Saturday, November 1, 2008

सीहोर के सक्सेना को लेकर जमकर घमासान (चुनाव सरगर्मी)

बुदनी से लड़ेंगे शिवराज, आष्टा से गुणवान, इछावर से करण बने प्रत्याशी

 

            सीहोर 31 दिसम्बर (विशेष संवाददाता)। भारतीय जनता पार्टी की पहली ही सूची में जैसा की विश्वास व्यक्त किया जा रहा था कि बुदनी से शिवराज सिंह चौहान ही लड़ेंगे इसकी घोषणा हो गई है। आज दिल्ली से जारी हुई सूची के अनुसार सीहोर जिले की तीन सीटों इछावर, आष्टा व बुदनी के नाम घोषित कर दिये गये हैं जबकि सर्वाधिक चर्चित सीट सीहोर को लेकर अभी तक घमासान चल रहा है। सीहोर सीट के लिये प्रादेशिक नेता एकमत नहीं है, रमेश सक्सेना का विरोध कर रहे नेताओं का तो यहाँ तक कहना है कि एक सीट यदि हार भी जायें तो मंजूर हैं लेकिन सक्सेना नहीं होना। ऐसी स्थिति में सक्सेना के नाम को लेकर मची उहापोह की स्थिति का परिणाम कल तक क्या होता है यह तो वक्त ही बतायेगा। देर रात तक तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं और अफवाहों का बाजार सरगर्म है। भाजपाई हल्कों में सीहोर सीट को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं सरगर्म हैं। देर रात तक लोग दूरदर्शन समाचार वाहिनियों से चिपके हुए हैं। कुछ पूजन-पाठ में लगे हैं। जबकि आष्टा में आतिशबाजी चलाई जा रही है।

      प्रदेश की विधानसभा सूची जारी होने के लिये बात दिल्ली पहुँच गई थी और आज दिल्ली से 116 सीटों के नामों की घोषणा कर दी गई है। लम्बे समय से कयास लगाये जा रहे थे कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बुदनी छोड़कर विदिशा जायेंगे लेकिन आज दूरदर्शन समाचार वाहिनियों पर आये समाचारों ने शिवराज सिंह चौहान की स्थिति स्पष्ट कर दी और बुदनी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रत्याशी होने की घोषणा हो गई है, अब चौहान बुदनी से ही लड़ेंगे।

      अभी तक जिला मुख्यालय की सीहोर विधानसभा सीट को लेकर जबर्दस्त माथापच्ची चल रही है। सीहोर सीट पर रमेश सक्सेना के नाम को लेकर लम्बे समय से प्रदेश स्तरीय भाजपा नेताओं में गहमा-गहमी का माहौल है। सूत्रों का कहना है कि कुछ प्रादेशिक नेता रमेश सक्सेना के नाम पर अभी तक सहमति नहीं दे रहे हैं। सूत्रों का स्पष्ट कहना है कि इस बार संघ भी सक्सेना के नाम पर नाराजगी दर्ज करा चुका है। यही कारण है कि अभी तक सीहोर विधानसभा क्षेत्र का टिकिट विवादों के घेरे में अटका पड़ा है। क्या सीहोर से रमेश सक्सेना को ही भाजपा चुनाव लड़ायेगी या फिर किसी और प्रत्याशी को मैदान में उतारा जायेगा इसको लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है। विश्वास व्यक्त किया जा रहा है कि दिल्ली में चल रही भाजपा बैठक जो कल शाम तक चलेगी संभवत: उसमें सीहोर का नाम स्पष्ट हो सकता है। सुविज्ञ सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में उपस्थित मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं में एकमात्र शिवराज सिंह चौहान ही ऐसे हैं जो रमेश सक्सेना के नाम पर अड़े हैं। अब देखना है कि क्या टिकिट को लेकर शिवराज की चलती है या फिर दूसरे प्रादेशिक नेताओं की दिल्ली दरबार में सुनवाई होती है।

      यहाँ सीहोर में सक्सेना समर्थकों में भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है, कुछ भजन करने में लगे हैं, कुछ भगवान को मनाने में लगे हैं। उन्हे विश्वास है कि हनुमान बब्बा निश्चित रुप से सुनेंगे। देर रात जारी हुई सूची में सीहोर की छोड़ शेष 3 स्थानों के नाम घोषित हो जाने से सक्सेना समर्थकों के चेहरों पर हल्की मायूसी भी छाई है।

