Tuesday, August 19, 2008
बहुचर्चित जलाभिषेक के भुगतान की परिषद ने दी मंजूरी,
सीहोर 18 अगस्त (नि.सं.)। अंतत: करोड़ रुपये के बहुचर्चित जलाभिषेक अभियान के नाम से हुए कामों के भुगतान पर आज नगर पालिका परिषद ने मोहर लगा ही दी। तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री परिहार ने एक बार फिर सीहोर आकर इसी सप्ताह नगर पालिका का पद्भार संभाला है। उनके पदभार संभालते ही सबसे पहला कार्य जलाभिषेक का भुगतान के रुप में हुआ है। आज परिषद की बैठक में कल तक जो पार्षद जलाभिषेक का विरोध करते थे वही इसके पक्ष में नजर आये। जबकि 50 नये सफाई कर्मचारियों की भर्ती की अनुशंसा भी आज हो गई। इसके अलावा करीब 3 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों की अंधाधुंध स्वीकृति भी होने की खबरें हैं। बैठक में कुछ नोंक-झाेंक के साथ पार्षद शमीम के बयान चर्चा में रहे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में जब नगर पालिका परिषद के मुख्य अधिकारी डी.एस. परिहार थे तब उन्होने शासन के जलाभिषेक अभियान का लाभ उठाते हुए भाजपाई पक्ष के ठेकेदारों से डेढ़ करोड़ से यादा के जल संरक्षण व संवर्धन के कार्य कराये थे। ऐसा मानते हुए ही और कार्यो में हुई भारी अनियमितता की बात कहते हुए परिषद व स्वयं नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने इसका भुगतान नहीं करने का मन बना लिया था और वह सार्वजनिक रुप से भी इसके भुगतान की मनाही करते रहे थे। पार्षद शमीम इस मामले को न्यायालय तक ले गये थे और अनियमितता की जांच कराने को कहा गया था। मामला इतना तूल पकड़ चुका था कि इसका भुगतान सारे प्रयासों के बाद भी डीएस परिहार नहीं करवा पाये थे। जिसके बाद से ही परिषद में पार्षदों में आपसी मतभेद और मनमुटाव बहुत बड़े स्तर पर सामने आ गया था। डीएस परिहार इस मामले में पूरे नगर में चर्चा में आ गये थे। फुरसत ने भी इस संदिग्ध मामले के कई पहलुओं को पूरी प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था।
इसके बाद डीएस परिहार का स्थानान्तरण डूडा संस्था में हो गया था और फिर कुछ समय बाद वह अन्यत्र चले गये थे लेकिन विगत महिने भर से उनके फिर आने की खबरों ने जलाभिषेक के ठेकेदारों के चेहरों की रौनक लौटा दी थी। अंतत: इस सप्ताह श्री परिहार ने बकायदा मंदिरों में दर्शन कर पूरे ताम-झाम के साथ पद्भार ग्रहण कर लिया। आज परिषद की बैठक में जलाभिषेक के नाम हुए समस्त कार्यों की परिषद ने उनकी उपस्थिति में मंजूरी भी दे दी है। आज जलाभिषेक से जुड़े पार्षदों की खुशी समाये नहीं समा रही थी। वह एक दूसरे को बधाई दे रहे थे। आज जहाँ नीरु पवन राठौर ने ठेकेदारों का भुगतान हो जाना चाहिये यह कहा, वहीं हृदेश राठौर, भोजराज यादव, रंजीत वर्मा ने पार्षदों से जलाभिषेक पास करने की बात कही। कुछ कांग्रेसी पार्षद भी आज जलाभिषेक के पक्ष में नजर आये जबकि शमीम अहमद जिन्होने पूर्व वर्ती बैठकों में जलाभिषेक का पुरजोर तरीके से विरोध किया था और मामला न्यायालय तक ले गये थे आज उनका यह वक्तव्य की हमने भुगतान के लिये मना नहीं किया है हमारा तो कार्यप्रणाली से विरोध था, यह सर्वाधिक चर्चा में रहा। दिनेश भैरवे भी आज इस मामले के भुगतान में पक्ष में दिखे।
