सीहोर 14 जुलाई (नि.सं.)। कथित अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नगर पालिका सीहोर में की गई तोड़फोड़ के कारण नगर पालिका कर्मचारी तीन दिवस का समय देकर 14 जुलाई से हड़ताल पर चले गये थे।
कर्मचारियों की मांगे जिसमे प्रमुख रूप से कर्मचारियों की सुरक्षा महैया कराये जाना थी। हड़ताल के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय द्वारा उपस्थित होकर हड़ताली कर्मचारियों को दिये गये आश्वसन के बाद की कर्मचारियो की सुरक्षा निरन्तर उपलब्ध कराई जावेगी एवं नगर पालिका गेट पर सुरक्षा गार्ड रहेगें व भविष्य में पुलिस प्रशासन से भी पूर्ण सहयोग लिया जावेगा, इस आश्वासन का स्वागत किया एवं दिनांक 14 जुलाई से सभी कर्मचारी अपने कर्तव्य पर उपस्थित हो गये एवं हड़ताल समाप्ति की घोषणा की गई।
हड़ताल के दौरान पार्षदगणों के साथ कर्मचारी प्रमोद जोशी,नरेन्द्र राठौर, योगेश राठी, हरीश चन्द्र जोशी, आर.एन. पाण्डे,नरेन्द्र चौहान, आनंद वर्मा, रमेश राय, मनोहर राजपूत, कु.साधना नागेले, श्रीमति रजनी शर्मा, नारायण सिंह बाबू लाल वर्मा, रमेश यादव, संतोष चंद्रवंशी,कांन्ता प्रसाद मसरूर,चन्द्र किशोर शर्मा, कमोद, कमल, दिनेश व्यास, पुरूषोतम, संजय शुक्ला आभार कार्यालय के अन्य कर्मचारियों उपस्थित थे।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
Tuesday, July 15, 2008
ब्राह्मणों ने वनमंत्री के पुतले का फर्से से वध किया
सीहोर 14 जुलाई (नि.सं.)। मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह ने गत दिनो भोपाल में एक कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी की जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री ब्राह्मणों को प्रोत्साहन दे रहे हैं दूसरी तरफ उनके मंत्री मंडल के मंत्री विजय शाह द्वारा ब्राह्मणों का अपमान किया जा रहा है।
भारत देश में तो ब्राह्मणों को पूज्यी माना गया है चाहे जन्म हो या मृत्यु ब्राह्मण के बिना सभी कार्य अधूरे हैं। उक्त मंत्री शाह की अपमान जनक टिप्पणी का विरोध करते हुए आज 14 जुलाई दोपहर 12 बजे सर्वब्राह्मण समाज धर्मशाला खजांची लाईन से एक जुलूस निकाला गया जिसमें वनमंत्री विजय शाह का पुतला बनाया गया जो नगर के प्रमुख मार्गों से नारेबाजी करता हुआ सीहोर टाकीज चौराहे दोपहर 2 बजे पहुँचा। जहाँ जमकर नारेबाजी हुई जय-जय ब्राह्मण, मंत्री जी होंश में आओ के नारे लगाये गये भगवान श्री परशुराम जी के फर्से से उक्त मंत्री के पुतले का वध कर पुतले का दहन किया गया। उक्त कार्यक्रम में समाज के नवयुवक शामिल हुए और अपनी एकता का परिचय दिया। उक्त आशय की जानकारी सर्वब्राह्मण समाज एवं सर्वब्राह्मण नवयुवक संघ ने दी। श्री सर्व ब्राह्मण समाज ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ऐसे बड़बोले मंत्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए उन्हे मंत्री मंडल से निकालने की मांग की है। वनमंत्री द्वारा 3 दिवस में सार्वजनिक रुप से ब्राह्मण समाज से माफी नहीं मांगी तो मजबूर होकर ब्राह्मण समाज को पूरे प्रदेश में यह आंदोलन चलाना पड़ेगा।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