      इधर दिल्ली से समाचार वाहिनियों में आ रही सूची के अनुसार बुदनी से शिवराज सिंह चौहान के अलावा आष्टा से रणजीत सिंह गुणवान का नाम भी तय हो गया है, भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी ने इसकी पुष्टि भी की है और यहाँ आष्टा भाजपा कार्यालय पर जमकर आतिशबाजी भी चलाई जाने की खबरें प्राप्त हुई हैं। आष्टा से स्पष्ट रुप से रुगनाथ मालवीय का नाम बहुत पहले से कटा हुआ माना जा रहा था लेकिन फिर भी बारम्बार रुगनाथ और रणजीत दोनो के नाम दिल्ली तक चलने के कारण दोनो के ही समर्थकों में उहापोह की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन आज समाचार वाहिनियों पर जैसे ही रणजीत सिंह गुणवान का नाम स्पष्ट हुआ वैसे ही आष्टा में गुणवान समर्थकों में उत्साह छा गया।

      जबकि इछावर से करण सिंह वर्मा का नाम फिर से घोषित हो गया है जिससे वर्मा समर्थकों में भी उत्साह छा गया है।

      अब भारतीय जनता पार्टी की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है सिर्फ सीहोर विधानसभा क्षेत्र को लेकर स्थिति गड़बड़ है।

भजन कीर्तन का दौर जारी

      देर रात तक सीहोर के विभिन्न  उम्मीद्वारों के समर्थकों द्वारा भजन कीर्तन का दौर जारी है। वह मंदिरों में मत्था टेकने के अलावा विभिन्न बाबाओं का आशीर्वाद भी लेने पहुँच रहे हैं। यहाँ रात को सभी संभावित उम्मीद्वारों के समर्थक काफी गंभीर हो गये हैं और बारम्बार भगवान का नाम उनके मुख पर आ रहा है।

      इधर देर रात तक लोग समाचार दिखाने वाले टीवी चैनलों से चिपके हुए हैं। और दूरभाष पर एक-दूसरे को जानकारी दे व ले रहे हैं।

      जिन 28 विधायकों के नाम काटे जाने की बात दूरदर्शन समाचार चैनलों पर आ रही थी क्या उनमें सीहोर के विधायक का नाम भी शामिल है ? इसको लेकर भी देर रात तक तरह-तरह के कयास लगाये जाते रहे।


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

गुणवान की घोषणा होते ही भाजपा ने जश्न मनाया (चुनाव विशेष)

      आष्टा 31 अक्टूबर (नि.सं.)। आज आष्टा में भाजपा की किसे टिकिट मिलेगा इसको लेकर सुबह से ही राजनीति में रुचि रखने वाले एवं जनसामान्य में उत्सुकता का माहौल बना हुआ था। जैसे ही शाम को समाचार वाहिनियों पर खबर की पट्टी चली की भाजपा ने अपने 115 प्रत्याशियों की सूची घोषित की है वैसे ही भाजपा के कार्यकर्ता टीवी के सामने बैठ गये तथा थोड़ी देर बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से दिल्ली चर्चा हुई एवं टीवी पर आष्टा से रणजीत सिंह गुणवान के नाम की घोषणा आते ही भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने घरों से निकलकर भाजपा जिलाध्यक्ष निवास पर पहुँचने लगे। देखते ही देखते सैकड़ो कार्यकर्ता पहुँच गये। भाजपा के झण्डे निकले तथा सैकड़ो रुपये की आतिशबाजी चलाकर रणजीत सिंह के नाम की घोषणा पर भाजपा ने खुशी मनाई। वहीं मिठाईयों का भी वितरण किया गया। भाजपा के युवा मोर्चा कार्यकर्ता वाहनों पर नगर में भ्रमण कर खुशी का इजहार किया। अपने नाम की घोषणा होते ही  रणजीत सिंह गुणवान भी भाजपा जिलाध्यक्ष निवास पर पहुँचे यहाँ पर उन्हे अनेकों लोगों ने हार पहनाकर बधाई दी। भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी ने बताया कि अतिशीघ्र भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्धाटन होगा तथा शीघ्र ही घोषित प्रत्याशी के नामांकन पत्र भरने को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर योजना बनाकर नामांकन पत्र जमा कराया जायेगा। भाजपा प्रत्याशी की घोषणा होते ही जिलाध्यक्ष कार्यालय पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनोखीलाल खण्डेलवाल, सुजानमल जैन, जुगल किशोर नागौरी, सूरजमल जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष झंवर, मुकेश बड़जात्या, कृपाल सिंह, सुशील संचेती, कालू भट्ट सहित सैकड़ो कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष कार्यालय पहुँचे एवं घोषित प्रत्याशी रणजीत सिंह गुणवान को बधाई दी। स्मरण रहे रणजीत सिंह गुणवान पूर्व में 1993 से लेकर 2003 तक 10 साल आष्टा से भाजपा के विधायक रहे तथा 2003 में भी इन्हे प्रत्याशी बना दिया गया था लेकिन अंतिम समय पर पार्टी ने इनका टिकिट काट दिया था लेकिन इसके बाद भी गुणवान ने पार्टी के प्रति निष्ठा रखी। उनकी स्वच्छ छवि के कारण ही उन्हे एक बार फिर उन्हे प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की।

