Wednesday, November 5, 2008

देर रात कांग्रेस की स्थिति साफ : स्वदेश राय सीहोर, बलवीर इछावर, आष्टा से गोपाल इंजी. बने उम्मीद्वार

             सीहोर 4 नवम्बर (नि.सं.)। दिन भर चले कयासों और अफवाहे दिनभर चलने के बाद रात करीब 9 बजे उस वक्त सीहोर जिले की कांग्रेस में स्थिति साफ हो गई जब दिल्ली से मीडिया चैनलों ने कांग्रेस की सूचना घोषित कर दी। घोषणा के साथ ही टाकीज चौराहे पर जमकर आतिशबाजी चली। देर रात तक चौराहों पर एक बार फिर नये समीकरणों की बातचीत होने लगी। पटियों पर चर्चाओं का दौर शुरु हो गया। अब कांग्रेस और भाजपा की स्थिति स्पष्ट हो जाने के बाद मुकाबला कितना दमदार होगा और कौन कैसे भारी होगा इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगना शुरु हो जायेंगे।

      कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं होने से अभी तक नगर में उहापोह की स्थिति बनी हुई थी। कल रात तक जहाँ कोकिला बेन पटेल के लिये लोग शर्त लगाने को आतुर थे वहीं सुरेन्द्र सिंह ठाकुर के लिये तरह-तरह के दावे लगाये जा रहे थे। जबकि राय समर्थकों का पूरा विश्वास था कि किसी भी स्थिति में टिकि ट तो उन्हे ही मिलेगा। आज भी दोपहर तक तो स्थिति स्पष्ट  नहीं थी लेकिन दोपहर बाद अचानक यह बात पूरे नगर में फैल गई थी कि सीहोर से स्वदेश राय का टिकिट फाईनल हो गया है। हालांकि लोग इसकी पुष्टि करने के लिये अनेक जगह फोन लगा रहे थे लेकिन कहीं से भी स्पष्ट जबाव नहीं मिल रहा था। कुछ कांग्रेस वरिष्ठ नेता अवश्य अपने मित्रों से इशारों में कह रहे थे कि हाँ हो गया है, लेकिन वह खुलकर नहीं बोलते हुए सूची आने का इंतजार करने की बात कर रहे थे। ऐसी भी सूचना थी कि राकेश राय की सुरेश पचौरी से बात हुई थी कि लो तैयारी करो...अपने छोटे भाई के लिये।

      इधर जानकारों का कहना था कि करीब 5-6 बजे 20 हजार रुपये आतिशबाजी खरीदी गई थी। इतनी सारी आतिशबाजी राय समर्थकों के पक्ष में ही खरीदकर टाकीज चौराहे पर रख ली गई थी। जिससे भी यह अनुमान लगाया जा रहा था कि निश्चित रुप से सार्वजनिक घोषणा मात्र का इंतजार किया जा रहा है जबकि कहीं ना कहीं अंदर ही अंदर यह बता दिया गया है कि स्वदेश राय का नाम सीहोर से  तय है।

      और फिर देर रात 9 बजे के लगभग कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद देश के प्रमुख समाचार वाहिनियों पर जब धीरे-धीरे सूची बोलते हुए अंत में अचानक सीहोर जिले का नाम लेकर इछावर, आष्टा और फिर सीहोर के प्रत्याशी की घोषणा हुई वैसे ही यहाँ राय समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बहुत तेजी के साथ जनता सड़क पर निकलने लगी और टाकीज चौराहे की तरफ बढ़ने लगी। धीरे-धीरे सीहोर टाकीज चौराहे पर भारी भीड़ जमा हो गई। यहाँ आतिशबाजी चली तो काफी देर तक चलती रही और जैसे रावण के मारे जाने पर आतिशबाजी का प्रदर्शन जनता देखती है कुछ इसी अंदाज में यहाँ काफी देर तक आतिशबाजी का आनंद लोग लेते रहे। उधर बढ़ियाखेड़ी में भी विशेष रुप से उत्साह का वातावरण बन गया था। लोग बाहर निकल आये थे और एक दूसरे को बधाई दे रहे थे और खुशी जाहिर कर रहे थे। जानकार सूत्रों के अनुसार 7 नवम्बर को स्वदेश राय का नामांकन दाखिल किया जायेगा। आज राय परिवार को मिले टिकिट के बाद नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय को भी कई लोगों ने बधाई दे डाली।

