Friday, May 9, 2008

3 गड्डे और 4 लाख रुपये का बिल 4 ठेकेदारो ने कर दिया कमाल

सीहोर 8 मई (आनन्‍द गांधी)। जी हाँ काहिरी बंधान में 3 बड़े-बड़े गड्डे किये गये हैं, यह गड्डे वाकई में गड्डे हैं। गड्डे मतलब पूरे के पूरे गड्डे। यहाँ नदी में गड्डा करके आसपास जमीन से झिरकर पानी एकत्र करने का यह प्रयोग था। लेकिन प्रयोग इतना महंगा पड़ा है कि इसके बिल देखकर एक बारगी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरी तरह खिन्न ही हो गये हैं। यहाँ नदी के बीच किये गये 3 गड्डे 4 लाख रुपये के पड़े हैं जबकि जहाँ गड्डे हुए हैं वहाँ अभी तक मिट्टी नदी में ही पड़ी हैं ? तो फिर इतना विशाल बिल किस बात का बनाया गया है। यह आश्चर्य है....और क्या कोई और योजना नहीं थी इतने महंगे गड्डो से क्या जितनी लागत आई है उतना भी पानी मिल सका है?
अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने वाली नगर पालिका को गड्डे में डालने के प्रयास तो आये दिन होते ही रहते हैं लेकिन इसके बावजूद गड्डे करने वाले कभी पीछे नहीं हटते हैं....यह तरह-तरह के गड्डे करते हैं और नगर पालिका को गड्डे में डाल देते हैं। कभी कोई काम कर दिया जाता है और कभी कोई नया अनोखा काम कर उसके लाखों रुपये के बिल बना दिये जाते हैं।
खैर, इस बार तो एक अच्छा प्रयोग नगर पालिका में किया जा रहा था यह था काहिरी बंधान के पास पार्वती नदी के बीच गड्डा कर उसमें एक कुंआ बना देने का। अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ कहीं नदी नाले होते हैं जब वह सूख जाते हैं तो ऐसी स्थिति में वहाँ के लोग उसमें एक छोटा-सा कुंआ खोदना शुरु कर देते हैं। यह कुंआ खोदने के बाद कुंए के चारों तरफ की दीवार में से पानी रिस-रिसकर आना शुरु आ जाता है और कुंआ कुछ घंटो में भर जाता है। इस प्रकार लोग अपनी प्यास बुझा लेते हैं।
यही प्रयोग काहिरी बंधान में भी किया गया। यहाँ पूर्व में एक कुंआ खुदा था
कुछ लोगों की सलाह पर जिला प्रशासन का सहयोग लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने पोकलीन मशीन बुलवाकर कुछ कार्य कराया था। इससे कुछेक लाभ भी मिला था। इसी की तर्ज पर दो पार्षदों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पुन: 3-4 गड्डे करवाने के लिये मनाया, उन्होने कहा कि आप लोग व्यवस्था करो। बस स्वीकृति मिलते ही इन लोगों ने कार्य शुरु कर दिया।
चर्चा है कि ले-देकर 4 ठेकेदारों ने आपस में मिलकर यहाँ गड्डे खोदने का कार्य शुरु किया। जिसमें पोकलीन मशीन मंगाई गई और यहाँ मशीन ने घंटे के हिसाब से काम कर खारपा डाल और काहिरी में पार्वती नदी के बीच बड़े गड्डे कर दिये। लेकिन मिट्टी खोद खोदकर यहीं आसपास जमा भी कर दी। मतलब नदी की मिट्टी नदी में ही रही तो नदी का गहरी करण नहीं हो पाया और नदी में मिट्टी का पहाड़ लग गया।
इधर इन तीन गड्डो में कितना पानी आया और कितना सीहोर तक पहुँचा यह तो सर्वविदित ही है। पूरी योजना ढाक के तीन पात साबित हो गई।
अब प्रश् उठता है कि आखिर कितने लाख रुपये यह गड्डे हुए। तो गड्डे कुछ हजार रुपये नहीं बल्कि 4 लाख रुपये में हुए। इतनी भारी भरकम राशि में आखिर यहाँ क्या किया गया ? यह तो राम जाने लेकिन जब इतनी भारी भरकम राशि का बिल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के समक्ष प्रस्तुत हुआ तो बस वह विफर पड़े। चर्चा है कि वह नाराज हो गये बोले आखिर भैया 4 लाख रुपये में किया क्या आपने ? इतना बड़ा बिल कैसे बन गया ? क्या हमें भी आम अधिकारी समझ रखा है ? ऐसा कौन-सा काम हो गया 4 लाख रुपये में...? बिल में मिट्टी की ढुलाई, पोकलीन मशीन का किराया भी जुड़ा हुआ है। लेकिन इतना बड़ा किराया या मिट्टी ढुलाई कैसे हो गई यह समझ नहीं आ रहा। अब मजे की बात यह है कि आखिर 4 लाख रुपये का बिल क्या पास होगा ? या नहीं होगा ? 3 गड्डे, 4 लाख और 4 ठेकेदारों का यह कारनामा अंजाम दिया जा चुका है। लेकिन जनता को पानी नहीं मिला है। देखते हैं आखिर मामला क्या रंग लाता है।

