Wednesday, October 1, 2008

क्या भाजपा पांचवी बार भी विजय का झंडा लहरा पायेगी अभी तक आष्टा से कांगेस 4 एवं भाजपा 8 बार जीती है

आष्टा 30 सितम्बर (सुशील संचेती) 1952 के बाद इस बार म.प्र. के इतिहास में पहलीबार हुआ है कि चुनाव को लेकर म.प्र. में परम्परागत प्रतिद्वंदी समय से काफी पहले चुनाव की जंग को लेकर तैयारियों में जुट गये है। हर बार जब भी विधानसभा के हो या लोकसभा के चुनाव हो राजनीतिक दल म.प्र. में भाजपा कांग्रेस अन्यदल जिनकी उपस्थिति से आज तक म.प्र में कुछ भी भाजपा-कांगेस (अन्य दल जिनकी उपस्थिति में आज तक म.प्र. में कुछ भी भाजपा-कांग्रेस का नहीं बिगड़ा) चुनाव को लेकर कमर कसकर के तैयार तभी होती थी जब चुनाव का बिगुल बज जाता था लेकिन इस बार सब कुछ अलग-अलग ही नजर आ रहा है क्योंकि अभी तो चुनाव को काफी समय है यहां तक की आचार संहिता कब लगेगी यह भी तय नहीं है कुछ का मानना है कि नवरात्रि शुरु होते ही आचार संहिता लग जायेगी कुछ का अन्य मत है लेकिन इस बार म.प्र. में भाजपा ने आने वाले विधान सभा के चुनाव को और उसके बाद होने वाले लोकसभा के चुनाव को लेकर ऊपर से लेकर मतदान केन्द्र तक की तैयारी लगभग पूरी कर 25 सितम्बर को भाजपा के जम्बूरी मैदान में भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ का एतिहासिक आयोजन कर कार्यकर्ताओं की शपथ दिला दी की वे नवम्बर में होने वाले विधान सभा चुनाव से पुन: भाजपा की सरकार बनायेंगे और लोकसभा के चुनाव में कही से भी पीछे नहीं रहेंगे। इस मामले में कांग्रेस भाजपा से काफी पीछे नजर आ रही है लेकिन टिकटों को लेकर वो काफी गंभीर नजर आ रही है लेकिन बड़े नेताओं की गुटबाजी म.प्र. में पचौरी को परेशान किये हुए है म.प्र. कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश पचौरी के लिए नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव उनकी आगे की लाइन और उनका राजनीतिक भविष्य तय करने वाले होंगे।
1952 से 2003 तक म.प्र. में 11 विधानसभा के चुनाव सम्पन्न हुए है इसमें आष्टा विधानसभा सीट पर भाजपा (जनसंघ) ने 8 बार तथा कांग्रेस ने 4 बार अपनी जीत दर्ज की है। एक मात्र विधायक रणजीतंसिंह गुणवान ऐसे है जिन्होंने लगातार दो बार चुनाव जीतकर विजय दर्ज की है 2003 के चुनाव में भी गुणवान को ही टिकिट दिया गया था जिन्होंने प्रचार तक शुरू कर दिया था लेकिन एन वक्त पर उनके स्थान पर रघुनाथ मालवीय को भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर हलचल पैदा कर दी थी लेकिन लहर ने उनका पूरा साथ दिया और वे विजय रहे लेकिन अब उन्हें एक नहीं अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि जो ध्यान उन्हें जीतने के बाद रखना था वे कुर्सी पद पाकर एक तरह से वो भूल गये थे जो उन्हें याद रखना था अगर वे याद रखते तो आज कड़े विरोध का सामना नहीं करना पड़ता इस बार विरोध के और ऊंचे स्वर उनके लिए टिकिट के लाले पड़ने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
