Wednesday, May 7, 2008

शासकीय पेंशन भोगियों को नहीं मिल रही दवाई, बुजुर्ग हो रहे परेशान

सीहोर 6 मई (नि.सं.)। नगर भर के शासकिय पेंशन भोगी जिला चिकित्सालय से दवाएं नहीं मिलने के कारण परेशान हैं। वह लगातार जिला चिकित्सालय में दवाएं लेने जा रहे हैं लेकिन वहाँ टालमटोल किया जा रहा है। पेंशन भोगियों ने आज इसकी शिकायत सीधे जिलाधीश से भी की है। जबकि इधर जिला चिकित्सालय में अभी तक दवाईयों का नया ठेका नहीं दिया गया है जिसके कारण दवाईयाँ उपलब्ध नहीं हो पा रही है। लेकिन कुल मिलाकर महिने भर से दवा नहीं मिलने के कारण रोगियाें की हालत पतली होती जा रही है वह खासे हैरान परेशान हैं।
जिला चिकित्सालय में शासकिय पेंशन भोगियों को निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई जाती हैं इसके लिये बकायदा एक बजट भी ऊपर से शासन द्वारा भेजा जाता है। हर वर्ष जिले अनुसार पेंशनरों की संख्या के अनुमान से जिला चिकित्सालयों को कुछ बजट उपलब्ध कराया जाता है। इस वर्ष भी जिला चिकित्सालय में यह बजट आ चुका है। मध्य प्रदेश शासन ने एक माह पूर्व ही यह बजट की राशि भेज दी है। जो 2 लाख रुपये के आसपास है। इतनी राशि आ जाने के बाद भी नगर के पेंशनर अपनी बीमारियों के इलाज के लिये दवाईयों से मोहताज हैं।
इसके लिये जब वह जिला चिकित्सालय जाते हैं तो वहाँ उन्हे दवाईयाँ नहीं मिल पाती। उन्हे कहा जाता है कि अभी नया टेण्डर नहीं हुआ है इसलिये कृपया थोड़ा रुक जाईये। जबकि पेंशनरों का कहना है कि बीमार व्यक्ति से यह कहा जाये कि वह दवाईयाँ नहीं ले और बाद में ले तो यह कोई हलुवा-पुडी थोड़े ही जो बाद में भी खाई जा सकती है। यह औषधि है जो शरीर के अति आवश्यक रहती है। पेंशनरों का कहना है कि इस उम्र में उन्हे दवाईयों की अतिआवश्यकता होती है और ऐसे में यदि उन्हे दवाईयाँ मिलने में बिलंब हो जाता है तो निश्चित ही उन्हे परेशानी आती है।
उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय में गत वर्ष जिस मेडिकल वाले ने इस खाते में दवाईयों प्रदान की थी उसने 23 प्रतिशत दवाईयों के प्रकाशित मूल्य से कम दाम में दवाईयाँ जिला चिकित्सालय को दी थी। जिसके चलते बड़ी मात्रा में पेंशनरों को दवाईयाँ उपलब्ध हो सकीं और उनका बजट भी चलता रहा। लेकिन इस वर्ष जब तय तिथि को निविदा बुलाई गई तो इस बार नगर के दवा विक्रेताओं ने सांठ-गांठ कर निविदा में मात्र 10 प्रतिशत ही कम मूल्य किया है। 23 प्रतिशत सीधे 10 प्रतिशत पर राशि आ जाने से यह ठेका नहीं दिया जा सका क्योंकि शासकिय नियम है कि गत वर्ष गये ठेके की राशि के आसपास ही आगामी ठेका भी जा सकता है। ऐसी स्थिति में 1 अप्रैल को हुए टेण्डर निरस्त कर पुन: निविदा बुलाई गई और 17 अप्रैल के आसपास जब पुन: निविदाएं आमंत्रित की जाकर खोली तब तो हद ही हो गई। दवा दुकानदारों ने मिल जुलकर नया खेल खेला और 10 प्रतिशत से भी कम मात्र 7-8 प्रतिशत तक का मुनाफा देने की बात कही।
इस पर जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने उक्त मामला अटका दिया है। लेकिन इस दौरान नया बजट आ जाने के बावजूद अभी तक दवाईयाँ नहीं मिलने से कुपित पेंशनरों ने आज जिलाधीश को ही इस मामले से अवगत करा दिया है।
सूत्रों का कहना है कि पूर्व के टेण्डर जिलाधीश की स्वीकृति से ही निरस्त किये गये हैं। अब जानकारों का कहना है कि यदि जिला चिकित्सालय प्रशासन नये टेण्डर आमंत्रित किये बिना ही गत वर्ष के टेण्डर को कुछ समय के लिये आगे बढ़ा देता है तो निश्चित ही पुन: 23 प्रतिशत कम राशि में दवाईयाँ पिछले साल का ठेकेदार देना शुरु सकता है। इस प्रकार जो 2 लाख रुपये का बजट आया है वह शीघ्र समाप्त नहीं होगा।
जो भी हो, बुजुर्ग पेंशनर खासे परेशान है, कईयों की बीमारियाँ कुछ गंभीर हैं जिन्हे दवाईयाँ नहीं मिलने के कारण परेशानी उठाना पड़ रही है। अच्छा हो कि जिला चिकित्सालय प्रशासन इस मामले में शीघ्र अतिशीघ्र कोई कारगर कदम उठाये।

