Friday, January 9, 2009

ठंड बढ़ी, बच्चों पर हो रहा अत्याचार, शासन का ध्यान नहीं

      सीहोर 8 जनवरी (नि.सं.)। विगत दो-तीन दिन से बढ़ती हुई ठंड आज नगर में हुई अच्छी बरसात के बाद तो एकदम से चमक उठी है, ठंड का जोर आज दिनभर रहा। दिन-दिनभर बादलों की ओट में छुपे हुए सूर्य को देखने के लिये उनकी कुनकुनी धूप से सिकने के लिये नगरवासी लालायित रहे। देश के उत्तरी क्षेत्रों में तो ठंड से दिल्ली सहित कई प्रांत चपेट में हैं लेकिन अभी उत्तर की ठंडी हवाएं बड़ी मात्रा में यहाँ तक नहीं आई हैं। सुबह से कोहरा छाने के बाद दिनभर रही ठंड ने बाहर आने-जाने में परेशानी पैदा की। ऐसे में उन नन्हे बच्चों की हालत सोचकर मन सिहर उठता है जो सुबह से विद्यालय जा रहे हैं। अभी तक जिला प्रशासन इस वर्ष विद्यालयों का ठंड का समय नहीं बदलवाया है और ना ही विशेष ठंड की छुट्ठियों के आदेश कोई दिये गये हैं।

      सुहावना ठंड का मौसम यूँ तो कई लोगों को खासा पसंद होता है, लेकिन इन दिनों जितनी ठंड बढ़ती जा रही है उसने कईयों के दांत किटकिटा भी दिये हैं। आज सुबह से हुई बरसात के बाद तो स्थिति यह हो गई कि अब रात चाहे कितनी ही रजाईयाँ ओढ़ ली जाये लेकिन गर्मी का माहौल नहीं बनने वाला। उन बंद कमरों में भी ठंड का असर नजर आ रहा है जहाँ पिछले दिनों कही राजनीतिक सरगर्मियाँ थी। कोहरा तो कुछ दिनों से लगातार छाने ही लगा है लेकिन अब बरसात के बाद स्थिति और भी बिगड़ गई है।

      ठंडी हवाएं भी अब शुरु हो गई हैं। जिससे ठंड काफी अधिक बढ़ गई है। ठंड के इतने असर का ही परिणाम है कि दिन-दिनभर लोगों को गर्म कपड़े पहनना पड़ रहे हैं। बिना टोप लगाये और कान ढके वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। सुबह 10 के पहले और शाम सूर्यास्त के बाद से ही अचानक ठंड जोर करने लगती है।

      इन दिनों पड़ रही ठंड का असर इतना तेज है कि चौराहों पर अलावा जलाने के बाद भी लोग थोड़ी बहुत देर तापकर घर को रवाना हो जाते हैं क्योंकि ठंडी हवाओं के सामने अलाव भी गर्मी पैदा करने में असमर्थ हो जाते हैं जिस किसी चौराहे पर अलाव जलता है वहाँ भीड़ बहुत शीघ्र एकत्र हो जाती है।

      आज तो दिनभर इतनी ठंड रही कि लोगों ने दिनभर अलाव जलाकर रखे। तभी वह दुकानों पर डटे रहे, कुछ अन्य ने हीटर से राहत ली।

      ठंड के कारण बाजार की ग्राहकी पर भी असर पड़ रहा है। गर्म कपड़ों की दुकानों पर जबर्दस्त भीड़ है गर्म कपड़े खरीदने का मन छोड़ चुके लोग अब पुन: इसी वर्ष नये गर्म कपड़े स्वेटर, जाकेट, दुपट्टे, दस्ताने आदि खरीद रहे हैं। जबकि बाजार में चहल-पहल भी कुछ कम हो गई है। दिन में भरी दोपहर में ही लोग बाजार में आते हैं और शाम सूर्यास्त के बाद से ही बाजार सुनसान होना शुरु हो जाते हैं।

