Wednesday, October 8, 2008

700 सौ रुपये में बिक रही 1 के नोट की गड्डी, दिल्ली के व्यापारी बटोरने में लगा करोड़ों रुपये के नोट, बाजार 1,2 व 5 के नोट से हो रहा खाली

10 का सिक्का 500 और 100 का नोट 5000 रुपये में खरीदने को तैयार
सीहोर 8 अक्टूबर (आनन्द)। जी हाँ सनक है या व्यापार यह तो राम जाने लेकिन जिस प्रकार पिछले दिनों 1 रुपये के कलदार की बोरियाँ की बोरियाँ दिल्ली भराकर गई थीं अब उसी तर्ज पर 1 रुपये, 2 रुपये और 5 रुपये के फ्रेश नोट के लाखों रुपये दिल्ली की और रवाना हो रहे हैं। इस बार दाम कल्पना से भी अधिक 7 गुना है। 1 रुपये के फ्रेश नोट की गड्डी मतलब 100 को खरीदने वाले 7 गुना मूल्य देकर 700 रुपये में खरीद रहे हैं। युध्द स्तर पर हर एक दुकानदार के पास यह आफर आ चुका है और नोट दिल्ली जाना जारी है। भारतीय मुद्रा की यह कालाबाजारी आखिर किस उद्देश्य से की जा रही है यह समझ से परे है...। लेकिन इस तरफ किसी भी विभाग का ध्यान नहीं जा रहा है ना ही गुप्तचर पुलिस को इस संबंध में कोई सूचना है।
हर बार की तरह भारतीय मुद्रा के साथ हो रहे खिलवाड़ क ा क्रम अनवरत जारी है। यूं तो भारत नकली नोटों की भरमार से वैसे ही परेशान रहता है लेकिन अक्सर वर्षों वर्ष से भारतीय मुद्रा व सिक्कों को गलाने की गैर कानूनी विधा भी वर्षों से चली आ रही है। पूर्व वर्षों में जहाँ अन्य धातुओं के सिक्के गलाये जाते रहे, उसके बाद एल्युमिनियम के सिक्कों को भी नहीं छोड़ा गया था। और पिछले वर्ष तो तब हर हो गई थी जब 1 रुपये के पुराने सिक्कों को 10 पैसे अधिक के भाव में कुछ लोगों ने खरीदा कर कई बोरे कलदार एकत्र कर लिये और वह उसे दिल्ली जाकर गलाने के लिये बेच आये। इस प्रकार भारतीय मुद्रा के साथ खिलवाड़ होता ही रहा।
लेकिन इस बार जो मामला प्रकाश में आया है वह सबसे जुदा और अलग है। दिल्ली के ही एक व्यापारी द्वारा बहुत बड़े स्तर पर लाखों-करोड़ो रुपये के एक, दो व पाँच के नोट संग्रहित करने का क्रम जारी हो चुका है। दिल्ली के इस व्यापारी के दलाल सीहोर तक में बड़े दुकानदारों के पास पहुँच चुके हैं। यह दलाल 1 रुपये के फ्रेश नोट की गड्डी को जो मात्र 100 रुपये की होती है उसे 700 रुपये में खरीदने का आफर दे रहे हैं। इसके अलावा 2 रुपये के अच्छे नोट की गड्डी यह 600 रुपये में खरीदने की बात कह रहे हैं इतना ही नहीं 5 रुपये के फ्रेश नोट की गड्डी यह 150 रुपये अधिक मतलब 650 रुपये में खरीदने को तैयार हैं। इसके अलावा कुछ अन्य कलदार जैसे पुराने जमाने में एक 10 रुपये का कलदार चला करता था उसको यह 500 रुपये में खरीदने को तैयार हैं। इतना ही नहीं एक 100 का नोट जो आजादी के शुरुआती दिनों में हरा रंग का चला करता था बड़े आकार वाला उसे यह लोग 5000 रुपये में खरीदने को तैयार हैं। इस प्रकार पुराने नोटों की आशा से बहुत अधिक दामों पर खरीदी का यह सिलसिला जारी है। लोग एक-दूसरे से नोट पूछ रहे हैं। कई गड्डियाँ जा चुकी हैं। आखिर इस प्रकार अत्याधिक दामों नोट क्यों खरीदे जा रहे हैं...? इनका क्या होगा....? क्या बाजार से 1, 2, 5 के नोट खत्म करने की योजना है ? या फिर कोई और बात ? यह बात अभी राज ही बनी हुई है। खरीदने वाले खुद को दलाल कहते हैं और खरीदने के कारण बताने से इंकार कर देते हैं। स्थानीय गुप्चर पुलिस और पुलिस विभाग को भी संभवत: इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

