Wednesday, May 21, 2008
दिन दहाड़े त्रिपाल काटकर टायर उतारे
आष्टा 20 मई (नि.सं.)। इन्दौर भोपाल रोड पर ट्रक कटिंग के माहिर लोगों के इतने हौंसले बुलंद हो गये कि अब वह चलते ट्रकों से दिन दहाड़े ट्रक कटिं गकर सामान उतारने लगे हैं। आज सुबह लगभग 8 बजे गुजरात के बड़ोदा से ट्रक भरकर जबलपुर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 एफ 3457 से अज्ञात लोगों ने ट्रक की त्रिपाल पीछे से काटी और एक टायर उतार लिया उक्त घटना आष्टा के पास माडन डेरी के सामने घटी। बाद में ट्रक चालक बंटी उर्फ रंजीत गोस्वामी पुत्र जगदीश गोस्वामी निवासी खरेली थाना टोंक खुर्द देवास ने आष्टा थाने पहुँचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। दिन दहाडे कटिंगों से एवं आष्टा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जिस प्रकार चोरियों की वारदातें हो रही हैं उससे पुलिस का चेहरा भी उजागर होता जा रहा है।
जानलेवा हमले के फरार आरोपियों की सम्पत्ति कुर्क होगी
सीहोर 20 मई (नि.सं.)। गत दिनो अवधपुरी में एक युवक के घर में घुसकर तोड़फोड़ व जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपियों की सम्पत्ति कुर्क कराने की कार्यवाही पुलिस थाना कोतवाली द्वारा की जा रही है। 10 मई को आरोपियान सुरेन्द्र ठाकुर, सोनू राठौर, लोकेश राठौर, दुर्गेश राठौर ने अपने अन्य साथियों के साथ अवधपुरी निवासी नीलेश पुत्र सी.एस. दातरे के घर पर पहुँचकर जानलेवा हमला कर तोड़फोड़ की थी जिस पर थाना कोतवाली सीहोर में अपराध क्रमांक 3202008 कायम कर इनकी तलाश की जा रही है, किन्तु उक्त आरोपीगण घटना के पश्चात से फरार हैं जिनकी सम्पत्ति कुर्क की जाने हेतु धारा 82-83 जाफो. के अन्तर्गत कार्यवाही कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है। कोतवाली पुलिस यह अपील करती है कि यदि उक्त फरार आरोपीगण किसी व्यक्ति को दिखते हैं तो वे तत्काल पुलिस को सूचित करें। ऐसी सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जावेगा तथा उस व्यक्ति को उचित पुरुस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।
महिला के हत्यारों का नहीं लगा सुराग, पुलिस कर रही है पूछताछ
आष्टा 20 मई (नि.सं.)। कल पुराना दशहरा मैदान क्षेत्र में घर की छत पर अकेली सो रहे जिस वृध्द महिला मथरी बाई की अज्ञात लोगों ने हत्या कर जेवर ले गये थे। 24 घंटे के बाद भी अभी पुलिस को इस अंधेरे कत्ल का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वैसे कल से पुलिस इस संबंध में किरायेदार दामाद बेटे से पूछताछ की है। लेकिन पूछताछ में पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है जिससे वो उसे लाईन पर चलकर हत्यारों तक पहुँच सके। आज इस संबंध में टी.आई. अतीक खान से जब चर्चा की तो उन्होने कहा पूछताछ चल रही है लेकिन कोई खास बात अभी नहीं है वहीं कल जिस क्षेत्र में उक्त हत्या हुई उसके बाद से इस क्षेत्र में रहने वालों में भय व्याप्त है। जो लोग घरों की छतों पर सोते थे अब उन्होने मन बदल कर अकेले छतों पर सोने से परहेज करने का मन बनाया है।
महिला के हत्यारों का नहीं लगा सुराग, पुलिस कर रही है पूछताछ
आष्टा 20 मई (नि.सं.)। कल पुराना दशहरा मैदान क्षेत्र में घर की छत पर अकेली सो रहे जिस वृध्द महिला मथरी बाई की अज्ञात लोगों ने हत्या कर जेवर ले गये थे। 24 घंटे के बाद भी अभी पुलिस को इस अंधेरे कत्ल का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वैसे कल से पुलिस इस संबंध में किरायेदार दामाद बेटे से पूछताछ की है। लेकिन पूछताछ में पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है जिससे वो उसे लाईन पर चलकर हत्यारों तक पहुँच सके। आज इस संबंध में टी.आई. अतीक खान से जब चर्चा की तो उन्होने कहा पूछताछ चल रही है लेकिन कोई खास बात अभी नहीं है वहीं कल जिस क्षेत्र में उक्त हत्या हुई उसके बाद से इस क्षेत्र में रहने वालों में भय व्याप्त है। जो लोग घरों की छतों पर सोते थे अब उन्होने मन बदल कर अकेले छतों पर सोने से परहेज करने का मन बनाया है।