सांई कालोनी में चोरों का आतंक पूरे घर के नलकाट कर ले गये

आष्टा 6 मई (नि.प्र.)। जैसे-जैसे पुलिस सक्रिय और मुस्तैद होने का दावा करती है वैसे-वैसे क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। अभी तक तो चोर रात्री में वारदात करते थे लेकिन अब तो वे सूने घरों में दिन-दहाड़े घुसकर चोरियाँ कर रहे हैं आखिर पुलिस का चीता मोबाइल जो दिनभर नगर में घूमते हैं का जो दावा करता है वो दावा झूठा साबित हो रहा है। इन दिनों चोरों ने आष्टा नगर की सांई कालोनी जिसे चाचा की बगिया कहते हैं को दिन में व रात में निशाना बना रखा है इस कालोनी में कुछ दिनों से जिस प्रकार जुंआरी सटोरिये सक्रिय हुए हैं एवं उनकी गतिविधियाँ कालोनी की गलियों में बढी हैं वो भी इस क्षेत्र के संभ्रांत परिवारों के लिये परेशानी का कारण बनी है एक सप्ताह में अज्ञात चोरों ने इस कालोनी में अभी तक 5-6 घरों को अपना निशाना बनाया है। कल तो चोरों ने हद कर दी की दिन में 3 से 5 बजे के बीच कालोनी में रहने वाले अजय कटारिया के मकान में चोर घुसे पहले तो उन्होने पूरे घर को छाना, सामान बिखेर दिया, उसके बाद घर में जितने जगह पर नलों में टोटियाँ जो की कीमति थीं को काटा और ले गये जब नलों की टोटियाँ काटी तो टंकी में भरा पानी बहने लगा बहते पानी से आवाज ना हो इसलिये चोरों ने घर में रखी एक बड़ी गादी को बहते पानी के लिये रख दी जिससे आवाज बंद हो गई। पूरी गादी ने बहता पानी सोख लिया । इसके पूर्व अज्ञात चोर इसी कालोनी में रहने वाले दशरथ सिंह राजपूत, सुशील संचेती, विजय देशलहरा के मकान में से टोटियाँ, दरवाजों के स्टापर व अन्य पीतल के सामान चुरा ले गये। इसी कालोनी में से इसके पहले एक मोटर साईकिल व सायकिल भी चोर चुरा कर ले जा चुके हैं। उक्त कालोनी जो की नगर के मध्य स्थित है लेकिन रात्री गश्त दल इस कालोनी में कम ही आता जाता है। चोरों ने जिस प्रकार एक सप्ताह में इस कालोनी में 4-5 स्थानों को अपना निशाना बनाया है उसे पुलिस को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।

तो क्या घांसलेट का टेंकर किसी पेट्रोल पंप पर खाली होता..

