Saturday, August 23, 2008

अंतत: अशोक सिसोदिया का अध्यक्ष पद के लिये नाम निर्देशित, कार्यभार संभाला

जो 4 साल में नहीं कर पाये वो हम 2 महिने में करके बतायेंगे -रमेश सक्सेना

सीहोर 22गस्त (नि.सं.)। अंतत: नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर आज भाजपा पार्षद दल के नेता नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया आसीन हुए। जिन्होने विधायक रमेश सक्सेना की उपस्थिति में कार्यभार संभाला। शाम 5 बजे शुभ चौघड़िया ने कार्यभाल संभालते ही यहाँ नगर पालिका में ढोल-ढमाके के साथ नारेबाजी हुई। एक स्वागत जुलूस में अशोक सिसोदिया नगर में निकला।

उल्लेखनीय है कि 3 दिन पूर्व अचानक भोपाल से यह खबर सीहोर पहुँच गई थी कि नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय को अनियमितताओं के आरोप में राय शासन नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा पदच्यूत किया जा रहा है। इसकी जानकारी सीहोर आते ही रात चर्चाओं का बाजार गर्मा गया था। हालांकि ऐसे कोई आदेश आज तक किसी के द्वारा भी सार्वजनिक नहीं किये गये थे।

लेकिन इसके बावजूद दूसरे ही दिन नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने एक पत्रकार वार्ता बुलाकर विधायक रमेश सक्सेना व मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी थी। उन्होने यह तक कहा था कि विकास को रोकने के लिये यह कदम उठाया गया है। और जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि को इस प्रकार हटाया जाना जनता जनार्दन का अपमान है। राय के तीखे आरोपों के बाद भी विधायक रमेश सक्सेना ने चुप्पी साध रखी थी। लोगों का विश्वास था कि सक्सेना की चुप्पी के पीछे जरुर कोई राज है।

आज तीसरे दिन सुबह भागवत कथा स्थल पर पहुँचने के पूर्व से ही विधायक श्री सक्सेना की व्यस्तताएं बढ़ गई थी और इसके बाद वह कथा श्रवण करने की बजाय सीहोर से बाहर चले गये थे। शाम जब श्री सक्सेना लौटे को नगर में भाजपाईयों और सक्सेना समर्थकों में खुशी की लहर पैदा हो गई थी।

विधायक श्री सक्सेना अपने साथ मध्य प्रदेश शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय के उपसचिव एस.के. उपाध्याय द्वारा जारी एक आदेश की कापी लाये थे जिसमें लिखा था 22 अगस्त का ही आदेश क्रमांक एफ 4-2660718-3, मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 37 (2) में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए श्री अशोक सिसोदिया, उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीहोर को अध्यक्ष की समस्त शक्तियाँ तथा कर्तव्यों का पालन करने के लिये नाम निर्दिष्ट किया जाता है।

जैसे-जैसे यह खबर लोगो को लगने लगी यहाँ नगर पालिका कार्यालय पर भी एकत्र होने लगी। विधायक रमेश सक्सेना अपने हाथ में आदेश की कापी लाये। यहाँ मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आदेश की कापी दी गई। इसके बाद बकायदा अशोक सिसोदिया को मुख्य नगर पालिका अधिकारी डी.एस. परिहार ने कार्यभार सौंपा। श्री सिसोदिया के हस्ताक्षर करते ही यहाँ आतिशबाजी की गई साथ ढोल की थाप युवक नाचे भी। यही विधायक श्री सक्सेना एक निजी दूरदर्शन वाहिनी (न्यूज चेनल) को दिये साक्षात्कार में स्पष्ट कहा कि विगत 4 साल में जो नहीं हो सका उसे हम आगामी दिनों में करके बता देंगे। जो काम 4 साल में नहीं किया गया उसे 2 माह में करके दिखायेंगे औ यह भी सिखा देंगे कि काम कैसे होता है। श्री सक्सेना ने कहा कि हालांकि आचार संहिता लगने वाली है समय बहुत कम है, हो सकता है हम काम न भी कर पायें। श्री सक्सेना ने कहा कि विकास का मतलब यह नहीं कि सिर्फ दिखावे काम हो, आप सड़क बनवा तो दो लेकिन पता चले कुछ ही दिनों में उखड़ जाये, इसे विकास नहीं कहते। उन्होने कहा कि नगर पालिका में हुई अनियिमितताओं को भी जनता के सामने लाया जायेगा और क्या-क्या गड़बड़ी हुई उसे जनता को बताया जायेगा।

