Thursday, September 18, 2008

शादी का लालच देकर अपहरण करने के अपराधी को कारावास

सीहोर 17 सितम्बर (नि.सं.) शादी का लालच देकर एक युवती को भगाकर ले जाने वाले मुल्जिम मन्नूलाल निवासी नोनीखेडी क़ो माननीय अपर सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा ने धारा-363 के तहत दोषी पाकर एक साल की सख्त सजा व एक हजार रुपये अर्थदण्ड किया। मामले में शासन की पैरवी रविप्रकाश पारे अपर लोक अभियोजक द्वारा की गई।

अभियोजन की ओर से पैरवी करते हुये अपर लोक अभियोजक रविप्रकाश पारे द्वारा बताया गया कि संक्षिप्त में अभियोजन की कहानी इस प्रकार रही कि घटना 1 मई को अभियुक्त मन्नूलाल निवासी नोनीखेडी ने अभियोक्त्री को शादी का लालच देकर उसे बहला-फुसलाकर जबरन अपने साथ ले गया और उसके साथ बलात्संग किया मामले में युवती के परिजनों ने रिपोर्ट लिखाई तथा अपराध क्र0 8908 कायम कर सत्र परीक्षण क्र0 6108 दर्ज किया।

न्यायालय में विचारण के दौरान गवाहों के बयान हुये। बचाव पक्ष को साक्ष्य का अवसर दिया। दोनों ही पक्षों की अंतिम तर्क चुने गये तथा निर्णय विद्वान न्यायाधीश श्री आलोक कुमार वर्मा (द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश) सीहोर ने धारा-363 भा.द.वि. का अपराध के लिये अभियुक्त मन्नूलाल को दोषी पाया।

अपने 12 पृष्ठीय निर्णय में अभियुक्त को धारा 363 में एक साल सश्रम कारावास तथा एक हजार रुपये हर्जाना का फैसला सुनाया।

पैरवी शासन तरफ से रवि प्रकाश पारे ए.जी.पी. द्वारा की गयी।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में प्रादेशिक महिला नेत्रियों से अभद्रता क्यों हुई?

सीहोर 18 सितम्बर (नि.सं.)। एक तरफ तो भाजपा महिलाओं के लिये तरह-तरह की बात करती है, उन्हे आरक्षण से लेकर उनके विकास की बात करती है और दूसरी तरफ भाजपा संगठन में महिला नेत्रियों की क्या स्थिति यह सार्वजनिक मंच पर ही नजर आ जाता है। संगठन के कुछेक पुरुष पदाधिकारी महिला पदाधिकारियों को पचा नहीं पाते, उनके तेजस्विता को हजम नहीं कर पाते और खीज में हरकतें तक कर बैठते हैं। गत दिवस जब नगर में मुख्यमंत्री व भाजपा के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान भाजपा का प्रचार करने के लिये आये थे तो यहाँ भाजपा संगठन की पदाधिकारी महिलाओं के साथ जो घटनाएं घटी वह आश्चर्य से कम नहीं है। यहाँ अव्वल तो भोपाल से आई कुछ प्रादेशिक नेत्रियाँ भी मौजूद थीं जो यहाँ मंच को संभाले हुए थीं और चूंकि मुख्यमंत्री काफी देर से आये थे इसलिये यहाँ भोपाल की महिला नेत्रियों ने जोरदार भाषण देकर पूरा वातावरण भाजपामय कर दिया था।

विशेषकर जिस वक्त सरिता देशपाण्डे ने यहाँ मंच संभाला और रामसेतु के मुद्दे को उछालते हुए भाषण दिया तो सामने सभी को एक बहुत दमदार भाजपा नेत्री की छवि दिखने लगी थी। दूर माईक पर लग रहा था कि जैसे उमाश्री भारती की आवाज की कैसेट चल रही हो, इस चक्कर में आसपास एकत्र भीड़ बड़ा बाजार की तरफ तेजी से बढ़ने लगी थी। सरिता जी के भाषण में ओज था, इनके अलावा भी भोपाल से आई अन्य नेत्रियों ने ओजस्वी भाषण दिये।

