Friday, April 18, 2008
सरकार की रोजगार गारंटी योजना में काम नहीं करना चाहता क्षेत्र का मजदूर
जावर 17 अप्रैल (बहादुर सिंह)। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना जिले भर की पंचायतो के साथ ही क्षैत्र की पंचायतों में भी एक अप्रैल 08 से चालू हो गई लेकिन इस योजना के प्रति मजदूरों में कोई खास उत्साह नही क्षेत्र की कई पंचायतों में तो इस योजना के प्रति अभी तक कोई काम ही शुरू नही हुआ । जिस पंचायत में काम चालू हो गया था उसमें भी एक दो दिन के बाद काम बंद हो गया जो अभी भी बंद कारण इस योजना के अंतर्गत होने वाले काम को मजदूर कम मजदूरी मिलने के कारण करना नही चाहता जो मजदूर दिनभर के सौ सवा सौ रुपये कमा लेता है । वह भला 69 रुपये में दिनभर काम नही करना चाहता है । मजदूरों का कहना है कि इस मंहगाई के दौर में 69 रुपये काफी कम पड़ते है । पिछले दिनों हमारे प्रतिनिधि ने क्षैत्र की कुछ पंचायतों का दौरा किया व लोगों से इस योजना के संबंध में बात की । ग्राम पंचायत सेकूखेड़ा में मजदूरी का काम करने कोकसिंह ने बताया कि हमारे गांव में रोजगार गांरटी योजना के तहत एक दो दिन ही काम चला उसके बाद से काम बंद है कारण इस योजना में काम नही करना चाहता है । मजदूर वर्ग में प्रतिदिन ट्रेक्टर ट्राली पर जाक र सो सवा सौ रुपये कमा लाता है । तो 69 रुपये में क्यों दिनभर गेंती चलाऊ एक अन्य मजदूर दयाराम मालवीय का कहना है कि इस मंहगाई के दौर में 69 रुपये दिनभर की मजदूरी काफी कम पड़ती है । खाने के गेंहू के भाव है ग्यारह सौ से बारह सौ रुपये प्रति क्ंविटल इसके अलावा भी रोजमर्दा की चीजो के भाव आसमान पर है । इसी प्रकार ग्राम पंचायत कून्डियानाथू के जीवन लाल व विजेन्द्र सिंह का कहना है कि पंचायत द्वारा गांव में जांब कार्ड तो बांट दिये गये लेकिन काम आज तक शुरू नही किया गया खजुरिया के अम्बाराम मालवीय का कहना है कि 10वाई 10 कि खंती व एक फीट गहरी खोदना और फिर उसकी मिट्टी पाल पर ऊपर चढाना मुश्किल काम है इतना सब कुछ करने के बाद इंजीनियर द्वारा उसका पेलिवेशन किया जाता है उसके बाद पेमेंट मिलता है पिछले तीन दिन हमने काम किया और वेलिवेशन होने के बाद पता चला की तीस रुपये रोज ही पड़े । इस कारण मजदूर वर्ग काम नही करना चाहता पंचायत सचिव राजेन्द्र सिंह का कहना है कि क्या करे मजदूर वर्ग ही काम करने नही आते इसी प्रकार क्षैत्र की कई पंचायत ऐसी है जिनमें अभी तक रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत काम शुरू नही हुआ है । कारण एक ही बताया जा रहा है कि इस योजना के प्रति मजदूर वर्ग में काम करने की दिल चस्पी नही है सब ही ने एक ही बात बोलते है कम मजदूरी मिलती है इस तरह प्रांरभ में ही राष्ट्रीय योजना दम तोड़ती नजर आ रही है ।
सीहोर विधायक श्री सक्सेना ने किया जलाभिषेक अभियान का शुभारंभ
सीहोर 17 अप्रैल (नि.सं.)। सरकार द्वारा आम जनता की भागीदारी से पानी रोकने के लिए चलाए जाने वाले जलाभिषेक अभियान के तहत आज जिले की सीहोर तहसील के ग्राम पाटन मे विकास खण्ड स्तरीय जलाभिषेक अभियान शुरू किया गया। सीहोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रमेश सक्सेना ने जल संग्रहण कार्यों की आधारशिला रख अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, डी.एफ.ओ. श्री ए.के. सिंह, जनपद अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सक्सेना, एस.डी.एम. श्री चन्द्र मोहन मिश्रा, जनपद पंचायत सीहोर की सीईओ सुश्री मधुलिका शुक्ला सहित अन्य अधिकारी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद थे। ग्रामीणों और छात्रों द्वारा ग्राम पाटन में कलश जल यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यम को संबोधित करते हुए विधायक श्री रमेश सक्सेन ने कहा कि जलाभिषेक अभियान को सार्थकता प्रदान करने के लिए उसमें आम आदमी की सयि भागीदारी जरूरी है। अभियान तभी सार्थक होगा जब उसके लिए समन्वित रूप से प्रयास किए जांय। श्री सक्सेना ने कहा कि आज गिरते भू-जल स्तर ने सभी को चिन्तित किया है। प्रदेश सरकार ने इस समस्या के निदान के लिए जलाभिषेक अभियान चलाया है जिसमें आम आदमी की सयि भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान को व्यापक रूप से देखा जाना चाहिए। जलाभिषेक अभियान को एक जनान्दोलन बनाने की जरूरत है जिससे पानी को सहेजने के लिए व्यापक तौर पर जल संरचनाओं का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जलाभिषेक अभियान को कारगर