घनश्याम खत्री नामांकन पत्र जमा करने की तैय्यारी में (चुनावी उठापटक)

      आष्टा 31 अक्टूबर (नि.प्र.) आज नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए आज एक भी नामांकन पत्र प्रथम दिन नहीं भराया है लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तहसील से दो लोग सेवाराम डोडी एवं घनश्याम खत्री नामांकन पत्र जरूर ले गये है। घनश्याम खत्री जो इस बार भाजपा से टिकिट मांग रहे है।

      घनश्याम खत्री द्वारा नामांकन पत्र आवेदन तहसील से जरूर ले गये है इससे लगता है कि घनश्याम खत्री आष्टा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भरने की तैयारी में लगे है।

पांच मवेशी जिन्दा जले

      आष्टा 31 अक्टूबर (नि.प्र.) ग्राम बगडावदा में कल रात्री में एक किसान ने मकान में आग लग जाने से मकान में बंधी पांच मवेशी जिन्दा जल गई वही कृषि कार्य में आने वाले कृषि उपकरण आदि भी जल गये। सूचना मिलने पर आष्टा से फायर बिग्रेड भी पहुंच गई थी। ग्राम बगडावदा निवासी जुझारसिंह परमार के घर में रात में 7 बजे बाद आग लग गई आग में मकान में बंधी एक भैंस, दो पाडी, एक गाय तथा एक जरसी गाय जल कर मर गई वही पर कृषि उपकरण लकड़ी आदि भी रखे थे जो आग की भेंट चढ़ गये। ग्रामीणों एवं फायर बिग्रेड ने आग बुझाने में सहयोग किया।

ठाकुर का घूमना कई चर्चाओं को जन्म दे गया (चुनाव सरगर्मी)

            सीहोर 31 सितम्बर (नि.सं.)। सीहोर विधानसभा में पूर्ववर्ती कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा दीपावली पर ग्रामीण क्षेत्रों के बाद सीहोर नगर में देर रात तक घूमना ढेर सारी चर्चाओं को सरगर्म कर गया है। उनका हर एक मिलना और उससे इशारों में जो बातचीत की गई वह भी चर्चाओं में है। इधर राय परिवार का दीपावली के दिन भी ठण्डा दिखना और राकेश राय के अकेले घूमने की चर्चाएं भी सरगर्म हैं। आज से मात्र 7 दिन के अंदर कांग्रेस की दूसरी सूची तय भी होना है और प्रत्याशी को नामांकन भी भरना है ऐसी स्थिति में भी सीहोर से कांग्रेस के टिकिट की दावेदारी जताने वालों का उत्साहहीन होना और सुरेन्द्र सिंह की सक्रियता ने एक नई ही चर्चा को जन्म दे दिया है। हालांकि युवा नेता अक्षत कासट निश्चित रुप  से दीपावली के दिन सक्रिय रहे लेकिन प्रमोद पटेल का उत्साह नजर नहीं आया।

