सीहोर 30 जुलाई (नि.सं.)। माननीय विशेष न्यायालय लालजी शर्मा ने प्रकरण क्र 89.2006 में दोषी पाकर अभियुक्त कैलाश व मनोज खाती निवासी कोठरी को धारा- 325 के अपराध में दो दो साल की कड़ी कैंद व 500-500 रूपये प्रत्येक को अर्थदंड की सजा का फैसला सुनाया। मामले में राज्य की और से पैरवी विशेषलोक अभियोजक के.के. शर्मा ने की। अभियुक्त की कहानी संक्षिप्त में इस प्रकार कही कि वर्ष 2006 में ग्राम कोठरी में कैलाश तथा रामसिंह आपस में लड रहे थे व गाली गुप्तार हो रही थी उसी बीच मामले के फरियादी प्रेम आत्मज हजारीलाल ने बीच बचाव करते हुये कहा कि भैया गालियां मत बको क्यों लड रहे हो इस पर आरोपी कैलाश खाती ने कहा कि तू कौन होता है हमारे बीच में बोलने वाला तथा उसे लोहे की टामी से कैलाश व मनोज ने हाथ, पैर, पंजे, अंगली आदि जगह पर मारपीट कर उसे 4 फेक्चर पहुंचाये। मामले की रिपोर्ट थाना आष्टा पर की गयी। अपराध क्रमांक- 228-2006 दर्ज किया गया। अनुसंधान के पश्चात अभियोजक व माननीय विशेष न्यायालय के समक्ष विचारण हेतु प्रस्तृत किया।
विशेष अभियोजक के.के. शर्मा के अनुसार उन्होंने अभियोजक के गवाह कराये, बचाव पक्ष को पर्याप्त अवसर अपनी साक्ष्य का दिया गया। दोनो ही पक्षों की अंतिम बहस माननीय न्यायालय एल. पी.शर्मा, साहब ने सुनी तथा फैसला सुनाया। विद्धान न्यायाधीश एल.पी.शर्मा साहब ने अभियुक्त कैलाश को व मनोज निवासी कोठरी आष्टा जिला सीहोर को धारा 325 भारतीय दंड विधान के मामले में दोषी सिद्ध पाकर प्रत्येक को 2-2 साल की सजा की सश्रम कारावास एवं प्रत्येक को 500-500 रूपयें के अर्थदंड का फैसला सुनाया शासन तरफ से पैरवी के.के.शर्मा विशेष लोक अभियोजक ने की।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
Thursday, July 31, 2008
मारपीट करने वाले अभियुक्त गण को दो दो साल की सश्रम कारावास
सीहोर 30 जुलाई (नि.सं.)। माननीय विशेष न्यायालय लालजी शर्मा ने प्रकरण क्र 89.2006 में दोषी पाकर अभियुक्त कैलाश व मनोज खाती निवासी कोठरी को धारा- 325 के अपराध में दो दो साल की कड़ी कैंद व 500-500 रूपये प्रत्येक को अर्थदंड की सजा का फैसला सुनाया। मामले में राज्य की और से पैरवी विशेषलोक अभियोजक के.के. शर्मा ने की। अभियुक्त की कहानी संक्षिप्त में इस प्रकार कही कि वर्ष 2006 में ग्राम कोठरी में कैलाश तथा रामसिंह आपस में लड रहे थे व गाली गुप्तार हो रही थी उसी बीच मामले के फरियादी प्रेम आत्मज हजारीलाल ने बीच बचाव करते हुये कहा कि भैया गालियां मत बको क्यों लड रहे हो इस पर आरोपी कैलाश खाती ने कहा कि तू कौन होता है हमारे बीच में बोलने वाला तथा उसे लोहे की टामी से कैलाश व मनोज ने हाथ, पैर, पंजे, अंगली आदि जगह पर मारपीट कर उसे 4 फेक्चर पहुंचाये। मामले की रिपोर्ट थाना आष्टा पर की गयी। अपराध क्रमांक- 228-2006 दर्ज किया गया। अनुसंधान के पश्चात अभियोजक व माननीय विशेष न्यायालय के समक्ष विचारण हेतु प्रस्तृत किया।
