Friday, June 13, 2008

जावर बनेगी तहसील, मुख्यमंत्री ने की घोषणा, जावर में मुख्यमंत्री का हुआ भव्य व ऐतिहासिक स्वागत

जावर 12 जून (नि.सं.)। मैं तो जनता का सेवक हूँ मैं कोई राजा महाराजा नहीं किसान का बेटा हूँ मेरी सरकार गरीबों के लिये कार्य करने वाली सरकार है, मुझे रात भर नींद नहीं आती, मेरे प्रदेश की साढ़े 6 करोड़ जनता के विकास के लिये सोचता रहता हूँ और अच्छा करुं और अच्छा करुं बस यही मैं सोचता रहता हूँ। जबकि मेरे विरोधी मुझे हटाने की चिंता में लगे हैं। लेकिन जब तक मेरे साथ प्रदेश की जनता है कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है मैं इसका पुजारी हूँ।
यह बात आज जनकल्याण एवं किसान सम्मेलन के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। श्री चौहान ने विकास की चर्चा करते हुए कहा कि बेटी किसी पर बोझ नहीं बनेगी। मैं उसका मामा हूँ, किसानों के लिये खेती अब घाटे का सौदा नहीं रहेगी उसे और लाभकारी बनायेंगे। जननी सुरक्षा, गांव की बेटी, लाड़ली लक्ष्मी, प्रसूती के लिये 45 दिन की मजदूरी, गरीबों के लिये सस्ता अनाज, चावल, छात्राओं के लिये साईकिल, ड्रेस तक सरकार देगी। गरीब के बच्चे पढ़ने से वंचित नहीं रहेंगे। कर्मचारी से लेकर हर वर्ग के विकास के लिये मैं कार्य कर रहा हूँ।
ओला, पाला, सूखा, इल्ली से हुए नुकसान के लिये किसानों को भरपूर राशि मिलेगी। अब तो हिरणे खेत चर जाती हैं तो उसका भी मुआवजा मिलेगा। आकाशीय बिजली गिरने से 1 लाख की सहायता मिलेगी। गाय और भैंस के मरने पर 10 हजार की सहायता मिलेगी। किसानों को 5 प्रतिशत वार्षिक दर पर ऋण मिलेगा। किसानों के बिजली बिल का सरचार्ज 2 प्रतिशत माफ कर दिया गया है और मूल बिल भी आधा कर दिया है।
बिजली की दर पहले 1रुपये 20 पैसे थी, जो अब घटाकर 75 पैसे कर दी गई है। 50 साल से किसान लुटता आ रहा है अब उस पर सरकार को लुटाने का मौका आया है। श्री सिंह ने देश में मंहगाई के लिये केन्द्र की कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया। उन्होने कहा कि गरीब दो समय भोजन करता है वह भी केन्द्र सरकार को अखरता है। लेकिन मैं गरीबों की थाली खाली नहीं रहने दूंगा इसलिये 3 रुपये किलो गेहूँ और 4.50 रुपये किलो चावल मिले और दोनो समय वह भरपेट भोजन करे यही मेरी चिंता है।
उपरोक्त विकास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री ने जावर की वर्षों पुरानी तहसील बनाने की मांग भी उपस्थित जनसमुदाय के बीच जावर को तहसील बनाने की घोषणा की। जिसका उपस्थित जनसमुदाय ने ताली की गड़गड़ाहट एवं आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने मंच पर 5 बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के कार्ड भी दिये। साथ ही उन्होने मजदूर सुरक्षा योजना के भी 3 मजदूरों को प्रमाण पत्र दिये। आज सम्पन्न कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह, विधायक रघुनाथ मालवीय, ललित नागौरी ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष राकेश सेंधव ने दिया। कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल पटेल जिला मंत्री ने किया। आभार राकेश शर्मा ने व्यक्त किया। आज स्वागत करने वालों में नन्नु लाल वर्मा, विक्रम सिंह कप्तान, कल्याण सिंह, देवी प्रसाद परमार, आजाद सिंह पहलवान, किशोर पाटीदार, डॉ. सवाई सिंह, विजेन्द्र सिंह, शैलेष वैद्य, सुभाष भावसार, कृपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह कालापीपल, रमेश पाटीदार, हरीश शर्मा, सुनील जैन, धीरज सिंह, जय सिंह, संजय अजमेरा, हिम्मत सिंह, राजेन्द्र सिंह, संतोष लक्ष्कार, गयाराम परिहार, बहादुर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, शिवम सोनी आदि रहे।

