Thursday, January 3, 2008

बालिका नेहा की अज्ञात कारणों से मृत्यु

आष्टा 2 जनवरी (नि.सं.)। आज तहसील के ग्राम भंवरा में रहने वाले राजेन्द्र पालीवाल की बालिका नेहा पालीवाल को आष्टा अस्पताल लेकर आये यहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की। पुलिस द्वारा बताया गया कि मृत्यु का कारण अभी अज्ञात है।

भ्रष्टाचारी सरपंच को पद से हटने के निर्देश

सीहोर 2 जनवरी (फुरसत)। न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी एवं सक्षम अधिकारी पंचायत सीहोर ने आदेश पारित कर म.प्र. पंचायत राज अधिनियम की धारा 40(1)ख एवं ग के तहत दोषी पाकर प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए ग्राम पंचायत लसूड़िया धाकड़ के सरपंच को सरपंच पद से पदमुक्त होने के आदेश पारित किये हैं।
ग्राम पंचायत लसूड़िया धाकड़ के राजमल पुत्र कालूराम ने पांच अन्य पंचों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत लसूड़िया धाकड़ के सरपंच के विरुध्द शासकिय धनराशि के दुरुपयोग और अपनों को आर्थिक लाभ पहुँचाए जाने का आरोप लगाकर अनुविभागीय अधिकारी एवं सक्षम अधिकारी पंचायत के समक्ष एक आवेदन देकर सरपंच को पद से हटाये जाने का अनुरोध किया गया था।
उक्त आरोपों की जांच उपरांत सुनवाई न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी सीहोर के न्यायालय में की गई। अनावेदक सरपंच द्वारा कुल 1 लाख 73 हजार 500 रुपये की राशि के विधिवत उपयोग के संबंध में कोई संतोष जनक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। अत: यह गबन की श्रेणी में आता है।
सरपंच ने अपने भाई बंदों को आर्थिक लाभ पहुँचाकर जलाभिषेक अभियान के तहत बनाए गए तालाब को तोड़कर फसल का लाभ प्राप्त किया गया जबकि इस भूमि पर बेजा कब्जे का प्रकरण सरपंच और उसके परिवार के विरुध्द प्रचलित रहा है और सरपंच दोषी सिध्द होता है अत: उसे प्रदत्त शक्तियों का उपयोग कर सरपंच पद से हटने का आदेश पारित किया गया ।

पलक झपकते ही बना रही थी रांगोली गीताजी

सीहोर 1 जनवरी (फुरसत)। संस्कार भारती के तत्वाधान में ब्ल्यू बर्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगोली बनाने की कला सीखी महाराष्ट्र से आई कलाकार, शिक्षक श्रीमति गीता मोहनराव तोले ने इन विद्यार्थियों को रंगोली बनाने के गुर सिखाए। इस अवसर पर शहर के कलाकारों ने भी उनसे मुलाकात कर प्रशिक्षण लिया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभांरभ रंगोली प्रशिक्षक श्रीमति गीता मोहन राव तोले, संस्कार भारती अध्यक्ष मुकेश सक्सेना, शिक्षक हरिओम शर्मा दाऊ ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्जवलित कर किया। मां सरस्वती वंदना आयुषी ठकराल, राष्ट्र वंदना शिरोनी पालीवाल, जया मेवाड़ा, द्वारा प्रस्तुत की गई अतिथियों का स्वागत सरिता विश्वकर्मा ने किया।
संस्कार भारती गीत की प्रस्तुति मुकेश सक्सेना, हरिओम शर्मा, नंदकिशोर संधानी, सहित संस्कार भारती सदस्यों ने दी। जलगांव से पधारी रंगोली प्रशिक्षक श्रीमति गीता मोहन राव तोले ने रंगोली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कक्षा चार से कक्षा सात के विद्यार्थियों को रंगोली बनाना सिखाई।
इस अवसर पर शहर के अन्य लोग व कलाकार गण भी उपस्थित थे। इन सभी को स्ट्राकर, कोम, फ्रीहेन्ड, बांधनी, सुपड़ी, पोस्टर रंगोली बनाना सिखाई गई। सभी उपस्थित जन उनकी कला से अभिभूत नजर आये। ब्ल्यू बर्ड स्कूल के चेयरमेन बंसत दासवानी ने स्कूल की ओर से उन्हें समृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया।

