Tuesday, November 25, 2008

तीन तेरह के बीच उलझा सीहोर का चुनाव

सीहोर 24 नवम्बर (नि.सं.)। वर्तमान चुनाव के परिप्रेक्ष्य में तीन तेरह नौ अट्ठारह वाली कहावत एकदम फिट बैठती प्रतीत हो रही है। जहाँ पूरा चुनावी समीकरण तीन लोगों के बीच में उलझकर रह गया है वहीं चुनाव आयोग का डण्डा मतदाताओं की तरफ भी मुडते हुए तेरह परिचय पत्र की सूची जारी कर चुका है। अब तीन में से यदि किसी एक को चुनना है तो उन तेरह में से भी किसी एक को साथ लाना जरुरी है।

      अंक गणित के हिसाब से इस बार सीहोर में तीन-तेरह की स्थिति बड़े ही असमंजस व तनाव की हो गई है। इस बार  लम्बे समय बाद खुद विधायक रमेश सक्सेना के निर्दलीय चुनाव की स्थिति बन गई है। जब विधायक सक्सेना ने कांग्रेस से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ा था और तब कांग्रेस की ही जमानत जप्त करवा दी थी। अब वह भाजपा में हैं लेकिन भाजपा से बगावत हो गई है और जनशक्ति पार्टी ने सन्नी को खड़ा कर दिया है। कुल मिलाकर एक बार फिर एक तीसरा व्यक्ति भले ही वह किसी पार्टी से हो लेकिन भाजपा का बागी है और उसके कारण त्रिकोणीय स्थिति लगातार नजर आ रही है। अंदर स्थिति क्या है यह कहा नहीं जा सकता लेकिन बाहर से देखने पर स्थिति त्रिकोणीय ही नजर आ रही है। मतलब कांग्र्रेस, भाजपा और जनशक्ति के रुप में तीन लोग ही आमने-सामने हैं और जनता भी इस तीन के कारण असमंजस की स्थिति में है। इन तीनों में से किसी एक को चुनना तो मुश्किल पड़ ही रहा है यह भी समझ नहीं आ रहा कि आखिर जीतेगा कौन ?

      इस तीन के साथ ही अब चुनाव आयोग ने नगर के आम मतदाताओं पर नियमों का प्रहार करते हुए मतदान करने के पूर्व परिचय पत्र की अनिवार्यता की समस्या खड़ी कर दी है। परिचय पत्र के लिये भी जो संख्या सामने आई है वह है 13। चुनाव आयोग ने 13 तरह के परिचय पत्रों की सूची जारी कर दी है और स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि इन्ही 13 में से किसी एक तरह का परिचय पत्र लेकर आईये वरना मतदान देने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर जहाँ 3 में से एक को चुनने की समस्या है वहीं इन 13 का महत्व भी हो गया है। परिचय पत्र के लिये इन 13 में से ही किसी एक को लेकर जाना बड़ा समस्या पूर्ण रहेगा। हालांकि इस बार चुनाव मैदान में प्रत्याशी भी 13 खड़े हो गये हैं लेकिन इन 13 प्रत्याशियों की तरफ किसी का ध्यान नहीं है इनमें से मात्र 3 ही प्रत्याशी प्रमुख हो गये हैं। स्थिति यह बन रही है कि यदि इन 3 और 13 में से किसी एक को नहीं चुना गया तो मतदाता को नौ अट्ठारह होना पड़ेगा। अभी तक लोगों के मन में उलझन है और चुनाव तीन तेरह के बीच अटक गया है।



चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

हमने भेजा सर्वशिक्षा अभियान का रुपया और यहाँ उससे घर में नोट गिनने की मशीन लगा ली - राजबब्बर

      सीहोर 24 नवम्बर (नि.सं.)। भाजपा वाले सत्ता में आने के पहले गौहत्या कानून की बात करते थे, धारा 370 लाने की बात किया करते थे, बाबरी विवाद के नाम पर मंदिर बनाने की बात करते थे और जब यह लोग सत्ता में आ गये तो सारी बातें भूल गये। अब सैनिकों का अपमान कर रहे हैं, उन पर आरोप लगा रहे हैं क्या यह भूल गये कि अब्दुल हमीद भी सैनिक था। यह कटी हुई खाकी पेंट पहनने वाले क्या समझेंगे एक सैनिक के मन की भावना। कांग्रेस पार्टी ने कभी किसी आतंकवादी को जाति के नाम नहीं पुकारा, आतंकवादी का मतलब सिर्फ आतंकवादी होता है।

      उक्त जोशीला भाषण राजबब्बर ने अपनी खनकती बुलंद आवाज में आज सराय तिराहे पर दिया। जहाँ बड़ी संख्या में लोग उनका भाषण सुनने के लिये एकत्र हो गये थे। राजबब्बर ने कहा कि इन लोगों ने कभी शहादत नहीं दी, इसलिये इन्हे नहीं मालूम की शहादत क्या होती है।

      ये हाफ पेंट पहनने वाले कहते हैं कि राहुल गाँधी बच्चा है, अरे इनको क्या मालूम कि भगत सिंह भी 19 साल की उम्र में देश की आजादी के लिये लड़ रहे थे, इनका क्या मालूम की अशफ ाक उल्ला खान 21 साल की उम्र में, चन्द्रशेखर आजाद 23 साल की उम्र में देश की आजादी के लिये लड़ रहे थे। इन लोगों    की जवानी तो हाफ पेंट में गुजर जाती है, यह क्या समझे जवानी को। राहुल गाँधी भी युवा है।