आज दूसरे बड़ी उपलब्धि बैठक की यह रही कि 50 सफाई कामगारों को रखने की अनुशंसा भी हो गई है लेकिन इसमें कुछ पार्षद चाहते थे कि उनकी अनुशंसा से कर्मचारी रखे जायें जिसकी स्वीकृति नहीं हुई। ग्रीष्म ऋतु में हुए अंधाधुंध नलकूप खनन का मामला भी यहाँ बैठक में चर्चा में आया जिसके भुगतान होने के पूर्व सभी नलकूपों की जांच कराने का प्रस्ताव उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया ने रखा और कहा कि जब तक जांच हो तब तक भुगतान ना किया जाये।
लेकिन आज का सबसे बड़ा उपहार नगर की जनता को यह मिला है कि करीब 3 से 5 करोड़ रुपये के कार्यों की स्वीकृति भी आज हुई है। हर एक वार्ड में 15-15 लाख रुपये तक के कार्यों का होना तय कर लिया गया, हर वार्ड में विकास और रुपयों की गंगा बहाने की व्यवस्था हो गई है। जो कार्य वार्ड पार्षदों की मांग से नहीं हो पा रहे हैं वैसे आवश्यक कार्य जैसे कोतवाली चौराहा से तहसील चौराहा तक डामरीकरण, रेल्वे स्टेशन से स्वामी नारायण मंदिर तक डामरीकरण सहित अनेक महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण भी होगा। आज शाम तक अनेकानेक कार्यों की निविदाएं भी सभी प्रमुख अखबारों में भेज दी गई हैं जिसके चलते करोड़ो रुपये के कार्य हो सकेंगे। आज परिषद की बैठक में पार्षदों की बीच नोंक-झोंक भी खूब हुई। कुछ ने कहा कि हमारे वार्ड में काम नहीं हो रहे हैं, कुछ इस पर आपत्ति ली। पिछले दिनों हुए नलकू प खनन को लेकर काफी पार्षदों ने आज बोला।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
जवाहर नवोदय विद्यालय में नन्हे 7 वीं कक्षा के बालक ने लगाई फांसी
सूत्रों के अनुसार आज सुबह जब प्रार्थना हाल में सारे बच्चे उपस्थित थे तब एक हाउस का एक बालक गायब था। तब हाउस मास्टर ने उसकी तलाश शुरु की। जब बच्चा ढूंढा गया तो पता चला कि स्कूल में बने स्टोर रुम में वह फांसी पर लटका हुआ मिला। इतनी छोटी-सी उम्र में सोनू मेहरा नामक बुदनी के ग्राम खोया के इस बालक ने आखिर किस कारण से फांसी लगाई होगी ? यह जांच का विषय है। पूर्व में भी इस विद्यालय में क ई ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं घट चुकी है। एक बार एक प्रेम प्रसंग की चर्चाओं के चलते एक शिक्षक ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी, पूर्ववर्ती एक कर्मचारी द्वारा यहाँ बालिकाओं को प्रताड़ित किये जाने, उनसे अभद्रता किये जाने का मामला भी गर्माहट लाया था तब इस कर्मचारी की जांच कर इसे स्कूल से हटवाया गया था।
नन्हा बालक सोनू मेहरा निश्चित ही नवोदय विद्यालय की अव्यवस्थाओं, बड़े बच्चों की दादागिरी, शिक्षकों के व्यवहार से भी संभवत: पीड़ित हो सकता है। विद्यालय में इसका फांसी लगाना कहीं ना कहीं किसी संदेह को जन्म दे रहा है। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जेब से मिले कुछ मोबाइल नम्बरों के सहारे मामले की जांच प्रारंभ कर दी है इसकी तह में जाना अभी बाकी है। मृतक बालक सोनू मेहरा कक्षा 7 में पढ़ता था। नवोदय में इसका दूसरा साल था। ज्ञातव्य है कि विद्यालय में भोजन व्यवस्था से लेकर अन्य अव्यवस्थाओं से भी यहाँ पढ़ने वाले बालक बहुत परेशान रहते हैं।
