सीहोर 21 जुलाई (नि.सं.)। सीहोर नागरिक सहकारी बैंक चुनाव की सरगर्मी आज सोमवार को लगभग दुगनी तेज नजर आई। हर एक उम्मीद्वार अपनी पूरी ताकत और शक्ति के साथ चुनाव में विजयश्री का वरण पाने को कृत संकल्पित नजर आ रहा है। कल रविवार को और आज सोमवार को भी जबर्दस्त प्रचार-प्रसार क्षेत्रश: किया गया।
इधर प्रचार तो चल ही रहा है इसके अलावा प्रमुख चौराहों पर होर्डिंग्स बोर्ड आदि भी लगना शुरु हो गये हैं जिससे एक अलग ही वातावरण बन गया है। बैंक के ऋणी मतदाताओं के पास बड़ी संख्या में प्रत्याशी पहुँच चुके हैं। जिस प्रकार काका पैनल के अलावा ब्राह्मण पैनल के चर्चे शुरु हुए थे वैसे ही एक अन्य गुप्त पैनल भी आज फुरसत की निगाह में आई है जिसमें 5 लोगों के नाम तय किये गये हैं इनमें एक काका पैनल का व्यक्ति भी रखा गया है। इस पैनल का पर्दाफाश कल किया जायेगा।
कल प्रकाश व्यास काका पैनल ने कई क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया। यह जनसम्पर्क काका पैनल की विज्ञप्ति के अनुसार सुबह 10 बजे से शुरु हो गया था चुनाव लड़ने वाले उम्मीद्वार प्रकाश व्यास काका, कैलाश अग्रवाल, मो. अनीस खान, प्रदीप गौतम, कमल झंवर, प्रकाश राठौर, मदन मोहन शर्मा ने रविवार को कई क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया इनके साथ ही अन्य कई लोग भी शामिल थे। सभी उम्मीद्वार जहाँ-जहाँ जनसंपर्क करने गये पहले लोगों ने तिलक लगाकर इनका स्वागत किया सभी उम्मीद्वारों ने रविवार को कस्बा, मंगलवारा, हरिजन मोहल्ला, कोली मोहल्ला, छीपापुरा, भावसार मोहल्ला, कलार मोहल्ला, पीटर कंपाउंड, भोपाल फाटक क्षेत्र, कस्बा निजामत रोड आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान इनके साथ चुनाव में निर्विरोध चुने गये उम्मीद्वार में ओम वर्मा, मोहनलाल भावसार, धर्मेन्द्र राठौर, रानू व्यास, सोनू व्यास, अशोक सिसोदिया, मनोज कन्नौजिया, चंपालाल यादव, देवी राजपूत, दिनेश यादव, राजू यादव, नरेन्द्र यादव, शैलेन्द्र भावसार, दर्शन सिंह वैस सहित कई लोग शामिल थे।
जबकि इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों में राजेन्द्र वर्मा अपने साथी प्रत्याशियों के साथ घूमते नजर आये। वर्मा ने अपने साथ खुलकर पूर्व पार्षद अनिल मिश्रा को भी रखा है। जिससे वर्मा के पाले में वह खुद, उनकी पत्नि व अनिल मिश्रा भी हो गये हैं।
इधर बड़ा बाजार की युवा मंडली के कुछ सक्रिय लोग राजेन्द्र शर्मा कल्लू के प्रचार-प्रसार के लिये लग गये हैं इनका एक ही उद्देश्य है की कल्लू आना चाहिये, और कल्लू की जीत का गणित दिन रात लगाया जा रहा है।
Tuesday, July 22, 2008
आष्टा से चुनाव लडने के लिये कांग्रेस में भीड़ मची, 15 ने उम्मीद्वारों के आवेदन दिये
आष्टा 21 जुलाई (सुशील)। जिसको भी चुनाव कांग्रेस के टिकिट पर लड़ना हो वो 20 जुलाई तक जिला कांग्रेस को मांगी गई जानकारी के साथ आवेदन कर दे जैसे ही यह फरमान प्रदेश कांग्रेस का आया तो पूरे जिले में आवेदन करने वालों की लम्बी कतार लग गई अकेले आष्टा विधानसभा (सुरक्षित) सीट से जिला कांग्रेस के पास 20 जुलाई तक 15 उम्मीदवारों ने अपने आवेदन जमा करा दिये अभी यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि 25 जुलाई तक जो आवेदन करने से रह गये हैं वे भोपाल पहुँच कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भी आवेदन जमा करा सकते हैं। कल जिला कांगेस आवेदन जमा कराने की तारीख खत्म हो गई।
इस संबंध में आज फुरसत ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश परमार से चर्चा कर जाना की आष्टा से कितने लोगों ने कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिये आवेदन किये। श्री परमार ने फुरसत को बताया कि कल जिला कांग्रेस के समक्ष आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी कल शाम तक जिले को आष्टा विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिये 15 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनके आवेदन प्राप्त हुए उनके नाम हैं अजीत सिंह पूर्व विधायक, गोपाल सिंह, एच.