सेवा निवृत होने के 16 माह बीत गये पर पेंशन चालू नहीं की गई, परेशान महिला दर-दर भटक रही

जावर 8 मई (नि.प्र.)। शिक्षा विभाग की लापरवाही से 16 माह पहले सेवा निवृत हुई लक्ष्मीबाई के पेंशन के कागज आज तक नही बने परेशान लक्ष्मीबाई ने जिलाधीश सीहोर व जिला शिक्षा अधिकारी को भी अपनी समस्या का निराकरण करवाने के लिये आवेदन दिये इसके बाद भी आज तक कोई निराकरण नही हुआ । परेशान महिला का कहना है कि यदि एक सप्ताह के अंदर मेरी पेंशन के कागज तैयार नही किये गये तो भूख हड़ताल पर बैठूगी जिसकी सारी जवाबदारी शिक्षा विभाग की रहेगी उल्लेखनीय है कि शासकीय कन्या माध्यमिक शाला में भृत्या के पद पर श्रीमति लक्ष्मीबाई पदस्थ थी लेकिन लक्ष्मीबाई 31.12.06 को सेवानिवृत्त हो गई, लक्ष्मीबाई जो कि विधवा है को सेवा निवृत्त हुए को 16 माह बीत गये लेकिन अभी तक पेंशन मिलना तो दूर पेंशन बनने के कागज भी नही बन पाए । विधवा लक्ष्मीबाई ने भास्कर को बताया कि में 16 माह से पेंशन के लिए इधर-उधर भटकती रही हूं । मैंने आवेदन भी दिए तीन माहे पहले जिलाधीश क ो भी अपनी समस्या का लिखित में आवेदन दे चुकी हूं । इसके अलावा विकासखण्ड व जिलाशिक्षा अधिकारी को भी अपनी समस्या से अवगत करा चुकी हूं । लेकिन मेरी इस समस्या की और किसी ने आज तक ध्यान नही दिया पेंशन राशि नही मिलने से मैं काफी परेशान हूं । मेरे सामने भूखें मरने की नौबत आ गई है । अकेली विधवा महिला जो कि बुजुर्ग हो गई है । ठीक से चलने फिरने की भी नही बनती पेंशन राशि के लिए आष्टा-सीहोर के भी कई चक्कर लगा चुकी है । लेकिन किसी भी अधिकारी ने मेरी समस्या को सुलझाने का प्रयास आज तक नही किया । परेशान लक्ष्मीबाई का कहना है कि मेंरी पेंशन की राशि यदि एक सप्ताह के अंदर नही मिली तो में भूख हड़ताल करूंगी ।

टक्कर हुई, विवाहिता की मौत

सीहोर 8 मई (नि.सं.)। गत दिनों वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है । जानकारी के अनुसार दोराहा थाना क्षैत्र में गत शनिवार को टे्रक्टर ट्राली पलटने से ग्राम मुख्तयार नि. 60 आमना बी गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसे उपचार हेतू हमीदिया अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया था जहां पर उसकी मौत हो गई। उधर शाहगंज थाना क्षैत्र में आग से जली एक विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई । जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम खटपुरा नि. नवल किशोर जाटव की 25 वर्षीय पत्नी मीना बाई गत सोमवार को अपने ही घर में जल गई थी गंभीर रूप से जली हुई विवाहिता को इलाज हेतू केशव अस्पताल होशंगाबाद में दाखिल कराया गया था । जहां पर उसकी मौत हो गई । अज्ञात कारणों के चलते एक ग्रामीण बालक फांसी के फंदे पर झूल गया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम हेतू भेज मर्ग कायम कर लिया है । जानकारी के अनुसार रेहटी थाना अन्तर्गत ग्राम ढावा नि. 16 वर्षीय धरम सिंह आ. जुआरी गोड़ ने आज सुबह अपने ग्वाड़े में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्ट मार्टम हेतू भेजा एंव मर्ग कायमी कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

