Wednesday, June 18, 2008

पेट्रोल पम्पों पर लम्बी कतारें लगी पुलिस ने बनवाई व्यवस्था

आष्टा 17 जून (नि.प्र.)। अचानक डीजल की मांग बढ़ने और कम्पनीयों द्वारा डीजल की सप्लाई मांग की अपेक्षा कम करने के कारण नगर के पैट्रोल पम्पों पर लम्बी कतारें किसानों की डीजल के लिए लग रही है ।
आज कन्नौद रोड पर मेजर दुबे पैट्रोल पम्प पर सैकड़ो किसान हाथों में ड्रम लिये घंटो खडे रहे वही जय भारत पैट्रोल पम्प पर भी लम्बी-लम्बी कतारें लगी थी । मेजर दवे पैट्रोल पम्प की संचालक श्रीमति मंजुला दबे ने बताया कि कल दौ टेंकर आये थे दो घंटे में वितरीत हो गये वही आज सुबह पुन: डीजल आया और आप देख रहे है कि लेने वालो की किस कदर कतार लगी है । इन दिनों बरसात हो जाने से खेतों में बख्खर चलाने और बोनी करने में टक्टर लगे है ।
इसलिए मांग बढ़ गई है । मांग की पूर्ति पैट्रोल पम्पों पर पर्याप्त मात्रा में डीजल नही आने के कारण यह स्थिति बनी है । आज भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए मेजर दवे पैट्रोल पम्प पर यातायात पुलिस को तैनात किया गया था ।

व्यापारी ने सोने का हार नगदी किसान को लौटाये

खाचरौद 17 जून (नि.प्र.)। ग्राम में लगने वाले साप्ताहिक हाट में आये आष्टा के दो गल्ला व्यापारियों ने ईमानदारी का परिचय दिया । हुआ यूं की खाचरौद निवासी हजारीलाल के यहां वोवनी के बाद कुछ सोयाबीन बचा था उसने घर में एक थैली में रख दिया उस थैली में उसकी पत्नि ने अपना सोने का हार एवं दो हजार रुपये घुपाकर रख दिये । हाट के दिन पुत्र से कहा सोयाबीन बेच आये और वो खेत पर चली गई लेकिन वो हार और नगदी निकालना भूल गई । पुत्र सोयाबीन बेचकर आ गया जिस व्यापारी राजमल साहू एवं राजेश सोनी ने उक्त सोयाबीन खरीदा था उन्होंने देखा तो वे दंग रह गये की सोयाबीन में हार और नगदी रखे है । दोनो व्यापारियों ने ईमानदारी का परिचय दिया और उसे खोजा पता लगाकर हजारी के यहां उक्त रकम और नगदी लौटाये व्यापारियों की उक्त ईमानदारी की ग्रामीणों ने खुल कर प्रशंसा की । ऐसा नही है कि आज भी इस युग में अभी ईमानदारी जिन्दा है । हार की कीमत लगभग 30 से 35 हजार बताई गई है ।

सड़क हादसें में एक मृत, तीन घायल

सीहोर 17 जून (नि.सं.)। जिले के आष्टा थाना क्षैत्र में ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई वही अन्य हादसों में तीन घायल हो गये । पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आंवतीपुर निवासी 28 वर्षीय गोपाल आ. रतनसिंह जावरिया सोमवार की शाम अपनी बाइक क्रमांक एमपी-42-बी-8436 से आष्टा से वापस ग्राम जा रहा था तभी राजमार्ग स्थित अलीपुर के समीप सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी-44-एचए-0169 के चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर गोपाल को टक्कर मार दी जिससे उसकी दुर्घटना स्थल पर ही मोत हो गई ।
उधर सिद्धिकगंज थाना क्षैत्र में रामपुर कलां जोड़ के समीप ग्राम खाचरोंद निवासी रेवाराम उर्फ छोटू जाट जोड़ पर खड़ा था तभी कन्नौद तरफ से आ ररहे अज्ञात ट्रक के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये टक्कर मारकर घायल कर दिया घायल रेवाराम को उपचार हेतू आष्टा अस्प. में दाखिल कराया गया है ।
इधर दोराहा थाना क्षैत्र में दोराहा-अहमदपुर रोड पर आज दोपहर को अज्ञात बाइक चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ग्राम नवीपुर निवासी कल्लू देशवाली को पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया घायल कल्लू को उपचार हेतू एल.बी.एस.अस्प. भोपाल में भर्ती कराया गया है । एक अन्य दुर्घटना में टी.टी.सी. बुदनी के समीप ट्रक क्रमांक एमपी-04-जे-3066 के चालक ने ग्राम बासापुर निवासी 15 वर्षीय प्रकाश यादव को साइकल से जाते समय टक्कर मारकर घायल कर दिया ।