      ठंड ने सबसे अधिक विपरीत प्रभाव नन्हे विद्यार्थियों पर जमाना शुरु किया है। मध्य प्रदेश शासन हर वर्ष ठंड की अधिकता के दौरान विद्यार्थियों के लिये कुछ राहत की बाते करता है, लेकिन इस वर्ष स्थानीय शिक्षा विभाग के कारण नगर के अशासकिय विद्यालयों में नन्हे विद्यार्थियों का विद्यालय समय सुबह से ही रखा हुआ है। इन विद्यालयों में सुबह 7 बजे से बच्चों को पहुँचने के लिये सुबह 5.30 बजे से उठना पड़ता है। जिस समय चारों तरफ ओस ही ओस होती है, ठंडी हवाएं चल रही होती हैं, उस समय इन बच्चों को उठकर नहा-धोकर विद्यालय पढ़ने के लिये जाना पड़ता है। जो तांगा और आटो में जाते हैं उन्हे तो ठंडी हवा खानी ही पड़ती है लेकिन जिनके माता-पिता उन्हे अपने दो पहिया वाहन पर छोड़कर आते हैं वह भी ठंड में बुरी तरह अकड़ जाते हैं।

      ऐसी विषम स्थिति के होते हुए भी न तो ठंड के मद्देनजर स्थानीय जिला प्रशासन ने सुबह के बच्चों के लिये कुछ दिनों की छुट्टी की विशेष घोषणा की है और ना ही विद्यालयों के समय में परिवर्तन के आदेश दिये गये हैं। इस अव्यवस्था के कारण कई विद्यार्थियों को मजबूरन विद्यालय जाने और ठंड से जूझने के कारण बीमारी का सामना भी करना पड़ रहा है। पूर्व में जिला कलेक्टर के आदेश विद्यालयों का समय 8 बजे किया गया है तथा अधिक ठंड पढ़ने पर स्थानीय अवकाश की घोषणा भी पूर्ववर्ती कलेक्टर कर चुके हैं।

 .
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

वार्ड 10 के उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज कर कांग्रेस को करारा झटका दिया

      आष्टा 8 जनवरी  (नि.प्र.)। नगर पालिका के वार्ड 10 के उपचुनाव में वार्ड के नागरिकों ने भाजपा को जिताकर कांग्रेस को सबक सिखा दिया है कि समस्याओं की अनदेखी और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के ऐसे परिणाम ही आयेंगे। आज प्रात: तहसील परिसर में मतगणना शुरु हुई। सम्पन्न चुनाव में इस वार्ड में 952 मतदाताओं में से 808 मतदाताओं ने अपने मत डाले थे। मतगणना में डाले गये मतों में से आधे से अधिक मत भाजपा की प्रत्याशी श्रीमति सिध्दिका बी भुरु खां को प्राप्त हुए। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले इस वार्ड में कांग्रेस की क्या हालत हो गई। इस हालत के कारणों की नेताओं को चिंता करने की आवश्यकता है। 808 मतों में से भाजपा की सिध्दिका बी को 427, कांग्रेस की मुमताज बी 299, निद्रलीय साबिया बी को 64 एवं कांग्रेस की बागी चाँद बी को 17 मत प्राप्त हुए। 1 मत निरस्त हुआ। आज जैसे ही परिणाम घोषित हुए एक बार फिर भाजपा ने जमकर खुशी मनाई। तहसील में ही भुरु खां का भव्य स्वागत किया। स्मरण रहे उक्त वार्ड पर वर्षों से कांग्रेस का कब्जा था, इसके पहले भी एक बार जब भाजपा के नगर अध्यक्ष ललित नागौरी थे तब इस वार्ड से सिध्दिका-बी के पति भुरु खां को भाजपा ने उम्मीद्वार बनाया था और वे विजय हुए थे। उसके बाद लगातार इस वार्ड से भाजपा हारती आ रही थी वर्तमान में भी इस वार्ड पर कांग्रेस का कब्जा था यहाँ से सिस्टर कुरैशी विजय हुई थी। जिन्हे नगर पालिका का उपाध्यक्ष बनाया गया था लेकिन उनके निधन के बाद हुए उप चुनाव में कांग्रेस को यह वार्ड खोना पड़ा वैसे इस वार्ड पर कांग्रेस ने अपना कब्जा बरकरार रखने के लिये जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश परमार ने काफी मेहनत की थी। ललित नागौरी जो की अब जिलाध्यक्ष हैं ने भुरु खां की पत्नि को मैदान में उतारा और उनके नेतृत्व में योनजा बनाकर चुनाव लड़ाया गया और शानदार विजय हासिल की। इस जीत ने कांग्रेस को गहरा झटका दिया है क्योंकि मुस्लिम बाहुल्य वार्ड में भाजपा को जिस प्रकार समर्थन मिल रहा है निश्चित वो कांग्रेस के लिये चिंता का कारण माना जा रहा है।

