आष्टा 31 मार्च (नि.सं.)। एक बकरी खेत में घुस जाने पर खेत वाले ने बकरी पालक को इतना मारा की उसका हाथ टूट गया। आष्टा थाने से दी गई जानकारी के अनुसार ग्राम मैना निवासी हरी भुरुगला पुत्र क न्हैयालाल ने थाने पहुँचकर मैना निवासी महेश खाती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि हरी बकरी चरा रहा था कि उसकी महेश के खेत में घुस गई इसी बात पर महेश ने हरि को इतना मारा की उसका हाथ तोड़ दिया। मारा की उसका हाथ तोड़ दिया। हरि की रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Tuesday, April 1, 2008
खेत में बकरी घुसने पर इतना मारा की हाथ तोड़ दिया
आष्टा 31 मार्च (नि.सं.)। एक बकरी खेत में घुस जाने पर खेत वाले ने बकरी पालक को इतना मारा की उसका हाथ टूट गया। आष्टा थाने से दी गई जानकारी के अनुसार ग्राम मैना निवासी हरी भुरुगला पुत्र क न्हैयालाल ने थाने पहुँचकर मैना निवासी महेश खाती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि हरी बकरी चरा रहा था कि उसकी महेश के खेत में घुस गई इसी बात पर महेश ने हरि को इतना मारा की उसका हाथ तोड़ दिया। मारा की उसका हाथ तोड़ दिया। हरि की रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
खले में आग लगी 1 लाख का नुकसान मुआवजे की मांग उठी
आष्टा 31 मार्च (नि.सं.)। अभी गर्मी का मौसम शुरु ही हुआ है और ग्रामों के खेत-खलिहानों के आग लगने का सिलसिला शुरु हो गया है।
गत दिवस शाम को आष्टा थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम भटोनी में यहाँ के कृषक पृथ्वी सिंह परमार के खले में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें खले में रखा 35 से 40 क्विंटल गेहूँ जलकर राख हो गया तथा खेत पर रखे लगभग 50 कास्ता पाईप जल गये। जले गेहूँ और पाइप की कीमत अनुमान के रुप में 1 लाख आंकी जा रही है। आग लगने की सूचना आष्टा दी गई। आष्टा से नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ग्राम पहुँची और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाई गई।
आग में मकान व उसमें रखा सामान भी जला है। ग्राम पंचायत भटोनी के पूर्व सरपंच मांगीलाल परमार ने प्रशासन से उक्त पीड़ित किसान को हुए नुकसान का आंकलन कर अधिक से अधिक मुआवजा देने की मांग की है।
गत दिवस शाम को आष्टा थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम भटोनी में यहाँ के कृषक पृथ्वी सिंह परमार के खले में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें खले में रखा 35 से 40 क्विंटल गेहूँ जलकर राख हो गया तथा खेत पर रखे लगभग 50 कास्ता पाईप जल गये। जले गेहूँ और पाइप की कीमत अनुमान के रुप में 1 लाख आंकी जा रही है। आग लगने की सूचना आष्टा दी गई। आष्टा से नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ग्राम पहुँची और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाई गई।
आग में मकान व उसमें रखा सामान भी जला है। ग्राम पंचायत भटोनी के पूर्व सरपंच मांगीलाल परमार ने प्रशासन से उक्त पीड़ित किसान को हुए नुकसान का आंकलन कर अधिक से अधिक मुआवजा देने की मांग की है।
कस्बा क्षेत्र में विधायक श्री सक्सेना ने कराए दो बड़े बोर, पानी निकला, कस्बा क्षेत्र में तिलक पार्क के पीछे और निजामत के पास निकला 3 इंच पानी
