Friday, August 29, 2008
थाने के अंदर से वायरलेस सेट चोरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस का एक वायरलेस सेट कल 27 अगस्त को चोरी चला गया है। इन्दौर-भोपाल राजमार्ग पर न्यू क्रिसेंट रिसोर्ट के पास ही एक अजाक थाना बनाया गया था यह थाना तो कुछ समय भी नहीं चल पाया लेकिन यहाँ पूरा ताम-झाम अवश्य लगा हुआ था।
इसी में एक वायरलेस सेट, वायर, बैटरी और एक पंखा भी लगा हुआ था। भवन 2006 से ही खाली पड़ा हुआ है जहाँ थाना नहीं लगता है। लेकिन इस दौरान भी भवन की सुरक्षा की दृष्टि से तथा सूचना तंत्र की सुरक्षा की दृष्टि से यहाँ रखे वायरलेस सेट को उठाकर वापस पुलिस नियंत्रण कक्ष में नहीं रखा गया था। जिसके चलते विगत लम्बे समय से यहाँ वायरलेस धूल खा रहा था।
इसका फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने यहाँ रखे वायरलेस सेट सहित उसके तार, उसके लिये लगी एक बैटरी और एक पंखा चोरी कर ले गया है। पुलिस को जब आज यह खबर मिली तो बेचारी हाथ मल रही है।
ज्ञातव्य है कि वायरलेस सेट की चोरी वर्तमान संदर्भ में एक महत्वपूर्ण घटना है। पुलिस के सूचना तंत्र में इस सेट की चोरी से निश्चित ही जहां सुराग हो गया है वहीं पुलिस की गुप्त सूचनाएं भी अब इस सेट से कहीं गलत लोगों के हाथ में पहुँच सकती है।
इतना ही नहीं चोरी गये सेट को खोलकर उसकी मशीनरी की नकल करते हुए इसकी डुप्लीकेट मशीन भी यदि बना ली गई तो पूरे भारत वर्ष की पुलिस के लिये सिरदर्द हो जायेगा। देखते हैं स्थानीय पुलिस इस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
टिकिट सूदखोरों को नहीं मिलेगा-अजीज कुरैशी
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री दीपचंद यादव ने किसान व देशहित में परमाणु फरार कितना आवश्यक है पर प्रकाश डाला और रामसेतु मुद्दे को लेकर कांग्रेस को बदनाम किया जा रहा है। हकीकत यह है कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने रामसेतु तोड़ने की अनुमति दी थी।
कोषाध्यक्ष सेठ संजय पालीवाल ने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता विजयश्री वरण तब कर सकता है जब वह सिर्फ प्रत्याशी का चेहरा नहीं कांग्रेस पार्टी का सिम्बल देखे। आज यदि हर कार्यकर्ता संकल्प लेकर पांच-पांच पोलिंग जिताने का संकल्प ले तो वह दिन दूर नहीं जब 25 वर्ष का काला इतिहास बदलने में संदेह नहीं।
कार्यक्रम को निर्यात निगम के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद पटेल, हैदरयार खान, प्रभु बड़ोदिया, कुमेर सिंह ठाकुर, हेमराज परमार, तुलसीराम परमार, मनोहर वर्मा, गजराज ठाकुर, राधेश्याम नागर, किसान अध्यक्ष, कमर खां मंसूरी शहर अध्यक्ष, दिलीप सिंह चन्द्रवंशी, सुमेर सिंह, बाबू जाट, लाड़ सिंह परमार ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
