Saturday, March 8, 2008

जब वो धड़ाम से गिर पड़े, और फिर सब हंस पड़े ......

सीहोर 8 मार्च (फुरसत)। कल शिव बारात का स्वागत करने की होड़ हर एक मे थी। कईयों ने मंच बनवाये थे तो कुछ ने स्वागत द्वार लगवाये थे। हर तरफ उत्सवी माहौल था, खुशी छाई हुई थी, कोई मन में ऊं नम: शिवाय जप रहा था तो कोई हर-हर बम-बम रट रहा था। ऐसे ही उत्सवी माहौल में मेन रोड पर एक मंच पर एक नेताजी भी स्वागत करने के लिये चढ़ गये। नेताजी के चढ़ते ही उनके समर्थकों में भी उत्साह का संचार हो गया। मंच कुछ कमजोर था। और मंच के हिसाब से अपेक्षा से यादा ही लोग शिव बारात को देखने और स्वागत करने के लिये यहाँ मंच पर चढ़ गये थे। उत्साह तो था ही, जब भीड़ बढ़ गई और उधर आधी बारात का स्वागत हो ही चुका था, पीछे देवतागणों का रथ आने ही वाला था, कि उसको देखने की होड़ भी बढ़ने लगी। इसी होड में अचानक मंच इतनी तेजी से गिरा कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया । मंच से सबसे पहले नेताजी और फिर समर्थक गिर पड़े। धड़ाम के साथ इधर-उधर सब लुढ़क गये। एक मोटे से व्यक्ति की बनियान तक फट गई। उत्सव के इस माहौल में जब पूरा मंच ही टपक गया तो सबके लिये अचरज की बात हो गई और इस अचरज में सबकी हंसी छूट गई। देखने वाले भी हंसे और गिरने वाले भी हंसे ।

जहाँ पानी नहीं होने पर कुंआरे रहते हैं युवक

इछावर 7 मार्च (फुरसत)। निकटवर्ती ग्राम में हमेशा पेयजल संकट बना रहता है और ग्रामीण रहवासी दूर दराज से पीने का पानी का जुगाड़ साल भर करते रहते हैं। ग्रीष्म में तो यहाँ पेयजल संकट गंभीर हो जाता है।
ग्राम में हमेशा पानी का संकट बना रहने से ग्राम के अविवाहित युवकों को अन्य ग्रामों के लोग अपनी बेटियां देने को तैयार नहीं हैं। ऐसा नहीं है कि गांव के कुंआरों के लिये विवाह प्रस्ताव नहीं आते हैं। प्रस्ताव तो आते हैं बात भी आगे बढ़ती हैं लेकिन जब लड़की वालों को गांव में पानी की समस्या ज्ञात होती है और यह ज्ञात होता है कि पीने के पानी के लिये बहु-बेटियों को 3 से 4 किलो मीटर दूर से पानी लाना पड़ता है तो यही कारण संबंध टूटने का कारण बन जाता है और कुंआरे, कंआरे ही रह जाते हैं।

शिवरात्री के पर्व पर लोगों को खिचड़ी व भांग का दूध पिलाया

जावर 7 मार्च (नि.सं.)। महाशिव रात्रि पर्व के अवसर पर जावर जोड़ पर बाबा अमरनाथ द्वारा लोगों को साबूदाने की खिचड़ी बांटी एवं भांग का दूध पिलाया। ग्रुप के विजय शर्मा ने बताया कि हमारे ग्रुप द्वारा लगातार चार वर्षों से महाशिवरात्री पर्व पर उक्त आयोजन करते आ रहे हैं। सुबह भगवान भोले की आरती व अभिषेक पंडित द्वारा किया गया। इसके पश्चात उपस्थित लोगों एवं राहगीरों को साबूदाने की खिचड़ी एवं भांग का दूध पिलाया। इस अवसर पर ग्रुप के शिव पाटीदार विजेन्द्र ठाकुर, धीरज सिंह, बहादुर सिंह, रमेश पाटीदार, मनोहर चाय, देवकरण सिंह, चन्दर सिंह, विजेन्द्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

तीन सटोरिये पकड़ाये

आष्टा 7 मार्च (फुरसत)। एक बार फिर आष्टा पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ मुहिम छेड़ी है दो दिन पूर्व एक क्रिकेट का सट्टा सेमनरी रोड पर पकड़ा था उसके बाद कल आष्टा पुलिस ने अलीपुर क्षेत्र में छावर बोला और इस क्षेत्र से तीन सटोरियों को सट्टा लिखते पकड़ा एक सटोरिये से मोबाइल भी जप्त किया। इससे यह लगता है कि सटोरिये अब पर्चों की जगह मोबाइल से भी सट्टे की बुकिंग करते हैं। पुलिस ने बताया कि कल अलीपुर चौराहे पर टीपू टेलर को सट्टा लिखते पकड़ा इसके पास से एक मोबाइल सट्टा पर्ची और 470 रुपये जप्त किये। ब्लाक चौराहे से अलीपुर निवासी दयाराम मालवीय को सट्टा पर्ची एवं 250 रुपये के साथ पकड़ा। विस्तारिया पुरा से त्रिवेणी दाम को सट्टा पर्ची एवं 250 रुपये के साथ पकड़ा पुलिस की सट्टे के खिलाफ शुरु की उक्त कार्यवाही से एक बार फिर सटोरियों में हलचल मची है।

