Friday, June 6, 2008

पालिका में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की कानाफूसी कर रहे पार्षद...

सीहोर 5 जून (नि.सं.)। नगर पालिका के कुछ पार्षदों के बीच इन दिनो कानाफूसी चल रही है कि किसी तरह अविश्वास प्रस्ताव लाया जाये। इसकी गणित कहाँ से चल पड़ी है ? कौन चला रहा है ? या सिर्फ बात उड़ाई जा रही है ताकि दबाव बनाकर अपना काम निकाला जा सके और पानी का भुगतान कराया जा सके यह तो स्पष्ट नहीं कहा जा सकता लेकिन अविश्वास की कानाफू सी में उन 13 भाजपाई पार्षदों को भी जोड़ा जा रहा है जो पिछले दिनों उनकी भाजपा संगठन से नाराज हो गये थे। अविश्वास प्रस्ताव की बात कांग्रेस-भाजपाई मिलकर कैसे कर सकते हैं हालांकि यह एक यक्ष प्रश् है लेकिन फिर कुछ पार्षदों ने यह अफवाह फैलाने का कार्य जारी रखा हुआ है। देखते हैं इनकी यह बात कब तक सच होती है।
नगर पालिका में इन दिनों कुछ पार्षदों के बीच घमासान मचा हुआ है। उनका कहना है कि हमारे वार्ड में कम रुपयों का काम हुआ है दूसरों के यहाँ यादा रुपये दे दिये गये हैं। यूँ लिख-पढ़त में काम एक सा होता है लेकिन यदि दूसरे वार्ड में उसी काम का भुगतान यादा रुपये का बन जाता है तो फिर उस भुगतान पर सभी की हाय लगना शुरु हो जाती है ? ऐसा क्यों होता है इस समझाने की आवश्यकता नहीं है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में अध्यक्षीय परिषद के पार्षदों ने जहाँ अध्यक्ष जी से नाराजगी दिखाई वहीं पिछले दिनों भाजपा के 13 पार्षदों ने भी काम नहीं हो पाने को लेकर खुद के संगठन से नाराजगी जाहिर कर दी थी।
हालांकि 13 और 5 हजार 18 होते हैं जो कुल 35 पार्षदों के आधे से यादा हैं लेकिन यह आंकड़ा किसी अविश्वास प्रस्ताव के लिये पर्याप्त नहीं बैठ सकता। और फिर यह भी नहीं जा सकता कि आखिर अविश्वास प्रस्ताव की यह बात किन पार्षदों के लिये बताई जा रही है।
कुल मिलाकर इन दिनों नगर पालिका के कुछ ऐसे पार्षद हैं जो स्पष्ट रुप से यह कह रहे हैं कि अविश्वास प्रस्ताव की तैयारियाँ जोरदार ढंग से चल रही है और इसके लिये दोनो ही प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की गुपचुप मोहर लग चुकी है। इस तरह की बात करने वाले पार्षदों का कहना है कि बस कुछ ही दिनों खेल पूरा हो जायेगा और लोग स्तब्ध रह जायेंगे की यह क्या हुआ !
हालांकि एक विचारणीय प्रश् यह है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी और राकेश राय के संबंध अच्छे हैं तो फिर सीहोर के वो कौन-से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है जो पचौरी को नाराज करने की हिमातकत करते हुए पार्षदों को इस तरह के काम करने के लिये प्रेरित कर रहे हैं जबकि हाल ही में राकेश राय को कांग्रेस में सार्वजनिक मंच से शामिल कर लिया गया है। रही बात भाजपा की तो वो ऐसे मामले में निश्चित ही प्रसन्न रहेगी लेकिन आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए ही भाजपा भी निर्णय लेगी। देखते हैं बारम्बार कुछेक पार्षदों द्वारा अविश्वास की बात उड़ाने के पीछे का मकसद क्या है ? क्यों वह ऐसी बात उड़ा रहे हैं ? क्या उनका कोई भुगतान अटका पड़ा है जो अध्यक्ष पर दबाव डालकर निकलवाना चाहते हैं ? या फिर कोई बात है अथवा वाकई में ऐसा कोई घटनाक्रम भाजपा पार्षदों के समर्थन से चल रहा है यह तो समय ही बतायेगा।