सोयाबीन की फसल को जलाया

आष्टा 7 अक्टूबर (नि.प्र.)। गुलरिया में केसर सिंह के खले में खेत से कटकर आया लगभग 15 गाड़ी सोयाबीन किसी ने जला दिया आग लाने से लगभग उक्त 70 हजार का सोयाबीन जलकर राख हो गया।
बाद में थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिन लोगों के शंका में नाम से लिखाये गये वो मोलूखेड़ी के हैं तभी कारण यह बताया कि लड़की को ससुराल नहीं भेजा इसलिये ऐसा किया है।

2 लाख 71 हजार लोगों को मिलेंगे वन भूमि के पट्टे

आष्टा 7 अक्टूबर (नि.प्र.)। म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह देश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होने छोटे-छोटे लोगों के लिये कार्य किया है। म.प्र. में 2 लाख 75 हजार आवेदन वन भूमि पर पट्टे के लिये आवेदन प्राप्त हुए।
न्यायिक प्रक्रिया के पूर्ण होते ही दिसमबर तक इन्हे पट्टे दे दिये जायेंगे। जो आवेदन आये हैं उन्हे जिला स्तरीय समिति देखेगी तथा उन पर विचार जांच या स्वीकृति प्रदान करने के बाद आगे प्रक्रिया के लिये आयेंगे। जब प्रेस ने उनसे जानना चाहा की कितने मंत्री और विधायकों के टिकिट काटे जा रहे हैं तो वे इस प्रश् का घूमा फिरा कर उत्तर दे गये की अभी किसी के नहीं कट रहे हैं। अभी तक लगभग 20 हजार पट्टे के आवेदन विभिन्न सतरों पर जांच के बाद निराकरण कर दिये गये हैं। आष्टा का वन विभाग रेंजरों की धर्मशाला क्यों बना हुआ है जब यह प्रश् किया तो वे समझे नहीं तब उन्हे बताया कि यहाँ कुछ माह में आष्टा वन विभाग में अभी तक 4-5 रेंजर आये-गये। अभी जैन साहब आये हैं लेकिन पहले के रेंजर फिर कोर्ट से आ गये हैं ऐसी खबर है, तब वन मंत्री ने कहा कि ऐसा क्यों हो रहा है मैं दिखवाता हूँ। वन मंत्री से आज कई लोगों ने अलग-अलग भेंट कर समस्याओं के आवेदन भी दिये।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन निकला

सीहोर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने कल गंज क्षेत्र में विशाल पथ संचलन निकाला। स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में चल रहे थे जो आकर्षण का केन्द्र थे। साथ ही शस्त्र भी इनके साथ थे। इस वर्ष संघ परिवार ने विशेष प्रयास करते हुए यहाँ पथ संचलन में स्वयं सेवकों का निर्णय लिया है। आगामी दशहरा पर्व पर भी पूरे नगर में एक आकर्षक पथ संचलन का कार्यक्रम रखा गया है।

लोधी मोहल्ला की चेतावनी-पहले काम करो फिर वोट मांगने आना, मृत राजनेता व राजनीति को 2 मिनिट का मौन रखकर श्रध्दांजली दी

