Thursday, June 5, 2008

उन्हे सीहोर वाली पसंद है उसे वो रोज अपने साथ ले जाते हैं जब विदिशा वाले ने कहा हम भी ले जायेंगे तो खानी पड़ी गालियाँ......(खबर ही तो है)

सीहोर 4 जून (नि.सं.)। अब तक सीहोर वाले भोपाल से सब्जी खरीदकर लाते हैं और बेचते हैं यह बात तो समझ आती थी लेकिन आजकल नगर पालिका में कुछ उल्टा ही मामला चल रहा है....यहाँ एक कर्मचारी नित नई-नई सब्जियाँ खरीदकर साहब को पेश करते हैं और साहब शाम को अपने घर भोपाल ले जाते हैं। आये दिन साहब को सब्जियाँ देने वाले कर्मचारी से जब पिछले दिनों एक अन्य अधिकारी ने अड़ी रखते हुए कहा कि हम भी सब्जी विदिशा ले जाना चाहते हैं तो बस फिर क्या कर्मचारी उबल पड़ा.... उसका छुपा हुआ दर्द एकदम सामने आ गया उसने जीभरकर इस नये अधिकारी को कोसा।
नगर पालिका के एक कर्मचारी आजकल आये दिन सब्जी मण्डी में घंटो टहलते दिख जाते हैं। इनकी यूँ तो कई विशेषताएं हैं। यह सब्जी बनाने में ही नहीं बल्कि शाकाहारी व मांसाहारी भोजन दोनो तरह का बनाने में महारथ इन्हे हासिल है। इनके किस्से तो वैसे भी स्वादिष्ट भोजन के नाम पर चलते ही हैं। एक पूर्व मुख्यमंत्री के सहित केन्द्रिय मंत्रियों तक को अपने हाथ से सब्जी बनाकर खिला चुके हैं । कई कलेक्टरों को भी यह अपना हुनर दिखा चुके हैं लेकिन आजकल जिस काम पर इन्हे लगा दिया गया है वह बड़ा ही बेतुका है। यूँ तो यह बनाने में भी और खिलाने में भी माहिर हैं लेकिन आजकल इनके बिना पकाये ही माल खाया जा रहा है।
अब जब सब्जी बाजार में यह सब्जी खरीदते हैं तो कई लोग अक्सर पूछ बैठते हैं चाचा क्या आज पार्टी है....चाचा कुछ नहीं बोलते और चुप रह जाते हैं। कभी कभी कुछ उखड़े-उखड़े नजर आते हैं।
जब कुछ लोगों ने छानबीन की तो पता चला कि आज कल यह नगर पालिका के एक अधिकारी के लिये सब्जी खरीद-खरीदकर ले जाते हैं।
सीहोर की महंगी सब्जियाँ उक्त अधिकारी इनसे क्यों खरीदवाते हैं और भोपाल क्यों ले जाते हैं इस संबंध में बस यही कहा जा सकता है कि साहब को जब सीहोर वाली पसंद है तो भोपाल वाली की तरफ क्यों ध्यान दें।
अब क्रम तो चल ही रहा है जिसके चर्चे भी चल रहे हैं कि आजकल एक साहब सीहोर वाली ही पसंद करते हैं लेकिन इसी तारतम्य में नगर पालिका के एक अन्य अधिकारी ने भी एक दिन इस कर्मचारी को सीधे अपने घर से लाकर झोला पकड़ा दिया पहले पहल तो यह कर्मचारी समझ नहीं पाया। लेकिन जब झोला पकड़ाने वाले अधिकारी ने कहा कि कल से मेरे लिये भी कुछ सब्जी ले आया करो.....। उसका इतना कहना था कि उक्त कर्मचारी विफर गया....बोला अच्छा क्यों ले आया करुँ....तुम क्या मेरे......तुम्हारी तो.... और इसके अलावा तरह-तरह के संबोधनों से उसे नवाजा और झोला उसके मुँह पर ही दे मारा। कर्मचारी का दर्द यहाँ सबके सामने आ गया उसने कहा वैसे ही परेशान हूँ और यह चले आये साहब कह रहे हैं मेरे लिये भी ला दो....मेरे घर में उग रही है जो ला दूँ.....फ्री मे ले लो सब....। मामला बड़ी मुश्किल से शांत हुआ। उक्त नये झोला वाले साहब चाहते थे कि उन्हे भी सीहोर वाली सब्जी विदिशा ले जानी है लेकिन उनकी यह तमन्ना पूरी नहीं हो सकी।