हल्की बून्दा बांदी हुई

आष्टा 8 मई (नि.प्र.)। पिछले दो दिनों से मौसम में अचानक करबट बदली और रूक-रूक कर आसमान में ऐसा माहौल बना की बरसात हो सकती है लेकिन दो दिन के इंतजार के बाद अंतत: आज दोपहर में आष्टा नगर में हल्की बुंदा बांदी हुई ।

आज अंतिम यात्रा

सीहोर। पूज्‍य दादीजी साहब श्रीमति सावित्री देवी पालीवाल पत्नि स्व.श्री गोपीकिशन जी पालीवाल का सुदीर्घ 70 वर्ष की उम्र में आज अक्षय तृतीया पर वैकुण्ठवास हो गया। आप एक धार्मिक महिला होने के साथ-साथ ही इस उम्र तक काफी सक्रिय थीं और परिवार व सामाजिक सक्रियता रखती थीं। वरिष्ठ गल्ला व्यावसायी व संघ के स्वयं सेवक अनिल पालीवाल व नागरिक सहकारी बैंक कर्मी बालमुकुन्द पालीवाल की आप पूय माताजी थीं। आपकी अंतिम यात्रा शुक्रवार को प्रात: 11 बजे निज निवास स्थान संजय टाकीज के पीछे से निकलेगी।

भगवान श्री परशुराम जी की जयंती श्रद्धा से मनाई

सीहोर 8 मई (नि.सं.)। सर्व ब्राहृम्ण समाज द्वारा समाज की धर्मशाला खजांची लाईन में भगवान श्री परशुराम जी की जयंती भव्य रूप से श्रद्धा भक्ति से मनाई समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं ट्रस्टीयों में अमृतलाल शर्मा, देवव्रत शर्मा, मदनलाल त्यागी, कमलेश कटारे, जे.पी.पुरोहित, अनिल पालीवाल, उमेश शर्मा, संतोष शर्मा, सुरेश शर्मा, गोपाल शर्मा, द्वारा व समाज के नागरिकों द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पर मार्ल्यापण किया पूजा अर्चना की पं. अशोक पाराशर, पं. संतोश शर्मा पुजारी एंव पं. अभिषेक शर्मा, पं. अभिनव शर्मा द्वारा भगवान परशुराम जी के चालीसे की प्रस्तुत की एवं सभी समाज के नागरिकों ने उनका साथ देते हुए चालीसा पढ़ा उसके पश्चात महा आरती का आयोजन हुआ आरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ समाज के अध्यक्ष मदनमोहन शर्मा नवयुवक संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा, महिला मण्डल की अध्यक्षा कु. नीलम शर्मा ने नगर के सभी विप्र बंधुओ से विनम्र प्रार्थना कि कि समाज के सभी कार्यक्रम जैसे रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, महेन्दी प्रतियोगिता, एवं फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता एवं दिनांक 11.5.08 रविवार को सांयकाल 4 बजे से श्री परशुराम जी भव्य शोभा यात्रा में अधिक से अधिक विप्र बंधु शामिल होवें अपनी एकता का परिचय देवें । परशुराम जयंती कार्यक्रम में मुख्य रूप से चन्द्रकिशोर शर्मा, मनोहर शर्मा, शेखर शर्मा, प्रहलाद दास शर्मा पिंकी, त्रिलोकी शर्मा, रवि शर्मा, वरूण शर्मा, राजेन्द्र शर्मा बब्लगुरू, कमलेश शर्मा, संजय शुक्ला, देवेन्द्र, हल्लू शर्मा, देवीप्रसाद व्यास, सतीश शर्मा, शिवांश, राजेश दुबे, शानू, पंकज व्यास, हसमुख शर्मा, हरीश पचौरी, महिला मण्डल से श्रीमति भगवती शर्मा,लक्की शर्मा, विक्रम आदित्य शर्मा, गोलू शर्मा, गोविन्द शर्मा, अरविन्द शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, श्रीमति मनोरमा शर्मा, श्रीमति कृष्णा शर्मा, श्रीमति शोभा शर्मा, श्रीमति कमला शर्मा, संध्या शर्मा, आलोका शर्मा, श्रीमति रश्मि शर्मा, श्रीमति तारा शर्मा, श्रीमति चन्द्रकिशोर पारिख, श्रीमति गोपाल शर्मा, श्रीमति मूर्ति शर्मा, उपस्थित थे ।