सीहोर में ब्रह्म कुमारियों द्वारा शिव जयंती मनाई गई

आष्टा 7 मार्च (फुरसत)। दिन गुरुवार को 73 वीं शिव जयंती का त्यौहार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केन्द्र पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार एवं क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने 73 दीपक जलाकर परमात्मा शिव का झण्डा फहराया गया। तत्पश्चात विशाल चल समारोह निकाला गया, जिसमें परमात्मा शिव की पालकी के साथ एक आकर्षक झांकी भी निकाली गई। जिसका उद्देश्य सर्व आत्माओं का एक ही पिता परमात्मा शिव ही हैं जिसको कि विभिन्न जाति धर्म के लो भिन्न-भिन्न भाषा में अनेक नाम से पूजा अर्चना करते हैं। झांकी नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई स्थानीय सेवा केन्द्र शास्त्री कालोनी पहुँची जहाँ पर प्रसाद वितरण के साथ चल समारोह का समापन हुआ। नगर में अनेक स्थानों पर चल समारोह का पुष्पों के द्वारा स्वागत किया गया एवं अनेक लोगों ने परमात्मा शिव की पूजा अर्चना की एवं अपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिये प्रार्थना भी की। रघुनाथ सिंह मालवीय पूरे समय चल समारोह में साथ रहे जिनका सेवा केन्द्र पहुँचने पर सेवा केन्द्र की संचालिका बी.के.कुसुम बहन ने आभार माना एवं मालवीय जी ने ब्रह्माकुमारी विद्यालय द्वारा चलाये गये आध्यात्मिक ज्ञान एवं गतिविधियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

उपचार के दौरान मौत

आष्टा 7 मार्च (निसं)। थाना क्षेत्र में एक विवाहिता सहित एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो।
जानकारी के अनुसार ग्राम कोठरी निवासी जितेन्द्र की 20 वर्षीय पत्नि प्रियंका ने गत दिनों अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे उपचार हेतु एलबीएस अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया था जहाँ पर उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार ग्राम दीपलाखेड़ी निवासी 35 वर्षीय जय सिंह पुत्र कालूराम को गत दिनों वाहन दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल होने के कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया था जहाँ पर उसकी मौत हो गई।

बुदनी में ट्रक की चपेट में आने से दो बेटियों सहित माँ की मौत

सीहोर 7 मार्च (फुरसत)। जिले के बुदनी थाना अन्तर्गत आज सुबह सतकुंडा के समीप ट्रक की चपेट में आने से दो बेटियों सहित माँ की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा 6 वर्षीय बालक अपने पिता सहित घायल हो गया, उधर नसरुल्लागंज क्षेत्र में अज्ञात ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर से एक युवक की जहाँ मौत हो गई, वहीं मण्डी एवं शाहगंज क्षेत्र में हुए हादसे में दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बरखेड़ी कला रातीबढ़ निवासी खूबीलाल पुत्र बटनलाल आज अपनी मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 04 एमआर 4161 पर अपने 6 वर्षीय पुत्र राजू को आगे तथा 30 वर्षीय पत्नि हेमलता एवं 11 वर्षीय पुत्री आरती व 9 वर्षीय मंजू को पीछे बैठाकर नर्मदा स्नान करने आ रहा था तभी सतकुंडा के समीप ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीए 3045 के चालक ने तेजगतिएवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर इनकी मोटर साईकिल में पीछे से टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप हेमलता, आरती व मंजू ट्रक के पहियों के नीचे आ गई जिनकी दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा बालक राजू एवं उसका पिता खूबीलाल घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु होशंगाबाद अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
उधर नस.गंज क्षेत्र में बगड़ावदा नदी के समीप ग्राम इटारसी निवासी 30 वर्षीय कमला पुत्र हरचंद्र अजा. को आज किसी अज्ञात ट्रेक्टर ट्राली के चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया जिसे कमल का भाई देवकरण उपचार हेतु नस.गंज अस्पताल लेकर आया जहाँ पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर मण्डी थाना क्षेत्र में आज दोपहर फूल मोगरा जोड़ के समीप मोटर साईकिल क्रं.एमपी 37 एमए 2724 से ग्राम फूलमोगरा जा रहे स्वरुप वर्मा को टवेरा कार के चालक अनार सिंह पंवार ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसी प्रकार शाहगंज थाना क्षेत्र में ग्राम डोबी निवासी 12 वर्षीय दीपक उर्फ हनुमान चौहान गत बुधवार की शाम खेत पर अपनी माँ के पास जा रहा था तभी कोहा मुरारी जोड़ के समीप डोबी तरफ से आ रहे ट्रक क्रं.एम.पी.09 के.8750 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी जिसे उपचार हेतु फे्रक्चर अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया।