सीहोर 31 मार्च (नि.सं.)। विधायक श्री रमेश सक्सेना ने शहर में तेजी से गहराते जा रहे जल संकट से नागरिकों को निजात दिलाने के लिये विधायक निधि से आम नागरिकों की मांग पर कस्बा क्षेत्र में तिलक पार्क के पीछे एक बड़ा 8 इंची बोर कराया, जिसमें 3 इंच पानी निकला है। इस बोर में मोटर डलवाकर कस्बा क्षेत्र में पानी सप्लाई किया जायेगा। कस्बा क्षेत्र में ही निजामत के पास भी विधायक निधि से एक बड़ा बोर कराया गया है, विधायक निधि से एक बड़ा बोर कराया गया है, विधायक निधि से स्वीकृत किये गये बोरों में से ये दोनो बोर भी पूरह तरह सफल रहे। भरपूर मात्रा में पानी निकलने पर सभी लोगों में हर्ष व्याप्त है।
पूरे कस्बा क्षेत्र में भी पानी की किल्लत काफी दिनों से हो रही है, इसकी जानकारी कस्बा क्षेत्र के नागरिकों ने विधायक श्री सक्सेना को दी और दो बड़े 8 इंची बोर कराने की मांग की। जनहित में विधायक श्री सक्सेना ने तत्काल स्वीकृति देते हुए पीएचई विभाग से तिलक पार्क के पीछे बोर का पाईंट चैक कराया, जिसमें पर्याप्त पानी निकलने की सूचना पर यहाँ विधायक श्री सक्सेना ने भूमिपूजन कर बोर कराया, कुल चार सौ फिर बोर कराया गया जिसमें 3 इंच पानी निकला। निजामत के पास भी पाईंट चैक कराकर एक बडा बोर कराया गया इसमें भी चार सौ फिट खनन कराया गया, जिसमें 3 इंच के लगभग पानी निकला है। पी.एचई विभाग ने बताया है कि यह पानी और भी बढ़ सकता है। कस्बा तिलक पार्क के पास बनी पानी की टंकी में इस बोर से मोटर डालकर पानी लिफ्ट कराया जायेगा। जिससे कस्बे में पीने का शुध्द पानी सप्लाई किया जा सकेगा। निजामत के पास कराये गये बोर में मोटर डालकर पाईप लाईन के जरिये कस्बा क्षेत्र में पेयजल प्रदाय की व्यवस्था कराई जायेगी। बोर खनन में पर्याप्त पानी निकलने से कस्बा क्षेत्र के नागरिकों में हर्ष व्याप्त है। सभी ने विधायक श्री सक्सेना के प्रति हृदय से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। बोर शुभारंभ के भूमिपूजन के अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री पं. रमाकांत समाधिया, भाजपा नेता प्रकाश व्यास काका, मोहम्मद मेहफूज खान, नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर, कैलाश वशिष्ठ, पं. रामचन्द्र तिवारी, पं. शेषनारायण तिवारी, शैलेन्द्र भावसार, बंटी राय, सुशील चौकसे, रविन्द्र जैन, मुकेश राय, सोनू व्यास, मोहसिन बेग, पार्षद रामचंद्र पटेल, प्रदीप गौतम, राजू पहलवान, माखन परमार सहित ई.ई. पी.एच.ई. पीसी पंचरतन, एसडीएम चन्द्रमोहन मिश्रा, पीएचई विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित अनेक लोग प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
पूरे कस्बा क्षेत्र में भी पानी की किल्लत काफी दिनों से हो रही है, इसकी जानकारी कस्बा क्षेत्र के नागरिकों ने विधायक श्री सक्सेना को दी और दो बड़े 8 इंची बोर कराने की मांग की। जनहित में विधायक श्री सक्सेना ने तत्काल स्वीकृति देते हुए पीएचई विभाग से तिलक पार्क के पीछे बोर का पाईंट चैक कराया, जिसमें पर्याप्त पानी निकलने की सूचना पर यहाँ विधायक श्री सक्सेना ने भूमिपूजन कर बोर कराया, कुल चार सौ फिर बोर कराया गया जिसमें 3 इंच पानी निकला। निजामत के पास भी पाईंट चैक कराकर एक बडा बोर कराया गया इसमें भी चार सौ फिट खनन कराया गया, जिसमें 3 इंच के लगभग पानी निकला है। पी.