पुलिस कप्तान कुर्लीखुर्द पहुँचे

आष्टा 5 जून (नि.सं.)। लगभग 13 दिन पहले सिध्दिकगंज थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम कुलीखुर्द में एक 14 वर्ष के बालक को अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। उक्त बालक घटना के एक दिन पूर्व घर से लापता था। घटना के 13 दिन बाद आज जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, एसडीओपी मनु व्यास, सिध्दिकगंज थाना प्रभारी एस.एन.पाण्डे के साथ घटना ग्राम पहुँचे। वहाँ पर उन्होने घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक बालक के परिजनों से भी चर्चा की तथा अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को आरोपियों तक पहुँचने के लिये तथा उक्त अंधी हत्या का पर्दाफाश करने के संबंध में विशेष दिशा निर्देश एवं कुछ प्रमुख बिन्दुओं पर जांच करने के निर्देश दिये। देखना है कि उक्त बालक के हत्यारे पुलिस के हत्थे कब तक चढ़ते हैं।

विभिन्न सड़क हादसों में 1 मृत 15 घायल

सीहोर 5 जून (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षैत्रों में अलग-अलग सड़क हादसों में जहां एक युवक की मौत हो गई वही अन्य 15 लोग घायल हो गये । पुलिस ने सभी मामले कायम कर लिये है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम सीहोर, इछावर मार्ग पर डाक पुलिया के समीप जमोनिया हटेसिंह से सीहोर आ रहे सुरेश कुमार, मनीष वर्मा, एवं कृपाल की बाइक में अज्ञात बाइक चालक ने सामने से टक्कर मार दी परिणाम स्वरूप 30 वर्षीय मनीष वर्मा की मौत हो गई तथा सुरेश कुमार व कृपाल घायल हो गये जिन्हें जिला चिकित्सालय सीहोर में उपचार हेतू भर्ती कराया गया है ।
इसी प्रकार आज सुबह न्यू मार्केट होटल के समीप वायपास मार्ग पर स्कार्पियों क्रमांक एमपी-15-ए-4819 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इंडिका क्रमांक एमपी-04-टी-9319 में टक्कर मार दी । परिणामस्वरूप इंडिका में सवार भोपाल निवासी सूरज, राजेन्द्र, जोहर, सतीश घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के लिये रेफर कर दिया गया ।
इसी प्रकार राजमार्ग स्थित लालाखेड़ी के समीप आष्टा तरफ से आ रही मारूती क्रमांक जीजे-6के-3638 के चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये खड़े ट्राला से टकरा दिया परिणाम स्वरूप मारूती चालक सुनील पटेल व उसमें सवार सुरेश सिंह, जयराम घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतू सीहोर अस्प. में दाखिल कराया गया है ।
इधर दोराहा क्षैत्र में चरनाल रोड स्थित बमूलिया के समीप पड़ियाला तरफ से बाइक क्रमांक एमपी-37-बीए-4921 पर आ रहे चन्दर व भगवत सिंह की बाइक में विपरित दिशा से आ रहे बाइक क्रमांक एमपी-04-एनटी-1810 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये टक्कर मारकर घायल कर दिया चन्दर व भगवत सिंह को एल.बी.एस. अस्प. भोपाल में इलाज हेतू भर्ती कराया गया है ।
उधर नसरूल्लागंज क्षैत्र में इन्दौर रोड नस.गंज. क समीप अपनी दुकान के सामने पैदल धूम रहे 50 वर्षीय कल्लूराम को मारूती क्रमांक एमपी-09-जी-045 के चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया घायल कल्लूराम को उपचार हेतू भोपाल रेफर किया गया है।
इधर आष्टा थाना क्षैत्र में इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर अमलाहा फार्म के समीप इन्दौर तरफ से आ रही इंडिका क्रमांक एमपी-09-एचई-9075 के चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर रोड किनारे पेड़ से टकरा दी। परिणाम स्वरूप इंडिका में सवार इन्दौर निवासी रमेश व कृष्ण कुमार वर्मा घायल हो गये । इधर कोतवाली थाना क्षैत्र में आज सुबह मधुवन डाबे के समीप महेन्द्र टै्रक्टर लाल रंग के चालक ने मंत्री पेट्रोल पम्प से पेट्रोल भरवाकर आ रहे याम्हा क्रमांक एमपी-04-जेड-7796 में टक्कर मार दी परिणाम स्वरूप महोड़िया मण्डी निवासी देवीसिंह घायल हो गया । जिसे उपचार हेतू सीहोर अस्प. में भर्ती कराया गया ।

