Friday, November 7, 2008

सन्नी महाजन की प्रभावी रैली ने असर छोड़ा, देर रात सन्नी महाजन जनशक्ति में शामिल

उमा ने दिया आशीष, मिठाई बंटी, बधाईयाँ मिल रही

      सीहोर 6 नवम्बर (नि.सं.)। आज करीब 10 साल चिरप्रतिक्षित गौरव सन्नी महाजन की अंतत: विधानसभा उम्मीद्वारी को लेकर रैली निकल ही गई। माता मंदिर गंज चौराहे पर बड़ी संख्या में सन्नी के समर्थक उपस्थित हो गये थे। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग आये हुए थे। दोपहर में जब रैली बाजार में आई एक प्रभावी उपस्थिति के साथ जगह-जगह स्वागत व पुष्पवर्षा ने अच्छा माहौल बना दिया। एक निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में सन्नी महाजन ने अपना नाम निर्देश पत्र जमा किया।

      अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार भाजपा के बागी प्रत्याशी के रुप में आज गौरव सन्नी महाजन ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस बार सन्नी महाजन ने चूंकि स्पष्ट कर दिया है कि वह बैठेंगी नहीं इसलिये उनके समर्थकों की संख्या भी अपेक्षा से बहुत अधिक थी। यहाँ दशहरा मैदान माता मंदिर चोराहा गंज से उनका एक विशाल जुलूस निकलना था। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। सन्नी के आसपास रहने वाले युवा समर्थकों की फौज भी आज उनके साथ थी। सन्नी के समर्थन में नगर की पुरानी भाजपा तो नजर आई ही कस्बा क्षेत्र के लोग भी अधिक नजर आये, वहीं गंज के समर्थकों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी ग्रामीण आये थे।

      बल्कि दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से भी लोग आये थे। जैसे ही दोपहर सन्नी महाजन का जुलूस प्रारंभ हुआ यहाँ गंज में कई जगह पुष्पवर्षा से स्वागत व आरती भी उतारी गई। एक माता जी ने गंज में आरती उतारी तो सन्नी ने उनके पैर पढ़कर आशीर्वाद लिया।

      कोतवाली चौराहा से तहसील चौराहा तक आने में जुलूस को एक घंटे से भी यादा समय लग गया। हर एक दुकान पर सन्नी के स्वागत करने वाले नजर आये। उन्हे माला पहनाकर स्वागत किया गया। जहाँ गंज से सन्नी का जुलूस बड़े स्तर पर आ रहा था वहीं सन्नी चौराहे से लेकर टाकीज चौराहे तक बड़ी संख्या में महाजन समर्थक पहले से ही मौजूद थे। इसके बाद जनसैलाब और बढ़ा जो तहसील चौराहे तक पहुँचा। आज जुलूस में कह रहा है बच्चा-बच्चा, हवा निकल गई अबके चच्च, भ्रष्टाचारी कहना मान ले, बोरियाँ बिस्तर बांध ले, चोंट करारी है आदि किस्म के नारे तो लगे ही बल्कि 15 वर्ष राज का अंत करने का उद्बोधन भी लगातार माईक से किया जाता रहा। जुलूस में 30 ढोल शामिल थे। निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में सन्नी महाजन ने अपना आवेदन भर दिया है।  

       रात 11 बजे सन्नी महाजन अपने समर्थकों के साथ जनशक्ति कार्यालय पहुँचे। यहाँ प्रदेश सचिव लोकेन्द्र मेवाड़ा ने उन्हे सदस्यता दिलाई और जनशक्ति के उम्मीद्वार बनने पर बधाई दी। इसके साथ ही यहाँ चौराहे पर मिठाईयाँ बांट उमा भारती, लोकेन्द्र मेवाड़ा, सन्नी महाजन जिंदाबाद के नारे लगे। उमाश्री ने आज सन्नी को आशीर्वाद दे दिया है।

