आष्टा 28 मई (नि.प्र.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा आष्टा नगर ईकाई के अध्यक्ष विशाल चौरसिया एवं साथियों ने आज आष्टा में साप्ताहिक हाट बाजार भोपालल नाके के पर युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कालू भट्ट के नेतृत्व में मंहगाई के खिलाफ एक बड़ा ही अनुठा, आकर्षक एवं रोचक विरोध प्रदर्शन किया ।
युवा मोर्चे ने मुख्य मार्ग पर दो किराना भंडार दुकान लगाई एक पर मंहगा किराना दुकान, दुसरी पर सस्ती कि राना दुकान के बोर्ड लगे थे । दुकान में अंदर अटल जी के कार्यकाल में खाद्य सामग्री, दाल, तेल, चाय, लोहा, सीमेंट, घासलेट, पैट्रोल, डीजल, चावल, स्टील, पीतल, गैस सिलेन्डर, आदि के कार्यकाल में क्या भाव थे और आज केन्द्र की कांग्रेस सरकार में मनमोहन सिंह की सरकार में उक्त सामग्रीयों के क्या भाव है । मनमोहन सिंह की सरकार में किस प्रकार उक्त वस्तुओं के भाव आसमान छू रहे है । मंहगाई के कारण गरीब की थाली में किस प्रकार भोजन मंहगा हो गया है । युवा मोर्चा द्वारा लगाई मंहगाई के प्रदर्शन की उक्त दुकानों का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी ने किया इस अवसर पर विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, देवी सिंह परमार भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के सुशील संचेती, युवा मोर्चे के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र गौड, सहकारी नेता कृपालसिंह ठाकूर, बाबू लाल मालवीय, संजीव सोनी, आदि ने सम्बोधित कर देश में लगातार बढ़ रही मंहगाई को लेकर केन्द्र की कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ाकर मांग की की या तो देश में मंहगाई को नियंत्रण करो या फिर गद्दी छोडो इस अवसर पर रिंकू सोनी, सुरेश परमार, आदेश शर्मा, राहुल नायक, सलीम खान, रूपेश राठौर, जुगल मालवीय, आशीष गेहलोत, हरेन्द्र ठाकूर, घनश्याम खत्री, पार्षद जगदीश खत्री, प्रवीण खत्री, गौरव सोनी, रघुवीर कुशवाह, राकेश कुशवाह, कुनाल चौरसिया, सतेन्द्र सोनी, मानसिंह ठाकूर, पंकज राठी, पंकज नाकोडा, निखील नामदेव, मृदुल रावत, आनंद चौरसिया, रोहित खत्री, सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे । सस्ती और मंहगी दुकान देखने हाट में आये सैकड़ो किसानों ने रूक-रूक कर उक्त दुकान को देखा समझा और देखकर कांग्रेस को कोसते हुए घर गये ।
Wednesday, May 28, 2008
यात्री प्रतिक्षालय में बैठते है शराबी
इछावर 28 मई (नि.प्र.)। इछावर गंजीबड़ पर यात्री प्रतिक्षालय में शराबियों का डेरा लगा रहता है । पुलिस भी तमाशा देखती है । आये दिन गंजीबड़ पर शराबियों की धीमा मस्ती से राहगीर परेशान है । शाम होते ही गंजीबड़ पर शराबियों का अड्डा बन जाता है ।
खेत के लिये निकले ग्वाला के एक युवक की लाश मिली एक सप्ताह में तीन हत्याएं पुलिस के लिये चुनौती बनी