तीन की अकाल मौत

सीहोर 5 जून (नि.सं.)। जिले के रेहटी, नस.गंज. एवं इछावर थाना क्षैत्र में दो युवक सहित तीन लोगों की अकाल मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रेहटी क्षैत्र के आवास कालोनी निवासी 50 वर्षीय रामनाथ आ. मूलचन्द्र धोसी को बिजली का करंट लगने से तथा नसरूल्लागंज क्षैत्र के ग्राम पाचौर हाल-नसरूल्लागंज निवासी 19 वर्षीय मोनू उर्फ भूपेन्द्र आ. स्व. कैलाश विश्वकर्मा की फांसी लगाने से तथा इछावर थाना क्षैत्र के ग्राम गऊखेड़ी निवासी 35 वर्षीय मांगीलाल आ. रेवाराम अजा. की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई ।

दो चंदन के पेड़ काटे, शंका में दो के नाम लिखाये

आष्टा 5 जून (नि.प्र.)। 3-4 जून की रात्रि में आष्टा थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम दोनीया के कृषक रमेश खाती आ. खुशीलाल खाती के खेत पर दो चन्दन के पेड़ काट कर ले जाने की रिपोर्ट की है । रमेश खाती ने इस संबंध में संदेह में खोयरा ग्राम के रहने वाले खलील मेवाती एवं सिद्धूलाल बलाई के नाम लिखाये है पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है ।

शासकीय विद्यालय में प्राचार्य आयेगें

आष्टा 5 जून (नि.प्र.)। वर्षो से शासकीय महाविद्यालय आष्टा में प्राचार्य का पद रिक्त था महाविद्यालय इतने समय से प्रभारी के भरोसे चल रहा था । उच्च शिक्षा विभाग भोपाल ने अब आष्टा शा. महाविद्यालय में प्राचार्य के रूप में कपूरमल जैन को भेजा है । श्री जैन शीध्र ही आष्टा पहुंचकर अपना पद भार ग्रहण करेंगे।

