद सूचना मिलने पर आ गये थे। जिनकी संख्या लगभग 15-20 बताई जाती है ने इन दोनो के साथ मारपीट की। बाद में महेन्द्र सिंह व हरि सिंह डोडी चौकी पहुँच पुलिस को घटना बताई। पुलिस तत्काल खड़ी जोड़ पहुँची तथा हरि सिंह की शिकायत पर बताये गये नामों वाले व्यक्ति व अन्यों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर महेन्द्र सिंह को मेडिकल के लिये आष्टा भेजा गया। इस संबंध में एसडीओपी मनु व्यास ने बताया कि इनका किसी बात को लेकर बस में विवाद हुआ तथा खड़ी जोड़ पर इनके साथ मारपीट की गई है। इन्होने दो लोगों के नाम व अन्य लोगों की संख्या लिखाई है। पुलिस दल खोयरा गया हुआ है। महेन्द्र सिंह ठाकुर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।

कई गलतियाँ की गई हैं मतदाता परिचय पत्रों में, नाम पुत्र का और फोटो पिता लगा दिया, क्या नाम गायब मिलेंगे मतदान के दिन?

सीहोर 22 मई (नि.सं.)। मतदाता सूची और मतदाता परिचय पत्रों को लेकर इस साल जो कुछ हो रहा है आगामी चुनावों में उससे जनता स्वयं परिचित हो जायेगी। मतदाता सूचियों में जहाँ अनेक नाम रातों रात गायब हो गये हैं वहीं मतदाता परिचय पत्रों में भारी गड़बड़ी की गई है। ठेकेदार ने बहुत हल्के निम्‍नस्‍तर के परिचय पत्र बनाये हैं जिसकी जांच तो आवश्यक है बल्कि उसमें किसी में पते गलत हैं तो किसी में नाम गलत भर दिया गया है, किसी में फोटो ही बदल दिया गया है, इस प्रकार बहुतायत में मतदाता परिचय पत्रों की गड़बड़ी सामने आ रही है जिन्हे सुधारने में आनाकानी के साथ ही कौन सुधारेगा कब सुधरेंगे की समस्या सामने खड़ी है।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भी वही गुप्त राजनीति जारी रखी है जिसका पूर्ववर्ती सरकार पर लगातार आरोप लगाया जाता रहा था। पिछले दिनों मध्य प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष सांसद सुरेश पचौरी ने भी बाल विहार मैदान पर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यही कहा था कि हम जीते जितायें लेकिन सिर्फ हमे हराया जायेगा तो मतदाता सूचियों की गड़बड़ी से, पचौरी ने कार्यकर्ताओं का आव्हान किया था कि वह बारम्बार अपने एक-एक कार्यकर्ता व कांग्रेसी जन का मतदाता सूची में नाम अवश्य देखें यदि किसी का नाम सूची में नहीं है तो उसे जुड़वा लें और मतदाता परिचय पत्र भी बनवायें यदि यह जरा-सा काम कांग्रेस कार्यकर्ता कर लें तो समझ लें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस आ जायेगी।
एक तरह से खुले मंच यह बात कहना कहीं न कहीं किसी बड़े घपले की और इशारा था। लेकिन अब जहाँ मतदाता सूचियों में नाम बढ़वाने, उन्हे फिर सही करने के लिये सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जा रही है और उसमें भारी गड़बड़िया लगातार सामने आ रही हैं। कई लोगों के नाम गायब हैं वहीं मतदाता परिचय-पत्र भी इस दोयम दर्जे के बनवाये गये हैं कि मानों सिर्फ साल-छ: महिने के लिये ही उनका उपयोग होना हो। जहाँ इस बार मतदाता परिचय पत्र का आकार छोटा कर दिया गया है वहीं उनमें हल्के कागज का उपयोग किया गया है। कई परिचय पत्र अभी से उखड़ने लगे हैं उनकी पन्नी अलग हो रही है। 90 प्रतिशत परिचय पत्रों में कुछ न कुछ खोट नजर आ ही जाती है। ठेकेदार की भारी लापरवाही के चलते पहचान पत्र में कहीं नाम गलत छपा है, तो कहीं पता गलत छपा है, कुछ में तो नाम किसी का है और फोटो किसी और का है। ऐसी अनेक परिचय अब तक फुरसत संवाददाता के सामने आ चुके हैं। कुछ में जन्म तारीख ही के स्थान कट का चिन्ह लगा दिया गया है। इस प्रकार अनेक तरह की गडबड़िया की गई हैं। 380 नेहरु कालोनी निवासी व गाँधी मार्ग पर बर्तन व्यवसायी शंकर ताम्रकार के पुत्र विवेक ताम्रकार का परिचय पत्र बनाया गया है जिसमें नाम विवेक का ही है लेकिन फोटो शंकर ताम्रकार का लगा दिया गया है। ऐसे अनेक परिचय पत्र गड़बड़ हैं। आगामी चुनावों को लेकर अभी से विशेष रुप से सिर्फ मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के विज्ञापन शुरु हो गये हैं जिनमें कहा जा रहा है कि हो सकता है कि मतदान नहीं कर पायें क्योंकि आपके पास परिचय पत्र नहीं है ? इसलिये परिचय पत्र अवश्य बनवा लें। इस दृष्टि से समझा जा सकता है इस बार चुनाव में कितनी सख्ती की जायेगी और इस प्रकार लगता है हजारों लोग मतदान ही नहीं दे पायें। क्योंकि मतदाता सूची और मतदाता परिचय पत्रों में भारी अनियमितता सामने आ रही है। मतदाता परिचय पत्रों का अभी तक वितरण भी पूर्ण रुप से नगर में नहीं किया गया है।