आष्टा 6 मई (नि.सं.)। गत दिवस दिलीप के ढाबे पर से आष्टा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रसायन मिला एक टेंकर घासलेट का जिसमें 12 सौ लीटर घांसलेट भरा था पकड़ा खबर है कि उक्त रसायन मिला घांसलेट जो पकड़ा वो आसपास ही किसी पेट्रोल पंप पर खाली होने के लिये आया था लेकिन चालक को समय पर निर्देश नहीं मिले और मुखबिर ने पुलिस को खबर कर दी तो पकड़ा गया। अब चर्चा यह है कि आखिर उक्त रसायन मिला घांसलेट अगर आसपास किसी पेट्रोल पम्प पर ही खाली होना था तो वो कौन-सा पेट्रोल पम्प है जहाँ इस तरह की मिलावट होती है। पहले आष्टा मिलावटी पेट्रोल और डीजल के लिये कई बार चर्चाओं में रह चुका है। अगर यह चर्चा सही है कि उक्त टेंकर कहीं भी किसी भी पेट्रोल पम्प पर खाली होता तो निश्चित है वो किसी पेट्रोल पम्प पर पहँचता और वहाँ खाली होकर मिलावट होती और बिकता क्या ? खाद्य अधिकारी को इन चर्चाओं की और ध्यान देने की आवश्यकता है।

सीहोर जिले में नाले से बालक का शव मिला

सीहोर 6 मई (नि.सं.)। बुदनी थाना क्षैत्र के देहगांव स्थित नाले से आज सुबह पुलिस को एक बालक का शव मिला है । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है । जानकारी के अनुसार ग्राम टेकरी इन्दौर निवासी बल सिंह भील का 5 वर्षीय पुत्र गड्डू का शव आज सुबह देहगांव स्थित नाले में पड़ा मिला । बताया जाता है कि बालक की गर्दन में चोट के निशान है । यह बालक अपने परिजन के साथ चार-पांच दिन पूर्व ग्राम देहगांव में रमेश भील के यहां पर शादी में आया हुआ था ।

वो शादी में गई तो लौटी ही नहीं....

आष्टा 6 मई (नि.प्र.)। रजत जयंती ग्राम सिध्दिकगंज निवासी मान सिंह धनगर की पुत्री जो की कक्षा 10 वीं की छात्रा है 1 मई को ग्राम में ही एक शादी में गई थी लेकिन उसके बाद वो घर नहीं लौटी मानसिंह ने उसके घर अपनी सभी सगे संबंधियों के यहाँ खोजबीन की लेकिन वो कहीं नहीं मिली। जब नहीं मिली तो मानसिंह ने सिध्दिकगंज थाने में शिकायत की। सिध्दिकगंज पुलिस ने बताया कि मान सिंह की शिकायत पर गुम इंसान कायम कर लिया गया है। इसकी जांच श्री सेंगर कर रहे हैं। मान सिंह ने शिकायत में किसी के ऊपर शंका जाहिर नहीं की है।