मुख्यमंत्री ने लगाई घोषणाओं की झड़ी
जावर। जावर को तहसील बनाने के साथ ही जावर उपमंडी को स्वतंत्र मंडी का दर्जा देने, तालाब का जीर्णोध्दार करने, जावर नगर विकास के लिये 25 लाख रुपये नगर पंचायत को देने, अनुसूचित जाति छात्रावास को 20 सीट से बढ़ाकर 50 सीट का करने, नेवज नदी पर घांट निर्माण करने, कजलास में हाई स्कूल खोलने, कजलास से मूण्डला एवं अरोलिया से कुरावर तक सड़क मार्ग बनाने की घोषणा भी की । इसके साथ आज मुख्यमंत्री जी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के दर्जा मिलने के बाद उसका नये सिरे से शुभारंभ किया। आज एक और खास बात यह रही की हकीमाबाद के पास बिजली के ग्रेड जो 3 अरब, 2 करोड़, 60 लाख की लागत से बनेगा उसका भी भूमि पूजन किया। ज्ञातव्य है कि यह विशाल ग्रेड करीब 90 एकड़ क्षेत्र में बनेगा।
अनेक जगह हुआ स्वागत, दुल्हन की तरह सजा नगर
मुख्यमंत्री को सुनने के लिये नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग आये थे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नगर में उत्साह का माहौल था। हेलीपेड से लेकर सभा स्थल तक के मार्ग को कार्यकर्ताओं ने होर्डिंग बेनर पोस्टर से पाट दिया था। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंच बनाकर जगह जगह स्वागत किया। युवा मोर्चा द्वारा 51 किलो की माला से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। आज मुख्यमंत्री को सुनने के लिये करीब 15 हजार लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा। साथ ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी दिन रात मेहनत कर नगर को दुल्हन की तरह सजाया था।

इतनी की तारीफ की वो रो पड़े......
जावर। आज मुख्यमंत्री ने मंच से जिलाधीश की तारीफ शुरु की तो वह रुके ही नहीं...इतनी तारीफ करते चले गये कि लोग भी स्तब्ध रह गये...उन्हे कई नई जानकारियाँ जिलाधीश के संबंध में मिली... तारीफ पर तारीफ जब वह कर रहे थे तो जिलाधीश ने अपना सिर नीचे कर लिया और वो लोग तो रो ही पड़े जो इनके आसपास मंडराते नजर आते थे.....।

भारतीय परम्परा के अनुसार गुरुवार को अधिकांश हेयर सैलून बंद रहे

सीहोर 12 जून (नि.सं.)। हाल ही में सेन सेलून एसोसियेशन की एक बैठक में निर्णय लिया गया था कि हिन्दु समाज में गुरुवार को बाल काटना मना है। इसी मान्यता और परम्परा का निर्वहन वर्षो वर्ष से सेन समाज करता रहता था। विगत 10 वर्ष पूर्व तक सीहोर में गुरुवार को केश कला की दुकानें बंद रहती थीं। लेकिन धीरे-धीरे नये-नये दुकानदार बनें और कुछ नये लोगों ने इस परम्परा को छोड़ गुरुवार को भी दुकान खोलना शुरु कर दिया।
अब एक बार फिर सेन समाज इसको लेकर पहल शुरु करते हुए हर गुरुवार को सभी हेयर सेलून दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निवेदन किया था। आज देखने में आया कि अधिकांश सेन समाज के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। ऐसा विश्वास किया जाता है कि अब हर गुरुवार को इनके प्रतिष्ठान बंद रहा करेंगे। जिससे हिन्दु समाज को एक शिक्षा मिलेगी और भारतीय परम्परा के अनुसार गुरुवार को लोग बाल कटाने या दाढ़ी बनवाने से बचेंगे।
सेन सेलून संघ के अध्यक्ष अशोक सेन ने प्रतिष्ठान बंद रखने पर सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया है।