आर. परमाल, बापूलाल मालवीय पूर्व पराजित प्रत्याशी, घनश्याम जांगड़ा, राजाराम बडे भाई, दिनेश सिलोरिया, जगदीश चौहान, सेवालाल सोलंकी, श्रीमति रेशम बाई सोलंकी, नरेन्द्र खंगराले, मेहरबान सिंह मालवीय, करण सिंह पुष्प, राजकुमार भारतीय, श्रीमति उत्तराधीमान है। श्री परमार ने चर्चा में यह भी बताया कि कल अंतिम तारीख भी कल तक पूरे जिले से जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले कुल 63 दावेदारों ने आवेदन किये हैं इसमें सीहोर से 28 ने आष्टा से 15 ने, इछावर से 15 ने तथा बुदनी से 5 ने आवेदन दिये। आष्टा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मिर्जा बशीर बेग ने इस बार सीहोर विधानसभा से टिकिट मांगा है कल उन्होने जिले में अपना आवेदन जमा करा दिया है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
इस संबंध में आज फुरसत ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश परमार से चर्चा कर जाना की आष्टा से कितने लोगों ने कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिये आवेदन किये। श्री परमार ने फुरसत को बताया कि कल जिला कांग्रेस के समक्ष आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी कल शाम तक जिले को आष्टा विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिये 15 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनके आवेदन प्राप्त हुए उनके नाम हैं अजीत सिंह पूर्व विधायक, गोपाल सिंह, एच.आर. परमाल, बापूलाल मालवीय पूर्व पराजित प्रत्याशी, घनश्याम जांगड़ा, राजाराम बडे भाई, दिनेश सिलोरिया, जगदीश चौहान, सेवालाल सोलंकी, श्रीमति रेशम बाई सोलंकी, नरेन्द्र खंगराले, मेहरबान सिंह मालवीय, करण सिंह पुष्प, राजकुमार भारतीय, श्रीमति उत्तराधीमान है। श्री परमार ने चर्चा में यह भी बताया कि कल अंतिम तारीख भी कल तक पूरे जिले से जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले कुल 63 दावेदारों ने आवेदन किये हैं इसमें सीहोर से 28 ने आष्टा से 15 ने, इछावर से 15 ने तथा बुदनी से 5 ने आवेदन दिये। आष्टा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मिर्जा बशीर बेग ने इस बार सीहोर विधानसभा से टिकिट मांगा है कल उन्होने जिले में अपना आवेदन जमा करा दिया है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
मंगलवार का 'म' मतदान न करा लें
सीहोर 21 जुलाई (घुमक्कड़)। कल मंगलवार को देश की केन्द्रिय सरकार गिरेगी या बचेगी ? यह यक्ष प्रश्न हर जुबान पर है। कहीं जनता को मतदान की नौबत ना आ जाये यह जनचर्चा में है। हमारे घुमक्कड़ संवाददाता ने मंगलवार के 'म' का महत्व कुछ यूँ बताया है।
मंगलवार का दिन
मनमोहन की सरकार
मंत्री मंडल की समर्थन की ऊहापोह
माकपा ने लिया समर्थन वापस।
मुलायम सिंह ने समर्थन दिया।
मायावती एक नये नेता के रुप में सामने है
मुस्लिम सांसदों ने परमाणु का विरोध किया
मत विभाजन भी मंगल को ही होगा।
देखते हैं इस 'म' से बनने वाली सिंह राशि का किस पर क्या असर होता है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
मंगलवार का दिन
मनमोहन की सरकार
मंत्री मंडल की समर्थन की ऊहापोह
माकपा ने लिया समर्थन वापस।
मुलायम सिंह ने समर्थन दिया।
मायावती एक नये नेता के रुप में सामने है
मुस्लिम सांसदों ने परमाणु का विरोध किया
मत विभाजन भी मंगल को ही होगा।
देखते हैं इस 'म' से बनने वाली सिंह राशि का किस पर क्या असर होता है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
मथरी बाई की हत्या करवाने में एक महिला का भी नाम आया
आष्टा 21 जुलाई (नि.प्र.)। कुछ माह पूर्व गर्मी से राहत के उद्देश्य से अपने दामाद के पास रह रही एक वृध्द महिला जिसका नाम मथरी बाई उम्र 80 वर्ष था की सोते में अज्ञात हत्यारों ने हत्या कर उसके पैर काटकर पैरों में व शरीर पर धारण कड़े व अन्य जेवर ले गये थे।
तभी से आष्टा पुलिस हत्यारों की खोज में जुटी थी अब वो सफलता के नजदीक पहुँच गई है लेकिन अभी पुलिस इस प्रकरण में पत्रकारों को कुछ भी जानकारी देने से बच रही है फुरसत को सूत्रों से जो जानकारी लगी उसके अनुसार कोठरी क्षेत्र की एक चर्चित महिला जिस पूरे क्षेत्र में एक विशेष नाम से जाना जाता है वो अक्सर आष्टा आती है तथा दशहरा मैदान क्षेत्र में तो कई लोग इस महिला को जानते हैं बताते हैं उक्त महिला की निगाह वृध्द मथरी बाई पर लगी थी क्योंकि उसकी ऑंखों के सामने मथरी बाई के जेवर हमेशा घूमा करते थे। उक्त जेवर ही मथरी बाई की हत्या के कारण बने है।