अखबारों में हो रहा महासंग्राम, बंडलो की चोरी और खबरों में हेराफेरी जारी

सीहोर 4 जून (नि.सं.)। चुनावी वर्ष में राष्ट्रीय अखबारों में हो रहे महासंग्राम और दाम गिराकर तरह-तरह की योजनाएं लाकर पाठकों के बीच संघर्ष कर रहे अखबारों की दास्तान तो सीहोर वाले भी देख ही रहे हैं लेकिन इन दिनों इन्ही अखबारों के बंडल चोरी होने जैसे कृत्य भी सामने आने लगे हैं। राष्ट्रीय अखबारों के बीच ऐसी प्रतिस्पर्धा उनकी वैचारिक स्थिति का खुलासा भी कर रही है। 2 जून को रात 3 बजे बस स्टेण्ड पर भोपाल से प्रकाशित होने वाले कुछ प्रमुख राष्ट्रीय अखबारों के हाकर ही नहीं बल्कि उनके संवाददाता और ब्यूरो प्रमुख तक बस स्टेण्ड पर पहुँच गये थे। पता चला कि कुछ अखबारों के बंडल यहाँ गायब हो चुके हैं और कुछ बंडल इधर उधर ले जाकर पटक दिये गये हैं। यह कारनामा चालू होते ही अखबार जगह में भी इसकी तीखी प्रतिक्रिया हुई । लेकिन यह घटना सिर्फ एक दिन में ही खत्म नहीं हुई बल्कि अब बस स्टेण्ड पर आये दिन तनाव की स्थिति बन जाती है। यहाँ सुबह से ही हॉकर व अन्य लोग सचेत हो जाते हैं।

पानी के लिये बच्चे ने महिला को पत्थर मारा (जलसंकट)

सीहोर 4 जून (नि.सं.)। राधा स्वामी मंदिर रेल्वे स्टेशन के पास आज जब एक जल वितरण टैंकर पहुँचा तो यहाँ भारी भीड़ लग गई।
लाईन लगा ली गई पानी भराना शुरु हुआ इसी दौरान एक नन्हा बालक इसमें शामिल हुआ और बीच में अपना बर्तन लगाने लगा इस पर इसे कई लोगों ने मना किया तो इसने एक पत्थर उठाकर एक महिला को दे मारा। पत्थर से उसकी आंख के ऊपर गहरा घाव हो गया और वह घायल हो गई जिसे अस्पताल लाया गया और इलाज कराया गया। महिला ने बच्चे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

अज्ञात कारणों से बालक की मौत

आष्टा 4 जून (नि.प्र.)। अस्पताल आष्टा लाये गये एक बालक की अज्ञात कारणों से मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है । आष्टा थाना क्षैत्र के ग्राम मुगली में रहने वाले शंकरलाल के 10 वर्षीय पुत्र पंकज को आज सुबह अज्ञात कारणों से इलाज हेतू अस्प. आष्टा लाया गया था जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रात 12 बजे तक मंत्री पेट्रोल पंप पर रही भीड़, बाकी पंपों पर आनाकानी होती रही