      प्रसिध्द अभिनेता राजबब्बर ने कहा कि मुझे खुशी हैं यहाँ बड़ी संख्या मे जवान और नौजवान लोग उपस्थित हैं। इस देश को जवानी ने ही आजाद कराया है। उन्होने मुख्यमंत्री  पर आरोप लगाते हुए कहा कि सर्वशिक्षा अभियान का रुपया केन्द्र सरकार ने भेजा तो इन्होने वह रुपया घर में रख लिया और नोट गिनने की मशीन खरीदकर घर में लगा ली। अरे मशीन किसी चौराहे पर लगती तो बात समझ में आती। इसलिये फैसला आपको करना है।

      राजबब्बर ने कहा कि यह किसी प्रकार की राजनीति है जो एक हिन्दु और मुस्लिम को अलग-अलग नजर से देखती है। लालकृष्ण आडवाणी की तो बोलती अभी तीन दिन पूर्व ही हमारे प्रधानमंत्री ने बंद कर दी।

      जब उन्होने बताया कि किन-किन लोगों के नाम सूची में शामिल हो सकते हैं यह खुलासा कर दिया जायेगा तो आडवाणी जी चुप हो गये हैं।

      राजबब्बर ने कहा कि जब 2004 में उनकी सरकार थी तब अनाज का मूल्य किसान को क्या मिलता था मात्र 580 रुपये क्विंटल आज केन्द्र सरकार उसे 12 सौ रुपये में दे रही है। इस देश की नींव, ताकत हमारे किसान हैं, यदि किसान समृध्द रहेंगे तो देश खुशहाल रहेगा। केन्द्र ने बहुत कुछ दिया है। उन्होने कहा कि लाओ आडवाणी या नरेन्द्र मोदी को उनसे बहस करने में मजा भी आयेगा।

      इस देश का दिल है मध्य प्रदेश इसलिये आप सब दिल तो मजबूत करो और देश भी मजबूत हो जायेगा। राजबब्बर ने कहा कि स्वदेश राय तो ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करने गये हैं, उनके बड़े भाई अखिलेश से मेरी बात हुई थी मैने कहा था कि आप लोग ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा करो, मैं सभा लेकर आपके लिये वोट और हाथ के पंजे के वोट मांगूगा।

सन्नी महाजन सहित सात लोग भाजपा से निष्कासित आष्टा विधायक को कारण बताओं नोटिस

आष्टा 24 नवम्बर (नि.सं.)। सीहोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से बगावत कर भाजश से चुनाव लड रहे पूर्व युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्नी महाजन को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर एवं प्रदेश संगठन मंत्री माखनसिंह के निर्देश पर जिला भाजपा अध्यक्ष ललित नागौरी द्वारा 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्काषित किया गया है वही आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय को पार्टी ने कारण बताओं नोटिस जारी किया। इसके साथ सीहोर एवं आष्टा के 6 नेताओं को भी निष्कासित किया गया है।

      जिला भाजपा अध्यक्ष ललित नागौरी ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि युवा मोचर्ाा के पूर्व जिलाध्यक्ष सन्नी महाजन को भाजपा से बगावत कर भारतीय जनशक्ति पार्टी से सीहोर विधानसभा का चुनाव लड़ने पर 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया इसी के साथ सीहोर के सुदर्शन महाजन, बालकृष्ण नामदेव, मेहरबानसिंह बलभद्र, पार्षद ह्देश राठौर एवं आष्टा के ग्रामीण अंत्योदय समिति के अध्यक्ष कुमेरसिंह भाटी, ग्रामीण मण्डल उपाध्यक्ष संतोष वर्मा को भी पार्टी से 6 वर्ष के लिए प्रदेश से मिले निर्देशानुसार निष्कासित किया गया है तथा पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश सुराणा एवं आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, हरिसिंह ढाकनी को पार्टी विरोधी कार्य करने की शिकायत मिलने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

      श्री नागौरी ने बताया कि आष्टा क्षेत्र के ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, कुमेरसिंह भाटी, संतोष वर्मा, हरिसिंह ढाकनी के द्वारा पार्टी के विरूद्ध कार्य करने की शिकायत मिल रही थी।

बगैर ऐपिक मतदान पर रहेगी खास नजर, उड़न दस्ते तैनात होंगे : मतदाता का फोटो भी खींचा जायेगा

सीहोर : 24 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.पी.आहूजा ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के हवाले से बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने उसके द्वारा जारी मतदाता फोटो परिचय पत्र (ऐपिक) के बगैर मतदान करने वाले मतदाताओं पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए हैं। यह काम उडनदस्तों के जरिये किया जायगा।

      आयोग का साफ कहना है कि मतदाता पहचान के वैकल्पिक दस्तावेजों की आड़ में किसी को फर्जी मतदान नहीं करने दिया जायगा। इसी के मद्देनजर ऐपिक के बगैर मतदान करने वाले हर मतदाता का फोटो खींचे जाने का फैसला भी किया गया है। ऐपिक और बगैर ऐपिक वाले मतदाताओं के लिए मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर दो अलग-अलग कतारें लगाई जा रही हैं। आयोग का कहना यह भी है कि जिन मतदाताओं के पास ऐपिक हैं और वे इसे मतदान के वक्त अपने साथ नहीं ला पाते हैं तो उन्हें भी बगैर ऐपिक वाले मतदाताओं की कतार में ख़डा होना पड़ेगा।

