Tuesday, May 20, 2008

खुशखबरी......खुशखबरी..... रुकमणी कार्यकाल के भुगतान 30 प्रति. कमीशन पर होना शुरु (खास खबर)

सीहोर 19 मई (नि.सं.)। जी हाँ वाकई एक खुशखबरी की खबर उन ठेकेदारों के लिये आ गई है जिनका पिछली परिषद का भुगतान रुका हुआ था....वर्तमान परिषद में भी रुकमणी परिषद के भुगतान शुरु हो गये हैं... हालांकि यह अंदर की बात है लेकिन अंदर की बात यह भी है कि इसमें कमीशन बाजी कुछ बड़े हिसाब से चल रही है...। रुकमणी परिषद के ठेकेदारों के बीच इन दिनों खुशी का आलम छाया हुआ है और वह तरह-तरह के पुराने भुगतान जो रुके हुए हैं उन्हे वसूलने की जुगत लगाने लगे हैं....इसके लिये पूर्व निर्धारित और ठेकेदारों के बीच लोकप्रिय दलाल भी अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं....यदि आप भी रुकमणी परिषद के पीडित हैं तो थोड़ा दिल कठोर करके जो मिले सो ठीक की तर्ज पर फाईल निकाल लीजिये क्योंकि थोड़ा लेना-देना तो लगता ही है इसलिये जो कुछ भी निकल जाये निकाल लीजिये....।
पूर्ववर्ती नगर पालिका अध्यक्ष रुकमणी रोहिला के कार्यकाल में यूँ तो बहुत से कार्य हुए लेकिन वह जनता को नजर नहीं आ पाते थे। कारण जो भी रहे हों, काकस में घिरी रुकमणी परिषद अंत तक उबर नहीं पाई थी बेचारी वर्तमान नगर पालिका परिषद भी संयोगवश ऐसी ही स्थिति में नजर आती है लेकिन यहाँ खाने-कमाने में कोई पीछे नजर नहीं आ रहा है। जो ईमानदारी का ढोल पीटते हैं वह सबसे बड़े खाऊड़े सिध्द हुए जा रहे हैं। खाने-कमाने की यही कड़ी में अब एक खुशखबरी भी आ गई है यह खुशी की खबर उन ठेकेदारों के लिये है जो पिछली परिषद में काम कर चुके हैं लेकिन उनका भुगतान नहीं निकल पाया है। कुछ ठेकेदारों के बीच चर्चा है कि पिछली परिषद के कार्यकाल में कार्य करने वाले कुछ ठेकेदारों का भुगतान भी भारी लेन-देन करके सेटिंग करके किया जा रहा है। जब यह चर्चाएं बाजार में आई हैं ठेकेदारों के बांछे खिल गई हैं लेकिन भुगतान करने-कराने वालों के मुंह में जो चारा डालना है उसको लेकर इन ठेकेदारों का मजा किरकिरा हो रहा है। असल में चौराहों पर चर्चा के अनुसार ठेकेदारों का ही कहना है कि भारी कमीशन देकर ही उनका भुगतान संभव हो पा रहा है। कमीशन की बात करके जो नेताजी व अधिकारी को पटा लेता है उसी का भुगतान हो जाता है। गुपचुप रू प से यह कार्य चल रहा है और इसको लेकर खुशी भी छा गई है। ठेकेदार सोच रहे हैं न भले से कुछ भला अच्छा। मतलब वह तो समझ रहे थे कि रकम डूब ही चुकी है लेकिन इस बहाने जो कुछ मिल जायेगा वही अच्छा है। रुकमणी परिषद का रुपया निकालने वाले एक ठेकेदार ने छोटी-मोटी पार्टी भी पिछले दिनो दी थी उसकी चर्चाएं सरगर्म हैं और यही कारण है कि ठेकेदारों में चर्चाएं छाई हैं। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका में आर्थिक अनियमितताओं की लगातार शिकायतें मिल रही हैं और इसकी सघन व गहन जांच किये जाने की आवश्यकता है। इस संबंध में चुने हुए प्रतिनिधिगण व स्वयं राकेश राय अध्यक्ष मौन बने हुए हैं इसका क्या कारण है राम जाने।

दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

आष्टा 19 मई (नि.प्र.)। आष्टा पुलिस ने एक विवाहिता की फरियाद पर पति सहित दो लोगों के विरूद्व दहेज प्रताड़ना के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है ।
जानकारी के अनुसार नजर गंज आष्टा निवासी अब्दुल रशीद की 19 वर्षीय सहाना का विवाह हाथीखाना निवासी अंसार अली के साथ वर्ष 2005 में हुआ था, बताया जाता है कि सहाना के शादी के 6 माह बाद से उसका पति अंसार अली व जेठ युनुस दहेज की मांगकर उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे तथा और अधिक दहेज में दो लाख रुपये की मांग कर मारपीट कर उसे घर से भगा दिया । पति व जेठ की प्रताड़ना से तंग आकर सहाना बी आष्टा थाने पहुंची और अपनी व्यथा पुलिस को सुनाई जिस पर पुलिस ने इन दोनो के विरूद्व अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

सड़क हादसे में दो घायल, एक की मौत

सीहोर 19 मई (नि.सं.)। जिले में हुये अलग-अलग सड़क हादसों में एक बालिका सहित एक युवक की मौत हो गई वही तीन अन्य घायल हो गये । पुलिस ने सभी मामले कायम कर लिये है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदपुर थाना क्षैत्र के ग्राम पाड़लिया निवासी मांगीलाल आ. भगवान सिंह गत रविवार को अपनी बाइक से अहमदपुर से गांव जा रहा था तभी बरखेड़ा तरफ से आ रहे बाइक क्रमांक एमपी-40-जीडी-9352 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी घायल मांगीलाल को गंभीर अवस्था में उपचार हेतू पालीवाल अस्प. भोपाल भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गई ।
इधर मण्डी थाना क्षैत्र में गुडभेला निवासी प्रेमसिंह खाती की 5 वर्षीय पुत्री शिवानी को ट्रक क्रमांक एमपी-23-डीए-3614 के चालक ने रोड क्रास करते समय पहिये के चपेट में ले लिया जिससे उसकी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।
उधर जावर थाना क्षैत्र में बिल्ली जोड के समीप बकरी चरा कर घर लौट रहे रूपेटा निवासी विनोद पुत्र मिश्रीलाल को अज्ञात मारूती चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पीछे से टक्कर मार दी । जिसे उपचार हेतू आष्टा अस्प. में भर्ती कराया गया । इसी प्रकार राजमार्ग स्थित डोडी के समीप ट्रक क्रमांक एमपी-09-केसी-7859 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर आयसर क्रमांक एमपी-41-बीए-1025 में टक्कर मार दी । परिणाम स्वरूप आयसर चालक वीरेन्द्र अहिरवार व साथ में बैठा संजय घायल हो गया । इसी प्रकार गत दिवस रात्रि पौने एक बजे ग्राम तिलावत जिला शाजापुर निवासी रामचन्द्र आ. देववक्स को इलाज के लिये अस्प. सीहोर लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

मोटर सायकल चोरी गई

आष्टा 19 मई (नि.प्र.)। अज्ञात मोटर सायकल चौर कन्नोद रोड़ चंदन नगर से चेतन सिंह ठाकूर के मकान के सामने खड़ी निवासी नरेन्द्र सिंह सेन्धव की मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-बी-499 खड़ी थी जिसे शाम लगभग 6.15 बजे अज्ञात चौर उठा कर ले गये । नरेन्द्र की रिपोर्ट पर आष्टा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है । चौरी गई उक्त मोटर सायकल की कीमत 20 हजार बताई गई है ।

बाल विहार मैदान में हुई भारत माँ की आरती

सीहोर 19 मई (नि.सं.)। 1857 की क्रांति वाला को नमन् कार्यक्रम के तहत आज भारतभक्ति संस्थान मुम्बई की प्रस्तुति और जनअभियान परिषद द्वारा सुसज्जित की गई भारत माँ की आरती यहाँ बाल विहार मैदान में हुई। बहुआयामी कलाकार बाबा सत्यनारायण मौर्य की रोटी और कमल की कहानी यहाँ लोगों ने बाबा की ही जुबानी सुनी। सुमधुर संगीत भी सभी ने सराहा।