जो काम पुलिस को करना था वो काम फरियादी ने कर दिखाया

आष्टा 5 मई (नि.प्र.)। चोर चोरी करता है फरीयादी रिपोर्ट करता है तब पुलिस का काम होता है कि चौरो को पकड़े लेकिन आष्टा में एक चोरी के मामले में जो काम पुलिस को करना था उसने तो उक्त काम नही किया लेकिन फरीयादी की पैनी निगाह ने चौरी गई अपनी मोटर सायकल को पहचाना और जो उसको चला रहा था उसे मोटर सायकल सहित पुलिस के हवाले किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 नबम्बर को सुप्रसिद्ध प्रवचनकार मां कृष्णा बहन जी चातुर्मास हेतू आष्टा नगर की सांई कालोनी में ठहरी थी इसी दिन मुकेश गुलबानी अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 37 एमए 0174 से आये और वाहन को रोड पर खड़ी कर माताजी के दर्शन करने गये तब लौटे तो वाहन गायब था तब काफी खोज बीन क ी लेकिन गाडी नही मिली बाद में पुरूषोत्तम गुलवानी ने आष्टा थाने में रिपोर्ट लिखाई पुलिस ने खोजबीन के नाम पर रस्म निभाई और बाद में खात्मा लगाकर फाइल बंद कर दी ।
फरीयादी ने भी आश छोड़ दी थी लेकिन निगाह रखे थे। कल रात्री में मुकेश गुलवानी और रामेश्वर सोनी जब शंकर मंदिर जा रहे थे तभी अन्नपूर्णा मंदिर के आगे रोड पर एक गाड़ी खड़ी थी मुकेश की निगाह जब नम्बर प्लेट पर गई तो नम्बर प्लेट पर नम्बर मुकेश की गाड़ी का ही था। तब पूछताछ की तो शाजापुर का एक युवक जिसका नाम चेतन चउरे है उक्त गाड़ी को शाजापुर से किसी से मांगकर लेकर आया ऐसा उसने बताया और वो आठ दिन से आष्टा में ही है ।
तत्काल पुलिस को सुचना दी गई पुलिस मोटर सायकल और चेतन को ले गई। वही फुरसत को सूत्रों से जो जानकारी मिली है । उक्त गाड़ी को चुराकर ले जाने वाले ने चेतन को डुप्लीक ेट कागज के माध्यम से 20 हजार में उक्त गाड़ी बेची थी जिसमें से 10 हजार नगद दे दिये थे शेष 10 हजार ओरिजनल कागज देने पर देने को वादा था लेकिन बेचने वाला उसके बाद आया ही नही बेचने वाले ने चेतन को यह कहकर गाड़ी दी थी कि उसके पैसे गुलवानी से लेना थे नही देने पर वो गाड़ी ले आये थे । पुलिस इस मामले में गहराई में जाने के प्रयास में लगी है क्योंकि पुलिस को पूरी उम्मीद है कि इस मामले में लम्बी गेंग का हाथ लग सकती है । पुलिस अगर दबाव में ना आये और कड़ी मेहनत करे तो लम्बी गेंग का पता लग सकता है । चोरी गई उक्त गाड़ी मिलने के बाद उक्त मामले की फाइल पुलिस अब पुन: खोलेगी ।

विहिप द्वारा 1857 शहीद क्रांति दिवस के कार्यक्रम की तैयारी

सीहोर 6 मई (नि.सं.)। 10 मई,08 को सांय 6.57 बजे 1857 शहीद क्रांति दिवस की 150वीं वर्षगांठ मनाने के लिये विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में सभी प्रखण्डों से आये हुए पदाधिकारियों ने अपने-अपने प्रखण्डों में 10 मई को शहीद रज माथे पर लगाकर घरों में दीपक जलाना, चौराहों पर दीप जलाकर कार्यक्रम का आयोजन करेंगे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजीत शुक्ला ने भव्यतापूर्ण कार्यक्रम आयोजन के लिये कलश यात्रा जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किया जाने पर बल दिया । बैठक में विहिप जिला मंत्री रामेश्वर जाट, जिला संयोजक जगदीश कुशवाह, ज्ञानसिंह ठाकूर, मांगीलाल ठाकूर, हेमसिंह ठाकूर, विष्णु परमार, दुर्गाप्रसाद परमार, पवन ठाकूर, भूरामल, राकेश शर्मा, डा. नरेन्द्र चंद्रवंशी, जमना प्रसाद मीणा सहित सभी प्रखण्डों के पदाधिकारी उपस्थित थे । 10 मई को विहिप बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारियों से आव्हान है कि 1857 शहीद क्रांति दिवस की 150वीं वर्षगांठ इकाई तक भव्यता पूर्ण मनाया जावे । उक्त प्रेस विज्ञप्ति विहिप जिला मंत्री रामेश्वर जाट द्वारा जारी की गई है ।

आग से जली बालिका की मौत

सीहोर 6 मई (नि.सं.)। जावर थाना अन्तर्गत ग्राम कुरावर में एक 12 वर्षीय बालिका घर में चूल्हे पर चाय बना रही थी, उसी दौरान उसके कपड़ो में आग लग गई, उसे जावर अस्पताल से इन्दौर टी-चौइथराम अस्पताल भेजा गया, वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार 15 वर्षीय राजश्री ठाकुर सुपुत्री बाबू सिंह की कक्षा छटी में सरस्वती शिशु विद्यालय में पढ़ती थी। वो अपने घर पर चाय बनाते वक्त काफी जल गई थी। गुरुवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की।