4 पार्षद छोड़ सारे पार्षद गायब दिखे

सीहोर। आज भारतीय जनता पार्टी के लिये इतनी बड़ी खुशी का मौका था लेकिन यहाँ भारतीय जनता पार्टी के सारे पार्षदगण इस खुशी में शामिल नजर नहीं आये। आज जब नगर पालिका में अशोक सिसोदिया का नाम अध्यक्ष पद के लिये निर्दिष्ट हुआ तो यहाँ भाजपा के बहुसंख्यक पार्षदगणों की अनुपस्थिति तो चर्चाओं में रही ही बल्कि भाजपा का एक धड़ा भी गायब रहने और इस खुशी के माहौल से दूर रहने की चर्चाएं सरगर्म हो गई। जबकि सक्सेना समर्थकों में खासा उत्साह नजर आया।



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

भगवान कृष्ण की सहेली का मोलगा में जन्म, हाथों से निकल रहा माखन 16 वर्ष से सिर्फ माखन पर जीवित

कृष्णजन्माष्टमी पर लगेगा मेला
इछावर 22 अगस्त (राजेन्द्र सक्सेना)। आज से 25 वर्ष पहले ग्राम मोलगा में भगवान कृष्ण की सहेली के रूप में खाती परिवार में जन्म हुआ है सुनाती बाई का। सुनीता बाई को 16 वर्ष पूर्व कृष्ण के स्वरूप के दर्शन होने लगे परिवार वालों से जब कहा तो वे कोरी गप्प मान कर अनसुनी कर गये। जब सुनीता अपने खेत पर गई तो उन्हें बांसुरी की मधुर आवाज सुनाई दी वे मदहोश होती हुई उस बांसुरी की धुन की तरफ अपने आप खिंची चली गई तो वहां पीपल के वृक्ष पर भगवान बांसुरी बजा रहे हैं ऐसा उन्हे प्रतीत हुआ।
यह देखा और सुनीता से कहा कि तुम पिछले जन्म में मेरी सहेली थी, और मुझे बार-बार माखन खिलाती थीं अब मैं तुम्हें माखन खिलाऊंगा। तभी से सुनीता ने भोजन करना बन्द कर दिया और कृष्ण भक्ति में डूब गई । सुनीता का विवाह हो चुका था गोना नहीं हुआ था भगवान उन्हें रोज माखन खिलाते उनसे बात चीत करते और चले जाते । यह सिलसिला लगातार होने लगा तो परिवार के लोगों ने सोचा की एक सप्ताह तक भोजन नहीं किया तो सुनीता से पूछा तो उसने जवाब दिया की मैं भगवान कृष्ण की सहेली पूर्व जन्म में थी यह भगवान ने बताया और मुझे प्रतिदिन पेट भरकर माखन खिलाते हैं और चले जाते है।
परिवार वालों ने कहा हमें भी माखन खिलाओं तब सुनीता ने भगवान से कहा परिवार एवं गांव वालों को भी आप माखन दें। तब भगवान ने कहा जब तुम मेरी पूजा एवं गीत पाठ करोगी तब अन्न में मैं तुम्हें माखन दूंगा तुम सब लोगों को प्रसाद के रूप में बांटना तभी से सुनीता बाई के हाथों से माखन निकलता है और भक्त प्रसाद के रूप में माखन खाते हैं। माखन अति स्वादिष्ट होता है। तभी से लगातार 16 वर्षो से माखन हाथों में आ जाता है।
जब यह चर्चा फैली तो काफी भीड़ हो गई लोग मन्नत भी मांगने आने लगे। सुनीता के भाई चन्दर सिंह ने बताया कि तभी से कैंसर एवं सन्तान प्राप्ति के लिये लोग आने लगे उनका कार्य होने लगा।
सुनीता के पति ने स्वेच्छा से पत्नि रूप से मुक्ति दे दी पत्नि को छोड़ दिया तो सुनीता ने कहा तुम्हारें यहां पानी का संकट है। समाप्त हो जावेगा । तभी से वहां उनके सिंचाई हेतू भरपूर पानी हो गया।
आज भी प्रतिदिन लगातार प्रात: 8 और 9 बजे के मध्य माखन हाथों से निकलता है और प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। बहन सुनीता 16 वर्षो से निराहार रहकर सिर्फ माखन एवं फल खाकर अपना समय व्यतीत कर रही है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

