Thursday, April 17, 2008

उपद्रवियों ने 27 व्यापारियों के यहाँ तोड़ फोड़ कर 20 लाख का नुकसान किया

आष्टा 16 अप्रैल। कल कृषि उपज मण्डी में हम्मालों द्वारा अचानक कार्य बंद करने से आक्रोशित किसानों ने एवं कुछ हम्मालों द्वारा जो तांडव किया गया ने कृषि उपज मण्डी प्रांगण में व्यापार करने वाले लगभग 27 व्यापारियों की दुकानों पर उपद्रवियों ने लगभग एक घंटे तक तोड़फोड़ कर 20 लाख से अधिक का नुकसान किया। कल रात्रि में आज ऐसे प्रभावित व्यापारियों ने जिनके नाम राठौर ट्रेडर्स, महेश ट्रेडर्स बाहुवली ट्रेडिंग कम्पनी, ललवानी ट्रेडर्स, दिनेश कुमार धर्मेन्द्र कुमार, सेठी ट्रेडिंग कं., शंकर ट्रेडर्स, आदिनाथ ट्रेडर्स, अंकित ट्रेडर्स, सिध्दार्थ ट्रेडर्स, विनय ट्रेडर्स, गीतांजली ट्रेडर्स, कुशवाहा ब्रदर्स, पार्श्वनाथ ट्रेडिंग कं., वर्धमान ट्रेडिंग कं., शैलेन्द्र ट्रेडर्स, राधाकृष्ण ट्रेडिंग कं., कमल एण्ड कं., विजय ट्रेडर्स, योति ट्रेडर्स, ममता ट्रेडर्स, गिरनार ट्रेडर्स, श्रीराम ट्रेडिंग कं., हरिओम ट्रेडिंग कं., मेसर्स नवनीत कुमार संचेती, पीयूष ट्रेडर्स, सुशील कु.घेवरमल रांका की दुकानों पर उपद्रवियों ने तोड़फोड़ कर कांच फोड़ दिये । कुछ चौपहिया वाहनों को भी फोड़ा गया। इस प्रकार लगभग 20 लाख की सम्पत्ति नष्ट की गई। सभी व्यापारियों ने अपनी-अपनी और से आष्टा थाने में उपद्रवियों के खिलाफ अपने यहाँ हुए नुकसान की सूची बनाकर शिकायत दर्ज कराई हैं। श्री अतीक अहमद खान ने बताया कि व्यापारियों की और से लिखित में रिपोर्ट भेजी गई है जिस पर शीघ्र प्रकरण दर्ज होंगे वहीं कृषि उपज मण्डी में जो एक केंटीन है महालक्ष्मी रेस्टोरेंट में भी कल उपद्रवियों ने ऐसा तांडव किया की केंटीन का मालिक अपना केंटीन छोड़कर जान बचाने के लिये भाग गया। तब सूना केंटीन देखकर उपद्रवियों ने तीन कांच के काउंटर, 3 तपेले दूध के भरे में कुछ मिला दिया जिसे बाद में ढोलना पड़ा तथा खाद्य सामग्री पोहा, समोसा आदि बनाने का सामान पानी की टंकी में पटक कर टंकी भी तोड़ गये। 22 कुर्सियाँ तथा लकड़ी के बेंच, टेबल आदि जिसकी कीमत लगभग केंटीन मालिक कांतिलाल गुलाबचंद सुराना संजय कुमार जैन ने 25 हजार का नुकसान बताया है। इसकी शिकायत भी पुलिस में है। सभी पर पुलिस कार्यवाही जारी है।