सड़क हादसे में पाँच घायल
सीहोर 20 मई (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में पाँच लोग घायल हो गये, पुलिस ने मामले दर्ज कर लिये हैं।
जानकारी के अनुसार बाम्बे निवासी 34 वर्षीय रिचा पत्नि संजय चतुर्वेदी अपनी माँ शकुंतला व शैलेन्द्र के साथ इंडिका कार क्रमांक एम.पी.30 सी 0138 से देवास से भोपाल की तरफ आ रहे थे तभी सोमवार की सुबह राजमार्ग स्थित झिल्ला जोड़ के समीप सामने से आ रहे ट्रक एमपी 09 केसी 5299 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर इंडिका में टक्कर मार दी जिससे तीनो घायल हो गये।
उधर बुदनी थाना क्षेत्र में ट्रक लेकर दिल्ली जा रहे सुरेश कुमार के वाहन में बीती रात बुदनी तिराहे के समीप भोपाल तरफ से आ रहे डम्फर एमपी 04 के 7577 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप सुरेश कुमार को चोंटे आई व ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। इधर इछावर थाना क्षेत्र में पालखेड़ी निवासी संजय को बाइक चालक रवि मालवीय ने लापरवाही पूर्वक चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार बाम्बे निवासी 34 वर्षीय रिचा पत्नि संजय चतुर्वेदी अपनी माँ शकुंतला व शैलेन्द्र के साथ इंडिका कार क्रमांक एम.पी.30 सी 0138 से देवास से भोपाल की तरफ आ रहे थे तभी सोमवार की सुबह राजमार्ग स्थित झिल्ला जोड़ के समीप सामने से आ रहे ट्रक एमपी 09 केसी 5299 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर इंडिका में टक्कर मार दी जिससे तीनो घायल हो गये।
उधर बुदनी थाना क्षेत्र में ट्रक लेकर दिल्ली जा रहे सुरेश कुमार के वाहन में बीती रात बुदनी तिराहे के समीप भोपाल तरफ से आ रहे डम्फर एमपी 04 के 7577 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप सुरेश कुमार को चोंटे आई व ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। इधर इछावर थाना क्षेत्र में पालखेड़ी निवासी संजय को बाइक चालक रवि मालवीय ने लापरवाही पूर्वक चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया।
समाज के सभी वर्गों की भलाई सरकार का लक्ष्य-मुख्यमंत्री
सीहोर 20 मई (नि.सं.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीबों दीन दुखियों और आम जनता की तकलीफों को दूर करने के लिए सरकार कार्य कर रही है । समाज के सभी वर्गों की भलाई सरकार का लक्ष्य है ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सीहोर जिले की बुधनी तहसील के ग्राम कुसुमखेड़ा में आयोजित लोक कल्याण शिविर को संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर उन्होने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 6 बालिकाओं को राष्ट्रीय बचत पत्र प्रदान किए और किसानाें को भू-अधिकार गण पुस्तिकाओं का भी वितरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुसुमखेड़ा-ठीकरी रोड तथा नर्मदा तट पर घाट निर्माण एवं माध्यमिक शाला खोलने की मंजूरी प्रदान की । इस मौके पर वेयर हाउसिंग कारर्पोरेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत, मार्कफेड के अध्यक्ष रमाकांत भार्गव मौजूद थे।