विशेष अभियोजक के.के. शर्मा के अनुसार उन्होंने अभियोजक के गवाह कराये, बचाव पक्ष को पर्याप्त अवसर अपनी साक्ष्य का दिया गया। दोनो ही पक्षों की अंतिम बहस माननीय न्यायालय एल. पी.शर्मा, साहब ने सुनी तथा फैसला सुनाया। विद्धान न्यायाधीश एल.पी.शर्मा साहब ने अभियुक्त कैलाश को व मनोज निवासी कोठरी आष्टा जिला सीहोर को धारा 325 भारतीय दंड विधान के मामले में दोषी सिद्ध पाकर प्रत्येक को 2-2 साल की सजा की सश्रम कारावास एवं प्रत्येक को 500-500 रूपयें के अर्थदंड का फैसला सुनाया शासन तरफ से पैरवी के.के.शर्मा विशेष लोक अभियोजक ने की।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
विशेष अभियोजक के.के. शर्मा के अनुसार उन्होंने अभियोजक के गवाह कराये, बचाव पक्ष को पर्याप्त अवसर अपनी साक्ष्य का दिया गया। दोनो ही पक्षों की अंतिम बहस माननीय न्यायालय एल. पी.शर्मा, साहब ने सुनी तथा फैसला सुनाया। विद्धान न्यायाधीश एल.पी.शर्मा साहब ने अभियुक्त कैलाश को व मनोज निवासी कोठरी आष्टा जिला सीहोर को धारा 325 भारतीय दंड विधान के मामले में दोषी सिद्ध पाकर प्रत्येक को 2-2 साल की सजा की सश्रम कारावास एवं प्रत्येक को 500-500 रूपयें के अर्थदंड का फैसला सुनाया शासन तरफ से पैरवी के.के.शर्मा विशेष लोक अभियोजक ने की।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
दामाद की मौत का कारण जांच में ससुराल वाले निकले
आष्टा 30 जुलाई (नि.प्र.)। क्या कोई दामाद अपनी ससुराल वालों से इतना परेशान हो सकता है कि वो तंग आकर आत्महत्या कर लें जी हाँ ऐसा पहली बार हुआ है। 7 मई 07 को किलेरामा निवासी सतीश चन्द्र परमार ने ससुराल वालों द्वारा अपने को एवं अपने परिवार वालों को परेशान करने से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी।
घटना के वक्त पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की तो जांच में पुलिस ने पाया कि सतीश की पत्नि रीना ने आत्महत्या कर ली थी इस मामले में पुलिस ने रीना की ससुराल वालों पर प्रकरण दर्ज किया था। उधर इसको लेकर सतीश की स सुराल वाले परेशान किया करते थे तंग आकर सतीश ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी मर्ग जांच के बाद पुलिस ने सतीश का साला भगवत सिंह परमार पचामा एवं राम सिंह परमार ढाबला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
घटना के वक्त पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की तो जांच में पुलिस ने पाया कि सतीश की पत्नि रीना ने आत्महत्या कर ली थी इस मामले में पुलिस ने रीना की ससुराल वालों पर प्रकरण दर्ज किया था। उधर इसको लेकर सतीश की स सुराल वाले परेशान किया करते थे तंग आकर सतीश ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी मर्ग जांच के बाद पुलिस ने सतीश का साला भगवत सिंह परमार पचामा एवं राम सिंह परमार ढाबला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
गरीबों की बदहाली के जिम्मेदार हैं कांग्रेस एवं भाजपा-चौहान