घर के सामने वाले बोर में मोटर डालने के लिये दूसरे की निकाली

सीहोर 15 मई (नि.सं.)। पार्षदों की भली चलाई, जो करें सो कम, यदि नगर पालिका गड़बड़ कर रही है तो यह लोग नहीं बोल रहे हैं तो निश्चित ही इनकी भी कहीं न कहीं कमी है। इसलिये अक्सर पार्षदों पर ऊंगली उठती रहती है। कल एक पार्षद ने कस्बे में हाल ही में जो नलकूप खनन अपने घर के पास कराया है उसमें मोटर डालने के लिये नया ही काम कर डाला। उन्होने नये नलकूप में मोटर डालने के लिये एक मस्जिद के पास के नलकूप में डली मोटर को निकलवा लिया और उसे अपने घर के पास डलवा लिया। हालांकि इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं रहीं लेकिन उसका जबाव इनके पास पर्याप्त था। फिर पार्षद से कौन बोले। अब डर यह है कि कहीं ऐसा ना हो कि बोर में जो मोटर आदि डाल दी गई है उसका नया बिल बन जाये....? अल्लाह नेकी दे पानी के नाम पर ऐसा न हो तो अच्छा है।

छत पर सो रही वृद्ध महिला की जघन्य हत्या, हत्यारे ने पैर काटे, चांदी के जेवर ले भागे

आष्टा 19 मई (नि.प्र.)। कल रात्रि में गर्मी से परेशान घर में अकेली रह रही एक वृद्ध महिला जब घर की छत पर सौ रही थी तभी रात्रि में अज्ञात हत्यारे छत पर पहुंचे और उक्त सौ रही वृद्ध महिला की जघन्य हत्या कर उसके पैर, हाथ, कमर, गले, कान में पहने सोने चांदी के जेवर ले भागे हत्या का कारण अभी तक तो पुलिस इन जेवरो को ही मान रही है ।
सुबह जब मृतिका का पुत्र घर पर पहुंचा तो काफी आवाज लगाने, फाटक बजाने के बाद भी जब मां ने फाटक नही खोला और न ही कोई जवाब मिला तो पुत्र भैय्यालाल घर के पीछे से छत पर चढ़ा तो देखा छत पर मां का मृत शरीर और पैर कटा तथा मुंह दुचा हुआ पड़ा है । भैयालाल ने तत्काल मंडी संचालक बाबूलाल मालवीय को सूचना की बाबूलाल ने पुलिस को खबर की तब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। एसडीओपी मनुव्यास एवं टीआई अतिक खान ने फुरसत को बताया कि पुराना दशहरा मैदान गोकूल धाम के पास मृतिका श्रीमति मथरीबाई पत्नि स्वर्गीय पूरन मालवीय उम्र लगभग 70 से 80 वर्ष अपनी बेटी और दामाद के साथ रहती है । बेटी-दामाद कुछ दिनों से गये हुये थे, इसलिए वो घर में अकेली थी कल रात्रि में मथरी बाई को पुत्र भैयालाल जो मां से अलग रहता था जब घर आया तो मां ने कहा तु जा तेरे जीयाजी आ जायंगे सुबह आ जाना भैयालाल चला गया। मथरीबाई घर बंद कर छत पर जाकर मच्छरदानी लगाकर सौ गई लेकिन सुबह उसकी लाश मिली ।
अज्ञात हत्यारें ने उसका उल्टा पैर काट दिया । मुंह कुचल दिया और पैरो के चांदी के कड़े, कान के टाफ, हाथ के कड़े, कमर का करदोना, गले की चैन गलसरी आदि ले गया । उक्त जघन्य हत्या जैसी आज हुई कई महिनो पहले जावर थाना क्षैत्र में आने वाले ग्राम खामखेड़ा में भी हुई थी वहां भी वृद्ध महिला के पैर काटा अज्ञात हत्यारे 1 लाख से ऊपर के जेवर ले गये थे उस हत्या का आज तक रहस्य बरकरार है। खामखेड़ा मामले में जावर पुलिस पर उस वक्त कई गंभीर आरोप भी गले थे । जैसी हत्या जिस कारणों से खामखेड़ा में वृद्ध महिला की हुई थी आज आष्टा में जो हत्या महिला की हुई वो काफी मिलती जुलती नजर आ रही है । कारण भी वैसा ही माना जा रहा है । टीआई. अतिक खान ने बताया कि इस सम्बंध में दामाद, पुत्र व आसपास वालो से तथा अन्यों से गहराई से पुछताछ की जा रही है । उक्त हत्या आष्टा पुलिस के लिए एक चुनौती है वही गर्मी में गर्मी से बचने के लिए घरों की छतों पर सोने वालो में आज हुई हत्या के बाद भय का वातावरण बन गया है । निश्चित अब घरों की छतों पर सोने में आम जन घबरायेगा ।