      इधर जैसा की अनुमान लगाया जा रहा था कि यदि सीहोर से पचौरी तो इछावर से कमलनाथ समर्थक को ही उम्मीदवार बनाया जायेगा। इछावर के दमदार प्रत्याशी रहे बलवीर तोमर को इस बार कांग्रेस ने टिकिट दे दिया है इसके साथ ही इछावर में भाजपा के माथे चिंता की लकीरें खड़ी हो गई हैं। अब जातिवाद के आधार पर विजयी भव: रहने वाली इछावर की भाजपा के लिये बलवीर का नाम काफी वजनदार है। आज बलवीर तोमर की अधिकृत घोषणा के बाद बलवीर समर्थकों का उत्साह चरम पर था। उनके समर्थकों ने भी आज आतिशबाजी चलाई।

      इधर आष्टा में लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार आज दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची घोषित हो गई। आष्टा विधानसभा क्षेत्र से इंजीनियर गोपाल सिंह को कांग्रेस से अपना उम्मीद्वार घोषित किया है। प्रत्याशी की घोषणा होते ही पिछले कई दिनों से जो चर्चाएं चल रही थीं उन सभी पर आज विराम लग गया है। आज सुबह से ही आष्टा में राजनीति में रुचि रखने वाले लोग सूची घोषित होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन रात्रि में लगभग 9 बजे जैसे ही समाचार वाहिनियों पर कांग्रेस की सूची घोषित होने की खबर आई और आष्टा से गोपाल इंजीनियर की घोषणा हुई वैसे ही आष्टा में जिल कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार के कार्यालय के सामने कन्नौद रोड पर एकत्रित होकर जमकर आतिशबाजी चलाई तथा मिठाई वितरित की। वहीं आज कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा होते ही बुधवारा चौराहा, गाँधी चौक, गल चौराहा सहित अनेकों स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाती चलाकर खुशी मनाई। आज दोपहर में अचानक कहीं से यह खबर चल गई थी कि आष्टा से एच.आर.परमाल के नाम की घोषणा हो गई है।

      जैसे ही यह चर्चा नगर में फैली कांग्रेस के नेता लोग टीवी देखने बैठे। लेकिन टीवी पर कहीं किसी के नाम की घोषणा नजर नहीं आई। तब कांग्रेस के लोगों ने एक दूसरे को फोन लगाकर उक्त चल रही चर्चा के बारे में जानकारी ली तब आखिर में यह निचोड़ निकला की किसी ने अफवाह फैलाई है, जो देर रात निराधार निकली। कल आष्टा से अनेकों कांग्रेस के नेता जो भोपाल गये थे तथा दिग्विजय सिंह से मिलकर बापूलाल मालवीय को प्रत्याशी बनाये जाने की बात रखी थी आज उन्हे भी उम्मीद थी कि पिछले लम्बे समय से जो प्रयास किये जा रहे थे सफलता मिलेगी लेकिन आज गोपाल इंजीनियर का नाम आते ही सभी दावेदारों के प्रयास कमजोर सिध्द हुए तथा पचौरी एवं कैलाश परमार समर्थक गोपाल सिंह इंजीनियर ने बाजी मारी।



चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

लूट में गया ट्रेक्टर मय आरोपियों के थाना प्रभारी राजस्थान से पकड़ लाये, कोतवाली प्रभारी को मिली सफलता

सीहोर 4 नवम्बर (नि.सं.)। इसी सप्ताह 28-29 अक्टूबर दरम्यानी रात में करीब डेढ़ बजे रात अंधेरे में लाईन से निकल रहे न्यू हालैंड कम्पनी के ट्रेक्टरों को लूटने के लिये कुछ लोग पहले से ही घात लगाये बैठे थे। उन्होने एक ट्रेक्टर चालक को अचानक रोका और उसे पकड़कर एक तरफ पटक दिया तथा कम्पनी का न्यू ब्राण्ड ट्रेक्टर वह लूट कर ले गये। देर रात से ही पुलिस सक्रिय हो गई थी लेकिन यह एक बड़ी घटना थी जो चुनावी माहौल की शुरुआत के साथ ही पुलिस के लिये सिरदर्द बनने जा रही थी।

      दूसरे दिन सुबह से घटना स्थल, घटना करने के तरीके और लुटेरों के हुलिये आदि की पूछताछ करने के बाद थाना कोतवाली प्रभारी अजय वर्मा ने मामले में गहरी रुचि ली। थाना प्रभारी श्री वर्मा चूंकि पूर्व में शाजापुर जिले में लम्बे समय रहे हैं जहाँ अक्सर ट्रेक्टर की लूट होती थी और उन्हे लूटकर ले जाने वाले मथुरा के रास्ते ले जाया करते थे वहाँ बेच देते थे। इसलिये श्री वर्मा को न सिर्फ ऐसे आरोपियों की भनक थी बल्कि उनके रास्ते भी मालूम थे। कोतवाली नरेश ने अपने सारे मुखबिरों को सचेत करके ट्रेक्टर की जानकारी दी।