भारत देश में तो ब्राह्मणों को पूज्यी माना गया है चाहे जन्म हो या मृत्यु ब्राह्मण के बिना सभी कार्य अधूरे हैं। उक्त मंत्री शाह की अपमान जनक टिप्पणी का विरोध करते हुए आज 14 जुलाई दोपहर 12 बजे सर्वब्राह्मण समाज धर्मशाला खजांची लाईन से एक जुलूस निकाला गया जिसमें वनमंत्री विजय शाह का पुतला बनाया गया जो नगर के प्रमुख मार्गों से नारेबाजी करता हुआ सीहोर टाकीज चौराहे दोपहर 2 बजे पहुँचा। जहाँ जमकर नारेबाजी हुई जय-जय ब्राह्मण, मंत्री जी होंश में आओ के नारे लगाये गये भगवान श्री परशुराम जी के फर्से से उक्त मंत्री के पुतले का वध कर पुतले का दहन किया गया। उक्त कार्यक्रम में समाज के नवयुवक शामिल हुए और अपनी एकता का परिचय दिया। उक्त आशय की जानकारी सर्वब्राह्मण समाज एवं सर्वब्राह्मण नवयुवक संघ ने दी। श्री सर्व ब्राह्मण समाज ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ऐसे बड़बोले मंत्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए उन्हे मंत्री मंडल से निकालने की मांग की है। वनमंत्री द्वारा 3 दिवस में सार्वजनिक रुप से ब्राह्मण समाज से माफी नहीं मांगी तो मजबूर होकर ब्राह्मण समाज को पूरे प्रदेश में यह आंदोलन चलाना पड़ेगा।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
ऐसी होगी नव घोषित जावर तहसील
आष्टा 14 जुलाई (नि.प्र.)। वर्षों से जावर क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक, किसान, व्यापारियों की हर आने वाली सरकार के सामने एक ही मांग रहती थी कि जावर को तहसील का दर्जा हो लेकिन आजादी के बाद आई सभी सरकारों के नुमाईंदों ने आश्वासन जरुर दिया लेकिन पूरा किसी ने नहीं किया 2003 में जब म.प्र. में भाजपा की सरकार बनी तो पुन: यह मांग उठी और 08 तक यह मांग उठती ही रही और जो काम पूर्व की किसी भी सरकार ने नहीं किया वो जिले के लाल शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार ने 12 जून को कर दिखाया जावर आकर स्वयं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जावर को तहसील का दर्जा दिये जाने के साथ अनेकों विकास की घोषणा की। नव घोषित जावर तहसील कैसी होगी इसका क्षेत्रफल जनसंख्या, ग्राम आदि कितने कैसे होंगे के बारे में फुरसत ने जानकारी एकत्रित की। अनाधिकृत रुप से फुरसत को जो सूत्रों से जानकारी मिली उसके अनुसार एकत्रित की नवगठित जावर तहसील चार तहसीलों से घिरी होगी ये तहसीलें हैं सोनकच्छ, बागली, शुजालपुर, कन्नौद आष्टा हैं। इस नई तहसील में आष्टा तहसील के लगभग 22 पटवारी हल्कों को शामिल किया जा सकता है। जावर तहसील में लगभग 130 से 135 ग्राम शामिल होंगे इन ग्रामों में से राजस्व ग्रामों की संख्या 114 तथा वन ग्रामों की संख्या 14 रहेगी जो राजस्व ग्राम शामिल किये जाने की खबर है उसमें अधिकांश ग्राम जावर से जुड़े हुए हैं।
नवगठित जावर तहसील की जनसंख्या 1 लाख से अधिक होगी इसका क्षेत्रफल काफी फैला हुआ रहेगा। वहीं जावर तहसील में जहाँ लगभग 22 पटवारी हल्के शामिल रहेंगे वहीं 2 राजस्व निरीक्षक मंडल रहेंगे। वर्तमान में जावर जो की टप्पा है यहाँ पर लगभग 15 सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल, थाना आदि सबकुछ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जावर को नई तहसील घोषित किये जाने के बाद मुख्यमंत्री जी की उक्त घोषणा को अमली जामा पहनाने में पूरा राजस्व विभाग जुटा हुआ है। खबर है कि स्थानीय अधिकारियों ने नई जावर तहसील के बारे में पूरी जानकारी एकत्रित कर उसको जिले को भेज दी है। यहाँ से यह भोपाल पहुँचेगी और उसके बाद सही रुप में जावर तहसील का स्वरुप ग्रहण करेगी।