साईकिल चलाने की नोटंकी करने वाले बहरुपिये मुख्यमंत्री हवाई यात्राओं से करोड़ो का चूना लगा रहे-आरिफ अकील

सीहोर 12 जून (नि.सं.)। मध्य प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में म.प्र. में काबिज भ्रष्ट भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मंत्रियों एवं अधिकारी कर्मचारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग में जगजाहिर हुए भारी भ्रष्टाचार के विरोध में उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर जिला चिकित्सालय के सामने प्रभावी धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरुप से म.प्र. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभावी आरिफ अकील उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि म.प्र. में भ्रष्टाचारी राय चल रहा है। जहाँ हर जगह भ्रष्टाचार का बोल वाला है। मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और संत्री तक गले-गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग का भारी भ्रष्टाचार उजागर हुआ है जिसके परिणाम स्वरुप स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्‍नोई को अपने पद से त्याग पत्र देना पड़ा है वहीं स्वास्थ्य विभाग के लाल फीताशाहियों के घर से अरबों रुपया काले धन के रुप में पकड़ाया। श्री परमार ने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान व उनकी पत्नि साधना सिंह का डम्फर घोटाला काण्ड की उच्च न्यायालय के माध्यम से पुष्टि हो चुकी है। अन्नपूर्णा योजना पूरे प्रदेश में मजाक बन गई है सार्वजनिक वितरण प्रणाली का समय माह में तीन दिन करने से गरीब परिवार को भूखा सोना पड़ रहा है। इस व्यवस्था से गरीब का अनाज पिछले दरवाजों से खुले आम ऊँचे दामों पर बिक रहा है।
कार्यक्रम में विशेष रपु से उपस्थित कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष प्रभारी आरिफ अकील ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में पदस्थ भाजपा सरकार भ्रष्टाचार की सरकार बन गई है। मुख्यमंत्री व मंत्रियों के आवास में नोट गिनने की मशीन लगी है, जिसमें सत्ता के दलाल दिन रात नोट गिनने का काम कर रहे हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में शासन द्वारा माह में तीन दिन राशन देने के निर्णय के खिलाफ हमने भोपाल में प्रभावी विरोधकर गरीबों को राशन उपलब्ध कराया, आपने सीहोर के कांग्रेसजनों का आव्हान किया कि, कांग्रेसजन सड़कों पर आकर गरीब विरोधी कार्यवाही से सख्ती से निपटें। साईकिल चलाकर नोटंकी करने वाले बहरुपिये मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण हवाई यात्राओं पर शासन को करोड़ो रुपये का चूना लगा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी ने किया। अंत में सभी उपस्थित जनों का आभार वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिर्जा बशीर बेग ने किया।
कार्यक्रम को जसपाल अरोरा, धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर, कमलेश कटारे, दामोदर राय, ओम दीप जी, रुकमणी रोहिला, सुरेश साबू, जटाल सिंह, ब्रज मेवाड़ा, मोती सिंह ठाकुर, राजेन्द्र वर्मा, ओम राय, मेहफूज बंटी, जमशेद बहादुर, हरीश राठौर, राजीव गुजराती, जयंत शाह, बापूलाल मालवीय, रामदयाल परमार, पंकज गुप्ता, प्रहलाद सिंह खड़ी, हजीज अंसारी, सतीश यादव, महेश दुबे, चेतन धर, हनीफ कुरैशी, अरविंद चौहान, धनराज पाटीदार आदि अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
इस अवसर पर पूर्व निर्यात निगम अध्यक्ष प्रमोद पटेल, प्रेमबंधु शर्मा, उत्तराधीमान, श्रीमति कल्पना हर्णे, निर्मला ठाकुर, गीता राठौर, मीरा रैकवार, मुन्नी बी, रामकली बाई, पवन राठौर, महेन्द्र अरोरा, दिनेश भैरवे, सतीश दरोठिया, मुकेश ठाकुर, आर.यू.खान, के.यू.कुरैशी, सोभाल भाटी, अखलेश राठौर, ओंकार ठाकुर, हिफजुर्रहमान, भईया मियां, नोशे भाई, इदरीस मंसूरी, विकास सोनी, अनिल उपाध्याय आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
पोस्टर हटा लो वरना काला मुँह करेंगे-साबू सीहोर। आज युवा नेता सुरेश साबू ने संबोधित करते हुए कहा कि जगह-जगह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्‍नोई के फोटो, होर्डिंग में लगे हैं। ऐसे भ्रष्टाचारी मंत्री के फोटो हटा लिये जायें वरना कांग्रेसी उन पर कालिख पोत देंगे। ऐसे भ्रष्टाचारी मंत्री का प्रचार प्रसार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