श्री कृष्‍ण 16 वर्ष से खिलाते हैं माखन, उनकी सहेली सुनीता के हाथ से ही निकलता है माखन


चित्र में बेटी महिला भक्‍त सुनीता जी, जिनके हाथ से निकल रहा शुद्ध माखन, माखन की खुशबू और गुणवत्‍ता देखकर लोग दंग रह जाते हैं। कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर सुनीता जी ग्रामीणों व भक्‍तों को भी भगवान का दिया प्रसाद रुपी माखन देगी। वह स्‍वयं तो प्रतिदिन उनके सखा माखनचोर कृष्‍ण जी द्वारा दिये गये माखन से ही अपना पेट भरती हैं ।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

कृष्‍ण भगवान उसे खुद आकर खिलाते हैं माखन, 16 वर्ष से हाथ से निकल रहा माखन, जन्‍माष्‍टमी पर लगेगा मेला

सीहोर । ग्राम मोलगा की सुनीता से भगवान कृष्‍ण ने स्‍वयं आकर कहा था कि तुम पिछले जन्‍म में मुझे बार बार माखन खिलाती थीं इसलिये इस जन्‍म में मैं तुम्‍हे अब माखन खिलाऊंगा । विगत 16 वर्ष से प्रचार-प्रसार से दूर सुनीता को पहले पहल तो खुद भगवान ने हर दिन आकर माखन खिलाया और पेट भरवा दिया । शुद्ध माखन खाने से सुनीता की भूख खत्‍म हो जाती तो घर वालों ने कई दिन बाद तुम भोजन क्‍यों नहीं कर रही और तब जाकर यह बात सबको पता चली । सुनीता के कहने पर ही अब भगवान सबके सामने भी माखन दे देते हैं और सुनीता के चाहने पर वह किसी और भी प्रसाद के रुप में माखन खिलाती है । भगवान द्वारा दिये जा रहे इस शुद्ध प्रसाद को ही खाने के लिये कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर लग जायेगा मेला ।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