      चुनाव आचार संहिता लग चुकी है, विभिन्न उम्मीद्वारों द्वारा अपना-अपना प्रचार शुरु कर दिया गया है। दीपावली के शुभ मुहूर्त में कई उम्मीद्वारों ने एक तरह से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी थी और वह दीपावली मिलने अपने समर्थकों के साथ नगर में निकले। कांग्रेस को लेकर चूंकि अभी तक स्थिति यादा असमंजस में है इसलिये कांग्रेस से कितने लोग दीपावली मिलने निकले इसको लेकर यादा ही निगाह रखी जा रही थी।

      अभी तक कांग्रेस से चार उम्मीद्वार पूरी दमदारी से सामने नजर आ रहे हैं। कमलनाथ गुट से युवा नेता अक्षत कासट पहले ही दिन से चर्चा में हैं। दूसरे सुरेश पचौरी के करीबी माने जाने वाले राय परिवार की चर्चा है जिसमें अखलेश राय या स्वदेश राय का टिकिट मिलना तय माना जा रहा है तीसरे एक बार फिर दिग्विजय सिंह के समर्थक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर की दमदारी भी मानी जा रही है जिनके लिये दिग्गी राजा का स्पष्ट कहना है कि सीहोर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को इतने अधिक मत दिलाने वाला सुरेन्द्र सिंह एक अच्छा व प्रभावी उम्मीद्वार है। इनके अलावा प्रमोद पटेल के घर से काकी का नाम भी चर्चाओं में बना हुआ है।

      चारों ही नाम चर्चाओं में बने रहने के बावजूद चूंकि कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी हैं और पूरी विधानसभा क्षेत्र में वह सिर्फ सीहोर से अपने समर्थक को टिकिट दिलायेंगे इस दृष्टि ये राय परिवार को टिकिट मिलना तय माना जा रहा है। लेकिन जैसे ही 3 बार हारने के नियमों की छूट दिल्ली में मिली और सुरेन्द्र सिंह ठाकुर की सक्रियता और उनके पास पहुँचने वाले सीहोर के समर्थकों की संख्या बढ़ना शुरु हुई उसके साथ ही धीरे-धीरे ठाकुर का नाम भी उफान पर आने लगा। ठाकुर चूंकि पिछले बार कांग्रेस की विपरीत लहर में सीहोर से लड़े थे और जिस दमदारी से उन्होने सीहोर भाजपा के दमदार प्रत्याशी रमेश सक्सेना को परेशान कर दिया था वह पूरे प्रदेश में चर्चाओं में आ गया था। इतना ही नहीं सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने बहुत भारी मत प्राप्त कर सक्सेना की जीत का अंतर 11 हजार तक समेट दिया था। इसलिये ही सुरेन्द्र सिंह ठाकुर की दावेदारी बहुत दमदार प्रतीत हो रही थी,और अब तो सूत्रों का कहना है कि दिग्विजय सिंह भी एक बारगी फिर ठाकुर के लिये सक्रिय हो गये हैं।

      कांग्रेस की पहली सूची जिसमें 117 लोगों के नाम घोषित कर दिये गये हैं उसमें जिस प्रकार सुरेश पचौरी ने अपने समर्थकों के नाम वापस लेकर अन्य नेताओं के समर्थकों को टिकिट दिये हैं उससे लगता है कि पचौरी बहुत सोच-समझकर ही प्रदेश की राजनीतिक बिसात बिछा रहे हैं। इसलिये क्या वह सीहोर के लिये अपने समर्थक के नाम पर अडिग रहेंगे या फिर किसी दूसरे प्रदेश स्तरीय नेता के उम्मीद्वार को टिकिट देंगे यह भी विचार होने लगा है।

      जो भी हो...कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे सुरेन्द्र सिंह ठाकुर का दीपावली मिलने के लिये सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में घूमना सर्वाधिक चर्चाओं में रहा। वह अनेक ग्रामों में पहुँचे आराम से समय दिया, बातचीत की, इशारों में बातचीत हुई इसके बाद वह दोपहर में सीहोर आये और देर रात 2-3 बजे तक विभिन्न जगहों पर गये। इस दौरान वह अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मिलने भी पहुँचे और काफी देर बातचीत की। ठाकुर के साथ अनेक सीहोर के उनके समर्थक भी चल रहे थे। एक स्थान पर तो श्री ठाकुर ने यह भी कहा कि गणेश मंदिर से आज चुनाव प्रचार का श्रीगणेश क रुंगा और रात 10.30 बजे वह गणेश मंदिर भी पहुँचे। दीपावली मिलन के साथ ठाकुर का सीहोर में सक्रिय होना अनेकानेक चर्चाओं को जन्म दे गया।