उधर मुख्यमंत्री के गृह ग्राम जैत के करीबी ग्राम खोया निवासी सोनू मेहरा का आज गमगीन माहौल में ग्राम में अंतिम संस्कार हुआ। इनके परिवार में दाह संस्कार नहीं होता बल्कि जलप्रवाह होता है। सोनू का शव माँ नर्वदा में जल प्रवाह किया गया। नवोदय विद्यालय के उपप्राचार्य व कुछ अन्य शिक्षक आदि भी अंतिम संस्कार में पहुँचे थे। यहाँ ग्राम में व सोनू मेहरा के परिवारजनों में जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षकों व अन्य पर काफी आक्रोश था। जो झलक भी रहा था। सोनू मेहरा के पिता ग्राम में चौकीदार हैं।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
सोनिया ने फांसी पर झूल आत्महत्या की
रात 10 बजे के लगभग 23 वर्षीय सोनिया छाछन जो लाल हवेली भोपाली फाटक में अपने परिवार के साथ किराये से रहती थी। आज जब इसकी माताजी बाहर के कमरे में टीवी देख रही थीं। तब सोनिया ने अंदर के कमरे में लगे छत के पंखे की एक पंखुड़ी में अपने दुपट्टे से फंदा लगाकर उस पर झूल गई। जब इसकी माताजी टीवी देखकर अंदर गई तो दंग रह गईं। सोनिया के प्राणांत हो चुकी थी। रात 10 बजे पुलिस ने आकर इसका शव पंखे से उतारा। यह मर चुकी थी। सोनिया 23 वर्ष की थी। इसने क्या आत्महत्या की है इसको लेकर कई सवाल खडे हो गये हैं। बालिका का शव रात शव परिच्छेदन केन्द्र में पहुँचाया गया। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
प्रशासन को दी दो दिन की चेतावनी
दिन दहाड़े हाथ से बटुआ लेकर भागा
यादा ही लोगों के पीछे पड़ जाने पर लुटेरे युवक ने छुड़ाया हुआ बटुआ रास्ते में फेंक दिया और वह गायब हो गया। भीड़ बटुआ उठा लाई। मामले की शिकायत पुलिस को नहीं की गई।
चोरी करने वाले दो युवक पकड़ाये
पति पत्नी की हत्या कर चांदी की कड़ी ले उडे बदमाश, व अन्य आपराधिक खबरें
सीहोर 18 अगस्त (नि.सं.)। ग्राम सोनकच्छ में खेत पर गये पति पत्नी हत्या कर अज्ञात बदमाश शान चांदी की कडी लेकर भागने में सफल हो गये।
पुलिस ने लूट सहित हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशन की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दौराहा थाना क्षैत्र के ग्राम मे रहने वाले 55 वर्षीय गजराज आ.हरीराम नायक एवं 50 वर्षीय गजराज की पत्नि लीलाबाई गत गुरूवार को अपने कुऐ वाले खेत पर निदाई करने गये हुये थे जहॉ पर शाम तीन बजे दीपक उर्फ भुरेलाल नायक धाय कर गठ्ठा लाने खेत पहुंचा पर पहुंचकर दीपक ने देखा कि घास के पुले बंधे बडे थे किन्तु वहॉ पर उसके दादा व बाई नही दिखे जिस पर उसने आवाज लगाई किन्तु कोई नही बोला फिर वह टापरी तरफ गया तो देखा कि लीलाबाई टापरी के अन्य खून से लथपथ पड़ी हुई थी जिसे सिर एवं पैर में चोटें थी और उसके दौनों पैर कि चांदी की कड़िया गायब थी टापरी के पीछे ही दीपक का दादा गजराज सिंह भी मृत अवस्था में पड़ा हुआ था जिसके भी सिर मे चोटें थी जिसे अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर कड़िया निकाल कर ले गये। घटना कि सूचना पर थाना प्रभारी दौराहा सतीश महलवाला एवं पुलिस तथा जिला मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे व घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को बदमाशों की खोजबीन दिशा निर्देश दिये।
सिलाई मशीन चुरा ले गये
आष्टा 18 अगस्त (नि.सं.)। गत दिवस दिन के 4 से 5 बजे के बीच में अज्ञात चोर मालवीय नगर में रहने वाले आत्माराम नारायण सिंह मालवीय के घर में से एक सिलाई मशीन चुराकर ले गये। जिसकी रिपोर्ट 16 अगस्त को आष्टा थाने में लिखाई गई है। चोरी गई मशीन की कीमत 2 हजार बताई जा रही है।