      विजय के बाद विजय जुलूस तहसील कार्यालय से निकला और अदालत रोड, गंज, बड़ा बाजार,  सब्जी मंडी होता हुआ जुलूस पार्षद निवास पर पहँचा जुलूस में शामिल भुरु खां ने सभी को बधाई स्वीकार की और मतदाताओं के यहाँ पहुँचकर उनका आभार व्यक्त किया। विजय जुलूस में विधायक रंजीत सिंह गुणवान, जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, पप्पु भाई, मुकेश बड़जात्या, सुशील संचेती, फईम पटेल, कालु भट्ट, तारिक मेहमूद, पार्षद मदनलाल भूतिया, नगीन जैन, जगदीश खत्री, रवि सोनी, माखन कुशवाह, आनन्द जैन, शेषनारायण मुकाती, कमलेश जैन, अफसर उद्दीन, राजेश सोनी, उमेश शर्मा, कृपाल सिंह ठाकुर, संजय पोरवाल, रुपेश राठौर, बाबुलाल मालवीय, आदेश शर्मा, वीरेन्द्र देशलहरा, प्रवीण भूतिया, हरि ओम भूतिया, ओसाफ मियां, रसीद भाई, सलीम खां, डॉ.सलीम भाई, विनोद नागौरी प्रदीप धाडीवाल, राजेन्द्र पाठक, भैया माथुर, जुगल मालवीय, मुवीन शाह, अनवार हुसैन, प्रहलाद पंवार सहित अनेकों भाजपा नेता जुलूस मे शामिल थे। भुरु खां ने सभी मतदाताओं कार्यकर्ताओं को सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

लल्लु भाई भाजपा में

      आष्टा। वार्ड क्रं. 10के प्रभावशाली वरिष्ठ नेता लल्लु भाई जो की भाजपा के ही पुराने कार्यकर्ता थे ने आज वार्ड से भाजपा की जीत पर भुरु खां के निवास पर पुन: भाजपा में शामिल होने की घोषणा की वे अभी तक कांग्रेस से जुड़े हुए थे। लल्लु भाई फ्रूट वाले के भाजपा में शामिल होने पर विधायक गुणवान, जिलाध्यक्ष ललित नागौरी ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं मिठाई खिलाई।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

नपा का पानी चोरों के खिलाफ सघन अभियान, 60 मोटरे जप्त

आष्टा 8 जनवरी (नि.प्र.)। अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर न.पा. की टीम सी.एम.ओ. करूणेश दण्डोतिया के मार्गदर्शन में रोजाना पानी चौरी रोकने के लिए सघन गश्त कर रही है इसके लिए न.पा. ने एक कृत्रिम नाव (डोगा) बनाया है जिस पर जांच दल सवार होकर नदी किनारे के ग्रामों में पहुंचकर पानी चौरी में लगी जल मोटरों को जप्त करने में जुट है अभी तक उक्त दल ने 60 मोटरे जप्त की है। सी.एम.ओ श्री दण्डोतिया ने बताया कि नगर के नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए रामपरा उेम से पानी लाये है उस सुरक्षित रखने के लिए पानी चौरी रोकने के लिए सघन जांच की जा रही है जांच दल ने ताजपुरा, चावरसी, धनगर टप्पा, कालातालाब, अलीपुर क्षेत्र, पाडलिया, मेमदाखेडी, पगारियाहाट, लसुड़ियापार, वावनखेड़ी, पटाडा, अरोलिया, परोलिया, ग्रामों से अभी तक 60 से अधिक मोटरे जो कि चौरी छीपे नदी से पानी खींचकर सिंचाई में लगी थी को जप्त किया गया है। श्री दण्डोतिया ने बताया यह अभियान सतत जारी रहेगा।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