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सड़क दुर्घटना में दो की मौत 7 घायल

      सीहोर 31 अक्टूबर (नि.सं.) जिले में घटित सड़क दुर्घटना में एक 55 वर्षीय विवाहिता सहित एक युवक की मौत हो गई, वही 07 अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये हैं।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार बुदनी थाना क्षेत्र के ग्राम पाण्डाडो निवासी राजेश आ. कीरतसिंह देशवाली उम्र 28 वर्ष अपनी 55 वर्षीय मां शांतिबाई एवं 5 वर्षीय भतीजे शिवम के साथ गत शुक्रवार भोपाल से बाइक क्रमांक एमपी 05 एमबी 2107 से लेकर ग्राम पाण्डाडो की तरफ जा रहा था तभी शाम रेंज आफिस बुदनी के समीप पीछे से आ रही अनुबंधित यात्री बस क्रमांक एमपी-04 एचसी-8779 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप शांतिबाई की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तथा राजेश व उसका भतीजा शिवम घायल हो गये। जिन्हें उपचार हेतु बुदनी अस्पताल दाखिल कराया गया।

      इधर मण्डी थाना क्षेत्र में गत रात्रि थूनाखुर्द निवासी 30 वर्षीय जीतमल आ. नन्दलाल अपने साले किशन के साथ सीहोर से बाइक से थूना जा रहे थे तभी जमोनिया रोड पर बाइक के अनियंत्रित होकर फिसल जाने से दोनों गिर पड़े जहां पर जीतमल को सिर में गंभीर चोट आने से  उसकी मौत हो गई तथा किशन घायल हो गया। उधर बुदनी थाना क्षेत्र में ग्राम ऊंचाखेड़ा निवासी चालक माखन कीर ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये घर के समीप खेल रही 3 वर्षीय बालिका बरखा को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे होशंगाबाद अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया हैं।

      इसी प्रकार अहमदपुर थाना क्षेत्र में बाजारगांव पुलिया ने समीप इमरत सिंह गूजर को पीछे से आ रही अनुपम बस क्रमांक एमपी-04पीए-0155 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये टक्कर मारकर घायल कर दिया। एक अन्य सड़क दुर्घटना में आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम गवाखेड़ा निवासी गजराजसिंह सेंधव अपनी बाइक क्रमांक एमपी-37 एमबी 6585 से गोपाल के साथ डीजल लेने आष्टा आ रहे थे तभी राजमार्ग स्थित दरगाह के समीप बाइक क्रमांक एमपी-37-एमबी-7881 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये टक्कर मारकर घायल कर दिया।

कुएं से मिला हिरण, सकुशल निकाला

      इछावर 31 अक्टूबर (नि.सं.)। समीपस्थ ग्राम सिराड़ी में जंगल के पास करीब एक खेत में स्थित कुएं में आज सुबह जब ग्रामीण पहुँचे तो उन्होने देखा की इसमें एक काले रंग का हिरण गिर गया है। उन्होने वन विभाग को सूचना दी। आज वन विभाग ने सूचना पर अमल करते हुए कुएं के अंदर पहुँच गये काले रंग के बडे हिरण को निकाल लिया। हिरण के सींग भी बड़े थे। लक्ष्मी नारायण शर्मा, हेम सिंह, बद्री प्रसाद राठौर, उमा शंकर दुबे, अमर सिंह, आनन्द सिंह बघेल आदि ने इस हिरण को बाहर निकाला तथा इसे पशु अस्पताल लेकर आये यहाँ चिकित्सक से जांच कराई जिसमें इसे स्वस्थ पाया गया। हिरण कल रात को कुएं में गिरा था।