उक्त चर्चित महिला के इशारे पर दो अन्य लोगों ने इसकी हत्या की है ऐसी चर्चा है पुलिस को जो सूत्र किले उसके अनुसार पुलिस इन तीनों तक पहुँच गई है और खबर तो यहाँ तक है कि पुलिस अब पूरा मामलों उजागर करने के पहले हत्या के उपयोग से किये हथियार एवं जेवर आदि बरामद करने के लिये शुजालपुर-इन्दौर गई है। आज भी जब फुरसत ने एसडीओपी मनु व्यास एवं टीआई अतीक अहमद खान से इस गुत्थी के बारे में चर्चा कर जानकारी चाही तो उन्होने कहा अभी कुछ नहीं कह सकते थोड़ा इंतजार करे। थोड़ा इंतजार करो से यही लगता है कि पुलिस ने उक्त हत्या की पूरी गुत्थी सुलझा ली है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
तभी से आष्टा पुलिस हत्यारों की खोज में जुटी थी अब वो सफलता के नजदीक पहुँच गई है लेकिन अभी पुलिस इस प्रकरण में पत्रकारों को कुछ भी जानकारी देने से बच रही है फुरसत को सूत्रों से जो जानकारी लगी उसके अनुसार कोठरी क्षेत्र की एक चर्चित महिला जिस पूरे क्षेत्र में एक विशेष नाम से जाना जाता है वो अक्सर आष्टा आती है तथा दशहरा मैदान क्षेत्र में तो कई लोग इस महिला को जानते हैं बताते हैं उक्त महिला की निगाह वृध्द मथरी बाई पर लगी थी क्योंकि उसकी ऑंखों के सामने मथरी बाई के जेवर हमेशा घूमा करते थे। उक्त जेवर ही मथरी बाई की हत्या के कारण बने है।
उक्त चर्चित महिला के इशारे पर दो अन्य लोगों ने इसकी हत्या की है ऐसी चर्चा है पुलिस को जो सूत्र किले उसके अनुसार पुलिस इन तीनों तक पहुँच गई है और खबर तो यहाँ तक है कि पुलिस अब पूरा मामलों उजागर करने के पहले हत्या के उपयोग से किये हथियार एवं जेवर आदि बरामद करने के लिये शुजालपुर-इन्दौर गई है। आज भी जब फुरसत ने एसडीओपी मनु व्यास एवं टीआई अतीक अहमद खान से इस गुत्थी के बारे में चर्चा कर जानकारी चाही तो उन्होने कहा अभी कुछ नहीं कह सकते थोड़ा इंतजार करे। थोड़ा इंतजार करो से यही लगता है कि पुलिस ने उक्त हत्या की पूरी गुत्थी सुलझा ली है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
विद्युत तार थाने के सामने नीचे आये कभी भी हो सकता है हादसा
आष्टा 21 जुलाई (नि.प्र.)। आष्टा कन्नौद रोड पर थाना भवन के ठीक सामने विद्युत की जो बडी लाइन गई है उक्त लाईन के सभी तार इतने अधिक नीचे झुक गये हैं कि रात चलता कोई भी लम्बा व्यक्ति अपने हाथों से इन खतरनाक तारों को छू सकता है लेकिन कोई भी समझदार व्यक्ति ऐसा नहीं करेगा ।
लेकिन इस रात पर कोई भी वाहन इन तारों से टकरा सकता है या कोई भी वाहन इन तारों से टकरा सकता है या कोई भी व्यक्ति खेल-खेल में अगर नासमझी के कारण तारों से घुलेगा तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना को घटने से कोई भी नहीं रोक सकता इन तारों को नीचे लटके महिनों हो गये लेकिन आश्चर्य विद्युत मंडल का आज तक ये झूल रहे तार नजर नहीं आये हैं शायद किसी दुर्घटना या घटना के बाद मंडल जागे।
नगर के जागरुक युवक उत्तम सुराना ने फुरसत के माध्यम से विद्युत मंडल के डी.के. श्यामलाल नरेड़ा से मांग की है कि कोई घटना दुर्घटना घटे उसके पहले इन तारों को ऊँचा कराया जाये।
लेकिन इस रात पर कोई भी वाहन इन तारों से टकरा सकता है या कोई भी वाहन इन तारों से टकरा सकता है या कोई भी व्यक्ति खेल-खेल में अगर नासमझी के कारण तारों से घुलेगा तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना को घटने से कोई भी नहीं रोक सकता इन तारों को नीचे लटके महिनों हो गये लेकिन आश्चर्य विद्युत मंडल का आज तक ये झूल रहे तार नजर नहीं आये हैं शायद किसी दुर्घटना या घटना के बाद मंडल जागे।
नगर के जागरुक युवक उत्तम सुराना ने फुरसत के माध्यम से विद्युत मंडल के डी.के. श्यामलाल नरेड़ा से मांग की है कि कोई घटना दुर्घटना घटे उसके पहले इन तारों को ऊँचा कराया जाये।
Subscribe to:
Posts (Atom)