लुंगी बनियान धारी गिरोह ने दो ट्रक चालकों से 38 हजार रुपये लूटे

आष्टा 22 अगस्त (नि.सं.)। इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर आष्टा एवं जावर थाने क्षेत्र से लगने वाली सीमा में आये दिन लूट, ट्रक कटिंग की घटनाओं ने आष्टा को बदनाम करके रख दिया है।
कुछ दिनों पूर्व सोंडा के पास सरियो से भरा एक ट्रक जिन्हे अज्ञात लुटेरे लूट कर ले गये थे जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया था अभी इस प्रकरण की स्याही सूखी भी नहीं थी कि रात्री में आष्टा से 11 किलो मीटर दूर लसूड़ियाखास ग्राम के पास अज्ञात लुंगी-बनियान धारी गिरोह के सदस्यों ने सड़क पर अपने तरीके से एक नुकीला शस्त्र जिसे रापी कहते हैं गाड दिया था। इसका स्पर्श होते ही सड़क से निकलने वाले दो ट्रक के टायर पंचर हो गये। पंचर टायरों को बदलने के लिये जैसे ही ट्रक क्रमांक एमपी 41 एच.0359 का चालक जो घटना का फरियादी भी है। रफीक पुत्र शफीक उम्र 29 वर्ष निवासी जामनोद देवास है ने जैक लगाकर अपने क्लीनर कृष्णा के साथ पंचर टायर को बदलने की प्रक्रिया शुरु की तभी घात लगाकर बैठे उक्त अज्ञात लुटेरों ने इन पर हमला कर मारपीट की तथा रफीक के पास रखे 30 हजार रुपये नगदी तथा एक मोबाइल लूट लिया। ट्रक चालक तथा क्लीनर जान बचाकर जंगल में भाग गये।
तभी पीछे से एक और ट्रक आया और वो भी सड़क पर गड़ी राफी का स्पर्श पाकर पंचर हो गये। इस ट्रक का नम्बर जीजे 16 एक्स 7690 ट्रक था जिससे समशुल्क कमर नामक चालक उतरा। इस चालक से भी लुटेरों ने 8500 रुपये नगदी व मोबाइल लूट लिया और भाग गये।
बाद में रफीक ने आष्टा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। उक्त घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, एसडीओपी ओंकार सिंह वैश्य, टीआई अतीक खान सादल बल के घटना स्थल पहँचे।
घटना स्थल का मौका मुआयना कर आरोपियों को पकड़ने पुलिस भेजी गई। लगभग 20 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा। पुलिस ने उक्त प्रकरण में लूट का अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार रात 11 बजे की घटना बताई जाती है।
पहला ट्रक मण्डीदीप से कोयले की चूरी भरकर धार की और जा रहा था। उक्त घटना जो लगभग 11 बजे की है से आष्टा इन्दौर भोपाल मार्ग पर दोनो और जावर एवं अमलाहा चौकी की रोड गश्त करती है लेकिन रात 11 बजे बाद घटी उक्त घटना ने इस रोड पर कितनी सजगता से गश्त होती है इसकी पोल खोलकर रख दी है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

राकेश राय को हटाना,आम नागरिकों का अपमान- सूरज धर

सीहोर 22 अगस्त (नि.सं.) सीहोर की जनता ने पिछले नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में सीहोर के एक सभ्य परिवार के व्यवसायी राकेश राय को अपना प्यार,लाड़ दुलार, आशीर्वाद व मत देकर कुर्सी पर बैठाया था हो सकता अधिकारी या कर्मचारियों की मिली भगत या डर के कारण जानबूझकर अनियमिततायें की हो। मगर यह केवल नगर पालिका अध्यख के खिलाफ कार्यवाही कर, उन्हें पद से हटाना कहां तक उचित है।
अपने वक्तव्य में आज नेता सूरज धर ने कहा है कि कतिपय लोगों ने जिस तरीके से यह कृत किया है उन्हें सीधे जनता के पास जाकर, जनता का विश्वास लेकर नगर पालिका अध्यक्ष को वापस बुलाने की प्रक्रिया करते क्या यह लोग भूल गये की नगर पालिका अध्यख को वापस बुलाया जा सकता है क्या यह जानते थे कि इस प्रक्रिया में यह लोग नकाम हो जायेंगे। इसलिये गलत तरीका अपनाकर उन्हें हटा दिया गया है। अब पूरे सीहोर की जनता थू-थू कर रही है।
यह कृत सीहोर की जनता के साथ छलावा है इस प्रकार सीहोर की जनता को खुले आम बदनाम और बेइज्‍जत करने का किसी को हक नहीं है। बीजेपी के शासन में भ्रष्ट अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। और बीेजेपी सरकार भ्रष्टाचार को आगे रहकर बढ़ावा दे रही है और मूक दर्शक बनकर देख रही है और आम चुनाव का इंतजार कर रही है। आम जनता से मेरी अपील है कि अभी संयम से काम ले और सही वक्त का इंतजार करें।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