मेहतवाड़ा 30 जुलाई (नि.सं.)। प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के नेतृत्व में रविवार को मेहतवाड़ा नगर में विशाल रैली एवं सभा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्र.स.रा. के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष अशोक पंवार ने प्र.स.पा. के संस्थापक स्व.श्री फूल सिंह चौहान एवं बाबा श्री भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल सिंह चौहान ने जुडाे और राज करो रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के साठा साल बाद भी देश से गरीबी, अत्याचार, अन्याय, भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हुआ है। साठ वर्षों के पश्चात भी बहुसंख्यक लोग शासन में भागीदार नहीं है। इन साठ वर्षों में करीब 45 वर्ष कांग्रेस ने राज किया शेष 15 वर्ष भाजपा ने इसलिये गरीबी और बदहाली की जिम्मेदार कांग्रेस और भाजपा है।
बिजली की समस्या आज कांग्रेस के कारण है जिसने लालच में गरीबों का एक बत्ती कनेक्शन फ्री एवं किसानों को विद्युत पम्प कनेक्शन फ्री कर दिये जिससे देश की माली हालात बिगड़ गये और न ही खजाने से एनटीपीसी को इसका भुगतान किया। इस कारण इन दिनो बिजली संकट गहरा रहा है। प्रदेश के 173 से अधिक विधायक ग्रामीण क्षेत्रों से जीतकर आते हैं और वहीं बैठकर कानून बनाते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में कटौती की जाये और शहरों में लाईट दी जाये। प्रदेश के कई विधायक ऐसे हैं जिन्हे हिन्दी भी ठीक से याद नहीं है। जिनमें से एक हमारे आष्टा विधानसभा के विधायक भी हैं जिन्हे हिन्दी लिखना भी सही से नहीं आता है उनसे आवेदन लिखवाया जाये तो वो भी नहीं लिख पाते हैं उन्हे देश के कौन से प्रदेश में किसकी सरकार है और उक्त प्रदेश की कौनसी क्षेत्रीय भाषा है उसका भी पता नहीं है। इस कारण इन साठ वर्षों में बिजली, पानी, सड़क रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई है केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गरीब बच्चों के लिये विदेश से लाल गेहूँ खरीदकर मध्यान्ह भोजन बांटा जा रहा है जिसे लाल गेहूँ को पशु भी नहीं खाते हैं कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत शासन का करोड़ो रुपया डकार गये उन्होने सोनिया गाँधी का विदेशी मूल का मुद्दा भी उठाया और कहा कि कांग्रेस कहती है राहुल भारत का भविष्य है इस बात पर चौहान ने कहा कि क्या भारत में गाँधी परिवार को छोड़कर ऐसा कोई लाल नहीं है जो भारत का भविष्य बना सके ।
कार्यक्रम में कई कांग्रेस भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसपा की शपथ ग्रहण की। मंचाशीन अनेक वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जीवन द्रवीण ने किया एवं आभार ब्लाक महामंत्री ने किया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल सिंह चौहान ने जुडाे और राज करो रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के साठा साल बाद भी देश से गरीबी, अत्याचार, अन्याय, भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हुआ है। साठ वर्षों के पश्चात भी बहुसंख्यक लोग शासन में भागीदार नहीं है। इन साठ वर्षों में करीब 45 वर्ष कांग्रेस ने राज किया शेष 15 वर्ष भाजपा ने इसलिये गरीबी और बदहाली की जिम्मेदार कांग्रेस और भाजपा है।