सीहोर 4 जून (नि.सं.)। अंतत: अनेकानेक अटकलों के बाद भारत सरकार ने अंधाधुंध बढ़ती मंहगाई से आम भारती मध्यम वर्ग की झुक रही कमर में एक जोरदार झटका मारते हुए उसे तोड़कर रख दिया जब पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये, डीजल में 3 रुपये और घरेलू रसोई गैस की कीमत में तो 50 रुपये की आशातीत बढ़ोत्तरी कर दी गई है। आज दिनभर इस बढ़ी हुई मंहगाई को लेकर लोग स्तब्ध से थे। क्या बोले और क्या न बोलें ? कुछ कह नहीं पा रहे हैं। पहले ही मंहगाई की मार से सभी की कमर झुक रही थी, सीहोर जैसे शहर जहाँ कमाई के लिये कोई साधन ही नहीं है वहाँ तो वैसे ही लोग बढ़ती महंगाई के कारण परेशान हैं।
इधर जैसे ही आज दोपहर पेट्रोल और डीजल के साथ रसोई गैस के दामों में वृध्दि के संकेत सामने आये वैसे ही लोग बहुत फुर्ती के साथ प्रयास करने लगे की वह गैस की टंकी जो खाली घर में रखी है वह भरवा लें लेकिन जब वह गैस एजेंसियों पर गये तो पता चला कि वहाँ तो पहले ही टंकियाँ खत्म होने की जानकारी दी जा रही है। कुछ ने स्टाक कम कर दिया तो कुछ ने बंद ही कर दी। कुछ आनाकानी करते रहे और कुल मिलाकर आज टंकियाँ दिनभर नहीं मिली और ले देकर शाम 5 बजा दी गई। इसके बाद लोगों का रुख पेट्रोल पंपों की और हुआ तो वहाँ भी पेट्रोल पंप वाले चाहते थे कि किसी तरह आज ग्राहक को नहीं दिया जाये ताकि बचा हुआ स्टाक का मूल्य बढ़ी मात्रा में मिल सके। कई पेट्रोल पंपों पर भारी मात्रा में पेट्रोल व डीजल का स्टाक होते हुए भी वहाँ पेट्रोल डीजल नहीं दिया जा रहा था। शाम 7 से 9 बजे के बीच तो तरह-तरह के बहाने इन पेट्रोल पंपों पर लगाये जा रहे थे। विशेषकर डीजल देने में यहाँ आनाकानी की जा रही थी क्योंकि बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व अन्य वाहन मालिक यहाँ अपने वाहन में डीजल भरवाने आ गये थे लेकिन डीजल की उपलब्धता कम बताई जाकर पेट्रोल पंप वाले पेट्रोल डीजल देने से बचते रहे। ऐसे में मंत्री पेट्रोल पंप पर देर रात 12 बजे तक देखने में आया भारी भीड़ थी। यहाँ के संचालक विनोद मंत्री ने मात्र 2 हजार लीटर पेट्रोल होने के कारण किसी भी तरह भोपाल से 4 हजार लीटर पेट्रोल और बुलवाया और रात 12 बजे तक अपने ग्राहकों को खुलकर पुराने मूल्य पर ही पेट्रोल वितरित किया।

ट्रक की टक्कर से दो मृत, 6 घायल

आष्टा 4 जून (नि.प्र.)। इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर आज सुबह लसूड़िया खास प्रतिक्षालय के समीप ट्रक की टक्कर लगने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई, चार लोग घायल हो गये । वही अन्य हादसों में दो युवक भी घायल हो गये । पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लसूड़िया खास निवासी 45 वर्षीय मांगीलाल आ. दरियाव सिह खाती तथा 65 वर्षीय माखन आ. गनपत अपने साथी लालजी राम, नरेश, रामगोपाल, व मिथलेश के साथ गांव से आकर राजमार्ग होते हुये लसूडिया खास प्रतिक्षालय से कहीं नुकता में जा रहे थे तभी आष्टा तरफ से जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी-17-सी-085 के चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये इन्हें टक्कर मार दी परिणाम स्वरूप मांगीलाल की दुर्घटना स्थल पर तथा माखन की जिला चिकित्सालय सीहोर में मौत हो गई । शेष घायलों को इलाज हेतू सीहोर चिकित्सालय में भर्ती किया गया है ।
उधर जावर थाना क्षैत्र में राजमार्ग स्थित पेट्रोल पम्प के समीप मंगलवार को इंडिका क्रमांक एमपी-07-पी-2727 में इन्दौर तरफ से आ रही जीप क्रमांक एमपी-04-7जी-0131 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी । परिणाम स्वरूप रिजगांव निमावर निवासी इंडिका सवार अशोक आ. रामभरोस को साधारण चोट आई ।
एक अन्य दुर्घटना में बजरंग कालोनी निवासी गोविन्द सिंह आ. खुशहाल सिंह आज सुबह अस्प. नस.गंज. में अपनी बाईक के समीप खड़ा था तभी नस.गंज. निवासी अजय गौर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर गोविन्द को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।

पुलिस को नही मिले डीजल चोर गेंग के भागे सदस्य

आष्टा 4 जून (नि.प्र.)। दो दिन पूर्व अमलाह में खड़े तीन डीजल के भरे टेंकरों से डीजल चुराने वाले गिरोह के जो दो सदस्य पकड़ाये थे उनसे पुलिस पुछताछ कर रही है । वही जो 6-7 लोग इस गेंग के भागने में सफल हो गये थे वो आज भी पुलिस की पकड़ में दूर है ।
वैसे पुलिस ने इन डीजल चोरो को पकड़ने के लिए एस.आई. श्री चौधरी के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर एक दल पुलिस का पहुंचा । लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नही लगी है । स्मरण रहे कि दो दिन पूर्व अमलाह में इन चौरो की गेंग ने डीजल के भरे टेंकरों से साथ लाये आने ट्रकों में लगभग 600 लीटर डीजल चुरा लिया था लेकिन ग्रामीणों के देख लेने के बाद दो पकडें गये शेष भाग गये थे । और चुराया डीजल भी ये लोग नही ले जा पाये थे ।