आष्टा 1 अगस्त (नि.सं.)। धर्म कथा, प्रवचन जिनवाणी आदि सभी सुनते हैं लेकिन जो सुनते हैं वे अपने-अपने हिसाब से ग्रहण करते हैं कई ग्रहण नहीं करते हैं, सम्यक दृष्टि जीव सोचता है किसी को भी दुख कष्ट ना होवे वहीं जो मिथ्या दृष्टि जीव होता है उसकी सोच होती है दुख दूं कष्ट दूं, जो इंसान भला होता है वो भलाई ही करता है जो बुरा होता है उसके विचारों में बुरा ही बुरा होता है।
खेत में जिस प्रकार बीज बोया जायेगा वो वैसा ही उगेगा और उसके जो गुण हैं वैसा ही स्वाद देगा जबकि सभी बीजों को पानी एक जैसा ही मिलता है गन्ना कितने कष्ट उठाता है उसके बाद भी जब उसका रस पियो तो मीठा, गुड़ बनाओ तो मीठा और शक्कर बनाओ तो स्वाद मीठा ही होता है।
उक्त उद्गार पूय साध्वी मधुबाला जी म.सा. ने अपने प्रवचन में कहे। उन्होने कहा कि गन्ना स्वाद मीठा देता है तो प्याज खाने से बदबू ही आयेगी, व्यक्ति के अपने हाथ में है की उसे कैसा बनना है कैसा जीना है ? महाराज साहब ने कहा कि सभी दानो में अभयदान श्रेष्ठ दान है। जिनवाणी को सुने और जीवन को सुन्दर बनाने के लिये जीवन में उतारे। सुनीता जी म.सा. ने कहा कि तप तभी फलदायी और बलदायी होगा जब उसे जप के साथ किया जाये। आज तेले की लड़ी में सुनील संचेती ने तेला करने वाले श्रावक मोहित पारख का सम्मान किया।
अखंड जाप शुरु- पूय आचार्य सम्राट 1008 श्री आनन्द ऋषि जी महाराज साहब की जन्म जयंती पर आज 1 अगस्त से 72 घंटे का महावीर भवन में अखण्ड नवकार मंत्र का जाप शुरु हुआ। 2 अगस्त को गुणानुवाद सभा होगी एवं 3 अगस्त को दया व्रत की तपस्या का कार्यक्रम महावीर भवन में रखा गया है।
सिध्दि भक्ति तप शुरु- 1 अगस्त से 25 दिनो तक चलने वाला सिध्दि भक्ति तप की आराधना भी आज से पूय म.सा. की निश्रा में आज से शुरु हो गया।
गंज मंदिर में हुए जाप- आगमोद्वारक आचार्य देवश्री सागरानंद जी (आनन्द सागर जी) के जयंती पर आज प्रात: गंज महावीर स्वामी मंदिर में नवकार मंत्र के जाप, गुरुवंदना, गुरुपूजन, आरती आदि के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। श्रीमति बेला सुराना ने भक्ति भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन पवन सुराना ने तथा सभी का आभार महावीर स्वामी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नगीन जैन एडवोकेट ने व्यक्त किया। यहाँ पर बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। समापन पर श्रीफल की प्रभावना वितरित की गई।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
Friday, August 1, 2008
अवैध शराब जप्त,छुरी सहित एक गिरफ्तार
जावर 1 अगस्त (नि.प्र.)। जावर थाना पुलिस ने आज इंदोर भोपाल राजमार्ग पर जावर जोड़ स्थित पटेल ढाबा से देवकरण आ.रामसिंह एवं कोकसिंह निवासी हाथीखेड़ा के कब्जे से तीन पेटी वीयर व 16 क्वाटर मंदिरा जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इधर कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप छुरी लेकर धुमते हुये गंज निवासी असगर.आ.वहीद.खां को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यावाही की है।
टेम्पो की टक्कर से बालक की मौत
सीहोर 1 अगस्त (नि.सं.)। दोराहा थाना क्षेत्र में गत बुधवार को टेम्पो की टक्कर से एक ढेड़ वर्षीय बालक की मौत हो गई पुलिस ने चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मगरखेडा निवासी छीतर मल माली का ढेड़ वर्षीय पुत्र अभिषेक बुधवार को अपने घर के समीप दादा के साथ खेल रहा था तभी ग्राम में आ रहे तीन पहिया टेम्पो चालक मुकेश मेवाड़ा ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर अभिषेक को टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