मुख्य अतिथि का स्वागत सेक्टर प्रभारी लखन पटेल भाऊखेड़ी, सतीश ताम्रकार, भेरु सिंह तमोलिया, परमानंद जायसवाल, सुरेन्द्र सोनी, सुनील चाण्डक, कमल सिंह ठाकुर, रमेश जाट, डॉ. शेर सिंह वर्मा, मेहरबान सिंह कटारिया, महेश बैरागी, बाबू नेता, कृष्णपाल ठाकुर, जमशेद बेग, महेन्द्र सिंह, नरबत सिंह नागर, हरिनारायण जांगड़ा, गीतम सिंह पटेल, प्रेम चौपड़ा, अमृतलाल विश्वकर्मा, गणेश राठौर, धबोटी सरपंच मोतीलाल, श्यामलाल वर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पुष्पहारों से किया।
कार्यक्रम का संचालन ब्लाक अध्यक्ष उषा सिंह चौहान ने तथा आभार अनीस कुरैशी ने किया। सभी कार्यकर्ताओं के लिये भोजन व्यवस्था भी रखी गई थी।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
पं. पृथ्वीबल्लभ दुबे जी का साल आ गया
उन्होंने बताया कि इस वर्ष गणेश जन्मोत्सव बुधवार को आ रहा है जिसके चलते सभी में खासा उत्साह है। इस कारण मंदिर पर उत्सव व मेले के दौरान अच्छी भीड़ आप श्रद्धालुओं की रहेगी। यह व्यवस्था आप सभी की है अत: आप लोग पूरा सहयोग प्रदान करें। नगर पालिका और प्रशासन अपना सहयोग प्रतिवर्ष अनुसार करेगा ही नगर पालिका से निवेदन है कि वे सड़क पर गड्डो को मुरम की जगह चूरी या डामर से भर दें। उन्होंने पं. व्यास द्वारा बिजली बिल न भरे जाने पर उत्सव के दौरान बिजली व्यवस्था पर चिन्ता जताई है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
सड़क हादसे में दो घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीए 1748 गत बुधवार की रात भोपाल से होशंगाबाद की तरफ जा रहा था तभी बुदनी थाना क्षेत्र में इसके चालक ने अनियंत्रित गति से वाहन चलाकर पलट दिया परिणाम स्वरुप इसमें सवार जगवीर सिंह घायल हो गया।
इधर मण्डी क्षेत्र में बाइक एमपी 37 बीए 1841 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बावड़िया जोड़ के समीप बाइक क्रमांक एमपी 37 बीए 3375 में टक्कर मार दी। परिणाम स्वरुप इस सवार राजेन्द्र घायल हो गया जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय सीहोर में भर्ती कराया गया है।
सटोरिये गिरफ्तार
सीहोर 28 अगस्त (नि.सं.)। दोराहा पुलिस ने स्थानीय दोराहा निवासी बाबु भाई उर्फ मोहम्मद इस्माईल, कल्लु उर्फ अनिल को अवैध रुप से सट्टा पर्ची लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 570 रुपये नगदी व सट्टा पर्ची जप्त कर धूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
सरस्वती शिशु मंदिरों को जमीन आवंटन से केवल संघ को लाभ
सीहोर 28 अगस्त (नि.प्र.)। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक महेन्द्र जोशी ने कहा कि केवल सरस्वती शिशु मंदिरों को जमीन देकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संघ परिवारों को ही लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। प्रदेश में हजारों पाठशालाऐं निजी क्षेत्र में चल रही है उनमें से किसी को भी जमीन नहीं दी।
स्कूल शिक्षा अध्ययन का केन्द्र होता है उसे राजनीति की पाठशाला नहीं माना जाये। शासन की नजर में यह भेदभाव क्यूं ?