आष्टा 27 मई (नि.सं.)। अभी आष्टा नगर के दशहरा मैदान क्षेत्र में एक वृध्द महिला की हत्या, उसके बाद सिध्दिकगंज थाना क्षेत्र के छोटी कुर्ली ग्राम के एक मासूम बालक की हत्या की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई है कि आज जावर थाना के अन्तर्गत आने वाले ग्राम ग्वाला के एक व्यक्ति जिसका नाम माखन पुत्र राजाराम पाटीदार उम्र 36 वर्ष जो कल 12 बजे अपने घर से यह कहकर निकला था कि खेत पर जा रहा है लेकिन कल शाम तक जब वो घर नहीं पहुँचा परिजनों ने उसकी खोज की जब नहीं मिला तब जावर पुलिस को त्रिलोक ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। लेकिन आज सुबह किसी ने त्रिलोक को सूचना दी की कुर्ली ग्वाला के रास्ते पर पेड़ के नीचे एक लाश पड़ी है यह सूचना मिलते ही जब पुलिस व उसके परिजन घटना स्थल पहुँचे तब लाश की शिनाख्त गुमे हुए माखन के रुप में की गई। खोजबीन करने पर ज्ञात हुआ कि कल शाम को ग्वाला के पास दूधी नदी पर इस व्यक्ति को देखा गया था। लेकिन उसके बाद यह घर नहीं पहुँचा था। पुलिस ने लाश को पीएम के लिये आष्टा भेजा है। जावर प्रतिनिधि के अनुसार जावर थाना प्रभारी बी.के.उपाध्याय ने बताया कि लाश पर किसी भी प्रकार के चोंट के निशान नजर नहीं आ रहे हैं इस व्यक्ति की मृत्यु कैसे हुई या उसकी मौत का कोई अन्य कारण है इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा। जावर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
सड़क हादसों में पांच घायल
सीहोर 27 मई (नि.सं.)। बीती रात इन्दौर भोपाल राजमार्ग सेमलीवारी पुल के पास हुये दो ट्रको की आपस में टक्कर में दो लोग घायल हो गये । पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि घास बाजार रतलाम निवासी मो. हुसेन आ. अब्दुल अपने ट्रक क्रमांक एमपी-43-एच-0272 को लेकर गुजरात से मण्डीदीप जा रहा था तभी जावर थाना क्षैत्र के राजमार्ग स्थित सेमलीवारी पुल के समीप ट्रक क्रमांक एमपी-09 केडी-9472 में भिंडत हो गई परिणामस्वरूप दोनों ट्रक के चालक मों.हुसैन एवं अशोक घायल हो गये एवं वाहन क्षतिग्रस्त हो गये ।
इधर मण्डी थाना क्षैत्र में बीती रात राजमार्ग स्थित सोण्डा के समीप इन्दौर की तरफ जा रहे आयसर ट्रक क्रमांक एमपी-09जीई-3315 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर भोपाल की तरफ आ रही मारूती क्रमांक जीजे-5-पीएफ-5365 में टक्कर मार दी परिणामस्वरूप मारूती में सवार चालक सुभाष एवं जाकिर खान घायल हो गये घायल जाकिर खान को उपचार हेतू इन्दौर रिफर कर दिया गया है ।
उधर नसरूल्लागंज थाना क्षैत्र में ट्रक क्रमांक एमपी-09केसी-6644 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये आज दोपहर को लाड़कुई सिंगपुर के बीच बाइक सवार भाई सिंह को टक्कर मारकर घायल कर दिया । बताया जाता है कि भाई सिंह अपनी बहन मोनिका को लेकर परीक्षा दिलाने नस.गंज. जा रहा था तभी यह हादसा हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि घास बाजार रतलाम निवासी मो. हुसेन आ. अब्दुल अपने ट्रक क्रमांक एमपी-43-एच-0272 को लेकर गुजरात से मण्डीदीप जा रहा था तभी जावर थाना क्षैत्र के राजमार्ग स्थित सेमलीवारी पुल के समीप ट्रक क्रमांक एमपी-09 केडी-9472 में भिंडत हो गई परिणामस्वरूप दोनों ट्रक के चालक मों.हुसैन एवं अशोक घायल हो गये एवं वाहन क्षतिग्रस्त हो गये ।
इधर मण्डी थाना क्षैत्र में बीती रात राजमार्ग स्थित सोण्डा के समीप इन्दौर की तरफ जा रहे आयसर ट्रक क्रमांक एमपी-09जीई-3315 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर भोपाल की तरफ आ रही मारूती क्रमांक जीजे-5-पीएफ-5365 में टक्कर मार दी परिणामस्वरूप मारूती में सवार चालक सुभाष एवं जाकिर खान घायल हो गये घायल जाकिर खान को उपचार हेतू इन्दौर रिफर कर दिया गया है ।