सांप ने काटा, मृत
आष्टा 18 अगस्त (नि.सं.)। कल ग्राम दुपाड़िया में मोहन सिंह पुत्र अमर सिंह को सांप ने काट लिया जिसे बचाया नहीं जा सका उसकी मृत्यु हो गई आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
विभिन्न सड़क हादसे मे आठ घायल
सीहोर 18 अगस्त (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग अलग सड़क हादसों में आठ घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा क्षेत्र में राजमाग्र स्थित चौर पगारिया घाटी के समीप इंदौश्र स भोपाल तरफ आ रही बस क्रमांक एमपी-04-एचबी-9440 के चालक ने तेजगति एवं लापरवही वाहन चलाते हुय इंण्डिका कार क्रमांक एमपी-04-एचसी-2116 में टक्कर मार दी परिणामस्वरूप इंडिका सवार अशोका गार्डन भोपाल निवासी जयप्रकाश को सधारण चोटे आई।
इसी प्रकार दौराहा थाना क्षैत्र में अहमदपुर जोड़ के समीप ग्राम बरखेडा देवा निवासी जीवन के छोटेभाई ने लापरवाही पूर्वक बाईक चलाकर एक फौजी जो अपने घर के सामने खेल रहा था को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसे इलाज हेतु श्याम अस्प.दाखिल करवाया गया हैं। इधर बिलकिसगंज थाना क्षेत्र में बाइक चालक ने सायकल से आ रहे ग्राम भंडेली निवासी 14 वर्षीय शैलेन्द्र खाती को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
एक अन्य दुर्घटना में कोतवाली थाना क्षैत्र के बायपास मार्ग पर भोपाल तरफ जा रही इंडिका क्रमांक एमपी-04-सीए-1997 एवं इंडिका क्रमांक एमएच-ओआईवाय-9438 में आमने सामने हुई भिंडत के कारण इंडिका क्रमांक 1997 में बार हरेराम,अनुराधा,व सोनू,घायल हो गये जिसे बैरागढ अस्प.में भर्ती कराया गया वही इंडिका 9438 में सवार भूरा व परवीन को भी चोटें आई।
छुरी सहित युवक गिरफ्तार अवैध शराब जप्त
सीहोर 18 अगस्त (नि.सं.)। कोतवाली थाना पुलिस ने पल्टन ऐरिया सीहोर निवासी इमरान आ.सलीम तथा नागरची कालोनी सीहोर निवासी जितेन्द्र आ.अशोक बंशकार को अवैध रूप से छुरी सहित गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है। उधर थाना इछावर पुलिस ने ग्राम फांगिया निवासी उमरावसिंह आ.कालूराम कोरकू को अवैध रूप से देशी मंदिरा सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
कीटनाशक दवा पी, मृत
आष्टा 18 अगस्त (नि.सं.)। टांडा निवासी सूर्यप्रकाश पुत्र बाबुलाल धनवाल उम्र 18 वर्ष ने कीटनाशक दवा पीली जिसे आष्टा अस्पताल लाये यहाँ से उसे सीहोर के लिये स्थानान्तरित किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर ली।
जुंआरी गिरफ्तार, अवैध शराब जप्त, अवैध शस्त्रधारी गिरफ्तार
सीहोर 18 अगस्त (नि.सं.) कोतवाली थाना पुलिस ने स्थानीय सीहोर निवासी राजेन्द्र, बेनीप्रसाद, मुकेश, नरेश को ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुंआ खेलते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 610 रूपये नगदी व तासपत्ते जप्त कर धूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
वही रेहटी पुलिस ने स्थानीय रेहटी निवासी शरीफ खां. पीरू खा. 30 साल के कब्जे से 15 क्वाटर अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
उधर शाहगंज पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से छुरी लेकर घूमते पाये जाने पर बावई निवासी अड्डू उर्फ असगर खां आ. अजगर खां को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