कुरली के जंगल में शेर दिखाई देने की खबर से लोगों में डर व्याप्त

      जावर 8 जनवरी (नि.प्र.)। कुरली व हाल्याखेड़ी के जंगल में शेर दिखने से ग्रामीणों में भय का माहोल है इन गांवों व आसपास गांव के लोग शेर के डर के कारण खेतों पर जाने से घबराने लगे है यदि कई जा रहे है तो चार पांच लोग मिलकर आ जा रहे है रात के समय कुएं टयूबेलों पर सोने वाले लोगों ने अपनी चार पाई पेडों पर बांध ली है या फिर आसपास के खेत वाले एक जगह सोने लगे है। अभी तक शेर कुरली के धीरजसिंह की एक गाय को खा चुका है।

      ग्रामीणों ने क्षेत्र में शेर होने की सूचना भी वन विभाग के अधिकारी को दे दी हे। इसके बावजूद वन विभाग द्वारा शेर को पकडने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। ग्राम हाल्याखेड़ी के विजेन्द्र सिंह ने बताया कि विगत 15 दिनों से क्षेत्र में कई ना कई लोगों को शेर दिखाई दे रहा है जिससे लोगों में डर बना हुआ है। ग्राम ग्वाली के करणसिंह ने बताया कि क्षेत्र के जंगल में शेर होने की सूचना वन विभाग के अधिकारी को दे दी गई उसके बावजूद वन विभाग के अमले ने उसे पकडने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है।

      ग्राम कुरली के अकेसिंह ने बताया कि क्षेत्र में घूम रहे शेर ने अभी तक गांव के धीरज सिंह की गाय को खा चुका है। क्षेत्र के जंगल में शेर होने की खबर से लोगों में डर बना हुआ है वह अकेले खेतों पर डर के मारे नहीं जा आ रहे है यदि जाते भी है तो चार-पांच लोग मिलकर जाते है कुएं टयूबेलों पर रात्री के समय सोने वाले लोगों ने शेर के डर के मारे पेडों के ऊपर पंलग बांध ली है क्या कहते है वन विभाग के अधिकारी रामनाथ सिंह नागर का कहना है कि हमें भी क्षेत्र के जंगल में शेर होने की सूचना मिली थी उसके बाद हम लोग भी कुरली आसपास के जंगल में गये थे लेकिन शेर कई दिखाई नहीं दिया तेंदुआ जावर के लोगों को दिखाई दिया होगा तेंदुआ भी शेर जैसा ही दिखाई देता है फिर भी यदि कहीं शेर दिखाई देगा तो हम उसे पकडने का प्रयास करेगें।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

12 करोड़ के दो बड़े जलाशय आष्टा क्षेत्र के लिए स्वीकृत

      आष्टा 8 जनवरी (नि.प्र.)। आष्टा विधान सभा क्षेत्र के बीलपान एवं बड़खोला क्षेत्र जहां सिंचाई की सुविधाओं का बड़ा अभाव था इन दोनों क्षेत्रों में सिंचाई का रकबा बढे तथा किसानों का ज्यादा से ज्यादा सिंचाई सुविधा मिले इसीलिये वर्षा से म.प्र. शासन के पास दोनों जलाशय स्वीकृति के लिए थे वर्ष 2009 की शुरूआत में आष्टा को  यह तोहफा म.प्र. शासन ने दिया है ।

      क्षेत्र के विधायक रंजीत सिंह गुणवान ने बताया की बीलपान जलाशय जो कि 4 करोड़ 17 की लागत का है तथा बडखोला जलाशय जो की 7 करोड़ 71 लाख की लागत का है को शासन ने स्वींकृति प्रदान की है। इसमें से बीलपान जलाशय से 320 हेक्टेयर क्षेत्र में एवं बडखोला जलाशय से 640 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा किसानों को मिलेगी। म.प्र. के मुख्यमंत्री का सपना है कि खेती लाभ का धंधा बने तथा अधिक से अधिक किसानों को सिंचाई की सुविधा मिले यह सपना इन दोनों योजना से इस क्षेत्र के किसानों का पुरा होगा।