      संयोग से एक दूरस्थ क्षेत्र के मुखबिर ने कोतवाली नरेश को सूचना देकर बताया कि आपके बताये अनुसार रंग व कम्पनी वाला ट्रेक्टर इस मार्ग से निकला है। पुलिस के लिये इतना काफी था। तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद से एक दल रवाना होने की स्वीकृति मिल गई।

      तब थाना प्रभारी अजय वर्मा, जावर थाना प्रभारी व थानेदार साहू रवाना हो गये और सीधे राजस्थान के सवाईमाधोपुर क्षेत्र में पहुँचे। जहाँ लूटा गया ट्रेक्टर सहित आरोपी जगदीश पुत्र ब्रजमोहन निवासी दहीखेड़ा थाना लखेरी जिला बूंदी राजस्थान व लक्ष्मण पिता नाथू सिंह मीणा उम्र 30 वर्ष दहीखेड़ा लखेरी जिला बूंदी को ट्रेक्टर सहित हिरासत में ले लिया गया है।

      इन आरोपियों पर लूट की धारा 394 लगी हुई थी। 2 नवम्बर को रवाना होकर आज सुबह थाना कोतवाली का दल वापस आ गया है और साथ में ट्रेक्टर व दोनो आरोपियों को पकड़कर लाया गया है।

2 ने नामांकन भर 11 फार्म और ले गये

      आष्टा (सुशील संचेती)आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए आज निर्वाचन अधिकारी के समक्ष भाजपा प्रत्याशी रंजीतसिंह गुणवान एवं भाजश प्रत्याशी चुन्नीलाल ने अपने 5-5 समर्थकों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन शुभ मोर्हत में जमा किये।

      वही आज तहसील से 11 लोगों ने नामांकन पत्र प्राप्त किये है जिन्होने नामांकन पत्र लिये उनके नाम फूलकुवर डाबरी, जगदीश द्रविड, श्यामपुरा, जगदीश खत्री आष्टा, प्रेमनारायण बडगूजर, छापर, रमेशचन्द्र, उर्मिला मरेठा, जसमत, शांतिलाल मालवीय किलेरामा, घनश्याम जांगडा आष्टा एवं विश्रामसिंह गुराडिया वर्मा नामांकन पत्र ले गये है।

महिला वोट कबाड़ने के चक्कर में नेता जी महिला वाला रजोनिवृत्ति का काढ़ा पी गये

      सीहोर 4 नवम्बर (नि.सं.)। इस चुनावी माहौल में हर एक नेताजी कुछ तत्पर, सक्रिय, तैयार से नजर आ रहे हैं। जहाँ जैसा माहौल उन्हे मिल रहा है वहाँ वैसे वह घुल-मिल जाने का प्रयास कर रहे हैं... आजकल नगर में चल रहे विशाल योग शिविर में भी कुछ नेताजी पहुँच जाते हैं और तरह-तरह के योग पूरी तन्मयता से करते नजर आते हैं। इसके बाद सबसे मिलना, मुस्कुराना, बातचीत करना तो चलता ही है। यहाँ हर दिन तरह-तरह के काढ़े भी लोगों के लिये रखे जा रहे हैं। इन काढ़ो का अपना महत्व है। हर काढ़े के आगे वह किस बीमारी का काढ़ा है इसकी पट्टिका भी यहाँ लगा कर रखी जाती है। जिसके चलते हर व्यक्ति अपनी-अपनी बीमारी के अनुसार काढ़ा पीता है और स्वास्थ्य लाभ लेता है। यहाँ सबसे यादा कब्ज की शिकायत वाले पी रहे हैं। कब्ज हरने के लिये जिस काढ़े को यहाँ बताया जाता है वहाँ अनेक लोग टूट पड़ते हैं।

      पर नेताजी तो नेताजी ठहरे, वह भीड़ थोडे ही हैं...वह कुछ हटकर हैं तभी तो नेता हैं....और नेता होना भी एक कला है...वह भीड़ के पीछे थोड़े ही जायेंगे.... आज सुबह एक नेताजी ने यहां सबसे हटकर महिलाओं की तरफ ध्यान दिया। भले ही किसी भी पार्टी के हों लेकिन यह सबको समान निगाह से देखते हुए उस काढ़ की तरफ बढ़ चले जहाँ रजोनिवृत्ति वाला काढ़ा रखा हुआ था। उन्होने बकायदा धीरे -से यह काढ़ा लिया और पीते हुए घूमकर मुस्कुराने लगे....। कुछ ही देर में जब लोगों का ध्यान गया कि नेताजी तो वो महिलाओं वाला काढ़ा पी आये हैं तो लोग उन्हे देखकर मुस्कुराते रहे....।