बीती रात नगर की तीन गुमठियों के ताले टूटे, हजारों का सामान चोरी गया

जावर 17 जून (नि.प्र.)। शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने नगर की तीन गुमठियों के ताले तोड़कर उसमें रखा पान मसाला बीड़ी सिगरेट व नगदी सहित हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गये । दुकानदारों ने चोरी की लिखित सूचना पुलिस को दे दी । शुक्रवार की रात मेन बाजार में रखी कमलेश ठाकूर की पान की गुमठी अस्पताल चौराहे पर राकेश सेन व दिलिप भावसार की गुमठियों को अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ कर उसमें रखा पान मसाला बीड़ी सिगरेट व नगदी कुल गये सामान की कीमत चार हजार रुपये बताई गई है । तीनों गुमठी वालों ने चोरी की लिखित शिकायत थाने में दर्ज करवाई । कमलेश ठाकूर ने बताया कि करीब दो माह पहले भी नगर के मैन बाजार में स्थित दामोदर भावसार की होटल का ताला तोड़कर अज्ञात दुकान में रखा सामान चुरा ले गये थे । जिसका पुलिस आज तक पता नही लगा पाई और अब फिर अज्ञात चौरों ने तीन गुमठियों के ताले तोड कर पुलिस को चुनौती दे दी । अब देखना है कि पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर पाती है या नही।

आष्टा में जमीनों के भाव ओंधे मुँह गिरे, कईयों के लाखों के बयाने डूबे

आष्टा 17 जून (सुशील)। 6 माह पूर्व आष्टा में पूंजीपतियों में आष्टा तथा आसपास सड़क किनारे जमीनों को खरीदने की ऐसी होड़ लगी थी कि जमीनों के भाव अचानक दुगने बोले जाने लगे थे।
जमीनों में निवेश करने में आष्टा के साथ-साथ सीहोर, इन्दौर, बैरागढ़, भोपाल सहित अन्य स्थानों के पूंजीपति भी आष्टा आकर बिना सोचे समझे पूंजी निवेश करने और रातों रात लखपति बनने में जुट गये थे लेकिन अब पिछले 1-2 माह से आष्टा में तथा इन्दौर-भोपाल रोड, शुजालपुर रोड, कन्नौद रोड व नगर में से जमीनों, मकानों के भाव ऐसे ओंधे मुँह गिरे हैं कि निवेशकों को तो ऊँचे भाव में खरीदी है वहीं कई होशियार पूंजी निवेशकों ने बयाना देकर जमीनों के सौदे कर लिये थे जिस भाव में सौदा कर इन निवेशकों ने बयाना दिये थे अब उक्त जमीनों के भाव 20 से 30 प्रतिशत कम आंकी जाने लगी है। बयाना देने वालों की रजिस्ट्री की समय सीमा कईयों की खत्म हो गई है वे निश्चित समय सीमा में ना ही बयाना वाली जमीन किसी अन्य को बेच सके और समय भी निकल गया। ऐसे कई मामलों में पूंजी निवेश कर कमाने के चक्कर में कईयों के लाखों डूब गये हैं। खबर है कि कईयों के लाखों के बयाने डूबने की कगार पर हैं नगर में यह भी चर्चा है कि एक नया-नया प्रापर्टी डीलर दलाल जिसने तेजी से लाखों कमा लिये थे अब मंदी से एक खोके के घाटे में है वहीं कई प्रापर्टी के दलाल जो दलाली कर आराम से दाल रोटी खा रहे थे अचानक दाल-बाटी-चूरमा के चक्कर में वे भी कई जमीनों के बयाने देकर उलझ गये हैं और अब सिर पीट रहे हैं । सबसे अधिक भाव इन्दौर-भोपाल सड़क की जमीन के फोर लेन के कारण बढ़े थे यहाँ सीहोर-आष्टा-भोपाल बैरागढ़ के पूंजीपतियों ने पूंजी निवेश कर दिया था कईयों ने केवल बयाने दिये थे बयाना लाखों का डूब गया है जिन्होने रजिस्ट्री जमीन की करा ली थी वे मंदी के कारण परेशान घाटे में है जमीन मकान, प्लाट आदि की दलाली का कार्य करने वाले प्रापर्टी दलाल निर्मल देशलहरा से जब चर्चा की तो उन्होने बताया कि आष्टा में प्रापर्टी के भावों में 20 से 30 प्रतिशत भाव गिरे हैं। कईयों को लाखों का नुकसान हुआ है और अब पूंजी निवेश करने वाले जमीनों की और निगाह भी नहीं कर रहे हैं हमारा दलाली का काम भी काफी मंदा हो गया है।