 .
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

आष्टा में पेट्रोल-डीजल की किल्लत शुरू

     आष्टा 8 जनवरी (नि.प्र.)। ट्रको की हड़ताल के साथ तेल कम्पनियो के अधिकारियों की भी हड़ताल शुरू होते ही आष्टा के पेट्रोल पम्पों पर डीजल-पेट्रोल खत्म हो गया है 1-2 पेट्रोल पम्पों पर थोड़ा बहुत जो स्टाक था वो उन्होंने दिया कई पेट्रोल पम्पों पर बोर्ड लग गये है पेट्रोल-डीजल नहीं है कल से आष्टा में पेट्रोल-डीजल की किल्लत शुरू हो जाने से वाहन चालक परेशान है।
      वही अगर शीघ्र ट्रकों की हड़ताल खत्म नहीं हुई तो आष्टा में खाना पकाने की गैस की भी किल्लत शुरू हो सकती है।
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सड़क हादसे में तीन घायल

सीहोर 8 जनवरी (नि.सं.)। जिले में घटित दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

      जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में दशहरा बाग के समीप मारूति बेन क्रमांक एमपी 04-1576 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुए 19 वर्षीय गोरव को टक्कर मारकर घायल कर दिया। उधर इछावर थाना क्षेत्र में ग्राम विसनखेड़ी निवासी सादिक व संतोष आज दोपहर को बाइक से बाजार करने इछावर आ रहे थे तभी कमानी वाली पुलिया के समीप सामने से आ रहे बाइक चालक इछावर निवासी रामसिंह ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुए इनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे सादिक व संतोष घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु इछावर अस्पताल इछावर दाखिल कराया गया।

 

कुएं में डूबने से बालिका की मौत

      सीहोर 8 जनवरी (नि.सं.)। अहमदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दोलतपुरा में कुएं में डूबने से एक बालिका की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम दौलतपुरा निवासी रामदयाल की 14 वर्षीय पुत्री अंगुरी बाई गत बुधवार को खेत स्थित कुएं पर गई थी तभी अचानक उसका पैर फिसलने से वह कुएं में गिर पडी जिसमें डूबने से उसकी मोत हो गई। बताया जाता है कि अंगुरीबाई का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।

 

ट्रकों की हड़ताल जारी परेशानी बढ़ी

      आष्टा 8 जनवरी (नि.प्र.)। विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे ट्रकों की हड़ताल का असर धीरे-धीरे नगर आने लगा हे वही ट्रकों की हड़ताल के कारण मंडी में काफी माल जाम हो गया है वही किराना बाजार में भी माल की तंगी नजर आने लगी है आष्टा ट्रक युनियन के अध्यक्ष फईम पटेल, सुम्बानन्द जैन ने बताया कि हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक मांगे नहीं मानी जाती है, हड़ताल का असर भी अब नजर आ रहा है सरकार को अड़ियल रवैय्या छोड़कर हमारी मांगों की ओर ध्यान देना चाहिये। नहीं तो इसका असर और गहरा नजर आयेगा।

 

आत्महत्या का मामला दर्ज

      जावर 8 जनवरी । जावर थाना पुलिस ने एक विवाहिता की मौत के मामले में उसके पति के विरूद्ध आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया है।

      उल्लेखनीय है कि जावर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खामखेड़ा निवासी बद्रीप्रसाद की 25 वर्षीय पत्नि रेखा ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर घासलेट का तेल डालकर आग लगा ली थी जिससे उसकी उपचार के दौरान हमीदिया अस्पताल भोपाल में मौत हो गई थी।

      पुलिस ने मर्ग जांचोउपरांत रेखाबाई के पति बद्रीप्रसाद के विरूद्ध भादवि की धारा 306 के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया। 
.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।