रघुनाथ मालवीय समर्थक विरोध करने भोपाल गये

      आष्टा 4 नवम्बर (नि.प्र.) आष्टा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने इस बार वर्तमार विधायक रघुनाथ मालवीय का टिकिट काट कर उनके स्थान पर पूर्व में दो बार विधायक रह चुके रंजीतसिंह गुणवान को प्रत्याशी बनाया।

      गुणवान को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद से ही वर्तमान विधायक एवं उनके समर्थक इस निर्णय से नाराज है और आज आष्टा से विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने पहले आष्टा में पैदल रेली निकाली रैली में समर्थक हाथों में तखतीया लिये थे गुणवा नहीं रघुनाथ चाहिये, भाजपा बचाओ रघुनाथ लाओ आदि रैली पालीवाल ग्राउण्ड से शुरु हुई नगर में घूमी उसके बाद अनेकों बाहनों में बैठकर सभी समर्थक विरोध प्रदर्शन करने के लिये भोपाल के लिए रवाना हो गये। रैली में अन्त्योदया समिति के अध्यक्ष कुमेरसिंह भाटी, किसान मोर्चे के हरिसिंह ठाकनी, बज सोनी, महेन्द्र भूतियां, घनश्याम खत्री आदि प्रमुख रूप से विरोध प्रदर्शन रैली की कमान संभाले हुए थे। रैली में महिलाएं भी शामिल थी रैली में शामिल विधायक दुकानदारों से हाथ मिलाते हुए चल रहे थे। स्मरण रहे 5 वर्ष पूर्व जब 2003 में भाजपा ने रंजीतसिंह गुणवान को प्रत्याशी बनाया था तब रघुनाथ मालवीय ने सफेद झंडे के तले रैली निकाली थी और उसके बाद पार्टी ने गुणवान के स्थान पर मालवीय को प्रत्याशी बना दिया था दूसरी उम्मीद से अब फिर रघुनाथ मालवीय दवाब बनाने की योजना रच रहे है।

      आज इस सम्बंध में जब जिला भाजपा अध्यक्ष ललित नागौरी से प्रतिक्रया चाही तो उन्होंने कहा कि जो कुछ भी बात हो मालवीय को भोपाल में जाकर पार्टी लाइन अनुसार नेताओं से मिलना चाहिये इस प्रकार जुलूस निकाला उचित नहीं है यह अनुशासनहीनता की परिधि में आता है रैली में जिस प्रकार प्रदेश के नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की यह सब बात प्रदेश नेतृत्व को बताई जा रही है।

 

तीन से अधिक वाहन नहीं चलेंगे काफिले में

      सीहोर 4 नबम्बर (नि.सं.)। सुरक्षा वाहनों को छोड़ निर्वाचन संबंधी प्रयोजन के लिए प्रयोग किए जाने वाले वाहनों के काफिले में तीन से अधिक वाहन नहीं रहेंगे। चुनाव प्रचार में उपयोग किए जाने वाले ऐसे वाहनों की इजाजत संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से प्राप्त करना जरूरी होगा।

      अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भावना वालिम्बे ने चुनाव के दौरान आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने, चुनाव निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने, लोक शांति  लोक सुरक्षा और जनसाधारण के जीवन तथा संपत्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक चुनाव प्रयोजन के लिए उपयोग किए जाने वाले वाहनों के काफिले में तीन से ज्यादा वाहन किसी भी सूरत में नहीं रहेंगे।

      सभी बड़े काफिलों को तोड़ दिया जायगा। चुनाव प्रचार में उपयोग किए जाने वाले ऐसे वाहनों की अनुमति संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लेना जरूरी किया गया है। 


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

तीन नाम निर्देशन पत्र दाखिल

      सीहोर 4 नबम्बर  (नि.सं.)।  विधानसभा चुनाव में नाम निर्देशन दाखिल करने की प्रक्रिया के चलते आज जिले के सीहोर विधानसभा क्षेत्र से एक और आष्टा विधानसभा से दो अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इछावर और बुधनी विधानसभा के लिए आज किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया जबकि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र से कुल 33 नाम निर्देशन पत्र प्रारूप जारी किए गए। जिले में आज सीहोर विधानसभा क्षेत्र से जफर खां वल्द रहमत खां आयु 36 वर्ष, निवासी मुगीसपुर ने भा.रा.कांग्रेस से अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जिले के आष्टा विधानसभा क्षेत्र से दो अभ्यर्थियों द्वारा तीन पर्चे दाखिल किए गए। इनमें जहां श्री रंजीत सिंह आ. श्री अमर सिंह आयु 64 वर्ष, निवासी ग्राम खामखेड़ाजत्रा ने भाजपा से अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया वहीं श्री चुन्नीलाल आ. श्री उदयसिंह आयु 57 वर्ष ग्राम सिद्दीकगंज द्वारा दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इछावर और बुधनी से आज किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया।

