Saturday, October 11, 2008

1000 का नकली नोट काण्ड : एक बैंक ने कहा नकली है दूसरी ने कहा असली

सीहोर 10 अक्टूबर (नि.सं.)। छोटा-मोटा नोट हो और मामला असली-नकली का हो जाये बात धकती भी है लेकिन यहाँ तो सीधे भारत सरकार की सबसे बड़ी मुद्रा के रुप में स्थापित 1000 के नोटों को एक बैंक से सिरे से नकली घोषित कर दिया जबकि दूसरी बैंक ने स्पष्ट कह दिया कि साहब यह असली आप चाहो तो हम जमा कर लेते हैं....जिस बैंक ने इन नकली नोटों का प्रसारण किया था उस बैंक का कहना है कि यह नोट असली हैं।
पंजाब बैंक के एक उपभोक्ता स्टेशनरी के संचालक ने कल आवश्यक कार्य से एक बड़ी रकम 35 हजार रुपये खाते से निकाली थी। इस रकम में 1000 के भी कुछेक नोट शामिल थे, यह रकम सीधे लेकर इन्हे किसी अन्य संस्था के खाते में इन्हे जमा करने जाना था व्यापारिक लेन-देन के इस क्रम में यह राशि लेकर आईसीआई बैंक में पहुँचे और वहाँ बैंक में संबंधित फर्म के खाते में इन्होने रकम जमा करवा दी। लेकिन जैसे ही इन्होने रकम जमा की वहाँ 1000 के दो नोट इनकी रकम में से बैंक के लेखापाल चेतन ने नकली बता दिये।
जब स्टेशनरी के उपभोक्ता ने यह पूछा कि यह नोट नकली कै से हो गया ? यह तो हम सीधे पंजाब नेशनल बैंक से निकालकर लाये हैं तब उन्हे लेखापाल चेतन ने बताया कि यह नोट नकली हैं, इसकी पहचान भी बताई और कहा कि कृपया या तो आप हमारे यहाँ का एक फार्म भर दें जिससे हम इसे ले सकें वरना नोट बदलकर जमा करायें।
जब एक बैंक से ही उन्हे नकली नोट मिले थे तो मजबूरन स्टेशनरी के संचालक वापस पंजाब नेशनल बैंक गये और वहाँ के लेखापाल को बताया कि आपके द्वारा दिये गये उक्त 2 नोट जो 1000 रुपये के हैं वह नकली हैं तब उन्हे पंजाब बैंक द्वारा कहा गया कि यह नोट तो एकदम असली हैं और यदि आप चाहें तो हम इन्हे वापस जमा करके इसकी पुष्टि भी कर सकते हैं। नोट नकली होने की तो कोई बात ही नहीं हैं।
इस प्रकार एक बैंक ने तो इस नोट को नकली बता दिया और दूसरी ने इसे लगातार असली ही बताया। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रसारित और भारत सरकार की सबसे बड़ी मुद्रा की पहचान के मामले में दो बैंकों के बीच इस प्रकार की असमंजस स्थित यदि रहेगी तो फिर आम उपभोक्त और नागरिक कैसे इस नोटों की पहचान कर सकेंगे इस विचारणीय प्रश् है।
इस संबंध में अभी तक कोई भी विभाग या पुलिस सामने नहीं आई है।

ताल तोड़कर घर में घुसे 40 हजार की चोरी

सीहोर 10 अक्टूबर (नि.सं.)। सूने घर को देख गई रात अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुस गये । यहाँ गोदरेज की अलमारी में रखे स्वर्ण व चाँदी के आभूषण चोर चुरा ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरु कालोनी निवासी मुकेश ताम्रकार पुत्र श्रीराम ताम्रकार नेहरु कालोनी निवासी अष्टमी को अपने बरखेड़ी स्थित निवास पर माता पूजने गये थे।
इधर इनका निवास सूना पड़ा था। जहाँ अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। घर का ताला तोड़कर इन्होने अंदर प्रवेश किया जहाँ गोदरेज की अलमारी में रखे सोने के जेवर अंगूठी, हार, टाप सहित चाँदी के आभूषण यह चुरा ले गये। कुल 40 हजार रुपये का सामान चोरी गया है। पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