प्रथम दिन नहीं हुआ कोई नामांकन जमा

      आष्टा 31 अक्टूबर (सुशील संचेती) म.प्र. में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया आज 31 अक्टूबर से नामांकन भरे जाने की प्रेिक्रया से शुरु हो गई। आज प्रथम दिन आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए किसी भी उम्मीदवार ने कोई नामांकन पत्र जमा नहीं किया म.प्र. में नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 7 नवम्बर है। वैसे अभी म.प्र. में प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा कांग्रेस व अन्य दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम भी घोषित नहीं किये है खबर हे कि 2 नवम्बर तक राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होना शुरु हो जायेगी। इस बार निर्वाचन आयोग ने जो नई व्यवस्था लागू की है उसके तहत अब आष्टा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अपना नामांकन पत्र जमा करने के लिए जिला मुख्यालय सीहोर नहीं जाना पडेगा क्योंकि नई व्यवस्था के तहत अनुविभागीय अधिकारी आष्टा को ही रिटर्निंग आफिसर (आर.ओ.) बनाया गया है उम्मीदवार जो आष्टा से चुनाव लड़ना चाहता है वो यही पर रिटनिंग आफिसर के समक्ष नामांकन पत्र जमा कर सकता है उनकी अनुपस्थिति में सहायक रिटरिंग आफिसर तहसीलदार के समक्ष भी नामांकन पत्र जमा कर सकता है।

 

आज उठावना

हमारी पूय माताजी एवं सुरेश, डॉ. राजेश गुप्ता की ताईजी, मयंक, मुकुल, पवन, राहुल की दादीजी श्रीमति गोमती बाई अग्रवाल पत्नि स्व. श्री सीताराम जी अग्रवाल (गोपालपुर वाले)का देहावसान 29 अक्टूबर बुधवार को हो गया है। जिनका उठावना 1 नवम्बर दिन शनिवार 2008 को शाम 4 बजे अग्रवाल पंचायती भवन बड़ा बाजार सीहोर में रखा गया है।

शोकाकुल

नरेन्द्र, राजू,

कमल अग्रवाल, सीहोर

नौशाद खान बने सपा जिलाध्यक्ष, कार्यालय का हुआ उदघाटन

      सीहोर 31 अक्टूबर (नि.सं.) तेजी से बदलते राजनैतिक समीकरण के चलते सीहोर जिले के समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिला सीहोर के पद पर आज कर दी गई प्रदेश मुख्यालय से विशेष रूप से जनाब आशुतोष पाण्डे की जिला प्रभारी व जनाब शादाब जफरिया प्रदेश सचिव यूथ बिग्रेड सीहोर पधारे ।

      इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय का जिला कार्यालय का विधिवत उदघाटन भी किया गया उक्त जानकारी प्रेसनोट के माध्यम से सपा महामंत्री जनाब प्यारे भाई द्वारा दी गई। नौशाद खान का सपा जिलाध्यक्ष बन जाने से पार्टी और मजबूत होगी। समाजवादी पार्टी द्वारा एक भव्य कार्यक्रम रखा गया जिसमें नौशाद खान को समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष पद की शपथ दिलवाई गई व प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड जनाब शादाब ने जिला कार्यालय का उदघाटन किया इस अवसर पर विशेष रूप से महासचिव जनाब मिर्जा बेग युनुस मौजूद रहे व सगीर खान, समाजवादी पार्टी के आष्टा ब्लाक अध्यक्ष माखनसिंह धनवाल, युनूस बेग, अम्बर व प्यारे भाई के अथक प्रयासों से जिलाध्यक्ष पद पर नवीन नियुक्ति करवाई गई। नौशाद खान ने इस अवसर पर बोला कि मेरा पहला काम सीहोर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी खड़ा कर विजयश्री प्राप्त करना है मैं समाजवादी विचारधारा व मुलायमसिंह यादव के सिद्धांतों से प्रभावित होकर इस पार्टी में आया हूं उक्त काय्रक्रम में विशेष रूप से किशन मालवीय, इंदिरा भील, बाबू, रूपसिंह मालवीय, रिजवान मो., अनुसुईया बाई, बच्ची बाई, फूलवती बाई, दुलारी बाई, रेखा बाई, प्रीति बाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे अन्त में मिर्जा युनूस बेग अम्बर ने सभी का तहेदिल से आभार माना है।


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

मुहूर्त में सोयाबीन 2111 बिका

आष्टा 31 अक्टूबर (नि.प्र.) दीपावली अवकाश के बाद आज प्रात: 8:15 बजे शुभ मोहर्त में नीलामी कार्य का श्री गणेश हुआ मोहर्त में आई प्रथम गाडी में किसान का सोयाबीन 2111 रुपये प्रति क्विंटल में बिका उक्त प्रथम गाड़ी का सोयाबीन मां दयालू ट्रेडर्स ने खरीदी।