सीहोर 7 अक्टूबर (नि.सं.)। शहर का सबसे पिछड़ा गंदगी और अव्यवस्था का शिकार लोधी मोहल्ला जिसमें स्थित एकमात्र पानी का सहारा कुंआ भी महिला द्वारा आत्महत्या कर लेने के कारण दूषित हो गया है। पूरे मोहल्ले में पानी को लेकर हाहाकार मच गई है। हिन्दु त्यौहारों पर पानी नहीं मिलने से आस्था पर चोंट हो रही है।

मोहल्ला निवासी महेश राठौर ने बताया कि महिला के कुएं में आत्महत्या करने के बाद हम लोग समस्त मोहल्लावासी कलेक्टर से लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी तक को लिखित सूचना देकर आये, लेकिन मजाल है कोई सुध लेने तक नहीं आया, नगर पालिका ने भी दिखावा कर के पीछा छुड़ा लिया। इसलिये हमने सर्वसममति से निर्णय लिया है यदि कुएं के पास टयूबवेल की पाईप लाईन या हेण्डपंप अलग से नहीं लगवाया जाता हे तो हम भी वोट नहीं डालेंगे। जनप्रतिनिधियों ने आज तक मोहल्ला वासियों की सुध नहीं ली है इसलिये मोहल्ला वासियों ने 2 मिनिट का मौन धारण करके शहर की मृत राजनीति पर श्रध्दांजली अर्पित की।

यहाँ लोधी मोहल्ला के लोगों का कहना है कि यदि अब भी व्यवस्था नहीं सुधरी तो मोहल्ला वासियों द्वारा शहर में व्यवस्था को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर हजारों हस्ताक्षरों की सूची मुख्यमंत्री एवं रायपाल को सूची सौंपी जायेगी। हम चाहते हैं कि विधानसभा में खड़े होने वाले जनप्रतिनिधि यदि वोट चाहते हैं तो पहले व्यवस्था करवायें अन्यथा वोट मांगने के लिये हमारे मोहल्ले में नहीं आये, क्योंकि हम वोट डालेंगे नहीं उल्टा सम्मान अलग से करना पड़ेगा। सच यह है कि सम्मान के लिये हम गरीबों के पास रुपया तो दूर पानी भी नहीं है।

आज के विरोध दिवस के अवसर पर महेश राठौर, शांति बाई, संगीता राठौर, रमिया बाई, संगीता लोधी, सुष्मिता राठौर, शारदा बाई राठौर, राधा राठौर, धन्नो बाई, बिरमानंद, महेश लोधी, आशा बाई, कौशल्या बाई, आरती बाई, योति बाई, नर्वदा प्रसाद सोनी, सरस्वती तोमर, सुशील बाई, रामू बाई, ममता राठौर, राम सिंह मास्टर, गंगा बाई, ओम प्रकाश लोधी, ओम प्रकाश राठौर, मनोरमा राठौर, उषा राठौर, ममता राठौर, संतोष लोधी, विष्णु लोधी, गोपाल लोधी, संजू ठाकुर, सुनीता ठाकुर, लक्ष्मीनारायण तोमर, भगवान बेदी, दीपक शर्मा, दिलीप राठौर सहित समस्त मोहल्लावासी उपस्थित थे।