इधर सीहोर में प्रादेशिक नेत्रियाँ और भाजपा महिला नेत्री भी मंच पर विराजित थीं।

लेकिन जैसे-जैसे शिवराज सिंह चौहान के सीहोर आने की घड़ी नजदीक आने लगी वैसे-वैसे यहाँ मंच से इन महिला नेत्रियों को किसी तरह उतारने का षड़यंत्र रचा जाने लगा। भाजपा के स्थानीय नेताओं ने इतनी हिम्मत तो नहीं जुटाई कि वह इन्हे किसी तरह उतार देते उन्होने पुलिस का सहारा लेकर यहाँ दो नाम लिखकर दे दिये और कहा कि सिर्फ यही दो नेत्रियाँ मंच पर रहे बाकी सबको उतार दिया जाये।

मंच पर सिर्फ भाजपा महिला मण्डल जिलाध्यक्ष और भोपाल से आई एक अन्य नेत्री को मंच पर रहने देना चाहते थे। यहाँ दर्जा रायमंत्री प्राप्त अनीता भंडेरिया हों अथवा भोपाल की तेजतर्रार छवि की नेत्री सरिता देशपाण्डे हो सबको मंच से उतारने का प्रयास किया गया।

सूत्रों का कहना है कि तब मजबूरन कुछ नेत्रियों ने इस पर आपत्ति लेते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई, उन्होने संगठन के स्थानीय पदाधिकारियों को समझाईश दे दी, अपने पद की अहमियत बताई। तब मंच पर से उन्हे उतारने की हिम्मत करने वाले उल्टे पांव लौट आये। एक महिला नेत्री से तो कुछ ने अभद्र व्यवहार भी किया जिसकी चर्चाएं भाजपा महिला मण्डल में व्याप्त है।

नेता प्रतिपक्ष जमुना देवी की दुर्घटना, घायल

आष्टा 17 सितम्बर (नि.सं.)। आज शाम को लगभग 4 बजे मध्य प्रदेश की नेता प्रतिपक्ष श्रीमति जमुना देवी भोपाल से इन्दौर जाते वक्त लगभग 4 बजे जब पगारिया घांटी पर पहुँची तो उनकी कार क्रमांक एमपी 02 एबी 0627 को सामने से आ रही एक टवेरा जीप क्रमांक एमपी 04 9431 के चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए नेता प्रतिपक्ष के वाहन को जमकर टक्कर मारी। इसमें नेता प्रतिपक्ष श्रीमति जमुना देवी, उनका गन मेन बाजबहादुर, वाहन चालक हेम सिंह चन्द्रावत गंभीर रुप से घायल हो गये। लालबत्ती की लगी हुई गाड़ी जैसे ही दुर्घटनाग्रस्त हुई।
घटना स्थल के सामने विष्णु के ढाबा था। विष्णु ने तत्काल पुलिस को सूचना की तथा स्वयं अन्य लोगों को लेकर घायलों की सेवा में लग गया। घायल नेता प्रतिपक्ष जमुना देवी को सोनकच्छ भेजा गया वहीं गनमेन और चालक को आष्टा सिविल अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश परमार, रतन सिंह ठाकुर, शैलेष राठोर, हरपाल सिंह ठाकुर, संजय जैन सहित अनेकों कांग्रेसजन घटना स्थल की और रवाना हो गये। वहीं घायल गनमेन व चालक का प्राथमिक उपचार कराकर भोपाल स्थानान्तरित किया गया।
फुरसत को मिली जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना में श्रीमति जमुनादेवी के पैरों में काफी गंभीर चोंटे होने के कारण उन्हे प्राथमिक उपचार सोनकच्छ में देने के बाद उच्च इलाज के लिये इन्दौर के बाम्बे अस्पताल में भेजा गया है जहाँ उनका इलाज शुरु हो गया है।
आष्टा पुलिस ने हेम सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी भोपाल की रिपोर्ट पर टवेरा के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे जिले का प्रशासन घटना स्थल पर पहुँचा।

चार सड़क हादसे, एक की मौत चार घायल

सीहोर 17 सितम्बर (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत हो गई वहीं चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले कायम कर लिये हैं।
प्राप्त जनकारी के अनुसार जावर थाना क्षेत्र में इन्दौर-भोपाल राजमार्ग पर गत दिवस दोपहर को धर्मेन्द्र पुत्र भोलाराम धोबी 20 साल निवासी उपड़ी राव थाना कायथा जिला उजैन अपनी भावी को मोटर साईकिल एमपी 41 एमबी 3824 से अपने गांव से ग्राम धुड़िया, कन्नौद ले जा रहा था कि इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक जीएच 02 के 4994 के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही से चलाकर इनकी बाइक में टक्कर मार दी। परिणामस्वरुप धर्मेन्द्र की भावी मोटर साईकिल स ेनीचे गिर गई और ट्रक की चपेट में आ गई जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं धर्मेन्द्र को साधारण चोंट आई।
वहीं आज सुबह जावर थाना क्षेत्रान्तर्गत मेहतवाड़ा निवासी बलवान सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह ठाकुर 36 साल साईकिल से अपने घर जा रहा था जैसे ही वह इन्दौर भोपाल राजमार्ग कलारी के सामने मेहतवाड़ा पहुँचा पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 34 एम 5019 के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही से चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया।
एक अन्य सड़क हादसे में लंबा बूंदी राजस्थान निवासी हरपाल आं. निमोद 45 साल आमला जोड़ के पास आज दोपहर को रोडक्रास करते समय डोडी तरफ से आ रही जीप के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही से चलाकर हरपाल को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
उधर बुदनी थाना अन्तर्गत गत दिवस सबह 11.30 बजे बुदनी घाट भोपाल रोड के पास दमुआ छिंदवाड़ा निवासी सगीर पुत्र शेखजुम्मत 48 साल अपनी इण्डिका कार क्रमांक एमपी 28-सी-3108 से भोपाल से होशंगाबाद तरफ जा रहे थे कि सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 केबी 935 के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही से चलाते हुए इण्डिका में टक्कर मार दी। परिणामस्वरुप इण्डिका में सवार सगीर को चोंट आई जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।


विभिन्न कारणों से तीन की मौत
सीहोर 17 सितम्बर (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विभिन्न कारणों से तीन की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जावर थाना क्षेत्र के ग्राम खामखेड़ा जत्रा बैजनाथ में मुकेश पुत्र राधाकिशन सोनी के यहाँ पर आये हुए चन्द्रशेखर पुत्र भागीरथ सोनी 35 साल को गत दिवस दोपहर दो बजे मोबाइल को चार्जर लगते समय अचानक करंट लग गया।
जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
इधर आष्टा थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम लोरास हीरापुर निवासी भेरुसिंह पुत्र दरियाव सिंह को आज सुबह बेलगाड़ी से गिरने के कारण हेतु अस्पताल आष्टा लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
वहीं सियाखेड़ी निवासी शेतान सिंह की 13 वर्षीय पुत्री ममता को आज शाम जहरीला पदार्थ खाने से इलाज हेतु अस्पताल आष्टा लाया गया जहाँ उपचार के दौरान ममता की मौत हो गई।


पेट्रोल पंप की दीवार गिरी
आष्टा 17 सितम्बर (नि.प्र.)। आष्टा-कन्नौद रोड पर स्थित भारत पेट्रोलियम कम्पनी के पेट्रोल पंप के पिछले हिस्से की दीवार गिरने से आष्टा निवासी विनीत छाजेड़ जिनकी ऋषि भूमि स्थित है दीवार गिरने से वहाँ रखे उनके पाईप आदि फट गये। दीवार गिरने से छाजेड़ को लगभग 4 से 5 हजार का नुकसान हुआ है। खबर है की दीवार गिरने के बाद पम्प संचालक ने कहा था कि जो नुकसान हुआ है वो देंगे लेकिन अब वो छाजेड़ को धमका रहा है। इस संबंध में छाजेड़ ने पुलिस को पम्प संचालक अनिल सिंह के खिलाफ शिकायत की है।