एचई विभाग ने बताया है कि यह पानी और भी बढ़ सकता है। कस्बा तिलक पार्क के पास बनी पानी की टंकी में इस बोर से मोटर डालकर पानी लिफ्ट कराया जायेगा। जिससे कस्बे में पीने का शुध्द पानी सप्लाई किया जा सकेगा। निजामत के पास कराये गये बोर में मोटर डालकर पाईप लाईन के जरिये कस्बा क्षेत्र में पेयजल प्रदाय की व्यवस्था कराई जायेगी। बोर खनन में पर्याप्त पानी निकलने से कस्बा क्षेत्र के नागरिकों में हर्ष व्याप्त है। सभी ने विधायक श्री सक्सेना के प्रति हृदय से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। बोर शुभारंभ के भूमिपूजन के अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री पं. रमाकांत समाधिया, भाजपा नेता प्रकाश व्यास काका, मोहम्मद मेहफूज खान, नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर, कैलाश वशिष्ठ, पं. रामचन्द्र तिवारी, पं. शेषनारायण तिवारी, शैलेन्द्र भावसार, बंटी राय, सुशील चौकसे, रविन्द्र जैन, मुकेश राय, सोनू व्यास, मोहसिन बेग, पार्षद रामचंद्र पटेल, प्रदीप गौतम, राजू पहलवान, माखन परमार सहित ई.ई. पी.एच.ई. पीसी पंचरतन, एसडीएम चन्द्रमोहन मिश्रा, पीएचई विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित अनेक लोग प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
सीहोर में सीवन नदी से जप्त की गई मोटर पंप
सीहोर 31 मार्च (नि.सं.)। जिला प्रशासन एवं नगर पालिका कर्मचारियों अधिकारियों के सहयोग से सीवन नदी से चद्दर पुल तथा इलाही माता पुल तक 4 अवैध मोटर चलते हुए पकड़ गई जिन्हे जप्त कर नगर पालिका के स्टोर में रख ली गई हैं। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि सीहोर में जल संकट व्याप्त है ऐसे में नदी नालों से कृषि कार्य एवं अन्य कार्य के लिये पानी नहीं खींचे।
दहेज प्रताड़ना के आरोपी को तीन साल की कारावास, 5 हजार अर्थदण्ड
सीहोर 31 मार्च (विधिसूत्र)। विशेष न्यायाधीश एम.के.महेन्द्रा ने सत्र परीक्षण 2006 में अभियुक्त संतोष सोनी को दहेज प्रताड़ना में अपनी पत्नि की मृत्यु का आरोपी मानकर धारा 498ए भादवि में 3 साल सश्रम कारावास एवं 5 हजार अर्थदण्ड की सजा सुनाई।
अभियोजन की और से श्री अनिल शर्मा, अपर लोक अभियोजक के अनुसार दहेज को लेकर मृतिका ने अपनी ससुराल वालों के विरुध्द दहेज प्रताड़ना का मामला न्यायालय में प्रस्तुत हुआ जिसमें साक्ष्य के अवलोकन से पाँच आरोपीगण को दोषमुक्त किया गया जबकि अभियुक्त संतोष सोनी, निवासी इंग्लिशपुरा को विद्वान न्यायाधीश ने धारा 498 ए भादवि में संदेह से परे दोषी पाया और 3 वर्ष के सश्रम कारावास, 5 हजार अर्थदण्ड की सजा का फैसला सुनाया। मामले में अभियोजन की पैरवी अपर लोक अभियोजक अनिल शर्मा ने की।
अभियोजन की और से श्री अनिल शर्मा, अपर लोक अभियोजक के अनुसार दहेज को लेकर मृतिका ने अपनी ससुराल वालों के विरुध्द दहेज प्रताड़ना का मामला न्यायालय में प्रस्तुत हुआ जिसमें साक्ष्य के अवलोकन से पाँच आरोपीगण को दोषमुक्त किया गया जबकि अभियुक्त संतोष सोनी, निवासी इंग्लिशपुरा को विद्वान न्यायाधीश ने धारा 498 ए भादवि में संदेह से परे दोषी पाया और 3 वर्ष के सश्रम कारावास, 5 हजार अर्थदण्ड की सजा का फैसला सुनाया। मामले में अभियोजन की पैरवी अपर लोक अभियोजक अनिल शर्मा ने की।