मोबाइल दुकानदारों ने बनाया संगठन, मनोहर बने अध्यक्ष

सीहोर 7 अक्टूबर (नि.सं.)। सीहोर के मोबाइल विक्रेता दुकानदारों ने अपना एक संगठन बना लिया है जिसके तहत वह संगठित होकर विभिन्न मोबाइल कम्पनियों व उनके अधिकृत विक्रेताओं की यादती के खिलाफ एक साथ संघर्ष लेंगे।
गत दिवस सिंधी धर्मशाला में आयोजित हुई मोबाइल विक्रेता दुकानदारों की बैठक में करीब 90 से अधिक दुकानदारों को आमंत्रित किया गया था। बड़ी संख्या में उपस्थित दुकानदारों ने यहाँ सर्वसम्मति से मनोहर शर्मा को अपना अध्यक्ष बनाया है। मोबाइल दुकानदार इस संगठन के माध्यम से आने वाली परेशानियों के खिलाफ एक साथ संघर्ष करेंगे। यहाँ निर्णय लिया गया कि अब सभी मोबाइल विक्रे ता अपने दाम स्थित रखेंगे तथा बाजार नहीं बिगाड़ेंगे।
विभिन्न मोबाइल कम्पनियों द्वारा जो लगातार दुकानदारों पर टारगेट का दबाव बनाया जाता था तथा बोनस राशि अथवा उपहार के वादे करने के बाद भी उन्हे नहीं दिया जाता इसके खिलाफ भी संघर्ष संगठन द्वारा किया जायेगा।

तीन की मौत

सीहोर 7 अक्टूबर (नि.सं.)। जिले के थाना मण्डी एवं इछावर एवं आष्टा थाना अन्तर्गत तीन लोगों की अकाल मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मण्डी थाना अन्तर्गत आने वलो ग्राम कोड़िया शाहपुर निवासी लखनलाल परमार के 10 वर्षीय पुत्र की आज सुबह ग्राम स्थित कुएं में गिरने से पानी में डूबने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
उधर आष्टा थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम निपानियाकलां निवासी प्रेम अजा. की 40 वर्षीय पत्नि बसंता बाई की आज सुबह 10 बजे ग्राम स्थित प्रेम सिंह के कुएं में पैर फिसल जाने से पानी में डूबने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। बताया जाता है कि मृतिका कुएं पर पानी लेने गई थी।
इधर इछावर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम फांगिया में रहने वाले जमना प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र देव सिंह अपने कुएं पर गत दिवस गया हुआ था कि अचानक उसे विद्युत करंट लग जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

बस की टक्कर से बालिका की मौत
सीहोर 7 अक्टूबर (नि.प्र.)। जिले के थाना नस.गंज अन्तर्गत आने वाले ग्राम निमोटा निवासी रामभरोस की 7 वर्षीय पुत्री को बस की टक्कर लगने से स्थल पर मृत्यु हो गई। पुलिस ने सूचना पर प्रकरण कायम कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नस.गंज अन्तर्गत आने वाले ग्राम निमोटा निवासी रामभरोस अजा. की 7 वर्षीय पुत्री मनीषा गत दिवस दोपहर को बस स्टेण्ड के पास खेल रही थी कि बस एमपी 04 एच 9178 के चाले प्रेमशंकर पुत्र बाबूलाल मांझी निवासी बरखेड़ी भोपाल ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मनीषा को टक्कर मार दी। परिणाम स्वरुप मनीषा की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।
उधर शाहगंज थाना अन्तग्रत आने वाले ग्राम आमोन निवासी पुलित चौहान पुत्र भवानी सिंह चौहान 21 साल गत दिवस सुबह 11 बजे आमोन बस स्टेण्ड से अपनी बाइक क्रमांक एमपी 37 बीसी 1345 से अपने घर जा रहा था कि पीछे से आ रही बुलेरो एमपी 38 एबी 0138 के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पुलित चौहान की बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया।

पुत्र ने पिता को पीटा
आष्टा । विगत 4 अक्टूबर को खेत में घुसकर खडी फ़सल काटने को लेकर पिता-पुत्र में मारपीट हो गई थी। आज जावर थाने में ग्वाला निवासी पुत्र पूनमचंद पिता गंगाराम निवासी उम्र 22 वर्ष अपने किसान गंगाराम पुत्र मुन्नालाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।