उपचार के दौरान मौत
सीहोर 1 अगस्त (नि.सं.)। सिद्धीकगंज थाना क्षेत्र के ग्राम धराड़ा में रहने वाले पति पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम धुराड़ा में रहने वाले 45 वर्षीय फतेहसिंह आ.दरियावसिंह एवं उसकी पत्नी मनुबाई को गत दिनों जलने के कारण गंभीर अवस्था में हमीदिया अस्प.भोपाल में इलाज हेतु दाखिल कराया गया था जहॉ पर इलाज के दौरान इन दोनों की मौत हो गई।
बीच में बोला तो छुरी मारी
सीहोर 1 अगस्त (नि.सं.)। कबाड़ी के दुकान पर कबाड़ा बेचने आये एक युवक ने कबाड़े के समान के भाव ताव को लेकर हुए विवाद में एक अन्य युवक जो बीच में बोला उसे बीच में बोलना महंगा पड़ गया।
पुलिस ने बताया कि शिव नारायण गाडरी कबाड़े का सामान बेचने गया था वो चाहता था सामान 20 रुपये में खरीदे जबकि कबाडी भाव 16 बता रहा था तभी बीच में एक युवक बोला तो शिव ने शाहरुख के कुल्हे पर छुरी निकाली ओर मार दी बाद में शाहरुख आत्मज शेख इशहाक उम्र 14 वर्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने शिव गाडरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
टेम्पो की टक्कर से बालक की मौत
सीहोर 1 अगस्त (नि.सं.)। दोराहा थाना क्षेत्र में गत बुधवार को टेम्पो की टक्कर से एक ढेड़ वर्षीय बालक की मौत हो गई पुलिस ने चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मगरखेडा निवासी छीतर मल माली का ढेड़ वर्षीय पुत्र अभिषेक बुधवार को अपने घर के समीप दादा के साथ खेल रहा था तभी ग्राम में आ रहे तीन पहिया टेम्पो चालक मुकेश मेवाड़ा ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर अभिषेक को टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
उपचार के दौरान मौत
सीहोर 1 अगस्त (नि.सं.)। सिद्धीकगंज थाना क्षेत्र के ग्राम धराड़ा में रहने वाले पति पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम धुराड़ा में रहने वाले 45 वर्षीय फतेहसिंह आ.दरियावसिंह एवं उसकी पत्नी मनुबाई को गत दिनों जलने के कारण गंभीर अवस्था में हमीदिया अस्प.भोपाल में इलाज हेतु दाखिल कराया गया था जहॉ पर इलाज के दौरान इन दोनों की मौत हो गई।
बीच में बोला तो छुरी मारी
सीहोर 1 अगस्त (नि.सं.)। कबाड़ी के दुकान पर कबाड़ा बेचने आये एक युवक ने कबाड़े के समान के भाव ताव को लेकर हुए विवाद में एक अन्य युवक जो बीच में बोला उसे बीच में बोलना महंगा पड़ गया।
पुलिस ने बताया कि शिव नारायण गाडरी कबाड़े का सामान बेचने गया था वो चाहता था सामान 20 रुपये में खरीदे जबकि कबाडी भाव 16 बता रहा था तभी बीच में एक युवक बोला तो शिव ने शाहरुख के कुल्हे पर छुरी निकाली ओर मार दी बाद में शाहरुख आत्मज शेख इशहाक उम्र 14 वर्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने शिव गाडरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
भैंसासुर बाबा ने चमत्कार दिखाया, पानी बरसा, यादव समाज ने की पूजा
सीहोर 31 जुलाई (नि.सं.)। शहर के निकट इछावर मार्ग पहाड़ी पर भैंसासुर बाबा का स्थान है। यहाँ पर यादव समाज पूर्वजों द्वारा भैंसासुर बाबा की पूजा करते चले आ रहे हैं। यादव समाज के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक पूजा करते हैं एवं कथा भी कराते हैं बताया गया है कि हरियाली अमावस्या के ठीक एक दिन पहले चौदस के दिन भैंसासुर बाबा की पूजा की जाती है।
इस दिन पानी कहीं गिरे या न गिरे पर पहाड़ी पर बाबा नहाने के लिये अपनी शक्ति से पानी गिरा लेते हैं। यही चमत्कार देखने कई ग्रामीण के नागरिक माता-बहने अपने कष्टो को लेकर आती है और बाबा के दरबार में अपनी पुकार लगाती हैं।