जिस पानी पीने से स्वयं पार्षद बीमार हो रहे उस पानी के सेवन से नागरिकों के क्या हाल होंगे
आष्टा 31 मार्च (नि.सं.)। आष्टा नगर पालिका इन दिनों फिल्टर प्लांट होते हुए थी जिस प्रकार नलों में जनता को बिना फिल्टर किया हुआ गंदा हल्का हरा, बदबूदार पानी सप्लाई कर रही है, उससे नगर में कभी भी कोई बीमारी फैल सकती है वैसे नागरिक बीमार होना शुरु हो गये हैं इसका शिकार हुए है और कोई नहीं स्वयं इस नगर पालिका की पार्षद श्रीमति रसीदा बेगम के पति पूर्व पार्षद अनवार हुसैन जिन्हे पिलायें की शिकायत हो गई और उन्हे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हे ग्लूकोज की बोतलें चढ़ी और डाक्टरों ने उन्हे सख्त हिदायत दी है कि वे शुध्द साफ पानी पिये अनवार हुसैन ने स्वयं फुरसत को बताया कि अब वे नल का पानी नहीं पी रहे हैं रोजाना बड़ा बाजार से हेण्डपंप का शुध्द पानी ले जा रहे हैं लेकिन आश्चर्य इसके बाद भी नगर पालिका के पार्षद नलों में गंदा, बदबूदार पानी को लेकर मुँह में दही जमाये बैठे हैं। नलों ने आ रहे उक्त गंदे पानी की शिकायतें नगर के अनेकों क्षेत्रों से आ रही है। नगर पालिका में कांग्रेस का बहुमत है कांग्रेसी पार्षद मौन रहे तो समझ में आता है लेकिन नगर पालिका में भाजपा जो प्रदेश में सत्ता में है लेकिन नगर पालिका में विपक्ष में होने के बाद भी वो मौन है भाजपा के पार्षद नगर पालिका में है तो लेकिन लगता ही नहीं है कि नगर पालिका में भाजपा पार्षद दल है। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष रवि सोनी से जब चर्चा की तो उन्होने बताया कि नगर पालिका फिल्टर किया पानी सप्लाई नहीं कर रही है। पिछली बैठक में यह मुद्दा हमने उठाया था अब शीघ्र इस मुद्दे पर सीएमओ से चर्चा करेंगे। आष्टा नगर पालिका में भाजपा विपक्ष में है लेकिन कभी भी उसने अपनी भूमिका इस तरह नहीं निभाई जिससे लगे कि नगर पालिका में भाजपा पार्षद भी हैं आज नगर का नागरिक नगर पालिका की मनमानी के कारण गंदा कीटाणु युक्त बदबूदार पानी को लेकर परेशान है।
प्लांटेशन के नाम पर किसानों से रुपये एंठने वाले 5 लोग गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
आष्टा 31 मार्च (सुशील संचेती)। हैदराबाद की एवं कम्पनी द्वारा आष्टा तहसील के कई ग्रामों में किसानों को उनके खेतों में तरह-तरह के पेड़ पौधों का प्लांटेशन करने तथा उस पर 35 प्रतिशत की सब्सीडी पर लोन दिलाने के नाम पर कई किसानों को ठगा गया जब ठगे गये किसानों को लगा की उन्हे उक्त कम्पनी के लोगों ने बेवकूफ बना कर राशि ली है तब कुछ किसान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने उक्त कम्पनी के 6 में से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा एक अभी भी फरार बताया जा रहा है। इस प्रकरण की जांच कर रहे आष्टा थाने के एस.आई.श्री चौधरी ने फुरसत को बताया कि आष्टा थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम अरनियाराम के किसान ओंकार सिंह एवं मोती सिंह तथा ग्राम बागेर के किसान कमल सिंह एवं अयोध्या बाई ने कुछ दिनों पूर्व आष्टा थाने पहुँच कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि हैदराबाद की एक कम्पनी जिसका नाम शिवशक्ति है के लोगों ने सम्पर्क कर बताया कि कम्पनी द्वारा अपकी एक एकड़ जमीन में एक निश्चित राशि देने पर प्लांटेशन करके देंगे तथा उस पर आपको लोन भी दिलवा सकते हैं लोन पर 35 प्रतिशत तक की सब्सीडी प्राप्त होगी ।