नई किस्म के लुटेरे सक्रिय

आष्टा 12 जून (नि.सं.)। कुछ दिनों से आष्टा नगर में नई किस्म के अज्ञात लुटेरे सक्रिय हैं लगभग 1 माह पूर्व मोटर साईकिल पर सवार होकर आने वाले इन अज्ञात लुटेरों ने कन्नौद रोड पर एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया था। कल आष्टा के एक बुजुर्ग श्री मोतीलाल टेलर को इन अज्ञात मोटर साईकिल पर सवार होकर आये तीन लुटेरों ने अपना शिकार बनाया इन तीनों ने श्री टेलर को बातों में उलझाकर पलक झपकते ही उनकी जेब में रखा पर्स जिसमें लगभग 15 सौ से 17 सौ रुपये थे लूटकर ले गये हैं। पूर्व में जब इन लुटेरों का शिकार एक किसान हुआ था तब पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि ऐसा नहीं हुआ है।
खबर है कि उस वक्त उक्त पीड़ित किसान थाने पहुँचा था आज इन लुटेरों के शिकार हुए नगर के टेलर श्री मोतीलाल जी के पुत्र रतन टेलर ने फुरसत को बताया कि आज लगभग 12 से 1 बजे के बीच दादा घर से कुछ सामान लेने निकले थे और वे नरेश ताम्रकार की बर्तन की दुकान बुधवारा के पास पहुँचे तभी उनके पास एक मोटर साईकिल आकर रुकी जिस पर तीन लड़के सवार थे इसमें से 2 नीचे उतरे और दादा के पास आकर उनका कुर्ता देखने लगे और पूछा इसका कपड़ा कहाँ से लिया। क्या भाव लिया इन दोनो में से एक ने उन्हे बातों में उलझा रखा दूसरे ने मौका पाकर जेब में रखा पर्स मार दिया और थोड़ी देर बाद ये तीनों रफूचक्कर हो गये दादा जो कि सामान लेने घर से निकले थे दुकान पर सामान लेने पहुँचे जब जेब में से रुपये देने के लिये पर्स देखा तो नहीें पाया वो पहले तो समझे घर भूल आये होंगे घर पहुँचे परिजनों से पूछा तो बताया पर्स तो जेब में ही था। तब उन्हे एहसास हुआ कि जो मोटर साईकिल पर आये थे वो पर्स ले भागे हैं। इसकी रिपोर्ट टेलर ने अभी पुलिस को नहीं की है।
बताते हैं कि इसी प्रकार आष्टा के एक व्यक्ति को कुछ माह पूर्व सीहोर में भी झांसा देकर कुछ युवक रुपये ले भागे थे। आष्टा में ऐसा नहीं है कि यह पहली दूसरी घटना है ऐसी घटना और भी हो चुकी है लेकिन वो पुलिस तक नहीं पहुँची है। अब पुलिस को ऐसे अज्ञात मोटर साईकिल पर आने जाने वाले ऐसे लुटेरों की खोज में लगना होगा।
वहीं आष्टा एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को सचेत होने की भी आवश्यकता है कि कभी भी ऐसे युवक आयें और झांस देने का प्रयास करें तो उन्हे अन्यों के सहयोग से शंका होने पर पकड़ायें नागरिकों की जागरुकता नहीं होने के कारण ऐसे तत्व हरकत कर भाग जाते हैं वहीं पुलिस को भी सचेत और सक्रिय रहने की आवश्यकता है। आखिर ऐसे ये कौन से तत्व हैं कहाँ के हैं कहीं ये तत्व स्थानीय ही तो नहीं है या फिर बाहर से आकर यहाँ ऐसे वारदात कर भाग जाते हैं यह सब पुलिस को देखना होगा एवं पुलिस को नागरिकों को भी सहयोग देना होगा तभी ऐसे तत्व पकड़ाये जा सकेंगे।