फुरसत ने 1952 से लेकर 2003 तक का ब्यौरा आष्टा विधानसभा चुनाव के लिए एकत्रित किया है जो पाठकों के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है।
1952 में म.प्र. विधानसभा के लिए हुए प्रथम चुनाव में यहां से कांग्रेस ने खाता खोला था और आष्टा के चन्दनमल बनवट ने घनश्याम सेठ पालीवाल को हराया था। 1957 में आष्टा से दीवानचन्द्र महाजन ने जन संघ से विजय हासिल कर तरकी मसरी को हराया। 1962 में कांग्रेस के उमराव सिंह ने जनसंघ के गोपीदास गोयल को हराया इस चुनाव में सिंह को 16104 एवं गोयल को 10861 मत प्राप्त हुए थे। 1967 में गोपीदास गोयल जनसंघ ने कांग्रेस के उमराव सिंह को हराया। इस बार गोयल को 22771 एवं सिंह को 15770 मत प्राप्त हुए थे।
1972 में पुन: उमराव सिंह कांग्रेस से चुनाव लडे और विजय हुए उन्होंने जनसंघ के उम्मीदवार नन्दकिशोर खत्री को हराया इस चुनाव में सिंह को 25998 एवं खत्री को 18095 मत प्राप्त हुए थे। 1977 में नारायण केसरी को आष्टा से मैदान में उतारा और केसरी विजय हुए केसरी ने कांग्रेस के बंशीदास को हराया इस चुनाव में केसरी को 31044 एवं दास को 20294 मत प्राप्त हुए थे।
1980 के चुनाव में देवीलाल रेकवाल भाजपा से मैदान में आये और विजय हुए उन्होंने कांग्रेस के राजाराम झा को हराया। इस चुनाव में रेकवाल को 21693 एवं झा को 18390 मत प्राप्त हुए थे 1985 के चुनाव में शिक्षक की नौकरी छोड कर उमरावसिंह के पुत्र अजीतसिंह को कांग्रेस ने एक नये युवा चेहरे को मैदान में उतारा और उसे सफलता मिली जीतसिंह ने भाजपा के देवीलाल रेकवाल को हराया। इस चुनाव में जीत सिंह को 32479 एवं रेकवाल को 28286 मत प्राप्त हुए।
1990 के चुनाव में भाजपा ने अपने पुराने निष्ठावान जमीनी कार्यकर्ता नन्दकिशोर खत्री को मैदान में उतारा खत्री का मुकाबला कांग्रेस के नये उम्मीदवार बाबूलाल मालवीय से हुआ जिसमें मालवीय पराजित हुए इस चुनाव में खत्री को 37537 मत एवं मालवीय को 24726 मत प्राप्त हुए लेकिन ढाई वर्ष में भाजपा की सरकार को राम मंदिर मुद्दे पर जाना पड़ा और 1993 में चुनाव हुए जिसमें भाजपा ने नये चेहरे के रूप में रंजीतसिंह गुणवान को मैदान में उतारा वही कांग्रेस ने अजीतसिंह को मौका दिया लेकिन अजीतसिंह को हार का सामना करना इस चुनाव में गुणवान को 49030 मत एवं अजीतसिंह को 36453 मत प्राप्त हुए।