फोटो परिचय पत्र साथ लाना जरूरी

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने बिना मतदाता फोटो परिचय पत्र वाले मतदाताओं को पहचान के 13 वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक के आधार पर मतदान देने की सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया है। लेकिन आयोग इस बात को लेकर भी चौकस है कि इन दस्तावेजों की आड में कोई फर्जी मतदान करने न जा पहुँचे। एक तथ्य यह भी है कि मध्यप्रदेश में अब तक 95 प्रतिशत मतदाताओं को ऐपिक जारी किए जा चुके हैं। आयोग शेष रहे मतदाताओं को भी उनके मताधिकार की सुविधा देने का पक्षधर है अलबत्ता, आयोग का कहना है कि जिन मतदाताओं के पास ऐपिक हैं उन्हें तो मतदान के लिए आते वक्त इसे साथ लाना ही है।

फोटो खींचा जायगा - अंगूठे का निशान लिया जायगा

इस सिलसिले में ऐसे मतदान केन्द्रों को अलग छाँट लिया जायगा जहां बगैर ऐपिक मतदान करने वालों की तादाद ज्यादा है। इन पर चौकसी के खास प्रबंध और पर्याप्त संसाधन जुटाए जाएंगे। निर्देशों के मुताबिक बगैर ऐपिक (मतदाता फोटो परिचय पत्र) मतदान करने वाले हर मतदाता का फोटो खींचा जाएगा। इसी तरह तयशुदा प्रारूप 17 क में इनके दस्तखत करवाने के साथ ही उनके अंगूठे का निशान भी लिया जाएगा ताकि जरूरत पडने पर इसकी फोरेन्सिक जाँच करवाई जा सके। ऐसे मतदान केन्द्रों पर माइक्रो आब्जर्वरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। ऐसी जगहों की निगरानी के लिए उडनदस्ते तैनात किए जा रहे हैं। इन मतदान केन्द्रों की संचार व्यवस्था ज्यादा पुख्ता और लगातार जारी रखना सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी तरह सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल अफसरों की इन जगहों पर सघन उपलब्धता रहेगी।

रहेगी खास नजर

      कलेक्टर श्री डी.पी. आहूजा ने अफसरों से कहा है कि वे मतदान के दौरान यह सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह का फर्जी मतदान न हो और न ही कोई किसी का रूप धर कर मतदान करने जा पहुँचे। इसके लिए बगैर ऐपिक वाले, ऐसे अनुपस्थित मतदाता जिनके परिवार मिल रहे हों अथवा नहीं मिल रहे हों, मतदाता सूची में बगैर फोटो वाले, आर.आई.एस. में शामिल मतदाता तथा किसी क्षेत्र को वल्गनरेबल बनाने वाले पहले से पहचान लिए गए लोगों पर खास नजर रखी जाएगी। इस दौरान अफसर यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी मतदाता के वैध मताधिकार पर कोई ऑंच न आए।

 

 

 

 

दो और आदतन अपराधी जिला बदर

      सीहोर : 24 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डी.पी. आहूजा ने चुनावी माहौल में जिले की फिजा खराब होने से बचाने, आम जनता में अमन चैन कायम रखने और साम्प्रदायिक फसाद की संभावनाओं को खत्म करने के मद्देनजर दो आदतन अपराधियों के खिलाफ म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 एवं 6 के तहत कार्रवाई की है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

      कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त रहने, समाज विरोधी गतिविधियां घटित करते रहने और साम्प्रदायिक तनाव के हालात पैदा करने के कारण छोटू उर्फ प्रेमनारायण वल्द रंजीतसिंह दांगी निवासी ग्राम पीपलखेड़ा, हाल मुकाम भीलाखेड़ी थाना अहमदपुर जिला सीहोर एवं रज्जाक खां वल्द चांद खां  निवासी ग्राम खजूरिया कासम थाना सिध्दिकगंज जिला सीहोर के खिलाफ म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 5 एवं 6 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे एक साल के लिए जिला सीहोर और उससे लगे भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर और राजगढ जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने के निर्देश दिए गए हैं।

      जारी आदेश में खुलासा किया गया है कि दोनों अपराधियों का अ%छा खासा आपराधिक रिकार्ड है और इसके खिलाफ अनेक गंभीर किस्म के मामले कायम हैं। पुलिस द्वारा बार बार कार्यवाही करने के बावजूद इनकी आपराधिक गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई। पुलिस द्वारा दिए गए प्रतिवेदन में बताया गया है कि छोटू उर्फ प्रेमनारायण वल्द रंजीतसिंह दांगी निवासी ग्राम पीपलखेड़ा, हाल मुकाम भीलाखेड़ी थाना अहमदपुर जिला सीहोर के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 323, 332, 341, 294, 506, 34, 326, 436, 341, 147, 325 के तहत अनेक बार मामले कायम किए जा चुके हैं। इसके अलावा जा.फौ. की धारा 110, 107, 116, 151 के तहत छ: बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

      इसी तरह रज्जाक खां वल्द चांद खां  निवासी ग्राम खजूरिया कासम थाना सिध्दिकगंज जिला सीहोर के खिलाफ भी भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302, 379, 380, 457, 147, 148, 149 के तहत अनेक वार मामले कायम किए जा चुके हैं।  इसे माननीय न्यायालय द्वारा एक वर्ष आठ दिन और दो वर्ष 6 माह के सश्रम कारावास तथा पांच पांच सौ रूपये से दण्डित किया जा चुका है। इसके अलावा जा.फौ.की धारा 107, 116 और 110 के तहत 10 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई। इन कार्यवाहियों के वावजूद ये अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आए। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने इन दोनों अपराधियों का आपराधिक रिकार्ड देखने और उस पर पूरा यकीन और इत्मीनान हो जाने के बाद इनके खिलाफ म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की। 