बिजली की समस्या आज कांग्रेस के कारण है जिसने लालच में गरीबों का एक बत्ती कनेक्शन फ्री एवं किसानों को विद्युत पम्प कनेक्शन फ्री कर दिये जिससे देश की माली हालात बिगड़ गये और न ही खजाने से एनटीपीसी को इसका भुगतान किया। इस कारण इन दिनो बिजली संकट गहरा रहा है। प्रदेश के 173 से अधिक विधायक ग्रामीण क्षेत्रों से जीतकर आते हैं और वहीं बैठकर कानून बनाते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में कटौती की जाये और शहरों में लाईट दी जाये। प्रदेश के कई विधायक ऐसे हैं जिन्हे हिन्दी भी ठीक से याद नहीं है। जिनमें से एक हमारे आष्टा विधानसभा के विधायक भी हैं जिन्हे हिन्दी लिखना भी सही से नहीं आता है उनसे आवेदन लिखवाया जाये तो वो भी नहीं लिख पाते हैं उन्हे देश के कौन से प्रदेश में किसकी सरकार है और उक्त प्रदेश की कौनसी क्षेत्रीय भाषा है उसका भी पता नहीं है। इस कारण इन साठ वर्षों में बिजली, पानी, सड़क रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई है केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गरीब बच्चों के लिये विदेश से लाल गेहूँ खरीदकर मध्यान्ह भोजन बांटा जा रहा है जिसे लाल गेहूँ को पशु भी नहीं खाते हैं कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत शासन का करोड़ो रुपया डकार गये उन्होने सोनिया गाँधी का विदेशी मूल का मुद्दा भी उठाया और कहा कि कांग्रेस कहती है राहुल भारत का भविष्य है इस बात पर चौहान ने कहा कि क्या भारत में गाँधी परिवार को छोड़कर ऐसा कोई लाल नहीं है जो भारत का भविष्य बना सके ।
कार्यक्रम में कई कांग्रेस भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसपा की शपथ ग्रहण की। मंचाशीन अनेक वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जीवन द्रवीण ने किया एवं आभार ब्लाक महामंत्री ने किया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
जयभान सिंह पवैया को भी रूककर वाहन चैक करवाना पडा
मेहतवाडा 30 जुलाई (नि.प्र.)। गुजरात एवं बैगलौर मे हुये बम विस्फोट के मददेनजर रखते हुये मध्यप्रदेश में भी वाहनों की चेकींग का कार्य चल रहा है। इस संबंन्ध मेहतवाडा पुलिस चौकी पर सघन चेकींग चल रही है बिती रात चैकींग के दौरान देर रात भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया को रूकवाकर वाहन चेंक किया गया। चैकींग के दोरान पवैया ने वाहन रूकवाने पर नाराजगी जताई किन्तु डियूटी पर तैनात चौंकी प्रभारी एम.पी.उपरीन ने कहा की सम्मानीय मुख्यमंत्री जी के सख्त निर्देश है कि मै भी क्यो न हो मुझें भी चेंक करें इस आदेश का पालन कर रहा हूॅ। फिर पवैया जी ने रूककर अपना वाहन चैंक करवाया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
जयभान सिंह पवैया को भी रूककर वाहन चैक करवाना पडा
मेहतवाडा 30 जुलाई (नि.प्र.)। गुजरात एवं बैगलौर मे हुये बम विस्फोट के मददेनजर रखते हुये मध्यप्रदेश में भी वाहनों की चेकींग का कार्य चल रहा है। इस संबंन्ध मेहतवाडा पुलिस चौकी पर सघन चेकींग चल रही है बिती रात चैकींग के दौरान देर रात भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया को रूकवाकर वाहन चेंक किया गया। चैकींग के दोरान पवैया ने वाहन रूकवाने पर नाराजगी जताई किन्तु डियूटी पर तैनात चौंकी प्रभारी एम.पी.उपरीन ने कहा की सम्मानीय मुख्यमंत्री जी के सख्त निर्देश है कि मै भी क्यो न हो मुझें भी चेंक करें इस आदेश का पालन कर रहा हूॅ। फिर पवैया जी ने रूककर अपना वाहन चैंक करवाया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
