Tuesday, October 21, 2008

खाद्य विभाग के दलाल 50 हजार की उगाई करने में लगे, क्या विभाग के अधिकारियों की है मांग या फिर दलाल बीच में कर रहे खेल....?

      सीहोर 20 अक्टूबर (नि.सं.)। कुछ विभागों की दलाली करने में महारथ रखने वाले एक गुट ने नगर के किराना व्यापारियों पर इस बार निशाना साधा है। किराना व्यापारियों व अन्य खाद्य सामग्री से जुड़े व्यापारियों तक यह बात पहुँचाई गई है कि अधिकारियों ने सहयोग मांगा है जो सहयोग नहीं करेगा उसके यहाँ छापा पड़ सकता है। इस बात के बाद से बहुत तेजी से उगाई कार्यक्रम भी शुरु हो गया है। पहली किस्त के रुप में 50 हजार रुपये एकत्र किये जा रहे हैं....व्यापारियों तक बात पहुँचा  दी गई है। पर क्या यह राशि वाकई विभाग के उच्चस्थ अधिकारियों तक पहुँचाई जायेगी या राशि एकत्र करने वाले दलाल की जेब गर्म करेगी यह राज बना हुआ है।

      अक्सर नई-नई विधा के माध्यम से व्यापारियों को चूना लगाने वाले और अधिकारियों की दलाली में महारथ रखने वाले एक गुट ने इस बार एक नई विधा से दीपावली की मिठाई एकत्र करने की योजना बनाई है। अधिकारियों से अपने कथित सम्पर्क का झांसा देकर इन्होने नगर के कुछ प्रतिष्ठित व्यापारियों तक यह बात पहुँचा दी है कि वह चाहते हैं की किराना व्यापारी मिलकर मिठाई एक बड़ा डिब्बा भेज दें....साल में एक बार तो उनका हक बनता है....साल भर इधर देखते भी नहीं हैं....कौन क्या कर रहा है उन्हे कोई मतलब नहीं रहता.....आखिर एक बार दीपावली पर तो उन्हे मिठाई जाना ही चाहिये....ऐसी बातें कहकर व्यापारियों को बताया गया है कि कम से कम 50 हजार रुपये एकत्र कर लिये जायें ताकि इस मिठाई से अधिकारी खुश हो सकें।

      अब 50 हजार रुपये की मिठाई का पैकेट तैयार करने के लिये पहले एक बड़े व्यापारी तक बात पहुँचाई गई फिर इस व्यापारी ने दूसरे व्यापारी तक बात पहुँचाई और फिर अन्य व्यापारियों तक यह बात गई कि समय रहते रुपये एकत्र कर लिये जायें और पहुँचाये जायें ताकि संबंधित विभाग किसी तरह की परेशानी पैदा ना करें वरना सबकी दीपावली धरी रह जायेगी।

      रुपये की उगाई भी चालू हो गई है और कुछ धन संग्रह भी हो गया ।

      इधर यह चर्चा भी सरगर्म हो चली है कि क्या वाकई उपरोक्त दलाल जिसके माध्यम से खबर आई है उसने संबंधित विभाग के अधिकारियों की मांग पर ही यह रुपया एकत्र कराया है या फिर वह रुपये एकत्र करवाकर खुद ले लेगा और उसमें से कुछ थोड़ा-बहुत रुपया अधिकारी तक पहुँचायेगा तथा बाकी रुपया खुद के विज्ञापन प्रसार-प्रचार में खर्च कर देगा।

      दीपावली के पहले एकत्र की जा रही मिठाई क्या वाकई अधिकारियों की कुर्सी के ऊपर रखायेगी या अन्य के घर चली जायेगी यह बात चर्चाओं में है। अब व्यापारी तो उलझ गये हैं यदि रुपया एकत्र ना भी करें तो कहीं उपरोक्त दलाल इनके पीछे अधिकारी को ना लगा दें यह भय उन्हे सता रहा है ? और यदि रुपया एकत्र करें तो क्या वह सही हाथों में जायेगा इसको लेकर उन्हे संदेह है ? इन दोनो ही बातों के बीच परेशान व्यापारी अभी तो चुपचाप रुपया एकत्र कर रहे हैं। देखते हैं आगे क्या होता है। मामले में एक पत्रकार का नाम भी होने के कारण मामला पेचीदा हो गया है।

धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, सख्त होगी कार्यवाही

      सीहोर 20 अक्टूबर (नि.सं.)। चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने तथा इस दौरान कानून व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने के मद्देनजर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमती भावना वालिम्बे द्वारा भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से जिले भर में प्रभावशील हो गया है।

      आदेश के चलते मजिस्ट्रेट, पुलिस ऑफीसर एवं शासकीय तथा सार्वजनिक संस्थाओं के सुरक्षा कर्मचारियों के अलावा कोई भी व्यक्ति अब बंदूक, विस्फोटक सामग्री, किसी भी तरह का आग्नेय शस्त्र या प्राणघातक धारदार हथियार लेकर सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शन नहीं करेगा। अपाहिज तथा बूढ़े के अलावा कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर लाठी, डंडे लेकर नहीं घूमेगा। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह उत्तेजना भडकाने वाले भाषण नहीं करेगा और न उसमें शामिल होगा। आदेश के मुताबिक पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के इकट्ठे नहीं होंगे। ईट, पत्थर, सोडा वाटर की बोतलें, एसिड या अन्य घातक पदार्थ को एकत्रित करने की मनाही भी इस आदेश में शामिल है। आदेश में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि कोई भी व्यक्ति ऐसी अफवाहें नहीं फैलायगा जिससे जनसाधारण में भय का वातावरण उत्पन्न होता हो। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति द्वारा ऐसा कोई आचरण नहीं किया जायगा जिसके चलते शिक्षा संस्थाएं, होटल, दूकानें, उद्योग या निजी तथा सार्वजनिक सेवाओं में खलल की स्थिति निर्मित होती हो। निर्वाचन अवधि में धरना एवं प्रदर्शन पर पूर्णत: प्रतिबंध भी इस आदेश में शामिल किया गया है।

      आदेश का उगंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जा सकेगी। यह आदेश सीहोर जिले में रहने वाले सभी व्यक्तियों और जिले में अस्थाई रूप से भ्रमण करने एवं निवास करने वाले व्यक्तियों पर प्रभावशील रहेगा। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा म.प्र. में विधानसभा चुनाव,2008 के कार्यक्रम  की घोषणा कर दी गई है। घोषणा के अनुसार राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों के आदर्श आचार संहिता के मुताबिक सभी दलों एवं अभ्यर्थियों को ऐसे सभी कार्यों से इमानदारी पूर्वक बचना चाहिए जो निर्वाचन विधि के अधीन भ्रष्ट आचरण और अपराध की श्रेणी में आते हैं। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को ऐसा कोई कृत्य न तो स्वयं और न ही अपने प्रतिनिधियों द्वारा करने दिया जाना चाहिए जिससे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव में व्यवधान उत्पन्न होता हो।

जमा करो वरना नाम छपेंगे अखबार में

      सीहोर 20 अगस्त (नि.सं.) नगर पालिका परिषद सीहोर के स्वामित्व के फ्रूट मार्केट एवं पावर हाउस चौराहा स्थित काम्पलेक्स की दुकानों पर लंबित बकाया जमा नहीं कराने को लेकर नगर पालिका परिषद द्वारा समय-समय पर बकायादारों  को बिलनोटिससूचना पत्र जारी किये गये है तथा तालाबंदी भी की गई। समाचार पत्रों के माध्यम से बकायादारों को बकाया राशि जमा कराने के संबंध में अंतिम चेतावनी दी गई है। इसके उपरांत भी उक्त बकायादारों द्वारार बकाया जमा नहीं कराया गया परिणाम कि जिन बकायादारों को बार-बार सूचना देने तथा समाचार पत्रों के माध्यम से अंतिम चेतावनी देने उपरांत भी बकाया जमा नहीं कराने की दशा में परिषद द्वारा आवंटन निरस्त कर दुकान निकाय आधिपत्य में ले ली गई तथा उनकी पुन: नीलामी की कार्यवाही की जावेगी। इसी प्रकार नेहरू पार्क, संजय टाकीज, न्यू बस स्टेण्ड, कोतवाली चौराहा पुराने बस स्टेण्ड मछलीपुल चौराहा, लुनिया चौराहा, तहसील चौराहा तथा भोपाली फाटक स्थित काम्पलेक्सों की दुकानों के दुकान किरायेदारों पर रूपये 10000- रुपये से अधिक किराया बकाया है वे एक सप्ताह के अंदर समस्त बकाया जमा नहीं कराते है तो दुकानों में तालाबंदी की जावेगी तथा इन किरायेदारों के आवंटन निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जावेगी।