      आज प्रात: सभी व्यापारी लक्ष्मी मंदिर में एकत्रित हुए यहां पूजन की गई उसके बाद गाजे-बाजे के साथ जुलूस के रूप में व्यापारी खरीदी मोहर्त के लिए नीलामी प्रांगण में पहुंचे यहां पर आई प्रथम उक्त बैलगाडी की पूजन व्यापारी संघ के अध्यक्ष नवीनत संचेती ने की उसके बाद नीलामी शुरु हुई। 11 बजे सभी व्यापारी सत्संग भवन में उपस्थित हुए यहां पर व्यापारियों का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ इसमें सभी व्यापारियों के साथ मंडी सचिव छोटू खान, अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह, कृषक प्रतिनिधि धरमसिंह आर्य, कुमेरसिंह आदि उपस्थित थे। मोहर्त में सभी को तिलक लगाये गये मिठाई बांटी जमकर आतिशबाजी चली।

      बाद में तिलक लगाये बाद में पुन: जब नीलामी शुरु हुई जिसमें सोयाबीन 1560 से 1610 रुपये प्रति क्विंटल  के भाव बिका आज मंडी में अच्छी आवक रही।

 

बड़ा मन्दिर बड़ियाखेड़ी में अन्नकूट हुआ

      सीहोर 31 अक्टूबर (नि.सं.) विगत दिवस बड़ा मन्दिर बड़ियाखेड़ी सीहोर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली पश्चात भाईदूज को अन्नकूट हुआ।

      बड़ा मन्दिरके महन्त कल्याण दास जी महाराज ने बताया कि परम्परागत इस मन्दिर में अन्नकूट महोत्सव 56 भोगों से महाआरती सहित करके सम्पन्न होता है यह परम्परा पिछली कई पीड़ियों के श्री महन्त जी महाराजों के जमाने से चली आ रही है। इस बड़ा मन्दिर में 17 चरण पादुकाऐं रखी हुई हैं। भगवान के साथ इन चरण पादुकाओं की भी पूजन आरती गुरुगादी की होती है। इस मंदिर के बगीचे में विशाल बरगद का पुराना वृक्ष है और एक कल्प का पेड तथा विशाल बांसों, आमों के वृक्ष के साथ कटहल एवं अशोक के पेड़ है। यहां पर 5 राम भक्त श्री हनुमान जी की प्रतिमाऐं भी हैं। भाईदूज को इस वर्ष भी अन्नकूट हुआ। जिसमें बहुत से भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की भगवान की कृपा से यह आनन्द उत्सव हुआ।

दीपावली मिलन के बहाने गुणवान ने जो धमाका किया उसका सुखद परिणाम (चुनावी उठापटक)