 

 

 

 

तीन या इससे अधिक मतदान केन्द्र पर होगा मतदाता सहायता बूथ

      सीहोर : 24 नवम्बर । ऐसे भवन  परिसर जहां तीन या तीन से अधिक मतदान केन्द्र स्थापित हैं उनमें मतदान केन्द्र से सौ मीटर की दूरी पर मतदाता सहायता बूथ बनाया जाएगा। इस बूथ पर शासकीय कर्मचारी को बूथ लेबल असिस्टेन्ट के रूप में नियुक्त किया जायगा जो सही मतदान केन्द्र बताने में मतदाताओं को सहयोग करेगा।

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी.आहूजा ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के हवाले से बताया कि ऐसे भवन  परिसर जिनमें तीन या तीन से अधिक मतदान केन्द्र स्थापित हैं उनमें मतदान केन्द्र से 100 मीटर की दूरी पर वोटर असिस्टेन्ट के रूप में एक शासकीय कर्मचारी मौजूद रहेगा जिसे मतदान केन्द्रों की फोटो निर्वाचक नामावली की एक अतिरिक्त प्रति उपलब्ध कराई जाएगी।

      बूथ लेबल असिस्टेन्ट द्वारा पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से मतदाताओ को भवन  परिसर में सही मतदान केन्द्र बताने का कार्य किया जाएगा। इससे मतदाताओं को अपने मतदान केन्द्र की सही जानकारी हासिल करने में मदद मिलगी।

शराब नहीं बिक पायगी

सीहोर : 24 नवम्बर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डी.पी.आहूजा ने विधानसभा चुनाव,08 के सिलसिले में 25 नवम्बर,08 की शाम 5.00 बजे से लेकर 27 नवम्बर,08 को मतदान समाप्ति होने तक के लिए और 8 दिसम्बर को मतगणना वाले दिन मतगणना निर्धारित होने से लेकर संपूर्ण मतगणना हो जाने तक संपूर्ण सीहोर जिले में देशी  विदेशी मदिरा दुकान  होटल बार एवं व्यावसायिक क्लब में मदिरा के विय एवं उपभोग को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

      कलेक्टर श्री आहूजा द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 191 की धारा 135 ग के अधीन और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 135 ग में निहित प्रावधानाें के तहत 25 नवम्बर की शाम 5.00 बजे से 27 नवम्बर को मतदान समाप्ति तक के लिए संपूर्ण जिले में शराब का विय प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसी तरह 8 दिसम्बर,08 को मतगणना वाले दिन भी मतगणना निर्धारित होने से लेकर संपूर्ण मतगणना कार्य पूर्ण हो जाने तक संपूर्ण जिला सीहोर में देशी  विदेशी मदिरा दुकान  होटल बार एवं व्यावसायिक क्लब में मदिरा का विय नहीं किया जायगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  श्री आहूजा ने आदेश के सख्ती से पालन के लिए आबकारी सहित पुलिस महकमे को जरूरी निर्देश देते हुए कहा है कि आदेश के मुताबिक शराब के बेचने और उपयोग पर कडी नजर रखी जाय और आदेश के उगंघन की दशा में नियमानुसार कार्रवाही की जाय।

 

 

 

आचार संहिता का सही रूप से पालन कर रहा है निर्दलीय प्रत्याशी सेवाराम

      जावर 24 नवम्बर (नि.प्र.) आष्टा विधानसभा सीट से कुल नौ प्रत्याशी मैदान में है और सभी प्रत्याशी अपने लाव लश्कर व कार्यकर्ताओं की फौज के साथ अपना-अपना चुनाव जोर-शोर से कर रहे है। अभी तक इन नौ प्रत्याशियों में से कई ने लाखों रुपये चुनाव प्रचार में खर्च कर दिये है लेकिन एक प्रत्याशी ऐसा है जिसने चुनाव प्रचार के नाम पर मात्र 350 रुपये ही खर्च किए है आचार सहिता का सही रूप से पालन कर रहा है चुनाव लड़ने वाले नो प्रत्याशीयों में से यह एक सख्स है 60 वर्षीय डोडी निवासी सेवाराम जो पिछले दो चुनावों से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ता आ रहा है इस बार भी सेवाराम आष्टा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जिनको अलमारी चुनाव चिन्ह मिला है।

      सेवाराम ने फुरसत को बताया कि मैं सुबह होते ही अपनी साइकिल से चुनाव प्रचार के लिए निकल जाता हूं और दिन भर गांव-गांव जाकर मतदाताओं से मिलता हूं और जहां रात हो जाती है उसी गांव में रात रूककर ठहर जाता हूं साईकिल यदि कई पंचर हो जाती है तो पंचर जोडने का सामान साथ ही लेकर चलता हूं जब उनसे पूछा गया कि चुनाव क्यों लड़ रहे हो तो सेवाराम का जवाब था जनता की सेवा करने के लिए। चुनाव जीतने की बात पूछने पर उनका कहना हे कि भगवान पर भरोसा है।