भाजपा ने गैस काण्ड मामले में चंदा लिया, पंजीयन समाप्त हो-भाजश

सीहोर 17 जून (नि.सं.)। जनशक्ति जिला सीहोर द्वारा भोपाल गैस काझड की दोषी कम्पनी से चंदा लेने वाली भारतीय जनता पार्टी की चुनाव आयोग से पंजीयन समाप्त करने के लिये एक दिवसीय धरना श्याम चौरसिया जिला महामंत्री एवं कमलेश राठौर नगर मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में कोतवाली चौराहा पर सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में संतोष गौर नसरुल्लागंज थे।
कमलेश कुशवाह युवा शक्ति जिलाध्यक्ष ने भी संबोधित किया। संबोधन में श्री चौरसिया ने कहा कि स्वर्ग में बैठे पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं ठाकरे इन भाजपाईयों के कर्मों को देखकर दुखी हो रहे होंगे, जिनके मंत्री अशील नृत्य करते महिलाओं को देखते हैं भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है पूरी सरकार इसमें लिप्त है इनके बड़े नेता, विधायक मंत्री से कहते हैं कि सुधर जाओ नहीं तो टिकिट कट जायेगा इससे यह सिध्द होता है कि ये कितने भ्रष्टाचार में लिप्त हैं शिवराज सिंह चौहान पैदल मंत्रालय जाते हैं और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एक हजार गाड़ी से रैली निकालते हैं इनकी कथनी और करनी में कितना अंतर है। भाजपा के भ्रष्ट मंत्री मण्डल, विधायक के खिलाफ भारतीय जनशक्ति पार्टी सीहोर जिले की तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन करेगी। धरना कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष कमलेश राठौर ने किया व आभार प्रदर्शन दिनेश पुष्पद ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से कैलाश पटेल पूर्व जपा सदस्य, संतोष चौहान, गोटू डोबी, आशीश पचौरी, कपिल भारती, बंटी सिकरवार, दुष्यंत समाधिया, पंकज मालवीय, मनोज मालवीय, पुष्कर उपाध्याय, अनिल चौहान, मनीष धुर्वे, छोटे ठाकुर, गोविन्द राठौर, विजय राठौर, ओम प्रकाश राठौर, गोलू राठौर, अंकित वर्मा, जय अहिरवार, भागीरथ पुष्पद, सत्येन्द्र राठौर, सुभाष शर्मा आदि उपस्थित थे।

एक ठेकेदार का गृह प्रवेश क्या हुआ कईयों को मरोड़ उठ रही है (खबर ही तो है)

सीहोर 17 जून (नि.सं.)। कहावत है ना कि दूसरे की थाली में घी यादा ही नजर आता है....बस यही हाल नगर पालिका के ठेकेदारों का भी आपस में रहता है। वह खुद के काम की तरफ तो ध्यान देते नहीं है बल्कि दूसरे किस ठेकेदार को क्या काम मिला है....? उसका कितना भुगतान होगा ? उसे कितना लाभ होगा...? और इससे भी बढ़कर क्या वो काम करेगा या सिर्फ फाईल बनाकर पेश कर देगा...? इन बातों की तरफ ध्यान लगाये रहते हैं।
वर्षों से जमे जकड़े कुछ ठेकेदार इन दिनों राकेश राय कार्यकाल के नये-नये ठेकेदारों से हतप्रभ हैं। नये ठेकेदार ढेर सारे काम कर रहे हैं और पुराने ठेकेदारों को काम ही नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में नये ठेकेदारों की थाली का घी इन्हे यादा दिखने लगा है। अब पिछले दिनों एक ठेकेदार ने अपने नये मकान का गृह प्रवेश कार्यक्रम किया और बड़ी पार्टी भी अपने मिलने-जुलने वालों को दी। इसका गृह प्रवेश हुआ और अन्य ठेकेदारों के पेट में मरोड़ उठने लगी है। यह मरोड़ समय बीतने के बाद भी खत्म नहीं हो रही है। वह आये दिन चर्चा करते नजर आते हैं कि कैसे उस गृह प्रवेश करने वाले ठेकेदार ने काम किये हैं....मरोड़ तो मरोड़ हैं देखते हैं कब तक शांत होती है।