बनाने के लए दृढ़ संकल्पित है। श्री सक्सेना ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक जन कल्याणकारी योजनाओ का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार द्वारा आज जनकल्याण की ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनके बारे में कभी किसी ने विचार तक नहीं किया। कार्यम में जनपद अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सक्सेना ने कहा कि पानी की जरूरत सभी जीवों को है। पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। वर्तमान समय पानी को रोकने का है और यह तभी संभव है जब इसके लिए समन्वित प्रयास किए जांए। उन्होंने पचायत प्रतिनिधियों का आव्हान किया कि वे इस महत्वपूर्ण अभियान में सयि भागीदारी निभाएं।
पानी सहेजना समय की मांग - कलेक्टर
जलाभिषेक अभियान के तहत आयोजित कार्यम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आज पानी को सहेजना समय की मांग है और समय रहते यदि इस दिशा में नहीं सोचा गया तो इसके कठिन परिणामों से बचा नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब पानी को सहेजने की चिन्ता हर व्यक्ति को करना होगी। पानी के प्रति अवधारणा में बदलाव लाना होगा। पानी को सहेजने के व्यापक इंतजाम किए जाना चाहिए। उन्होने बताया कि जिले में ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना लागू है जिसके तहत् इस दिशा में बेहतर कार्य किए जा सकते हैं। उन्होने क्षेत्र में खराब हो गई फसलो के संदर्भ में कहा कि प्रभावित किसानो की पूरी मदद की जायगी। अभी राजस्व पुस्तक परिपत्र में निहित प्रावधानों के मुताबिक सहायता दी जा रही है। कृषि बीमा योजना के तहत अनाबारी निकाली जा चुकी है और मूल्यांकन को ग्वालियर भेज दिया गया है।
कार्यम को संबोधित करते हुए डी.एफ.ओ.श्री ए.के. सिंह ने कहा कि यह एक ऐसा जल यज्ञ है जिसे सफल बनाने के लिए इसमें सभी को आहूति देना होगी। उन्होने कहा कि यह इतना बडा आयोजन है जिसे बिना समन्वित सहयोग के पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने ग्रामीणो से कहा कि वे पौधारोपण की तैयारी कर लें वन विभाग उन्हें पौधे उपलब्ध कराएगा। उन्होने कहा कि बिना पानी के पौधों अथवा वृक्षों का जीवन भी संकट में पड जाएगा जिसे बचाने के लिए भी पानी का होना जरूरी है। जनपद पंचायत सीहोर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री मधुलिका शुक्ला ने जलाभिषेक अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक व्यापक कार्यम है जिसमें वर्षा पूर्व और वर्षा के बाद कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 18 से 25 अप्रैल के बीच ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी। जन जागरूकता के लिए जल यात्राएं निकाली जाएंगी। अभियान के दौरान स्टॉप डेम, चैकडेम, बोल्डर चेक, बोरी बंधान और अनेक प्रकार की जल संरचनाएं निर्मित की जाएगी। उन्होने बताया कि अभियान के तहत विकासखंड में 62 नए तालाब निर्माण के साथ ही 68 पुराने तालाबो में सुधार के काम किए जाएंगे।
पानी सहेजना समय की मांग - कलेक्टर
जलाभिषेक अभियान के तहत आयोजित कार्यम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आज पानी को सहेजना समय की मांग है और समय रहते यदि इस दिशा में नहीं सोचा गया तो इसके कठिन परिणामों से बचा नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब पानी को सहेजने की चिन्ता हर व्यक्ति को करना होगी। पानी के प्रति अवधारणा में बदलाव लाना होगा। पानी को सहेजने के व्यापक इंतजाम किए जाना चाहिए। उन्होने बताया कि जिले में ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना लागू है जिसके तहत् इस दिशा में बेहतर कार्य किए जा सकते हैं। उन्होने क्षेत्र में खराब हो गई फसलो के संदर्भ में कहा कि प्रभावित किसानो की पूरी मदद की जायगी। अभी राजस्व पुस्तक परिपत्र में निहित प्रावधानों के मुताबिक सहायता दी जा रही है। कृषि बीमा योजना के तहत अनाबारी निकाली जा चुकी है और मूल्यांकन को ग्वालियर भेज दिया गया है।