लोक कल्याण शिविर को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आम जनता की तकलीफों दूर करने के लिए सरकार सेवा भावना से कार्य कर रही है । उन्होंने सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना का जि करते हुए कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के तहत मध्यप्रदेश की धरती पर जन्म लेने वाली बिटिया को वयस्क होने पर एक लाख 18 हजार रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि गरीबी को मैंने काफी नजदीकी से देखा है । गरीब की थाली खाली न रहे उसे भरपेट भोजन मिलें इसके लिए मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना प्रारंभ कर गरीबों को सस्ती दर पर गेहूं चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गरीब, किसान और आम आदमी की जरुरतों के मुताबिक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार की नीयत और नीति बिल्कुल साफ है यही वजह है कि प्रदेशवासियों को जनहितेषी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और प्रदेश विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होने प्रदेश को देश का अग्रणी प्रदेश बनाने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि प्रदेश के विकास में कोई कमी बाकी नहीं रखी जायगी । इस अवसर पर बुधनी नगर पंचायत अध्यक्ष आजाद सिंह राजपूत, सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, वीर सिंह चौहान, लक्ष्मीनारायण पटेल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद थे। लोक कल्याण शिविर में जन समस्याओं का निदान किया गया। शिविर में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. राजेन्द्र प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ श्री अरूण कुमार तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सीहोर जिले की बुधनी तहसील के ग्राम कुसुमखेड़ा में आयोजित लोक कल्याण शिविर को संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर उन्होने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 6 बालिकाओं को राष्ट्रीय बचत पत्र प्रदान किए और किसानाें को भू-अधिकार गण पुस्तिकाओं का भी वितरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुसुमखेड़ा-ठीकरी रोड तथा नर्मदा तट पर घाट निर्माण एवं माध्यमिक शाला खोलने की मंजूरी प्रदान की । इस मौके पर वेयर हाउसिंग कारर्पोरेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत, मार्कफेड के अध्यक्ष रमाकांत भार्गव मौजूद थे।
लोक कल्याण शिविर को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आम जनता की तकलीफों दूर करने के लिए सरकार सेवा भावना से कार्य कर रही है । उन्होंने सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना का जि करते हुए कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के तहत मध्यप्रदेश की धरती पर जन्म लेने वाली बिटिया को वयस्क होने पर एक लाख 18 हजार रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि गरीबी को मैंने काफी नजदीकी से देखा है । गरीब की थाली खाली न रहे उसे भरपेट भोजन मिलें इसके लिए मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना प्रारंभ कर गरीबों को सस्ती दर पर गेहूं चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गरीब, किसान और आम आदमी की जरुरतों के मुताबिक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार की नीयत और नीति बिल्कुल साफ है यही वजह है कि प्रदेशवासियों को जनहितेषी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और प्रदेश विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होने प्रदेश को देश का अग्रणी प्रदेश बनाने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि प्रदेश के विकास में कोई कमी बाकी नहीं रखी जायगी । इस अवसर पर बुधनी नगर पंचायत अध्यक्ष आजाद सिंह राजपूत, सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, वीर सिंह चौहान, लक्ष्मीनारायण पटेल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद थे। लोक कल्याण शिविर में जन समस्याओं का निदान किया गया। शिविर में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. राजेन्द्र प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ श्री अरूण कुमार तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