कंरट से बालिका की मौत

सीहोर 17 जून (नि.सं.)। सोमवार की शाम अपने कुएं पर खेल रही एक बालिका की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं । दोराहा थाना अर्न्तगत आने वाले ग्राम झरखेड़ा निवासी इमरतसिंह की 6 वर्षीय पुत्री आरती गत सोमवार की शाम अपने खेत स्थित कुएं पर खेल रही थी जहां पर बिजली के खम्बे टूटने से तार नीचे पड़े थे । जिसे आरती ने खेलते समय अचानक पकड़ लिया और उसे कंरट लग गया । परिणामस्वरूप उसकी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।

हमारी सरकार बनेगी तो राममंदिर का सपना पूरा होगा -नरेन्द्र तोमर

कांग्रेस के 50 सालो के पाप तभी हम धो सकेंगे जब फिर सत्ता में आये, इतने पाप हैं कि 5 साल में नहीं धुल सकते
आष्टा 17 जून (नि.प्र.)। जब तक हमारा मतदान केन्द्र मजबूत नही होगा जब तक हम प्रत्येक मतदान केन्द्र से विजय प्राप्त नही करेंगे, जब हमारा मतदान केन्द्र का कार्यकर्ता मजबूत शक्तिशाली नही होगा तब तक केन्द्र और प्रदेश में सरकार की कल्पना समान नागरिकता धारा 370 खत्म करना, अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में निर्माण का सपना भाजपा का पूरा नही हो सकता है । मैं विधायक बनूं, सांसद बनूं यह प्राथमिकता नही होना चाहिये प्राथमिकता यह है कि देश-प्रदेश में मेरी पार्टी की सरकार बने ताकि जनता की इच्छाओं को पूरा किया जा सकें ।
उक्त उद्गार म.प्र. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज आष्टा में जैन धर्मशाला में आष्टा विधानसभा क्षैत्र के सभी 190 मतदान केन्द्रो के पालक संयोजक मतदान केन्द्र समिति के सदस्यों, नगर ग्राम ईकाई प्रमुख की विशाल बैठक को सम्बोधित करते हुए कहें । श्री तोमर ने आज अपने जोशीले उदबोधन में कहा कि हमें भाजपा को यशस्वी बनाने के लिए प्राण-प्रण से जुटना है । आज प्रदेश की सरकार ने गांव, शहर, मजदूर किसान, अनुसूचित जाति जनजाति महिलाओं व्यापारियों, कर्मचारियों के लिए जो किया वह कांग्रेस ने 50 साल में कभी नही किया । 50 साल के पाप 5 साल में नही धोय जा सक ते है । कांग्रेस ने 50 साल में प्रदेश में जो संस्कृति कायम की वो 5 साल में खत्म नही कर सकते । कांग्रेस के पापों को तभी खत्म किया जा सकता है जब सरकार में रहें । हमें नगर ग्राम केन्द्र के साथ मतदान केन्द्र को मजबूत बनाना है तथा लक्ष्य यह रखना है कि जितने मत मतदान के दिन गिरे उसका 51 प्रतिशत हमारे पक्ष में गिरें । श्री तोमर ने स्वीकार किया कि भाजपा में अगर कोई मजबूत हैं तो वह पार्टी का कार्यकर्ता है । पार्टी का हमारा कार्यकर्ता मजबूत शक्तिशाली होगा तो प्रदेश राष्ट्रीय जिला मण्डल अध्यक्ष मजबूत होंगे । सबकी हिम्मत कार्यकर्ता से ही हैं, आज नेता और कार्यकर्ता में जो दूरी बढ गई है उसें खत्म किया जाना चाहिये । अगर हम मतदान केन्द्र नही जीतेंगे तो विधायक, सांसद कैसे बनेंगे, सरकार कैसे बनेगी और जिस पवित्र उद्देश्य को लेकर हम राजनीति में है उस उद्देश्य को भी हम पूरा नही कर पायेंगे ।
आज श्री तोमर ने आष्टा नगर ग्रामीण जावर मण्डल में पालक-संयोजक, मतदान केन्द्र समिति के सदस्यों की उपस्थिति को देखा, उनसे बैठकर हस्ताक्षर अभियान के बारे में जानकारी ली, बैठक को विधायक रघुनाथ मालवीय, जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, ने भी संबोधित किया । जिला पंचायत के सदस्य देवीसिंह परमार ने सांफा बांधा एवं श्री तोमर को स्मृति चिन्ह भैंट किया । प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर एवं रोड़मल राठौर का जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, विधायक रघुनाथ मालवीय, पूर्व विधायक रणजीतसिंह गुणवान, मुकेश, जगदीश पटेल, लीलाधर जोशी, बाबूलाल पटेल, देवीसिंह परमार, देवीसिंह रघुवंशी, राकेश सुराना, मानसिंह ठाकूर, आशाराम, कृपालसिंह ठाकूर, संतोष झंवर, डा. श्रीमति चंदा बोहरा, राकेश सैंधव, धरमसिंह आर्य, आदि ने स्वागत किया । नगर महामंत्री अजय टेलर एवं जावर के संजय अजमेरा ने मंहगाई के खिलाफ चलाये हस्ताक्षर अभियान के पत्रक प्रदेश अध्यक्ष श्री तोमर को सौंपे । प्रदेशअध्यक्ष श्री तोमर की अगवानी भोपाल नाके पर युवा मोर्चा के कालू भट्ट, विशाल चौरसिया, की टीम ने किया । श्री तोमर के नगर आगमन पर युवा मोर्चा, व्यापारी प्रकोष्ठ, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, पार्षद दल, विधि प्रकोष्ठ सहित अनेकों मोर्चा प्रकोष्ठों ने स्वागत किया । बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष संतोष झंवर ने तथा आभार जावर मण्डल अध्यक्ष राकेश सैंधव ने व्यक्त किया । बैठक में सभी मतदान केन्द्रों से आये कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

