सीहोर 6 मार्च (फुरसत)। ईसामशीह के क्रिसमस डे के एक दिन के त्यौहार को जबरन 10 की बड़े दिन की छुट्टी के रुप में लादकर भारतीय बच्चों को ईसाई पर्व मनवाने वाली ईसाई मिशनरी के सेंटएनीस स्कूल में राष्ट्रीय स्तर की घोषित महाशिवरात्री की छुट्टी भी नहीं की गई थी। जानबूझकर संस्थान हिन्दु पर्व पर कोई न कोई बहाना बनाकर स्कूल खोलता है जबकि छोटे-छोटे ईसाई पर्व यहाँ मनाये जाते हैं, छुट्टी कर दी जाती है। यहाँ बच्चों को अंग्रेजी सिखाने के लालच में अभिभावक चुप इनकी सारी यादती झेलते हैं, और शिक्षा विभाग वाले हमेशा इस तरफ से आंखे मूंंद कर रखते हैं। जबकि कलेक्टर और बड़े अधिकारी खुद के बच्चे यहाँ पढ़वाकर इस संस्थान के इतने दबते हैं कि उनके मुँह से इस संस्था के खिलाफ आवाज भी नहीं निकलती। कोई शिकायत की भी जाती है तो बहाने बनाकर यह बच जाते हैं।
आज इसका विरोध करते हुए शिवरात्री पर खुले स्कूल में बजरंग दल के कार्यकर्ता अतुल काका और शंकर ठाकुर के अगुवाई में पहुँचे और यहाँ बच्चों की छुट्टी का निवेदन किया। साथ ही भी समझाया कि यह बड़ा हिन्दु पर्व है। हालांकि संस्थान संचालिका ने इस पर आपत्ति की लेकिन जब उन्हे समझाया तो वह मानने को मजबूर हुई कि हाँ यह बड़ा हिन्दु पर्व है जिसे भारत में मनाना होगा। बाद में पुलिस बल पहुँचा। अंत में नहीं चाहते हुए भी जिला प्रशासन के तहसीलदार ने मजबूरन यहाँ आकर छुट्टी की घोषणा की और सारे बच्चे धीरे-धीरे रवाना हो गये।