      बडे आत्म विश्वास से लबरेज सेवाराम ने गुरुवार को नगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में एक-एक मतदाताओं से मिलकर अपने चुनाव चिन्ह अलमारी का 27 तारीख को बटन दबाकर अपना मत देने की अपील की वह हाथ में झोला जिसमें तकती मतपत्र व अन्य सामग्री होती है साथ में साईकिल सेवाराम ने बताया कि मेरे बारे में कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी है कि मैंने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया है लेकिन यह सब अफवाह है में मैदान में था हूं ओर रहूंगा सेवाराम अभी तक सौ से अधिक गांवों में जनसंपर्क कर चुका है अन्य प्रत्याशी आचार संहिता का ठीक से   पालन कर रहे है या नहीं लेकिन सेवाराम पूरी ईमानदारी के साथ आचार संहिता का पालर कर रहा है अभी तक सेवाराम द्वारा चुनाव प्रचार के नाम पर मात्र 350 रुपये ही खर्च किए है।

सड़क हादसों में 6 लोग घायल

      आष्टा 24 नवम्बर (नि.सं.)। जिले के आष्टा थाना अन्तर्गत हुये अलग-अलग सड़क हादसों में 06 लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले कायम कर लिये है।

      प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिवस शाम को नेवचखेड़ी थाना शाजापुर निवासी धरमसिंह आ. रंजीतसिंह भुरगुंड़ा आष्टा से अपने जीजा चन्दरसिंह के साथ अपने गांव नेवचाखेड़ी जा रहे थे कि जैसे ही बड़ोदिया रोड सेवदा के पास पहुंचे सामने से आ रहे ट्रेक्टर के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर इनकी बाइक में टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप दोनों मोटर सायकल से गिर गये जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आष्टा अस्पताल से नर्वदा अस्पताल भोपाल रिफर कर दिया गया।

      इसी प्रकार ग्राम संग्रामपुर निवासी सोभागसिंह आ. नारायणसिंह मेवाड़ा मोटर सायकल से गत दिवस दोपहर को अमलाहा तरफ जा रहा था कि मेन रोड अमलाहा पर इंदौर से सीहोर की ओर जा रहे ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 13 टीबी-2989 के   चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर किशोर को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु अस्पताल आष्टा भर्ती कराया गया।

      इसी प्रकार मूंदीखेड़ी निवासी प्रेमराज आ. खोजमल बेलपारदी गत दिवस शाम को मोटर सायकल से जशराज के साथ आष्टा से अपने गांव जा रहा था कि सामने से आ रहे अज्ञात मोटर सायकल के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही से वाहन चलाकर इनकी मोटर सायकल में टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप दोनों को चोट आने से आष्टा अस्पताल दाखिल कराया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त है गुण्डाराज, इसे खत्म किया जायेगा, जनता ने दिया आशीष तो रुचि सोया की तरफ से एक उद्योग लगने का आश्वासन

सीहोर 23 नवम्बर (नि.सं.)। विधानसभा चुनाव के दौरान आज कांग्रेस प्रत्याशी स्वदेश राय पहली बार पत्रकारों से मिले। इनके साथ नगर के लोकप्रिय युवा समाजसेवी अखिलेश राय भी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। जिन्होने पत्रकार वार्ता में कई प्रमुख बातें कही। आज राय बंधुओं ने खुलकर बात कही व विधानसभा में जनता को पीड़ित व शोषित किये जाने का मुद्दा उछाला। इन्होने बताया कि हम जो भी काम करते हैं सफल रहते हैं निश्चित ही कांग्रेस की जीत होगी और भय मुक्त शासन की शुरुआत हो सकेगी। उन्होने पार्वती के द्वितीय चरण से लेकर कोलार लाने के प्रयास और खुद अपने मित्र रुचि सोया द्वारा चेलिंग प्लांट उद्योग लगाने की स्वीकृति भी दी जिससे ग्रामीणों को बड़ी मात्रा में रोजगार मिल सकेगा।

      आज अखिलेश स्वदेश राय ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में भय और आतंक का राज पिछले डेढ़ दशक से कायम है। जनता यदि हमें प्यार देती है, आशीर्वाद देती है तो हम सबसे पहली प्राथमिकता के रुप में नगर की जल समस्या का हल करने का प्रयास करेंगे। पार्वती का द्वितीय चरण पहले पूरा किया जायेगा, इसके साथ ही कोलार के लिये जन आंदोलन शुरु होगा। प्रदेश में कांग्रेस सरकार रहेगी तो निश्चित रुप से कोलार का पानी सीहोर को मिलेगा।

      अखिलेश राय ने बताया कि रुचि सोया ग्रुप के मालिक उनके मित्र हैं और वह लगातार कह रहे हैं कि यदि सीहोर में विजय होती है तो हम लोग वहाँ चेलिंग प्लांट की स्थापना करेंगे। कम से कम 300 परिवारों को पहले ही चरण में इससे रोजगार मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में  दूध के रोजगार के नये अवसर खड़े हो जायेंगे। इससे शहर और ग्राम दोनो को लाभ होगा। उन्होने कहा कि इसके बाद कई और नये उद्योग लगाये जायेंगे।

      स्वदेश राय ने कहा कि हमारा सपना है कि पूरे भारत में सीहोर की पहचान बने। इसके लिये हमने अपने स्तर पर जो प्रयास कर सकते थे हमेशा किये भी हैं। शकर कारखाना यूँ तो करोड़ो रुपये की देनदारी में है लेकिन फिर भी टेक ओवर कर उसे चालू कराने के प्रयास किये जायेंगे।