स्मरण रहे अभी तक जावर जो की टप्पा था इस क्षेत्र के किसानों, नागरिकों, व्यापारियों आदि को राजस्व संबंधी कार्यों के लिये 30 से 40 किलो मीटर का लम्बा सफर तय कर आष्टा तहसील आना पड़ता था जो इस क्षेत्र के नागरिकों के लिये कष्टप्रद एवं खर्चीला कार्य तो था ही समय भी काफी बर्वाद होता था। अब जब जावर तहसील का स्वरुप ग्रहण कर लेगी तो यह सब परेशानी इस क्षेत्र के नागरिकों की दूर हो जायेगी। जावर तहसील के रुप में कब कार्य करने लगेगा इसके बारे में अभी कोई निश्चित समय सीमा तय नहीं है लेकिन सभी को पूरी उम्मीद है कि शीघ्र जावर में जावर तहसील का बोर्ड लगा नजर आयेगा।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
नवगठित जावर तहसील की जनसंख्या 1 लाख से अधिक होगी इसका क्षेत्रफल काफी फैला हुआ रहेगा। वहीं जावर तहसील में जहाँ लगभग 22 पटवारी हल्के शामिल रहेंगे वहीं 2 राजस्व निरीक्षक मंडल रहेंगे। वर्तमान में जावर जो की टप्पा है यहाँ पर लगभग 15 सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल, थाना आदि सबकुछ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जावर को नई तहसील घोषित किये जाने के बाद मुख्यमंत्री जी की उक्त घोषणा को अमली जामा पहनाने में पूरा राजस्व विभाग जुटा हुआ है। खबर है कि स्थानीय अधिकारियों ने नई जावर तहसील के बारे में पूरी जानकारी एकत्रित कर उसको जिले को भेज दी है। यहाँ से यह भोपाल पहुँचेगी और उसके बाद सही रुप में जावर तहसील का स्वरुप ग्रहण करेगी।
स्मरण रहे अभी तक जावर जो की टप्पा था इस क्षेत्र के किसानों, नागरिकों, व्यापारियों आदि को राजस्व संबंधी कार्यों के लिये 30 से 40 किलो मीटर का लम्बा सफर तय कर आष्टा तहसील आना पड़ता था जो इस क्षेत्र के नागरिकों के लिये कष्टप्रद एवं खर्चीला कार्य तो था ही समय भी काफी बर्वाद होता था। अब जब जावर तहसील का स्वरुप ग्रहण कर लेगी तो यह सब परेशानी इस क्षेत्र के नागरिकों की दूर हो जायेगी। जावर तहसील के रुप में कब कार्य करने लगेगा इसके बारे में अभी कोई निश्चित समय सीमा तय नहीं है लेकिन सभी को पूरी उम्मीद है कि शीघ्र जावर में जावर तहसील का बोर्ड लगा नजर आयेगा।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
परमाणु समझौता हुआ तो 3 रुपये यूनिट की बिजली 10 रुपये होगी
सीहोर 14 जुलाई (नि.सं.)। केन्द्र सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद अब माकपा देश व्यापी बढ़ती मंहगाई और केन्द्र सरकार द्वारा देश हित को अलग रखते हुए अमेरिका से किये जा रहे परमाणु समझौते के खिलाफ आज स्थानीय सीहोर टाकीज चौराहा पर बुश, मनमोहन का संयुक्त पुतला पार्टी कामरेडो द्वारा फूंका गया। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला सचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि परमाणु समझौते की आड़ में देश को गिरवी रखने की कोशिशों को सफल नहीं होने दिया जायेगा।