कार्यम को संबोधित करते हुए डी.एफ.ओ.श्री ए.के. सिंह ने कहा कि यह एक ऐसा जल यज्ञ है जिसे सफल बनाने के लिए इसमें सभी को आहूति देना होगी। उन्होने कहा कि यह इतना बडा आयोजन है जिसे बिना समन्वित सहयोग के पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने ग्रामीणो से कहा कि वे पौधारोपण की तैयारी कर लें वन विभाग उन्हें पौधे उपलब्ध कराएगा। उन्होने कहा कि बिना पानी के पौधों अथवा वृक्षों का जीवन भी संकट में पड जाएगा जिसे बचाने के लिए भी पानी का होना जरूरी है। जनपद पंचायत सीहोर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री मधुलिका शुक्ला ने जलाभिषेक अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक व्यापक कार्यम है जिसमें वर्षा पूर्व और वर्षा के बाद कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 18 से 25 अप्रैल के बीच ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी। जन जागरूकता के लिए जल यात्राएं निकाली जाएंगी। अभियान के दौरान स्टॉप डेम, चैकडेम, बोल्डर चेक, बोरी बंधान और अनेक प्रकार की जल संरचनाएं निर्मित की जाएगी। उन्होने बताया कि अभियान के तहत विकासखंड में 62 नए तालाब निर्माण के साथ ही 68 पुराने तालाबो में सुधार के काम किए जाएंगे।
पहली बार : डाक विभाग ने दी फ्रेन्चाइजी
सीहोर 17 अप्रैल (नि.सं.)। डाक विभाग द्वारा सीहोर शहर में प्रथम फ्रेन्चीइजी चाणक्यपुरी क्षैत्र में चन्दरसिंह राठौर को दी गई ।
15 अप्रैल को अधीक्षक पी.सी.दुबे द्वारा फीता काटकर इसका शुभारंभ किया गया ।
उद्धाटन के अवसर पर श्री दुबे ने बताया कि इस सेवा के शुभारंभ से पूर्व हाउसिंग बोर्ड, अवधपुरी और चाणक्यपुरी के निवासियों को डाक सेवाएं प्राप्त करने हेतू इंग्लिशपुरा पोस्ट आफिस या मुख्य डाक घर में जाना पडता था किन्तू अब मनीआर्डर, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, डाक जीवन बीमा, टेलीग्राम, बिल, बिजली बिल इत्यादि सेवायें विवेकानंद कालेज के सामने चाणक्यपुरी स्थित फ्रेन्चीइजी में ही मिल सकेगी ।
कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक प्रवीण श्रीवास्तव, उपसंभागीय निरीक्षक हिम्मतसिंह चौहार एवं एस.के.कीर एवं जिला अल्प बचत अधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी उपस्थित हुये । कार्यक्रम का संचालन आनंद अग्रवाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में चन्दरसिंह राठौर ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया । इस फ्रन्चाइजी के शुभारंभ से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है । इस अवसर पर चन्दरसिंह राठौर को फ्रेन्चाइजी मिलने पर सुनील सोलंकी, दीपक राठौर, कुलदीप शिवहरे, कृष्णामूर्ति शुक्ला, गुलाब परमार, शिव प्रसाद राठौर, मिश्रीलाल राठोर, प्रद्युमन यादव, राजेन्द्र गौड़, सुरेन्द्र खरें, जयसवाल जी एवं दिनेश राठौर आदि उपस्थित थे ।
15 अप्रैल को अधीक्षक पी.सी.दुबे द्वारा फीता काटकर इसका शुभारंभ किया गया ।
उद्धाटन के अवसर पर श्री दुबे ने बताया कि इस सेवा के शुभारंभ से पूर्व हाउसिंग बोर्ड, अवधपुरी और चाणक्यपुरी के निवासियों को डाक सेवाएं प्राप्त करने हेतू इंग्लिशपुरा पोस्ट आफिस या मुख्य डाक घर में जाना पडता था किन्तू अब मनीआर्डर, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, डाक जीवन बीमा, टेलीग्राम, बिल, बिजली बिल इत्यादि सेवायें विवेकानंद कालेज के सामने चाणक्यपुरी स्थित फ्रेन्चीइजी में ही मिल सकेगी ।
कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक प्रवीण श्रीवास्तव, उपसंभागीय निरीक्षक हिम्मतसिंह चौहार एवं एस.के.कीर एवं जिला अल्प बचत अधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी उपस्थित हुये । कार्यक्रम का संचालन आनंद अग्रवाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में चन्दरसिंह राठौर ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया । इस फ्रन्चाइजी के शुभारंभ से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है । इस अवसर पर चन्दरसिंह राठौर को फ्रेन्चाइजी मिलने पर सुनील सोलंकी, दीपक राठौर, कुलदीप शिवहरे, कृष्णामूर्ति शुक्ला, गुलाब परमार, शिव प्रसाद राठौर, मिश्रीलाल राठोर, प्रद्युमन यादव, राजेन्द्र गौड़, सुरेन्द्र खरें, जयसवाल जी एवं दिनेश राठौर आदि उपस्थित थे ।
सिद्ध हनुमान मंदिर में रामनवमी धूमधाम से मनाई व महाआरती हुई