युवक पर प्राणघातक हमला

सीहोर 1 जनवरी (फुरसत)। बीती रात गोपालपुर बस स्टेण्ड पर लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर एक युवक पर प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु भोपाल रिफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार नस.गंज थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम गोपालपुर निवासी शंकर पुत्र जगन्नाथ बीती रात्रि गोपालपुर बस स्टेण्ड चौक पर हरिशंकर की दुकान पर बैठा था। तभी उसे बाबुलाल ने आकर बताया कि गोलू गिर की दुकान के सामने कुछ लोग उसके छोटे भाई अम्बाराम की मारपीट कर रहे है। यह सुनकर शंकर जब वहाँ पहुँचा तो देखा कि उसके भाई अम्बाराम को गब्बर यादव निवासी अतरालिया सुनील यादव उर्फ फाईटर निवासी खातेगांव और गजानंद यादव तथा 6-7 अन्य व्यक्ति छडी व बैश वाल के डंडो से मारपीट कर रहे थे शंकर द्वारा अपने भाई का बीच बचाव करने पर गब्बर द्वारा उसके द्वारा मारपीट की गई और माउजर निकाल कर शंकर के सीने पर तान दी शंकर द्वारा अपने बचाव में माउजर की नाल पकड़कर ऊपर करने पर गब्बर ने फायर कर दिये व सभी मोटर साईकिल पर सवार होकर खातेगांव तरफ चले गये। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरु की है।

ट्रक क्वालिस भिड़ंत में एक मृत दो घायल

सीहोर 1 जनवरी (फुरसत)। इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर आज सुबह सोंडा के समीप ट्रक क्वालिस भिड़ंत में क्वालिस चालक के दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा क्वालिस में सवार दो व्यक्ति घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु भोपाल अस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डबरा हाल-भोपाल निवासी 23 वर्षीय शंभु पुत्र मंगल सिंह सोनी आज सुबह राहुल एवं मयंक निवासी इन्दौर को लेकर क्वालिस एम.पी.20 एचए 5544 से भोपाल आ रहा था तभी राजमार्ग स्थित सोंडा के समीप सुबह पाँच बजे सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एम.पी.09 केसी 8064 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर क्वालिस में सामने से जोरदार टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप क्वालिस चालक शंभु सोनी की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा क्वालिस में सवार इन्दौर निवासी राहुल एवं मयंक गंभीर रुप से घायल होगये जिन्हे ग्रामीणों की मदद से क्वालिस से बाहर निकाल कर उपचार हेतु सीहोर लाया गया जहाँ से उन्हे भोपाल स्थानान्तरित कर दिया गया। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है।

मवेशियों से भरी हुई टाटा 407 जप्त, तीन गिरफ्तार

सीहोर 1 जनवरी (फुरसत)। मण्डी पुलिस ने आज रेल्वे फाटक के समीप से मवेशियों से भरी एक टाटा 407 वाहन को जप्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मण्डी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की टाटा 407 क्रमांक एमपी13 ई 1770 में कुछ लोग करोली माता से क्रूरतापूर्वक मवेशियों को भरकर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने रेल्वे फाटक पर पहुँचकर उक्त मेटाडोर को रोका व चेक किया तो इसमें आठ बछड़े व एक बैल पाये गये जिन्हे पुलिस ने मुक्त कराकर समीपवर्ती गौशाला में भिजवा दिया है । पुलिस ने इस मामले में आष्टा निवासी शगीर उर्फ बुर्री, गुडवा कुरैशी तथा मीनत कुरैशी को पशु क्रू रता अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार कर लिया है।

विधायक निवास से श्यामा गाय गुमी, जिसे मिले वह कृपा कर सूचित करे

सीहोर 1 जनवरी (फुरसत)। विधायक निवास इंग्लिशपुरा से आज शाम विधायक परिवार की एक श्यामा (पूरी काली ) गाय जो बाहर थी अचानक किसी कारण से यहाँ से चलते हुए कहीं निकल गई। इसकी ढुंढाई रात तक युध्द स्तर पर जारी है। चाची बहुत अधिक दुखी हैं और उन्होने कहा है कि जो कोई मेरी श्यामा गौमाता ढूंढकर लायेगा उसे उचित ईनाम दिया जायेगा। जिसे गाय मिले वो चाहे तो विधायक निवास 405850 या मो. 9425009199, 9425008888 पर सूचित कर सकता है।

