Wednesday, April 30, 2008

गर्मी के मौसम में प्याऊ लगाकर पुण्य कमा रहे धर्मालुजन

जावर 29 अप्रैल (नि.प्र.)। गर्मी शुरु होने के साथ ही नगर में प्याऊ खुलने का सिलसिला भी शुरु हो गया है नगर के सामाजिक कार्यकर्ता व जैन समाज के प्रमुख मनोहर लाल जैन ने नगर के मेन बाजार में अपने स्वयं के खर्च पर प्याऊ लगवाई है इस पर पानी पिलाने के लिये एक नौकर भी रखा गया है जो दिनभर आने जाने वाले लोगों को ठंडा व शुध्द जल पानी पिलाने का काम करता है।
जैन ने बताया कि मैं विगत 5 वर्षों से स्वयं के खर्च पर मेन बाजार में प्याऊ खुलवाता आ रहा हूँ इसके अलावा जैन ने जावर जोड़ पर अपने माता-पिता की स्मृति में एक टयूबवेल लगाकर उसमें हेण्डपंप लगा दिया। इस पर दिन भर हजारों लोग पानी पीते हैं। साथ ही मेन बाजार में भी टयूबवेल लगाया। इसके अलावा नगर पंचायत द्वारा भी स्थानीय बस स्टेण्ड पर प्याऊ खुलवाई है जहाँ पर आने जाने वाले यात्री अपनी प्यास बुझा रहे हैं। इसी प्रकार कुछ लोगों ने मिलकर कजलास मार्ग पर भी प्याऊ चालू करवाई है। इस तरह गर्मी के इस मौसम में कुछ लोग लोगों को पानी पिलाकर पुष्प का काम कर रहे हैं।