गल्ला मंडी में तनाव, 7 हम्मालो के लायसेंस निरस्त

आष्टा 16 अप्रैल (नि.प्र.)। आष्टा मंडी के इतिहास में कल का काला दिन क्षैत्र का कोई भी नागरिक, व्यापारी, किसान, हम्माल, एवं प्रशासन नही भूल सकता है । कल हम्मालो के कारण मंडी में आक्रोशित हुए किसान ने जो कुछ किया आज भी मंडी के प्रांगण में उसकी काली छाया नजर आई । कल की घटना के बाद आष्टा मंडी पूरे देश में छाई रही । कल के बाद आज भी एसडीएम जी.व्ही.रश्मि, तहसीलदार बिहारी सिंह, मंडी सचिव छोटू खान लगातार हम्माल संघ से चर्चा करते रहे की हम्माली की दर पर व्यापारी और हम्मालो में समझौता हो जाये लेकिन ऐसा नही हो पाया था । कल मंडी में किसानों, हम्मालो ने जो कुछ किया और मंडी की सम्पत्ति, व्यापारियों के प्रतिष्ठानों, तोलकांटो, गेहूं साफ करने की मशीनों, दुपहिया, चुपहिया वाहनों को जिस प्रकार तोड़ा-फोड़ा गया उसकी रात्रि में मंडी सचिव ने आष्टा थाने में रिपोर्ट लिखित में कर पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है । कल की घटना के बाद लग रहा था कि आज क्या होगा क्या कल जैसा तनाव रहेगा अगर किसानों की उपज आयेगी और जो आज की बची है । उसकी नीलामी हो पायेगी और वो कैसे तुलेगी लेकिन आज सब शंका निराधार साबिह हुई क्योंकि आज मंडी में लगभग 14-15 ट्रेक्टर कृषि जिन्स लेकर पहुंचे , व्यापारी नीलामी में भी पहुंचे माल नीलाम हुआ, कृषक हम्मालो ने माल तौला भी और सब कुछ मंडी में तनाव पूर्ण माहौल शांत रहा लेकिन आज केवल डेढ़ से 2 हजार बोरे थे इसलिए काम काज निपट गया लेकिन अगर कल आवक बढ़ी तो क्या मंडी प्रशासन आई आवक की व्यवस्था करने को तैयार है इसको लेकर जरूर शंका नजर आई है । आज फुरसत को मंडी सचिव छोटूखान ने बताया कि आज भी पीछले 13-14 दिनों की तरह हम्मालो से चर्चा जारी रही उन्होंने बताया कि हमने शुजालपुर-सीहोर मंडी से हम्माली की दर मगाई तो पाया आष्टा में पहले से ही वहां से ज्यादा दर दी जा रही है । फिर भी हमने प्रयास किये तो व्यापारी लगभग 20 से 25 प्रतिशत दर बढाने को तैयार हो गये है । कल जो घटना घटी उससे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया । आज न.पा. की गैंग लगाकर मंडी में पडे पत्थर टूटे कांच आदि को साफ करवा दिया । आज न.पा. के सीएमओ दीपक राय भी मंडी में नजर आये । छोटू खान ने बताया कि कल कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर हम्माल संघ के भगवान दास कुशवाह, रामसिंह कुशवाह, राजू मालवीय, मनोज कुशवाह, कमलसिंह मेहरा, करण कुशवाह, मोहन मेवाड़ा के लाइसेंस निरस्त कर दिये गये । ये सभी हम्माल संघ के पदाधिकारी बताये जाते है । कल जब घटना घटी तब जान-माल की रक्षा के लिए व्यापारी सुरक्षित स्थानों पर चले गये थे। लेकिन आज जब उन्हें जानकारी लगी कि कल उनकी दुकानों में जो तोड-फोड हुई उनके वाहन तोलकांटे, मशीनो को नष्टा किया उसमें किसान कम थे और अन्य लोग आगे थे । ये अन्य कौन थे इनकी खोजवीन की जा रही है कि किसानो की आड़ में यह सब कुछ किसने किया , मंडी सचिव ने बताया कि कल उपद्रवियो ने लगभग इलैक्ट्रानिक तौल कांटे क्षतिग्रस्त किये, कई कांटो की बैटरी निकालकर ले गये । सुरक्षा की दृष्टि से आज मंडी प्रांगण में सशस्त्र बल, ब्रज वाहन, फायर बिग्रेड आदि तैनात नजर आये । पुलिस थाने में आई विभिन्न रिपोर्ट की जांच भी मंडी में कर रही है । वही मंडी द्वारा कल उपद्रव में कितना नुक सान हुआ इसका आकंलन करने में जुटा हुआ है । अनुमान है कि नुकसान लाखो मे हुआ है ।
मंडी में जों कुछ तांडव हुआ उसके पीछे आदृश्य चेहरे भी है यह व्यापारियों ने बैठक में अधिकारीयों से कहकर ऐसे चेहरो की पहचान करने की बात कही । मंडी में व्यापारियो की दुकानों पर जमकर नुकसान किया व्यापारियों ने कहा कि किसानो के साथ इस कार्य में हम्माल भी है इन्हें खोजा जाये । मंडी मे विवाद के बाद कई किसान अपनी कृषि उपज को नीलाम कराये बिना घर ले गये । जिन किसानों की उपज पलटकर व्यापारियों के बोरो में भरा गई थी किसान बोरे सहित अपनी उपज ले गये । उपद्रवियो ने मंडी का इलेक्ट्रानिक तोल कांटे का कक्ष एंव सूचना केन्द्र के कांच फोड डाले । कलेक्टर ने हम्माल संघ अध्यक्ष से विनम्र निवेदन तक कर डाला था । कि इस वक्त किसानो को आप सब की आवश्यकता है मान जाये । व्यापारियों का कहना था कि आज हमे बिना गुनाह की सजा दुकानो में तोड-फोड नुकसान करके दी गई है । व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष संतोष झंवर, मुकेश बड़जात्या, सुनील जैन ने कलेक्टर से कहा कि ऐसा अन्याय हम कब तक सहेंगे क्या हमे अपना मान-सम्मान खोकर व्यापार करना पड़ेगा । आज विवाद मंडी के स्तम्बो का था लेकिन कई नेता वहां भी नेतागिरी करने में नही चुके । समझौता नही हो पाया। इसके पीछे कुछ लोग एक कारण इसे भी मान रहे है । कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि अगर हम्माल संघ नही मानता है तो व्यापारी अन्य व्यवस्था के बारे में सोचना शुरू कर दे । किसानों को परेशान नही होने दिया जायेगा । मंडी में आज किसान बलबहादूर, विजेन्द्र सिंह, हरपाल ठाकूर, सौभाल सिंह, कुमेरसिंह, भी मध्यता करते रहे । कई किसानों ने खुलकर कहा कि व्यापारियों के यहां तोड फोड में कई हम्माल आगे थे । आष्टा मंडी के इतिहास में कल का दिन इतिहास के पन्नों में लिखा गया क्योंकि जो कुछ कल हुआ मंडी के इतिहास में आज तक नही हुआ । कल यह भी बात खुलकर आई की हम्माल संघ के कई सदस्य समझौता कर कार्य कार्य करना चाह रहे थे लेकिन उन्हें जबरन रोका गया । इसमें किसका हित स्वार्थ था यह भी एक विषय था । कल की घटना के बाद मंडी प्रशासन व्यापारियों का उबरने के लिए काफी समय लगेगा वही जो कटूता एक -दूसरे में आ गई है वो कैसे दूर होगी इसकी और प्रशासन को ध्यान देना होगा । कल की घटना के बाद मंडी प्रशासन की कई लापरवाही सामने आई वही यह भी चर्चा उठी कि आष्टा को एक दबग अधिकारी की आवश्यकता है कलेक्टर सीहोर को इस और गंभीरता से ध्यान देना चाहिये ।