बाबा बोलते नहीं है इशारे में काम करने का वचन देते हैं। बाबा के सारथी बाबा की बात समझते हैं। बाबा क्या-क्या करने को कहते हैं, सारथी पुकार लगाने वाले रोगी को बता देते हैं। जब रोगी का कष्ट दूर हो जाते हैं । दूसरे वर्ष वह रोगी खुशी-खुशी बाबा के दर्शन करने व प्रसाद चढ़ाने आते हैं। यहाँ पर भैंसासुर बाबा की पूजा यादव समाज कई वर्षों से कर रहे हैं। यादव समाज के नागरिक ढोल-ढमाकें के साथ भैंसासुर बाबा की पूजा करते हैं। समाज के पटेल चन्द्र प्रकाश यादव, जमना प्रसाद यादव, राधेश्याम यादव, हरदयाल यादव, नारायण यादव, प्यारे यादव, सुरेश यादव, सेवा यादव, घनश्याम यादव, दिनेश यादव, चम्पालाल यादव, पड़ा राजू यादव, दीपक यादव, गणेश यादव, प्रमोद यादव, जिमी यादव, सीताराम यादव, कैलाश यादव, मटरु यादव, दीपक यादव, रजेश यादव, इशोक यादव, लखन यादव, राकेश यादव सहित ग्रामों से भैयालाल यादव, रघुवीर यादव, राजाराम यादव, कमल यादव, मनोज यादव, नंदकिशोर यादव सहित अनेक स्वजाती बंधु भैंसासुर बाबा की पूजा में शामिल हुए।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
इस दिन पानी कहीं गिरे या न गिरे पर पहाड़ी पर बाबा नहाने के लिये अपनी शक्ति से पानी गिरा लेते हैं। यही चमत्कार देखने कई ग्रामीण के नागरिक माता-बहने अपने कष्टो को लेकर आती है और बाबा के दरबार में अपनी पुकार लगाती हैं।
बाबा बोलते नहीं है इशारे में काम करने का वचन देते हैं। बाबा के सारथी बाबा की बात समझते हैं। बाबा क्या-क्या करने को कहते हैं, सारथी पुकार लगाने वाले रोगी को बता देते हैं। जब रोगी का कष्ट दूर हो जाते हैं । दूसरे वर्ष वह रोगी खुशी-खुशी बाबा के दर्शन करने व प्रसाद चढ़ाने आते हैं। यहाँ पर भैंसासुर बाबा की पूजा यादव समाज कई वर्षों से कर रहे हैं। यादव समाज के नागरिक ढोल-ढमाकें के साथ भैंसासुर बाबा की पूजा करते हैं। समाज के पटेल चन्द्र प्रकाश यादव, जमना प्रसाद यादव, राधेश्याम यादव, हरदयाल यादव, नारायण यादव, प्यारे यादव, सुरेश यादव, सेवा यादव, घनश्याम यादव, दिनेश यादव, चम्पालाल यादव, पड़ा राजू यादव, दीपक यादव, गणेश यादव, प्रमोद यादव, जिमी यादव, सीताराम यादव, कैलाश यादव, मटरु यादव, दीपक यादव, रजेश यादव, इशोक यादव, लखन यादव, राकेश यादव सहित ग्रामों से भैयालाल यादव, रघुवीर यादव, राजाराम यादव, कमल यादव, मनोज यादव, नंदकिशोर यादव सहित अनेक स्वजाती बंधु भैंसासुर बाबा की पूजा में शामिल हुए।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
निरीक्षण करने पहुँचे आयोग के अध्यक्ष को बताया नर्स ने उनसे 300 रुपये लिये
आष्टा 31 जुलाई (नि.प्र.)। कल म.प्र. पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बाबुलाल भानपुरा सदस्य सूरज सिंह मारण अचानक आष्टा सिविल अस्पताल पहँचे और अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेवंता बाई सोलंकी ने शिकायत की कि उनसे सुबह प्रसूति के बाद एक नर्स ने 300 रुपये लिये।
उक्त कार्यकर्ता अस्पताल में अकीला बाई कासमपुरा को प्रसूति के लिये लाई थी। उक्त शिकायत पर श्री भानपुरा ने बीएमओ रामचन्द्र गुप्ता को उक्त नर्स के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। श्री भानपुरा ने कल अस्पताल में जननी सुरक्षा योजना के चैक हितग्राही महिला भगवंता बाई को 1400 रुपये एवं आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी बाई को 600 का चैक भेंट किया। योजना के प्रभारी लक्ष्मी नारायण महाजन से श्री भानपुरा ने उक्त योजना की पूरी जानकारी प्राप्त की। यहाँ के बाद आयोग का उक्त दल आदिवासी छात्रावास का निरीक्षण करने पहुँचे यहाँ पर उन्हे शिकायत की गई कि पंखे खराब हैं तथा छत से पानी टपकता है जिसे ठीक