      अपनी जीत के प्रति आश्वस्त स्वदेश राय ने बताया कि मैं हर ग्राम पंचायत में जा रहा हूँ, भाजपा कहती है कि लाखों रुपया दिया गया है, पर वहाँ सड़के तक नहीं बनी है, गड्डे हैं, कोई विकास नहीं हुआ जो सड़के हैं वह प्रधानमंत्री सडक़ योजना की सड़के हैं।

      आज नगर पालिका के मामले में खुलकर अखिलेश राय ने कहा कि नगर पालिका को अभी मात्र 3 साल हुए हैं और कार्यकाल अभी 2 साल शेष है, यदि राजनीतिक हस्तक्षेप बंद हो जाये, जनता हमें विधायक चुन ले तो फिर शेष बचा 2 साल तो विकास के लिये बहुत है। हमारा तो समय बचा है लेकिन विधायक के तो 15 साल पूरे हो चुके हैं, अभी हमें मौका है लेकिन उन्होने 15 साल में क्या किया पहले यह पूछा जाना चाहिये।

      इन्होने बताया कि नगर पालिका में विधायक ने मध्य प्रदेश से कोई रुपये नहीं दिलाये, वह तो वह राशियाँ जो शासन से हर माह आती है वही आई है वर्षों से आ रही है 15 करोड़ कोई ऊपर से नहीं आये हैं वह क्षतिपूर्ति चुंगीकर आदि की राशि है। वह भ्रम पैदा कर रहे हैं, विधायक ने मात्र 4 लाख रुपये दिये थे।

      केन्द्र सरकार की योजना के 14 करोड़ तो सुरेश पचौरी जी के सहयोग से आये हैं जिसकी योजना को मूर्तरुप देने में विधायक ने अड़ंगा डाल दिया, टेण्डर पास हो जाने के बाद जब ठेकेदार काम करना शुरु करना चाहता था, तब जबरन सीएमओ ने कहा कि जब पूरा रुपया नहीं आ जायेगा मैं शुरु नहीं होने दूंगा। यह किसके इशारे पर हुआ?  सिर्फ इसलिये ऐसा किया गया कि कोई विकास कार्य ना हो सके।

      ग्रामीण क्षेत्रों में कैसा भय-आतंक छाया हुआ है इस प्रश् के जबाव में राय बंधुओं ने बताया कि वहाँ तो स्थिति बहुत ही दुखद है। मतदान केन्द्र पर आतंक इतना है कि जहाँ जीत नहीं होती वहाँ मारपीट, 376 के मामले दर्ज होना, हाथ पैर काट देने की धमकियाँ, बंदूक धारियों का पहुँचना आम बात है। स्वदेश राय ने कहा कि जिस जगह ग्रामीण हमें घर बैठाकर चाय पिला देते हैं वहाँ हमारे आने के बाद उन्हे डराया धमकाया जाता है। इतना आतंक छाया हुआ है।

      समाजसेवी अखलेश राय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुण्डाराज कायम है, शहर में ही प्रतिष्ठित लोगों त्यागी जी, मेहरबान जी आदि के साथ जब सरे आम मारपीट करवा दी गई, तो आंकलन करो कि ग्रामों क्या स्थिति होगी। आज ग्रामीण खुलकर हमसे कह रहा है कि हम तो घर में छुपकर रहते हैं वोट के समय, अब आप आ गये हैं तो बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं। जो लोग कल तक सम्पन्न थे, उन्हे बर्वाद करवा दिया गया है, इतनी बदमाशी जारी है। उन्होने क हा कि हमारी कलेक्टर से विनती है कि वह इस बार और भी बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स लगाये।

      श्री राय ने कहा कि जनता पहली बार मौन है, चूंकि ग्रामों में आतंक छाया हुआ है, लेकिन विरोध बहुत है। अभी खेतों में कई गुण्डे पहुँच रहे हैं, ग्रामीणों को पकड़कर दादागिरी कर रहे हैं। लेकिन इस बार जनता बहुत हद तक विरोध के लिये सामने आ गई है।

      भ्रष्टाचार के लगाये गये आरोपों के संबंध में श्री राय ने कहा कि दूसरे पर आरोप लगाते हैं पहले वह खुद पर देखें उन पर 72 लाख का एक तथा 19 लाख का दूसरा गबन व घोटाले का आरोप लगा हुआ है। पूरे क्षेत्र में जहाँ कहीं भी टेण्डर निकलते हैं, सारे ठेके उनके रिश्तेदार भाई-भतीजे लेते हैं। जनता आखिर कब तक नट बनकर इन्हे सहेगी।, हर एक विभाग से, बैंकों से रुपया वसूला जाता है, सब इतने परेशान हैं कि हमें विश्वास है कि वह अब इसे यादा नहीं सहेंगे।

      अखिलेश राय ने कहा कि नगर पालिका में तो 2 साल बाकी हैं पर 15 साल तो उन्हे हो चुके हैं, हम तो बहुत कुछ कर चुके हैं और करने का समय है पर उनका समय तो चला ही गया उन्होने तो कुछ भी नहीं किया। सीहोर के नगर के चहुँमुखी विकास के संदर्भ में अखिलेश राय ने बताया कि लीसा की डिजाईन करने वाले विशेषज्ञ से मेरी बात हुई थी वह अभी गुजरात में नरेन्द्र मोदी के बुलावे पर गये हुए हैं। वह सीहोर के चहुँमुखी विकास के लिये एक प्रोजेक्ट बनायेंगे, जिससे सीहोर भी भारतवर्ष का आकर्षक व व्यवस्थित नगर बन सकेगा।