      इसी प्रकार शहर के बड़े-बड़े बकायादार जिन पर सम्पत्तिकर सहित समेकित कर शिक्षा उपकर जलकर की राशि अधिक बकाया है वे उक्त करों की बकाया राशि जमा नहीं कराते है तो उनके विरूद्ध म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 के प्रावधानों के अंतर्गत बिल या नोटिस सूचना जारी की जा रही है सूचना तामिल उपरांत समयावधि में बकाया की राशि जमा नहीं कराते है तो समाचार पत्रों तथा सार्वजनिक चौराहे स्थानीय डिस्क चैनल पर बकायादारों के नाम प्रकाशित किये जाकर उक्त प्रावधानों के अंतर्गत वैध नियमानुसार वसूली की कार्यवाही की जावेगी। जिसके लिये संबंधित व्यक्ति स्वयं उत्तरदायी होंगे।

      अत: निकाय के समस्त बकायादारों से अनुरोध है कि निकाय का बकाया जमा कराकर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें तथा होने वाली कार्यवाही से बचे।

3 ट्रक केरोसिन से चलते पकड़ाये, खाद्य, परिवहन और यातायात पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया

सीहोर 20 अक्टूबर (नि.सं.)। चुनाव के नजदीक आते ही हर प्रकार की प्रशासनिक कसावट भी शुरु हो गई है। इसी तारतम्य में आज जिला खाद्य अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी और यातायात पुलिस के संयुक्त अभियान में अनेक वाहनों की जांच हुई। कई वाहनों के चालान बने तथा 3 ट्रक ऐसे भी पकड़ाये जो केरोसिन से चल रहे थे। इन्हे मण्डी थाने में जप्त कर खड़ा करवा दिया गया है। यातायात पुलिस ने भी आज कई चालान बनाये।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक वायपास मार्ग सोया चौपाल के पास संयुक्त अभियान चलाया गया। यहाँ जिला खाद्य अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी तथा यातायात पुलिस प्रभारी की प्रभावी उपस्थिति में निकलने वाले वाहनों की जांच की गई। परिवहन विभाग ने 3 घंटे चली कार्यवाही में जहाँ 30 वाहनों के चालान बनाये तथा सख्त हिदायत दी। आज परिवहन विभाग से श्री सक्सेना उपस्थित थे। वहीं खाद्य विभाग ने करीब 25 से अधिक वाहनों की जांच की। जांच में पाया गया कि 3 ट्रक अवैध रुप से केरोसिन से चल रहे थे। इन ट्रकों की जप्ती बनाकर मण्डी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। यहाँ यातायात प्रभारी राकेश श्रीवास्तव अपने दल-बल के साथ उपस्थित थे। आज यातायात पुलिस ने भी मोबाइल से बात करते हुए वाहन चलाने वालों आदि को समझाईश दी तथा करीब 1950 रुपये के चालान काटे।

देशी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

      आष्टा 20 अक्टूबर (नि.सं.)। चुनाव की तिथि घोषित होते ही स्थानीय प्रशासन व पुलिस सक्रिय होकर संदिग्ध व असामाजिक तत्वों पर निगाह लगाये हुए हैं। आज सिध्दिकगंज सघन जांच एवं कड़ी निगरानी के तहत रामपुरा डेम मार्ग पर बड़ के पास संदिग्ध रुप से जा रहे वनखेड़ा जाव निवासी अर्जुन पुत्र पर्वत सिंह राणा जाति सेंधव को सिध्दिकगंज थाना प्रभारी चरण सिंह चौहान ने पकड़ा। इसकी तलाशी में उसके पास से एक देशी कट्टा 315 बोर का तथा 4 जिंदा कारतूस बरामद कर जप्त किये। तथा युवक को गिरफ्तार किया। उक्त जानकारी देते हुए एसडीओपी ओंकार सिंह कलेश ने बताया कि सिध्दिकगंज में राधेश्याम पुत्र नरबत निवासी जावर को एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं जावर में लखन मोंगिया, रमेश मोंगिया को 8 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आष्टा पुलिस ने भी आज कुछ फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