कुल 33 फार्म इशु

      जिले में विधानसभा चुनाव के लिए अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रारूप प्राप्त करने का सिलसिला जारी है। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र से कुल 33 नाम निर्देशन पत्र प्रारूप जारी हुए हैं। इनमें इछावर विधानसभा के लिए 12, आष्टा विधानसभा के लिए 11, बुधनी विधानसभा के लिए 6 और सीहोर विधान सभा क्षेत्र के लिए 4 अभ्यर्थियों को फार्म जारी किए गए।

6 नवम्बर को उमाश्री की चरनाल में आमसभा

सीहोर 4 नवम्बर (नि.सं.) भारतीय जनशक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती 6 नवम्बर दिन गुरुवार समय 3 बजे चरनाल में एक विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगी। इस विशाल आमसभा में भाजपा के कुशासन का कच्चा चिटठा और कांग्रेस के भ्रष्टाचार का अपने तेजस्वी भाषण से पोल खोलेगी। भारतीय जनशक्ति के प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी लोकेन्द्र सिंह मेवाड़ा नंदकिशोर पाटीदार, कमलेश राठौर एवं जिला पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में चरनाल पहुंचकर सुश्री उमाभारती की विशाल आमसभा को सफल बनाऐं एवं भाजपा और कांग्रेस के कुशासन एवं भ्रष्टाचार की पोल से अवगत होंवे। अपीलकर्ताओं में कमलेश कुशवाह, कमलेश राठौर, श्याम चौरसिया, आशीष पचौरी, दिनेश पुष्पद, हेमंत राठौर, प्यारेलाल पाटीदार, पवन पाटीदार, सुरेन्द्र सिंह लोधी, विनय मालवीय, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, उत्तम सिंह चौहान, संतोष गौड, मुकेश पटेरिया, अशोक राठौर, नरेन्द्र पाटीदार, नारी शक्ति रमीला परमार, उर्मिला लोवानिया, बबली शुक्ला, फूलकुंवर बाई आष्टा, शीतल, सृष्टि राठौर, ज्योति पाण्डे, कृष्णा खरे, सुधा पाण्डे इत्यादि।

सन्नी का घूमा माईक 6 को भरेंगे फार्म

      सीहोर 4 नवम्बर (नि.सं.)। आज भाजपा के बागी उम्मीद्वार के रुप में प्रचारित गौरव सन्नी महाजन ने एक बारगी अपनी स्थिति जनता के सामने स्पष्ट करते हुए एलान करवा दिया है। सन्नी महाजन अभी तक जानकारी के अनुसार निर्दलीय रुप से लड़ रहे हैं। इन्होने जैसा की कल बताया था वैसा ही आज पूरे नगर में इनका प्रचार भी शुरु हो गया। नगर में एक आटो दिनभर यह प्रचार करता रहा कि 6 नवम्बर शनिवार को गंज के माता मंदिर चौराहे से एक विशाल जुलूस के रुप में सन्नी महाजन निकलेंगे व अपना आवेदन जमा करेंगे।

      आज सन्नी समर्थकों का आव्हान किया गया कि वह 6 नवम्बर को वहाँ पहुँचे। इस जहाँ एक तरह से सन्नी महाजन का नगरीय क्षेत्र में पहला प्रचार का माईक घूमा उसके साथ ही चुनावी सरगर्मी भी बढ़ गई है।

      आज भी गौरव सन्नी महाजन दिनभर ग्रामीण क्षेत्रों के दौरों पर रहे हैं। और सूत्रों का कहना है कि उनके समर्थन में बहुत बड़े स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों से ट्रालियाँ भराकर आने की संभावनाएं हैं। यदि ऐसा होता है तो निश्चित रुप से भाजपा में बगावत के स्वर बहुत मुखर और प्रबल नजर आने लगेंगे।