उक्त एक एकड़ में प्लांटेशन के बदले इन लोगों ने उक्त किसानों से क्रमश: 17 हजार 500, 18 हजार एवं दो से 43 हजार 250 रुपये वसूले लेकिन कई दिनों तक इन लोगों ने जब खेतों पर कोई प्लांटेशन नहीं किया तो ये लोग इन्हे खोजने गये तब इन्हे लगा की वे ठगा गये हैं इस कम्पनी का कार्यालय भोपाल में एम.पी.नगर झोन 1 में बताया गया।
तब इन्होने आष्टा थाने में शिकायत दर्ज कराई और उक्त कम्पनी के इन लोगों को खोजा श्री चौधरी ने बताया कि इस संबंध में उक्त कम्पनी में कार्य करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम राजेश शुक्ला, राजेश स्वर्णकार, रविन्द्र पाण्डे, प्रमोद महादेवराव, विजय शुक्ला है तथा एक सदस्य जिसका नाम जितेन्द्र शुक्ला है अभी फरार है।
कल गिरफ्तार किये गये पाँचो लोगों को विद्वान न्यायाधीश श्री मीणा जी की अदालत में पेश किया गया था जहाँ से उन्हे जमानत मिल गई। बताया जाता है कि उक्त कम्पनी के लोगों ने आष्टा तहसील के ग्राम अरनियाराम, बागेर के अलावा जावर, सिध्दिकगंज क्षेत्र के कई ग्रामों तक इन लोगों ने किसानों पर डोरे डाले थे। ये लोग एक एकड़ जमीन से सागौन, आम व अन्य तरह के पेड़ पौधों का प्लांटेशन करने की बात कर उसके बदले राशि लेते थे और किसानों को 35 प्रतिशत सब्सीडी पर लोन दिलवाने का वादा भी ये करते हैं। पुलिस ने आई रिपोर्ट पर 420 धारा के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया था। एक फरार जितेन्द्र शुक्ला की खोज में पुलिस जुटी है।
पुलिस ने उक्त कम्पनी के 6 में से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा एक अभी भी फरार बताया जा रहा है। इस प्रकरण की जांच कर रहे आष्टा थाने के एस.आई.श्री चौधरी ने फुरसत को बताया कि आष्टा थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम अरनियाराम के किसान ओंकार सिंह एवं मोती सिंह तथा ग्राम बागेर के किसान कमल सिंह एवं अयोध्या बाई ने कुछ दिनों पूर्व आष्टा थाने पहुँच कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि हैदराबाद की एक कम्पनी जिसका नाम शिवशक्ति है के लोगों ने सम्पर्क कर बताया कि कम्पनी द्वारा अपकी एक एकड़ जमीन में एक निश्चित राशि देने पर प्लांटेशन करके देंगे तथा उस पर आपको लोन भी दिलवा सकते हैं लोन पर 35 प्रतिशत तक की सब्सीडी प्राप्त होगी ।
उक्त एक एकड़ में प्लांटेशन के बदले इन लोगों ने उक्त किसानों से क्रमश: 17 हजार 500, 18 हजार एवं दो से 43 हजार 250 रुपये वसूले लेकिन कई दिनों तक इन लोगों ने जब खेतों पर कोई प्लांटेशन नहीं किया तो ये लोग इन्हे खोजने गये तब इन्हे लगा की वे ठगा गये हैं इस कम्पनी का कार्यालय भोपाल में एम.पी.नगर झोन 1 में बताया गया।
तब इन्होने आष्टा थाने में शिकायत दर्ज कराई और उक्त कम्पनी के इन लोगों को खोजा श्री चौधरी ने बताया कि इस संबंध में उक्त कम्पनी में कार्य करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम राजेश शुक्ला, राजेश स्वर्णकार, रविन्द्र पाण्डे, प्रमोद महादेवराव, विजय शुक्ला है तथा एक सदस्य जिसका नाम जितेन्द्र शुक्ला है अभी फरार है।