धर्म से कमाए अर्थ से भोगा जा सकता है कामनाओं को -रंगनाथाचार्य जी

बड़ा बाजार में श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का दूसरा दिन
सीहोर 22 अगस्त (नि.सं.)यदि मानव धर्म की राह पर चलकर अर्थ यानी धन कमाता है तो उस धन से वह अपनी सभी कामनाओं को भोग सकता है क्योंकि धर्म से कमाए गए धन से शरीर में भोगों को भोगने की सामर्थ्य रहती है। यदि धन बेईमानी से कमाया गया तो शरीर किसी भी भोग का सुख ले नहीं पाएगा, शरीर को तरह-तरह की व्याधियां सताती हैं और शरीर किसी का काम का नहीं रहता।
उक्त आशय के उद्गार स्थानीय बड़ा बाजार में श्री रामानुज मंडल के तत्वाधान में चल रहे श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव में दूसरे दिन उौन से पधारे परम पूजनीय संत प्रवर 1008 श्री स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज, व्याकरण वेदान्ताचार्य श्री रामानुज कोट उौन ने अपनी ओजस्वी एवं अमृतमयी वाणी से बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुजनों को कथामृत का पान कराते हुए व्यक्त किए। स्वामी जी ने कहा कि अनेकता में एकता, यही है हिन्दू धर्म की विशेषता। उन्होंने कहा कि अलग-अलग देवी-देवताओं और परम्पराओं को मानने के बाद भी हिन्दू धर्म की विशेषता। उन्होंने कहा कि अलग-अलग देवी-देवताओं और परम्पराओं को मानने के बाद भी हिन्दू सभी त्यौहार एक साथ मनाते हैं, इसलिए हिन्दूओं में एकता है। उन्होंने कहा कि जो नव संवत्सर गुड़ी पड़वा को ही होता है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन सदा उत्सव में डूबा रहकर आनन्द लेता रहे इसलिए सनातनी हिन्दू परम्परा में प्रतिदिन उत्सव की व्यवस्था संत-मुनियों एवं ज्ञानी जनों ने की है। स्वामी जी ने हका कि सत्य सभी को भाता है, बेईमान और नास्तिक सेठ भी अपने मुनीम से यही अपेक्षा करता है कि मुनीम अपना काम ईमानदारी से करे। इसीलिए सत्य की आराधना नास्तिक भी करते हैं। इसलिए सत्य को ईश्वर का दर्जा दिया गया है। बिना सत्य के आप एक दिन भी नहीं जी सकते। यदि आप किसी दिन संकल्प लें ले कि आज दिन भर सत्य बोलना ही नहीं है तो आप देखेंगे कि आपको भोजन भी नसीब नहीं होगा क्योंकि यदि आपकी पत्नि पूछेगी कि भूख लगी है तो आप मना कर देंगे।
स्वामी जी ने भगवान के चरणामृत को भगवान से भी अधिक महत्ता वाला बताया और कहा कि भगवान के पैर से निकली गंगा जी के पुत्र भीष्म के सामने भगवान को भी हारना पड़ा था इसलिए महाप्रलय के बाद पुराणों में कथा आती है कि भगवान भी बालरूप में वटरूप पर अपने दाहिने पांव का अंगूठा चूसते है क्योंकि वे भी चरणामृत पान कर सृष्टि को पुन: रचने की ऊर्जा प्राप्त करते हैं।
श्रीमदभागवत कथा को सुनने पूरे शहर भर से लोग एकत्रित हो रहे हैं। प्रतिदिन कथा के बीच में स्वामी जी के सुमधुर भजनों को सुनकर भक्तजन आनंद में मग् होकर नृत्य करने लगते हैं। पूरा बड़ा बाजार क्षेत्र में माहौल धार्मिक हो गया है। श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव के मुख्य यजमान विधायक रमेश सक्सेना ने सभी श्रद्धालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुण्यलाभ प्राप्त करें।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