दलितो ने मंत्री गोपाल भार्गव के पुतले पर जूते की माला पहनाकर पुतला जलाया

सीहोर 5 जून (नि.सं.)। म.प्र. कांग्रेस कमेटी अनु.जाति विभाग के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य भोपाल होशंगाबाद संभाग प्रभारी नरेन्द्र खंगराले द्वारा स्थानीय कोतवाली चौराहा पर म.प्र. पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जसपाल अरोरा एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार ब्लाक अध्यक्ष श्रीमति उत्तराधीमान के नेतृत्व में दलित विरोधी मंत्री गोपाल भार्गव को जूते चप्पल की माला पहनाकर उनका पुतला दहन किया गया तथा गोपाल भार्गव सहित भ्रष्टाचार में लिप्त भाजपा सरकार को बरखास करने के संबंध में राज्यपाल के नाम प्रेषित ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमति भावना बालिम्बे को सौपा गया ज्ञापन का वाचन शंकर खरे जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय अनु.जाति युवा जन समाज द्वारा किया गया ।
ज्ञात है कि पूरे मध्यप्रदेश में गोपाल भार्गव द्वारा अ.जा., अ.ज.जा. एवं पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक समाज को यह कहकर की पिछडा वर्ग समाज भीख मांग कर आरक्षण मांगता है इन भीखारियाें की ओकात क्या है यह कहकर गोपाल भार्गव मंत्री द्वारा खुले मंच से पिछड़े वर्ग जातियों के प्रति अपमानित जनक शब्दों का उपयोग कर भारतीय संविधान का अपमान किया है । इसी कारण दलित पिछड़ी जातियों द्वारा उनके पुतले जलाये जा रहे है । तथा इस्तीफे की मांग की जा रही है । उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमलेश कटारे राजेश आजाद, जिलाध्यक्ष अनु.जा. कांग्रेस कमेटी सीहोर, महेन्द्र सिंह अरोरा, दिनेश भैरवे, पवन राठौर, पार्षदगण, रामदयाल परमार, मुकेश ठाकूर, प्रदीप प्रगति, बृज मेवाड़ा, सुरेन्द्र राठौर, मदन जाटव, नन्नू लाल कोली, राजू बोयत, मृदुल तोमर, राजकुमार कसौटिया, शंकर यादव, किशन यादव, अजय राजपूत, सतीश, निर्मिला ठाकूर, लीला लोधी, राजेश शाक्य, अजय कचनेरिया, नारायण शू मेकर, हेमंत जिगने, भौला सोनकर, विनोद जाटव, विक्रम महोबिया, अवल कुमार उौनिया एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

450 हितग्राही जननी सुरक्षा योजना की राशि पाने के लिए भटक रही

आष्टा 5 जून (नि.प्र.)। जननी सुरक्षा योजना की महिला हितग्राही इन दिनों सिविल अस्पताल आष्टा के चक्कर लगा-लगा कर परेशान है इस योजना के अन्तर्गत जो राशि प्रसव वाली महिलाओं को एवं उन्हें लाने वालो को दी जाती है उक्त राशि के नही आनें से यह स्थिति बनी है । आष्टा सिविल अस्पताल में उक्त योजना की राशि नही आने से 2 मई के बाद से आज तक हितग्राही महिलाओं को राशि का वितरण नही हुआ है । लगभग 450 हितग्राहीयों को उक्त राशि वितरित होना है । 9 लाख रुपये आने का इंतजार है । अब अस्पताल में एक स्थान पर सूचना लिख दी गई है । कि उक्त योजना की राशि जिला चिकित्सालय से नही आने के कारण भुगतान नही हो रहा है । कृपया आवेदन पत्र जमाकर दे एवं प्राप्ती ले लेवें राशि आने पर दी जायेगी । इस संबंध में बी एम. ओ. रामचन्द्र गुप्ता का कहना है कि जिला चिकित्सालय से राशि आते है । जननी सुरक्षा योजना की हितग्राहीयों को राशि का वितरण शुरू कर दिया जायेगा ।

भाजपा मंहगाई के विरोध की नोटंकी बंद करें - भाजश

सीहोर 5 जून (नि.सं.)। भारतीय जनशक्ति के नगराध्यक्ष एवं पार्षद कमलेश कटारे ने एक बयान जारी कर कहा कि केन्द्र में बैठी यूपीए सरकार ने तो आम आदमी की कमर ही तोड़ी मंहगाई से, वैसे ही आम आदमी परेशान है ।
पेट्रोल, डीजल एवं गैस टंकी की बढ़ती कीमत में प्रदेश सरकार का भी योगदान है जबकि प्रदेश भाजपा सरकार मंहगाई के नाम पर केन्द्र सरकार को कोस रही और चौराहा चौराहा पर नोटंकी कर रही है, जबकि मध्यप्रदेश सरकार के प्रवेश कर अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है, दिल्ली, केरल, गोवा, महाराष्ट्र, में पेट्रोल, डीजल एवं गैस टंकी पर प्रवेश कर कम है मध्यप्रदेश सरकार जनता को गुमराह कर प्रदेश को बंद करने की नौटंकी कर रही है।
मध्यप्रदेश सरकार को मंहगाई की इतनी चिन्ता है तो वह मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 27.1 प्रतिशत कर को समाप्त क्यों नही करती है और यह मंहगाई के नाम पर, भ्रष्टाचार के नाम पर केन्द्र की यूपीए सरकार के खिलाफ आए दिन चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर नोटंकी कर रही है । म.प्र. सरकार के लगभग 13 मंत्री भ्रष्ट्राचार के आरोपों से घिरे हुए है स्वयं मुख्यमंत्री एवं उनकी धर्मपत्नि भी भ्रष्टाचार में लिप्त है, इसके बाद भी मध्यप्रदेश सरकार दूसरे लोगों पर आरोप लगा रही है, जबकि अपने गिरेबान में झांकने का काम भाजपा सरकार एवं उसके मंत्रीगण नही कर रहे है ।