उधर नसरूल्लागंज थाना क्षैत्र में ट्रक क्रमांक एमपी-09केसी-6644 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये आज दोपहर को लाड़कुई सिंगपुर के बीच बाइक सवार भाई सिंह को टक्कर मारकर घायल कर दिया । बताया जाता है कि भाई सिंह अपनी बहन मोनिका को लेकर परीक्षा दिलाने नस.गंज. जा रहा था तभी यह हादसा हो गया ।
उपचार के दौरान मौत
सीहोर 27 मई (नि.सं.)। थाना सिद्विकगंज अर्न्तगत आने वाले एक गुआड़िया बजाफता में एक विवाहिता की आग से जलने से एवं ग्राम झिकड़ी में एक बालिका ने जहरीले पदार्थ का सेवन करने से इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धिकगंज थाना अर्न्तगत आने वाले ग्राम गुआड़िया बजाफता में रहने वाले नारायण खाती की 30 वर्षीय पत्नी मीनाबाई ने अज्ञात कारणों के चलते आग से जल गई थी जिसे उपचार हेतू हमीदिया अस्प. भोपाल में दाखिल कराया गया था जहां उपचार के दौरान मीनाबाई की मौत हो गई । वही ग्राम झिकड़ी में भाईखान की 17 वर्षीय पुत्री नगीना ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे उपचार हेतू हमीदिया अस्प. भोपाल में दाखिल कराया गया था जहां उपचार के दौरान कुमारी नगीना की मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धिकगंज थाना अर्न्तगत आने वाले ग्राम गुआड़िया बजाफता में रहने वाले नारायण खाती की 30 वर्षीय पत्नी मीनाबाई ने अज्ञात कारणों के चलते आग से जल गई थी जिसे उपचार हेतू हमीदिया अस्प. भोपाल में दाखिल कराया गया था जहां उपचार के दौरान मीनाबाई की मौत हो गई । वही ग्राम झिकड़ी में भाईखान की 17 वर्षीय पुत्री नगीना ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे उपचार हेतू हमीदिया अस्प. भोपाल में दाखिल कराया गया था जहां उपचार के दौरान कुमारी नगीना की मौत हो गई ।
सरपंच को बदमाशों ने लूटा
इछावर 27 मई (नि.प्र.)। बीती रात मोटर सायकल से घर जा रहे सरपंच को अज्ञात तीन बदमाशों ने चाकू दिखा कर मारपीट कर नगदी व मोबाइल फोन व वाहन छीन लिये और भाग खड़े हुये । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है । जानकारी के अनुसार इछावर थाना अर्न्तगत आने वाले ग्राम झालकी निवासी लखनलाल पालीवाल अपनी वाइक क्रमांक एमपी-37-7665 से अपने गांव झालकी जा रहे थे तभी झालकी रोड भेरू स्थान के समीप रात्रि साढ़े आठ बजे तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाडी को धक्का दिया व गाली गलौच कर चाकू दिखा कर वांये हाथ में मारा एवं लखनलाल के पास रखे नगदी 6 हजार रुपये व दो मोवाइल फोन व हीरो होण्डा मोटर सायकल छीनकर फरार हो गये । वारदात की सूचना पाकर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है ।
आष्टा विधानसभा में सबसे अधिक 61 मतदान केन्द्र बढ़े