ये हुई 25...हा हा हा ये 26 वा भी गिरा ये 27...मजा आ गया (खबर ही तो है.....)

सीहोर 12 जून (नि.सं.)। मछली पुल के सामने गंज से आये मार्ग पर जहाँ गत वर्ष शिवहरे ठेके की शराब दुकान थी ठीक उसके सामने नवनिर्माणाधीन सीमेंट की सड़क का काम चल रहा है। सड़क बन जाने पर ठेकेदार द्वारा यहाँ चिकनी मिट्टी डाल दी गई है। आज जब बरसात के कारण मिट्टी गीली हो गई तो यहाँ अत्याधिक फिसलन भी हो गई। फिसलन इतनी अधिक हो गई कि इस मार्ग से निकलना दुश्वार हो गया। दो पहिया वाहनों के पहिये तो दूर पैदल आदमी के पंजे तक यहाँ ठीक से नहीं जम पा रहे थे। ऐसे में शाम 6-7 बजे जब एक नहीं अनेक वाहन चालक यहाँ से निकलने का प्रयास करते हुए धड़ाम से फिसलने लगे तो यहाँ कुछ नवयुवकों की भीड़ एकत्र हो गई। जो देखता वह हंसे बिना रुक नहीं पाता और गिरने वालों की गिनती भी करने लगे...हालांकि यह लोग निकलने वाले को रोकते-टोंकते और कहते कि पैदल निकल जाओ, लेकिन जो लोग नहीं सुनते और धम्म से वाहन सहित फिसल जाते कीचड़ में सन जाते और देखने वाले ठहाका लगाकर हंस पड़ते......।

वृध्दा की मौत

सीहोर 12 जून (नि.सं.)। बीती रात ग्राम आमाझिर में अपने घर पर सो रही एक वृध्दा की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मण्डी थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम आमाझिर निवासी 90 वर्षीय जोदाबाई पत्नि जगन्नाथ बीती रात अपने घर पर चारपाई पर सो रही थी जो करबट बदलते समय चारपाई से नीचे गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई।

जीवन में जोड़ना नहीं जो जोड़ा उसे अच्छे कार्यों में लगाना महत्वपूर्ण है क्रांतिकारी संत मुनिश्री वीररत्न विजय जी