यदि समझौता होता है तो जो बिजली आज हमें 3 रुपये यूनिट में मिल रही है वह 10 रुपये यूनिट में मिलेगी सोचो आम जनता का क्या होगा ? सरकार ढाई लाख करोड़ रुपये परमाणु बिजली घर डालने पर लगा रही है जबकि हमारे देश में आगामी 200 साल तक का कोयला बिजली बनाने के लिये उपलब्ध है तो इतनी बड़ी राशि खर्च करने की क्या जरुरत है। श्री गुप्ता ने कहा कि जब 68 हजार करोड़ रुपये से देश के किसानों का कर्ज माफ हो सकता है तो सरकार इन ढाई लाख करोड़ रुपये की राशि को देश के 19 करोड़ शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने एवं बंद कारखानों को चालू करवाने में क्यों खर्च नहीं कर रही है। परमाणु समझौता यदि ये सरकार कर भी लेती है तो यह परमाणु बिजली 2020 में ही मिलेगी तो फिर करार का क्या मतलब साथियों परमाणु समझौता धोखा है देश बचा लो अभी भी मौका है। हमारा संघर्ष इस करार के खिजाफ और तेज होगा।
गौरतलब है कि पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा एनरॉन कंपनी से बिजली समझौता हुआ था, वहीं एनरॉन कंपनी हमारे देश को अरबों रुपयों का नुकसान पहुँचाकर गायब हो गई है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
यदि समझौता होता है तो जो बिजली आज हमें 3 रुपये यूनिट में मिल रही है वह 10 रुपये यूनिट में मिलेगी सोचो आम जनता का क्या होगा ? सरकार ढाई लाख करोड़ रुपये परमाणु बिजली घर डालने पर लगा रही है जबकि हमारे देश में आगामी 200 साल तक का कोयला बिजली बनाने के लिये उपलब्ध है तो इतनी बड़ी राशि खर्च करने की क्या जरुरत है। श्री गुप्ता ने कहा कि जब 68 हजार करोड़ रुपये से देश के किसानों का कर्ज माफ हो सकता है तो सरकार इन ढाई लाख करोड़ रुपये की राशि को देश के 19 करोड़ शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने एवं बंद कारखानों को चालू करवाने में क्यों खर्च नहीं कर रही है। परमाणु समझौता यदि ये सरकार कर भी लेती है तो यह परमाणु बिजली 2020 में ही मिलेगी तो फिर करार का क्या मतलब साथियों परमाणु समझौता धोखा है देश बचा लो अभी भी मौका है। हमारा संघर्ष इस करार के खिजाफ और तेज होगा।
गौरतलब है कि पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा एनरॉन कंपनी से बिजली समझौता हुआ था, वहीं एनरॉन कंपनी हमारे देश को अरबों रुपयों का नुकसान पहुँचाकर गायब हो गई है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
डाक्टर्स डे पर महिला चिकित्सक के पति का सम्मान क्यों....
आष्टा। 1 जुलाई को चिकित्सा सेवा समिति आष्टा ने डोडी हाईवे-ट्रीट पर डाक्टर्स डे मनाया। जिसमें सभी शासकिय एवं निजी चिकित्सकों को आमंत्रित किया एवं डाक्टर्स डे मनाया गया। इस शुभ अवसर पर दो चिकित्सक का चिकित्सा सेवा समिति ने उनकी अनुकरणीय सेवाओं के बदले सम्मान किया। लेकिन खबर आई है कि इस समारोह में एक महिला चिकित्सक के पति का भी डाक्टर्स डे पर चिकित्सा सेवा समिति ने स्वागत कर सम्मान किया एवं अतिथि डाक्टरों के हाथों से इन पति महाशय को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