सीहोर 22 अगस्त (नि.सं.)। अपने घर में बहु को दहेज के लिये सताने वाले ससुरालियों के खिलाफ दोराहा थाना पुलिस ने दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
ग्राम बाकसी नजीराबाद निवासी 20 वर्षीय माया बाई का विवाह 3 साल पूर्व ग्राम कचनारिया के सुरेश गौर के साथ हुआ था बताया जाता है कि माया का पति सुरेश और अधिक दहेज में माया से एक बाइक व साठ हजार रुपये नगदी की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगा पति सुरेश के इस कार्य में माया का ससुर मांगीलाल एवं सास अयोध्या बाई द्वारा भी सहयोग किया जाता रहा। ससुराल पक्ष की इस प्रताड़ना से तंग आकर माया बाई ने उक्त आशय की रिपोर्ट थाना दोराहा में दर्ज कराई है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

कांग्रेस देगी 23 अगस्त को धरना, 25 को सीहोर बंद

सीहोर 22 अगस्त (नि.सं.) जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आज कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। गौरतलब है कि नपा अध्यक्ष पद से राकेश राय को प्रदेश की भ्रष्ट, निकम्मी एवं जनविरोधी सरकार द्वारा हटाए जाने से कांग्रेस जनों के साथ आम नागरिकों को भी गहरा आक्रोश है। 23 अगस्त को धरना एवं 25 अगस्त को सीहोर बंद का आव्हान होगा।
म.प्र. में सत्ता पर काबिज भाजपा तीन मुख्यमंत्री देकर स्वयं तो भ्रष्टाचार में डूबी हुई है साथ ही भाजपा संगठन की गुटबाजी का शिकार है, प्रदेश में विकास तो भाजपा ने कराया नहीं अब विधानसभा चुनाव नजदीक है तो राज्य की भाजपा सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों एवं प्रमुख नेताओं को झूठे मामले में फंसाने पर उतारू हो गई है। इसी श्रृंखला में नपाध्यक्ष पद से राकेश राय को हटाया गया है कांग्रेस इसकी निंदा करती है और आंदोलन के माध्यम से लोगों से बात का आग्रह करेगी कि वह भाजपा को उखाड़ फेंके। आज जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की आगामी 23 अगस्त को समस्त कांग्रेसजन दोपहर बारह बजे सीहोर टाकीज चौराहे पर धरना दिया जाएगा। इस धरने में सभी कांग्रेसजनों से शामिल होने का अनुरोध किया गया है।
बैठक में प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता राधाबल्लभ गुप्ता, धर्मप्रकाश राठौर, जफरलाला, रिजवान पठान, ओमप्रकाश राठौर, सुरेश साबू, अक्षत कासट, महेन्द्र सिंह अरोरा, पवन राठौर, राहुल यादव, आशीष गेहलोत, दिनेश भैरवे, अनिल मिश्रा, महेश दुबे, सतीश दरोठिया, रामप्रकाश चौधरी, मुकेश ठाकुर, जलज छोकर, शंकर खरे, संजय सोनी, राहुल कोठारी, मुकेश खत्री, नरेन्द्र खत्री, सुरेन्द्र राठौर, मो. अयैया, राजेश मेवाडा, नरेश राय, घनश्याम यादव, राजीव गुजराती, चेतन दर, वरुण शर्मा, राशिद मंसूरी, दिनेश सिरोलिया सहित युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, भाराछासं जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता एवं जिला कांग्रेस प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव, कांग्रेस नेता मृदुलराज तोमर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी कांग्रेसजनों ने राज्य की भाजपा सरकार की मनमानी की आलोचना की तथा यह भी निर्णय लिया की सरकार के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन अब जन आंदोलन बनेगा। 25 अगस्त को सीहोर बंद का आव्हान है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

स्थानीय के मुद्दे पर भाजपा कांग्रेस में एक रूपता नजर आ रही

आष्टा 22 अगस्त (नि.प्र.) विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस में टिकिट पाने वालों का घमासान मचा हुआ है ये घमाशान भाजपा में कांग्रेस की अपेक्षा कम है क्‍योंकि आष्टा से कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ने वालों की संख्या 30 से ऊपर पहुंच चुकी है और यह संख्या बढ़ सकती है।