अंतराष्ट्रीय कब्बाल चांद कादरी सीहोर आयेंगे

सीहोर 5 जून (नि.सं.)। अपने जमाने के मशहूर हस्ती रहे बाबा करीम शाह की पाक मजार पर इस वर्ष दो दिवसीय उर्स आगामी 14 व 15 जून 08 को होगा । इस बार अर्न्तराष्ट्रीय कब्बाल चांद कादरी अपना कलाम पेश करेंगे ।
सालाना जलसे के रूप में उर्स के पहले दिन 14 जून शाम 6 बजे गंगा आश्रम स्थित अरोरा पेट्रोल पम्प से चादर लेकर बाबा की दरगाह पर जाया जाएगा । इसी रोज रात में मिलाद शरीफ दरगाह स्थल पर होगा ।
उर्स का दूसरा दिन 15 जून,08 को चांद कादरी दिल्ली वाले अपनी कब्बाली की प्रस्तुती देंगे । इसी दिन स्थानीय कब्बाल कासम झंकार बाबा की सरपरस्ती मेें अपना कलाम प्रस्तुत करेंगे । उर्स कमेटी अध्यक्ष अतीक मियां ने बताया कि उर्स के दूसरे दिन विभिन्न स्तरों पर जनता की सेवा करने वाले खिजमत गुजारों का सम्मान किया जाएगा । सम्मानित किए जाने वालो में म.प्र. पंचायती राज्य संगठन के प्रदेशाध्यक्ष जसपाल अरोरा, अम्बर नारंग, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष सतीष राठौर, जिला वक्फ वोर्ड के अध्यक्ष मोहसीन बेग व जिला पंचायत सदस्य जफरलाला, पार्षद हफीज चौधरी, इरफान बेल्डर, मिन्दी अरोरा व अशफाक खान व कई अन्य समाज सेवियों का सम्मान किया जाएगा ।

हनुमान मानस मण्डल को 10 हजार का पुरूस्कार

सीहोर 5 जून (नि.सं.)। विगत 1 जून को युवा जागृति मण्डल रामगंज द्वारा सीहोर में भव्य मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन रात्रि 9 बजे से किया गया । जिसमें विभिन्न मानस गान मण्डलियां शामिल हुई । जिसके अर्न्तगत जय हनुमान मानस मंडल टगर मोहल्ला गंज सीहोर ने प्रथम पुरूस्कार दस हजार एक रुपये का प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त युवा जागृति मण्डल की और एक हजार एक रुपये सधन्यवाद प्राप्त हुये । मण्डल के सदस्यों में प्रमुख रूप से नेतराम राठौर, उदयसिंह, मांगीलाल दादा, अटल यादव, रवि सोनी, लखन राठौर, रोहित राठौर, नितेश राठौर, शामिल थे ।