धूली कलश यात्रा 10 मई को घर-घर जलेंगे दीप: शहीदों को करेंगे नमन

सीहोर 6 मई (नि.सं.)। देश के पहले स्वतंत्र समर की 150 वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में संस्कार भारती सीहोर द्वारा भव्य और गरिमामयी आयोजन कर 1857 के ज्ञात अज्ञात शहीदों को प्रणामांजली अर्पित करेंगी ।
संस्कार भारती के मध्य भारत के महामंत्री शम्भू दयाल राठौर एवं जिला अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम की रूप रेखा घोषित करते हुए कहा कि शहीदों का स्मरण और पवित्र माटी को नमन किया जावेगा ।
पत्रकार वार्ता में बताया गया कि 10 मई को सांय घर-घर दीप जलाकर शहीदों को प्रणामांजली अर्पित की जावेगी। इसके पूर्व संस्कार भारती के बैनर तले राठौर धर्मशाला से सांय 5 बजे शहीदों के धूली कलश की शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो मुख्य मार्गो से होकर कार्यक्रम स्थल बड़ा बाजार पहुंचेगी जहां 6.57 पर दीप जलाकर शहीदों को प्रणामांजली अर्पित की जावेगी तथा 7.30 बजे बड़ा बाजार में ही देश भक्ति गीत गायन होगा ।
पत्रकार वार्ता में कहा गया है कि धूलि संकलन संपूर्ण भारत के शहीद स्थलों से किया जाकर एकत्रीकरण कानपूर के बिठूर में गंगाजल सहित देश की प्रमुख नदियों के जल से सिंचित कर कलश संपूर्ण भारत में भेजे गये है । जिनको समारोह पूर्वक सभी स्थानों पर 10 मई को 8.57 बजे प्रणामांजली अर्पित की जावेगी । 1857 स्वातन्त्र समर में अंग्रेजों ने किसी को तोप के मुंह से बांध कर उड़ाया, किसी का सिर कलम किया तो किसी को पेड़ो की डाल पर फांसी पर लटकाया । कही-कहीं तो सैकड़ो की तादाद में सामूहिक फांसी दी गई । मौत के घाट उतारे जाने वाले शहीदों में कितने ही अखबारों के संपादक और प्रकाशक थे, जो अपनी कलम से क्रांति की ज्वाला सुलगा रहे थे । उन शहीदों के हाथ में था 1857 की क्रांति का प्रतीक चिन्ह रोटी और क मल आपके हाथ में है कलम । उन्होंने जलाई थी आजादी की मशाल । लोगों के मन में आप जगा सकते है । उन शहीदों के प्रति श्रद्धा का भाव । गत 15,16, और 17 फरवरी को बिठूर (कानपूर) में नमन 1857 अभियान का बिगुल फूंका जा चुका है । बिठूर में आयोजित कार्यक्रम इस मिट्टी से तिलक करो.... में देशभर के शहीदों एवं क्रांतिकारियों से जुड़े 299 स्थलों की माटी कलशों में लायी गई। 8 अप्रैल को लाल किला परेड ग्राउंड में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में ये धूलि-कलश देश के कोने कोने तक पहुंचायी गयी । आप अपनी कलम और कैमरे के माध्यम से देशवासियों तक यह संदेश पहुंचा सकते हैं कि अगर हर साल 9 सितम्बर को ट्विन टावर त्रासदी में काल का ग्रास बने लोगों की याद में अमेरिका दो मिनट के लिए थम सकता है तो आने वाली 10 मई को 1 मिनट के लिए हम अपने शहीदों को प्रणामांजलि क्यों नही दे सकते ? 10 मई को हम जहां है, जैसे भी हैं 1 मिनट के लिए मौन रखकर शहीदों को नमन करेंगे । प्रणामांजलि देंगे । आप भाग्यशाली है कि अपने जीवन काल में आपको यह अनुपम अवसर मिला । इस राष्ट्र यज्ञ की ज्वाला को और तेज करने में सिर्फ आप महती योगदान दे सकते है । संस्कार भारती ने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर देश की आजादी के लिए शहीद हुए ज्ञात अज्ञात शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर इस कार्यक्र म को सफल बनाने की अपील की है ।