कल गिरफ्तार किये गये पाँचो लोगों को विद्वान न्यायाधीश श्री मीणा जी की अदालत में पेश किया गया था जहाँ से उन्हे जमानत मिल गई। बताया जाता है कि उक्त कम्पनी के लोगों ने आष्टा तहसील के ग्राम अरनियाराम, बागेर के अलावा जावर, सिध्दिकगंज क्षेत्र के कई ग्रामों तक इन लोगों ने किसानों पर डोरे डाले थे। ये लोग एक एकड़ जमीन से सागौन, आम व अन्य तरह के पेड़ पौधों का प्लांटेशन करने की बात कर उसके बदले राशि लेते थे और किसानों को 35 प्रतिशत सब्सीडी पर लोन दिलवाने का वादा भी ये करते हैं। पुलिस ने आई रिपोर्ट पर 420 धारा के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया था। एक फरार जितेन्द्र शुक्ला की खोज में पुलिस जुटी है।
नगर में बिजली कटोती का दौर जारी कटौती के कारण जल वितरण व्यवस्था गड़बड़ाई
जावर 31 मार्च (नि.सं.)। नगर में अघोषित बिजली कटौती का दौर जारी लोग परेशान कटौती के कारण नगर की जल व्यवस्था गड़बड़ाई व्यापार व्यवसाय पर भी कटौती का बुरा असर पड़ रहा है। गर्मी का दौर शुरु हो गया है लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण नगरवासी खासे परेशान हैं। इस समय नगर में 24 घंटे में से मात्र 8 से 10 घंटे बिजली मिल पा रही है वह भी टुकड़ो में ।
नगर में बिजली आने-जाने का कोई निश्चित समय भी नहीं है नगर पंचायत अध्यक्ष फुल सिंह मालवीय का कहना है कि नगर में बिजली की अघोषित कटौती के कारण नगर की जल वितरण व्यवस्था गड़बड़ा गई है कटौती के चलते हम नगर में समय पर जल सप्लाई नहीं कर पाते हैं जिससे लोगों का असुविधा का सामना करना पड़ता है। हमने पूर्व में भी बिजली व्यवस्था में सुधार के लिये ज्ञापन जिलाधीश के नाम दे चुके हैं इसके बावजूद नगर की बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। व्यापारी संतोष लक्ष्कार का कहना है कि गर्मी शुरु हो गई ऐसे में पंखे कूलर चलाने के लिये बिजली की आवश्यकता पड़ती है बिजली नहीं रहने के कारण दुकानों व घरों में बैठना मुश्किल हो रहा है गर्मी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ ग़या है आटा चक्की चलाने वाले बाबू बिल्लौरे का कहना है कि नगर में दिनभर बिजली नहीं रहने के कारण कोई काम काज नहीं कर पाते। आटा चक्की को इंजन से चलाना पड़ता है इसके अलावा प्रेस, बेल्डिंग, फोटो कापी मशीन एवं इलेक्ट्रीकल्स आदि का व्यापार करने वाले भी बिजली की अघोषित कटौती से परेशान है। उल्लेखनीय है कि नगर वासी बिजली की समस्या से कलम्बे समय से परेशान हैं यहाँ तक की यहाँ के लोगों ने बिजली के लिये गोली तक खा ली लेकिन आज तक बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व नेताओं ने आज तक बिजली समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। इसी का परिणाम है कि नगरवासी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं।