जिला पंचायत सदस्य ने नामांकन दाखिल किया

      सीहोर 4 नवम्बर (नि.प्र.) जिला पंचायत सदस्य जफरलाल ने सैकड़ों समर्थकों सहित शुगर फैक्ट्री चौराहा से सुबह 11 बजे एक विशाल जन समूह के साथ शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। वही शहर एवं ग्रामीण के जफरलाला समर्थकों द्वारा नेहरू कालोनी चौराहा, मछली बाजार चौराहा, सीहोर टाकीज चौराहा होते हुये तहसील चौराहा पहुंचने पर सैकड़ों समर्थकों ने जफरलाल का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया साथ ही जफरलाल जिन्दाबाद के गगन भेदी नारों से शहर की सड़के गूंज उठी एव ठोल ठमाकोें की थाप पर समर्थक नाचते गाते हुय चल रहे थे रैली में प्रमुख रूप से नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अशफाक भईया, हफीज चौधरी, पार्षद शमीम अहमद, इरफान वेल्डर, पार्षद आशीष गेहलोत, पार्षद अशफाक खां पार्षद छोटू अग्रवाल, राहुल यादव, पार्षद दिनेश भैरवे, अनिल मिश्रा पार्षद, शकील अहमद जनपद सदस्य, मेहफूज बंटी, कांग्रेस नेता, जावेद मैकेनिक, शंकर खरे, राजा यादव, कांग्रेस नेता दिलीप सिंह सलूजा, मो. अमीन, साजिद अंसारी, दुलारे भाई, शन्नू भाई, अफजल पठान साथ ही खंडवा, सरखेड़ा, मुख्तार नगर, श्यामपुर, झरखेडा, पाटन, अहमदपुर, दौराहा एवं सीहोर शहर के सभी समर्थक उपस्थित थे।



चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

हलछट उत्सव मना, सूर्य आराधना के साथ चली आतिशबाजी




                  सीहोर 4 नवम्बर (नि.सं.)। आज यहाँ सीवन नदी महिला घांट पर कार्तिक सुदी छट सूर्य पूजा भोजपुरी समाज के तत्वाधान में धूमधाम से मनी। करीब डेढ़ से दो सौ भोजपुरी समाज की महिलाओं ने छट का व्रत पूरे विधि-विधान से किया था। मंगलवार शाम सूर्यास्त के समय सूर्य भगवान की पूजन की गई। नदी घांट पर शाम से ही मेला लग गया था। रात भर यहाँ रात्रि जागरण हुआ। देर रात भजन मण्डल द्वारा सुन्दर काण्ड का आयोजन भी किया गया। बुधवार की सुबह अंधेरे में ही 4 बजे से यहाँ फिर महिलाओं के आने का क्रम जारी हो जायेगा, जो सूर्य उदय के साथ उनकी आराधना करेंगी, और इसके बाद पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना कर जलग्रहण कर व्रत तोड़ेंगी। आज शाम महिला घांट पर जमकर आतिशबाती चलाई गई। जगमगाती विद्युत व्यवस्था के साथ उत्सवी माहौल नजर आया।

      विशेष रुप से छट पूजा का महत्व बिहार और उत्तर पूर्वी प्रांतों में रहता है। जहाँ भगवान नारायण के महत्वपूर्ण कार्तिक मास के दौरान शुक्ल पक्ष की छट को सूर्य षष्टी के रुप में मनाये जाने का विधान है। इसका महत्व के साथ मान्यताएं और परम्पराएं भी जुड़ी हुई हैं। सीहोर नगरीय क्षेत्र में विगत कुछ वर्षों से भोजपुरी समाज ने सीहोर में भी इस उत्सव को बड़े रुप में मनाने का कार्य शुरु किया है। जिसके तहत बकायदा भोजपुरी समाज की एक समिति भी गठित कर ली गई है और समिति द्वारा ही इस आयोजन की रुपरेखा बड़े स्तर पर कर ली गई है। नई युवा पीढ़ी ने आगे आकर नगर में रहने वाले सभी भोजपुरी समाज के लोगों को इस उत्सव में सहयोग देने के लिये आमंत्रित किया है जिससे पता चला कि सीहोर में ही समाज के पर्याप्त घर है। सभी को जोड़ते चलने के इस अभियान में अब स्वयं ही भोजपुरी समाज के लोग निसंकोच जुड़ने लगे हैं और बकायदा एक साथ नदी पर आकर महिलाएं पूजन पाठ भी करने लगी हैं। यहाँ सीहोर में करीब डेढ़ से दो सौ परिवारों में तीन दिवसीय छट पूजा का उत्सव मनाया जाता है। आज नदी चोराहे छट पूजा के अवसर पर भोजपुरी समाज ने स्वागत द्वार लगवाया था, अंदर चूने की लाईन डलवाई गई थी। लाउडस्पीकर पर छट पूजन के गीत बजाये जा रहे थे। आकर्षक विद्युत सजा भी कराई गई थी। महिला घांट पर व्याप्त गंदगी को साफ कराने के लिये आवेदन देने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने इसकी विशेष सफाई भी करवाई। नदी घांट के साथ ही नदी की सफाई भी कराई गई।