सीहोर 17 अप्रैल (नि.सं.)। स्थानीय नमक चौराहा स्थित श्रीसिद्ध हनुमान मंदिर समिति ने श्री राम जी के जन्मोत्सव को बड़ी ही श्रद्धा भक्ति से मनाया दोपहर 12 बजे महा आरती हुई जिसमें मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष हरीश चन्द्र अग्रवाल, संरक्षक जमना प्रसाद वर्मा, सत्यनारायण चौरसिया, संयोजक राजकुमार ताम्रकार, उपाध्यक्ष गोविंद ताम्रकार, नंदलाल राठौर, सचिव दिलीप राठौर, सह सचिव मोहित गोयल, कोषाध्यक्ष निलेश जेपुरिया, सहकोषाध्यक्ष हरी चौरसिया, प्रेस प्रवक्ता प्रहलाद दास शर्मा पिंकी, व्यवस्थापक रामस्वरूप ताम्रकार, आरती प्रमुख संतोष ताम्रकार, नितेश एवं कार्य कारिणी सदस्य- चन्द्र किशोर शर्मा, संतोष ताम्रकार, हरी ताम्रकार, गोल्डी जैपुरिया, शेलेश अग्रवाल, त्रिलोकी शर्मा, ओम शर्मा, महेश टेलर, कमल जैन, शिवनारायण शास्त्री, अनूप साहू, ब्रजकिशोर शर्मा,आनंद गांधी, राधाकिशन साहू, आशिष पचौरी सहित सैकड़ो धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित थे। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर समिति ने 20 अप्रैल को श्री हनुमान जयंती पर्व को श्रद्धा भक्ति से मनाने के लिये सभी धर्मप्रेमी बंधुओ से निवेदन किया है कि समय समय पर मंदिर समिति को अपना सहयोग प्रदान करें ।
वसीम सीहोर जिला केरम चैम्पियन बने
सीहोर 17 अप्रैल (नि.सं.)। शहर के अंदर चल रही जिला स्तरीय केरम प्रतियोगिता का पुरूस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया है । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पार्षद शमीम अहमद एवं जिला पंचायत सदस्य जफरलाला की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर अफजाल पठान, मास्टर पुरूषोत्तम भावसार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे । कार्यक्रम का सफल संचालन मुनव्वर खान द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत प्रतियोगिता के आयोजनगण नेशनल खिलाड़ी हबीब खान व जनपद सदस्य शकीर अहमद व नूर अंसारी द्वारा सभी अतिथीयों का आत्मीय स्वागत किया गया । कार्यक्रम के पूर्व फायनल मैच वसीम उद्दीन व मोहम्मद बशीर के बीच खेला गया । जिसमें वसीम उद्दीन ने मोहम्मद बशीर को 2-0 से रोंद कर जिला चैम्पियन का खिताब अपने नाम कर लिया । इस अवसर पर चीफ रेफरी हबीब खान को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । जैसा कि पूर्व घोषणा की गई थी कि प्रतियोगिता में सुपर आठ खिलाड़ियो का चयन किया जायेगा । जो राज्य स्तरीय होने वाले केरम प्रतियोगिता में सीहोर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे । जो कि वसीम उद्दीन, मो. बशीर, नूर अंसारी, अजीम उद्दीन, मो. अनीस, अजगर सहित रईस खां, अब्दुल बारी सुपर आठ में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे । इस अवसर पर सभी रेफरियों का भी उनके योगदान के लिये पुरूस्कृत किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से मुनव्वर खान, वसीम मियां, मा. जेदी साहब, अनवर हुसैन, आर.के.पठान, असीफ पप्पू, नसउल्ला खां, अनीस पप्पू, असीफ यूसूफ अली, फईम उद्दीन, हनीफ मियां सहित अनेक लोग मौजूद थे ।
इस अवसर पर अफजाल पठान, मास्टर पुरूषोत्तम भावसार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे । कार्यक्रम का सफल संचालन मुनव्वर खान द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत प्रतियोगिता के आयोजनगण नेशनल खिलाड़ी हबीब खान व जनपद सदस्य शकीर अहमद व नूर अंसारी द्वारा सभी अतिथीयों का आत्मीय स्वागत किया गया । कार्यक्रम के पूर्व फायनल मैच वसीम उद्दीन व मोहम्मद बशीर के बीच खेला गया । जिसमें वसीम उद्दीन ने मोहम्मद बशीर को 2-0 से रोंद कर जिला चैम्पियन का खिताब अपने नाम कर लिया । इस अवसर पर चीफ रेफरी हबीब खान को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । जैसा कि पूर्व घोषणा की गई थी कि प्रतियोगिता में सुपर आठ खिलाड़ियो का चयन किया जायेगा । जो राज्य स्तरीय होने वाले केरम प्रतियोगिता में सीहोर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे । जो कि वसीम उद्दीन, मो. बशीर, नूर अंसारी, अजीम उद्दीन, मो. अनीस, अजगर सहित रईस खां, अब्दुल बारी सुपर आठ में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे । इस अवसर पर सभी रेफरियों का भी उनके योगदान के लिये पुरूस्कृत किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से मुनव्वर खान, वसीम मियां, मा. जेदी साहब, अनवर हुसैन, आर.के.पठान, असीफ पप्पू, नसउल्ला खां, अनीस पप्पू, असीफ यूसूफ अली, फईम उद्दीन, हनीफ मियां सहित अनेक लोग मौजूद थे ।
आष्टा मंडी में हो रही है हम्मालो की व्यवस्था......