मालवीय ने कांग्रेस छोड़ी बसपा का दामन थामा, आष्टा में कांग्रेस को झटका

आष्टा 6 नवम्बर (नि.सं.)। कांग्रेस पार्टी द्वारा आष्टा विधानसभा क्षेत्र से गोपाल सिंह इंजीनियर को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद से ही कांग्रेस में अंदर ही अंदर जो लावा उबाल ले रहा था वो आज फटकर बाहर आ गया। आज कांग्रेस को उस वक्त आष्टा में करारा झटका लगा जब ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बापूलाल मालवीय जो कि पूर्व में आष्टा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकिट पर 1990 एवं 1998 में चुनाव लड़ चुके, आष्टा जनपद के अध्यक्ष रह चुके ने आज पत्रकारों को बुलाकर कांग्रेस से इस्तिफा दिये जाने की घोषणा करते हुए बसपा में शामिल होने तथा 7 नवम्बर को बसपा की और से नामांकन पत्र दाखिल करने की घोषणा कर दी।

      मालवीय ने पत्रकार वार्ता में कहा कि 100 वर्ष पुरानी कांग्रेस में अब निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है। यहाँ पर अब टिकिट पार्टी का काम निष्ठा एवं समर्पण भाव से करने वालों के स्थान पर धनबल के आधार पर टिकिटों का वितरण किया जा रहा है। आज जिस गोपाल सिंह इंजी. को टिकिट दिया गया है कभी कांग्रेस ने उससे पूछा कि वह आष्टा में किस आंदोलन में शामिल हुए ? कब झण्डे लगाये ? कब दरी उठाई ? उन्होने यहाँ तक कहा कि गोपाल सिंह को जिस पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है वो ना ही कांग्रेस का प्राथमिक या क्रियाशील सदस्य है ना ही कांग्रेस में सक्रिय रहा। कांग्रेस द्वारा गोपाल सिंह को टिकिट दिये जाने कांग्रेस में मेरे जैसे निष्ठावान कार्यकर्ता नाराज है। उन्होने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर भी मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि जो टिकिट आष्टा में दिया गया है जिला कांग्रेस की तरह कम से कम ब्लाक कांग्रेस से भी राय ले लेते। इन्होने आरोप लगाया कि पूर्व में जब वह चुनाव लड़े थे तो गोपाल सिंह ने कांग्रेस के खिलाफ काम किया था, आज उसे ही प्रत्याशी बनाया गया है। पिछले 6 माह से टिकिट के चक्कर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष के आगे-पीछे धूम रहे थे और उन्हे प्रत्याशी बना दिया। आज मालवीय ने पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पार्टी के सदस्यों का एक रजिस्टर भी बताया कि जिसमें बताया कि इसमें 1000 सदस्यों के नाम है उसमें गोपाल सिंह का नाम नहीं है। अपनी उपेक्षा से नाराज बापूलाल मालवीय ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी को अपना इस्तिफा भेज दिया है। श्री मालवीय ने बताया कि उन्होने कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। 7 नवम्बर को बसपा की और से नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव मैदान में उतरेंगे।

24 लोगों ने आज नाम पत्र दाखिल किया

      सीहोर  6 नवम्बर (नि.सं.)। विधानसभा चुनाव 2008 के तहत नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का सिलसिला जारी है। इस अनुम में आज जिले की चारों विधान सभा क्षेत्र के लिए 24 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इनमें विधानसभा सीहोर के लिए 3, बुधनी के लिए 5, आष्टा के लिए 7 और इछावर विधानसभा क्षेत्र के लिए 9 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। 

      सीहोर विधानसभा क्षेत्र के लिए आज श्री गौरव महाजन आ.श्री सुदर्शन महाराज निवासी सीहोर ने निर्दलीय, श्री नंदलाल मालवीय आ. श्री पृथ्वीसिंह मालवीय निवासी ग्राम कोड़ियाछीतू ने निर्दलीय और मो.अनीस आ. मो.रईस ने जनता दल सेकूलर पार्टी की ओर से फार्म जमा किया।