कराने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर भाजपा पार्षद माखन कुशवाह युवा नेता सुरेश परमार ने आयोग के दोनो सदस्यों का स्वागत किया। उन्होने आज अस्पताल में तथा छात्रावास में महिलाओं-बच्चों से कई प्रश् पूछे जो उत्तर दिये उससे लगा की आमजन को योजनाओं की जानकारी है तथा वे रुचि रखते हैं। श्री भानपुरा ने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में स्थान-स्थान पर जा रहे हैं तथा देख रहे हैं कि योजनाओं का लाभ आमजन, गरीब पिछडों को मिल रहा है कि नहीं कहीं इसमें कोई कोताही तो नहीं बरती जा रही है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
उक्त कार्यकर्ता अस्पताल में अकीला बाई कासमपुरा को प्रसूति के लिये लाई थी। उक्त शिकायत पर श्री भानपुरा ने बीएमओ रामचन्द्र गुप्ता को उक्त नर्स के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। श्री भानपुरा ने कल अस्पताल में जननी सुरक्षा योजना के चैक हितग्राही महिला भगवंता बाई को 1400 रुपये एवं आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी बाई को 600 का चैक भेंट किया। योजना के प्रभारी लक्ष्मी नारायण महाजन से श्री भानपुरा ने उक्त योजना की पूरी जानकारी प्राप्त की। यहाँ के बाद आयोग का उक्त दल आदिवासी छात्रावास का निरीक्षण करने पहुँचे यहाँ पर उन्हे शिकायत की गई कि पंखे खराब हैं तथा छत से पानी टपकता है जिसे ठीक कराने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर भाजपा पार्षद माखन कुशवाह युवा नेता सुरेश परमार ने आयोग के दोनो सदस्यों का स्वागत किया। उन्होने आज अस्पताल में तथा छात्रावास में महिलाओं-बच्चों से कई प्रश् पूछे जो उत्तर दिये उससे लगा की आमजन को योजनाओं की जानकारी है तथा वे रुचि रखते हैं। श्री भानपुरा ने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में स्थान-स्थान पर जा रहे हैं तथा देख रहे हैं कि योजनाओं का लाभ आमजन, गरीब पिछडों को मिल रहा है कि नहीं कहीं इसमें कोई कोताही तो नहीं बरती जा रही है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
मंडी की जमीन पर अवैध निर्माण नहीं हटाने को लेकर भारी तनाव, पुलिस बल आष्टा पहुँचा
आष्टा 31 जुलाई (नि.सं.)। कृषि उपज मण्डी समिति जमीन पर एक धर्मस्थल निर्माण की शुरुआत होने के बाद मण्डी संचालकों नागरिकों ने एक सप्ताह पूर्व स्थानीय प्रशासन को जब उक्त अवैध निर्माण की सूचना दी तब प्रशासन के कान खड़े हो गये। उस दिन तत्काल प्रशासन तो जागा लेकिन मण्डी प्रशासन हमेशा की तरह सोया रहा। प्रशासन ने निर्माण स्थल पर पहुँचकर पूरी स्थिति को देखा एवं पटवारी से रिकार्ड मंगवाकर जब जांच की तो पाया कि उक्त जमीन यहाँ पर एक धर्म स्थल का निर्माण हो रहा है। वो जमीन राजस्व रिकार्ड में मण्डी के नाम दर्ज है। तब प्रशासन ने तत्काल निर्माणकार्य रोककर उसे एक सप्ताह में हटाने के आदेश दिये लेकिन प्रशासन कि उसके बाद ढुलमुल रवैये के बाद जब एक सप्ताह बाद भी उक्त अतिक्रमण नहीें हटा तो आज आष्टा में हिन्दु समाज के सैकड़ो लोग दोपहर बाद तहसील कार्यालय के सामने जमा हो गये और तहसीलदार आष्टा से दो टूक प्रश् किया की समय सीमा खत्म होने के बाद भी आखिर समय सीमा समाप्त होने के बाद भी क्यों अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है।
पूर्व की तरह आज भी तहसीलदार ने हिन्दु समाज के लोगों से सोमवार तक का समय मांगा। इसके पीछे उनका तर्क था कि एसडीएम आष्टा छुट्टी पर हैं वह सोमवार को आयेंगी तब तक का आप हमें समय दे दें। लेकिन आज आक्रोशित हिन्दु समाज आष्टा ने प्रशासन को दो टूक में जबाव दिया की 24 घंटे का समय आपके पास है उसके बाद आप जाने ?