      कांग्रेस के अंतविरोध की बात पर तपाक से अखिलेश राय ने कहा कि पूरी भाजपा उनके खिलाफ है जो हमें साथ दे रही है। यदि सांप को मारना है तो बार-बार पूंछ पर नहीं मारा जाता बल्कि मुँह पर एक डंडा कसकर मार दिया जाये तो सांप मर जाता है। हम तो यही कहेंगे की मुँह पर मारो।  स्वदेश राय ने कहा कि नगर पालिका में काम करने में जो अड़चने आई जनता के पुन: आशीर्वाद के बाद वैसी अड़चने पैदा करने वाले ही नहीं रहेंगे तो स्वयं ही विकास हो सकेगा।

यदि हमें जनता का आशीष मिला तो

- रुचि सोया द्वारा चेलिंग प्लांट उद्योग लगाया जायेगा।

- ग्रामीण गौपालकों को मिलेगा रोजगार,

- पानी की समस्या हल होगी, पार्वती का द्वितीय चरण भी होगा और कोलार भी लाई जायेगी।

- नगर पालिका का कार्यकाल अभी 2 साल शेष है, हमें तो मौका है, जबकि उन्हे 15 साल पूरे हो गये, उन्होने क्या किया,

जनता मौन है, और विरोध करने को तैयार है।

लगाये खुलकर आरोप

- नगर पालिका को अलग से कोई रुपया नहीं मिलने दिया, जो आया वो नियमित कर टेक्ट की राशि है।

- केन्द्र सरकार ने 14 करोड़ पानी के लिये दिये लेकिन इशारा क रके काम रुकवाया गया।

- ग्रामीण क्षेत्रों में छाया है आतंक, ग्रामीणों पर झूठे मामले दर्ज कराये जाते हैं।

- नगर में प्रतिष्ठित त्यागी जी व बलभद्र जी पर हमले कराये गये, यहाँ भी गुण्डागर्दी कराई जा रही।

- दूसरे पर आरोप लगाने वाले खुद को देखे उन पर है लाखों के गबन के आरोप, सारे ठेके उनके भाई-भतीजे ले रहे हैं।

मैं अखाड़े का छोटा पहलवान हूँ, वो मेरे छोटे भाई हैं, अब हम कोलार भी लायेंगे और उसमें नर्वदा का जल भी होगा, उद्योग भी लगेंगे

सीहोर 24 नवम्बर (नि.सं.)। नगर की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है और इसके लिये मैने उच्च स्तरीय बातचीत करके खुद मुख्यमंत्री जी से इसके हल के लिये कोलार की बात की है। हम आगामी दिनो में सीहोर कोलार लायेंगे, खुशी की बात तो यह है कि उसके साथ माँ नर्वदा का पानी भी आयेगा क्योंकि अब नर्वदा का पानी कोलार में डाला जा रहा है, इस प्रकार कोलार से आने वाले पानी में नर्वदा का जल भी होगा।

      भाजपा प्रत्याशी विधायक रमेश सक्सेना कल उक्त बात अपनी एक पत्रकार वार्ता में कही। जब उनसे पूछा गया कि कल तक आप कोलार का विरोध करते थे तो उन्होने कहा कि मुझे गलत जानकारी थी, मैं समझता था कि कोलार नहीं आ सकती, भोपाल वाले नहीं देंगे लेकिन अभी कुछेक दिन पूर्व ही मुझे पता चला तब से मैं कोलार लाने के लिये प्रयत्नशील हूँ।

      विधायक श्री सक्सेना ने कहा कि इसके अलावा हम बंद पड़े उद्योग धंधों को लेकर भी चिंतित हैं एक उच्च  स्तरीय चर्चा जारी है, मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हम शीघ्र ही यहाँ सीहोर में भी एक बड़ा उद्योग लगाया जायेगा।

      विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि 15 करोड़ रुपये पिछले 3 साल में हमारे शासन ने नगर पालिका में दिये हैं, जिसका पूरा हिसाब हमारे पास है लेकिन वह रुपया नपाध्यक्ष ने कहाँ लगा दिया यह उनसे पूछा जाना चाहिये। इस आरोप कि विधायक नगर पालिका में दखल रखते हैं का जबाव देते हुए सक्सेना ने कहा कि मेरी नहीं बल्कि राकेश राय की सीएमओ सुनते हैं इसका उदाहरण यह है कि परिषद की एक बैठक में जब हम सबने एक 14 लाख रुपये के बिजली के भुगतान को रोकने का प्रस्ताव अध्यक्ष जी के कहने पर सर्वसम्मति से पास कर दिया था तब बाद में पता चला कि उन्होने खुद हस्ताक्षर करके वह भुगतान करवा दिया है। ऐसा तभी हुआ होगा जब सीएमओ उनकी सुनता हो।

      विधायक ने अपने अंदाज में कहा कि मैं इसी चुनावी अखाड़े का सबसे छोटा पहलवान हूँ। दोनो ही प्रमुख उम्मीद्वार मेरे छोटे भाई हैं।

      विधायक पर लगाये जा रहे गुण्डाराज के आरोपों के विषय में उन्होने कहा कि मुझे पिछले 15 साल में एक भी रिकार्ड बता दें, एक भी व्यक्ति कह दे कि हमने कोई दादागिरी, गुण्डागर्दी करी हो तो अपने पद से हट जाऊ ंगा, घर बैठ जाऊंगा।