सचिव की रिपोर्ट पर 5 हम्मालो पर प्रकरण दर्ज सभी गिरफ्तार

आष्टा 16 अप्रैल (नि.प्र.)। कल आष्टा कृषि उपज मंडी में जो घटना घटी एवं सरकारी सम्पत्ति, लोक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा कर जो बलवा शासकीय कार्य मे बांधा डाली उसकी शिकायत मंडी सचिव छोटूखान ने कल आष्टा पुलिस को की थी । छोटू खान की रिपोर्ट पर आष्टा पुलिस ने भगवान दास कुशवाह, मनोज कुशवाह, कमलसिंह, मोहन मेवाड़ा, करन के खिलाफ धारा 147,148, 149, 452, 427,353,189 एवं 34 लोक सम्पत्ति हानि अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत प्रकरण दर्जकर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया । आज इन सभी को विद्वान न्यायाधीश मीणा जी की अदालत में पेश किया गया । यहाँ से उन्हे जेल भेज दिया गया।

सीहोर में भीषण जल संकट, नागरिकों में रोष

सीहोर 16 अप्रैल (नि.सं.)। वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद श्रीमति राजश्री मूलचंद छाया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सीहोर नगर में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु नगर पालिका द्वारा टैंकर वार्ड-वार्ड भेजे जा रहे हैं लेकिन वार्ड 14 जो कि आरक्षित वार्ड है में टैंकर नहीं आ रहे हैं इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी सीहोर को पार्षद ने ज्ञापन सौंप कर टैंकर वार्ड 14 में भिजवाये जाने का अनुरोध किया था लेकिन टैंकर नहीं पहुँचा इसके बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी को 10 अप्रैल को आवेदन देकर वार्ड 14 में भीषण जल संकट से अवगत कराया इस पर उनके द्वारा कर्मचारी को तो वार्ड में भेजा। टैंकर नहीं भेजा कर्मचारी द्वारा यह पूछ कर कि टैंकर कहां वितरण होगा पार्षद ने बताया कि कुएं में डलवा दिये जिससे वार्डवासियों को बिना भेदभाव पानी मिल सके लेकिन कुएं में भी टैंकर नहीं डाला गया।
नगर पालिका प्रशासन द्वारा वार्ड 14 की उपेक्षा की जा रही है एवं नागरिकों के मध्य पार्षद की छवि धूमिल हो रही है क्योंकि नगर पालिका द्वारा अन्य वार्डों में जल वितरण कराया जा रहा है। लेकिन वार्ड 14 के लिये टैंकर नहीं भेजा जा रहा है। नगर पालिका द्वारा वार्ड 14 में जिस टैंकर को अधिकृत किया है उसका भुगतान रोके जाने की मांग की है। पार्षद ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वार्ड 14 में जल वितरण कराये जाने की मांग की है।

सीहोर में अलग-अलग सडक़ हादसों में दो घायल

सीहोर 16 अप्रैल (नि.सं.)। जिले के थाना कोतवाली एवं बुदनी क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो घायल हो गये। पुलिस ने प्रकरण पंजीबध्द कर लिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अन्तर्गत स्थानीय इंग्लिश पुरा पुलिया के पास आज सुबह साढे 11 बजे पचामा निवासी 20 वर्षीय योगेश कुशवाह पुत्र दिनेश कुशवाहा सब्जी बेचकर वापस अपने घर जा रहा था कि भोपाल नाका तरफ से आ रहे अज्ञात मोटर साईकिल के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक योगेश की साईकिल में टक्कर मारकर घायल कर दिया, परिणाम स्वरुप योगेश को वोट होने से जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया।
वहीं बुदनी थाना अन्तर्गत स्थानीय महिला बाल विकास कार्यालय बुदनी के पास आज दोपहर ढाई बजे महूकला निवासी ऊषाबाई महिला बाल विकास कार्यालय से वापस सड़क किनारे अपने पति के साथ पैदल जा रही थी कि भोपाल तरफ से आ रही सफेद रंग की तवेरा कार एम.पी.40-8559 के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ऊषाबाई को टक्कर मारकर घायल कर दिया। ऊषाबाई को गंभीर चोंट होने से होशंगाबाद अस्पताल रिफर किय गया।