1998 में जब चुनाव हुए तो भाजपा ने रंजीतसिंह गुणवान को पुन: मैदान में उनकी छवि मिलन सार व्यवहार के कारण उतारा कांग्रेस ने इस बार बाबूलाल मालवीय को मैदान में उतारा गुणवा ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर बता दिया की जनता उन्हें ही चाहती है। इस चुनाव में गुणवान को 40066 मत प्राप्त हुए वही मालवीय को 32005 मत प्राप्त हुए। 2003 के चुनाव में एक अलग ही लहर कांग्रेस के खिलाफ नजर आ रही थी क्योंकि लगातार 10 वर्षो के दिग्विजय सिंह के शासन में म.प्र. में बिजली, सड़क, पानी भ्रष्टाचार का जो आलम रहा जिससे प्रदेश की आम गरीब जनता, किसान, व्यापारी परेशान हो चुका था। भाजपा ने इस चुनाव में उमा श्री भारती को मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत कर चुनाव लडा और एक चौथाई से अधिक बहुमत प्रदेश में भाजपा को मिला।
2003 के चुनाव में भाजपा ने एक वक्त पर घोषित रंजीत सिंह गुणवान के स्थान पर रघुनाथसिंह मालवीय को जिन्होंने की सफेद झंडे के तले अपना नामांकन जमा किया था को भाजपा से प्रत्याशी घोषित कर दिया वही कांग्रेस ने अजीत सिंह को मैदान में उतारा लेकिन कांग्रेस विरोध लहर में जीत सिंह हार गये और रघुनाथ सिंह मालवीय जो वर्षो से आष्टा का विधायक बनने का सपना देख रहे थे विधायक बन ही गये इस चुनाव में मालवीय को 51503 मत प्राप्त हुए थे वही अजीत सिंह को 40851 मत मिले थे और इस तरह 1952 से लेकर 2003 तक हुए 12 चुनावों में आष्टा से भगवा परचम ही अधिक लहराया अब 2008 के चुनाव का बिगुल बज चुका है तरकसों में तीर रखा गये है बस दोनों दलों से उम्मीदर कौन होगा का इंतजार जनता जनार्दन को है एक बार फिर भाजपा से रघुनाथ सिंह मालवीय प्रयास में है लेकिन 5 साल के कारनामें उनका पीछा नहीं छोड रहे है वही इस बार पहली बार ऐसा हो रहा है कि जनता भाजपा से रंजीतसिंह गुणवान की बात कर रही है वही कांग्रेस में भाजपा से अधिक घमासान मचा है लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे है कि भाजपा इस बार नया युवा चेहरा मैदान में उतारेगी वो चेहरा कौन होगा यह भी पिटारे में बंद है सभी को भाजपा और कांग्रेस के पिटारे के खुलने का इंतजार है देखना है कि क्या भाजपा इस बार के चुनाव में अपना कब्जा बरकरार रखने में सफल हो पायेगी या फिर कांग्रेस लगातार पिछले चार बार की हार का बदला विजय श्री का वरण करके लेगी । इस बार भाजपा और कांगस्रस को आष्टा विधानसभा क्षेत्र में थोड़ा थोड़ा नुकसान भाजशा और बसपा दे सकती है लेकिन आष्टा में मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में ही रहेगा क्योंकि इन दोनों नये दलों का क्षेत्र में कोई खास वर्चस्व कहीं नजर नहीं आ रहा है इस बार भाजपा और कांग्रेस से टिकिट की मांग करने वालों की लम्बी सूची दोनों दलों के पास पहुंची है इस कारण दोनों दल पशोपेश में भी है।