आष्टा 27 मई (सुशील)। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे जिले में वर्तमान मतदान केन्द्रों में दिये गये दिशा निर्देश के बाद लगभग 200 से अधिक मतदान केन्द्रों के बनाये जाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजे गये हैं। स्वीकृति पश्चात जिले में 204 मतदान केन्द्र जिले की चारों विधान सभा में बढ़ जायेंगे। सबसे अधिक मतदान केन्द्र आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 61 की वृध्दि होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नये निर्देशों के अनुसार अब प्रत्येक उस ग्राम में मतदान केन्द्र बनाया जा रहा है जिस ग्राम के मतदाता 300 के करीब या अधिक है। इस हिसाब से आष्टा विधानसभा में 61 नये मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव भेजा गया है अभी तक आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 192 मतदान केन्द्र थे अब 253 हो जायेंगे। सीहोर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 153 मतदान केन्द्र हैं अब 186 हो जायेंगे।
इछावर विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 153 मतदान केन्द्र हैं अब 213 हो जायेंगे वहीं बुदनी विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 189 मतदान केन्द्र हैं अब यहाँ 239 मतदान केन्द्र हो जायेंगे। इस प्रकार पूरे जिले में कुल 204 नये मतदान केन्द्रों की वृध्दि होने की उम्मीद है। जानकार यह भी बता रहे हैं कि इसमें और भी वृध्दि संभावित है । उन ग्रामों के मतदाताओं में सबसे अधिक खुशी है जिन्हे अभी वोट डालने दूसरे ग्राम में बने मतदान केन्द्र पर जाना पड़ता था इसका असर यह भी होता था कि दूरी होने के कारण कई मतदाता खासकर बुजुर्ग वोट डालने ही नहीं जा पाते थे। लेकिन अब उन ग्रामों में ही मतदान केन्द्र बन जाने से उनमें खुशी है। साथ ही अब मतदान के प्रतिशत में भी चुनाव के वक्त वृध्दि होगी मतदान केन्द्रों में वृध्दि के बाद राजनीतिक दलों को नये बने मतदान केन्द्रों पर अपनी-अपनी कार्यकर्ताओं की टीम गठन करना होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नये निर्देशों के अनुसार अब प्रत्येक उस ग्राम में मतदान केन्द्र बनाया जा रहा है जिस ग्राम के मतदाता 300 के करीब या अधिक है। इस हिसाब से आष्टा विधानसभा में 61 नये मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव भेजा गया है अभी तक आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 192 मतदान केन्द्र थे अब 253 हो जायेंगे। सीहोर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 153 मतदान केन्द्र हैं अब 186 हो जायेंगे।
इछावर विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 153 मतदान केन्द्र हैं अब 213 हो जायेंगे वहीं बुदनी विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 189 मतदान केन्द्र हैं अब यहाँ 239 मतदान केन्द्र हो जायेंगे। इस प्रकार पूरे जिले में कुल 204 नये मतदान केन्द्रों की वृध्दि होने की उम्मीद है। जानकार यह भी बता रहे हैं कि इसमें और भी वृध्दि संभावित है । उन ग्रामों के मतदाताओं में सबसे अधिक खुशी है जिन्हे अभी वोट डालने दूसरे ग्राम में बने मतदान केन्द्र पर जाना पड़ता था इसका असर यह भी होता था कि दूरी होने के कारण कई मतदाता खासकर बुजुर्ग वोट डालने ही नहीं जा पाते थे। लेकिन अब उन ग्रामों में ही मतदान केन्द्र बन जाने से उनमें खुशी है। साथ ही अब मतदान के प्रतिशत में भी चुनाव के वक्त वृध्दि होगी मतदान केन्द्रों में वृध्दि के बाद राजनीतिक दलों को नये बने मतदान केन्द्रों पर अपनी-अपनी कार्यकर्ताओं की टीम गठन करना होगी।
मेले में मनचलों की गुन्डागर्दी से सभ्रांत परिवार के लोग अब जाने से कतरा रहे