      इसी तरह जिले की आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए 7 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। इनमें श्री धनश्याम आ. श्री देवचंद आष्टा (बीजेपी), श्री गोपाल उदयसिंह ग्राम मुगानी (भा.रा.कांग्रेस), श्री भूपेन्द्र सिंह केसरी आ. श्री नारायण सिंह केसरी निवासी इंदौर (भाजपा),श्री देवकरण आ. श्री कोदाजी ग्राम धींगाखेड़ी तहसील आष्टा (बसपा), श्री रंजीत सिंह आ. श्री अमर सिंह ग्राम खामखेड़ा जत्रा (भाजपा), श्री जगदीश आ. श्री किशोरीलाल आष्टा (भाजपा) और श्रीमती फूलकुंवर बाई शिवनारायण ग्राम डाबरी (भाजश)  शामिल है।

      बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए आज 5 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल कराए गए। इनमें श्री उत्तमसिंह चौहान आ. श्री अनूपसिंह चौहान निवासी रेहटी ने भारतीय जनशक्ति पार्टी से,   श्री महेश सिंह आ. श्री महेन्द्र सिंह ग्राम जोशीपुर (बुधनी) ने भा.रा.कांग्रेस पार्टी से, श्री प्रेम नारायण गौंड आ. श्री रामकिशन गौंड निवासी ग्राम किशनपुर, पिपलानी (नसरूगागंज) ने निर्दलीय, श्री प्रेमसिंह आ. श्री रामप्रसाद ग्राम सेमरी (रेहटी) ने निर्दलीय और श्री विजयकुमार आ. श्री रामकिशोर निवासी शाहगंज ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फार्म जमा किया।

      इछावर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री अभय कुमार मेहता आ. श्री महेन्द्र प्रताप मेहता इछावर ने भा.रा.कांग्रेस से, श्री छीतू सिंह आ.श्री शिवचरण वर्मा ग्राम गाजीखेड़ी ने निर्दलीय, श्री प्रहलाद सिंह आ.श्री परमानंद ने निर्दलीय, श्री हेमराज आ. श्री मांगीलाल ग्राम नापली ने गौंडवाना मुक्ति सेना पार्टी से फार्म जमा किया।  श्री महेश चद्रवंशी ने समाजवादी पार्टी से उनके प्रस्थापक श्री मांगीलाल द्वारा फार्म जमा कराया। इसके अलावा श्री करणसिंह आ. श्री सुखराम ग्राम सिराडी ने निर्दलीय, श्री धनराज आ.श्री मोतीलाल कबाडीपुरा (इछावर) ने निर्दलीय, श्री धनश्याम आ. श्री प्यारेलाल ग्राम थूनाकला ने प्रजातांत्रिक समाजवादी पार्टी से और श्री बलवीर तोमर आ.श्री रामसिंह ने भा.रा.कांग्रेस से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। श्री अभय कुमार मेहता ने दूसरा फार्म निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी जमा किया।

      जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए आज कुल 30 नाम निर्देशन पत्र प्रारूप अभ्यर्थियों को जारी  किए गए। इनमें विधानसभा क्षेत्र सीहोर के लिए 9, बुधनी के लिए 5, आष्टा के लिए 9 और विधान सभा क्षेत्र इछावर के लिए 7 नाम निर्देशन पत्र प्रारूप इशु किए गए।

अब कांग्रेसियों में तनातनी : खत्म हुई गोपनीय बैठक, पचौरी का पुतला दहन हुआ कांग्रेस से कई विद्रोही मैदान में

सीहोर 6 नवम्बर (नि.सं.)। आज कांग्रेस मे मचे बवाल के बाद हुई दूसरी बैठक एक तरह से विफल हो गई और सारे कांग्रेसी एक-दूसरे से खिन्न होकर अपने-अपने धाम को लौट गये। आज किसी एक नेता को सभी कांग्रेसजनों द्वारा खड़ा किये जाने तथा उसे चुनाव लड़ाने के लिये सहमति की बातें हो रही थी लेकिन इस पर अनेक लोग एक साथ चुनाव लड़ने के लिये खड़े हो गये जिससे मामला बिगड़ गया।

      इसी दौरान कुछ लोग सुेश पचौरी का पुतला ले आये और उसे जलाकर एकमत होने तथा खुल्ला विरोध जताने की बात करने लगे। पुतला देखकर तो कई पचौरी समर्थक बैठक से उल्टे पांव लौट गये। कुल मिलाकर मामला बिगड़ गया। आज दिनभर पचौरी के पुतले की जहाँ चर्चाएं सरगर्म थीं वहीं अनेक कांग्रेसियों के खड़े होने की बात भी स्पष्ट हो गई। अब निष्कर्ष के रुप में यह माना जा सकता है कि कुछ लोग तो सन्नी को सहयोग करेंगे और कुछ खुद चुनाव लड़ेंगे।

      एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सीहोर से विधानसभा सीट के उम्मीद्वार के घर आज दूसरे दिन भी एक गोपनीय बैठक आहूत की गई थी। कल बैठक में यह तय हुआ था कि आज किसी एक प्रत्याशी को लड़ाये जाने का निर्णय लिया जायेगा।

      कल ही एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने इस बात प्रसन्नता जाहिर करते हुए यह तक कह दिया था कि यदि सामुहिक रुप से किसी एक व्यक्ति को लड़ाया जाता है तो उसके चुनाव खर्च के लिये मैं 2 लाख रुपये देता है वह रुपये भी सामने रख चुके थे। लेकिन बात दूसरे दिन पर टल गई थी। आज सुबह से ही इस गोपनीय बैठक की चर्चाएं चोराहाें पर थी।

      सुबह जब बैठक शुरु हुई तो धीरे-धीरे समस्त कांग्रेसजन एकत्र हो गये। यहाँ बातचीत शुरु हुई और किसी एक प्रत्याशी को खड़ा किये जाने के लिये एकराय किये जाने का प्रयास हुआ। जिस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशन यादव, जफरलाला, हरीश राठौर, कमलेश कटारे, दामोदर राय सहित दो-तीन अन्य नेतागणों को भी खड़ा किये जाने की बात यहाँ सामने रख दी गई। इस पर कोई एक राय नहीं हुआ। सभी चाहते थे कि उन्हे कांग्रेस के दिग्गज नेता मिलकर लड़ाये। लेकिन किसी एक नेता को लेकर शेष अन्य बैठने को तैयार नहीं थे।

      यहाँ आज भी एक कांग्रेस नेता ने यह कहा कि बैठक में कुछ लोग ऐसे भी बैठे हैं जो ना तो कांग्रेस को एक होने देना चाहते हैं, ना ही कांग्रेस को जीतने देना चाहते हैं, वह रमेश के लिये काम कर रहे हैं। इस पर लोग चुप रहे और अपनी-अपनी बात करते रहे।

      इसी दौरान कुछ लोग यहाँ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी का एक पुतला बनाकर ले आये। तब यहाँ बात रखी गई कि सुरेश पचौरी का पुतला दहन कर हम सब कांग्रेसी उनके निर्णय का विरोध करते हैं और एक-दो दिन में किसी एक नाम पर सर्वसम्मति कर चुनाव लड़ते हैं। जैसे ही सुरेश पचौरी का यहाँ पुतला आया वैसे ही कुछ नेताओं के चेहरे फक्क पड़ गये। वह अपने वरिष्ठ नेता का पुतला जलाने के इस कार्य से बचते हुए यहाँ से चले जाना चाहते थे। कुछ ही देर में एक-एक करके दो वरिष्ठ नेता यहाँ से अपने वाहन में चले गये। इनके जाते ही पीछे से एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने यह कहा कि जब वह दोनो चले गये तो क्या हमने ही बुराई का ठेका ले रखा है, उन्होने भोपाली भाषा में नाराजगी जताई। जब रहना है तो एक साथ रहो, हम क्यों जलाये पुतला। इतना कहकर वह भी यहाँ से रवाना हो गये।

      इधर सुरेश पचौरी के पुतले की जो व्यवस्था की गई थी, बकायदा उसे एक नेताजी के कुर्ते पजामे पहनाये गये थे, घर से निकल कर आये इस पुतले को जब किसी ने नहीं जलाया तब एक युवा कांग्रेस नेता ने जिन्होने एक बार कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़कर रमेश सक्सेना का काम किया था उन्होने ही सुरेश पचौरी के पुतले में आग लगा दी।

