सीहोर 25 अप्रैल (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 7 लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम भोजनगर निवासी प्यारेलाल गत दिवस अपनी बाइक पर राकेश को बैठाकर शादी में फरड़ जा रहा था तभी रलावती के रास्ते पर सामने से आ रहे महुआखेड़ी निवासी गब्बर सिंह ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर प्यारेलाल की बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
जिसे उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया। उधर बुदनी थाना क्षेत्र में बुदनी निवासी प्रवीण शर्मा की बाइक में बिना नंबर की मारुति के चालक ने रेहटी सड़क पर स्थित वर्धमान फेक्ट्री के समीप लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल प्रवीण शर्मा को उपचार हेतु नर्वदा अस्पताल होशंगाबाद दाखिल कराया गया।
इसी प्रकार आज बुदनी थाना क्षेत्र के तालपुरा के समीप वर्धमान फेक्ट्री में मालवीय कैन्टीन में काम करने वाले एक व्यक्ति ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पलट दिया जिससे हीरालाल श्रीवास घायल हो गया। बताया जाता है कि हीरालाल इस बाइक से लिफ्ट लेकर बुदनी तरफ आ रहा था। इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में पहलवान डेरी के समीप दूध लेकर खड़े छोटी ग्वाल टोली निवासी विनय राठौर को बाइक चालक अजय राठौर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पीछे से टक्कर मार दी।
इसी प्रकार आज सुबह मजदूरी करने आ रही देवनगर कालोनी निवासी 40 वर्षीय चन्द्र कला बाई को झागरिया मार्ग पर मारुती क्रमांक एमपी 04 सीई 4133 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया उधर आष्टा थाना क्षेत्रान्तर्गत राजमार्ग स्थित विश्मिला ढाबा के समीप मजदूरी कर साईकिल से ग्राम बाउपुरा जा रहे जितेन्द्र सिंह को सामने से आ रहे बाइक क्रमांक एमपी 04 डब्ल्यू 2747 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दिया। इसी प्रकार आज सुबह अदालत रोड आष्टा के समीप आष्टा निवासी नारायण सिंह कुशवाह की बाइक एम.पी.37 डीए 7213 में घर जाते समय सामने से आ रहे बाइक एमपी 37 बी 8551 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दिया।