आष्टा 17 अप्रैल (नि.प्र.)। और जैसा अनुमान था कि मंडी में जब तक हम्मालों की समस्या का हल नही होगा नीलामी कार्य मंडी में होना सम्भव नही है क्योंकि आखिर किसान और व्यापारी कब तक हम्मालों का कार्य करेंगे इसीलिए व्यापारियों ने आज से जब तक हम्मालो की व्यवस्था नही हो नीलामी कार्य में शामिल होने से आसमर्थता व्यक्त कर दी थी । परिणाम अत: आज मंडी में जो भी आवक हुई उसमें कुछ माल आईटीसी चौपाल पर गया और कुछ माल सरकारी एजेन्सी ने खरीदा । वही आज भी स्थानीय और मंडी प्रशासन हम्मालों की व्यवस्था के लिए प्रयासरत रहा मंडी सचिव ने बताया कि मंडी में कार्य सूचारू रूप से शुरू हो इसके लिए लगभग 30-40 हम्मालों की तो व्यवस्था की गई है वही व्यापारी भी अपने स्तर पर हम्मालों की व्यवस्था में गले है । 1-2 दिन में उम्मीद है कि मंडी में व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो जायेगी आज भी आष्टा मंडी में 4-5 ट्रेक्टर और 15 के करीब बैलगाड़ी कृषि जिन्स लेकर आये थे ।
सीहोर में ट्रक की टक्कर से एक मृत, एक घायल
सीहोर 17 अप्रैल (नि.सं.)। कोनाझिर तालाब के पास एक ट्रक ने मोटर साईकिल सवार को भीषण टक्कर मारी जिससे मोटर साईकिल चालक की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई दूसरा घायल हो गया।
जावर में गलघोटू व फरेला बीमारी से क्षेत्र के दर्जनों पशुओं की मौत
जावर 17 अप्रैल (नि.सं.)। इन दिनों नगर सहित क्षैत्र के पशुओं को विभिन्न प्रकार की बीमारियों ने घेर लिया है । जिससे पशुओं की हालत काफी खराब हो गई है कई पशुओं की तो मौत भी हो चुकी है। नगर व क्षैत्र के गांवों के पशुओं को इन दिनों फरेला गलघोटू व मुहं पक्का खुर पक्का जैसी बीमारियों ने घेर लिया है ।
फरेला व गलघोटू जैसी बिमारी से अभी तक क्षैत्र के दर्जनों मवेशियों की मौत हो चुकी है । पशु चिकित्सा विभाग गंभीरता से नही ले रहा है। ग्राम अतरालिया के सानसिंह ने बताया कि फरेला बिमारी से अभी तक ग्राम के ज्ञानसिंह के भेंस व पाड़ी कल्याणसिंह की एक पाड़ी, गप्पू लाल की एक पाडी, फूलसिंह की एक पाडी, हेम राज की भेंस कुल छै: पशुओं की मौत हो गई हालाकि पशुओं के मरने की खबर के बाद जावर बेटनरी अस्पताल से दो कम्पांउडर अमरसिंह व संदीप कुमार पशुओं को टीके लगाने के लिए रविवार को आये थे । इसी प्रकार ग्राम कजलास मे भी पिछले पन्द्रह दिनों में पशुओं में गलघोटू जेसी घातक बिमारी फेली हुई थी । जिससे ग्राम के करीब दो दर्जन से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है । पशुओ में फैली बीमारी से ग्राम के सरपंच किशोर पाटीदार ने पिछले दिनों आष्टा तहसीलदार व पशु चिकित्सालय में पदस्थ डाक्टर को अवगत कराया था । इसके बाद सोमवार को पशु चिकित्सालय से डाक्टरों की टीम आई थी व ग्राम के पशुओं को टीके लगाये इसके अलावा मालीपुरा परोलिया आदि ग्रामो में भी पशुओं की मोत हो चुकी है । वही नगर के पशुओं में मुहं पक्का खुर पक्का बीमारी फैली हुई है । इस बिमारी ने पशुओ की हालत काफी खराब कर रखी है । पशु चलने फिरने से मोहताज हो गये । दुधारू पशु दूध देना बंद हो गये पशुओं में फैली बिमारी से पशुपालक परेशान है और अपने पशुओ का प्रायवेट तौर पर इलाज कर पा रहे है ।
फरेला व गलघोटू जैसी बिमारी से अभी तक क्षैत्र के दर्जनों मवेशियों की मौत हो चुकी है । पशु चिकित्सा विभाग गंभीरता से नही ले रहा है। ग्राम अतरालिया के सानसिंह ने बताया कि फरेला बिमारी से अभी तक ग्राम के ज्ञानसिंह के भेंस व पाड़ी कल्याणसिंह की एक पाड़ी, गप्पू लाल की एक पाडी, फूलसिंह की एक पाडी, हेम राज की भेंस कुल छै: पशुओं की मौत हो गई हालाकि पशुओं के मरने की खबर के बाद जावर बेटनरी अस्पताल से दो कम्पांउडर अमरसिंह व संदीप कुमार पशुओं को टीके लगाने के लिए रविवार को आये थे । इसी प्रकार ग्राम कजलास मे भी पिछले पन्द्रह दिनों में पशुओं में गलघोटू जेसी घातक बिमारी फेली हुई थी । जिससे ग्राम के करीब दो दर्जन से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है । पशुओ में फैली बीमारी से ग्राम के सरपंच किशोर पाटीदार ने पिछले दिनों आष्टा तहसीलदार व पशु चिकित्सालय में पदस्थ डाक्टर को अवगत कराया था । इसके बाद सोमवार को पशु चिकित्सालय से डाक्टरों की टीम आई थी व ग्राम के पशुओं को टीके लगाये इसके अलावा मालीपुरा परोलिया आदि ग्रामो में भी पशुओं की मोत हो चुकी है । वही नगर के पशुओं में मुहं पक्का खुर पक्का बीमारी फैली हुई है । इस बिमारी ने पशुओ की हालत काफी खराब कर रखी है । पशु चलने फिरने से मोहताज हो गये । दुधारू पशु दूध देना बंद हो गये पशुओं में फैली बिमारी से पशुपालक परेशान है और अपने पशुओ का प्रायवेट तौर पर इलाज कर पा रहे है ।
अद्वितीय पुरातात्विक शिल्प को प्रकट करती आदिनाथ एवं हनुमान जी की प्रतिमाएं