कजलास में नवशतचंडी महायज्ञ का आयोजन

आष्टा 16 अप्रैल (नि.प्र.)। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम कजलास में सतचंडी महायज्ञ का प्रांरभ 12 अप्रैल से प्रारंभ हुआ है । जिसका समापन 20 अप्रैल रविवार को शोभा यात्रा पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ होगा । यज्ञ में प्रवचनकर्ता श्यामस्वरूप मनावत मानस मरमज्ञ भोपाल एवं यज्ञाचार्य पण्डित श्याम जी जोशी एवं सहयोगी आचार्य पंडित महेन्द्र शर्मा कजलास है।
शीतला मंदिर ग्राम कजलास से एक किलो मीटर की दूरी पर स्थित कैलाश पर्वत के नाम से जानी जाती है । इसी पर्वत के नाम से ही ग्राम कजलास को कैलाश पुरी के नाम से भी जाना जाता है । पहाड़ी पर मां शीतला की चेतन्य मूर्ति है जो बहुत ही चमत्कारी है । इस पहाड़ी के उपरी शिखर पर गिरनारी पहाड़ है । जहां पर तपोनिष्ट महंत गिरनारी बाबा एंव टाटा बाबा का स्थान है । इस पहाड़ी पर गिरनारी लता ने तप कर अंत में समाधि ली थी । प्रवचन का समय दिन के 12 बजे से 4 बजे तक है एवं रात्रि में गणेश नाटयकलां मण्डल कजलास द्वारा आधुनिक तरीके से ड्रामा का मंचन किया जा रहा है । यह यज्ञ सप्त गांव, कजलास, कुण्डियानाथू, बमुलिया रायमल, छायनखुर्द, जामगोद जागीर, ढाबला खालसा, हिम्मतपुरा, बीसूखेड़ी, जीवापुर महोडिया आदि ग्रामों के लोगो के अथक प्रयास एवं मां शीतला की कृपा से प्रतिवर्ष संपन्न होता है । यज्ञ कार्यक्रम के अध्यक्ष गुलाब भोजवानी आष्टा है । फूलसिंह पटेल कजलास ने धर्म प्रेमी जनमा से अपील की है कि, यज्ञ में पधार कर धर्म का लाभ लेवें ।

आतंकवादी संगठन सिमी के दस्‍तावेजों के चित्र देखिये....

सिमी के कुछ गुर्गे सीहोर में भी पकड़ाये थे जिनके पास से कई महत्‍वपूर्ण कागजात, लेटरपेड, पुस्‍तकें, स्‍टीकर आदि प्राप्‍त हुए थे उन्‍हे देखने के लिये कृपया यहां चटका (क्लिक करें) लगायें

शिक्षक की अज्ञात कारणों से मौत

इछावर 16 अप्रैल (नि.सं.)। श्यामपुर हाल इछावर में रहने वाले एक रिटायर्ड मास्टर की गत दिवस अज्ञात कारणों से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। श्यामपुर निवासी 70 वर्षीय पुत्र कालूराम शास्त्री उत्कृष्ठ विद्यालय से रिटायर्ड होकर इछावर में शैलेन्द्र मेहता के मकान के ऊपर किराये से रहकर बच्चों को टयूशन देते थे। जिनका निधन दो दिन पूर्व अज्ञात कारणों से हो गया। रामदत्त शास्त्री के कमरे से बदबू आने पर पुलिस को सूचना मिली पुलिस जब रामदत्त के कमरे पर पहुँची तो वह अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़े मिले।

नहीं निकला हल, मण्डी रहेगी बंद

आष्टा। कल से लेकर आजतक स्थानीय प्रशासन ने काफी प्रयास किये मण्डी हम्मालों व व्यापारियों में दर को लेकर जो विवाद चल रहा है वह हल हो जाये तथा मण्डी में हम्माल काम पर लौट आये लेकिन लाख प्रयास के बाद भी आज रात तक कोई हल नहीं निकला। आज कलेक्टर की बात पर व्यापारियों ने किसानों का हित रखते हुए जो भी आवक आई उसकी नीलामी की एवं मण्डी के व्यापारियों ने स्वयं कार्य कर उनकी उपज तुलवाई। लेकिन आज मण्डी व्यापारी संघ के सदस्यों ने एक बैठक कर निर्णय लिया कि हम्मालों की जब तक मण्डी व्यवस्था नहीं करती तब तक नीलामी कार्य में भाग लेना संभव नहीं है। इसलिये मण्डी के व्यापारियों की और से मण्डी समिति को आज लिखित में सूचना दे दी गई। आगामी व्यवस्था होने तक मण्डी में नीलामी कार्य में व्यापारी भाग नहीं लेंगे।