आष्टा 12 जून (नि.सं.)। व्यक्ति जन्म लेता है, बड़ा होता है, व्यापार करता है धन जोड़ता है जो जोड़ा वो महत्वपूर्ण नहीं है जीवन में जो जोड़ा उसे अच्छे कार्यों में लगाना यह महत्वपूर्ण है। अगर नदी को सागर में मिलना है तो तट को सुरक्षित रखना जरुरी है, ठीक उसी प्रकार यह जीवन अगर सफल बनाना है तो जीवन में छोटे-मोटे व्रतों को धारण करना चाहिये।
उक्त उद्गार महावीर स्वामी श्वेताम्बर जैन मंदिर गंज के प्रवचन कक्ष में मालवा के क्रांतिकारी ओजस्वी प्रवचनकार पूय पन्यास प्रवर मुनिश्री वीररत्न विजय जी म.सा. ने खचाखच भरी धर्मसभा में कहे। मुनिश्री ने आगे कहा कि आस्थान, विश्वास, समर्पण की भावना से ओत प्रोत आस्थावान नगरी आष्टा में 12 वर्ष बाद आने पर श्रावक-श्राविकाओं की भक्ति अविस्मरणीय है। इस धरती पर असीम भूतकाल बीता है, उन्होने आज प्रवचन में वर्षों पहले आष्टा में हुए अपने चातुर्मास को याद किया उन्होने कहा कि चातुर्मास में उत्सव महोत्सव, पूजन होने से चातुर्मास सफल नहीं होता जहाँ चातुर्मास किया वहाँ के श्री संघ ने आपको पुन: चातुर्मास का निमंत्रण दिया की नहीं इससे सफलता आंकी जाती है। आज आपने चातुर्मास की जो विनती की उसने यह सिध्द किया कि मेरा वर्षों पूर्व हुआ चातुर्मास सफल था। जीवन में संत की क्यों जरुरत है संत के पास क्यों जाना, उनसे क्या पाना, क्थ्या अपनाना और वहाँ जाकर क्या खोना चाहिये इनका निर्णय लेनार ही संत का सानिध्य लाभदायक होता है। वचन, आचरण व्यक्ति के जीवन का निर्माण करते हैं। बुध्दि तो मिली लेकिन बुध्दि का उपयोग शुध्दी के लिये किया या वृध्दि के लिये ? बुध्दि का उपयोग मारक भी हो सकता है तारक भी हो सकता है। पहले संतान को संस्कार पहले दिये जाते थे और शिक्षा बाद में आज शिक्षा पहले दी जाती है संस्कार देना भूल जाते हैं। पहले बाप बेटे को बोलना सीखाता था आज बेटा बाप को चुप रहना सिखाता है। उन्होने कहा कि जो मृत्यु से डरता है मृत्यु उसे कभी नहीं छोड़ती है। जो मृत्यु का सामना करना है मृत्यु उससे दूर रहती है। व्यक्ति को सत्य, प्रिय, हितकारी वाणी बोलना चाहिये।
प्रवचन के पहले अन्नपूर्णा मंदिर से मुनिश्री एवं साध्वी जी म.सा. के साथ भव्य नगर प्रवेश का जुलूस निकला जो किला मंदिर से होता हुआ गंज मंदिर पर समाप्त हुआ। गंज मंदिर में प्रवचन के पहले रिना सुराना, स्मिता एवं ऋतु ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। श्रेयास सुराना ने स्वागत गीत तथा नगीन जैन, रमेश चंद पारख, लोकेन्द्र बनवट, कैलाश चन्द्र गोखरु ने अपने विचार रखे। श्रीमति वोहरा ने भजन प्रस्तुत किया।
12 जून को प्रात: 9 से 10 बजे तक मणिभद्र वीर के इतिहास एवं जीवन पर प्रवचन होंगे एवं पूजन तथा अनुष्ठान का कार्यक्रम तथा रात्री में अरविन्द चौरड़िया की भजन संध्या होगी। कार्यक्रम का संचालन दिलीप सुराना ने तथा आभार पवन सुराना ने व्यक्त किया। यहाँ पर श्री संघ के सवाईमल बोहरा, नगीन जैन, जवरचंद चतुर्मुथा, डालचंद जैन, लखमीचंद पारख, पारस सिंघवी, रविन्द्र रांका, दिलीप संचेती, सुरेश सुराना, सुशील संचेती, नगीन छाजेड़, शिखर सुराना, भविष्य सुराना, नवनीत संचेती, महिला मंडल की सदस्याओं ने महाराज श्री की अगवानी की प्रवेश जुलूस में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे।