Tuesday, December 8, 2009

2 नाबालिक लड़कियां लेकर भागा 1 युवक

सीहोर। इछावर के अलीपुर ग्राम से आज शाम के समय एक युवक 2 नाबालिक लड़कियों को अपनी मोटर साईकिल पर बैठाकर ले गया। लड़कियां 13 से 15 वर्ष उम्र के बीच की बताई जा रही हैं घटना शाम 7 बजे के बाद प्रकाश में आई है। अभी तक पुलिस बहुत तेजी से पूरे जिले को चाक चौबंद करते हुए इसे ढूंढ रही हैं लेकिन रात 9 बजे तक इसकी कोई खोज खबर नहीं मिल सकी है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार एक युवक जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास मानी जा रही है वह अपनी एक काले रंग की मोटर साईकिल पर सवार था, उसने यहां ग्राम अलीपुर नादान के अंदर इछावर तहसील में रहने वाली दो नाबालिक लड़कियों को किसी तरह अपनी मोटर साईकिल पर बैठा लिया था। लड़कियों की उम्र 13 से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है कि जबकि इनके साथ एक छोटा करीब 10 वर्ष का बालक भी मोटर साईकिल पर बैठाया था। उक्‍त युवक मोटर साईकिल पर इन तीनों दो लड़कियों सहित एक बालिक को बैठाकर जब से गायब हुआ है तभी से उसकी ढुंढाई चल रही है। पुलिस हैरान-परेशान है कि आखिर यह कहां गायब हो गया है। पुलिस खबर मिलने के बाद से ही पूरे जिले में चाक चौंबंद कर दी गई है। देर रात 9 बजे तक इसकी कोई सूचना नहीं मिली है।
.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

जिला पंचायत अध्‍यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित, राजनीतिक चर्चाएं सरगर्म

सीहोर 8 दिसम्‍बर (नि.सं.)। जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद के लिये आज भोपाल में आरक्षण सम्‍पन्‍न हो गया जहां सीहोर की सीट को ओबीसी के लिये आरक्षित रखा गया है। लेकिन इसे मुक्‍त रखा गया है। आरक्षण के साथ ही सीहोर में राजनीतिक चर्चाएं सरगर्म हो गई हैं।

जिला पंचायत अध्‍यक्ष जैसे महत्‍वपूर्ण पद को लेकर सीहोर में राजनीतिक सरगर्मियां हमेशा ही बनी रहती है। यूं तो पूरा जिला बहुत बड़ा और विशाल है, एक छोर पर सीहोर और दूसरे छोर पर प्रदेश के मुखिया का विधानसभा क्षेत्र बुदनी नसरुल्‍लागंज आता है। पिछले लम्‍बे समय से देखने में आ रहा है कि सीहोर से जुड़ा हुआ राजनेता ही जिला पंचायत के अध्‍यक्ष पद की सीट पर काबिज होता है। पूर्ववती अध्‍यक्ष रह चुके जसपाल सिंह अरोरा जहां सीहोर नगर की राजनीति में प्रमुख रुप से अपनी जगह रखते हैं जबकि विधायक रमेश सक्‍सेना की राजनीतिक समझ के आगे भी राजनेता पानी भरते नजर आते हैं पिछली बार जितनी आसानी से विषम परिस्थितियों सम करते हुए विधायक सक्‍सेना ने अपने पक्ष में जिला पंचायत अध्‍यक्ष की सीट करवा ली थी और अनीता भंडेरिया को इस पर काबिज करवा दिया था लोग दांतो तले उंगली दबाये रह गये थे।

कुल मिलाकर सीहोर जिला पंचायत अध्‍यक्ष के पद को लेकर सीहोर की राजनीति हमेशा से गर्मागर्म बनी रहती है। इसी क्रम में आज जब भोपाल में जिला पंचायत अध्‍यक्ष सीहोर के लिये एक बार फिर पिछड़ा वर्ग से आरक्षण किया गया तो यहां सरगर्मी तेज हो गई। आरक्षण मुक्‍त होने से यहां पिछड़ा वर्ग ओबीसी में से महिला या पुरुष कोई भी चुनाव लड़ सकता है। आज जैसे ही आरक्षण की खबर सीहोर आई लोगों ने कयास लगाना शुरु कर दिये हैं कि अब कौन-कौन जिला पंचायत अध्‍यक्ष के लिये तैयारी करेगा।

अध्‍यक्ष पद का एक बार फिर पिछड़ा वर्ग हो जाने के पीछे कहीं इसका लाभ बुदनी नसरुल्‍लागंज को तो नहीं मिल जायेगा क्‍योंकि उस क्षेत्र के अधिकांश वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित किये गये हैं वहां से जीतकर आये नेता तय है कि प्रदेश के मुखिया से अपनी करीबी भी बतायेंगे । कुल मिलाकर जिला पंचायत अध्‍यक्ष के पद को लेकर अब चर्चाएं सरगर्म बनी रहेंगी।

चोरों ने किराना दुकान के ताले तोड़े, पुलिस चोर ढूंढती रह गई

सीहोर 8 दिसम्‍बर (अबतक)। आज सब्‍जी मण्‍डी छावनी जगदीश मंदिर के पास चोरों ने धावा बोल दिया। रात करीब ढाई बजे के आसपास यहां एक किराना दुकान श्री चंचु अग्रवाल जी की दुकान के इन्‍होने ताले तोड़ दिये और आराम से अंदर घुस गये।

पुलिस गश्‍त की पोल तो खुली ही हुई है, लम्‍बे समय से रंगे हाथ चोर पुलिस कभी नहीं पकड़ पाई है, इसी तारतम्‍य में यहां भी पुलिस गश्‍त के अभाव में चोरों ने यह कारनामा कर लिया था लेकिन इसी दौरान मोहल्‍ले के किसी व्‍यक्ति ने यहां चोरों को घुसते हुए देख लिया। उसने अपने कुछ अन्‍य साथियों को जगाया, फिर पुलिस को सूचना दी गई, इस पर पुलिस गश्‍त करते चीता पुलिस के जवान यहां आ गये। लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ पाती इसके पूर्व ही चोर जो सामान समेट चुके थे, वह पुलिस आ जाने के कारण यहां से भाग निकले और बहुत तेजी से सब्‍जी मण्‍डी के अंदर से घुसते हुए हनुमान मंदिर के पास से निकलते हुए अस्‍पताल की तरफ भाग गये। उधर पुलिस करीब आधा घंटे तक यहां चोरों के आगे-पीछे दौड़ती रही। वायरलेस सेट पर भी लगातार चोरों के भागने और उन्‍हे पकड़ने की आदेश आदि सुनाई देते रहे लेकिन चोर हर बार की तरह नौ दो ग्‍यारह हो गये।
.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।