जिस कार्यक्रम में विधायक जी मुख्य अतिथि थे क्या उसे भाजपा का कार्यक्रम माना जाये

आष्टा 16 अप्रैल (सुशील संचेती)। आज पूरे म.प्र. में भाजपा ने डा. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती धूमधाम से छोटे-बड़े कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई आष्टा में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने वार्ड क्र. 13 में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें विधायक, जिलाध्यक्ष, नगरध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए वही 5 अप्रैल को आष्टा के गोकूल धाम में भाजपा नगर एवं ग्रामीण मंडल की बैठक हुई थी। जिसमें क्षैत्र के विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने अपने उद्बोधन बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष ललित नागौरी, दोनो मंडल के प्रभारी जिला महामंत्री लीलाधर जोशी सीहोर जिले के संगठन मंत्री देवीसिंह रघुवंशी को बताया कि मै 14 अप्रैल को आष्टा में डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर एक विशाल कार्यक्रम आयोजित कर रहा हूं कार्यक्रम कालेज के सामने ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया है । तथा कार्यक्रम के पहले 10 हजार लोगो की विशाल रैली हार मंडी से निकलेगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ललित नागौरी करेंगे । श्री मालवीय ने बैठक में उपस्थित सभी भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को भी कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया लेकिन आज आष्टा में क्षैत्र के विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने अपनी घोषणानुसार डा. अम्बेडकर जंयती पर कोई कार्यक्रम आयोजित किया नजर नही आया। आखिर विधायक जी ने अम्बेडकर जयंती पर कोई कार्यक्रम क्यों आयोजित नही किया। भाजपा नगर एवं ग्रामीण मंडल की बैठक में उपस्थित मंडल प्रभारी लीलाधर जोशी आज कार्यक्रम में भाग लेने आष्टा आये जब उन्होंने घर पर अपने पुत्र जयंत जोशी के नाम आये डा. अम्बेडकर जयंती के एक कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र पड़ा तो उन्हें आश्चर्य हुआ कि जिस कार्यक्रम को विधायक जी को भाजपा के बेनर तले आयोजित करना था उसकी जगह उक्त कार्यक्रम का आयोजक कोई और है तथा उसमें विधायक जी तो मुख्य अतिथी है । उसमें कई विशेष अतिथियों के नाम पढे तो उन्हें उसमे कुछ अन्य दलों के नेताओं के नाम नजर आये यह सब पढ़कर जोशी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में नही पहुंचे ।
जब फुरसत को खबर लगी कि लीलाधर जोशी आष्टा पहुंचे है तब फुरसत ने श्री जोशी से मोबाइल पर अपनी प्रतिक्रिया चाही श्री जोशी ने कहा कि आज अम्बेडकर जयंती पर मै विधायक जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आया था लेकिन जब ज्ञात हुआ कि विधायक जी ने नही किसी अन्य बेनर तले उक्त कार्यक्रम आयोजित हो रहा है तथा उसमें कांग्रेस व अन्य दलो के नेताओं को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है । इसलिए मै उक्त कार्यक्र म मै शामिल नही हुआ हूं । भाजपा संगठन का महामंत्री एवं आष्टा नगर व ग्रामीण मंडल का प्रभारी होने के नाते इस पूरे मामले से भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संगठन महामंत्री सभी को अवगत कराऊगां । क्यो कि यह एक गंभीर विषय है । स्मरण रहे 14 अप्रैल को कालेज ग्राउण्ड के सामने डा. अम्बेडकर जयंती के अवसर पर जो कार्यक्रम आयोजित किया गया था । उसमें भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश परमार, भाजपा के मंत्री बाबूलाल पटेल जावर, ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष बापूलाल मालवीय, इंजिनियर गोपालसिंह, जावर न.पा. के अध्यक्ष फूलसिंह मालवीय, आदि नेता अतिथि के रूप में आमंत्रित थे लेकिन इनमें से एक भी नेता उक्त कार्यक्रम में उपस्थित नही था ।