आज जिस प्रकार माहौल नजर आया उससे लगा की स्थिति गंभीर तनावपूर्ण है। अगर प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, कार्यवाही में देरी की तो नगर में तनाव का वातावरण भी बन सकता है। बाद में तहसीलदार ने मिलने आये लोगों की भावनाओं से कलेक्टर सीहोर को अवगत कराया। चर्चा के बाद तहसीलदार ने तहसील पहुँचे लोगों को बताया कि आधे घंटे में आपको जबाव बताते हैं। तब तक आधा घंटे तक सभी नागरिक तहसील में ही जमा रहे। समय सीमा के बाद तहसीलदार ने कलेक्टर सीहोर से चर्चा होने के बाद उपस्थित नागरिकों को बताया कि कलेक्टर साहब सुबह 11 बजे आष्टा आकर नागरिकों से मिलेंगे एवं चर्चा करेंगे। उक्त संदेश को हिन्दु समाज ने मानते हुए सुबह 11 बजे तहसील पहुँचने का आश्वासन दिया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
पूर्व की तरह आज भी तहसीलदार ने हिन्दु समाज के लोगों से सोमवार तक का समय मांगा। इसके पीछे उनका तर्क था कि एसडीएम आष्टा छुट्टी पर हैं वह सोमवार को आयेंगी तब तक का आप हमें समय दे दें। लेकिन आज आक्रोशित हिन्दु समाज आष्टा ने प्रशासन को दो टूक में जबाव दिया की 24 घंटे का समय आपके पास है उसके बाद आप जाने ?
आज जिस प्रकार माहौल नजर आया उससे लगा की स्थिति गंभीर तनावपूर्ण है। अगर प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, कार्यवाही में देरी की तो नगर में तनाव का वातावरण भी बन सकता है। बाद में तहसीलदार ने मिलने आये लोगों की भावनाओं से कलेक्टर सीहोर को अवगत कराया। चर्चा के बाद तहसीलदार ने तहसील पहुँचे लोगों को बताया कि आधे घंटे में आपको जबाव बताते हैं। तब तक आधा घंटे तक सभी नागरिक तहसील में ही जमा रहे। समय सीमा के बाद तहसीलदार ने कलेक्टर सीहोर से चर्चा होने के बाद उपस्थित नागरिकों को बताया कि कलेक्टर साहब सुबह 11 बजे आष्टा आकर नागरिकों से मिलेंगे एवं चर्चा करेंगे। उक्त संदेश को हिन्दु समाज ने मानते हुए सुबह 11 बजे तहसील पहुँचने का आश्वासन दिया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
सीहोर 31 जुलाई (नि.सं.)। अपने घर में विवाहिता को दहेज की मांगकर सताने वाले ससुरालियों के खिलाफ जावर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के तहत मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जावर थाना क्षेत्र के ग्राम गुराड़िया वर्मा में रहने वाली 24 वर्षीय ममता का विवाह वर्ष 2006 में खजराना इन्दौर निवासी सुनील पाटीदार के साथ हुआ था।
बताया जाता है कि ममता का पति सुनिल और अधिक दहेज की मांग कर आये दिन ममता को प्रताड़ित करता था सुनील के इस काम में उसका पिता राम पाटीदार,मॉ कलाबाई एवं भाई विजय द्वारा भी सहयोग किया जाता था। जिससे तंग आकर ममताबाई अपने मायका ग्राम गुराड़िया वर्मा आ गई एवं जावर थाने पहुंचकर अपनी व्यथा पुलिस को सुनाई जिस पर पुलिस ने उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
ढावे से अंग्रेजी व देशी शराब जप्त
आष्टा 31 जुलाई (नि.सं.)। आज जावर पुलिस ने जावर जोड़ इन्दौर भोपाल रोड स्थित भोपाल ढाबा पर छापा मारकर 3 पेटी बियर, 6 अद्दी देशी तथा 16 क्वाटर देशी शराब के कीमत 2500 रुपये जप्त की।