आज उठावना

हमारे पूज्‍य पिताजी श्री खेमचंद जी अग्रवाल (मामाजी चूने वाले)पुत्र स्व.श्री हुलासराय जी अग्रवाल का परलोक गमन कल दिनाँक 7 मई 08 को हो गया है। जिनका उठावना कल 9 मई शुक्रवार को सायं 4 बजे श्री मुन्नालाल भारुका अग्रवाल पंचायती भवन बड़ा बाजार सीहोर में रखा गया है।
शोकाकुल मदनलाल, श्यामलाल, द्वारकादास, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, बड़ा बाजार सीहोर

शानदार कब्बालियों के साथ हुआ ऊर्स का सम्मान

सीहोर 8 मई (नि.सं.)। हजरत दुल्हा बादशाह ऊर्स दिनांक 5.5.08 को मिलाद कार्यक्रम से चालू हुआ बरसो की परम्परा अनुसार इस बार भी अखलेश राय की और से बाबा को सर्वप्रथम चादर चढ़ाई गई, दिनांक 6 मई,08 को शानदार कब्बाली का आयोजन हुआ जिसमें असलम नियाजी उत्तरप्रदेश व सीहोर के उभरते कब्वाल कासम झनकार ने अपनी शानदार प्रस्तुती की, हजरत दुल्हा बादशाह ऊर्स कमेटी के अध्यक्ष रिजवान पठान, उपाध्यक्ष रजनीश अग्रवाल, सरंक्षक अफजाल पठान व हनीफ इत्यादि ने मुख्य अतिथि जनाब राकेश राय नगर पालिका अध्यक्ष का तहेदिल से हार फल पहना कर स्वागत किया तत्पश्चात कुश्ती संघ अध्यक्ष पप्पू धाडी द्वारा कमेटी के अध्यक्ष रिजवान पटान को साफा बांध कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया रजनीश अग्रवाल, अफजल पठान, हनीफ को भी साफा बांध कर प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया । अन्नू भाई द्वारा राकेश राय का सम्मान किया गया । भोपाल से आये लोगो ने भी रिजवान पठान इत्यादि का स्वागत किया । दिनांक 7मई,08 को हबीब अजमेरी नागपुर व हनीफ आगरा वालो ने अपनी शानदार कव्वाली से समां बांध दिया व अल सुबह तक कव्वालियों का मजा श्रोताओं ने लिया इस बार ऊर्स में दूर दूर से लोगों ने शिकरत करी व स्टाल दुकान भी काबिले तारीफ लगी, अध्यक्ष रिजवान पठान ने तहेदिल से विद्युत मण्डल के अधिकारियों का आभार माना साथ ही नगर पालिका के लाईट विभाग के श्री राठी, साफ सफाई विभाग के श्री देवगडें, जलप्रदाय के श्री जैन साहब की सराहनीय भूमिका पर इनका भी तहेदिल से आभार माना गया व यह ऊर्स हिन्दू मुस्लिम एकता का इसी प्रकार होता रहे सभी ने कामना की है ।

अज्ञात युवक के शव की पहचान हुई

सीहोर 8 मई (नि.सं.)। गत दिवस बीरपुर स्थित लावाखेड़ी जंगल में बरामद अज्ञात युवक की शव की पहचान हो चुकी है । आज युवक की पहचान उसके भाई रामेश्वर मीना, राकेश मीना ने कपड़े पैंट शर्ट, ताबीज, व डा. टंडन की इलाज की पर्ची देख कर की है । मृतक की पीएम रिपोर्ट में डा. ने उसके बदन पर कोई चोट के निशान आना नही बताया है तथा विसरा प्रिजर्व किया है । जो जांच हेतू थाना प्रभारी बिलकिसगंज द्वारा सागर भेजा जा रहा है । शव एक से तीन माह पुराना होना बताया गया है । मृतक की गुमशुदगी थाना कोतवाली मे दिनांक 19.03.08 को परिजनों ने दर्ज कराई थी । परिजनों के अनुसार मृतक युवक ग्राम जमनी थाना कोतवाली 21 वर्षीय बृजेश आ. रामगोपाल मीना है जो अपने घर से 16 मार्च को भोपाल दवा लेने का कह कर गया था जहां से वापस घर नही लौटा । मृतक बृजेश बी.ए. का छात्र था जिसका दिमाग डिस्टर्व होना बताया गया है ।