      शाम 5 बजे से छट पूजन करने वाली महिलाओं के आने का क्रम शुरु हो गया था। पूजन करने वाली महिलाएं अपने-अपने सिर पर परम्परा अनुसार पूजन की सामग्री रखकर ला रही थी। यहाँ घांट पर पहले से ही छट माता की मिट्टी की प्रतिमाएं भोजपुरी समाज समिति ने बनवा दी थी। महिलाएं पहले इसी की पूजा अर्चना करती है। आज महिलाएं अपने साथ पूजा सामग्री में विशेष रुप से घर से बना हुआ ढेकुआ लाई थीं जो आटा व गुड़ से बनाया जाता है। इसके साथ ही पूरी और फिर फल आदि से पूजा अर्चना की गई।  कुछ परिवार गन्ने भी लाये। महिलाओं ने यहाँ आराम से बैठकर काफी देर तक पूरे मनोयोग से पूजा अर्चना की।

      छट पूजा करने वाली महिलाओं ने कल पंचमी को दिनभर निराहार किया था। कल की पूजा को खरना कहते हैं। खरना के बाद शाम पंचमी को महिलाओं ने फलाहार किया था इसके बाद रात 12 बजे से उन्होने व्रत धारण कर लिया था जो आज सुबह छट व्रत पर्व के रुप में मनाया गया और शाम को निराहार और निर्जला व्रत रखते हुए इन महिलाओं ने पूजन सामग्री नदी घांट पर ले जाकर लम्बी पूजा अर्चना की। कल बुधवार की सुबह तीसरे दिन सप्तमी को सूर्योदय की पूजा अर्चना कर महिलाएं जल ग्रहण करेंगी और इस प्रकार तीन दिवसीय यह व्रत पूर्ण होगा।

      ज्ञातव्य है कि छट पर्व को चाह-हठ पर्व के रुप में भी मान्यता प्राप्त है। अर्थात अपनी चाह को हठ से भगवान सूर्य से मनवाने के लिये यह कठोर व्रत किया जाता है। अपनी मनोकामना की पूर्ति निराहार रहकर हठ पूर्वक सूर्य भगवान से कराई जाती है। इस प्रकार छट पर्व पर महिलाएं हर बार अपनी-अपनी कोई एक चाह अवश्य लेकर यह पर्व करती हैं। अधिकांश महिलाएं संतान के लिये यह व्रत रखती हैं व अपने पति की दीर्घायु व सुख समृध्दि के लिये भी महिलाएं यह कठोर व्रत रखती हैं। छट व सप्तमी रात्री में व्रत धारण करने वाली महिलाएं तकिया गद्दे पर न सोते हुए जमीन पर सोती है।

      वैष्णव समाज की तरह की भोजपुरी समाज के लिये पूरे कार्तिक मास में घर में शुध्दता व पवित्रता का ध्यान रखा जाता है, इस आधार पर ही छट पर्व में हिस्सा लेने की मान्यता है।

       यदि कोई परिवार में किसी तरह का मांस भक्षण या फिर शराब आदि पीने की आदत हो तो वह भी इस कार्तिक मास के दौरान छोड़ दी जाती है घर में पूरे भारतीय परम्परानुसार शुध्दता व पवित्रता का ध्यान रखा जाता है तभी छट पूजन महिलाएं करती है। महिलाएं घर से पूजन की सामग्री सूपड़ी जिसे भोजपुरी समाज में ''दौरा'' कहते हैं में रखकर उसे सिर पर रखकर लाती हैं। सीहोर में लगभग सभी महिलाएं नए दौरा सूपड़ी में पूजा सामग्री रखकर लाई थीं। वैसे कुछ महिलाएं पीतल थाली में भी सामग्री लाई थीं, इसे भी शुध्द माना जाता है।

      आज रात यहाँ महिला घांट पर पूजा अर्चना के बाद सूर्यास्त के समय भी काफी उत्सव मय वातावरण बना हुआ था। हालांकि बड़ी संख्या में महिलाएं पूजन करके वापस घर रवाना हो गई थी लेकिन पुरुष वर्ग, बच्चे व कुछ महिलाएं यहाँ नदी किनारे रुके  रहे। जमकर आतिशबाजी यहाँ चली। रात सुन्दर काण्ड का आयोजन भजन मण्डली द्वारा किया जायेगा। रातभर यहाँ रात जगा होगा। चाय का दौर चलता रहेगा। अर्धरात्री 4 बजे से ही महिलाएं पुन: महिला घांट पर एकत्र होना शुरु हो जायेंगी और कंपकपाती ठंड में नदी किनारे सुबह सूर्योदय के साथ ही बुधवार को यहाँ पुन: सूर्य देव को अर्ध्य दिया जायेगा। इसके बाद इनका व्रत पूर्ण हो जायेगा।