जेवर जान के दुश्मन बने

आष्टा 19 मई (नि.प्र.)। महिलाओं के लिए जेवर पहनना सबसे पहला पसंदीदा शोक होता है । लेकिन कई बार जेवर धारण करने का शौक मंहगा पड़ जाता है ।
बताया जाता है कि कल रात्रि में जिस मथरीबाई नामक वृद्ध महिला की उसके घर की छत पर जघन्य हत्या हुई उसके पीछे भी अभी तक पुलिस शरीर पर धारण किये जेवरो को ही एक कारण मान रही है । चर्चाओं से पता चला है कि मृतिका को जेवर पहनने को शोक था उसके शरीर के विभिन्न अंगो, पैरो, कान, हाथ, कमर, गले में चांदी-सोने के जेवर थे । शायद ये ही जेवर कल रात को उसकी मौत के कारण बने है । घटना के वक्त मृतिका के शरीर पर सोने-चांदी के कई जेवर धारण किये हुए थे । कितने वजन कितनी कीमत के यह अभी पुलिस ने नही बताया है ।

बीएसएनएल का नेटवर्क बिगड़ा उपभोक्ता परेशान

आष्टा 19 मई (नि.प्र.)। आष्टा दुरसंचार विभाग में अधिकारियों की भर्राशाही मनमानी एवं लापरवाही के कारण टेलिफोन उपभोक्ता एवं मोबाइल उपभोक्ता कई दिनों से परेशान है ।
आष्टा में पीछले कई दिनों से नगर के कई क्षैत्रों में बीएसएनएल का नेटवर्क काम नही करने के कारण उपभोक्ता परेशान है । नजर गंज निवासी लाला विनोद पटेल ने फुरसत को बताया कि गंज में मेरा उक्त कम्पनी का मोबाइल कार्य नही करता है। यहां नेटवर्क बिगड़ा रहता है । जबकि अन्य क्षैत्रों में जाता हूं तो वहां पर मोबाइल से बात हो जाती है । नगर में ऐसे और भी कई क्षैत्र है जहां बड़ी मुश्किल से मोबाइल लग पाता है। कन्नौद रोडक्षैत्र के उपभोक्ता भी परेशान है । इसी प्रकार नगर के अनेकों टेलिफोन उपभोक्ता जिन्होंने बिलो की राशि जमा करा दी फिर भी उनके टैलिफोन पर लगातार यह सूचना आ रही है कि इस दिन तक राशि जमा करा दे नही तो टेलिफोन काट दिया जायेगा । जागरूक नागरिकों ने सूचना सूनने के बाद तत्काल टेलिफोन विभाग में जाकर जमा की गई राशि की रसीद तक बताकर उसकी छायाप्रति भी दे दी उसके बाद भी सूचना आना जारी है । टेलिफोन विभाग आष्टा के एसडीओ उपभोक्ताओं को जाते है तो मिलते नही है इससे उपभोक्ताओं मे काफी रोष व्याप्त है ।

ट्रक कटिंग कर चोरो ने दो कपड़ा गठान उतारी

आष्टा 19 मई (नि.प्र.)। 17-18 तारीख की रात लगभग 2 बजे पगरिया घाटी से दरगाह आष्टा के बीच में अज्ञात चोरों ने इन्दौर से सागर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी-41-एचए-0725 की त्रिपाल रस्से काट कर 2 गठान कपड़े की उतार ली । ट्रक चालक रमेश चन्द्र आ. घुलजी ने जब आष्टा में देखा तो पुलिस को सूचना कर रिर्पोट दर्ज की । उक्त ट्रक इन्दौर से गिरनार ट्रान्सपोर्ट से कपड़ो की गठान भरकर सागर के लिए रवाना हुआ था । और आष्टा के पास यह घटना घट गई । उक्त गठान किसकी थी तथा कितना कपड़ा कितनी कीमत का यह अभी चालक ने नही बताया । ट्रक ड्राईवर रमेश की रिपोर्ट पर आष्टा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है ।