जावर 17 अप्रैल (नि.प्र.)। ऐसी किवदंती है प्राचीन समय में जावर से होकर बहने वाली नेवज नदी में दूध की धार बहती थी । देवबड़ला से निकल कर राजस्थान तक बहने वाली यह पवित्र नदी जिसमें दूध की जगह अब पानी भी नही मिलता हो लेकिन इसके तट पर बने ऐतिहासिक पुरातात्विक महत्व के स्थल इसकी महत्ता को आज भी प्रतिपादित करते है ।
ऐसा ही चीनी यात्री व्हेन सांग की भोपाल और इसके आसपास लगे क्षैत्रों में भ्रमण के विवरण है, उसमें जैन इतिहास की दृष्टि से चंवर नाम से पुकारा जाने वाला जावर अपभ्रंशवश जावर हो गया । उस काल में यहां भव्य जैन मंदिर रहा है । इस बात की पुष्टि चौथे काल की भगवान आदिनाथ की दस फुट ऊंची श्यामवर्ण की सुंदर एवं मूर्ति कला की उत्कृ ष्ट रचना को निरूपित करती है । खुदाई में प्राप्त यह मूर्ति है । इसी के साथ अष्ट धातू की भगवान पार्श्व नाथ की प्रतिमा भी प्राप्त हुई थी । जैन समाज के पूर्व न.पा.अध्यक्ष नूतन कुमार जैन का कहना है कि मूर्ति प्राप्ति के बाद प्रतिमा को स्थानीय जैन मंदिर में स्थापित किया गया । उस समय कई चमत्कारिक धटनाएं भी घटित हुई । प्रतिमा के प्राचीन ऐतिहासिक महत्व के कारण ही यह अतिशय क्षैत्र कहलाता है । भगवान बाहुवली और भरत जी की श्वेत संगमरमर की सुंदर प्रतिमाओं क मध्य यह दिव्य प्रतिमा अपनी एक झलक में ही, अहिंसा, सस्य, अस्तेय, संयम के रत्नों से परिपूर्ण कर देती है । नेवज के तट से दो प्रतिमाएं और प्राप्त हुई थी उनको भी मंदिर में ही स्थापित किया गया । महावीर जंयती पर जैन समाज द्वारा भव्य जुलुस निकाल जाता है । जिसमें सभी लोग सहयोग करते है । मंदि में दर्शन के लिए दूर दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है ।
इसी प्रकार नेवज नदी के तट पर उत्तर की और कुछ दूरी पर खेड़ापति हनुमान मंदिर है । जिसमें ऐतिहासिक प्राचीन ग्यारह फिट ऊंची प्रतिमा महावीर हनुमान जी की विराजित है । पं. राम चन्द्र शर्मा पुजारी बताते है कि यह प्रतिमा आधी से अधिक जमीन के अंदर थी जिसे खुदाई करने पर भव्य रूप में प्राप्त होने पर यज्ञ अनुष्ठान के साथ स्थापित किया गया । लेखन एवं सामाजिक कार्यकर्ता जयनारायण राठौर का कहना है कि शिल्प एवं मूर्तिकला का अद्वितीय दिग्दर्शन इस प्रतिमा में है । हनुमान जी के सीता जी की खोज में लंका प्रस्थान के समय लंकिनी से युद्धरत, भाव भंगिमा लिए हुए सौन्दर्य को प्रस्तुत करती यह प्रतिमा है । शेष नाग धारण कर रूद्रावता को प्रकट करती प्रतिमा पर हाथों में भुजबंध, गले में मोतियों की माला, कमर में कटार, लंगोट, हाथ में गदा, लंकिनी के दिव्य युद्धरत रूप को पैर से दबाए, कमर में कमर बंद पहने यह प्रतिमा मनोहारी एवं अद्वितीय है । तुलसीदास जी की यह चौपाई, आगे जाई लंकिनी रोका, मारेहु लात गईसुर लोका, यह प्रासंगिक है । चमत्कारी इस प्रतिमा के दर्शन कर तत्कालीन जिलाधीश राय सा. भी बहुत अधिक प्रभावित होकर जीर्णोद्वार हेतू राशि स्वीकृत की थी । हनुमान जयंती पर प्रतिवर्ष कन्या भोजन भी होता है ।
मंदिर से जुड़े अनिल अजमेरा एवं कुमेर सिंह मामू ने बताया कि इस वर्ष भी कन्या भोजन होगा । हनुमान जयंती पर हिन्दू उत्सव समिति द्वारा चल समारोह निकालकर ध्वज चढ़ाया जाता है । नगर में स्थित श्रीराम मंदिर में भी हनुमान जी की प्रतिमा चैतन्य एवं शीध्र मनोकामना पूर्ण करने वाली है । यहां समय समय पर भक्तों को दर्शन का आभास भी हुआ है । जावर जोड़ पर भी सिद्ध प्रतिमा है। नगर में एक और अहिंसा के प्रतिक भगवान आदिनाथ महावीर है वही असुरो को दमन करने वाले महावीर हनुमान की प्रतिमाएं चैतन्य रूप में प्रतिष्ठित है । जो हर प्रकार से रक्षा करने वाली है ।
ऐसा ही चीनी यात्री व्हेन सांग की भोपाल और इसके आसपास लगे क्षैत्रों में भ्रमण के विवरण है, उसमें जैन इतिहास की दृष्टि से चंवर नाम से पुकारा जाने वाला जावर अपभ्रंशवश जावर हो गया । उस काल में यहां भव्य जैन मंदिर रहा है । इस बात की पुष्टि चौथे काल की भगवान आदिनाथ की दस फुट ऊंची श्यामवर्ण की सुंदर एवं मूर्ति कला की उत्कृ ष्ट रचना को निरूपित करती है । खुदाई में प्राप्त यह मूर्ति है । इसी के साथ अष्ट धातू की भगवान पार्श्व नाथ की प्रतिमा भी प्राप्त हुई थी । जैन समाज के पूर्व न.पा.अध्यक्ष नूतन कुमार जैन का कहना है कि मूर्ति प्राप्ति के बाद प्रतिमा को स्थानीय जैन मंदिर में स्थापित किया गया । उस समय कई चमत्कारिक धटनाएं भी घटित हुई । प्रतिमा के प्राचीन ऐतिहासिक महत्व के कारण ही यह अतिशय क्षैत्र कहलाता है । भगवान बाहुवली और भरत जी की श्वेत संगमरमर की सुंदर प्रतिमाओं क मध्य यह दिव्य प्रतिमा अपनी एक झलक में ही, अहिंसा, सस्य, अस्तेय, संयम के रत्नों से परिपूर्ण कर देती है । नेवज के तट से दो प्रतिमाएं और प्राप्त हुई थी उनको भी मंदिर में ही स्थापित किया गया । महावीर जंयती पर जैन समाज द्वारा भव्य जुलुस निकाल जाता है । जिसमें सभी लोग सहयोग करते है । मंदि में दर्शन के लिए दूर दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है ।