मतदाता फोटो परिचय पत्र का कार्य करने वालों को देंगे पुरुस्कार.....!

सीहोर 22 मई (नि.सं.)। जिले में मतदाता फोटो परिचय पत्र कार्य में संलग्न ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया जाएगा जिन्होंने मतदाता फोटो परिचय पत्र का कार्य समय सीमा में पूरा कर शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हासिल की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने बताया कि जिले में मतदाता फोटो परिचय पत्र के बेहतर कार्य हेतु अधिकारी – कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किया जाएगा। शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने पर संबंधित अधिकारी - कर्मचारी को स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। अब सच तो यह है कि इस बार कार्य इतना गड़बड़ हुआ है और परिचय पत्रों से मतदाता हैरान परेशान हैं जितना पूर्व में नहीं हुए।

अवैध कट्टे से गोली चली, युवक घायल

सीहोर 22 मई (नि.सं.)। नस.गंज थाना क्षेत्र के ग्राम अतरालिया में बुधवार की दोपहर अवैध कट्टे से गोली चलने से एक युवक घायल हो गया जिसे उपचार हेतु भोपाल अस्पताल भेजा गया।
नर्मदा कालोनी खातेगांव निवासी सुनील यादव अपने साथी बल्लू के साथ मनीष यादव के घर पर बैठा था तभी मनीष यादव ने घर का दरवाजा बंद कर अपने कमर में से अवैध कट्टा निकाल कर उलट पलट कर इन्हे दिखा रहा था तभी ट्रेगर दब जाने से गोली चल गई जो मनीष यादव को बांये हाथ में लगती हुई निकल कर दीवार से टकरा गई।

