Saturday, August 2, 2008

कलेक्टर से दोनो पक्षों की चर्चा के बाद आष्टा में तनाव के बादल छंटे

आष्टा 1 अगस्त (नि.सं.)। कृषि उपज मण्डी के अधिपत्य व स्वामित्व की भूमि पर अतिक्रमण कर एक धर्मस्थल के निर्माण को लेकर कुछ दिनों से आष्टा का वातावरण में तनाव की धुंध छा गई थी। लेकिन आज जिलाधीश डी.पी. आहूजा ने आष्टा पहुँचकर दोनो पक्षों से तहसील एवं विश्राम गृह पर चर्चा की और जिस सौहाद्र पूर्ण वातावरण में अलग-अलग अपनी बात जिलाधीश के सामने रखकर जिलाधीश को आश्वस्त किया की हम सभी नगर के सौहाद्रपूर्ण वातावरण को किसी भी कीमत पर दूषित नहीं होने देंगे।
जिलाधीश ने दोनो की बातें सुनी तथा समस्या के हल का आश्वासन दिया। कल हिन्दु समाज के नागरिकों को जब वह तहसील पहुँचे थे तब बताया गया था कि जिलाधीश सुबह 11 बजे आष्टा आकर चर्चा करेंगे आज निश्चित समय पर तहसील कार्यालय कलेक्टर सीहोर के पहुँचने के बाद हिन्दु समाज का प्रतिनिधि मण्डल जिसमें ललित नागौरी, विधायक रघुनाथ मालवीय, राजमल धारवां, अनोखीलाल खण्डेलवाल, सुधीर पाठक, महेन्द्र भूतिया, संतोष झंवर, धर्म सिंह आर्य, मुकेश बड़जात्या, भूपेन्द्र राणा, नवनीत संचेती आदि कलेक्टर सीहोर से मिले एवं जिस कारण से नगर में जो स्थिति बनी उसको लेकर अपनी बात कलेक्टर के सामने रखी। इसके बाद कलेक्टर श्री आहूजा ने विश्राम गृह पहुँचकर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मण्डल भैया मियां, अजीज अंसारी, नोशे भाई, भुरु खां, जाहिद गुड्डु, पप्पु भाई पदमसी, रऊफ लाला, हबीब बेग से मिले उक्त प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्टर के सामने अपनी बात रखकर, सूत्र बताते हैं कि प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्टर के सामने स्वीकार किया की गलती हो गई है, तथा शीघ्र भोपाल या देवबल से फतवा आते ही उक्त निर्माण को हटा लेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहाँ पर एक सदस्य ने कलेक्टर के सामने जब कुछ अलग हटकर बात की तो उन्हे सभी सदस्यों के बीच कलेक्टर की फटकार का सामना करना पड़ा। आज नगर में जो वातावरण बन गया था उसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सजग नजर आया वहीं सुरक्षा के प्रबंध किये। कल रात्री में भी विशेष बल पुलिस का आष्टा में था। कलेक्टर के साथ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भी आष्टा पहुँचे थे। समस्या की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर सीहोर ने आज दोनो समाज के प्रतिनिधि मण्डलों को उनकी बात रखने एवं सुनने के लिये भरपूर समय दिया एवं उनकी बातों को गंभीरता से सुना। कन्नौद रोड पर मण्डी की जमीन पर बनी मजार पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात किया गया है। दोनो पक्षों की बात के बाद दोपहर के बाद नगर में दो सकारात्मक संदेश आया उसके बाद तनाव के पूरे बादल साफ हो गये। और सबकुछ सामान्य सा नजर आया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

चोरों का गैस गोडाउन पर धाबा

सीहोर 1 अगस्त (नि.सं.)। यहाँ तत्पर गैस एजेंसी के मगसपुर ग्राम स्थित गोडाउन में चोराें के लम्बी सेंध लगाने की जानकारी मिली है। चोरों ने कोई सामान नहीं बल्कि यहाँ गोडाउन की जाली तोड़कर सीधे-सीधे गैस की टंकियाँ ही चोरी कर ली है। टंकी भी 1-2 नहीं बल्कि सीधे 59 टंकियाँ एक ही रात में चोर ले उडे हैं। जिससे पुलिस की नींद उड़ गई है और घबराहट में पुलिस कह रही है कि ऐसा तो हो नहीं सकता।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनो तत्पर गैस एजेंसी सीहोर के मगसपुर ढेकिया स्थित गैस गोडाउन से रात्री को पानी गिरते समय का लाभ उठाते हुए और चौकीदार के सोने की स्थिति में चोरों ने उपरोक्त चोरी की। यहाँ गोडाउन की दीवार पर लगी जाली उन्होने तोड़ दी और अंदर घुसकर करीब 59 गैस सिलेण्डर चोरी कर ले गये।

हालांकि चोरों ने एक विशेष बात यहाँ यह की कि बजाय भरे सिलेण्डरों पर हाथ मारने के उन्होने खाली सिलेण्डर करीब 52 उठाये और शेष भरे सिलेण्डर वह ले गये। गैस एजेंसी के मैनेजर मुश्ताक बेग ने चोरी गये सिलेण्डर की लिखित रिपोर्ट मंडी थाना पुलिस को दी थी परंतु पुलिस सिलेण्डर चोरी जाना मान ही नहीं रही थी। पुलिस का मानना था कि इतनी बड़ी चोरी आखिर कैसे हो सकती है ? बमुश्किल 48 घंटे बीत जाने के बाद जांच के पश्चात पुलिस ने मामला दर्ज किया है।



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।