आष्टा 25 अप्रैल (नि।सं.)। आज कमिश्र मंडी बोर्ड आष्टा आये, मंडी भी गये लेकिन उनके आगमन से जैसी उम्मीद थी कि आज विवाद का पूरा हल निकल जायेगा लेकिन मंडी आयुक्त श्री उप्पल द्वारा मंडी में उतना समय नहीं दिया जितना विवाद को सुलझाने के लिये देना था। आये कुछ देर रुके और चल दिये। बाद में व्यापारियों ने बैठक कर निर्णय लिया कि जब तक उठाई बातों का हल नहीं होता नीलामी से भाग नहीं लेंगे वहीं मंडी समिति ने आज मंडी में एलान कर दिया है कि कल से मंडी चालू होगी किसान भाई अपनी उपज लेकर आये इससे लगता है कि मंडी में अगर कल कृषि उपज किसान लेकर आये और व्यापारी नीलामी में भाग लेने नहीं पहुँचे तो पुन: विवाद की स्थित बन सकती है। इसलिये पूरे प्रशासन को कल सतर्क रहने के साथ -साथ पर्याप्त बल भी तैनात रखना चाहिये आज भी व्यापारियों ने श्री उप्पल की बात मानकर अपना बड़प्पन दिखाया है क्योंकि व्यापारी 2.10 रुपये अलग अलग प्रति क्विंटल की जगह नग से हम्माली देने को तैयार हो गये हैं।
पढि़ये आखिर क्या हुआ था आष्टा मण्डी में क्यों चली थी 20 राउण्ड गोलियां, 9 आंसू गैस के गोले और हुआ था लाखों का नुकसान यहां चटका (क्लिक कीजिये) लगाईये