वही भाजपा में टिकिट पाने वालों की दौड़ में लगभग 10-12 नाम सामने आये है इसमें कई तो केवल नाम के लिए नाम उडा रहे है वास्तव में भाजपा में दावेदार तो 5-6 ही है यूं तो कांग्रेस और भाजपा नदी के दो किनारों की तरह है लेकिन इन दिनों एक मामले में दोनों में एक रूपता नजर आ रही है और वो एक मुद्दा है स्थानीय का भाजपा और कांग्रेस में जब से बहारी लोगों ने आष्टा से चुनाव लडने के लिए दस्तक देकर नीचे से लेकर ऊपर तक प्रयास शुरू किये तो हलचल मच गई कांग्रेस में तो बकायदा जो स्थानीय दावेदार है उन्होंने एक बैठक कर प्रस्ताव तक पास कर लिया है कि केवल स्थानीय उम्मीदवार को ही स्वीकार करेंगे वही भाजपा में भी आंकलन समिति की बैठक में खुलकर यह मुद्दा उठा की केवल स्थानीय व्यक्तियों को ही टिकिट दिया जाये भाजपा में स्थानीय का मुद्दा उठा तो बहारी दावेदारों को चिन्ता नजर आने लगी वही कांग्रेस में भले ही प्रस्ताव पास कर दिया गया हो लेकिन कांग्रेस में कभी नीचे से कुछ नहीं होता है जो कुछ होता है वो ऊपर से ही होता आया है शायद इस बार भी ऐसा ही हो अगर ऐसा हुआ तो फिर एक बार कांग्रेस के लिए आष्टा परेशानी का कारण बन सकता है। अभी समय बहुत है अभी कई समीकरण भाजपा कांग्रेस में बनेगे और बिगड़ेंगे।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

कान का काम है सुनना तय आपको करना है कि कानों ने धर्मवाणी सुने या गीत संगीत

आष्टा 20 अगस्त (नि.प्र.) जो व्यक्ति विषयों में मस्त रहता है वो मर कर नरक में जाता है और व्यक्ति विषयों से विरक्त होने पर पांचों इन्द्रियों तथा छटा मन इन सब पर विजय पाता है। जो चक्रवर्ती राजा होता है वो छ खंड का राजा होता है लेकिन वो मरकर नरक में जाता है क्योंकि वो विषयों में मस्त रहता है, पांच इन्द्रियों में से एक इन्द्री है मन मन का काम है सुनना तय आपको करना है कि इस को धर्म की वाणी, गुरू भक्तों के प्रवचन सुनाये या फिर गीत-संगीत उक्त उद्गार पूज्य म.सा. श्री मधुबाला जी ने आज प्रवचन के दौरान महावीर भवन स्थानक में कहे।

म.सा. ने कहा कि जो व्यक्ति पांचों इन्द्रियों और छटा मन पर विजय पा लेता है वो आत्मा कर्मी से मुक्त हो जाती है और शासवत सुख को पा लेती है। जो व्यक्ति मीठे काम भोग से पीता है उसे पीछे इसके बदले कड़वे फल भोगना पड़ते है। विषयों के विरक्त होने के लिए तैयार हो जाओ क्योंकि पर्वो का राजा महापर्व पयूर्षण आ रहे है।

इस अवसर पर सुनीता जी म.सा. ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में नीति और प्रमाणिकता होना चाहिये उसके जीवन में अनुशासन को प्राथमिकता देना चाहिये। वो ही व्यक्ति सफल और उसका जीवन सार्थक होगा आत्मशुद्धी का महापर्व पयूर्षण आ रहा है 352 दिनों में हमने जो कुछ पाप गलतियां की उसका आत्म चिन्तन करें और क्षमावाणी पर क्षमा याचना करे।

पर्व हमेशा आत्मा में झांकने के लिए आते है। तेले के कडी में तेला करने वाले श्रावक दिलीप सुराना का श्राविका कुमारी गोलू देशलहरा ने सम्मान किया।



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।