      कुल मिलाकर 2 घंटे में समाप्त हो गई इस बैठक में अंतिम रुप से यह निर्णय लिया गया कि जो भी हो हमें भाजपा को जीतने नहीं देना है, और अगर इसके लिये हमें सन्नी महाजन को सहयोग देना पड़े तो वह भी हमे करना चाहिये। सबने इसके लिये स्वीकृति दी और कहा कि हम सन्नी के साथ हैं। इसके साथ ही यहाँ उपस्थित कई ग्रामीण कांग्रेसी तो सन्नी की सभा के लिये रवाना ही हो गये।

      अब संभावित है कि कांग्रेसजन एक स्थान पर वापस एकत्र ना हों। इस प्रकार कांग्रेस का सामुहिक विरोध नहीं हो पायेगा। लेकिन अपने-अपने स्तर पर कांग्रेस नेता क्या करेंगे यह देखना शेष है।


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

अभय मेहता ने कार्यकर्ताओं के दबाव में नाम पत्र दाखिल किया

      इछावर 6 नवम्बर (नि.सं.)। क्षेत्र के सहकारी नेता और कांग्रेस के वजनदार नेता अभय मेहता सेठजी ने आज कार्यकर्ताओं और समर्थकों के भारी दबाव में अंतत: कांग्रेस से और एक निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर ही दिया। कल वर्मा चौक में मेहता समर्थकों का हुजूम देर रात तक लगा रहा था जिसमें श्री मेहता पर यह दबाव उनके समर्थकों ने बनाया था कि चाहे कुछ भी हो जाये उन्हे चुनाव लड़ना पड़ेगा।

      उल्लेखनीय है कि लम्बे समय से इछावर में कांग्रेस की राजनीति कर रहे अभय मेहता सुरेश पचौरी के करीबी हैं और वरिष्ठ राष्ट्रीय कांग्रेस नेताओं की आपसी खींचतान के चलते इछावर से पचौरी समर्थक अभय मेहता को टिकिट नहीं मिला बल्कि पिछली बार कांग्रेस से बागी के रुप में खड़े हुए बलवीर तोमर को टिकिट दिया गया। तोमर कमलनाथ समर्थक हैं। लेकिन जैसे ही बलवीर तोमर का नाम कांग्रेस से तय किया गया है वैसे ही इछावर नगरीय क्षेत्र में कांग्रेसियों व अभय मेहता समर्थकों में भारी नाराजगी छाई हुई है। कल रात वर्मा चौक में बड़ी संख्या में अभय मेहता समर्थक रात के समय एकत्र हो गये थे और उन्होने मार्ग तक अवरुध्द कर लिया था। यहाँ सभी की एक ही मांग थी कि सेठजी किसी भी तरह चुनाव लड़ें हम उनके साथ हैं।  कार्यकर्ताओं के भारी दबाव में अंतत: आज पंडितों की राय जानकर अभय मेहता ने यहाँ बकायदा जोरदार तरीके से नाम निर्देशन पत्र भर दिया। उनके समर्थक आज सुबह से ही डटे हुए थे। बड़ी संख्या में एक जुलूस नगर से निकलकर नाम निर्देशन भरने पहुँचा। मेहता ने एक पत्र कांग्रेस से दूसरा निर्दलीय के रुप में भर दिया है।



चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह ने धूम धड़ाके के साथ नामांकन दाखिल किया

      आष्टा 6 नवम्बर (नि.सं.)। आज कांग्रेस कार्यालय में कन्नौद रोड से कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पूरे ताम-झाम सहित कांग्रेस प्रत्याशी इंजी. गोपाल सिंह ने एक विशाल जुलूस निकालकर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दाखिल करने के पश्चात कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज कांग्रेस में मैं नहीं कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है। इसी भावना से मुझे यहाँ से प्रत्याशी बनाया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गाँधी, युवा प्रेरणा स्त्रोत राहुल गाँधी ने इस चुनाव में युवाओ को प्राथमिकता देते हुए मैदान में उतारा है। मैं क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, मतदाताओं से आशीर्वाद क्षेत्र के विकास के लिये लेने आया हूँ। इस अवसर पर प्रत्याशी गोपाल सिंह बड़ा बाजार में भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। उसके पश्वात विभिन्न मार्गों से होता हुआ नामांकन दाखिल करने का जुलूस तहसील कार्या. पहुँचा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, लक्ष्मीनारायण वर्मा, शिवनारायण पटेल, राजमल सेठी, रतन सिंह ठाकुर, ओंकार सिंह ठाकुर, एड.ए.के.कुरैशी, जावर नगर पंचायत उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन, शिवनारायण परमार सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे। कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया कि आज ग्राम पंचायत रसूलपुरा के सरपंच मेघराज मेवाड़ा एवं बगड़ावदा सरपंच फूल सिंह मालवीय ने साथियों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। आज जावर व मेहतवाड़ा में भी कांग्रेस कार्यालयों का शुभारंभ किया गया।