      श्री सक्सेना ने नपाध्यक्ष राकेश राय पर चुटकी लेते हुए कहा कि चुनाव हो रहे हैं यह तो अपनी जगह है लेकिन जिस तरह से उन्हे अलग-थलग कर दिया गया है, मैं अखलेश से चुनाव बाद बात करुंगा कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिये। बड़ा भाई तो हमारे यहाँ राम के समान पूज्‍य होता है। जब सक्सेना को बताया गया कि राकेश राय ग्रामीण क्षेत्रों को संभालने के लिये भेजे गये हैं तो उन्होने कहा कि हाँ यह हो सकता है, क्योंकि सेवादल के माध्यम से उनका ग्रामीण क्षेत्रों में लम्बे समय से आना-जाना लगा रहा होगा।

      भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के लिये सबसे महत्वपूर्ण बात होती है साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रहना, और पिछले 15 साल से शहर में शांति, अमन चैन कायम है। मेरा यही मुख्य ध्येय है कि शहर में शांति अमन कायम रहे।

      उन्होने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में हमने 200 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराये हैं। प्रत्याशी कोई भी कमजोर नहीं होता, जो भी आता है जीतने के लिये आता है।

      जब सक्सेना से यह पूछा गया कि पुरानी भाजपा नजर नहीं आ रही, त्यागी गुट गायब है तो उन्होने स्पष्ट कहा कि पुरानी भाजपा का मतलब है आदरणीय गोपाल दास राठौर, नारायण दास जी कुईया की उम्र के लोग, उन्होने कई बुजुर्ग भाजपाईयों के नो लेते हुए कहा कि वह सब आज भी भाजपा के  साथ हैं। और रही बात त्यागी जी की तो वह भी लगे हुए हैं, आप चाहें तो मोबाइल लगाकर पूछ लें वह आपको बता देंगे की भाजपा का ही काम कर रहे हैं और कहाँ क्या काम कर रहे हैं।

      कांग्रेस नेता जसपाल अरोरा के भाजपा में आ जाने के संबंध में सक्सेना ने कहा कि इनके आने से तो लाभ है ही और जो नहीं आये हैं, वह भी हमारा काम कर रहे हैं, जरुरी नहीं कि खुलकर ही काम करें, विरोधी पक्ष की जानकारियाँ भी मिलना जरुरी है इसलिये हमारे चाहने वाले वहाँ मौजूद हैं।

भाजपा नकारात्मक राजनीति करती है-प्रकाश जायसवाल मंत्री

      सीहोर 24 नवम्बर (नि.सं.)। भाजपा नकारात्मक राजनीति और नफरत के आधार पर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के दामन पर कभी कोई दाग नहीं है। राष्ट्रीय नेत्री सोनिया जी पर भी कोई दाग नहीं है और उन्होने बहुमत के बावजूद प्रधानमंत्री का पद ठुकरा दिया। कांग्रेस में ही ऐसे नेता मौजूद हैं जबकि भाजपा नकारात्मक राजनीति और नफरत के आधार पर लोगों को लड़ा कर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है। आपको तरक्की और विकास के रास्ते पर जाने के लिये कांग्रेस को विजयी बनाना है। यह उद्गार केन्द्रीय गृहमंत्री प्रकाश जायसवाल ने स्थानीय कोतवाली चौराहे पर रात 8 बजे आयोजित एक आमसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।

      श्री जायसवाल ने कहा कि देश को बिजली संकट से उबारने के लिये यूपीए सरकार द्वारा अमेरिका से परमाणु करार किया गया लेकिन कम्युनिस्टों के साथ भाजपा ने भी इसका विरोध किया। कल तक यह लोग वर्ग विशेष पर आतंक फैलाने का आरोप मढ़ते रहे अब ये कह रहे हैं कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता है जबकि कांग्रेस सदैव ही यह कहती रही है कि आतंकवाद का मुद्दा किसी धर्म विशेष से जुड़ा हुआ नहीं है। भाजपा ने मंहगाई को मुद्दा बनाया लेकिन अब उसमें 25 फीसदी की गिरावट आई है और बहुत जल्दी हम मंहगाई पर काबू पा लेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की पूरी फौज है जिसमें भ्रष्टाचार की समूचे देश में मिसाल कायम की। यूपीए सरकार ने लोगों को रोजगार की गारंटी दी है 72 हजार करोड़ रुपये के किसानों के कर्ज माफ किये हैं विकास का रास्ता सिर्फ कांग्रेस के पास है।

      भाजपा ने हर चुनाव में अपने मुद्दे बदले हैं आपको इस हकीकत से वाकिफ होना है। शांति,  सदभाव और विकास के लिये कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे का बटन दबाकर विजय बनाईये। इसके पूर्व राजस्थान के मशहूर कवि चारण की देश भक्ति एवं भाजपा की कथनी-करनी पर आधारित ओजस्वी गान को लोगों ने काफी सराहा। आमसभा को कांग्रेस मीडिया प्रभारी संतोष सिंह, राजेन्द्र वर्मा, अधिवक्ता के.यू.कुरैशी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमदीप ने किया एवं आभार राजेश आजाद ने माना। आमसभा में बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे। श्री जायसवाल के संबोधन के दौरान नागरिकों ने अनेकों बार तालियाँ बजाई। कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नारे लगाये। इस मौके पर कांग्रेस नेता अक्षत कासट, मुकेश ठाकुर, नरेन्द्र खंगराले आदि लोग मौजूद थे।