यूँ चुनाव के समय भतीजे देवेन्द्र सक्सेना की विज्ञप्ति कैसे आ गई

सीहोर 30 सितम्बर (नि.सं.)। 4-5 साल होने को आये जनपद पंचायत अध्यक्ष के पद भतीजे देवेन्द्र सक्सेना राजनीति बिसात के साथ काबिज हुए और तब से लेकर अब तक जनपद पंचायत में क्या कुछ हो रहा है और वहाँ कितना-कितना किसका विकास हुआ है, कौन-कौन सी योजनाएं आई और कितने कार्यक्रम निपट गये लेकिन अभी तक अध्यक्ष देवेन्द्र सक्सेना ने ऐसे कार्यक्रमों की अध्यक्षता और उसके ही समाचार विज्ञप्तियाँ जारी करने का कार्य नहीं किया।
अब विधानसभा चुनाव आ चुके हैं ऐसे समय में आज पहली बार देवेन्द्र सक्सेना द्वारा विभिन्न बैरोजों का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाना तथा राजनीतिक रुप से इसका प्रचार-प्रसार करने का क्रम शुरु हुआ है... आखिर इतने लम्बे समय बाद इस घटनाक्रम के पीछे क्या कारण है और क्या कुछ राजनीतिक गणित चल रही है? यह चर्चाओं का विषय है।
क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रमेश सक्सेना के भतीजे के रुप में पहचाने जाने वाले देवेन्द्र सक्सेना को लेकर भी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियाँ भरी बातें शुरु हो चुकी हैं। ऐसे में विधायक के भतीजे देवेन्द्र की सक्रियताएं भी नजर आने लगी है। यूँ तो देवेन्द्र जब से जनपद पंचायत अध्यक्ष बने थे तब से ही कुछ शांत नजर आ रहे थे। जनपद पंचायत अध्यक्ष भले ही वह हों लेकिन अक्सर महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाजपा के वरिष्ठ नेतागण अथवा विधायक रमेश सक्सेना की उपस्थिति ही प्रमुख रुप से नजर आया करती थी। विधायक जी की उपस्थिति में जनपद पंचायत के जाने कितने विकास कार्यों की नींव रखा गई।
जनपद पंचायत से अनेक महत्वपूर्ण कार्य भी हुए, कई लोगों को लाभ भी हुआ लेकिन कहीं न कहीं इसमें भतीजे देवेन्द्र स्पष्ट रुप से नजर नहीं आया करते थे लेकिन आज जब विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ चल रही हैं। ऐसे में अचानक देवेन्द्र सक्सेना की सक्रियता अपने विभाग के साथ विज्ञप्तियों के माध्यम से अखबारों तक बढ़ती नजर आ रही है।
यूँ तो इन्होने अपने चाचा के गुणों का इस्तेमाल करते हुए कुछ चर्चाएं बाजार में फेंकना शुरु कर दी है और आगामी चुनावों को लेकर अपनी मंशा, अपने कदम भी कुछ लोगों को बता चुके हैं ताकि उनके द्वारा छोड़ी गई बातें बहुत तेजी से फैल सकें।
बहुत संभावित है कि इसी तारतम्य में भतीजे की सक्रियता बढ़ते जनपद पंचायत के बैरोजों के शिलान्यास भी उन्होने किया।
पिछले दिनों अहमदपुर, सुल्तानपुर बैराजों का शिलान्यास करने के साथ ही शाहजहांपुर, हथियाखेड़ा, हिनौती, मंडखेड़ा, भीलाखेड़ी एवं बाजार गांव बैराजों का लोकार्पण भी इन्होने किया। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्मरण भी अपने भाषणों में बार-बार किया।

सर्व सम्मति से छावनी दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष शशी पारे मनोनीत

सीहोर 30 सितम्बर (नि.सं.) छावनी दशहरा उत्सव समिति सीहोर द्वारा परम्परागत इस वर्ष भी विजय दशमी पर स्थानीय बाल बिहार ग्राउंड पर रावण दहन करेगी। गत दिवस छावनी दशहरा उत्सव समिति की बैठक समिति के संरक्षक जसपालसिंह अरोरा की अध्यक्षता में आहुत की गई जिसमें सर्वसम्मति से पुन: शशी पारे को अध्यक्ष चुना गया। श्री पारे के कार्यकाल में दशहरा उत्सव के भव्य व सफल आयोजन की प्रशंसा की गई और इस वर्ष अधिक भव्यता के साथ आयोजित करने के लिये मार्गदर्शन दिया गया।
श्री पारे के मनोनयन पर शुभ आशीर्वाद एवं बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से गोपाल जी राठौर, जमनाप्रसाद वर्मा, हरिशचन्द्र अग्रवाल, रमेश जैन, ओम शर्मा, विमल जैन, पवन राठौर, दौलतसिंह यादव, कैलाश अग्रवाल, बालमुकंद पालीवाल, सतीश सोनी, राजकुमार गुप्ता, सुनील जैन, गौरव सन्नी महाजन, सत्यनारायण जयपुरिया, प्रहलाद दास भूत, कमल झंवर, ब्रज शर्मा, सुरेश साबू, शशि जैन, विनोद जैन, अमित कुईया, आनन्द भैया गांधी विवेक सोनी, लल्लू सोनी, गोविन्द सोनी, मोनू, नीतेष गुप्ता, पवन गुप्ता, नीतिन जैन, आशीष रोहिला, मोनी शर्मा, टीनू शर्मा, प्रदीप लोवानिया, राजेश अग्रवाल, राजा अग्रवाल, पप्पू राठौर, हरी चौरसिया, कीर्ति श्रीवास्तव, विनय पालीवाल, ओम शर्मा, अभिषेक कासट, गोपाल शर्मा, मिंदी अरोरा आदि प्रमुख।