स्व. विमल पचौरी स्मृति समारोह आज

सीहोर 5 जून (नि.सं.)। परम्परागत वर्ष अनुसार इस वर्ष भी साहित्यकार विमल पचौरी की याद में 6 जून को स्मृति समारोह का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर साहित्यकार मुकेश चर्तुवेदी समीर तथा पत्रकार सुनील शर्मा को पुरूस्कृत किया जावेगा । इस आशय की जानकारी देते हुए स्व. विमल पचौरी साहित्य संस्था अध्यक्ष बसंत दासवानी ने बताया कि ब्ल्यू वर्ड स्कूल में 6जून की रात्रि 8 बजे आयोजित समारोह में सागर में साहित्यकार पं. मुकेश चर्तुवेदी का पुरस्कृत किया जावेगा । मूलत: उर्दू भाषा के रचनाकार मुकेश चर्तुवेदी का हिन्दी पर भी समानाधिकार है । उर्दू साहित्य जगत में शेख समीर सागरी के नाम से सशक्त पहचान स्थापित कर चुके समीर अपनी विशिष्ठ कला के कारण प्रसिद्ध है । इस अवसर पर शहर के प्रतिभा सम्पन्न पत्रकार सुनील शर्मा को भी पुरूस्कृत किया जावेगा । मण्डी निवासी सुनील शर्मा ने विभिन्न विषयों पर अपनी विशिष्ट लेखनी के कारण जिले में अपनी अलग पहचान स्थापित कर चुके है । आयोजन समिति अध्यक्ष बसंत दासवानी ने बताया कि इस अवसर पर काव्य पाठ का आयोजन किया जायेगा । श्री दासवानी सहित निर्मल पचौरी ने सभी से समारोह में शामिल होने की अपील की है ।

सिद्ध हनुमान मंदिर पर आकर्षक शिखर बनेगा

सीहोर 5 जून (नि.सं.)। मंगलवार श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, नमक चौराहा पर, मंदिर समिति की एक आवश्यक बैठक समिति अध्यक्ष हरीश चन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई । समिति के प्रवक्ता प्रहलाद दास शर्मा पिंकी ने जानकारी दी कि उक्त बैठक में लिये गये निर्णयानुसार मंदिर के ऊपर शीध्र ही 71 फिट ऊंचे शिखर का निर्माण कार्य किया जावेगा, साथ ही शेष बचे कार्यो को पूर्ण कर मंदिर के स्वरूप को आलोकित छटा से सुसज्‍िजत किया जावेगा ।
निर्माण कार्य के लिए एक समिति का भी गठन किया गया जिसमें हरीश चन्द्र अग्रवाल, दिलीप राठौर, राजकुमार ताम्रकार, नंदलाल राठौर, निलेश जैपुरिया, मोहित अग्रवाल, गोविन्द ताम्रकार, एवं आशीष पचौरी लिये गये। अभी तक हुए निर्माण कार्य तथा वाटर कूलर संबंधित जानकारियां मंदिर व्यवस्थापक राजकुमार ताम्रकार द्वारा दी गई। समिति द्वारा सीहोर के लोकप्रिय विधायक रमेश सक्सेना एवं हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष सतीश राठौर द्वारा की गई घोषणा के लिए धन्यवाद सहित आभार प्रेषित किया । इस अवसर पर उपस्थित अन्य सदस्य में जमना प्रसाद वर्मा, सत्यनारायण चौरसिया, राधाकिशन साहू, संतोष ताम्रकार, चैनसिंह वर्मा, शैलेष अग्रवाल, रामस्वरूप ताम्रकार, ठेकेदार मोहन शर्मा, शिव मेहता, विक्रम, फुलचन्द्र अरोरा आदि सदस्य एवं भक्त जन उपस्थित थे ।

पानी के लिये बच्चे ने महिला को पत्थर मारा (जलसंकट)

सीहोर 4 जून (नि.सं.)। राधा स्वामी मंदिर रेल्वे स्टेशन के पास आज जब एक जल वितरण टैंकर पहुँचा तो यहाँ भारी भीड़ लग गई।
लाईन लगा ली गई पानी भराना शुरु हुआ इसी दौरान एक नन्हा बालक इसमें शामिल हुआ और बीच में अपना बर्तन लगाने लगा इस पर इसे कई लोगों ने मना किया तो इसने एक पत्थर उठाकर एक महिला को दे मारा। पत्थर से उसकी आंख के ऊपर गहरा घाव हो गया और वह घायल हो गई जिसे अस्पताल लाया गया और इलाज कराया गया। महिला ने बच्चे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।