नगर में बिजली आने-जाने का कोई निश्चित समय भी नहीं है नगर पंचायत अध्यक्ष फुल सिंह मालवीय का कहना है कि नगर में बिजली की अघोषित कटौती के कारण नगर की जल वितरण व्यवस्था गड़बड़ा गई है कटौती के चलते हम नगर में समय पर जल सप्लाई नहीं कर पाते हैं जिससे लोगों का असुविधा का सामना करना पड़ता है। हमने पूर्व में भी बिजली व्यवस्था में सुधार के लिये ज्ञापन जिलाधीश के नाम दे चुके हैं इसके बावजूद नगर की बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। व्यापारी संतोष लक्ष्कार का कहना है कि गर्मी शुरु हो गई ऐसे में पंखे कूलर चलाने के लिये बिजली की आवश्यकता पड़ती है बिजली नहीं रहने के कारण दुकानों व घरों में बैठना मुश्किल हो रहा है गर्मी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ ग़या है आटा चक्की चलाने वाले बाबू बिल्लौरे का कहना है कि नगर में दिनभर बिजली नहीं रहने के कारण कोई काम काज नहीं कर पाते। आटा चक्की को इंजन से चलाना पड़ता है इसके अलावा प्रेस, बेल्डिंग, फोटो कापी मशीन एवं इलेक्ट्रीकल्स आदि का व्यापार करने वाले भी बिजली की अघोषित कटौती से परेशान है। उल्लेखनीय है कि नगर वासी बिजली की समस्या से कलम्बे समय से परेशान हैं यहाँ तक की यहाँ के लोगों ने बिजली के लिये गोली तक खा ली लेकिन आज तक बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व नेताओं ने आज तक बिजली समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। इसी का परिणाम है कि नगरवासी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा कम्युनिस्ट पार्टी के विरोध में धरना
सीहोर 31 मार्च (नि.सं.)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला सीहोर द्वारा केरल प्रांत में संघ के पांच स्वयं सेवकों की निर्मम हत्या के विरोध में जिलाधीश कार्यालय के द्वार पर धरना देकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की आलोचना की।
ज्ञातव्य है कि मार्च के प्रथम सप्ताह में केरल प्रांत में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा संघ के कार्यकर्ताओं के साथ जो अत्याचार एवं हत्याएं की है उससे पूरे देश में हिन्दु संगठनों के द्वारा विरोध प्रकट किया जा रहा है।
धरना स्थल पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संघ के वरिष्ठ अधिकारियों एवं विभिन्न संवैचारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने केरल के कन्नूर जिले में पाँच स्वयं सेवकों की निर्दयतापूर्वक हत्या की निंदा की । जिसमें प्रमुख रुप से संघ के प्रांतीय बौध्दिक प्रमुख व सीहोर राजगढ़ के विभाग प्रचारक सुहास जी भगत, जिला कार्यवाह बाबू सिंह ठाकुर, सहकार्यवाह अनिल पालीवाल, सम्पर्क प्रमुख जगदीश प्रसाद पुरोहित ने संबोधित किया। मुख्य वक्ता के रुप में केरल प्रांत से पधारे प्रवीण जी रामदास जो कि विज्ञान भारती के मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के संगठन मंत्री है ने संबोधित करते हुए बताया कि मैं उक्त घटना को नजदीक से देखा है, उन्होने पूरी घटना को विस्तार से बताया, जिसे सुनकर उपस्थित लोगों के रोंगटे खड़े हो गये।