कुत्ते ने दो को काटा
आष्टा7 अक्टूबर (नि.प्र) कल रात्रि में आष्टा से सटे ग्राम पदमसी में एक कुत्ते ने दो लोगों को काटकर घायल कर दिया बाद में इन दोनों को इलाज के लिए आष्टा के सिविल अस्पताल लाये।
जिन दो लोगों को कुत्ते ने काटा उनके नाम मानसिंह मेवाड़ा एवं कुमेरसिंह मेवाड़ा बताये गये है। सिविल अस्पताल में कुत्ते के काटने के बाद लगाये जाने वाले इंजेक्शन नहीं होने पर इन घायलों को मंहगे इंजेक्शन बाजार से लाना पड़े।

तेज आंधी के साथ बरसात हुई, बिजली के खंबे टूटे, एक बैल मरा
आष्टा 7 अक्टूबर (नि.सं.)। आज क्षेत्र में अनेकों स्थानों पर कहीं तेज और कहीं धीमी हवाओं के साथ बरसात हुई। जहाँ-जहाँ बरसात हुई उस क्षेत्र के किसान हर्षित हो गये। आज इन्द्र देवता सिध्दिकगंज क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ जमकर बरसे।
लेकिन यहाँ तेज आंधी के कारण रामपुरा डेम के पास सिध्दिकगंज निवासी पारसमल सुराना नेताजी के खेत पर लगे दो विद्युत खंबे गिर गये जिससे एक बैल की मृत्यु हो गई। आज आष्टा तहसील में सिध्दिकगंज, खाचरौद, आनन्दीपुरा सहित अनेकों ग्रामों में बरसात होने की खबर है।

कन्नौद रोड पर दो दिन में 100 से अधिक अतिक्रमण हटा

आष्टा 7 अक्टूबर (नि.सं.)। पिछले कई दिनों से आष्टा के कन्नौद रोड पर कालेज से लेकर मण्डी गेट तक अनेकों लोगों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया था तथा कई लोगों ने गुमठियाँ रख ली थी। कन्नौद रोड की परेशानी का यह एक कारण बना हुआ था।
दो दिन बाद दशहरा का उत्सव है तथा नया दशहरा मैदान में भी कन्नौद रोड पर स्थित है विजयादशमी पर आष्टा के हजाराें नागरिक रावण दहन देखने पहुँचते हैं इसको देखते हुए कल से एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग ने विभिन्न विभागों के सहयोग से तहसीलदार श्री बिहारी सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई तथा इन दो दिनों में स्थानीय प्रशासन ने कालेज से लेकर मण्डी गेट तक 100 से अधिक अतिक्रमण हटाकर इस क्षेत्र के लोगों को एक बड़ी राहत प्रदान की। आज दूसरे दिन प्रशासन कृषि उपज मण्डी के बाहर जो 7-8 अतिक्रमण थे उन्हे हटाने पहुँचा। तब मण्डी के एक संचालक इन अतिक्रमण कर्ताओं के समर्थन में जब आने के प्रयास कर रहा था तब प्रशासन के सख्त रवैये के आगे उन्हे उल्टे पांव लौटना पड़ा। आज प्रशासन ने एक लाईन से बिना भेदभाव किये अतिक्रमण हटाकर जिन अतिक्रमण को लेकर पिछले कई दिनों से जो हलचल मची हुई थी आज उन अतिक्रमण के हटने से सभी बातों पर विराम लग गया।
जिस प्रकार प्रशासन ने इस क्षेत्र में सख्त रवैया अपनाकर अतिक्रमण हटाया क्या वो एक बार पूरे आष्टा नगर में कुकरमुत्तों की तरह दिन दूनी रात दूनी हो रही अतिक्रमण वृध्दि तथा इनके कारण जो मार्ग सकरे हो गये हैं ऐसे स्थानों आवागमन में परेशानी का कारण भी बने हुए हैं उनकी और ध्यान देगा।