पुत्र ने पिता को मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी
आष्टा 30 जुलाई (नि.सं.)। जावर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम भंवरीकला में रहने वाले एक पिता ने सपने में भी यह कल्पना की होगी की एक दिन मेरा ही पुत्र जिसे मैने पाल पोस कर बढ़ा किया है वो मुझे मारेगा-पीटेगा और जान से मारने की धमकी देगा।
जावर पुलिस के अनुसार भंवरीकला में रहने वाले मेहरबान सिंह पुत्र मुंशीलाल जाति बलाई उम्र 60 वर्ष जिसे उसी के पुत्र अनार सिंह ने एक-डेढ़ साल पहले अपने घर से निकाल दिया था। उक्त पिता आष्टा में रहकर जैसे-तैसे अपना पेट पाल रहा था लेकिन कल से उसे गांव की याद आ गई वह गांव पहुँच गया अपने मिलने वाले के यहाँ रुका। आज जब मेहरबान सिंह गांव में घूम रहा था तभी उसका पुत्र अनार सिंह आ गया जैसे ही उसने अपने पिता को गांव में देखा उसे रोका और मारपीट की तथा धमकी दी की आज के बाद यदि गांव में दिख गया तो मार डालूंगा। पिता ने मजबूरी में अपने पुत्र के खिलाफ जावर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
जावर पुलिस के अनुसार भंवरीकला में रहने वाले मेहरबान सिंह पुत्र मुंशीलाल जाति बलाई उम्र 60 वर्ष जिसे उसी के पुत्र अनार सिंह ने एक-डेढ़ साल पहले अपने घर से निकाल दिया था। उक्त पिता आष्टा में रहकर जैसे-तैसे अपना पेट पाल रहा था लेकिन कल से उसे गांव की याद आ गई वह गांव पहुँच गया अपने मिलने वाले के यहाँ रुका। आज जब मेहरबान सिंह गांव में घूम रहा था तभी उसका पुत्र अनार सिंह आ गया जैसे ही उसने अपने पिता को गांव में देखा उसे रोका और मारपीट की तथा धमकी दी की आज के बाद यदि गांव में दिख गया तो मार डालूंगा। पिता ने मजबूरी में अपने पुत्र के खिलाफ जावर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
अविद्या ही समस्त दुखों की जननी है- आचार्य वेदार्थी
सीहोर 30 जुलाई (नि.सं.)। संसार समस्त प्रकार के दुखों के मूल में अविद्या ही है। मनुष्य रुप, रंग, गंध, स्पर्श, रस तथा विभिन्न माया मोह में फंस कर ईश्वर भक्ति के मार्ग से विमुख हो जाता है योगीजन आधुनिक विज्ञान की भाषा में अवचेतन मन कहे जाने वाले धृतिमन को वश में कर अनेक शक्तियों और विशेषताओं के स्वामी बन राम, कृष्ण और दयानंद कहलाए।
यह उद्गार आर्य समाज मंदिर में मंगलवार रात वेद प्रचार सप्ताह के तीसरे दिन आचार्य विष्णु मित्र वेदार्थी ने व्यक्त किये। श्रावण मास में प्रतिवर्षानुसार आयोजित हो रहे वेद प्रचार सप्ताह गंज क्षेत्र स्थित आर्य समाज मंदिर में 27 जुलाई से प्रतिदिन शाम यज्ञ एवं ईश्वर उपासना के भजन तथा रात्रि 8 से 10.30 बजे तक वेद विषयक व्याख्यान हो रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में नगर एवं आसपास के आर्यजन, श्रध्दालु महिलाएं एवं बच्चे भागीदारी कर रहे हैं। आयोजन के तीसरे दिन मंगलवार को बिजनौर से पधारे प्रसिध्द वैदिक विद्वान आचार्य विष्णु मित्र वेदार्थी ने प्राचीन वैदिक मान्यताओं सिध्दांतों की मानव जीवन में उपादेयता पर सारगर्भित व्याख्यान देते हुए कहा कि ब्रह्म मार्ग का अनुगामी ही ब्रह्मचारी कहा जाता है। ग्रहस्थ आश्रम में प्रवेश करते समय इस आश्रम के कर्तव्यों की शिक्षा देना अनिवार्य है। इसके अभाव में आज पारिवारीक नैतिक और सामाजिक मूल्य विखण्डित हो रहे हैं।