पुलिस ने इस संबंध में देवकरण एवं कोक सिंह खाती के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
क्रेसर से हाथ कटा मृत्यु हुई
आष्टा 31 जुलाई (नि.प्र.)। डोडी में लगी क्रेसर मशीन में पिछले दिनों एक-एक कर्मचारी का हाथ आ गया था गंभीर रुप से जख्मी होने पर उसे इलाज हेतु इन्दौर ले जाया गया था जहाँ उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जावर पुलिस ने बताया कि सुभाष यादव उम्र 24 वर्ष निवासी मोगागांव उक्त के्रसर मशीन पर कार्रू करता था जहाँ उसका हाथ कार्य करते वक्त मशीन में आ गया था। उसका इलाज इन्दौर के मयूर अस्पताल में चल रहा था 27 मई को उसकी मृत्यु होने के बाद इनैर से डायरी आने पर मर्ग कायम किया गया है।
पति-पत्नि की मृत्यु
आष्टा 31 जुलाई (नि.सं.)। 23 जुलाई को रात्रि में चिमनी गिरने के बाद ग्राम घुराड़ाकला थाना सिध्दिकगंज में सो रहे पति-पत्नि जिनका नाम मनु बाई पत्नि फते सिंह उम्र 40 वर्ष व फते सिंह पुत्र दरियाव सिंह उम्र 50 वर्ष गंभीर रुप से जल गये थे जिन्हे इलाज के लिये आष्टा एवं उसके बाद भोपाल भेजा गया था जहाँ उनकी मृत्यु हो गई। आज पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
बताया जाता है कि ममता का पति सुनिल और अधिक दहेज की मांग कर आये दिन ममता को प्रताड़ित करता था सुनील के इस काम में उसका पिता राम पाटीदार,मॉ कलाबाई एवं भाई विजय द्वारा भी सहयोग किया जाता था। जिससे तंग आकर ममताबाई अपने मायका ग्राम गुराड़िया वर्मा आ गई एवं जावर थाने पहुंचकर अपनी व्यथा पुलिस को सुनाई जिस पर पुलिस ने उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
ढावे से अंग्रेजी व देशी शराब जप्त
आष्टा 31 जुलाई (नि.सं.)। आज जावर पुलिस ने जावर जोड़ इन्दौर भोपाल रोड स्थित भोपाल ढाबा पर छापा मारकर 3 पेटी बियर, 6 अद्दी देशी तथा 16 क्वाटर देशी शराब के कीमत 2500 रुपये जप्त की।
पुलिस ने इस संबंध में देवकरण एवं कोक सिंह खाती के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
क्रेसर से हाथ कटा मृत्यु हुई
आष्टा 31 जुलाई (नि.प्र.)। डोडी में लगी क्रेसर मशीन में पिछले दिनों एक-एक कर्मचारी का हाथ आ गया था गंभीर रुप से जख्मी होने पर उसे इलाज हेतु इन्दौर ले जाया गया था जहाँ उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जावर पुलिस ने बताया कि सुभाष यादव उम्र 24 वर्ष निवासी मोगागांव उक्त के्रसर मशीन पर कार्रू करता था जहाँ उसका हाथ कार्य करते वक्त मशीन में आ गया था। उसका इलाज इन्दौर के मयूर अस्पताल में चल रहा था 27 मई को उसकी मृत्यु होने के बाद इनैर से डायरी आने पर मर्ग कायम किया गया है।
पति-पत्नि की मृत्यु
आष्टा 31 जुलाई (नि.सं.)। 23 जुलाई को रात्रि में चिमनी गिरने के बाद ग्राम घुराड़ाकला थाना सिध्दिकगंज में सो रहे पति-पत्नि जिनका नाम मनु बाई पत्नि फते सिंह उम्र 40 वर्ष व फते सिंह पुत्र दरियाव सिंह उम्र 50 वर्ष गंभीर रुप से जल गये थे जिन्हे इलाज के लिये आष्टा एवं उसके बाद भोपाल भेजा गया था जहाँ उनकी मृत्यु हो गई। आज पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
Subscribe to:
Posts (Atom)