धरना स्थल पर मुख्य रुप से सीहोर क्षेत्र के विधायक रमेश सक्सेना, आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय, भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, भाजपा संगठन मंत्री देवी सिंह रघुवंशी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन मंत्री उपेन्द्र धाकड़ सीहोर राजगढ़, विहिप जिलाध्यक्ष अतुल राठौर, विहिप विभाग मंत्री अजीत शुक्ला, हिन्दु उत्सव समिति अध्यक्ष सतीश राठौर, सुरेश जायसवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया, महिला मोर्चा से रीना मिश्रा, प्रभा राठौर, भाजपा से बाबूलाल पटेल, जगदीश पटेल, रामचन्द्र पटेल, आलोक शर्मा, मजदूर संघ से संतोष शर्मा, वीर सिंह, राम सिंह यादव, संस्कार भारती के मुकेश सक्सेना, अरुषेन्द्र शर्मा, रामदास विचार मंच के श्रीपाद भाटवड़ेकर मीसा बंदी बालकृष्ण नामदेव, प्रदीप बिजोरिया, अभाविप के हेमंत राजपूत, शैलेन्द्र तिवारी, हृदेश तेजराज, शेखर, नितिन, मुकुल, देशबंधु शर्मा, बजरंग दल के जगदीश कुशवाह, शंकर ठाकुर आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह कमल सिंह ठाकुर ने किया, आभार प्रदर्शन जिला कार्यवाह बाबू सिंह ठाकुर ने माना।
ज्ञातव्य है कि मार्च के प्रथम सप्ताह में केरल प्रांत में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा संघ के कार्यकर्ताओं के साथ जो अत्याचार एवं हत्याएं की है उससे पूरे देश में हिन्दु संगठनों के द्वारा विरोध प्रकट किया जा रहा है।
धरना स्थल पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संघ के वरिष्ठ अधिकारियों एवं विभिन्न संवैचारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने केरल के कन्नूर जिले में पाँच स्वयं सेवकों की निर्दयतापूर्वक हत्या की निंदा की । जिसमें प्रमुख रुप से संघ के प्रांतीय बौध्दिक प्रमुख व सीहोर राजगढ़ के विभाग प्रचारक सुहास जी भगत, जिला कार्यवाह बाबू सिंह ठाकुर, सहकार्यवाह अनिल पालीवाल, सम्पर्क प्रमुख जगदीश प्रसाद पुरोहित ने संबोधित किया। मुख्य वक्ता के रुप में केरल प्रांत से पधारे प्रवीण जी रामदास जो कि विज्ञान भारती के मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के संगठन मंत्री है ने संबोधित करते हुए बताया कि मैं उक्त घटना को नजदीक से देखा है, उन्होने पूरी घटना को विस्तार से बताया, जिसे सुनकर उपस्थित लोगों के रोंगटे खड़े हो गये।
धरना स्थल पर मुख्य रुप से सीहोर क्षेत्र के विधायक रमेश सक्सेना, आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय, भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, भाजपा संगठन मंत्री देवी सिंह रघुवंशी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन मंत्री उपेन्द्र धाकड़ सीहोर राजगढ़, विहिप जिलाध्यक्ष अतुल राठौर, विहिप विभाग मंत्री अजीत शुक्ला, हिन्दु उत्सव समिति अध्यक्ष सतीश राठौर, सुरेश जायसवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया, महिला मोर्चा से रीना मिश्रा, प्रभा राठौर, भाजपा से बाबूलाल पटेल, जगदीश पटेल, रामचन्द्र पटेल, आलोक शर्मा, मजदूर संघ से संतोष शर्मा, वीर सिंह, राम सिंह यादव, संस्कार भारती के मुकेश सक्सेना, अरुषेन्द्र शर्मा, रामदास विचार मंच के श्रीपाद भाटवड़ेकर मीसा बंदी बालकृष्ण नामदेव, प्रदीप बिजोरिया, अभाविप के हेमंत राजपूत, शैलेन्द्र तिवारी, हृदेश तेजराज, शेखर, नितिन, मुकुल, देशबंधु शर्मा, बजरंग दल के जगदीश कुशवाह, शंकर ठाकुर आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह कमल सिंह ठाकुर ने किया, आभार प्रदर्शन जिला कार्यवाह बाबू सिंह ठाकुर ने माना।
Subscribe to:
Posts (Atom)