आचार्य ने अपने सारगर्भित व्याख्यान में सत्व, तमो और रजो गुणों प्रवृत्तियों के साथ चार आश्रमों की प्राचीन परम्परा को परिभाषित करते हुए अनेक रोचक बोध कथाओं, प्रेरक प्रसंगों के साथ शांतिकरणम एवं स्वस्ति वाचनम के श्लोको की व्याख्या के दौरान धर्म के गूढ समझे जाने वाले रहस्यों का सहजता से बोध कराया। इस दौरान नि:स्तब्ध शांति के बीच उपस्थित जन समुदाय ने वेदगान की अमृत वर्षा का रसास्वादन किया।
कार्यक्रम का संचालन आर्य समाज के मंत्री संतोष सिंह ने किया एवं आभार प्रधान रामस्वरुप गौर ने माना। इस अवसर पर समाज के मा. अवधनारायण आर्य, जगमोहन कौशल, कमलेश याज्ञिक, डॉ. झलावा, रामभरोस आर्य, चन्द्रभान आर्य, कमलेश आर्य, हरनाम सिंह कसौटिया, नरेन्द्र आर्य, बाबूलाल आदि सहित बड़ी संख्या में श्रध्दालु महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे। वेद प्रचार सप्ताह का समापन 1 अगस्त को होगा।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
यह उद्गार आर्य समाज मंदिर में मंगलवार रात वेद प्रचार सप्ताह के तीसरे दिन आचार्य विष्णु मित्र वेदार्थी ने व्यक्त किये। श्रावण मास में प्रतिवर्षानुसार आयोजित हो रहे वेद प्रचार सप्ताह गंज क्षेत्र स्थित आर्य समाज मंदिर में 27 जुलाई से प्रतिदिन शाम यज्ञ एवं ईश्वर उपासना के भजन तथा रात्रि 8 से 10.30 बजे तक वेद विषयक व्याख्यान हो रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में नगर एवं आसपास के आर्यजन, श्रध्दालु महिलाएं एवं बच्चे भागीदारी कर रहे हैं। आयोजन के तीसरे दिन मंगलवार को बिजनौर से पधारे प्रसिध्द वैदिक विद्वान आचार्य विष्णु मित्र वेदार्थी ने प्राचीन वैदिक मान्यताओं सिध्दांतों की मानव जीवन में उपादेयता पर सारगर्भित व्याख्यान देते हुए कहा कि ब्रह्म मार्ग का अनुगामी ही ब्रह्मचारी कहा जाता है। ग्रहस्थ आश्रम में प्रवेश करते समय इस आश्रम के कर्तव्यों की शिक्षा देना अनिवार्य है। इसके अभाव में आज पारिवारीक नैतिक और सामाजिक मूल्य विखण्डित हो रहे हैं।
आचार्य ने अपने सारगर्भित व्याख्यान में सत्व, तमो और रजो गुणों प्रवृत्तियों के साथ चार आश्रमों की प्राचीन परम्परा को परिभाषित करते हुए अनेक रोचक बोध कथाओं, प्रेरक प्रसंगों के साथ शांतिकरणम एवं स्वस्ति वाचनम के श्लोको की व्याख्या के दौरान धर्म के गूढ समझे जाने वाले रहस्यों का सहजता से बोध कराया। इस दौरान नि:स्तब्ध शांति के बीच उपस्थित जन समुदाय ने वेदगान की अमृत वर्षा का रसास्वादन किया।
कार्यक्रम का संचालन आर्य समाज के मंत्री संतोष सिंह ने किया एवं आभार प्रधान रामस्वरुप गौर ने माना। इस अवसर पर समाज के मा. अवधनारायण आर्य, जगमोहन कौशल, कमलेश याज्ञिक, डॉ. झलावा, रामभरोस आर्य, चन्द्रभान आर्य, कमलेश आर्य, हरनाम सिंह कसौटिया, नरेन्द्र आर्य, बाबूलाल आदि सहित बड़ी संख्या में श्रध्दालु महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे। वेद प्रचार सप्ताह का समापन 1 अगस्त को होगा।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
Subscribe to:
Posts (Atom)