      इधर सुबह से भोजपुरी समाज के अध्यक्ष शिवजी सिंह, उपाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर यादव, विनोद जायसवाल, रामजी सिंह, सचिव रामभरोस सिंह, मंटु सिंह, प्रवण दत्ता, संगठन सचिव तारकेश्वर सिंह, उमाशंकर यादव, शिवभरोस सिंह, संजय पाठक, प्रचार सचिव शैलेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, ओम प्रकाश भारती, कोषाध्यक्ष केपी गिरी, सदस्य नगीना शर्मा, सियाराम सिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि लगे हुए हैं जो रातभर लगे रहेंगे। इस पर्व में पुरुष वर्ग भी अपनी सहभागिता निभाते हैं यहाँ कई पुरुष पूजन के समय उपस्थित रहे। साथ ही कुछ महिलाओं की पूजन सामग्री पुरुष वर्ग अपने सिर पर भी रखकर लाते हैं।


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

ससुर सहित चार के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज

      सीहोर 4 नवम्बर (नि.सं.) कोतवाली पुलिस थाना ने अयोध्या नगर भोपाल निवासी शिवकुमारी राय उम्र 26 वर्ष की रिपोर्ट पर ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया हैं। अयोध्या नगर भोपाल निवासी शिवकुमार की शादी 6 साल पूर्व छीपापुरा कस्बा निवासी मुकेश राय से हुई थी बताया जाता है कि शिवकुमार के पति के मरने के बाद उसके ससुराल पक्ष के ससुर राजमल, सास प्रेमबाई, एवं देवर दिनेश, विनोद द्वारा मारपीट एवं अन्य यातनायें देकर प्रताडित किया जाने लगा तथा उसे घर से भी निकाल दिया गया।

 

ग्रामीण युवक ने फांसी लगाई

      जावर 4 नवम्बर (नि.सं.) जावर थाना क्षेत्र में एक युवक ने आज सुबह अपने खेत पर फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी हैं। जावर थाना क्षेत्र आने वाले ग्राम डोडी निवासी धन्नालाल का 19 वर्षीय पुत्र भारत उर्फ धारासिंह आज सुबह अपने घर से खेत पर जाने के लिये निकला था जिसने वहां पर बड के पेड से रस्सी का फंदा डालकर खुदखुशी कर ली। जब इसकी मां मनूबाई खेत पर पहुंची तो भारत फांसी के फंदे पर लटका मिला। इसी प्रकार सिद्दीकगंज क्षेत्र में ग्राम बुरानाखेडी निवासी 25 वर्षीय रामचरण आ. बापूसिंह की आज अचानक मौत हो गई।

 

सड़क हादसों में तीन घायल

      सीहोर 4 नवम्बर (नि.सं.)। जिले में घटित अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये हैं।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार बुदनी थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम देवगांव निवासी सुखराम मालवीय की पत्नी नानूबाई गत सोमवार को अपने घर के सामने खड़ी थी तभी सामने से आ रहे बाईक क्रमांक एमपी-37-बीए-1998 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये नानूबाई को टक्कर मारकर घायल कर दिया।

      उधर आष्टा क्षेत्र में ग्राम पदमसी निवासी अनवर को पैदल अपने गांव आष्टा से जाते समय पदमसी पेट्रोल पम्प के समीप बाइक क्रमांक एमपी-37 बीए-9576 के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल अनवर को उपचार हेतु आष्टा अस्पताल भर्ती कराया गया हैं।

      इधर रेहटी थाना क्षेत्र में ग्राम श्यामूगांव निवासी अमित एवं अनिल बकोड़िया नस.गंज से बाइक से रेहटी तरफ आ रहे थे तभी रिछारिया गांव के समीप सामने से आ रहे बोरघाटी निवासी बाइक चालक आशाराम ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये टक्कर मार दी। जिससे अनिल बकोडिया घायल हो गया।

 

पुत्र ने की पिता के साथ मारपीट

      जावर 4 नवम्बर (नि.प्र.) एक कलयगी पुत्र ने कि पिता के साथ मारपीट पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पुत्र के खिलाफ किया प्रकरण दर्ज।

      थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम टिगरिया के कोदरसिंह पिता भवानी सिंह के साथ उन्हीं के पुत्र अमरसिंह व उसके साले मानसिंह खरखेडा ने स्टार्टर जल जाने की बात को लेकर मारपीट की जिससे कोदर के हाथ में चोंट आई है पुलिस के अनुसार मोटर का स्टार्टर पिता व पुत्र की पार्टनरी में है जो किसी कारण से जल गया पुत्र का कहना था कि तूने स्टार्टर जला दिया इस बात को लेकर पुत्र व उसके साले ने मारपीट की। कोदरसिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने अमरसिंह व मानसिंह के खिलाफ धारा 504, 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।



चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।