पेट्रोल पम्पों पर लम्बी कतारें लगी पुलिस ने बनवाई व्यवस्था

आष्टा 17 जून (नि.प्र.)। अचानक डीजल की मांग बढ़ने और कम्पनीयों द्वारा डीजल की सप्लाई मांग की अपेक्षा कम करने के कारण नगर के पैट्रोल पम्पों पर लम्बी कतारें किसानों की डीजल के लिए लग रही है ।
आज कन्नौद रोड पर मेजर दुबे पैट्रोल पम्प पर सैकड़ो किसान हाथों में ड्रम लिये घंटो खडे रहे वही जय भारत पैट्रोल पम्प पर भी लम्बी-लम्बी कतारें लगी थी । मेजर दवे पैट्रोल पम्प की संचालक श्रीमति मंजुला दबे ने बताया कि कल दौ टेंकर आये थे दो घंटे में वितरीत हो गये वही आज सुबह पुन: डीजल आया और आप देख रहे है कि लेने वालो की किस कदर कतार लगी है । इन दिनों बरसात हो जाने से खेतों में बख्खर चलाने और बोनी करने में टक्टर लगे है । इसलिए मांग बढ़ गई है । मांग की पूर्ति पैट्रोल पम्पों पर पर्याप्त मात्रा में डीजल नही आने के कारण यह स्थिति बनी है । आज भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए मेजर दवे पैट्रोल पम्प पर यातायात पुलिस को तैनात किया गया था ।