श्री जोशी ने कांग्रेस सेवादल के विशेष चुनाव प्रशिक्षण शिविर में अपने सम्बोधन में कहा कि केवल सरस्वती शिशु मंदिरों को जमीन आवंटन की घोर निन्दा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यदि सत्ता में आई तो ऐसे पक्षपात पूर्ण निर्णयों को अमान्य कर देगी। भाजपा की सरकार केवल भाजपाईयों को ही लाभ पहुंचाने के काम में लगी है। प्रदेश के अन्य समुदायों को अनदेखा करना न्याय संगत नहीं है। ऐसी दोषपूर्ण नीति का कांग्रेस सख्त विरोधी करती है। संघीय परिवार को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शिवराज मीसा बंदियों को पेंशन देकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान पूर्व में कर चुके हैं। आपने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपाई सरकार केवल यह मानकर चल रही है कि मध्य प्रदेश में केवल आर.एस.एस. बजरंगी तथा विश्व हिन्दू परिषद के लोग ही निवास करते हैं, बाकी के लोग तिरस्कृत है। श्री जोशी ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में महत्वूपर्ण जानकारियां हासिल कर प्रत्येक विधानभा क्षेत्र में सेवादल के सिपाही कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिये कार्य करेंगे। चुनाव के दौरान हर बूथ पर वर्दीधारी सेवादल कार्यकर्ता नजर आयेगा। श्री जोशी का यहां जिला अध्यक्ष राकेश राय सहित अनेक पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
राग का त्याग करो वैराग्य पैदा हो जायेगा मधुबाला जी
उक्त उद्गार पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के आज प्रथम दिन महावीर भवन स्थानक में विराजित पूय साध्वी जी म.सा. श्री मधुबाला जी ने प्रवचन के माध्यम से कहे उन्होने कहा कि यह लोकोत्तर पर्व है इस पर्व में हमें ज्ञान, ध्यान, तप, संयम, त्याग आदि से आत्मा को सजाना है। आठ दिन शरीर को सजाना संवारना छोड़ो, महाराज श्री ने कहा कि जो काम हम वर्ष भर नहीं करते हैं, कर सकते हैं वो काम पर्यूषण पर्व के इन आठ दिनों में कर सकते हैं, उन्होने उदाहरण दिया कि चातुर्मास चार माह का होता है इसमें पर्यूषण पर्व आठ दिन के आते हैं, बरसात भी चार माह की होती है लेकिन केवल 8 दिन बरसात की झड़ी लग जाये तो वो पूरी पूर्ति चार माह की कर देती है। ठीक उसी प्रकार चातुर्मास के चार माह का कार्य इन आठ दिनों में श्रावक-श्राविकाएं कर सकते हैं। चातुर्मास का सार यही पर्यूषण पर्व के 8 दिन है।
इन आठ दिनों में धर्म करो यह धर्म करने का मौसम (पर्यूषण) है, जिस प्रकार गन्ने को, अंगूर को, केवल आप ऊपर से ही चाटोगे तो क्या उसका रंग और स्वाद आयेगा। इनका रस और स्वाद प्राप्त करने के लिये पूरी प्रक्रिया को करना पड़ता है, जब रस निकलता है और पीने पर वो स्वाद देता है ठीक उसी प्रकार पर्यूषण में भगवान की वाणी को शास्त्रों के अनुसार सुनने, पढ़ने और उसे समझकर जीवन में उतारने पर ही कल्याण होगा।
पर्यूषण के आठ दिन आठ कर्मो को क्षय करने के दिन
प्रवचन में पूय म.सा. श्री सुनीता जी ने कहा कि पूरे वर्ष का सार चातुर्मास है और चातुर्मास का सार पर्यूषण है। पर्यूषण पर्व यह संदेत देता है कि जो आपने वर्ष के 352 दिनों में जो पापकर्म किये उन पापों को-कर्मो को धोने के लिये यह 8 दिन आये हैं यह पर्यूषण के आठ दिन आठों कर्मो को क्षय करने के दिन हैं जो चार तीर्थ साधु-साध्वी, श्रावक-श्राविकाएं हैं उसमें से पीछे के दो तीर्थ श्रावक-श्राविका के लिये यह पर्व अधिक उपयोगी होते हैं। इन दिनों में जिनके में प्रभुवाणी श्रवण करने, धर्म