आष्टा 27 मई (नि.प्र.)। इन दिनों आष्टा कन्नोद रोड पर मुकाती की बावड़ी क्षैत्र में मेला लगा हुआ है गर्मी की छुट्टीयां होने से रात में मेले के शुरू होते ही बच्चों एवं परिजनों का पहुंचना शुरू हो जाता है । वही मेले में मेला संचालकों की लापरवाही से मेला शुरू होते ही आसामाजिक तत्व, छेड़छाड़ करने वाले युवकों की टोलियां पहुंच जाती है जो पूरे समय आसामाजिक कार्यो में लगे रहते है । इन तत्वों के कारण मेले में सभ्रांत परिवार के लोग जाने से कतराने लगे है । शनिवार को ऐसे ही तत्वों द्वारा किसी का मोबाईल से फोटो खेचने को लेकर जमकर झगड़ा हुआ बाद में अलीपुर के एक युवक ने इन तत्वों के खिलाफ आष्टा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है । मेला प्रबंधक को चाहिये की वो ऐसे तत्वों पर निगाह रखे एवं पुलिस से निवेदन कर सादी वर्दी में पुलिस तैनात करवाये ताकि ऐसे तत्वों के कारण मेले की जो छवि खराब हो रही है । वो रूक सके और मेले में आने वालो को सुकुन मिल सके ।
हाजी अब्दुल लतीफ साहब का इंतकाल
सीहोर 27 मई (नि.सं.)। शहर के लोकप्रिय मधुवाणी के धनी एवं पार्षद हाजी सलीम कुरैशी के पिता हाजी अब्दुल लतीफ साहब का कल रात इंतकाल हो गया । हाजी साहब बहुत मिलन सार व्यक्ति थे हर व्यक्ति उनसे प्रेम करता था, उनका निधन का समाचार सुनकर छावनी व कस्बा क्षैत्र में सन्नाटा छा गया ।
आज उनकी शव यात्रा उनके निवास स्थल से निकल कर छावनी स्थित जामा मस्जिद के समक्ष जनाजा रखा गया, उनके जनाजा की नमाज में शहर के बहुत लोगों ने अदा की तथा गंज स्थित कब्रिस्तान में सुर्पदे खाक किया गया । उनके जनाजे में शहर के हिन्दू मुस्लिम लोगों ने शिरकत कर अपनी अकीदत पेश की इसमें प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राकेश राय, पूर्व पार्षद महेन्द्र सिंह अरोरा, पार्षद शमीम अहमद, पार्षद राहुल यादव, पार्षद दिनेश भैरवे, सतीश दरोठिया, पार्षद आशीष गेहलोत, पूर्व पार्षद प्यारे भाई, इरफान वेल्डर, मुनव्वर खान, जनपद सदस्य शकील अहमद, सलीम भाई थूना, सब इंजिनियर चन्द्र नारायण, मधु सूदन अग्रवाल, अशफाक खान, असलम मईयया सहित उनके मिलने वाले व रिश्तेदार शामिल थे ।
आज उनकी शव यात्रा उनके निवास स्थल से निकल कर छावनी स्थित जामा मस्जिद के समक्ष जनाजा रखा गया, उनके जनाजा की नमाज में शहर के बहुत लोगों ने अदा की तथा गंज स्थित कब्रिस्तान में सुर्पदे खाक किया गया । उनके जनाजे में शहर के हिन्दू मुस्लिम लोगों ने शिरकत कर अपनी अकीदत पेश की इसमें प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राकेश राय, पूर्व पार्षद महेन्द्र सिंह अरोरा, पार्षद शमीम अहमद, पार्षद राहुल यादव, पार्षद दिनेश भैरवे, सतीश दरोठिया, पार्षद आशीष गेहलोत, पूर्व पार्षद प्यारे भाई, इरफान वेल्डर, मुनव्वर खान, जनपद सदस्य शकील अहमद, सलीम भाई थूना, सब इंजिनियर चन्द्र नारायण, मधु सूदन अग्रवाल, अशफाक खान, असलम मईयया सहित उनके मिलने वाले व रिश्तेदार शामिल थे ।
राज्य स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता संपन्न रात भर भाव-विभोर हो आनन्द लिया श्रोताओं ने