कुएं में गिरी गौमाता को निकाला बजरंग दल ने

सीहोर 30 सितम्बर (नि.सं.)। अरोरा पेट्रोल पंप के सामने डॉ. मंजू सक्सेना के मकान के पास स्थित एक कुएं में विगत 3 दिन से एक काली गाय गिर गई थी। यहाँ चूंकि कुएं पर मुंडेर नहीं है साथ ही कुएं के आसपास ढेर सारी झाड़ियाँ बरसात के चलते हो गई हैं इस कारण यहाँ गाय चरते हुए आगे बढ़ी और नीचे गिर गई थी। लेकिन यह घटना की जानकारी आसपास वालों दो दिन इसलिये नहीं लग सकी क्योंकि गौ माता संभवत: रात के समय नीचे गिरी थी और कुएं के आसपास चूंकि झाड़ियां इसलिये यहाँ कुएं में कोई झांकता नहीं है। कुंआ भी सूखा हुआ है और इसमें मात्र करीब 2-3 फुट गंदा कीचड़ पड़ा हुआ है। इसमें ही गौवंश बुरी तरह फंस गया था।
यहीं आज एक सफाई कर्मी ने किसी कारणवश कुएं में झांका तो उसे यह गाय नजर आई उसने तत्काल शहर के गौवंश के लिये चिंतित सक्रिय बजरंग दल के लोगों को सूचना दी। बजरंग दल नगर संयोजक शंकर ठाकुर तत्काल अपने गौ भक्त बजरंगी साथियों के कुएं के पास पहुँच गये। उन्होने देखा की गहरे कुएं में गाय गिरी हुई है। यहाँ उन्होने आसपास वालों का सहयोग लिया। बमुश्किल रस्सी जिंदू अरोरा ने लाकर दी तब इस रस्सी के सहारे बजरंगी नीचे उतरे। बजरंग दल के स्वदेश नगर इकाई के अध्यक्ष मोहित पाठक, और संयोजक महेन्द्र सोलंकी कुएं में उतर गये। जबकि हिमांशु ताम्रकार, रुपेश पारोचे आदि बजरंगी भी यहाँ मदद करवा रहे थे। यहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी देवेन्द्र सिंह परिहार का भी सहयोग मिला और उन्होने तत्काल मौके पर जेसीबी मशीन भेज दी थी। मशीन के सहयोग से बजरंगी कुएं के अंदर उतरे और जेसीबी से बंधने के कारण गाय ऊपर तक आ गई। तीन दिन से भूखी-प्यासी गाय ने बाहर निकलते ही सबसे पहले पानी पिया और फिर वह चली गई। आज बजरंग दल नगर संयोजक शंकर ठाकुर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी डी.एस.परिहार द्वारा तत्काल जेसीबी मशीन भेज दिये जाने के कारण उन्हे धन्यवाद दिया है।

ठेकेदार को मिला नोटिस

आष्टा 30 सितम्बर (नि.प्र.) जावर नगर पंचायत द्वारा 80 हजार की लागत से बन रहे मूत्रालय में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य किये जाने के मामले को लेकर जावर में ठेकेदार ने शिकायत करने वालों को धमकियां दी है जिसकी रिपोर्ट दर्ज हो गई है वही जावर नगर पंचायत के सी.एम.ओ. राहुल शर्मा ने भी घटिया निर्माण की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगरीय प्रशासन के कार्यपालन यंत्री को जांच के लिए पत्र लिखा है वही ठेकेदार को भी नोटिस थमा दिया गया है।
स्मरण रहे उक्त कार्य को करने वाले ठेकेदार ने गत दिवस जावर के दो भाजपा नेताओं को देख लेंगे जान से मारने की धमकी मोबाइल पर दी थी।