ट्रक की तिरपाल काटकर टायर कार्टून उतारे

आष्टा 7 मार्च (फुरसत)। एक बार फिर इन्दौर भोपाल रोड पर तिरपाल काटकर चलते ट्रकों से सामान उतारने की घटना घटी है। गत दिवस ट्रक एमपी09 एच.एफ.1887 एवं ट्रक क्रमांक एमपी 09 केबी 6313 में से अज्ञात चोरों ने आष्टा से बेदाखेड़ी के बीच एक टायर और 10 कार्टून तेल के उतार लिये। पुलिस ने दोनो मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली है लेकिन उक्त घटना के बाद पुलिस को इन्दौर-भोपाल रोड पर भी रात्री में गश्त बढ़ाना होगी।

सीहोर में फिर सड़क हादसों में चार घायल

सीहोर 7 मार्च (फुरसत)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोराहा थाना क्षेत्र के ग्राम झरखेड़ा स्थित पुलिया के समीप कार क्रमांक एम.पी.04 सीबी 9963 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए भोपाल से नरसिंहगढ़ शिव मंदिर में दर्शन करने जा रहे सुरेश कुमार बुंंदेला बैरसिया रोड भोपाल की मोटर साईकिल एमपी04 एनएफ 4190 में पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में इन्दौर नाका के समीप यादव मोहल्ला कस्बा निवासी शिवनारायण की बाइक एमपी 37 बी 4889 में इन्दौर नाका तरफ जाते समय कार क्रं.एम.पी.09-3432 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसी प्रकार मोटर साईकिल क्रमांक एम.पी. 04 एमबी 9152 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर नेहरु कालोनी स्थित अंबिका प्रेस के सामने विनोद कुमार की साईकिल में पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना के वक्त विनोद बाजार से अपने घर नेहरु कालोनी तरफ जा रहा था। उधर इछावर थाना क्षेत्र में आज सुबह बोरदीकलां निवासी बालिका कुसुमबाई को रोड क्रास करते समय ग्राम ब्रिजिसनगर निवासी विक्रम सिंह ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसे उपचार हेतु इछावर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

सीहोर में आधे - अधूरे सड़क निर्माण से रहवासी राहगीर दोनो परेशान

सीहोर 7 मार्च (फुरसत)। आधी अधूरी सड़क से उड़ती धूल ने जहाँ रहवासियों का सुख चैन छीन लिया है वहीं इस मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को भी धूल धमास का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
इंग्लिशपुरा मार्ग पर विगत कई महिनों से सड़क क ा निर्माण कार्य रुक-रुक कर चल रहा है। संबंधित ठेकेदार ने पहले तो कालतोर की सड़क खुदवा कर उसमें गिट्टी मुरम भरवाई गई ऊपर से उस पर बारीक गिट्टी की परत बिछवा दी।
इंग्लिशपुरा क्षेत्र का यह मार्ग व्यस्ततम मार्ग है और इस पर 24 घंटे वाहनों की आवाजाही रहती है। इसी माग्र से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में छात्रों की आवाजाही रहती है।
धूल के कारण आने जाने वालों का तो हुलिया ही बिगड़ जाता है वहीं इस मार्ग पर निवासरत लोगों को दिन भर धूल के गुवार के बीच रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।
सड़क पर बिछाई गई बारीक गिट्टी वाहनों की लगातार आवाजाही से धूल में तब्दील होकर नागरिकों की विभिन्न बीमारियों का कारण बन चुकी है। स्वांस और फेफड़ों की बीमारी से आम लोग ग्रस्त होने लगे हैं। यह समस्या मात्र इंग्लिशपुरा की ही नहीं है, इंग्लिशपुरा, कोतवाली चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड, नरसिंहगढ़ मार्ग पर स्थित लुनिया पुरा चौराहे तक इसका व्यापक असर देखा जा सकता है। इंग्लिशपुरा क्षेत्र के नागरिकों ने संबंधित विभाग को धूल से निजात दिलाने की कई बार मांग की जा चुकी है। उड़ती धूल, दुष्परिणामों और नागरिक स्वास्थ्य को लेकर जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर सडक़ निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने की गुहार की जा चुकी है। लेकिन प्रशासन विभाग और संबंधित ठेकेदार सभी उपेक्षा पूर्ण रवैया अपनाए हुए हैं।