श्री रामलाल कौशल अनाड़ी दादा का स्वास्थ्य खराब, मित्रों को याद किया

सीहोर 10 अक्टूबर (नि.सं.)। नगर के प्रसिध्द कवि रामलाल जी कौशल अनाड़ी इन दिनो अत्याधिक स्वास्थ्य खराब होने से घर पर ही विश्राम कर रहे हैं। श्री अनाड़ी के स्वास्थ्य लाभ की कामनाएं उनकी मित्रों द्वारा की गई है, श्री अनाड़ी घर पर ही अपने मित्रों का स्मरण भी लगातार कर रहे हैं वह चलने-फिरने में असमर्थ हैं।
प्रसिध्द कवि श्रीरामलाल कौशल अनाड़ी जिनकी क्षणिकाएं और कविताएं नगर भर में प्रसिध्द हैं और कई बच्चों को वह याद रहती हैं। श्री अनाड़ी पिछले करीब एक-डेढ़ माह से अस्वस्थ हो गये हैं। आप पिछले कुछ दिनों से लगातार कमजोर स्वास्थ्य के चलते असहज महसूस कर रहे थे। श्री अनाड़ी ने विगत महिने भर से विषम स्वास्थ्य के कारण बिस्तर पकड़ रखा है। पिछले कुछ दिनों से श्री रामलाल कौशल अनाड़ी दादा के अस्वस्थ्य रहने से सीहोर की साहित्यिक क्षेत्र में दुख की स्थिति बनी हुई है। श्री अनाड़ी के चाहने वालों व उनके मित्रों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। पिछले दिनों श्री अनाड़ी भोपाल अस्पताल में भी विषम परिस्थितियों में भर्ती हुए थे। लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो पा रहा है, उनकी कमजोरी निरन्तर बढ़ रही हैं। उल्लेखनीय है कि प्रसिध्द व्यावसायी किशोर कौशल राजू नमकीन के आप पूय पिताजी हैं।