चुनाव में कांग्रेस किस मुंह से जायेगी-पूर्व सांसद सुशीलचन्द्र वर्मा

आष्टा 20 अक्टूबर (सुशील संचेती)।  म.प्र. में भाजपा 2003 में रिकार्ड बहुमत से सत्ता में पहुंची उसके बाद से आज तक कांग्रेस ने विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभाई अब वो चुनाव में मतदाताओं के पास किस मुंह से जायेगी उनके पास मतदाता के पास जाने का कोई मुद्दा नहीं है वहीं म.प्र. में शिवराज सिंह चौहान ने जब सत्ता सम्भाली तब उम्मीद थी कि ये यंगमैन प्रदेश के लिए बहुत कुछ करेगा।

      उन्होंने किया भी लेकिन बहुत कुछ वो भी नहीं कर पाये म.प्र. में उमा भारती को भाजशा का कोई बजूद नहीं है चुनाव में वो कोई प्रभाव भी नहीं छोड़ेगी आज के आई.ए.एस. बेलगाम हो गये है वे अपने आपको भगवान समझते है भ्रष्टाचार प्रदेश में बड़ा है ऐसी अनेको बात स्पष्ट वक्ता के रूप में जाने पहचाने जाने वाले तथा अपने सांसद के कार्यकाल में रिकार्ड एवं एतिहासिक कार्य कराने वाले भोपाल लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद सुशील चन्द्र वर्मा ने कल लम्बे समय बाद इनरव्हील क्लब के एक कार्यक्रम में पधारे । तब उन्होंने इस प्रतिनिधि से क्लब की अध्यक्ष श्रीमति पदमा अशोक कासलीवाल के निवास पर चर्चा के दौरान कहे। श्री वर्मा ने आज आष्टा के अनेको भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं को याद किया इस दौरान फुरसत से चर्चा का सिलसिला जारी रखते हुए कहा कि मैं अंग्रेजों के जमाने में नौकरी में लगा था मुझे 3500 रुपये वेतन मिलता था वो ही खर्च नहीं कर पाता था आज के आई.ए.एस. को 80 हजार का वेतन सब सुविधा मिलती है उसके बाद भी उन्हें वो कम पड़ता है।

      श्री वर्मा ने आज इस एतिहासिक मामले के कारणों का खुलासा किया जब उन्होंने सांसद पद से स्तीफा लोकसभा के स्पीकर को सौपा था उन्होंने कहा कि मेरी मांग भी की पूरे भोपाल को गैस पीड़ित घोषित किया जाये पार्टी ने नहीं सुनी सरकार ने नहीं सुनी तो क्षेत्र की उक्त मांग को लेकर मैंने स्तीफा दे दिया था जब यह बात लालकृष्ण आडवाणी को मालूम पडी तब उन्होंने उक्त कदम को लेकर नाराजी भी व्यक्त की बाद  में मैंने स्तीफा वापस भी ले लिया था बस तभी से आडवाणी नाराज थे और फिर बाद में मुझे टिकिट भी नहीं दिया। आज मेरे कार्यो को लेकर पूरा क्षेत्र मुझे याद करता है काम को आज भी याद किया जाता है लेकिन पार्टी ने मेरे साथ उस वक्त टिकिट ना देकर अच्छा नहीं किया और मेरे अनुभवों का फायदा नहीं उठाया। श्री वर्मा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अच्छा इंसान बताया आडवाणी एक चतुर राजनीतिज्ञ है। श्री वर्मा ने कहा आज व्यर्थ के खर्च का सरकार नहीं देखती है जब मैं कलेक्टर था तो सरकार गाडी से वल्लभ भवन नहीं जाते थे अगर मुख्य सचिव देख लेते तो परेशानी होती भी आज के आई.ए.एस. अन्य अधिकारियों के पास वाहनों की फौज रहती है यह खर्चे रोके जाने चाहिये मंहगाई बहुत बड़ गई है उन्होंने बताया कि 1965 में मैंने भोपाल में मेरा जो बंगला बनाया वो 65 हजार में बना था उस वक्त महिला मजदूर की मजदूरी 76 पैसे पुरुष मजदूर की मजदूरी 1 रुपया तथा अच्छे सिलावट की मजदूरी 5 रुपये रोज भी सीमेन्ट 7 रुपये बोरी लोहा 16-1700 कुंटल था आज राजनीति के स्तर में काफी गिरारवट आई है। कोई भी अधिकारी कर्मचारी नेता काम नहीं करना चाहता है उस वक्त अधिकारी कर्मचारी नेता कार्य के प्रति समर्पित रहते थे काम खोलते थे करते थे भाजपा पुन: म.प्र. में विजय होगी उन्होंने कहा कि 25 सितम्बर को भोपाल में जो कार्यकर्ताओं की रैली हुई रैली में कार्यकर्ता लाये नहीं गये थे आये थे यही पुन: सरकार बनने का कारण है जो भीड़ आई अगर वो सरकार से नाराज होते तो नहीं आते वे आज मतलब सरकार से नाराज नहीं है। श्री वर्मा ने चर्चा में अपनी पीड़ा व्यक्त की मुझे पुन: टिकिट नहीं दिया लेकिन उसके बाद पार्टी ने आज तक मुझे पूछा नहीं ना ही राज्यपाल बनाया इसका मुझे मलाल है और रहेगा।