बैलगाड़ी से गिरने पर ग्रामीण की मौत
आष्टा। आज सुबह ग्राम हीरापुर लोरास में एक किसान जिसका नाम भेरु सिंह पुत्र दरियाव सिंह अपनी बेलगाड़ी से जा रहा था कि अचानक बैलगाड़ी के बैल बिचक गये और भेरु सिंह बैलगाड़ी से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

अपहरण करने के अभियुक्त को दो साल की सश्रम कारावास एवं दो हजार रुपये अर्थदण्ड का फैसला

सीहोर 17 सितम्बर (नि.सं.) । अपराध क्र. 62808 अन्तर्गत धारा-363, 366,376(1)भारतीय दण्ड विधान के मामले से उत्पन्न सत्र परीक्षण क्रमांक-6908 में विद्वान अपर सत्र न्यायाधीश श्री आलोक कुमार वर्मा ने निर्णय सुनाते हुये अभियुक्त किशनलाल को धारा 363 भादवि में 2 साल के सश्रम कारावास एवं दो हजार रुपये अर्थदण्ड किया। मामले में शासन की पैरवी रविप्रकाश पारे, युवा अपर लोक अभियोजक ने की।

अभियोजन की कहानी संक्षेप में इस प्रकार रही कि घटना दिनांक को रात्री 9 बजे अभियुक्त किशनलाल ने अभियोक्त्रीपीड़िता के घर से उसके संरक्षक की अनुमति के बिना भगाकर-अपहरण कर ले गया जिसकी उमाशंकर सहअभियुक्त ने सहयोग किया तथा घटना को अंजाम दिया। इस पर मामले की थाना दोराहा पर रिपोर्ट लिखाई गयी। मामला विवेचना के बाद माननीय न्यायालय में विचारण हेतु प्राप्त हुआ। अपर लोक अभियोजक रविप्रकाश पारे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गवाहों के न्यायालय में कथन हुये। दोनों पक्षों की अंतिम बहस सुनने के बाद विद्वान अपर सत्र न्यायाधीश श्री आलोक कुमार वर्मा ने साक्ष्य का सूक्ष्य अवलोकन करते हुये अपना 19 पृष्ठीय निर्णय सुनाया।

निर्णय में धारा-363 भारतीय दंड संहिता में अभियुक्त किशनलाल को दोषी पाकर उसे 2 साल के सश्रम कारावास की सजा तथा 2000- रुपये का अर्थदंड किया जबकि सहअभियुक्त को साक्ष्य अभाव में दोषी मुक्त किया। म.प्र. राज्य की ओर से मामले की पैरवी रविप्रकाश पारे अपरलोक अभियोजक ने की।

अपहरण करने के अभियुक्त को दो साल की सश्रम कारावास एवं दो हजार रुपये अर्थदण्ड का फैसला

सीहोर 17 सितम्बर (नि.सं.) । अपराध क्र. 62808 अन्तर्गत धारा-363, 366,376(1)भारतीय दण्ड विधान के मामले से उत्पन्न सत्र परीक्षण क्रमांक-6908 में विद्वान अपर सत्र न्यायाधीश श्री आलोक कुमार वर्मा ने निर्णय सुनाते हुये अभियुक्त किशनलाल को धारा 363 भादवि में 2 साल के सश्रम कारावास एवं दो हजार रुपये अर्थदण्ड किया। मामले में शासन की पैरवी रविप्रकाश पारे, युवा अपर लोक अभियोजक ने की।

अभियोजन की कहानी संक्षेप में इस प्रकार रही कि घटना दिनांक को रात्री 9 बजे अभियुक्त किशनलाल ने अभियोक्त्रीपीड़िता के घर से उसके संरक्षक की अनुमति के बिना भगाकर-अपहरण कर ले गया जिसकी उमाशंकर सहअभियुक्त ने सहयोग किया तथा घटना को अंजाम दिया। इस पर मामले की थाना दोराहा पर रिपोर्ट लिखाई गयी। मामला विवेचना के बाद माननीय न्यायालय में विचारण हेतु प्राप्त हुआ। अपर लोक अभियोजक रविप्रकाश पारे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गवाहों के न्यायालय में कथन हुये। दोनों पक्षों की अंतिम बहस सुनने के बाद विद्वान अपर सत्र न्यायाधीश श्री आलोक कुमार वर्मा ने साक्ष्य का सूक्ष्य अवलोकन करते हुये अपना 19 पृष्ठीय निर्णय सुनाया।