गंज दशहरा उत्सव समिति ने किया विद्युत चलित रावण का दहन

सीहोर 10 अक्टूबर (नि.सं.)। पच्चीस साल पुरानी परंपरा को जीवित रखते हुये गंज दशहरा उत्सव समिति सीहोर द्वारा इस वर्ष भी असत्य पर सत्य की विजय के पावन एवं पुनीत पर्व पर गंज स्थित दशहरा मैदान पर 71 फिट के विशालकाय दशानन रावण के पुतले का दहन किया गया। इस अवसर पर गंज दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष अखिलेश राठौर मित्र मंडली ने शहर की 75 महान विभूतियों का जिन्में समाज सेवा, पत्रकारिता एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अपना योगदान देने पर सम्मान किया गया।
आज दशरे के पर्व पर गंज स्थित दशहरा मैदान में कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुये कार्यक्रम के अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश परमार, विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष अतुल राठौर, जिला पंचायत सदस्य जफर लाला, हेन्डी क्राफ्ट के उपाध्यक्ष अक्षत कासट, सीताराम यादव, राठौर समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार राठौर, हिन्दू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रेम पहलवान, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष सतीश राठौर, सुरेश साबू, हरीश राठौर, सनी महाजन, वरिष्ठ अधिवक्ता महेश दयाल चौरसिया, ओमदीप, सुरेन्द्र राठौर, पार्षद कमलेश राठौर ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रावलित कर किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में गंज दशहरा उत्सव समिति सीहोर द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने वाले धनराज गुरु, अजय खंडेलवाल, नरेन्द्र कुमार राठौर, राजाराम बडे भाई, छोटेलाल यादव, शंकरलाल साबू, ओमदीप, रामप्रकाश राठौर, मदनमोहन शर्मा, सुनील धाड़ी, वासूदेव मिश्रा, मोहन राठौर, अशोक राठौर, किशन राठौर, शैलेन्द्र गेहरवाल, प्रेम पहलवान, सतीष राठौर आदि का सम्मान किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी लेखनीय से समाज को नई दिशा देने वालें अंबादत्त भारतीय, रामनारायण ताम्रकार, जयप्रकाश उपाध्याय, बसंत दासवानी, बलजीतसिंह ठाकुर, शैलेष तिवारी, राधेश्याम भावसार, अनिल राय, प्रदीप चौहान, प्रदीप समाधिया, अंकुर तिवारी, अनिल सक्सेना, संजय ढोंगर, आलोक तिवारी, राजेन्द्र शर्मा (बब्बल गुरु), संतोष कुशवाह, वहीं चिकित्सा के क्षेत्र में पीड़ित मानवता की सेवा करने वाले शहर के चिकित्सक बी.के. चतुर्वेदी, टी.एन. चतुर्वेदी, गिरीश जोशी, आर.के. गुप्ता, आर.के. वर्मा, ए.के. कुरैशी, श्रीमति एफ.ए. कुरैशी, श्रीमति मालती आर्य, भरत आर्य, एस.एस. तोमर, सुधीर मिश्रा, आनन्द शर्मा, अनीस खान, अशोक जायसवाल एवं गंज क्षेत्र के विकासशील पार्षदगण जिन्होंने क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाई है उनमें कमलेश राठौर, अर्जुनप राठौर, भोजराज यादव, श्रीमति प्रभा राठौर, हरदेश राठौर आदि का पुष्पमाला एवं सम्मान पत्र देकर किया गया। रावण निर्माता विजय रैकवार का एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी चन्द्रमोहन मिश्र का सम्मान गंज दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष अखिलेश राठौर द्वारा किया गया।
तत्पश्चात मनकामेश्वर मंदिर सीहोर से राम बारात प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई गंज स्थित दशहरा मैदान पहुंची जहां उपस्थित अतिथियों एवं समिति के अध्यक्ष अखिलेश राठोर ने पुष्पमाला से स्वागत कर चंदन से तिलक कर उनकी आरती उतारी गई तत्पश्चात मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने भ्राता श्री लक्ष्मण व भगवान हनुमान के साथ बुराई के प्रतीक 71 फिट रावण का वध किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा भव्य आतिशबाजी का कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया गया जिसमें उपस्थित जनता का मन मोह लिया। रावण दहन के पश्चात राम बारात राठौर मोहल्ला स्थित भरत मिलाप करने पहुंची। जहां विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अतुल राठौर काका एवं उनके सहयोगियों ने भगवान श्रीराम, भ्राता भरत, भ्राता लक्ष्मण, भ्राता शत्रुघ्, व माता सीता व भगवान हनुमान का पुष्पमालाओं से स्वागत कर आरती उतारी।
तत्पश्चात गंज स्थित गंज अयोध्या नगरी आराकश मोहल्ला में रामबारात पहुंची जहां मृदुलराज तोमर एवं उनके साथियों ने भगवान राजतिलक किया गया एवं भगवान श्रीराम की आरती उतारी। तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मृदुलराज तोमर एवं प्रदीप समाधिया ने किया अंत मं सभी का आभार सुरेन्द्र राठौर पूर्व पार्षद ने माना इस अवसर पर समिति के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जिसमें विनीत राठौर, विकास राठौर, संदीप राठौर, मुकेश राठोर, विवेक राठौर, जितेन्द्र राठोर, नरेन्द्र ठाकुर, हल्लू शर्मा, मोनी शर्मा, हरीश बाथनी, शैलेष पहलवान, राहुल जगताप, निलेश राठौर, गब्बर पहलवान, पुरुषोत्तम पहलवान, रवि चौहान, जितेन्द्र गोस्वामी, बिल्लू जोशी, रवि शर्मा, नीरज चौहान, नीरज राठौर, पुरुषोत्तम पहलवान, विनोद सोलंकी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अज्ञात ट्रेक्टर की टक्कर से युवक की मौत

सीहोर 10 अक्टूबर (नि.प्र.) बिलकिसगंज सीहोर मार्ग पर गुरुवार की शाम अज्ञात ट्रेक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचक राधेलाल विश्वकर्मा निवासी बिलकिसगंज ने बिलकिसगंज पुलिस को सूचना दी की शैतानसिंह तथा संतोष अपनी मोटर सायकल से सीहोर तरफ से गांव वापस आ रहे थे कि ढाबला हीरापुर के मध्य लखन परमार के खेत के समीप ढाबला तरफ से आ रहे एक अज्ञात ट्रेक्टर व ट्राली का चालक तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर शैतानसिंह की मोटर सायकल में सामने से टक्कर मार दी ।
परिणाम स्वरूप संतोष की मौत हो गई तथा शैतान सिंह घायल हो गया। जिसे सीहोर अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया हैं।