इसी प्रकार नेवज नदी के तट पर उत्तर की और कुछ दूरी पर खेड़ापति हनुमान मंदिर है । जिसमें ऐतिहासिक प्राचीन ग्यारह फिट ऊंची प्रतिमा महावीर हनुमान जी की विराजित है । पं. राम चन्द्र शर्मा पुजारी बताते है कि यह प्रतिमा आधी से अधिक जमीन के अंदर थी जिसे खुदाई करने पर भव्य रूप में प्राप्त होने पर यज्ञ अनुष्ठान के साथ स्थापित किया गया । लेखन एवं सामाजिक कार्यकर्ता जयनारायण राठौर का कहना है कि शिल्प एवं मूर्तिकला का अद्वितीय दिग्दर्शन इस प्रतिमा में है । हनुमान जी के सीता जी की खोज में लंका प्रस्थान के समय लंकिनी से युद्धरत, भाव भंगिमा लिए हुए सौन्दर्य को प्रस्तुत करती यह प्रतिमा है । शेष नाग धारण कर रूद्रावता को प्रकट करती प्रतिमा पर हाथों में भुजबंध, गले में मोतियों की माला, कमर में कटार, लंगोट, हाथ में गदा, लंकिनी के दिव्य युद्धरत रूप को पैर से दबाए, कमर में कमर बंद पहने यह प्रतिमा मनोहारी एवं अद्वितीय है । तुलसीदास जी की यह चौपाई, आगे जाई लंकिनी रोका, मारेहु लात गईसुर लोका, यह प्रासंगिक है । चमत्कारी इस प्रतिमा के दर्शन कर तत्कालीन जिलाधीश राय सा. भी बहुत अधिक प्रभावित होकर जीर्णोद्वार हेतू राशि स्वीकृत की थी । हनुमान जयंती पर प्रतिवर्ष कन्या भोजन भी होता है ।
मंदिर से जुड़े अनिल अजमेरा एवं कुमेर सिंह मामू ने बताया कि इस वर्ष भी कन्या भोजन होगा । हनुमान जयंती पर हिन्दू उत्सव समिति द्वारा चल समारोह निकालकर ध्वज चढ़ाया जाता है । नगर में स्थित श्रीराम मंदिर में भी हनुमान जी की प्रतिमा चैतन्य एवं शीध्र मनोकामना पूर्ण करने वाली है । यहां समय समय पर भक्तों को दर्शन का आभास भी हुआ है । जावर जोड़ पर भी सिद्ध प्रतिमा है। नगर में एक और अहिंसा के प्रतिक भगवान आदिनाथ महावीर है वही असुरो को दमन करने वाले महावीर हनुमान की प्रतिमाएं चैतन्य रूप में प्रतिष्ठित है । जो हर प्रकार से रक्षा करने वाली है ।
सीहोर के मामले में भोपाल के वकील राज्यपाल से मिले
सीहोर 17 अप्रैल (नि.सं.)। महामहिम राज्यपाल डा. बलराम जाखड़ ने सीहोर के अधिवक्ता, पत्रकार रामनारायण ताम्रकार को प्रताड़ित करने के प्रकरण में कार्यवाही न होने पर नाराजगी व्यक्त कर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव से की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी मांगने के आदेश दिए । इस संबंध में आज भोपाल बार एसोसियशन के अध्यक्ष राजेश व्यास, सीहोर बार एसोसियेशन संघर्ष समिति अध्यक्ष मेहरवान सिंह बलभ्रद के नेतृत्व में वकीलों का प्रतिनिधि मंडल महामहिम से मिला था ।
सीहोर के अधिवक्ता, पत्रकार रामनारायण ताम्रकार के साथ 10 मार्च को प्रशासन द्वारा दुर्भावनापूर्वक कार्यवाही कर मारपीट की गई और उनके संस्थान को ध्वस्त कर 25 लाख की क्षति पहुंचाई थी । इस घटना को लेकर वकीलो का एक प्रतिनिधि मंडल महामहिम एवं मुख्यमंत्री से म.प्र. बार कौंसिल अध्यक्ष रामेश्वर नीखरा के नेतृत्व में मिला था । तब मुख्यमंत्री ने कमिश्र से जांच कराने के आदेश दिए थे । भोपाल एवं सीहोर के अधिवक्ताओं ने आज महामहिम राज्यपाल को एक स्मरण पत्र सौंपकर कहा कि कमिश्र ने 15 दिन पूर्व अपना प्रतिवेदन दे दिया है फिर भी आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है न तो कलेक्टर को हटाया गया है और न ही अन्य दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की गई है । इसके अलावा प्रभावित परिवार को मुआवजा भी नही दिलाया गया है । महामहिम ने आश्वस्त किया है कि वह इस मामले में कि गई कार्यवाही की जानकारी आज ही मंगाकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे । इस प्रतिनिधि मंडल में भोपाल बार अध्यक्ष श्रीव्यास, सचिव जेपी परमार, जबलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता इमत्याज हुसैन, सीहोर बार एसोसिएशन संघर्ष अध्यक्ष मेहरबान सिंह बलभ्रद, वरिष्ठ अधिवक्ता एनपी उपाध्याय, केयू कुरैशी, जीके उपाध्याय, प्रदीप पहलवान, सचिव अरुण टिंगोरिया, विजेंद्र श्रीवास्तव, विजय भार्गव, रविंद्र भारद्वाज, जितेंद्र व्यास आदि थे।