करने, सामायिक प्रतिक्रमण आदि करने के भाव जागते हैं वे धन्यवाद के पात्र हैं। महाराज श्री ने कर्मो को रोग और धर्मशास्त्रों को इन रोगों की अचूक दवा बताया है। भगवान के बताये अनुसार धर्म करने से कर्मो का रोग मिटेगा इसलिये इन 8 दिनों में घरो में मत बैठो, उठो जागो और धर्म करों। ये पूर्व भीतर झांकने के लिये आये हैं। आज अनेकों श्रावक-श्राविकाओं ने आयंबिल, एकासने, बियासने, उपवास, दया आदि तपस्या के पचकान लिये। तेले की लड़ी में तेला करने वाले अभिषेक देशलहरा का सम्मान तेला कर रहे कैलाश चन्द्र गोखरु ने किया। आज से स्थानक में प्रात: प्रार्थना, शास्त्र वाचन, प्रवचन, कल्पसूत्र वाचन, प्रतिक्रमण आदि कार्यक्रम शुरु हुए किला मंदिर, गंज मंदिर, दादा बाड़ी में भी पर्यूषण पर्व पर विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
बीएमओ गुप्ता का प्रमोशन हुआ
श्री गुप्ता ने सीहोर में पदभार भी ग्रहण कर लिया है अभी उनके स्थान पर आष्टा में वीएमओ के पद पर किसी की पदस्थापना नहीं की है। जब तक कोई नहीं आता आष्टा वीएमओ का चार्ज भी श्री गुप्ता के पास ही रहेगा।
श्री गुप्ता को पदोन्नति मिलने पर डॉ हीरा दलोद्ररिया, डॉ.के.के. चतुर्वेदी, डॉ. जीडी सोनी, डॉ. एके. जैन, डॉ. अंसारी, डॉ. बड़गैय्या, डॉ.श्रीमति सोनी, श्रीमति माधवी राय, डॉ. श्रीमति अंजना सिंह, अतुल उपाध्याय, श्री महाजन, मलखन सिंह, राहत अली, राकेश बैरागी आदि ने बधाई दी है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
भाजपा विकास की बात नहीं बल्कि धर्म के बहलावें की बात करती है-बालकवि बैरागी
श्री बैरागी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अमरनाथ, मंहगाई, और परमाणु करार पर मुंह नहीं खोलते जबकि भाजपा प्रवक्ता दारू की बोतल हाथ में लेकर बोलते है। उन्होंने कहा कि 5 लाख 80 हजार ग्रामों में इस देश में हर ग्राम में कांग्रेस पार्टी का ही कार्यकर्ता मौजूद है। कांग्रेस की गौरवशाली परम्पराओं, तथा सेवादल के अनुशासन को बढ़े ही सहज ढंग से व्यक्त किया राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी, राजीव गांधी तथा सरदार बेअंत सिंह के बलिदान को कांग्रेस कि महान परम्परा और संस्कृति की देन बताया।
शिविर में पूर्व मंत्री राकेश चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अनाज समर्थन मूल्य बढ़ने से किसान खुशहाल हुआ है लेकिन प्रदेश में भाजपा शासनकाल में किसान, नकली खाद, बीज को लेकर परेशान है किसान विरोधी सरकार ने उन पर फायरिंग भी है ।
महज धार्मिक, उन्माद फैलाना ही भाजपा का मकसद है। सौ दिन में आम नागरिकों को बिजली देने का वायदा करने वाली पार्टी पांच सालों में भी बिजली नहीं दे पाई। सांसद, रघुनाथ मंदिर, जम्मू कश्मीर को बिजली विधानसभा पर हमला, वाजपेयी के कार्यकाल की ही देन है। इस शिविर से प्रशिक्षण प्राप्त कर सेवादल के अनुशासित सिपाही नई उर्जा से भकर नये विचारों तथा उत्साह व उमंग के साथ विधान सभा क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत बनाऐंगे।
श्री बैरागी और श्री चौधरी का प्रतीक चिन्ह, सेवादल साहित्य भेंट कर प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव तथा जिलाध्यक्ष राकेश राय ने स्वागत किया। प्रथम सत्र का संचालन मीडिया प्रभारी पत्रकार संतोष सिंह ने किया जबकि द्वितीय सत्र में जिला कांग्रेस प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव ने संचालन किया, आभार प्रदर्शन जिला कांग्रेस सेवादल की महिला संगठक जागृति ठाकुर ने किया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