पुलिस महकमें में मचा कोहराम, होगी जांच

सीहोर 30 सितम्बर (नि.सं.)। आज फुरसत में ''बड़े साहब भी ईमानदार हैं...तुम भी ईमानदार हो, बस भ्रष्ट तो मैं ही हूँ...'' शीर्षक से प्रकाशित समाचार में जिले के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अनुशासनहीन होकर की जा रही अंतरंग बातों का उल्लेख किया गया था।
इस खबर के प्रकाशन के बाद आज सुबह से ही पुलिस के छोटे-से लेकर बड़े अधिकारियों में चर्चाएं बनी हुई थी। पूरे जिले में यह खबर चर्चा का विषय बन गई थी। संभवत: इस खबर को आज जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने भी पड़ा होगा। महकमे से जुड़े सुविज्ञ सूत्रों ने बताया कि डॉ. शर्मा ने इस बात को बड़ी गंभीरता से लिया है, चूंकि वह अनुशासन प्रिय हैं और स्वयं भी अनुशासन में ही रहना पसंद करते हैं ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने अपने ही महकमें के एक बड़े अधिकारी द्वारा की गई इस हरकत पर खासी नाराजगी जताई है और इसकी जांच के आदेश भी दे दिये हैं। अभी जांच के लिये पुलिस की विशेष शाखा को इसका प्रभार सौंप दिया गया है। देखते हैं जांच शाखा कब तक क्या रिपोर्ट पेश करती हैं।

जेल के कैदी भाईयों के साथ भी सक्सेना ने रोजा अफ्तार किया

सीहोर 30 सितम्बर (नि.सं.) । सीहोर उप जेल में पवित्र रमजान के मौके पर रोजा अफ्तार किया गया रमेश सक्सेना युवा मुस्लिम फेंस क्लब की ओर से किये गये इस आयोजन में विधायक रमेश सक्सेना प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 28 वे रमजान मुबारक के मौके पर रमेश सक्सेना युवा मुस्लिम फैन्स क्लब सीहोर द्वारा उप जेल में रोजा अफ्तार का एतहमाम किया गया। जेल में सभी कैदी भाईयों ने रोजा अफ्तार में हिस्सा लिया। सभी हिन्दू, मुस्लिम, भाईयों ने देश में अमन शान्ति के लिये दुआऐं भी की इसके बाद जेल परिसर में नमाज मगरिब का भी एतहमाम किया गया।
इस अवसर पर उप जेल का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा, रमेश सक्सेना युवा मुस्लिम फैन्स क्लब के सभी जमशेद पहलवान, इरशाद पहलवान, आरिफ पहलवान, आसिफ खान, परवेज पहलवान, फैसल पहलवान, गुडडू पहलवान, इसरार भाई, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहसीन भाई, आदिल अंसारी, खिजार पहलवान, शोएव उमर, इरफान भाई, पप्पू भाई, शब्बू पहलवान, हाजी इरफान बब्लू भाई होटल वाले, फारूक भाई, रईस मिर्ची सेठ, जमीर भाई, भाईया दादा पहलवान, अथर अहमद, शेरू मेहफूज पार्टी, अजगर सईद गुडडू, अजहर पहलवान, खालिद पहलवान, शोएब पहलवान, आजम पहलवान, शोएव पहलवान आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