      श्री वर्मा ने आज स्मरण करते हुए पूर्व विधायक नन्दकिशोर खत्री, रंजीत सिंह गुणवान दादा फू लचन्द्र राठौर, देवीसिंह परमार, ललित नागौरी, संतोष झंवर, नगीन जैन एडवोकेट, पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल, सुशील संचेती को आने के बाद याद किया।  नागोरी संचेती, जैन झंवर, गंगवाल आदि उनसे मिलने पहुचे और सांसद कार्यकाल के कई विषयों को याद किया श्री वर्मा के साथ उनके छोटे भाई डा. वर्मा इंदौर इनरव्हील क्लब 304 की मंडल अध्यक्ष श्रीमति श्याम वर्मा आदि भी उपस्थित थे।

चुनाव के लिये कंट्रोल रूम स्थापित

      सीहोर 20 अक्टूबर (नि.सं.)। विधानसभा निर्वाचन,2008 के लिए कलेक्ट्रेट स्थित समाधान केन्द्र में कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष मांक 07562 कोड और नं. 228410 है।

      अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भावना वालिम्बे द्वारा इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक कंट्रोल रूम के ओव्हर आल प्रभारी संयुक्त कलेक्टर विनोद कुमार पाठक रहेंगे जिनका मोबाइल नं. 94251-88947 है। कंट्रोल रूम का शिफ्ट कोऑर्डीनेटर खनिज अधिकारी अखिलेश चौरे को बनाया गया है जिनका मोबाइल नं. 98260-19905 है। कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा जिसमें ग्रुपवार अधिकारियों  कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। ग्रुप ए में जिला योजना कार्यालय और खनिज शाखा के अधिकारी शामिल है। सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री एन.के.श्रीवास्तव, सहायक वर्ग दो एम.एस.पेठारी और भृत्य आजाद ठाकुर, ग्रुप ए में शामिल किए गए हैं। ग्रुप बी में कृषि विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री आर.पी.सोनी और जिला कार्यालय के सहायक वर्ग तीन श्री बृजेश विश्वकर्मा और भृत्य जगन्नाथ सिंह शामिल हैं। ग्रुप सी में जिला कार्यालय के सहायक अधीक्षक सुरेश विजयवर्गीय और सहायक वर्ग दो  बी.डी.पारिख तथा खनिज शाखा के भृत्य प्रकाशचंद की डयूटी लगाई गई है।

शस्त्रधारी गिरफ्तार एवं अवैध शराब जप्त

      सीहोर 20 अक्टूबर (नि.सं.) बुदनी पुलिस ने ग्राम देवगांव निवासी निर्मल उर्फ लीपा आ. गजला, पांडाडोह निवासी रामस्वरूप आ. बाबूलाल, पीलीकरार निवासी मकबूल आ. रईश, सांगाखेड़ा, निवासी श्यामलाल आ. पूरनलाल एवं रेहटी पुलिस ने चकल्दी निवासी गोटू उर्फ मुजिउर्रहमान आ. रमजान खां को सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से छुरी लेकर घूमते पाये जाने पर गिरफ्तार का आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