सीहोर के अधिवक्ता, पत्रकार रामनारायण ताम्रकार के साथ 10 मार्च को प्रशासन द्वारा दुर्भावनापूर्वक कार्यवाही कर मारपीट की गई और उनके संस्थान को ध्वस्त कर 25 लाख की क्षति पहुंचाई थी । इस घटना को लेकर वकीलो का एक प्रतिनिधि मंडल महामहिम एवं मुख्यमंत्री से म.प्र. बार कौंसिल अध्यक्ष रामेश्वर नीखरा के नेतृत्व में मिला था । तब मुख्यमंत्री ने कमिश्र से जांच कराने के आदेश दिए थे । भोपाल एवं सीहोर के अधिवक्ताओं ने आज महामहिम राज्यपाल को एक स्मरण पत्र सौंपकर कहा कि कमिश्र ने 15 दिन पूर्व अपना प्रतिवेदन दे दिया है फिर भी आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है न तो कलेक्टर को हटाया गया है और न ही अन्य दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की गई है । इसके अलावा प्रभावित परिवार को मुआवजा भी नही दिलाया गया है । महामहिम ने आश्वस्त किया है कि वह इस मामले में कि गई कार्यवाही की जानकारी आज ही मंगाकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे । इस प्रतिनिधि मंडल में भोपाल बार अध्यक्ष श्रीव्यास, सचिव जेपी परमार, जबलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता इमत्याज हुसैन, सीहोर बार एसोसिएशन संघर्ष अध्यक्ष मेहरबान सिंह बलभ्रद, वरिष्ठ अधिवक्ता एनपी उपाध्याय, केयू कुरैशी, जीके उपाध्याय, प्रदीप पहलवान, सचिव अरुण टिंगोरिया, विजेंद्र श्रीवास्तव, विजय भार्गव, रविंद्र भारद्वाज, जितेंद्र व्यास आदि थे।
गाय के बछड़े को नंदी बनाकर भूतेश्वर महादेव को समर्पित किया
सीहोर 17 अप्रैल (नि.सं.)। सिद्धपुर का प्राचीन अध्यात्मिक भूतेश्वर महादेव मंदिर पर चेत्र नव रात्रि पर हुए श्रीराम चरित मानस पाठ की पूर्ण आहूति हवन कन्या भोज आदि आयोजन मंगलवार को संपन्न हुए इस शुभ अवसर पर गुजरात से पधारे महंत 108 शिवराम दास ने यहां गाय के बछड़े को त्रिशुल छाप कर भगवान भूतेश्वर महादेव को समर्पित किया ।
पुरूषोत्तम भगत के गाय के बछड़े सनी को महंत शिव राम दास जी ने त्रिशुल गाड़कर इसलिए सिद्वपुर नगर के विकास और शांति के लिए समर्पित किया है । महाराज शिवराम दास ने बताया कि हमने भगवान से यह कामना की है । कि चूंकि नवरात्र भी चल रहे है । इसलिए मां भगवती और भोलेनाथ सदा सिद्वपुर पर कृपा बनाएं रखे उन्होंने बताया कि भगवान की कृपा हुई तो हर हृदय में खुशी और प्रसन्नता एवं शांति का वातावरण रहेगा सिद्वपुर की सारी विपत्तियां समाप्त हो जायेगी । उन्होंने बताया कि उत्तर काण्ड की चौपाइयां मंत्रोच्चार पूजा हवन आरती आदि सीहोर के पं. कमल प्रसाद ,पं. नारायण प्रसाद पाराशर, गुफा मंदिर भोपाल से पधारे पं. गणेश जय, पं. विष्णु दास महाराज ने की । इस अवसर पर धनराज गुरू पुरू षोत्तम गोपाल महाराज, संजय सोनी, अखिलेश राठौर, अशोक गौर, रमाकांत समाधिया, बसंत पाराशर, दीपक कोठारी, बंटी चौहान, अंशुल राठौर, घनश्याम राजपूत, बबलू बुंदेला, राहुल भारद्वाज, ओम यादव, पंकज मिश्रा, देवेन्द्र शर्मा, विनोद वकील, राजू कुशवाह, किशोरी बाबा, अमित गौर, गब्बर कुशवाह, आदि का विशेष सहयोग रहा एवं सभी भक्तो ने भोजन प्रसादी आदि ग्रहण कर तनमनधन से सहयोग दिया ।
पुरूषोत्तम भगत के गाय के बछड़े सनी को महंत शिव राम दास जी ने त्रिशुल गाड़कर इसलिए सिद्वपुर नगर के विकास और शांति के लिए समर्पित किया है । महाराज शिवराम दास ने बताया कि हमने भगवान से यह कामना की है । कि चूंकि नवरात्र भी चल रहे है । इसलिए मां भगवती और भोलेनाथ सदा सिद्वपुर पर कृपा बनाएं रखे उन्होंने बताया कि भगवान की कृपा हुई तो हर हृदय में खुशी और प्रसन्नता एवं शांति का वातावरण रहेगा सिद्वपुर की सारी विपत्तियां समाप्त हो जायेगी । उन्होंने बताया कि उत्तर काण्ड की चौपाइयां मंत्रोच्चार पूजा हवन आरती आदि सीहोर के पं. कमल प्रसाद ,पं. नारायण प्रसाद पाराशर, गुफा मंदिर भोपाल से पधारे पं. गणेश जय, पं. विष्णु दास महाराज ने की । इस अवसर पर धनराज गुरू पुरू षोत्तम गोपाल महाराज, संजय सोनी, अखिलेश राठौर, अशोक गौर, रमाकांत समाधिया, बसंत पाराशर, दीपक कोठारी, बंटी चौहान, अंशुल राठौर, घनश्याम राजपूत, बबलू बुंदेला, राहुल भारद्वाज, ओम यादव, पंकज मिश्रा, देवेन्द्र शर्मा, विनोद वकील, राजू कुशवाह, किशोरी बाबा, अमित गौर, गब्बर कुशवाह, आदि का विशेष सहयोग रहा एवं सभी भक्तो ने भोजन प्रसादी आदि ग्रहण कर तनमनधन से सहयोग दिया ।
Subscribe to:
Posts (Atom)