भक्ताम्बर गान प्रतियोगिता सम्पन्न, शाहपुरा रहा प्रथम

सीहोर 30 सितम्बर (नि.सं.) श्री दिगम्बर जैन चन्द्र प्रभु सेवा समिति नव युवक संघ अतिशय क्षेत्र कस्बा सीहोर में दो दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमें राज्य स्तरीय श्री भक्तांवर गायन प्रतियोगिता का संगीतमय प्रस्तुती के साथ भव्य आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम प्रस्तुती अलीपुर आष्टा से पधारे मण्डलों में शाजापुर, अजनसा, अकोदिया, जावर, आष्टा, भोपाल शुजालपुर, आर्या इछावर, शाहपुरा के मण्डलों ने अपनी प्रस्तुती दी। जिसकी अपार जन समूह ने खुले दिल से सराहना की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, राजेन्द्र जैन, अमृपाली भोपाल, आष्टा जैन समाज के अध्यक्ष पवन जैन एवं सहयोगी कवि सुरेन्द्र जैन द्वारा आयोजन समिति के सभी सदस्यों का शाल-श्रीफल से प्रतियोगिता के 6 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान किया गया।
रविवार को प्राचीन जैन मंदिर कस्बा में श्री शांतिनाथ महाण्डल विधान ब्रह्मचारी अविनाश भैया के मार्गदर्शन में समापन आनंदमय संपन्न हुआ। जिसमें आपार जन समूह ने इन्द्र-इन्द्राणी वन कर पूजन विधान में हिस्सा लिया।
इसके पश्चात दोपहर में कस्बा मंदिर से विशाल शोभा यात्रा श्री जी को नई पालकी जो ओमप्रकाश धामंदा परिवार द्वारा मंदिर जो भेंट की गई के साथ निकला जो कस्बा के मुख्य मार्ग से होते हुए मंदिर जी पर पहुंचा, शोभा यात्रा का रास्ते में कई जगह स्वागत हुआ। भावसार समाज एवं भजनलाल जैन परिवार द्वारा प्रभावना वितरण किया गया।
दोपहर में श्री जी का पूजन अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित हुआ, इसके पश्चात दशलक्षण पर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मांगीलाल पोरवाल एवं अध्यक्ष श्रम कल्याण केन्द्र म.प्र. शासन, विधायक रमेश सक्सेना जैन समाज के अध्यक्ष ललित जैन, समाज के प्रमुख धनकुंवर काशलीवाल, अशोक कुमार जैन, जैन समाज के महामंत्री देवचन्द्र जैन उपस्थिति में वितरण किया गया।
जिसमें राज्य स्तरीय भक्तांवर गायन प्रतियोगिता के प्रथम विजेता शाहपुरा मण्डल ने द्वितीय स्थान, जावर मण्डल ने तृतीय स्थान अलीपुर आष्टा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर मदनलाल जैन जैन मति जैन न्यास भोपाल द्वारा 1001 रुपये की राशि विजेता को प्रदान की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रमेश सक्सेना का शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया। विधायक द्वारा एक लाख रुपये की राशि बाउण्ड्रीवाल बनाने के लिए विधायक निधि से घोषणा की गई।
रविवार रात्री में पदमावती जैन सेवा समिति बालिका मण्डल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी, जिसमें उपस्थित समुदाय ने सराहना की। तिलक पार्क से लेकर मंदिर तक दुल्हन की तरह मार्ग को सजाया गया था। इसके पश्चात श्री जी की आरती समाज के लोगों ने भक्तिभाव से की। कार्यक्रम का संचालन महिपाल जैन ने किया एवं आभार रविन्द्र जैन ने माना। समिति के संजय जैन, दीपक जैन, पवन जैन यातायात मुकेश जैन, अभिषेक जैन, अंकित जैन, रवि जैन, नीरज जैन नालंदा, अर्पित जैन, संतोष जैन आदि सभी समाज के लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। समिति ने सभी प्रशासनिक नगर पालिका पुलिस विभाग का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

मां हिंगलाज मंदिर का भूमि पूजन विधायक ने किया

सीहोर 30 सितम्बर (नि.सं.) मंगलवारा कस्बा स्थित मां हिंगलाज मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन विधान सभा क्षेत्र के विधायक रमेश सक्सेना ने किया एवं इस अवसर पर उन्होंने विधायक निधि से भावसार समाज के मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु पचार हजार रुपये दिये जाने की घोषणा की जिससे मां हिंग्लाज मंदिर निर्माण हो सकेगा। इसअवसर पर समाज एवं सभी नागरिकों द्वारा विधायक श्री सक्सेना का आभार व्यक्त कर उनका स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर समाज के साथ ही नामदेव समाज के नागरिक उपस्थित थे। जिस पर उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों द्वारा रमेश सक्सेना का आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर राधेश्याम पेंटर, पुरुषोत्तम भावसार, मोहनलाल भावसार, शैलेन्द्र भावसार, केशरीमल भावसार, कैलाश भावसार, रामकिशन नामदेव, बाबूलाल नामदेव, हजारीलाल नामदेव, मनीष खत्री, चन्द्रशेखर राजपूत, गगन व्यास, नीलेश जैन, अनिल शुक्ला, राजेश भावसार, दीपक दुबे, नवीन भावसार, विक्की भावसार, दीनदयाल भावसार, राकेश भावसार, अशोक भावसार, लक्ष्मीनारायण भावसार, सत्यनारायण भावसार, ओमप्रकाश भावसार, मुकेश भावसार, रमेश भावसार, दीपक दुबे ऊंकार भावसार आदि उपस्थित थे।