प्रतिक्रिया
मुझे तो उक्त कार्यक्रम के पम्पलेट एंव कार्ड में नाम पढ़कर ज्ञात हुआ कि मुझे अतिथि बनाया है । जबकि आयोजनों ने मुझसे इस बारे में किसी भी तरह सम्पर्क नही किया और नही मुझे बताया कि मुझे अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है । मेरे तो पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम सीहोर में थे मै सीहोर गया हुआ था मेरे बिना पूछे जानकारी दिये नाम पढ़ा आश्चर्य हुआ ।
कैलाश परमार जिलाध्यक्ष कांग्रेस
आदरणीय विधायक जी ने 5 अप्रैल को भाजपा की बैठक में कहा था कि मै 14 अप्रैल को आष्टा में अम्बेडकर जंयती पर विशाल कार्यक्रम कर रहा हूं लेकिन जब कार्ड पढ़ा तो ज्ञात हुआ उक्त कार्यक्रम मै ऐसे दलो के नेताओं को अतिथि बनाया है जो हमेशा भाजपा के प्रतिद्धंदी रहे है । और भाजपा को नुकसान पहुंचाते है । विधायक जी को उक्त कार्यक्रम मे पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चे के बेनर झंडे तले करना था मै पार्टी का एक जिम्मेदार पदाधिकारी हूं पार्टी लाइन से अलग कैसे जा सकता हूं । इसलिए उक्त कार्यक्रम में उपस्थित नही हुआ ।
ललित नागौरी भाजपा जिलाध्यक्ष
मुझे जो भी जानकारी मिली है उससे लगा कि मामला संगठन स्तर के हिसाब से गंभीर है इस संबंध में मंडल का प्रभारी होने के नाते प्रदेश संगठन को पूरी वास्तविक स्थिति से अवगत कराऊंगा ।
लीलाधर जोशी जिला भाजपा महामंत्री एवं आष्टा मंडल प्रकोष्ठ
14 अप्रैल को जो कार्यक्रम आयोजित किया गया उसमे जब भाजपा के नेता पदाधिकारी मै स्वयं उपस्थित था और सब पदाधिकारी उपस्थित होते तो वो भाजपा का ही तो आयोजन होता सभी को आमंत्रित किया था जो पधारे उनका स्वागत किया जो नही पधारे उनका भी स्वागत है मैरा तो इस कार्यक्रम के माध्यम से अनुसूचित जाति के सभी वर्गो को जोडने का मकसद था उसी मकसद से उक्त कार्यक्र म को आयोजित किया गया था । अन्य दलो के नेताओं को आमंत्रित करने पर विधायक श्री मालवीय ने कहा कि जब मुख्यमंत्री जी आते है तो सभी दलो के लोग वहां आये थे उसमें गलत क्या इसलिए डा. अम्बेडकर की जयंती पर सभी को आमंत्रित किया गया मंडल की बैठक में जो कहा था उसी के हिसाब से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था और सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को भाजपा का ही माने
रघुनाथसिंह मालवीय विधायक आष्टा विधान सभा क्षैत्र
मुझे कार्यक्रम में अतिथि बनाया पम्पलेट कार्ड में नाम छापा यह सब मुझसे बिना पुछे किया गया था । इसलिए मै उक्त कार्यक्रम में उपस्थित नही हुआ ।
बापूलाल मालवीय अध्यक्ष ब्लांक कांग्रेस आष्टा