....चोरी का माल बरामद करने भोपाल पुलिस आई
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
सुश्री उमा भारती का नगर आगमन पर स्वागत किया
सीहोर 28 अगस्त (नि.सं.) भारतीय जन शक्ति के नगर अध्यक्ष पार्षद कमलेश राठौर ने बताया कि आज भारतीय जन शक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती के नगर आगमन पर जिला महामंत्री श्याम चौरसिया एवं नपगर अध्यक्ष पार्षद कमलेश कुशवाह, बंटी शिकरवार, हेमंत राठौर के नेतृत्व में सीहोर बायपासपर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से दिनेश पुष्पद, राधेश्याम बड़वाया, कमलेश कुशवाह, बंटी शिकरवार, हेमंत राठौर, आशीष पचौरी, कपिल भारती आदि लोगों ने बायपास पर सुश्री का स्वागत किया एवं उमा भारती जी सीहोर नगर में स्व. श्री बाबू सिंह वर्मा के निवास पर गई एवं उनके परिवार से चर्चा की एवं लोकेन्द्र सिंह मेवाड़ा के निवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट की जन शक्ति के विस्तार के बारे में चर्चा की।
कार-स्कार्पियों भिंड़त में पांच लोग घायल
सीहोर 28 अगस्त (नि.प्र.) बायपास मार्ग पर सैकड़ाखेडी एवं क्रिसेन्ट के मध्य आज दोपहर को कार-स्कार्पियों भिंडत मं पांच लोग घायल हो गये। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के लिये रिफर कर दिया गया हैं। उधर आष्टा थाना क्षेत्र में आयसर एवं टाटा ट्रक की भिंडत में एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने दोनों ही मामले दर्ज कर लिये है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कार क्रमांक एम.पी-बीए-2380 में सवार होकर होशंगाबाद निवासी संजीवदास, विधिदास, सविता दास, राजकुमार एवं बायपास राजमार्ग पर सैकड़ाखेड़ी व क्रिसेन्ट के मध्य आज दोपहर को 12 बजे पहुंची तभी इंदौर तरफ से आ रही स्कार्पियों वाहन क्रमांक एम.पी. 09 सी.सी. 786 से आमने-सामने भिंडत हो गई। परिणामस्वरूप कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें जिला चिकित्सालय सीहोर से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के लिये रिफर कर दिया हैं।
उधर आष्टा थाना क्षेत्र में राजमार्ग स्थित अमलाहा के समीप बीती रात आयशर वाहन क्रमांक एम.पी. 09 जीई 2898 एवं ट्रक क्रमांक एम.पी. जीई 0812 में आमने-सामने भिंडत हो गई। परिणाम स्वरूप आयशर वाहन में सवार 24 वर्षीय सुरेन्द्र निवासी हरसवाड़ा खण्डवा हाल देवास घायल हो गया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
कार-स्कार्पियों भिंड़त में पांच लोग घायल
प्राप्त जानकारी अनुसार कार क्रमांक एम.पी-बीए-2380 में सवार होकर होशंगाबाद निवासी संजीवदास, विधिदास, सविता दास, राजकुमार एवं बायपास राजमार्ग पर सैकड़ाखेड़ी व क्रिसेन्ट के मध्य आज दोपहर को 12 बजे पहुंची तभी इंदौर तरफ से आ रही स्कार्पियों वाहन क्रमांक एम.पी. 09 सी.सी. 786 से आमने-सामने भिंडत हो गई। परिणामस्वरूप कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें जिला चिकित्सालय सीहोर से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के लिये रिफर कर दिया हैं।
उधर आष्टा थाना क्षेत्र में राजमार्ग स्थित अमलाहा के समीप बीती रात आयशर वाहन क्रमांक एम.पी. 09 जीई 2898 एवं ट्रक क्रमांक एम.पी. जीई 0812 में आमने-सामने भिंडत हो गई। परिणाम स्वरूप आयशर वाहन में सवार 24 वर्षीय सुरेन्द्र निवासी हरसवाड़ा खण्डवा हाल देवास घायल हो गया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।