तुम गोविन्द को याद करो गोविन्द तुम पर दया करेगा - गोविन्द जाने

आष्टा 1 जनवरी (फुरसत)। सब भगवान के सामने जाते है और कहते है हे भगवान मुझ पर दया करना लेकिन याद रखो भगवान ऐसे ही दया नही करता है दया शब्द को पहले उल्टा करो तो वो याद हो जावेगा बस तुम गोविन्द को याद करो वो तुम पर दया करेगा आज व्यक्ति के पास गोविन्द को याद करने का समय नही है ओर उससे दया करने की रट लगाये रहते है। जब उसे याद करोगे तो वो बिना किये दया करेगा।
उक्त उद्गार खंडेलवाल प्रांगण में आज से सात दिवसीय भागवत कथा के प्रथम दिन पूज्य संत पंडित विनोद नागर गोविन्द जाने ने हजारों नर-नारी की उपस्थिती में अपने श्री मुख से कहे। गोविन्द जाने ने कहा कि मिलन में उतना आनंद नही जितना आनंद इंतजार में होता है। इस मन को श्री राम जी के चरणों में इतना लगा दो कि वो मन दिवाना वावला हो जाये आज 2008 को प्रथम दिन है यह वर्ष आप सभी के लिये मंगलमय होगा। पांच संकल्प ले पूरे वर्ष कोई अनहोनी घटना नही घटेगी। उन्होंने कहा आप कृष्ण का ध्यान करों गोविन्द आपका ध्यान रखेगा। उन्होंने कहा कि आप के पास जो कु छ है अगर वो सब चला जाये तो गम मत करना बस याद रखना कृष्ण तुम्हारे पास होना चाहिये अगर कृष्ण तुम्हारे पास है तो जो गया वो सब वापस आ जायेगा। उन्होंने कहा कि एक तृष्णा है और और एक कृष्णा है तृष्णा की बात पर मौत है वही कृष्णा की बात पर मोक्ष है। आज पति-पत्नि साथ-साथ एक ही मोटर सायकल पर बैठ कर ससुराल तो चले जाते है। इसमें शर्म नही आती है लेकिन अगर उन्हें कहे कि साथ साथ दोनो मंदिर जाओं तो उन्हें मंदिर साथ जाने में शर्म आती है। उन्होंने तुलसी के सामने, भगवान के सामने, दीया लगाने की बात कही उन्होंने कहा कि आप दीया लगाओं वो दिया करेगा। पांडाल में बैठे सैकड़ो नर-नारी को उन्होंने कहा कि आप सभी बडे भाग्यशाली है क्योंकि आप गोविन्द जाने के पांडाल में बैठे है गोविन्द को सुन रहे है। जबकि इसी समय कई लोग ऐसे भी है कि वे या तो विस्तर पर होगे, जेल में होगे, अदालत में कटघरे में होगे, अस्पताल में भर्ती होगे। उन्होने परिक्रमा का क्या अर्थ है के बारे में बताया कि एक फेरे वो है जो आप शादी में अपनी पत्नि के साथ लेते है एक फेरे यह है जो आप हरि से आत्मा के फेरे के लिए लेते है। आत्मा वही प्रसन्न होती है जहां हरि भजन, हरी कथा होती है। आज गोविन्द जाने ने उन लोगों को सीख दी जो दूसरे की मजबूरी, गरीबी, अंधेपन, या उसकी मजबूरी पर हंसते है और ताली बजाते है उन्होंने कहा जो दूसरो की मजबूरी पर ताली बजाते है उन्हें लकवा हो जाता है । और वो ताली बजाने लायक नही रहते है। किसी की हंसी उड़ाई तो खुद की हंसी उड़ जायेगी। याद रखना ऐसे कार्य करों की जिसके जीवन में दुख-पीड़ा हो उसके जीवन में हंसी लौट आये। आज उन्होंने कहा कि ये जो 100 का नोट है ये बड़ा दगाबाज है केवल गोपाल ही अपना है। इसलिए नोट को नही नारायण को याद करो। गोविन्द जाने ने कहा कि आपके संगे संबंधी सब श्मशान तक के साथी है फिर भी आप उनसे रिश्ता रखते हो जबकि गोविन्द श्मशान के बाद को साथी है उससे रिश्तेदारी नही करते हो। उससे आंख बंद कर रिश्ता कर लो जीवन संबर जायेगा।
आज कथा का प्रथम दिन था प्रात: संत जी गोविन्द जाने का नगर आगमन हुआ उन्हें भक्तजन इंदौर नाके से अगवानी करके आदर्श कालोनी ले गये।
दोपहर में मुख्य जिजवान दिलिप मेवाड़ा एवं सुशील सोनी ने भागवत पूजन किया। इस अवसर पर आज कथा में प्रथम दिन विधानसभा के उपाध्यक्ष हजारीलाल रघुवंशी, बीज निगम के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, हिन्दूृ जागरण मंच के प्रांतीय सह संयोजक अनोखीलाल खंडेलवाल, विधायक रघुनाथ नाथ मालवीय, पूर्व विधायक रंजीतसिंह गुणवान, इंजीनियर गोपालसिंह, सहकारी नेता देवीसिंह परमार, बापूलाल मालवीय, कैलाश टेलर, कृपालसिंह ठाकूर, सहित अनेको जन उपस्थित थे। गोविन्द जाने समिति के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, गोपी सेठी, जगदीश चौहान, विनोद नागर, सुशील जैन, महेन्द्र तलवारा सहित अनेको जनों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। आज प्रथम दिन भागवत कथा सुनने सैकड़ों की तादात में नर-नारी ग्राम-ग्राम से आष्टा पहुंचे और पांडाल छोटा पड़ गया। बैठक व्यवस्था बाद में और बढ़ाई गई । कार्यक्रम का संचालन प्रकाश पारेवाल ने किया।