इछावर 18 अगस्त (नि.सं.)। इछावर पुलिस ने एक विवाहिता की फरियाद पर उसके पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इछावर थाना क्षेत्र के ग्राम डाबरी निवासी रेवाराम जाट की 24 वर्षीय पुत्री सागरबाई का विवाह 6 वर्ष पूर्व नदासपुर (शाजापुर निवासी रामभरोस के साथ हुआ था।
बताया जाता है कि सागरबाई का पति गत 6 माह पूर्व से और अधिक दहेज में सागर बाई से पचास हजार) रुपयों की मांग कर उसे प्रताड़ित से तंग आकर सागर बाई अपने पिता के घर आई व अपनी फरियद लेकर इछावर थाने पहुंची जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
नदी में डूबने से युवक की मौत
सीहोर 16 अगस्त (नि.सं.)। इछावर थाना क्षेत्र के ग्राम भोजपुरा अजनाल नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम भोजपुर निवासी 30 वर्षीय ध्यान सिंह आ.ओमकार सिंह माली बीते गुरूवार को अजनाल नदी में डुब गया जिसे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक को मृगी आती थी,और उसका मानसिक संतुलन भी बचपन से खराब था।
तलाई में डूबने से मौत
आष्टा 18(नि.सं.)जिले के थाना क्षेत्र में तलाई में डूबने से दो बालकी की मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
अग्रवाल समाज के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न, हरीशचन्द्र अग्रवाल अध्यक्ष बने
सीहोर 18 अगस्त (नि.सं.)। अग्रवाल समाज सीहोर के प्रतिनिधित्व की सक्रिय व अग्रणी संगठन अग्रवाल प्रबंध समिति के चुनाव 08-10 के लिये विगत दिवस निर्विरोध सम्पन्न हुए।
अग्रवाल समाज के प्रवक्ता आशीष गुप्ता ने जारी प्रेस नोट में बताया कि सम्पन्न चुनाव में वरिष्ठ समाजसेवी हरीश चन्द्र अग्रवाल की समाज के प्रति समर्पण की भावना व सेवा, सक्रियता व लगन शीलता को मद्देनजर रखते हुए सर्वसम्मति से श्री अग्रवाल को अध्यक्ष मनोनीत किया है जबकि सचिव पद पर ओम प्रकाश रोहिला बनाये गये हैं।
अन्य पदाधिकारी डाक्टर कैलाश अग्रवाल उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष गोविंद मित्तल, सहसचिव पत्रकार आशीष गुप्ता, सदस्य संचालक भारत अग्रवाल एवं मधुसुदन अग्रवाल को निर्वाचित किया गया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
त्यौहार मनाने के साथ आत्मावलोकन करें कि हमारा आचरण कैसा है : साध्वी मधुबालाजी
मधुबाला जी ने कहा कि होली, दीपावली, रक्षाबंधन, गणेशोत्सव, नवरात्रि एवं दशहरा भारत के प्रमुख त्यौहार है। हमें लोकोत्तर पर्व को भी लोकोत्तर बनाना है। होली का त्यौहार शूद्रों का, दीपावली का त्यौहार वैश्यों का, दशहरा का पर्व क्षत्रियों का और रक्षाबंधन का त्यौहार ब्राह्मणों का है। हमें अपने आचरण को देखना होगा। हमारे व्यवहार से घर-परिवार समाज में शांति आना चाहिए। आज रक्षा बंधन आध्यात्मिक जगत में कैसे मनाना है, यह समझना चाहिए। सच्चे अर्थ में राखी बांधना है, तो हमें अशुभ कर्म के उदय से जो जेल की हवा खा रहे है, उन्हें राखी बांधना है। प्रेम में समर्पण होता है, जो कि स्वेच्छा से होता है, यह कोई सौदा नहीं है। राखी के बंधन को मामूली बंधन न समझे, इस बंधन में बहुत राज छुपे है। भाई के प्रति शुभेच्छा रखना, उन्हें संयम के प्रति दृढ़ करना, बहन की शील की रक्षा करता है भाई और तिलक आज्ञा चक्र को जागृत करता है। संसार में ज्ञान, दर्शन एवं चरित्र तीनों ही सार है। वहीं तीन का हमारे पर माता, पिता एवं गुरु का उपहार है। सिद्धों का रंग लाल है, हमें सिद्ध दशा को प्राप्त करना है। चावल अखंड है हमें भी अक्षय पद पाना है। ज्ञान को बढ़ाकर केवल ज्ञान का प्रकाश जीवन में कर लेना है। भेड़चाल की तरह रक्षाबंधन पर्व न मनावें, जो भी दु:खी प्राणी है हमें उन सभी की रक्षा करना है।