बीती रात नगर की तीन गुमठियों के ताले टूटे, हजारों का सामान चोरी गया

जावर 17 जून (नि.प्र.)। शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने नगर की तीन गुमठियों के ताले तोड़कर उसमें रखा पान मसाला बीड़ी सिगरेट व नगदी सहित हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गये । दुकानदारों ने चोरी की लिखित सूचना पुलिस को दे दी । शुक्रवार की रात मेन बाजार में रखी कमलेश ठाकूर की पान की गुमठी अस्पताल चौराहे पर राकेश सेन व दिलिप भावसार की गुमठियों को अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ कर उसमें रखा पान मसाला बीड़ी सिगरेट व नगदी कुल गये सामान की कीमत चार हजार रुपये बताई गई है । तीनों गुमठी वालों ने चोरी की लिखित शिकायत थाने में दर्ज करवाई । कमलेश ठाकूर ने बताया कि करीब दो माह पहले भी नगर के मैन बाजार में स्थित दामोदर भावसार की होटल का ताला तोड़कर अज्ञात दुकान में रखा सामान चुरा ले गये थे ।
जिसका पुलिस आज तक पता नही लगा पाई और अब फिर अज्ञात चौरों ने तीन गुमठियों के ताले तोड कर पुलिस को चुनौती दे दी । अब देखना है कि पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर पाती है या नही।

सड़क हादसें में एक मृत, तीन घायल

सीहोर 17 जून (नि.सं.)। जिले के आष्टा थाना क्षैत्र में ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई वही अन्य हादसों में तीन घायल हो गये । पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आंवतीपुर निवासी 28 वर्षीय गोपाल आ. रतनसिंह जावरिया सोमवार की शाम अपनी बाइक क्रमांक एमपी-42-बी-8436 से आष्टा से वापस ग्राम जा रहा था तभी राजमार्ग स्थित अलीपुर के समीप सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी-44-एचए-0169 के चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर गोपाल को टक्कर मार दी जिससे उसकी दुर्घटना स्थल पर ही मोत हो गई ।
उधर सिद्धिकगंज थाना क्षैत्र में रामपुर कलां जोड़ के समीप ग्राम खाचरोंद निवासी रेवाराम उर्फ छोटू जाट जोड़ पर खड़ा था तभी कन्नौद तरफ से आ ररहे अज्ञात ट्रक के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये टक्कर मारकर घायल कर दिया घायल रेवाराम को उपचार हेतू आष्टा अस्प. में दाखिल कराया गया है ।
इधर दोराहा थाना क्षैत्र में दोराहा-अहमदपुर रोड पर आज दोपहर को अज्ञात बाइक चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ग्राम नवीपुर निवासी कल्लू देशवाली को पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया घायल कल्लू को उपचार हेतू एल.बी.एस.अस्प. भोपाल में भर्ती कराया गया है । एक अन्य दुर्घटना में टी.टी.सी. बुदनी के समीप ट्रक क्रमांक एमपी-04-जे-3066 के चालक ने ग्राम बासापुर निवासी 15 वर्षीय प्रकाश यादव को साइकल से जाते समय टक्कर मारकर घायल कर दिया ।

व्यापारी ने सोने का हार नगदी किसान को लौटाये

खाचरौद 17 जून (नि.प्र.)। ग्राम में लगने वाले साप्ताहिक हाट में आये आष्टा के दो गल्ला व्यापारियों ने ईमानदारी का परिचय दिया । हुआ यूं की खाचरौद निवासी हजारीलाल के यहां वोवनी के बाद कुछ सोयाबीन बचा था उसने घर में एक थैली में रख दिया उस थैली में उसकी पत्नि ने अपना सोने का हार एवं दो हजार रुपये घुपाकर रख दिये । हाट के दिन पुत्र से कहा सोयाबीन बेच आये और वो खेत पर चली गई लेकिन वो हार और नगदी निकालना भूल गई । पुत्र सोयाबीन बेचकर आ गया जिस व्यापारी राजमल साहू एवं राजेश सोनी ने उक्त सोयाबीन खरीदा था उन्होंने देखा तो वे दंग रह गये की सोयाबीन में हार और नगदी रखे है । दोनो व्यापारियों ने ईमानदारी का परिचय दिया और उसे खोजा पता लगाकर हजारी के यहां उक्त रकम और नगदी लौटाये व्यापारियों की उक्त ईमानदारी की ग्रामीणों ने खुल कर प्रशंसा की । ऐसा नही है कि आज भी इस युग में अभी ईमानदारी जिन्दा है । हार की कीमत लगभग 30 से 35 हजार बताई गई है ।