      आष्टा 31 अक्टूबर (नि.सं.) भाजपा में टिकिट को लेकर दावेदारी और शक्ति प्रदर्शन करते हुए दीपावली के दूसरे दिन भाजपा के दावेदार रंजीतसिंह गुणवान के समर्थकों ने लभभग 100 से अधिक वाहनों में एक हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने भोपाल पहुंचकर जो दीवाली का चुनावी धमाका किया उससे भाजपा के अन्य दावेदार गहरी चिन्ता में आ गये थे। खास कर वर्तमान विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय जो पुन: दावेदार थे दीपावली के दूसरे दिन भाजपा जिला अध्यक्ष ललित नागौरी, सहकारी नेता देवीसिंह परमार, पूर्व जिला अध्यक्ष अनोखीलाल खंडेलवाल, ग्रामीण आष्टा मण्डल अध्यक्ष धरमसिंह आर्य, जावर अध्यक्ष राकेश सेंधव, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश बड़जात्या, व्यापारी प्रकोष्ठ के सुशील संचेती, सहकारी प्रकोश्ठ के कृपालसिंह ठाकुर, भेरूसिंह पाटीदार, पप्पू भाई, युवा मोर्चा के कालूभटट, जसवन्तसिंह, माखनसिंह, गुलाबसिंह, ठाकुर, घासीराम जी, देवकरणसिंह पाटीदार, बाबूलाल पटेल, सोभालसिंह ठाकुर, प्रेम मेवाड़ा कई सरपंच, नपा के पार्षद भाजपा आष्टा नगर ग्रामीण जावर मंडल के पदाधिकारी तथा अनेको नगर एवं ग्राम इकाई के पालक संयोजक सहित 1 हजार से अधिक कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे थे। इन सभी कार्यकर्ताओं की ओर से मुख्यमंत्री निवास पर एक प्रतिनिधि मण्डल ने दीपावली की शुभकामना प्रेषित की और खबर है कि हाथों हाथ आष्टा से इस बार चुनाव में वर्तमान चेहरा बदलकर गुणवान को प्रत्याशी बनाये जाने की मांग रख दी थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर, संगठन महामंत्री सभी एक बैठक मेें व्यस्त थे। तब मुख्यमंत्री निवास के अंदर हजारों कार्यकर्ता को प्रतिनिधि के रूप में आये मुख्यमंत्री जी के छोटे भाई सुरजीतसिंह चौहान ने सभी को दीपावली की बधाई देते हुए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर भोपाल में भाजपा की सूची को अंतिम रूप दिये जाने का अंतिम दौर के मौके पर गुणवान के समर्थन में हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने कल प्रदेश में हल-चल मचा दी वहीं आष्टा में भी अन्य दावेदारों की नींद उड़ा दी थी क्योंकि अन्य दावेदारों को उम्मीद ही नहीं थी कि आष्टा तहसील से गुणवान के समर्थकों में इतना बड़ा काफीला भोपाल भी पहुंचा सकता है अन्य दावेदारों के समर्थक अपने अन्य साथियों के माध्यम से दिनभर भोपाल पहुंचे लोगों से सम्पर्क करते रहे और जानते रहे की क्या हुआ। कल भोपाल से लौटने के बाद गुणवान समर्थकों को पूरा विश्वास था कि प्रदेश नेतृत्व आष्टा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की भावना पर जरूर विचार करेंगे और आज शाम जब दिल्ली से सूची जारी हुई तो उनका यह विश्वास खरा भी उतरा।

      उक्त काफीले में भोपाल पहुंचे जावर क्षेत्र के संजय अजमेरा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी को बधाई के साथ हमने अपनी भावना से भी उन्हें अवगत करा दिया था। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंकज नाकोड़ा युवामोर्चा के विशाल चौरसिया, कृपालसिंह ने बताया कि सभी कार्यकर्ता प्रदेश के नेताओं को दीपावली की शुभकामना देने गये थे तथा हमारे बड़े नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व को आष्टा क्षेत्र के ग्राम-ग्राम से आये कार्यकर्ताओं की भावना से भी अवगत कराया था। आष्टा से गुणवान के समर्थकों ने भोपाल पहुंचकर जो धमाका किया था आज वह सार्थक सिध्द हो गया। 


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

राज्य स्पर्धा हेतु कुश्ति टीम उज्जैन रवाना

      सीहोर 31 अक्टूबर (नि.सं.) उज्‍जैन में आयोजित राज्य स्तरीय शाला कुश्ति हेतु भोपाल संभाग टीम रवाना, जिसमें सीहोर जिले के पहलवान भी सम्मिलित 1 नवम्बर से 5 नवम्बर तक उज्‍जैन में प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया । जिसमें सीहोर जिले के निम् पहलवान चयनित रोहिल रावल, प्रदीप चौहान, अक्षय जोशी, मनीष चौहान, नवीन चौहान यह पहलवान 14 वर्ष से कम आयु मिनी वर्ग के है और यूनियर वर्ग में जितेन्द्र राजपूत, मनोहर नायक, योगेन्द्र यादव, फारूख और  सीनियर वर्ग में शिवम परिहार, पवन यादव, धर्मेन्द्र रजक का चयन किया गया। यह सभी पहलवान उज्‍जैन में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रवाना।

      इन सभी को विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अतुल राठौर काका, जिला सिद्धपुर कुश्ति संघ के अध्यक्ष पप्पूधाड़ी, सचिव अजयसिंह चंगी, सहसचिव ओमी पहलवान, कुश्ति प्रशिक्षक चन्द्रशेखर शर्मा, अजय बिसोरिया एवं कोषाध्यक्ष मनोज बोयत, जमशेद पहलवान, कल्लू पहलवान, जितेन्द्र बिसोरिया, लखन प्रजापति, सौरभ शैलू ज्ञान मेवाड़ा, टीटू राकेश आदि ने बधाई दी।



चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।