सीहोर 27 मई (नि.सं.)। रामकृष्ण मानस मण्डल ग्वाल टोली द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय मान गान प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरूप्रसाद शर्मा अध्यक्ष म.प्र. वन विकास निगम एवं शैतान सिंह पाल अध्यक्ष पुश धन एवं कुम्कुट विकास निगम तथा क्षैत्रीय विधायक रमेश सक्सेना , पूर्व विधायक मदन लाल त्यागी, भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष सतीश राठौर, बजरंग दल अध्यक्ष अतुल राठौर ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रावलित कर किया । आयोजन में उपस्थित प्रदेश भर से आये रामायण मण्डलों एवं श्रोताओं को संबोधित करते हुये अतिथियों में मानस पर विस्तार से वर्णन करते हुये हमारे आराध्य श्री राम, लक्ष्मण एवं हनुमान के चरित्र पर विस्तार से बताया । प्रतियोगिता का श्रोताओं ने प्रात: आठ बजे तक मन्त्र मुग्ध होकर आनंद लिया है । प्रतियोगिता में झांसी, बैतूल, रायसेन, जहानपुर, भोपाल, आष्टा, सीहोर, सहित बारह मण्डलो ने अपनी प्रस्तुति दी । रामायण मण्डलों की प्रस्तुति पर आयोजन समिति एवं निर्णयकों द्वारा प्रथम पुरूस्कार चांद मारी दरबार रामायण मण्डल झांसी को प्रदान किया गया, द्वितीय पुरूस्कार शाहगंज एवं तृतीय पुरूस्कार तामोट जिबा रायसेन को दिया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक सीताराम यादव, अध्यक्ष नन्द लाल यादव, सह संयोजक विजय यादव सहित मण्डल के पदाधिकारियों ने अतिथियों सहित रामायण मण्डलों को हृदय से स्वागत किया ।
जेब से रुपये निकाल कर भाग गया
जावर 27 मई (नि.प्र.)। जावर थाना अर्न्तगत आने वाले ग्राम भंवरीकलां निवासी ज्ञानंसिंह अजा. सोमवार की शाम डोडी से भुरू के आटो में बैठकर भंवरी जा रहा था साथ में धनसिंह भी था। जिसके सामने कैलाश निवासी टिगरिया का बैठा था। बताया जाता है कि जैसे ही आटो माली के आम के पेड़ के समीप पहुंचा कैलाश ने आटो में रखी थम्सब की बाटल उठाकर ज्ञानसिंह के जेब में रखें 13 हजार रुपये निकाल लिये ज्ञानसिंह ने जब कैलाश का हाथ पकड़ा तो कैलाश ने हाथ में रखी कांच की बाटल से ज्ञानसिंह के सिर पर प्रहार कर चोटें पहुंचाई और भाग गया । घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने भादवि. धारा 394 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है ।
नौ तपा में आज बादल बरसे
सीहोर 27 मई (नि.प्र.)। कहते है कि नौ तपा में बरसात होना अच्छा नही है पीछले दो दिनों से आष्टा में नौ तपा जमकर तप रहा था लेकिन आज तीसरे दिन सुबह से जमकर तपन हो रही थी । लेकिन दो बजे के लगभग दोपहर में बादल बरस गये तेज हवा चली और अचानक हुई बरसात ने सड़को को तर-बतर कर दिया । कुछ मिनिट पानी बरसा और उसके बाद सूरज जमकर चमका और गर्मी का असर पुन: दिखने लगा ।
नपा की दोहरी नीतियों के विरोध में पार्षदों का धरना आज
सीहोर 27 मई (नि.सं.)। नगर पालिका परिषद सीहोर की जन विरोधी एवं भेदभाव पूर्ण नीतियों के खिलाफ पार्षदो द्वारा नगर पालिका परिषद सीहोर के कार्यालय के बाहर एक धरना रखा गया है। जिसमें आमजन से अपील है कि वह नगर पालिका के खिलाफ धरने में सहयोग कर नगर पालिका की दोहरी नीति को उजागर करे धरने में सहयोग प्रदान करें धरने में आने की अपील करने वालो में विपिन सास्ता, भोजराज यादव, राजू पहलवान अर्नुन राठौर, रंजीत वर्मा, रजनी ताम्रकार, प्रभा राठौर, सरोज ठाकुर, लीला बाई लोधी, कमला पिपलोदिया, राजश्री छाया, हृदेश राठोर, सीताराम अहिरवार है ।
Subscribe to:
Posts (Atom)