निर्णय में धारा-363 भारतीय दंड संहिता में अभियुक्त किशनलाल को दोषी पाकर उसे 2 साल के सश्रम कारावास की सजा तथा 2000- रुपये का अर्थदंड किया जबकि सहअभियुक्त को साक्ष्य अभाव में दोषी मुक्त किया। म.प्र. राज्य की ओर से मामले की पैरवी रविप्रकाश पारे अपरलोक अभियोजक ने की।

ओ इटली की रानी पानी हम तुम्हें पिला देंगे अगर रामसेतू की नींव हिली तो दिल्ली दरबार हिला देंगे

आष्टा 17 सितम्बर (सुशील संचेती) । चुनावी वर्ष में भाजपा एक बार पुन: सत्ता के सिहासन पर पुन: आसीन होने के किसी भी प्रयास को छोड़ना नहीं चाहती है इसी कड़ी में भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के बेनर तले भाजपा जिला अध्यक्ष ललित नागौरी के प्रयासों से आष्टा को एक भाजपाई राष्ट्रीय कवि सम्मेलन कराने का मौका मिला नागौरी और उनकी पूरी टीम ने इस कवि सम्मेलन के माध्यम से आष्टा क्षेत्र की जनता तक भाजपा सरकार एवं शिवराज के कार्यो को पहुंचाने में सफलता मिली।
श्री राम मंदिर चौराहे पर कल रात्री में आयोजित उक्त भाजपाई अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मंच पर उपस्थित वरिष्ठ राष्ट्रीय कवि श्री विश्वेश्वर शर्मा मुम्बई (गीतकार) पं. सत्यनारायण सत्तन विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला अध्यक्ष ललित नागौरी ने माल्यार्पण एवं दीप प्रावलित करके किया। पधारे सभी कवियों का स्वागत एवं साफा बांधकर उनका सम्मान भाजपा के संतोश झंवर, अजय टेलर, गोविन्द चौहान, कालू भट्ट, धरमसिंह आर्य, पंकज नाकोड़ा, प्रवीण भूतिया, विशाल चौरसिया, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बंसल, धर्मेन्द्र राठौर, रमाकांत समाधिया, सुनील लोवानिया, अखलेश राठौर, नितिन भट्ट, श्रीमति शोभा शर्मा, संजय अजमेरा आदि ने किया। स्वागत सम्मान के बाद सूत्रधार पंडित सत्यनारायण ने मंच के सभी सूत्र अपने हाथों में लेकर सरस्वती वंदना के लिए कवियत्री डॉ. मंजू दीक्षित आगरा को आमंत्रित किया।
सुमधुर सरस्वती वंदना के बाद इंदौर से आये कवि कैलाश जैन ने चौपाईयों की धुन पर शानदार कविता का पाठ कर श्रोताओं का दिल जीता उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से देश में बढ़ती मंहगाई, फैलता आतंकबाद, रामसेतु और अमरनाथ मुद्दों को गहराई से छुआ कैलाश जैन ने मंहगाई को लेकर पड़ा कैसी सरकार चलाई ओ.पी.एम. मोहना, दालो के भाव नहीं देते है जीने छूट रहे है जनता के पसीने, इसके बाद उन्होंने सुनाया महिनों हो गये असली घी खाये, घी को छोड़ा सोचा तेल खाये लेकिन तेल भी बाजार में तांडव दिखाये, इसके बाद मंच से श्रोताओं से रूबरू होने आये जगदीश सेन ने अपने काव्य पाठ के माध्यम से देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल जी एवं म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को उनके कार्यकाल की उपलब्धियों को कविता में बांध कर जनता