      उधर जावर पुलिस ने काकरियाखेड़ी निवासी बजाय सिंह आ. रामसिंह, नाईपुरा जावर निवासी लखनलाल आ. नर्मदसिंह मोगिया, रमेश आ. गुलाबसिंह मोगिया, कोतवाली पुलिस ने ग्राम दिवड़िया निवासी दिनेश आ. रामप्रसाद,रेहटी पुलिस ने ग्राम नीलकछार निपवासी मोहनलाल आ. कमलसिंह, बुदनी पुलिस ने बुदनी निवासी ओमप्रकाश आ. मानसिंह, जमोनिया हाल-बुदनी निवासी मूलचन्द्र आ. चैनसिंह, जमोनिया निवासी धर्मचन्द्र आ. हीरालाल केवट शाहगंज पुलिस ने नीमटोन निवासी अशोक आ. बंशीलाल, सिद्धीकगंज पुलिस ने धरमपुरी निवासी गजराज आ. गट्टू लाल, दोराहा पुलिस ने करेवी निवासी जगदीश आ. गंगाराम, मुल्लानी हाल झरखेड़ा   निवासी उमेरसिंह आ. गंगाधर भदौरिया, मण्डी पुलिस ने मोगराराम आ. नन्नूलाल जाटव को अवैध रूप से 15 बोतल, 1 अद्दी, 42 पांव, 277 लीटर मदिरा सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं।

प्रकाशित पैनल पढ़कर भाजपा के कई दावेदार मायूस हो गये

आष्टा 20 अक्टूबर (सुशील संचेती) आष्टा से इस बार भाजपा चेहरा बदलेगी ऐसी खबरे आ रही थी लेकिन भाजपा विधायक जो पुन: दावेदार हे लेकिन पार्टी ने जो सर्वे कराया, रिपोर्ट मंगाइ, रायूमारी की उसमें विधायक के लिए इस बार अच्छी खबर नजर नहीं आई।

      यूं तो आष्टा से 5-6 दावेदार इस बार आष्टा से टिकिट पाने के लिए लगे हुए है इसमें रघुनाथसिंह मालवीय, रंजीतसिंह गुणवान, देवीप्रसाद परमार, भूपेन्द्र केसरी, विश्रामसिंह घनश्याम खत्री आदि नाम प्रमुख चर्चा में है लेकिन आज भोपाल से प्रकाशित एक दैनिक में जो पैनल विधानसभा क्षेत्रों की प्रकाशित हुई उसने दो को छोडकर शेष को परेशान कर रखा है पैनल पढ़कर कई दावेदार आज भी भोपाल जा धमके और अपने नेताओं से मिले है। जिन दो नाम की पैनल छपी है उसमें रघुनाथसिंह मालवीय एवं रंजीतसिंह गुणवान के नाम है दोनों ही दावेदारों के नाम पर प्रदेश ने विचार कर पैनल भेजी है वही अभी भी इन दोनों के समर्थक दावा कर रहे है कि टिकिट तो हमारा ही फायनल होगा। सूत्र बताते है 230 विधानसभा के उम्मीदवारों के बारे में 23-24 को दिल्ली में विचार होगा और 31 को केन्द्रीय चुनाव समिति में विचार के बाद सूची जारी होने की उम्मीद लग रही है भाजपा और कांग्रेस से प्रथम सूची उम्मीदवारों को दीवाली बाद ही घोषित होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही पार्टी उम्मीदवारी के दावेदारों को दीपावली में नाराज नहीं करना चाहेगी आज आष्टा की पैनल में दो नाम आने से दोनों के समर्थक अब चर्चाओं में लग गये है।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

डायल किया गया नम्बर अभी खराब है

      आष्टा 20 अक्टूबर (सुशील संचेती) जिस नम्बर को आप डायल कर रहे है यह डायल किया गया नम्बर अभी खराब है यह आवास पिछले कई दिनों से थाने फोन करने वाले की सुनाई दे रही है इसके पीछे जो कारण है वो यह की थाने में लगे टेलीफोन नम्बर 242021 पर 12 हजार  से अधिक की राशि बकाया होने के कारण काट दिया गया है थाने जैसे महत्वपूर्ण विभाग का टेलीफोन कई दिनों से कटा पडा है और आला अधिकारी इसके प्रति कतई गंभीर नहीं है क्षेत्र में रोजाना कहीं ना कहीं घटना दुर्घटना घटती है सूचना करता या मुखबिर थाने को कोई सूचना देना चाहे तो कैसे दे दूसरा चुनाव सिर पर है क्षेत्र में कई स्थानों से थाने को सम्पर्क में रहने की आवश्यकता है लेकिन बन्द टेलीफोन के कारण कैसे सम्पर्क में रह सकेंगे। थाने जैसे महत्वपूर्ण विभाग का नम्बर कई दिनों से भुगतान नहीं होने के कारण बंद होना विभाग की उदासीनता को दर्शाता है वही यह भी विचारणीय प्रश्‍न है कि इतने फोन कहां लगे कि बिल 12 हजार से अधिक के बिल आ गये।