आष्टा में दशहरे का शानदार जुलूस निकला अलीपुर -दशहरा मैदान में हुआ रावण दहन

आष्टा 10 अक्टूबर (सुशील संचेती)। असत्य पर सत्य की विजय का महापर्व दशहरा आज आष्टा और उत्साह उमंग के साथ मनाया गया। नगर के नये दशहरा मैदान में 71 फिट का अलीपुर में 51 फिट का एवं पुराना दशहरा मैदान पर स्थाई बने रावण का दहन किया गया।
आज अलीपुर में एवं आष्टा नगर में दशहरे का जुलूस निश्चित स्थानों से शुरु हुआ अलीपुर का जुलूस बांस बड़े मंदिर के ग्राउण्ड पर पहुंचा और यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष द्वय ललित नागौरी, कैलाश परमार की उपस्थिति में राम-रावण युद्ध आतिशबाजी के प्रदर्शन के बाद रावण दहन किया गया। अलीपुर विजय दशमी उत्सव समिति के अध्यक्ष धनरूपमल जैन, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश जैन ने सभी का सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। वही आज दोपहर में नगर के भादा बाबा मंदिर क्षेत्र से विजय दशमी उत्सव का विशाल विजय जुलूस बैंड बाजे, घोडे, विनाकी, अखाड़ो के साथ शुरु हुआ जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पहले पुराना दशहरा मैदान पहुंचा यहां पर रावण दहन किया गया उसके बाद जुलूस कन्नोद रोड से होता हुआ नया दशहरा मैदान पहुंचा। यहां पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से हजारों नागरिक राम-रावण युद्ध आतिशबाजी एवं रावण दहन देखने के लिए उपस्थित थे।
रावण दहन के पहले आकर्षक आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया। उसके बाद राम-रावण युद्ध हुआ तथा बाद में श्री राम के अगि्बाण से बुराई के प्रतिक रावण का दहन किया गया। विजय दशमी के जुलूस का नगर में अनेकों स्थानों पर स्वागत किया गया विजदशमी उत्सव समिति के अध्यक्ष रामप्रसाद प्रजापति का एवं उनके सहयोगियों का मंचों पर साफा बांधकर सम्मान किया गया। पुराना बस स्टेण्ड एवं सिकन्दर बाजार में मुस्लिम समाज ने विजयदशमी उत्सव समिति का स्वागत एवं सम्मान कर साम्प्रदायिक एकता की एक विशाल कायम की आज दशहरे पर गांधी चौक पर भी श्री नवदुर्गा उत्सव समिति की ओर से विशाल कन्या भोजन रखा गया वही सुबह से खेडापति हनुमान मंदिर पर भक्तों ने पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन पूजन किया। विजय दशमी के जुलूस रावण दहन के पश्चात पार्वती नदी एवं खेडापति तालाब में मां अम्बे जी की मूर्तियों को विधि -विधान पूजन आदि के बाद विसर्जित किया गया।
आज दशहरे पर पुलिस ने दशहरा मैदान एवं नगर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये वही न.पा. विद्युत विभाग राजस्व विभाग ने भी सराहनीय व्यवस्था की। रावण दहन के बाद सभी नागरिकों ने एक दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं दी। बधाई देने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा आज दशहरे पर भाजपा कांग्रेस के दावेदार भी सक्रिय नजर आये और नागरिकों से आत्मीयता से मिलकर दशहरे की बधाई देते हुए देखे गये।

सीहोर, अमेरिका और इंटरनेट तीन स्थानों पर होगा, शिवना की नई पुस्तक अंधेरी रात का सूरज का विमोचन