चरित्र को लेकर शक, देवर ससुर ने हत्या करने के उद्देश्य से विवाहिता का गला दबाकर जंगल में फेंका
सीहोर 20 मई (नि.सं.)। अहमदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हिनौती में चरित्र संदेह को लेकर एक विवाहिता की हत्या के उद्देश्य से देवर-ससुर द्वारा गला दबाकर जंगल में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने देवर-ससुर के विरुध्द प्रकरण दर्ज कर लापता विवाहिता की खोजबीन शुरु कर दी है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम हिनौती ग्राम निवासी स्व. देवी सिंह का 14 वर्षीय पुत्र बहादुर ने 17 जून 07 से अपनी माँ रजनी बाई के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसकी जांच करने पर थाना प्रभारी अहमदपुर द्वारा पाया गया कि रजनी बाई के चरित्र पर उसके देवर गोवर्धन एवं ससुर मोर सिंह को संदेह था, तथा इसी बात को लेकर इनकी बदनामी हो रही थी। सामाजिक बदनामी से बचने के लिये देवर गोवर्धन और ससुर मोर सिंह ने 17 जून 07 को हत्या करने के उद्देश्य से सड़क पर ले गये जहाँ दोनो ने मिलकर रजनी बाई को जान से मारने के लिये गला दबाया और ले जाकर जंगल में फें क आये। लापता रजनीबाई अभी दस्तायाब नहीं हो सकी हैं जिसकी तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम हिनौती ग्राम निवासी स्व. देवी सिंह का 14 वर्षीय पुत्र बहादुर ने 17 जून 07 से अपनी माँ रजनी बाई के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसकी जांच करने पर थाना प्रभारी अहमदपुर द्वारा पाया गया कि रजनी बाई के चरित्र पर उसके देवर गोवर्धन एवं ससुर मोर सिंह को संदेह था, तथा इसी बात को लेकर इनकी बदनामी हो रही थी। सामाजिक बदनामी से बचने के लिये देवर गोवर्धन और ससुर मोर सिंह ने 17 जून 07 को हत्या करने के उद्देश्य से सड़क पर ले गये जहाँ दोनो ने मिलकर रजनी बाई को जान से मारने के लिये गला दबाया और ले जाकर जंगल में फें क आये। लापता रजनीबाई अभी दस्तायाब नहीं हो सकी हैं जिसकी तलाश की जा रही है।
क्या उत्तरा धीमान के लिये प्रमोद पटेल अमेरिका से आयेंगे.......
सीहोर । उत्तरा धीमान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने 22 मई को कोतवाली चौराहे पर धरना आयोजन रखा है। इन्होने सभी को आमंत्रित किया है। साथ ही धरना आयोजन के अतिथि में तय कर लिये हैं। इन्ही अतिथियों में विशेष अतिथि में रुप पूर्व निर्यात निगम अध्यक्ष कांग्रेस नेता प्रमोद पटेल भी शामिल हैं। खबर है कि प्रमोद पटेल इन दिनों अपने पुत्र के पास अमेरिका द्वीप पर गये हुए हैं। वहाँ से पटेल संभवत: जून में लौटेंगे और यदि श्रीमति कोकिला बहन पटेल ताईजी ने थोड़े प्रयास करे तो ही यह जुलाई तक रुकेंगे। ऐसी स्थिति में ब्लाक कांग्रेस की उत्तरा धीमान के 22 मई वाले धरने में प्रमोद पटेल आखिर कैसे विशेष अतिथि होंगे। क्या पटेल विशेष हवाई यान से यहाँ आने वाले हैं....? उधर सूत्रों का कहना है कि युवा नेता राजकुमार जायसवाल भी इन दिनों किसी लम्बी यात्रा पर गये हुए हैं। तो फिर उनकी तरफ से 22 मई की अपील कैसे जारी की गई है?
बंदियों को सिखाया वाशिंग पाउडर
सीहोर 20 मई (नि.सं.)। उपजेल सीहोर में जनशिक्षण संस्थान द्वारा कौशल उन्नयन कार्यक्रम के तहत वाशिंग पावडर निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कैदियों को वाशिंग पावडर बनाने एवं उसे विक्रय करने की जानकारी भी दी गई। सभी प्रशिक्षित कैदियों को कच्चे माल एवं निर्मित सामग्री के विक्रय संबंधी जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का समाधान किया गया। कार्यक्रम के दौरान के.पी.अहिरवार, जेलर उपस्थित रहे। नरेन्द्र राजोरा एवं देवेन्द्र राठौर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
Subscribe to:
Posts (Atom)