जब डाक्टर-र्ड पर डाक्टर्स के अलावा महिला चिकित्सक के पति का सम्मान होगा तो खबर तो चलेगी । उसी दिन से स्वास्थ्य महकमें में यह चर्चा चली की महिला चिकित्सक के पति जिनका डाक्टरी के पेशे से दूर-दूर तक का संबंध नहीं है फिर चिकित्सा सेवा समिति इन महाशय पर क्यों किसलिये, किसकी मेहरबानी से मेहरबान हुई। भले ही बात सामान्य हो की महाशय का भी सम्मान कर दिया गया तो क्या हुआ, लेकिन ऐसा नहीं है इसके पीछे जरुर किसी की दूर दृष्टि, कड़ी मेहनत और कोई ना कोई पक्का इरादा जरुर होगा। तभी तो ऐसा हुआ और ऐसा किया गया। खैर खबर तो इतनी ही थी हम गहराई में क्यों जायें....जिसे गहराई में जाना है वो जाये।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
जब डाक्टर-र्ड पर डाक्टर्स के अलावा महिला चिकित्सक के पति का सम्मान होगा तो खबर तो चलेगी । उसी दिन से स्वास्थ्य महकमें में यह चर्चा चली की महिला चिकित्सक के पति जिनका डाक्टरी के पेशे से दूर-दूर तक का संबंध नहीं है फिर चिकित्सा सेवा समिति इन महाशय पर क्यों किसलिये, किसकी मेहरबानी से मेहरबान हुई। भले ही बात सामान्य हो की महाशय का भी सम्मान कर दिया गया तो क्या हुआ, लेकिन ऐसा नहीं है इसके पीछे जरुर किसी की दूर दृष्टि, कड़ी मेहनत और कोई ना कोई पक्का इरादा जरुर होगा। तभी तो ऐसा हुआ और ऐसा किया गया। खैर खबर तो इतनी ही थी हम गहराई में क्यों जायें....जिसे गहराई में जाना है वो जाये।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
हीरो होण्डा ने मृतक परिवार को दिये एक लाख रुपये
सीहोर 14 जुलाई (नि.सं.)। हीरो होण्डा मोटर सायक ल खरीदते समय धनराज प्रजापति ग्रा.जमोनिया के छोटे से किसान थे। इनके परिवार ने सोचा भी नही था कि इस मुसीबत के समय में हीरो होण्डा इनकी मदद करेगी।
जब धनराज प्रजापति की गॉव में ही अचानक मृत्यु हो गई तब हरिओम ऑटो,हीरो होण्डा शोरूम के स्थानीय संचालक श्री मनोहर राय जी ने एक लाख रूपये दिलाया। संकट के समय में यह मदद उनकी धर्मपत्नी श्री मति हेमलता प्रजापति एवं उनकी पॉच बच्चियों के लिये वरदान बन गई। श्री मनोहर राय जी ने एक लाख रूपये का चेंक श्रीमति हेमलता प्रजापति को स्थानीय पार्षद अर्जुन राठौर के द्वारा प्रदान करवाया।
हीरो होण्डा कम्पनी देश की पहली ऐसी कंपनी है जो वाहन विक्रय के साथ-साथ ग्राहक को सुरक्षा प्रदान करती है। कंपनी हीरो होण्डा मोटर सायकल खरीदने वाले को प्रेरित करती है कि वह कंपनी द्वारा संचालित पासपोर्ट योजना का सदस्य बने। जिसके के लिये मात्र 200-रूपये अदा करना पड़ता है। जिसकी मान्यता तीन वर्ष तक रहती है। जिसमें बीमें के अलावा कंपनी द्वारा अनेक उपहार आमंतत्र पत्र बधाई संदेश आदि ग्राहकों को दिये जाते है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
जब धनराज प्रजापति की गॉव में ही अचानक मृत्यु हो गई तब हरिओम ऑटो,हीरो होण्डा शोरूम के स्थानीय संचालक श्री मनोहर राय जी ने एक लाख रूपये दिलाया। संकट के समय में यह मदद उनकी धर्मपत्नी श्री मति हेमलता प्रजापति एवं उनकी पॉच बच्चियों के लिये वरदान बन गई। श्री मनोहर राय जी ने एक लाख रूपये का चेंक श्रीमति हेमलता प्रजापति को स्थानीय पार्षद अर्जुन राठौर के द्वारा प्रदान करवाया।
हीरो होण्डा कम्पनी देश की पहली ऐसी कंपनी है जो वाहन विक्रय के साथ-साथ ग्राहक को सुरक्षा प्रदान करती है। कंपनी हीरो होण्डा मोटर सायकल खरीदने वाले को प्रेरित करती है कि वह कंपनी द्वारा संचालित पासपोर्ट योजना का सदस्य बने। जिसके के लिये मात्र 200-रूपये अदा करना पड़ता है। जिसकी मान्यता तीन वर्ष तक रहती है। जिसमें बीमें के अलावा कंपनी द्वारा अनेक उपहार आमंतत्र पत्र बधाई संदेश आदि ग्राहकों को दिये जाते है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