वाशिंगटन के कवि राकेश खण्डेलवाल के काव्य संग्रह का विमोचन आज
सीहोर 10 अक्टूबर (नि.सं.)। सीहोर का अग्रणी प्रकाशन शिवना प्रकाशन अब सात समंदर पार पहुंचने जा रहा है। वाशिंगटन के भारतीय मूल के कवि श्री राकेश खण्डेलवाल के काव्य संग्रह अंधेरी रात का सूरज का प्रकाशन शिवना द्वारा किया गया है तथा 11 अक्टूबर को उसका एक साथ तीन स्थानों पर विमोचन होने जा रहा है ।
मुख्य समारोह जहां अमेरिका के वर्जीनिया के राजधानी मंदिर आडिटोरियम में वाश्ािंगटन हिंदी समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है । वहीं सीहोर में प्रतीक रूप में शिवना प्रकाशन द्वारा भी विमोचन का कार्यक्रम रखा गया है। उसीके साथ ही इंटरनेट पर भारत के सबसे बड़े हिंदी जाल समूह हिंद युग्म द्वारा अंधेरी रात का विमोचन किया जा रहा है।
शिवना प्रकाशन के पंकज सुबीर ने जानकारी देते हुए बताया कि गीतकार नीरज और बालकवि बैरागी की परम्परा के कवि राकेश खण्डेलवाल इस समय हिंदी के मूर्ध्दन्य गीतकारों में हैं । भारतीय मूल के श्री खण्डेलवाल पिछले कई वर्षों से वाशिंगटन में निवास कर रहे हैं। शिवना द्वारा श्री खण्डेलवाल के गीतों का संग्रह अंधेरी रात का सूरज के नाम से प्रकाशित किया गया है । ये संग्रह श्री खण्डेलवाल के गीतों और मुक्तकों का संग्रह है इस संग्रह की समीक्षा हिंदी तथा उर्दू के विद्वान लेखक श्री कुंवर बेचैन द्वारा लिखी गई है । इसी संग्रह के विमोचन का मुख्य आयोजन अमेरिका के वर्जीनिया के राजधानी मंदिर आडिटोरियम में वाशिंगटन हिंदी सेवा समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है । 11 अक्टूबर को सांय साढ़े छ: बजे आयोजित कार्यक्रम में उर्दू हिंदी और पंजाबी के विश्व प्रसिध्द लेखक डॉ. सत्यपाल आनंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे । इसके अलावा इस विमोचन को इंटरनेट पर हिंदी के प्रमुख जाल समूहों में से एक हिंद युग्म पर भी आयोजित किया जा रहा है। ये आयोजन भी 11 अक्टूबर को ही आयोजित किया जा रहा है । 11 अक्टूबर को हिंद युग्म द्वारा ये आयोजन ध्दह्लह्लश्चऱ्श्चशस्रष्ड्डह्यह्ल. ध्दद्बठ्ठस्र4ह्वद्दद्व.ष्शद्व पर आयोजित किया जा रहा है जहां पर हिंदी के मूर्ध्दन्य विद्वान तथा उद्धोषक श्री संजय पटेल इस कार्यक्रम को संचालित करेंगें । श्री पटेल एक जाने माने उद्धोषक हैं साथ ही वे कविता संगीत आदि से भी जुड़े हुए हैं। संजय पटेल नईदुनिया इंदौर से सांस्कृतिक समीक्षक के रूप में जुड़े हुए हैं । इंटरनेट पर होने वाले अपने तरह के इस अनूठे आयोजन में राकेश खण्डेलवाल की कविताओं का पाठ किया जायेगा तथा उनकी कविताओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। ये आयोजन हिंद युग्म द्वारा किया जा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि अंधेरी रात का सूरज पहली पुस्तक है जिसका इंटरनेट पर तथा समारोह में एक साथ विमोचन किया जा रहा है । तीसरा आयोजन प्रतीक रूप में सीहोर में किया जा रहा है जो कि शिवना प्रकाशन द्वारा किया जा रहा है । ये आयोजन शिवना प्रकाशन के सम्राट काम्प्लैक्स स्थित कार्यालय पर आयोजित किया जायेगा जहां पर स्थानीय कवियों तथा साहित्यकारों के मध्य अंधेरी रात का सूरज का विमोचन किया जायेगा । शिवना प्रकाशन का आयोजन 11 अक्टूबर को सांय साढ़े छ: बजे ही आयोजित किया जायेगा । आयोजन में अखिल भारतीय कवियित्री मोनिका हठीला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगीं तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय कालेज में हिंदी की विद्वान प्राध्यापक डॉ. श्रीमती पुष्पा दुबे करेंगीं। इनके अलावा स्थानीय साहित्यकार और कवि भी उपस्थित रहेंगें । कार्यक्रम में मोनिका हठीला द्वारा श्री खण्डेलवाल के गीतों का सस्वर पाठ भी किया जायेगा ।
साथ ही एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें पाठ करने वाले कवियों का काव्य पाठ इंटरनेट पर भी प्रसारित किया जायेगा । पंकज सुबीर ने बताया कि अंधेरी रात का सूरज एक साथ तीन स्थानों पर विमोचन का इतिहास बनाने जा रही है । शिवना प्रकाशन की ये चौथी पुस्तक है इससे पहले स्व. मोहन राय की दो पुस्तकें गुलमोहर के तले तथा झील का पानी एवं श्री रमेश हठीला की बंजारे गीत का प्रकाशन शिवना प्रकाशन द्वारा किया जा चुका है ।

अज्ञात कारणों से वृद्ध की मौत

सीहोर 10 अक्टूबर (नि.सं.) जिला अस्पताल सीहोर में अज्ञात कारणों से उपचार हेतु लाये गये एक वृद्ध की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की मांच शुरु कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार बड़ियाखेड़ी निवासी 50 वर्षीय रामसिंह आ. छतरसिंह राजपत को आज अज्ञात कारणों से उपचार हेतु जिला अस्पताल सीहोर लाया गया था जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।