अंग्रेज चले गए, उनके कुसंस्कार हमें दे गए: मधुबाला जी पन्द्रह अगस्त पर प्रवचन 15 अगस्त आया, प्रेरणा यह लाया, कर्मों को खपाना हैं, सच्ची आजादी पाना है। अंग्रेज चले गए उनके कुसंस्कार हमें दे गए। उक्त उद्गार साध्वी मधुवाला जी ने महावीर भवन स्थानक में 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर अपने प्रवचन में व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण में जो ध्वज एवं चक्र है वो हमें प्रेरणा देता है कि सर्फ ध्वज वंदन कर लेने से ही 15 अगस्त पर्व मनाना सार्थक नहीं होगा, अंग्रेज आज देश से वर्षों पूर्व चले गए, लेकिन उनके कुसंस्कार हमें दे गए। जिनका परिणाम है कि पूरे देश में अशांति है। पाश्चात्य संस्कृति के कारण हम अमृत कुंड में रहकर भी राष्ट्र का रसास्वादन करने के लिए मजबूर है। आज देश में आर्य सांस्कृति का विनाश हो रहा है। तीर्थंकर का सानिध्य, जिनवाणी की सौगात मिलने के बाद भी यदि हमारी आत्मा दुर्गति की मेहमान बर जाए तो यह हमारा दुर्भाग्य है। जिनवाणी के तत्वों को समझें और जैनत्व के संस्कारों को जीवन में उतारें, तभी कर्मों से मुक्ति होगी तथा सिद्ध दशा प्राप्त हो सकेगी।
पिंजरे से पक्षी और सास के
बंधन से बहू मुक्त होना चाहती है
साध्वी मधुबाला जी ने आगे कहा कि पिंजरे से पंछी मुक्त होना चाहता है, पिता की बंदिश से पुत्र, सास के बंधन से बहू मुक्त होना चाहती है, लेकिन यह स्वतंत्रता तो थोड़े समय के लिए है। हम व्यसन मुक्ति के लिए प्रयत्न करें। व्यसनों का गुलाब, विषय से आशक्त रहने वाला बेड़ियों में जकड़ा हुआ है। उनसे मुक्त होने एवं कराने का प्रयास करें तभी स्वतंत्रता दिवस मनाना सार्थक होगा। हमारी आत्मा कर्मों से मुक्ति प्राप्त करें, यही सच्ची आजादी है।
जीवों की रक्षा प्रेरणा लेकर रक्षाबंधन पर्व मनाएं- साध्वी सुनीता जी
जीवों की रक्षा प्रेरणा लेकर रक्षाबंधन पर्व को सार्थक करें। भगवती सूत्र में कहा गया है कि धर्मो रक्षितों धर्म:, जो स्वयं धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है। उक्त बातें साध्वी सुनीता जी महाराज साहब ने प्रवचन के दौरान कही। आपने कहा कि रक्षाबंधन का दिन पर्व एवं त्यौहार दौनों ही दृष्टि से महत्वपूर्ण है। पर्व में आत्म कल्याण की भावना प्रमुख होती है। आज का मानव अहं में डूबा हुआ है। आपने णमोकार पर विस्तार से प्रकाश डाला।
राष्ट्रीय ध्वज क्या प्रेरणा देता हैं?
हरा रंग-धर्म आराधना के द्वारा सद्गुणों की हरियाली की प्रेरणा हरा रंग देता है। केसरिया रंग- आत्मा की शक्ति का संचार करें प्रभाद को छोड़ आत्मा पर विजय प्राप्त करने की प्रेरणा केसरिया रंग देता है। सफेद रंग- जीवन में सत्य आचरण की प्रेरणा देता है जो कि अरिहंत का प्रतीक है। चक्र-ध्वज के बीच में बना चक्र संसार चक्र से ऊपर उठकर मोक्ष सुख को प्राप्त करने का संदेश देता है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।