ऐसे करें सोयाबीन फसल पर कीट नियंत्रण
सीहोर 14 जुलाई (नि.सं.)। सोयाबीन की फसल को नीला भृंग, हरी अर्ध्दकुंडलक एवं चभृंग (गर्डल बीटल) काफी नुकसान पहुंचाते है। ऐसे कीटों के प्रकोप से पांच से लेकर पचास फीसदी तक उत्पादन में कमी आ जाती है। सोयाबीन फसल पर कीट नियंत्रण के संबंध में कृषि विभाग द्वारा उपयोगी सलाह दी गई है।
उप संचालक कृषि एन. एस. रघु ने बताया कि जिले में कहीं - कहीं सोयाबीन फसल पर नीला भृंग, हरी अर्ध्दकुण्डलक एवं चभृंग (गर्डल बीटल) जैसे कीटों का प्रकोप दिखाई दे रहा है। इन कीटों पर दवाओं का छिडकाव कर नियंत्रण किया जा सकता है।
ऐसे करें कीट नियंत्रण
सोयाबीन की फसल में यदि एक मीटर कतार में 3 हरी अर्ध्दकुडलक या 4 ब्ल्यू बीटल अथवा गर्डल बीटल का प्रकोप दिखाई दे तो क्लोरो पायरीफॉस 20 ईसी, डेढ़ लीटर या क्यूनालफॉस 25 ईपी डेढ़ लीटर अथवा ट्रायजोफास 40 ईसी 800 मिलीमीटर दवा 700 से 800 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाब करना चाहिए। यदि फसल में रस चूसने वाले कीट का प्रकोप हो तो इथियान डेढ़ लीटर या मेटासिस्टाक 30 ईसी डेढ़ लीटर दवा को 700 से 800 लीटर पानी में घोलकर छिडकाव करना फायदे मंद होगा।
जैविक कीट नियंत्रण के लिए एक लीटर पानी में नीम बीज का 5 मिलीलीटर घोल बनाकर 700 से 800 लीटर प्रति हेक्टर के मान से फसल पर छिड़काव करना चाहिए। छिड़काव यंत्र उपलब्ध नहीं होने पर क्यूनालफॉस दवा डेढ़ प्रतिशत पावडर या मिथाइल पैराथियान दो प्रतिशत पावडर का उपयोग 20 से 25 किलोग्राम प्रति हैक्टर के अनुसार भुरकाव किया जा सकता है। कीट नियंत्रण के संबंध में अधिक जानकारी क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
उप संचालक कृषि एन. एस. रघु ने बताया कि जिले में कहीं - कहीं सोयाबीन फसल पर नीला भृंग, हरी अर्ध्दकुण्डलक एवं चभृंग (गर्डल बीटल) जैसे कीटों का प्रकोप दिखाई दे रहा है। इन कीटों पर दवाओं का छिडकाव कर नियंत्रण किया जा सकता है।
ऐसे करें कीट नियंत्रण
सोयाबीन की फसल में यदि एक मीटर कतार में 3 हरी अर्ध्दकुडलक या 4 ब्ल्यू बीटल अथवा गर्डल बीटल का प्रकोप दिखाई दे तो क्लोरो पायरीफॉस 20 ईसी, डेढ़ लीटर या क्यूनालफॉस 25 ईपी डेढ़ लीटर अथवा ट्रायजोफास 40 ईसी 800 मिलीमीटर दवा 700 से 800 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाब करना चाहिए। यदि फसल में रस चूसने वाले कीट का प्रकोप हो तो इथियान डेढ़ लीटर या मेटासिस्टाक 30 ईसी डेढ़ लीटर दवा को 700 से 800 लीटर पानी में घोलकर छिडकाव करना फायदे मंद होगा।
जैविक कीट नियंत्रण के लिए एक लीटर पानी में नीम बीज का 5 मिलीलीटर घोल बनाकर 700 से 800 लीटर प्रति हेक्टर के मान से फसल पर छिड़काव करना चाहिए। छिड़काव यंत्र उपलब्ध नहीं होने पर क्यूनालफॉस दवा डेढ़ प्रतिशत पावडर या मिथाइल पैराथियान दो प्रतिशत पावडर का उपयोग 20 से 25 किलोग्राम प्रति हैक्टर के अनुसार भुरकाव किया जा सकता है। कीट नियंत्रण के संबंध में अधिक जानकारी क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
Subscribe to:
Posts (Atom)