भैंस चोरी गई, सड़क हादसों में तीन घायल

जावर 6 नवम्बर (नि.प्र.)। अज्ञात चोर 12 अक्टूबर की रात्रि में ग्राम खामखेडा बैजनाथ के कृषक रमेशचन्द्र घासीराम जोशी की एक भैंस कीमत 25 हजार चुरा ले गये। रमेशचन्द्र ने उक्त भैंस को काफी खोजा लेकिन जब नहीं मिली तो कल जावर थाने में उक्त भैंस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। चोरी गई भैंस की कीमत 25 हजार बताई गई है।

 

मारपीट कर भाग गये

      आष्टा 6  नवम्बर (नि.प्र.) आष्टा से अपने ग्राम बोन्दा की सामरी जा रहे दो भाइयों को सिद्दीकगंज के आगे बगवाई माता मंदिर से दो ढाई कि.मी. भागे 4-5 अज्ञात लोगों ने बोन्दा की सामरी निवासी गोरधन सिंह बुलाजी एवं राधेश्याम बोन्दाजी को रोका और उनके साथ मारपीट की तथा भाग गये। गोरधन और राधेश्याम मोटर सायकल से जा रहे थे नीलबड जोड पर घटी उक्त घटना के बाद से थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

बीमार की मृत्यु

      आष्टा 6 नवम्बर (नि.प्र.)। सिददीकगंज थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बुरानाखेड़ी निवासी रामचरण आत्मज बापूसिंह बलाई 10-12 दिन से बुखार, मोतीझिरा निकलने के कारण बीमार था कल उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की है।

 

सड़क हादसों में तीन घायल

      सीहोर 6 नवम्बर (नि.सं.) जिले में घटित दो सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने दोनो मामले कायम कर लिये हैं।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम भंवरी निवासी मानसिंह परमार गत बुधवा को अपनी मोटर सायकल से अपनी गांव जाने के लिये जताखेड़ा जोड पर मुड़ने की कोशिश कर रहा था तभी भोपाल तरफ से आ रही इण्डिका का क्रमांक जीजे-6बीएल-6651 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन को चलाते हुये मानसिंह परमार की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे मानसिंह घायल हो गया।

      इधर रेहटी थाना क्षेत्र के ग्राम बोरघाटी निवासी आशा राम यदुवंशी गत मंगलवार को अपने पिता को बाइक से लेकर खाद लेने सोयत जा रहे थे तभी रिछारिया के समीप सोयत तरपऊ से आ रहे श्यामूगांव निवासी बाइक चालक अनिल बकोरिया ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये आशाराम की बाइक में टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप पिता-पुत्र दोनों घायल हो गये।


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कांग्रेसी वाहन पकड़ा

आष्टा 6 नवम्बर (नि.सं.)। आचार संहिता का पूरा असर आष्टा क्षेत्र में नजर आ रहा है। दो दिनों के पश्चात आज फिर आष्टा पुलिस ने कांग्रेस का झण्डा लगा एक वाहन टाटा 407 एमपी 040706 को पकड़ा। इस वाहन को एक लाउडस्पीकर लगाने की स्वीकृति थी। लेकिन उसके स्थान पर कई लाउडस्पीकर कस लिये थे तथा तेज आवाज में भी इसे चला रहा था। तब पुलिस ने वाहन को जप्त कर चालक रऊफ खां को मानस भवन के पास पकड़ा। इसके खिलाफ धारा 188 एवं ध्वनि निवारक अधि. 7 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।