को परोसा सेन ने पड़ा की भगवा अगर नहीं होगा तो हिन्दुस्तान भी नहीं होगा। इसके बाद मंच पर भिण्ड के कवि धीरेन्द्र भदौरिया ने नेता पहाडा कविता का पाठ किया इस पहाड़े की प्रथम पंक्ति नेता एकम नेता और अंतिम पंक्ति नेता धाम सत्यानाश। इसके बाद मंच को आष्टा के चिरपरिचित चेहरे रतलाम से आये कवि धमचक मुलथानी ने शमा बांध उनको जनता ने खूब स्नेह और प्यार बरसा कर सम्मान दिया उन्होंने पाकिस्तान को दो पंक्तियों में समेटा और कहा कि कैदियों से कह दो तुम्हारी सजा माफ बस उस दिन पाकिस्तान साफ इसके बाद जयपुर से आये कवि अब्दुल गफ्फार ने मंच संभाला जिन राष्ट्रवादी कविताओं के लिए उन्हें जाना जाता है और उसके कारण कट्टर पंथियों की आंखों की वे किरकिरी बने हे ऐसे राष्ट्रवादी कवि ने अपनी कविता के माध्यम से उन मुसलमानों को आड़े हाथों लिया जो वन्दे मातरम गाने से मना करते है उन मुसलमानों को भी उन्होंने अपनी कविता में आड़े हाथों लिया जो अन्न यहा का खाते है पानी यहां का पीते है और गुणगान पाकिस्तान का करते है उन्होंने रामसेतू पर जो कविता पाठ किया उसे पूरी उपस्थितों ने तालियों से सम्मान देकर हौंसला बढ़ाया।
गफ्फार ने कहा ओ इटली की रानी पानी हम तुम्हें पिला देंगे अगर रामसेतु की नींव हिली तो दिल्ली दरबार हिला देंगे जिसे सब लोग राम कहते है हम उसे सलाम करते है। कवियत्री डा. मंजु दीक्षित ने अपने रचना पाठ में कहा जहां चारों और डाकूओं से ज्यादा नेता लुटेरा वो भारत देश है मेरा डा. मंजु दीक्षित और सूत्रधार सत्यनारायण सत्तन के बीच लम्बे समय तक चली नोक-झौंक, फुलझड़ी का श्रोताओं ने खूब आनन्द उठाया मंच को गरिमा प्रदान कर रहे राष्ट्रीय कवि एवं सुप्रसिद्ध गीतकार श्री विश्वेश्वर शर्मा ने मंच संभालते ही श्रोताओं को अपनी ओर आकर्षित किया उनके चुटीले व्यंग्य से भरपूर गीता ने खूब वाह-वाह लूटी उनकी चार पंक्ति इस प्रकार थी जब देश का दिवाला निकला नेता ने कहा ईलू-ईलू अंतिम कड़ी के रूप में मंच पर कविता पाठ करने के लिए अब्दुल गफ्फार ने सूत्रधार गुरु श्री सत्यनारायण सत्तन को आमंत्रित किया जनता की विशेष मांग पर उन्होंने गणेश वंदना रचना का पाठ लिया।
उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में मंहगाई पर बार करते हुए कहा कि शनि महाराज के सिर पर चढ़ता था तेल अब तेल के सिर पर चढ़ गये पी.एम. उपस्थित सभी कवियों ने म.प्र. के मुख्यमंत्र शिवराजसिंह चौहान के कार्यकाल उनके द्वारा शुरु की गई योजनाओं को अपनी कविता में छुआ और आव्हान किया की उठा जागों और एक बार फिर शिव की सरकार बनाओं तथा घर-घर में कमल खिलाओं रात 4 बजे कवि सम्मेलन समाप्त हुआ। कवि सम्मेलन के शुभारंभ का संचालन संतोष झंवर भाजपा नगर अध्यक्ष ने किया तथा अंत में आभार जावर मण्डल के महामंत्री राकेश शर्मा ने व्यक्त किया कवि सम्मेलन सुनने हजारों नागरिक राम मंदिर चौराहे पर रात भर जमें रहे।