भाजपा सरकार को बर्खास्त करने के लिये कांग्रेस ने किया जंगी धरना प्रदर्शन

सीहोर 22 जून (नि.सं.)। प्रदेश की भाजपा सरकार की जन विरोधी तथा भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को बर्खास्त करने के लिये प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर गुरुवार को उत्तरा धीमान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने अनेकों कांग्रेसियों के साथ धरना दिया तथा कोतवाली चौराहा से कलेक्टर कार्यालय तक वाहन रैली के रुप में पहुँच कर प्रदेश सरकार को भंग करने के लिये रायपाल के नाम से संबोधित ज्ञापन एसडीएम चन्द्र मोहन मिश्रा को कांग्रेसियों ने दिया।
इस मौके पर धरना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री अजीज कुरैशी पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है इसमें यादातर मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले चर्चा का विषय बने हुए हैं। पूरे प्रदेश में जनता बिजली को लेकर परेशान है और लोगों को भारी भरकम राशि के बिजली बिल दिये जा रहे हैं। केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश में विकास कार्य के लिये दिये जा रहे पैसों का भी उपयोग नहीं किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुँच गया है इस सरकार को उखाड़ फेंकना जरुरी हो गया है।
विशेष अतिथि के रुप में पधारे म.प्र. पंचायत राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जसपाल अरोरा ने कहा कि भाजपा की सरकार में पीने का पानी की समस्या, शासकिय दर पर की जा रही गेहूँ की खरीदी में अव्यवस्थाएं भाई-भतीजाबाद एवं भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है। सूखा प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों को रोजगार के अभाव में पलायन करना पड़ रहा है। पशुधन के लिये चारा एवं खाद्यान्न की कमी की पूर्ति सरकार नहीं करा पा रही है।
कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार व्यक्त नरेन्द्र खंगराले द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में सीहोर के पर्यवेक्षक सचिव पुरुषोत्तम गुप्ता, हैदर अली खान, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुश्री रुकमणी रोहिला, प्रेमबंधु शर्मा, कुलदीप सेठी, कमलेश कटारे, दामोदर राय, अशोक श्रीवास्तव, सुरेश साबू, के.यू.कुरैशी, दर्शन सिंह वर्मा, ओमदीप राठौर, महेश दयाल चौरसिया, ममता त्रिपाठी, राजेश आजाद, गीता राठौर, ऊषा चौहान, रामदयाल परमार, राकेश वर्मा, पवन राठौर, मेहफूज कुरैशी बंटी, अशफाक खां पार्षद, राजेन्द्र वर्मा, महेश दुबे, दिनेश सिरोलिया, सुरेन्द्र राठौर, हनीफ कुरैशी, शंकर यादव, बृज मेवाड़ा, ओम राय, राजकुमार श्रीवास थे। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रुप से महेन्द्र ठाकुर मनकी, धर्मन्द्र यादव, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष अशफाक खां, पंकज गुप्ता, दिनेश भैरवे, इरफान वेल्डर, हाजी सलीम, मनोज गुजराती पार्षदगण, राजाराम कसोटिया, सुरेश गुप्ता, मुकेश ठाकुर, मुरली तोमर, कुतुबुद्दीन शेख, विनय भटेले, शंकर खरे, मधु सुदन अग्रवाल, सुभाष चौरसिया, इमरान पठान, मुमताज खां, ओम प्रकाश राठौर, मुंशीलाल राठौर, लीला लोधी, जैतून बी कुरैशी, निर्मला ठाकुर, मूलचंद राठौर, रामचंद राठौर, कमल पहलवान, राजकुमार कसौटिया, भरत वारिया, लीलाधर राय, संजय नामदेव, बद्री राय, दीवान मालवीय, ओंकार सिंह, आशा रोही, महेन्द्र परमार उपस्थित थे।

अवैध शराब जप्त, सटोरिया गिरफ्तार

सीहोर 22 मई (नि.सं.)। बुदनी पुलिस ने ग्राम जमोनिया निवासी सत्यनारायण पुत्र धन्नालाल, बिहारीलाल पुत्र घासीराम तथा कोतवाली पुलिस ने डोहर मोहल्ला गंज निवासी अनिल उर्फ अन्नी पुत्र राम सिंह सोनकर को अवैध रुप से देशी मदिरा सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। पुलिस ने इनके कब्जे से 74 बोतल देशी मदिरा जप्त की है।
उधर इछावर पुलिस ने अनिल पुत्र लक्ष्मण निवासी इछावर को अवैध रुप से सट्टा पर्ची लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर 150 रुपया नगदी व सट्टा पर्ची जप्त कर धूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

अवैध शराब जप्त, सटोरिया गिरफ्तार

सीहोर 22 मई (नि.सं.)। बुदनी पुलिस ने ग्राम जमोनिया निवासी सत्यनारायण पुत्र धन्नालाल, बिहारीलाल पुत्र घासीराम तथा कोतवाली पुलिस ने डोहर मोहल्ला गंज निवासी अनिल उर्फ अन्नी पुत्र राम सिंह सोनकर को अवैध रुप से देशी मदिरा सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। पुलिस ने इनके कब्जे से 74 बोतल देशी मदिरा जप्त की है।
उधर इछावर पुलिस ने अनिल पुत्र लक्ष्मण निवासी इछावर को अवैध रुप से सट्टा पर्ची लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर 150 रुपया नगदी व सट्टा पर्ची जप्त कर धूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।